>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Train Cancelled List: यात्रीगण ध्यान दें, आज से 18 दिनों तक जयपुर जाने वाली ट्रेनें रद्द Monday 11 December 2023 04:30 AM UTC+00 ![]() Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें। अगर आप जयपुर की तरफ ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार ट्रेन का टाइम जरूर चैक कर लें, क्योंकि सोमवार से आगामी 18 दिनों तक जयपुर के लिए कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे राइकाबाग-फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण के तहत डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लेगा, जिसमें जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन 11 से 28 दिसम्बर तक प्रभावित होगा। इस दौरान 11 से 28 दिसंबर की अवधि में जोधपुर और बीकानेर से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण रूप से कैंसिल रहेंगी जबकि 4 जोड़ी ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड व फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच पेच डबलिंग की कमश्निंग के चलते यह निर्णय लिया गया है। बदले मार्ग से चलेगी ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'मिचोंग' का दिखा असर, रेलवे ने लिया इतना बड़ा फैसला ये ट्रेनें रहेगी पूर्ण रद्द ये भी पढ़ें- Railway Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 27 दिसंबर तक इस ट्रेन को किया रद्द |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |