>>: उपभोक्ता भंडारों और केवीएसएस में 385 पदों पर 17 जुलाई को होगी परीक्षा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!



जयपुर, 2 जुलाई।
सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भंडारों और क्रय विक्रय सहकारी समितियों (Co-operative Consumers, Wholesale Stores and Purchase Selling Co-operative Societies) में 385 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 जुलाई को होगी। समितियों में बी.वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईपिस्ट/कैशियर के पदों पर होने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन (Online Exam) होगी।
राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड (
Rajasthan Sahakar Recruitment Board) के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे और प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रश्न पत्र में आंकिक क्षमता के 40 प्रश्न, राजस्थान का सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न व राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001, और राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003, राजस्थान में सहकारी संरचना के 20 प्रश्न होंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय होगा। प्रश्न का उत्तर गलत अंकित होने पर अंको में कोई कटौती नहीं की जाएगी। आंजना ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए बोर्ड की वेबसाइटhttps://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकेंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.