>>: Digest for June 05, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

गुढागौडज़ी/झुंझुनूं .केड पंचायत की कालबेलिया बस्ती में रहने वाला बबलू कालबेलिया अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा। बबलू ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। शनिवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक चौधरी उस झोपड़ी में पहुंचे, जहां बबलू का परिवार रहता है। बबलू ने इसी झोपड़ी में रहकर बिना बिजली लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की है। बबलू की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए एसई चौधरी ने उसकी झोपड़ी में तुरंत विद्युत कनेक्शन जारी करने का निर्णय किया। उन्होंने कनेक्शन के लिए अपनी जेब से साढ़े तीन हजार रुपए भी जमा कराए। चौधरी ने बताया कि तीन दिन में बबलू के घर बल्ब जल जाएगा। बबलू के पिता हीरानाथ बीन बजाने का कार्य करते हैं।

रैली निकाली, जश्न मनाया
इधर, बबलू की इस उपलब्धि को लेकर पूरी बस्ती में जश्न का माहौल है। बबलू जिस स्कूल में पढ़ता है, वहां के स्टाफ ने शनिवार को ग्रामीणों के सहयोग से रैली निकाल कर जश्न मनाया। बबलू और उसके परिजन को मिठाई खिलाई। स्कूल में बबलू को स्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें : 10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए जिले में सर्वाधिक अंक, आईआईटी के बाद आईएएस बनने का 'लक्ष्य'


ग्राम पंचायत उठाएगी पढ़ाई का खर्चा
सरपंच रविराज सिंह शेखावत ने बताया कि बबलू ने 10वीं परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। बबलू का परिवार भूमिहीन है। ग्राम पंचायत जल्द ही बबलू के परिजन को आवासीय पट्टा वितरित करेगी। इसके अलावा गांव के भामाशाहों के सहयोग से बबलू के आगे की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : चाय बेचकर भी 10वीं में हासिल किए 98.50 फीसदी अंक...हर जगह हो रहे चर्चे

सिंघाना . video viral : : काम की मजदूरी नहीं देने पर मजदूरों ने सिंघाना बाइपास सर्किल पर जाम लगा कर धरने पर बैठ गए। जिससे झुंझुनूं-दिल्ली नेशनल हाइ वे करीब 20 मिनट तक जाम रहा। जिस कारण बाइपास सर्किल पर वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम चौधरी मौके पर पहुंचे तथा मजदूरों को समझाइश कर जाम को हटाया। जानकारी के अनुसार सीतापुर व अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) निवासी रामेश्वर, दीप, सीतापुर सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि वे डूमोली के ईंट्ट-भट्टे पर मजदूरी करते है तथा अपने परिवार को पेट पालते है। लेकिन ईंट्ट-भटटा मालिक कई दिनों से उनकी मजदूरी के पैसे नहीं दे रहा है। जिस कारण उनके खाने के लाले पड़े हुए है। इस संबंध में ईट्टा-भट्टा मालिक को कई बार मजदूरी के लिए कहा गया, लेकिन मजदूरी नहीं दी तथा उन्हें अपने गांव नहीं जाने दे रहे है। शनिवार को जब इसकी शिकायत सिंघाना थाने में करने आए तो उनकी सिंघाना पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद वे सिंघाना बाइपास सर्किल पहुंचे तथा अपनी मजदूरी की मांग को लेकर झुंझुनूं-दिल्ली सड़क मार्ग पर बैठ गए। जिसकी सूचना सिंघाना पुलिस को लगी तो मौके पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा उन्हें वहां से खदेड़ दिया। मजदूरों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनकी मजदूरी दिलाई जाए। जिससे वह अपने गांव जा सके।

मजदूरों के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल

घटना के बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मजदूरों के साथ भट्टे पर कोड़ों से मारपीट की जा रही है। जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने सुरेन्द्र गुर्जर व जगन कुमार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.