>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
PM मोदी की इस बड़ी सफलता को हजम नहीं कर पा रहे कांग्रेसी मुख्यमंत्री, कह दी बड़ी बात Sunday 28 May 2023 11:02 AM UTC+00 नागौर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर में किसान सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में पहुंचे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागौर को जिला बनाने के बाद यहां के लोगों को काफी खुशी हो रही होगी। उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोगों को अब राहत मिली होगी। क्योंकि नागौर मुख्यलाय एक तरह था और नागौर शहर एक तरह था। इसलिए सोच समझकर फैसला किया। राज्य में 19 जिले बनाए गए हैं। अब लगभग राज्य में 50 जिले हो गए हैं। गहलोत ने कहा कि जिले बनने से यहां लोगों को प्रशासनिक कार्यों के परेशानी नहीं होगी। साथ ही जिले में नए सरकारी कार्यालय बनने से कानून-व्यवस्था के साथ बाकि कामों में लोगों को इसका फायदा होगा। अब इससे सरकार और जनता की दूरी और कम हो गई है। इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से आम और गरीब जनता को फ्री इलाज मिल पा रहा है। इससे अब लोगों को 25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को फ्री में दी जाने वाली मोबाइल फोन की बात भी कही। जिसके तहत सरकार एक करोड़ 35 लाख परिवार की मुख्य महिलाओं को सरकार मोबाइल फोन देगी। जिसमें 40 लाख महिलाओं को जल्द ही फोन मिल जाएगा। इसके साथ ही फोन में तीन साल तक इंटरनेट सेवा फ्री होगी। साथ ही बुजूर्गो को पेंशन भी हमारी सरकार दे रही है। जिससे उन्हें बुढापे में बच्चों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ रहा है। गहलोत ने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार से यह मांग करता हूं कि देश के सभी बुजुर्गों और दिव्यांगों को सरकार को पेंशन देना चाहिए। देश दुनिया के 6-7 बड़े इकोनॉमी में शामिल हो गया है। यह कोई मोदी जी की देन नहीं है। यह पूर्व सरकारों के योजनाओं की देन है। उन्होंने केंद्र से राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून बनना चाहिए। जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को न्याय मिले। |
डीडवाना-कुचामन के लोगों को निराश कर गए मुख्यमंत्री गहलोत, जानिए क्या हुआ Sunday 28 May 2023 04:11 PM UTC+00 नागौर. नागौर जिले के मौलासर कस्बे में रविवार को आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया। रविवार को गहलोत का भाषण काफी संयमित रहा। उन्होंने न तो प्रधानमंत्री को लेकर कोई बयान दिया और न ही वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौङ को लेकर कुछ बोले। सचिन पायलट को लेकर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा।
देश में राइट टू सोशल सिक्युरिटी कानून बने
नए जिलों से प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नागौर के डीडवाना-कुचामन सहित 19 नए जिले बनाने की घोषणा से प्रदेश में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होगा और राजस्थान के विकास का हमारा सपना पूरा होगा। प्रशासनिक इकाइयां बढ़ने से जटिलताएं कम होंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाना ही लक्ष्य है। नागौर जिला किसानों का सिरमौर आपके स्वास्थ्य की देखभाल हमारी जिम्मेदारी गहलोत ने कहा कि निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) लागू किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज, नि:शुल्क जांचें व दवाइयाें का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 750 से 1000 की है, हो सकता है चुनाव के बाद हम इसे 1500 कर दें। रक्षाबंधन पर महिलाओं को देंगे मोबाइल गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को चुनावों में आरक्षण दिलाया, जिससे उन्हें प्रतिनिधितत्व मिला। राज्य सरकार भी उसी दिशा में कदम बढ़ा रही है। रक्षाबंधन से 3 साल की इंटरनेट सेवा के साथ महिलाओं को मोबाइल वितरित किए जाएंगे, जिनके जरिए वे योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगी। केंद्र सरकार को भी पूरे देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |

