>>: राजस्थान पत्रिका के खास कार्यक्रम में शामिल हुए फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के दोनों लीड एक्टर्स

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजस्थान पत्रिका की ओर से सोमवार को बिड़ला सभागार में आयोजित खास कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान ने ऑडियंस के साथ जमकर मस्ती की। अपने चहीते स्टार्स से मिलने के लिए निर्धारित समय के बाद भी फैंस का आना जारी रहा। कार्यक्रम में पहुंचे सारा और विक्की के मंच पर आते ही पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज गया। जयपुराइट्स का जोश देखकर विक्की और सारा भी मस्ती और उत्साह से भर गए। इसके बाद शुरू हुआ सिलसिला मजेदार सवालों का और उससे भी मजेदार जवाबों का। विक्की की हाजिरजवाबी ने जहां फैंस को कायल कर दिया, वहीं सारा की सादगी और भोलेपन ने ऑडिटोरियम में बैठी ऑडियंस को मोह लिया। दोनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे थे। फिल्म २ जून को रिलीज होगी।

विक्की का किरदार कंजूस है, सारा को कंजूसी पसंद
विक्की कौशल से जब पूछा गया कि फिल्म में उनके किरदार कि वो कौन-सी बात है, जो असल जिंदगी में भी वह अपनाना चाहेंगे। इस पर विक्की ने बताया, 'फिल्म में किरदार कपिल बहुत ही कंजूस है। वह मोलभाव बहुत अच्छा करता है, जो मुझे बिल्कुल नहीं आती। ये चीज मैं कपिल से जरूर सीखना चाहूंगा।' वहीं सारा ने कहा, 'मेरा मानना है कि कपिल और सौम्या की ऑनस्क्रीन लड़ाई में भी बहुत सारा प्यार, सादगी और सच्चाई छुपी है। मेरी उम्मीद यही है कि, जिंदगी में कहीं किसी मोड़ पर और सही समय ऐसा मेरे साथ भी हो जाए।' इस पर चुटकी लेते हुए विक्की ने कहा कि मुझे लगता है सारा को कोई जयपुर में ही मिल जाए। सारा ने आगे कहा, 'मुझे बतौर इंसान कंजूसी बहुत पसंद है, क्यांकि मैं खुद काफी कंजूस हूं। इसलिए अगर ये क्वालिटी मुझे किसी में मिल जाए, तो हम दोनों इतनी बचत कर लेंगे कि मजा आ जाएगा। हालांकि फिल्म में मेरे किरदार सौम्या को विक्की के किरदार की यही खूबी पसंद नहीं है।'

मुझे राजस्थान बहुत पसंद है-विक्की
विक्की से जब पूछा गया कि उन्हें जयपुर की कौन-सी बात सबसे हटके लगती है, तो वह बोले, 'मुझे पूरा राजस्थान बहुत पसंद है। मुझे इतना पसंद है कि मैंने शादी भी राजस्थान से ही की। मैं शूटिंग के लिए पहले भी जयपुर आ चुका हूं। मेरी पहली फिल्म 'मसान' की शूटिंग भी यहीं हुई थी। हाल ही एक और फिल्म की शूटिंग जयपरु में ही की है। यहां के लोग तो प्यारे हैं ही, हमें हमेशा दिल खोलकर प्यार मिलता है। यही वजह थी कि हमने प्रमोशन के लिए सबसे पहले जयपुर को ही चुना, ताकि हमें पॉजिटिव एनर्जी मिले। शहर उसके लोगों से बनता है और यहां के लोग कमाल हैं।

ऑडियंस से लेकर खाया पराठा और बेसन के लड्डू
सारा ने बताया कि उन्हें इस वक्त बहुत भूख लगी है, इस पर ऑडियंस में बैठी एक महिला ने उन्हें अपना टिफिन ऑफर किया। सारा ने मंच से उठकर उनका टिफिन लिया और अपनी जगह पर बैठकर उसमें रखे पराठे खाने लगीं। कुछ देर बाद जब उनसे पूछा गया कि उन्हें खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, तो उन्होंने कहा बेसन के लड्डू। फिर से उन्हीं महिला ने बेसन के लड्डू का एक डिब्बा सारा को ऑफर किया, जिस पर सारा बच्चों सी खिलखिला उठीं और मंच पर बैठकर लड्डू एन्जॉय करती रहीं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.