>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान Monday 16 August 2021 01:58 PM UTC+00 Jaipur निदेशालय स्वास्थ्य भवन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह, सहायक औषधि नियंत्रक दिनेश तनेजा, स्टेट कोविड-19 चिकित्सा मंत्री हेल्पलाइन पर कार्यरत राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, राज्य नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश कुमार गौतम को भी सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण ओला, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, संयुक्त निदेशक राजपत्रित डॉ. ओपी शर्मा सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बस्तियों में उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील रक्तदान शिविर का आयोजन |
सरकार की इंदिरा रसोई योजना, उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को नगद सम्मान Monday 16 August 2021 02:19 PM UTC+00 जयपुर। निदेशालय स्वायत्त शासन विभाग में निदेशक दीपक नन्दी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले तथा कोरोना काल में इंदिरा रसोई योजना में बेहतर सेवाएं देने वाले कर्मचारी-अधिकारियों का राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इंदिरा रसोई योजना के लिए तीन संस्थाओं को पुरस्कृत किया। पेन्थर एज्यूकेशन सोसायटी, जोधपुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र, विधा जन जागरण संस्थान, धौलपुर को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए और श्रीनाथ शिक्षण प्रशिक्षण स्वास्थ्य एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी, रावतसर (हनुमानगढ़) को तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक संजीव कुमार पाण्ड़ेय, विभागीय समन्वय समिति के अध्यक्ष विमलेश शर्मा, महामंत्री रामूलाल शर्मा व पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इन्हें किया सम्मानित |
राखी बाजार सजकर तैयार, इस बार दिनभर बंधेंगी राखी Monday 16 August 2021 02:21 PM UTC+00 राखी बाजार सजकर तैयार, इस बार दिनभर बंधेंगी राखी परकोटा क्षेत्र में नाहरगढ़ रोड, झालानियों का रास्ता, चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार सहित अन्य बाजारों और गलियों में राखियों की दुकानें है, जहां सुबह से देर शाम तक ग्राहकी हो रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार ग्राहकी अच्छी होने से दुकानदार भी खुश नजर आ रहे है। झालानियों के रास्ते में एक माह पहले से ही दुकानें खुली हुई है। हालांकि दुकानदारों की मानें तो शुरुआत में गिने—चुने ही ग्राहक आते थे, अब ग्राहकी ने रफ्तार पकड़ी है। झालानियों का रास्ता में दुकानदार श्याम मोदी ने 5 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की राखी है, हालांकि महिलाएं 5 रुपए से 30 रुपए तक की ही राखी अधिक पसंद कर रही हैं। प्रदोषकाल में राखी बांधना श्रेष्ठ |
11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले प्रदेश में- Rajasthan Corona Update Monday 16 August 2021 02:21 PM UTC+00 Jaipur प्रदेश में कोरोना (Corona Virus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को सिर्फ 5 जिलों में 11 नए संक्रमित दर्ज किए गए। जबकि एक दिन पहले ही रविवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इससे पहले 10 अगस्त को भी सिर्फ 11 मामले ही मिले थे। उसके बाद पांच दिनों तक इनमें बढ़ोतरी देखी गई, अब एक बार फिर संख्या में कमी से राहत सी है। वहीं कोरोना से मौत पर भी लगाम जारी है। अब ऐसे जिलों की संख्या भी दिन-ब-दिन कम होती जा रही है, जहां से संक्रमित मिले रहे हैं। सोमवार को भी राज्य के 28 जिलों में नए मामलों की संख्या शून्य दर्ज हुई है। एक्टिव केस (Corona Active Case) कम होकर अब 180 रह गए हैं। अब तक का कुल आंकड़ा |
प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून का दूसरा चक्र, इन जिलों में हो सकती बारिश Monday 16 August 2021 02:55 PM UTC+00 जयपुर। बंगाल की खाड़ी के पास नया दबाव क्षेत्र बनने से मानसून बारिश का थमा हुआ चक्र दोबारा शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान मानसूनी गतिविधियों में फिर तेजी आने लगेगी। मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश कुछ जिलो में भारी बारिश के संकेत है। गौरतलब है कि प्रदेश में दो सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है। आगे क्या रिपोर्ट के अनुसार 17 व 18 अगस्त को कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, झालावाड़ व टोंक में बरसात हो सकती है। जबकि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बरसात की गतिविधियां 18 अगस्त से शुरू होगी। 18 को करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा तथा पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर व पाली जिलों में एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन व हल्की बरसात के साथ बिजली चमक सकती है। जबकि डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है। 19 अगस्त को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ़़, धोलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों तथा पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर व पाली में में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली देखने को मिल सकती है। इनमें कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तोडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के संकेत है। |
110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से सवाईमाधोपुर से जयपुर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन Monday 16 August 2021 02:55 PM UTC+00 —22 अगस्त तक 20 और ट्रेनें बिजली से दौडेंगी |
जल्द मिलेगी गर्मी और उमस से राहत Monday 16 August 2021 02:57 PM UTC+00
|
ऑक्सीजन परिवहन के लिए आरटीओ राकेश शर्मा सहित 30 अधिकारियों और कर्मचारियों सम्मानित Monday 16 August 2021 03:03 PM UTC+00 जयपुर |
सरकारी कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू Monday 16 August 2021 03:03 PM UTC+00
05 यूनिट रक्त एकत्रित जयपुर। महावर वैश्य नवयुवक सेवा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मोतीडूंगरी रोड स्थित महावर वैश्य छात्रावास में आयोजित शिविर में 105 यूनिट रक्त संकलित किया गया। |
जेडीए में बदले उपायुक्त, 21 उपायुक्तों का किया कार्य विभाजन Monday 16 August 2021 03:14 PM UTC+00 जेडीए में बदले उपायुक्त, 21 उपायुक्तों का किया कार्य विभाजन — जेडीसी गौरव गोयल ने जारी किए आदेश जयपुर। जेडीए में सोमवार को कई उपायुक्तों को बदल (Deputy Commissioner transferred) दिया, वहीं जेडीए में नवपदस्थापित उपायुक्तों को जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई। जेडीसी गौरव गोयल ने जेडीए के 21 उपायुक्तों का कार्य विभाजन किया। इनमें जेडीए में आए 6 उपायुक्तों को जिम्मेदारी दी गई। जबकि कई उपायुक्तों के जोन बदल दिए गए। जिन उपायुक्तों के पास दो या उससे अधिक जोनों की जिम्मेदारी थी, उनको अब एक ही जोन की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि 7 उपायुक्तों को यथावत रखा है। जेडीसी गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर 21 उपायुक्तों का कार्य विभाजन किया है, उनमें 7 उपायुक्तों पर भरोसा जताते हुए उन्हें यथावत रखा गया है। इनमें पृथ्वीराज नगर के चारों उपायुक्तों के साथ जोन 5, जोन 6 और जोन 9 के उपायुक्तों को यथावत रखा गया है। हालांकि रामरतन शर्मा का जोन 2 का अतिरिक्त चार्ज हटा दिया गया है। वहीं उपायुक्त नरेश सिंह तंवर को भी एक जोन की जिम्मेदारी दी गई है।
उपायुक्त — कार्य |
BSF : सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने फहराया तिरंगा Monday 16 August 2021 03:23 PM UTC+00 जयपुर |
विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 9 सितंबर से, 4 से 5 दिन का रहेगा सत्र Monday 16 August 2021 03:41 PM UTC+00 जयपुर। 15 वीं राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज 9 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगा। सत्र बुलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते मानसून सत्र छोटा रह सकता है। बताया जा रहा है कि 4 से 5 दिन तक चलने वाले मानसून सत्र में गहलोत सरकार लगभग एक दर्जन बिल लाने की तैयारी में है, जिसमें जवाबदेही कानून भी शामिल है। कैबिनेट की बैठक में लगेगी सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर मुहर सत्ता पक्ष विपक्ष करेंगे एक दूसरे को |
राजस्थान विधानसभा सत्र 9 सितम्बर से Monday 16 August 2021 03:52 PM UTC+00 जयपुर। राज्य विधानसभा का सत्र 9 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा ने इस सम्बन्ध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। यह मानसून सत्र छठा सत्र ही कहलाएगा। 19 मार्च को छठा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन सत्रावसान नहीं हुआ था। इस सत्र में सरकार 11—12 बिल ला सकती है। लोकसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के बाद विधानसभा के मानसून सत्र के भी हंगामेदार ही रहने की संभावना बन रही है। विपक्षी दल और कांग्रेस इस सत्र में पेगेसस, प्रदेश में कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर आमने सामने हो सकते हैं। दोनों मुख्य राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा ने विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सत्र शुरू होने से पहले छह जिलों के पंचायत राज चुनाव के परिणाम भी आ जाएंगे, एेसे में इसकी छायां भी नजर आएगी। भाजपा किसान कर्ज माफी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी भत्ते समेत अन्य मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगी, वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष की संभावित रणनीति को देखते हुए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। भाजपा की रणनीति नेता प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनिया मिलकरर बनाएंगे, वहीं सत्ता पक्ष सत्ता पक्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अन्य प्रमुख नेताओं के साथ विपक्ष और केंद्र को घेरने की रणनीति तैयार करेंगे। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में मानसून सत्र की शुरूआत हो सकती है, लेकिन अब यही तय किया गया है कि पंचायत चुनाव बाद ही सत्र बुलाया जाएगा। |
द्रव्यवती नदी के किनारे से हटाया अतिक्रमण Monday 16 August 2021 03:56 PM UTC+00 जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को जोन—05 में मोहन नगर पार्क और द्रव्यवदी नदी के किनारे जेडीए स्वामित्व की जमीन से अतिक्रमण हटाया। ये भी की कार्रवाई —पीआरएन, उत्तर के महाराणा प्रताप रोड स्थित सूरज नगर विस्तार में भी कार्रवाई करते हुए 10 स्थानों से अतिक्रमण हटाए। लोहे की एंगल लगा रोक दिया रास्ता, नहीं हो रही कोई सुनवाई न्यू सांगानेर रोड स्थित असींद नगर और जैम विहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर लोहे की एंगल लगाकर रास्ता रोक दिया। ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि कई बार जेडीए और निगम में शिकायत कर चुके, लेकिन कोई कार्रवाई करने नहीं आ रहा है। लोगों को बेवजह चक्कर काटकर जाना पड़ता है। |
पुलिस महानिदेशक ने किया पुलिस का बचाव तो पूनिया बोले अब ढाई साल में सुरक्षा दोगे क्या Monday 16 August 2021 03:59 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पुलिस महानिदेशक की ओर से अपराध को लेकर गिनाए गए आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है। जनघोषणा पत्र में जनता की सुरक्षा शामिल नहीं थी। सरकार यह बताए कि आगे के ढाई साल में राज्य की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा क्या ? रणनीति के तहत भरतपुर में कई जगह नहीं दिए टिकट मैं हवाई नहीं जमीनी दौरे करता हूं हाड़ौती का हवाई दौरा करने को लेकर सतीश पूनिया से किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जमीनी दौरे करता हूं, हवाई दौरे नहीं करता। |
पंचायत चुनावः कांग्रेस का सूची जारी करने से परहेज, प्रत्याशियों को फोन पर दी सूचना Monday 16 August 2021 04:06 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत-जिला परिषद चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने से परहेज किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से तय किए गए प्रत्याशियों को फोन करके नामांकन भरने के आदेश दिए, जिस पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की हो, इससे पहले बीते साल हुए पंचायत चुनावों, निकाय चुनावों और नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची नामांकन भरने से पहले जारी नहीं की थी। सूची जारी नहीं करने की एक वजह यह भी ऐसे में नामांकन से 1 घंटे पहले ही प्रत्याशियों को नामांकन भरने के आदेश दिए गए थे। हालांकि जिन प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए थे उन्हें एक दिन पहले ही अपनी तमाम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। अब बगावत का डर बसपा व निर्दलीय विधायकों से नाराजगी गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, सिरोही और भरतपुर जिले में पंचायत जिला परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था। दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। भाजपा कांग्रेस ने अंतिम दिन अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाए। पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करेगी कांग्रेसः डोटासरा सत्ता और संगठन के बेहतर समन्वय से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अंदरूनी कलह से जूझ रही है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता संगठित होकर बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों से जनता खुश है और पंचायत चुनाव में जनता अपना आशीर्वाद को कांग्रेस पार्टी को देगी। |
एआईसीसी के अधीन होंगी राजस्थान कांग्रेस की प्रॉपर्टी, डेटा हो रहा तैयार Monday 16 August 2021 04:22 PM UTC+00 जयपुर। जिला-ब्लाक और प्रदेश स्तर पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस की तमाम संपत्तियां अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अधीन होंगी। प्रदेश में राजस्थान कांग्रेस की संपत्तियां कहां-कहां पर हैं, इस पर चर्चा करने के लिए सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नीलेश पटेल उर्फ लाला भाई जयपुर पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संपत्तियों का डेटा तैयार करने के लिए बनी 3 सदस्यीय कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कमेटी के सदस्य और पीसीसी उपाध्यक्ष गोविंद मेघवाल, एडवोकेट कुलदीप पूनिया और एडवोकेट कमल माथुर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि जहां-जहां भी प्रदेश कांग्रेस की संपत्तियां हैं उन सभी का डेटा एकत्रित करके नीलेश पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उसकी रिपोर्ट सौंपेंगे। साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर पर उन संपत्तियों का भी डाटा एकत्रित किया जाएगा जिन पर विवाद चल रहा है, उसे अदालत के जरिए क्लियर कराकर उस पर कब्जा लिया जाएगा। जहां कांग्रेस के भवन नहीं वहां बनेंगे भवन डोटासरा ने कहा कि पार्टी है चाहती है कि जिलों और ब्लॉक स्तर पर बने पार्टी कार्यालय पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं हो और यह संपत्तियां पार्टी ट्रस्ट के अधीन बनी रहे। इस मुद्दे पर हम ने मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है जिन जिलों और ब्लॉक स्तर पर हमारे कार्यालय नहीं है वहां पर कांग्रेस पार्टी के भवन बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व में सभी प्रदेशों को एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें उनकी तमाम संपत्तियों का डेटा एकत्रित करके एआईसीसी को भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। |
प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात फिर भी... ... 11 जिले पानी के लिए तरसे Monday 16 August 2021 04:22 PM UTC+00
बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर पानी के लिए तरसा जयपुर संभाग में 4.2 फीसदी बरसात अधिक |
big news प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर: मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, कैसे जानें Monday 16 August 2021 04:44 PM UTC+00 - शहरी बेरोजगार युवा स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज ले सकेंगे 50 हजार जयपुर। बेरोजगार युवा स्वरोजगार के लिए और थड़ी-ठेला लगाने वाले जरूरत मंद खुद के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए बिना ब्याज के ले सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं एवं बेरोजगारों को स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 'इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021' के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए इस वर्ष के बजट में 'इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना' लागू करने की घोषणा की थी। सरकार का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मनरेगा जैसी योजनाएं हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में अब 'इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना' संबल देगी। |
कांग्रेस ने कार्यालय भवन और जमीन का डेटा जुटाने का काम किया तेज Monday 16 August 2021 05:39 PM UTC+00 जयपुर। जानकारी के मुताबिक पटेल ने प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के साथ राजस्थान कांग्रेस की प्रोपर्टियों को लेकर बनाई गई विधायक गोविंद मेघवाल, एडवोकेट कुलदीप पूनिया और एडवोकेट कमल माथुर के साथ प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यालय व खाली पड़ी जमीनों की सूची तैयार किए जाने को लेकर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी की जिला और ब्लॉक स्तर पर जितनी जमीनें हैं, उनका डाटा तैयार किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी की कुछ जमीनों को लेकर विवाद है तो कई मामले न्यायालय में लंबित हैं। ऐसे में इन प्रोपर्टियों को विवाद रहित बनाने के लिए न्यायालय में अब बेहतर तरीके से पैरवी की जाएगी। हमारा प्रयास है कि कांग्रेस के जिला और ब्लॉक दफ्तर पर किसी प्रकार अतिक्रमण नहीं हो। जिस जिले और ब्लॉक में कार्यालय भवन नहीं हैं, वहां सरकार की नीति के हिसाब से जमीनें खरीद कर भवन बनाए जाएंगे। |
अजमेर : अस्पताल में आया सांप, पीएमओ को डसा Monday 16 August 2021 06:31 PM UTC+00 जयपुर। अजमेर जिले में अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग में रविवार रात एक सांप आ गया। इसकी जानकारी मिलने पर पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। सांप के शिशु वार्ड की ओर जाने की आशंका को लेकर उसे लकड़ी से नीचे गिराया एवं उठाकर उसे एक ओर छोड़ा। इस दौरान अचानक सांप ने उन्हें डस लिया। बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अमृतकौर चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी रामप्रकाश पहुंचे। पीएमओ से बात कर मामले की जानकारी ली। चार दिन से लापता युवक की जली लाश व कार जंगल में मिली कोटा| पिछले 4 दिनों से लापता सिंधी कॉलोनी निवासी निखिल टेकवानी की जली हुई लाश व कार सोमवार को दाढ़देवी के जंगल में अलग-अलग जगहों पर मिली। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। एफसीएल टीम व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे जंगल में एक जली हुई कार मिलने की सूचना मिली थी। कुछ देर बाद ढाड़देवी क्षेत्र में जली लाश की भी सूचना मिली। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक सहित पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। दोनों जगहों बारिकी से निरीक्षण किया। एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉयड टीम को मौकेपर साक्ष्य जुटाए गए। एएसपी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त परिजनों ने की है। इस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने 5 वृत्ताधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाई है। टीम आरोपियों की सघन तलाशी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस को लाश और कार अलग-अलग जगहों पर मिले। लाश दो-तीन दिन पुरानी है, लेकिन संभवत: लाश और कार को सोमवार सुबह जलाया गया। निखिल के हाथ पर नाम गुदा हुआ था, लेकिन बॉडी जलने से साफ से नजर नहीं आया। संभवत: साक्ष्य मिटाने के लिए भी उसके नाम को मिटाने की कोशिश की गई। |
सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन 20 August को Monday 16 August 2021 06:43 PM UTC+00 जयपुर। विप्र फाउंडेशन (Vipra foundation) के जयपुर में बनने वाले सेंटर फॉर एक्सिलेंस (center for excellence building jaipur) का भूमिपूजन समारोह 20 अगस्त को होगा। मानसरोवर में शिप्रा पथ पर शिक्षा, संस्कार व स्वावलंबन के लिए बनने वाले भवन की पहली शिला सलेमाबाद पीठ के श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज रखेंगे। इस आयोजन में प्रमुख राजनेता, उच्च प्रशासनिक, पुलिस एवं न्यायिक अधिकारी तथा देशभर से विप्र फाउंडेशन (Vipra foundation) के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। दस करोड़ रुपए की लागत से 47 हजार स्क्वायर फुट में लोवर बेसमेंट, अपर बेसमेंट, ग्राउण्ड के साथ ३ मंजिला भवन में वैदिक शोध, कन्या छात्रावास, कौशल विकास, प्रशासनिक सेवाओं के लिए ट्रेनिंग एवं कोचिंग केंद्र, गेस्ट हाउस व सभागार बनना प्रस्तावित है। निर्माण स्थल का निरीक्षण किया |
सरहद से जिंदा लौटे, पेंशन की जंग जीतने से पहले सांसे छूटी Monday 16 August 2021 06:59 PM UTC+00 जयपुर। सरहद से जिंदा लौट आए, लेकिन पेंशन की जंग लड़ते—लड़ते जीवन से हार गए। द्वितीय विश्व युद्ध में जख्मी हुए 85 वर्षीय बलवंत सिंह भी पेंशन की समस्या को लेकर 8 साल से सैन्य न्यायाधिकरण (एएफटी) से न्याय का इंतजार कर रहे हैं। वजह पांच साल से सैन्य न्यायाधिकरण (एएफटी) में जज ही नहीं है। सैन्य न्यायाधिकरण बनने के बाद से सैनिक और पूर्व सैनिकों के लिए समस्या यह है कि वे अपनी पीड़ा लेकर हाईकोर्ट भी नहीं जा सकते। |
RTDC-पहला अनुभव ही रहा खराब,36 होटलों को लीज पर देने की योजना भी अब ठंडे बस्ते में Tuesday 17 August 2021 03:07 AM UTC+00 आरटीडीसी की 36 होटलों को देना था लीज पर अनिमितताएं सामने आई तो कलक्टरों हटे एक कदम पीछे अब 500 करोड का कर्ज लेने की कवायद |
RAJASTHAN में पानी के लिए कई किलोमीटर की दौड़ खत्म,9 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचा Tuesday 17 August 2021 03:17 AM UTC+00
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख घरों में सरकारी नल से पानी पहुंचाने की राज्य सरकार की तैयारी हैं। पेयजल परियोजनाओं की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृतियां तेजी से जारी की जा रही हैं। घर घर सरकारी नल से कनेक्शन देने के काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जा रहा है। |
petrol and diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं Tuesday 17 August 2021 03:21 AM UTC+00 जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 32वें दिन कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी है। तेल कंपनियों ने लगातार 31वें दिन पेट्रोल और लगातार 32वें दिन डीजल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अमेरिका के तेल भंडार में वृद्धि होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। |
Gas cylinder: 25 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, अब 863.50 रुपए का Tuesday 17 August 2021 03:46 AM UTC+00 जयपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से मना करने के बाद, दूसरे दिन ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए। इस बार 25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। बीते आठ महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 168 रुपए महंगा हो चुका है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। |
अब नहीं बच पाएंगे खान माफिया, गहलोत सरकार ऐसे कसेगी लगाम Tuesday 17 August 2021 05:15 AM UTC+00 जयपुर। खनन मसलों को लेकर खान विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस आज दोपहर में हो रही है। एसीएस डॉ.सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हो रही इस वीसी में महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की जानी है। खान निदेशक केबी पण्ड्या, उप सचिव नीतू बारुपाल और अन्य खनिज अभियंता भी वीसी में मौजूद रहेंगे। अफसरों का दल लौटा सीएम ने दिए थे निर्देश मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में खनन व खोज कार्य को गति देते हुए राजस्व बढ़ाने की आवश्यकता बताई थी। खान विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अन्य प्रदेशों की प्रक्रियाओं का अध्ययन कर प्रक्रिया के सरलीकरण के निर्देश दिए थे। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया राज्य सरकार ने ओडीशा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में खनन ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया का अध्ययन कराया है। |
मतदान कैसे कराना है, सीख रहे हैं अफसर Tuesday 17 August 2021 05:21 AM UTC+00 जयपुर। जयपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को आज से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कल भी चलेगा। प्रशिक्षण से अकारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। इसके लिए नियुक्त अधिकारियों को मतदान कराने तीन सत्रों में कराया जा रहा है। इनमें सवेरे 10 से ये शुरू हो गया है। इसके बाद दोपहर 1 से सायं 3 बजे तक और सायं 4 से सायं 8 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण जेएलएन मार्ग पर एचसीएमरीपा (ओटीएस) स्थित पटेल भवन, मेहता सभागार एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया जाएगा। इनको भी मतदान कराने का प्रशिक्षण— ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों में 10 उपखण्डों पर दिया जा रहा है।इनमें विराटनगर में मतदान दलों को प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर में, दूदू उपखण्ड में संत कबीर महाविद्यालय नरैना रोड दूदू, बस्सी में आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा रोड कानोता , जमवा रामगढ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवा रामगढ़, फागी उपखण्ड में स्टेनी मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी रामपुरा फागी में प्रशिक्षकों की ओर से मतदान के बारे में बताया जा रहा है। इसी तरह चौमूं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधास्वामी बाग चौमूं में, सांभरलेक में राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभरलेक, शाहपुरा में श्री कल्याणसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में प्रशिक्षण चलेगा। इसके अलावा चाकसू में गोस्वामी विद्या मंदिर टोंक रोड कोटखावदा बाइपास, चाकसू एवं कोटपूतली उपखण्ड में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। |
सावधान: दस साल की मासूम घर के बाहर सिर्फ कचरा फेंकने आई थी... हो गई बड़ी वारदात... Tuesday 17 August 2021 05:28 AM UTC+00 जयपुर परिवार में दस साल की बच्ची है जो हमेशा माता-पिता के साथ रहती है। लगातार बढ़ रहे अपराधों के चलते बच्ची को बाहर अकेले तक नहीं भेजा जाता। लेकिन उसके बाद भी परिवार को जिसका डर था बच्ची का साथ वही हुआ। दस साल की मासूम दो दिन पहले घर के बाहर सिर्फ कचरा डालने के लिए आई थी। कचरा डालने के बाद जब वह घर में वापस जा रही थी तो वहां एक युवक आया और उसे बच्ची को जकड लिया। उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका मुंह तक दबा दिया। जिस समय वह ये सब कर रहा था उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। उसने बच्ची के कपड़े तक फाड दिए और अपने साथ ले जाने की कोशिश की। लेकिन अचानक कुछ लोग वहां से गुजरे तो बदमाश बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। बच्ची जब अपने माता-पिता के पास रोते हुए पहुंची और पूरी घटना बताई तो परिवार दंग रह गया। तुरंत बाहर जाकर आसपास के क्षेत्र में आरोपी की पहचान करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। आखिर पुलिस को इसकी सूचना दी गइ और केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद बच्ची सदमे में है और मां के आंचल में दुबकी है। |
पंचायत चुनाव में जयपुर की इस पंचायत समिति में सामने आए सर्वाधिक दावेदार Tuesday 17 August 2021 05:34 AM UTC+00 जयपुर। जयपुर जिला परिषद की 51 सीटों के लिए भी कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा पंचायत समितियों में गोविंदगढ़ पंचायत समिति में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है। आज इनमें भी अब नामांकन जांच का काम चल रहा है। पंचायत समितियों में खूब आए आवेदन जयपुर में इन विधायकों की चली जयपुर जिले में झोटवाड़ा से विधायक और मंत्री लालचंद कटारिया, कोटपूतली से विधायक और मंत्री राजेंद्र यादव, विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर, शाहपुरा से निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, बस्सी से निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा ने अपने अपने समर्थकों को मैदान में उतारा है। वहीं हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट वितरण में ज्यादा हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। भाजपा में चौमूं से विधायक रामलाल और आमेर से सतीश पूनिया ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाए है। ऐसे में दोनों दलों में मुकाबला देखने को मिलेगा। |
किरायेदार रखने के एक साल बाद आखिर मकान मालकिन रोते हुए क्यों पहुंची थाने... बड़ी वारदात Tuesday 17 August 2021 05:40 AM UTC+00 जयपुर एक साल पहले आया था, नहाते समय वीडियो बना लिया मकान मालकिन का नहाने के दौरान एक दोपहर महिला का वीडियो बना लिया और बाद में उसे उसके ही मोबाइल नंबर पर भेज दिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीडिता के साथ जबरन संबध बनाए। संबध बनाने के बाद जब पीडिता ने वीडियो डिलिट करने की गुहार की तो वह नहीं माना और उसके बाद यौन शोषण का सिलसिला शुरु हो गया जो एक साल तक चलता रहा। पीडिता ने पुलिस को बताया कि एक साल के दौरान आरोपी ने कई बार उसकी आत्मा पर चोट की। वह अकेली रोती रहती और परिवार को इस बारे में बता तक नहीं पाती। आखिर जब सब्र का बांध टूट गया तो परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस बीच आरोपी लगातार शोषण करता रहा। लेकिन आरोपी को भी इसका अंदाजा हो गया कि वह अब पकडा जा सकता हैं। इसके चलते वह फरार हो गया। पुलिस को पीडिता ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में अभी भी उसके वीडियो हैं। जो उसने नहाने समय और यौन शोषण के समय छुपकर बनाए थे। उसे ये वीडियो वायरल होने का डर है। उधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उसके कुछ परिचितों से भी इस बारे में पूछताछ की गई है। |
गांव की सरकार के लिए छह जिलों में ये चौंकाने वाले आए आंकड़े Tuesday 17 August 2021 05:44 AM UTC+00 जयपुर। पंचायत चुनाव में नामांकन का काम पूरा हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य उम्मीदवारों ने मैदान में ताल ठोक दी है। राज्य चुनाव आयोग ने आज सवेरे नामांकन के कुल आंकड़े जारी किए। इनमें जिला परिषद के दो सौ सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है वहीं पंचायत समिति के 1564 सदस्यों के लिए 7887 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए है। जयपुर जिले में 51 सीटों के लिए 170 उम्मीदवार— जयपुर जिला परिषद सदस्य की 51 सीटों के लिए 170 उम्मीदवार मैदान में है। ऐसे में हर सीट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस और भाजपा के साथ— साथ यहां आरएलपी ने भी उम्मीदवार उतारे है। ऐसे में कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। ऐसे में सभी दल चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे ताकि जिला परिषद सदस्य बन कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ा सके। तीन चरणों में डलेंगे वोट— घर घर जनसंपर्क की छूट— राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उम्मीदवारों की चुनावी रैलियां नहीं की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार ने रैली की तो आयोग की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयोग के अनुसार उम्मीदवार को सिर्फ पांच समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क करने की छूट दी गई है। इसके साथ ही ज्यादा भीड़ से बचने के लिए आयोग की ओर से मतदान का समय भी बढाया गया है। मतदाता प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तय वोट डाल सकते है। जिला परिषद चुनाव की तस्वीर जिला सीट उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्य कुुल उम्मीदवार |
राजस्थान में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा, धमाके के साथ फटे डीजल टैंक, गत्ते की तरह जल गए ट्रक.... लोग जिंदा जल लोग Tuesday 17 August 2021 05:51 AM UTC+00 जयपुर एक ट्रक ब्यावर से अजमेर की ओर अपनी लेन में जा रहा था और दूसरी ओर से अपनी लेन में एक ट्रक अजमेर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान अजमेर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया और वह ट्रक डिवाईडर लांघता हुआ दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराया। दोनो ट्रकों के केबिन एक दूसरे मे फंस गए और वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट हो गया। मदद मिल पाती इससे पहले ही आग डीजल टैंकों तक जा पहुची और और टैंक धमाके के साथ फट गए। उसके बाद दोनो ट्रकों में इतनी जबदरस्त आग लगी कि उसे काबू पाने के लिए कई दमकलें दो घंटे तक प्रयास करती रही। इस बीच दोनो ट्रकों में सवार चालक और खलासी बचाने के लिए लगातार चीख पुकार मचाते रहे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो ट्रकों को अलग किया। हाइवे को वनवे किया गया है और चारों शवों को बेहद क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर मुर्दाघर में रखवाया गया है। दोनो ट्रकों के नंबर और चेचिस नंबर से मृतकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि संभव है हाइवे पर अचानक आ गए किसी मवेशी को बचाने या फिर चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। |
प्रदेश में पहले चरण में 19 मदरसों के सुधरेंगे हालात Tuesday 17 August 2021 06:00 AM UTC+00 जयपुर. प्रदेश में दीनी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से लंबे समय बाद मदरसों की हालत सुधरेगी। राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों में आधुनिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत प्रदेश के 19 मदरसों के भवन निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसियों को प्रथम किश्त की 50 प्रतिशत राशि विभाग ने जारी की है। मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 36 मदरसों में विनिर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति दी थी। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, हनुमागढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली एवं सीकर के मदरसों की प्रथम किश्त की 50 प्रतिशत राशि जारी की गई है।पहले चरण मदरसों में आधारभूत संरचना का विकास, फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि भिजवाए जाएंगे। ताकि मदरसों में अध्ययनरत बच्चों को आधुनिक शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। दीनी और दुनियावी तालीम बच्चों की प्रभावित न हो, इसके लिए पंजीकृत मदरसों में जल्द अंग्रेजी माध्यम और उर्दू की पुस्तकों का अगले महीने से नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके साथ ही मदरसा पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक लोन आदि नहीं मिलने पर सीधी विभाग की वेबसाइट पर शिकायत करने की कवायद भी विभाग कर रहा है। |
राजस्थान में बदला मानसून का मिजाज...अब 19 अगस्त से झमाझम Tuesday 17 August 2021 06:48 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में मानसून के दूूसरे दौर की बारिश का पूर्वानुमान लगतार बदल रहा है। मौसम विभाग की माने तो कुछ दिन पहले तक दूसरे दौर की बारिश में राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश की स्थितियां बन रही थीं। यह भी संभावना जताई जा रही थी कि 17 व 18 अगस्त को उदयपुर संभाग में अच्छी बारिश होगी और उसके बाद पश्चिमी राजस्थान पर भी मेहर बरसेगी। लेकिन अब परिस्थितियाें में बदलाव दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मंगलवार व बुधवार को उदयपुर और कोटा के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश ही हो सकेगी। राजस्थान में हवाओं के जोर के चलते दो दिन तक कम दबाव का क्षेत्र आगे नहीं बढ़ सकेगा। राजस्थान में 19 अगस्त से दूसरे दौर की झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन तो गया है, लेकिन राजस्थान की तरफ बढ़ने में अभी दो दिन लग सकते हैं। राजस्थान में हवाओं के जोर के चलते इसके 19 अगस्त को राजस्थान में बढ़ने की संभावना है। इससे पूर्व मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा और कोटा संभाग के कुछ भागों में छिटपुट बारिश ही हो सकेगी। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 19 व 20 अगस्त को जयपुर एवं भरतपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। गर्मी व ऊमस बढ़ी |
Dr. Kirodi Lal Meena: आमागढ़ के बाद अब नया 'मिशन', जानें अब किस दुर्ग पर और क्यों है झंडा फहराने की तैयारी? Tuesday 17 August 2021 08:06 AM UTC+00 जयपुर। जयपुर स्थित आमागढ़ की पहाड़ियों के बाद अब जयपुर के ही खोहगंग के दुर्ग पर मीन समाज का झंडा फहराने की कवायद शुरू हो गई है। राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में 21 अगस्त को यहां झंडा फहराए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। फिलहाल इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने की तैयारियां जारी हैं।
ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ जुटाने की कवायद इन 7 मांगों को लेकर हो रहा आंदोलन
खोहगंग अब है खो नागोरियान |
इकॉलोजिकल जोन में कार्रवाई... पांच मंजिला इमारत में 11 फ्लैट सील Tuesday 17 August 2021 08:22 AM UTC+00 जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को जगतपुरा के इकॉलोजिकल जोन में कार्रवाई की। नीलेश्वर कॉलोनी में अवैध रूप से दो भूखंडों को जोड़कर बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर निर्माण किया जा रहा है। कोर्ट से स्टे होने के बाद भी निर्माणकर्ता ने निर्माण जारी रखा। इतना ही नहीं, प्रवर्तन शाखा की ओर से गार्ड लगाए जाने के बाद भी पांच फ्लैटों में परिवारों ने रहना शुरू कर दिया। नोटिस दिया फिर भी होता रहा निर्माण |
राजस्थान पंचायत चुनाव: टिकट बंट गए, पर्चे भर गए... अब इस कवायद में जुटी Congress-BJP Tuesday 17 August 2021 08:30 AM UTC+00 जयपुर। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले बागियों और निर्दलीयों को मनाने की कवायद में प्रदेश भाजपा भी सक्रीय दिखाई दे रही है। मान-मनव्वल के लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर से सम्बंधित चुनाव प्रभारियों और पर्यवेक्षकों के साथ ही स्थानीय क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं को ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी और उनके समर्थक भी ज़्यादा से ज़्यादा बागियों के नाम वापसी कराने की कोशिशों में जुट गए हैं। हालांकि ये कवायद आज नामांकनों की समीक्षा के बाद शेष रहे प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद ही रफ़्तार पकड़ेगी।
गौरतलब है कि पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के अन्तर्गत नाम निर्देशन भरे जाने के अंतिम तिथि कल थी। आज नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी होगी जिसमें नामांकन में कमियां या किन्हीं कारणों से उन्हें अवैध पाए जाने पर खारिज कर दिया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख बुधवार 18 अगस्त दोपहर तीन बजे तक की रहेगी।
24 घंटे में मान-मनौव्वल की चुनौती !
नाम वापस नहीं लिया तो कार्रवाई
गांव की सरकार: आज हो रही नामांकन जांच चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच का कार्य आज किया जाएगा। यदि किसी नामांकन में कोई कमी पाई गई तो उसे खारिज कर दिया जाएगा। इसके बाद 18 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा और उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा।
इससे पहले पंचायत चुनाव में नामांकन का काम पूरा हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य उम्मीदवारों ने मैदान में ताल ठोक दी है। राज्य चुनाव आयोग ने आज सवेरे नामांकन के कुल आंकड़े जारी किए। इनमें जिला परिषद के दो सौ सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे है वहीं पंचायत समिति के 1564 सदस्यों के लिए 7887 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए है।
जयपुर जिले में 51 सीटों के लिए 170 उम्मीदवार जयपुर जिला परिषद सदस्य की 51 सीटों के लिए 170 उम्मीदवार मैदान में है। ऐसे में हर सीट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस और भाजपा के साथ— साथ यहां आरएलपी ने भी उम्मीदवार उतारे है। ऐसे में कई सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। ऐसे में सभी दल चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे ताकि जिला परिषद सदस्य बन कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ा सके।
जिला परिषद भरतपुर की 37 सीटों के लिए सर्वाधिक 376 उम्मीदवार मैदान में है। ऐसे में सबसे ज्यादा संघर्ष यहीं देखने को मिलेगा। कांग्रेस और भाजपा ने यहां पर कई सीटों पर सिंबल भी नहीं दिए है। ऐसे में जो निर्दलीय जीतेगा वे उसे ही अपने साथ लेने की कोशिश करेंगे ताकि उनकी पार्टी का जिला प्रमुख बन सके। तीन चरणों में डलेंगे वोट— |
राजस्थान: Corona Third Wave की आशंका, जानें किन तैयारियों में जुटी है Ashok Gehlot सरकार? Tuesday 17 August 2021 08:46 AM UTC+00 जयपुर। कोरोना की पहली और दूसरी लहर की बेकाबू विपरीत स्थितियों से निपटने के बाद गहलोत सरकार तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनज़र तैयारियों में जुटी हुई है। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव की पूरी तैयारी रखें। वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों में शिशु रोग वार्डो व अन्य आईसीयू से संबंधित कामकाज तथा अन्य जरूरी उपायों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। मेडिकल कॉलेज व सर्जीकल वार्ड का काम 18 महीने में पूरा किया जाए।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी योजना तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की भी आशंका जताई है। अधिकारी समय रहते सभी तरह की तैयारियां पूरी कर लें।
चिकित्सा मंत्री ने अजमेर विकास प्राधिकरण, स्थानीय निकाय एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कहा कि अजमेर में बनने वाले नये ऑक्सीजन प्लांटों का काम समय रहते पूरा करवाएं। नये ऑक्सीजन प्लांट, स्टोरेज टैंक तैयार हो जाने के बाद अजमेर जिले में 4 हजार 500 सिलेन्डर प्रतिदिन से अधिक की क्षमता हो जाएगी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कायड़ में 200 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला नया मेडिकल कॉलेज भवन और जेएलएन चिकित्सालय के बाहर 50 करोड रूपए की लागत से बनने वाला सर्जीकल व ट्रोमा वार्ड अजमेर के चिकित्सा इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। अजमेर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेन्सी चुना गया है। इसे 18 महीने में पूरा करवाया जाए। उन्होंने अस्पताल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले मेडिसिन ब्लॉक, मोर्चरी व अन्य निर्माण कार्यों को भी निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री ने डेडीकेटेड कोविड हॉस्पीटल, जिला व सीएचसी स्तर के अस्पतालों, मातृ शिशु रोग ईकाइयों, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर व बाईपेप की उपलब्धता तथा ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर आदि के बारे में जानकारी लेते हुए इनके अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी तथा अजमेर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ काम किया जाए। राज्य सरकार द्वारा जो डेड लाईन निर्धारित की गई है उसके अनुसार ही काम किया जाए। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा व गालरिया ने जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित को निर्देश दिए कि इन सभी कामों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने कहा कि अजमेर में नियमित रूप से कोरोना प्रबंधन व अन्य कार्य किया जा रहे हैं। इन सभी को योजनाबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह एवं सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी ने प्रजेन्टेशन के जरिए विभागीय कार्ययोजना की जानकारी दी। |
राजस्थान: 'नुक्सान' से अब किसानों को मिलेगी राहत, जानें गहलोत सरकार ने क्या उठाया कदम? Tuesday 17 August 2021 09:32 AM UTC+00 जयपुर। रबी फसल वर्ष 2020-21 में ओलावृष्टि से 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबा होने की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों के 85 गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खराबे से प्रभावित इन 85 गांवों को अधिसूचित कर प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने के लिए जारी की जाने वाली अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है।
गिरदावरी रिपोर्ट बना आधार राज्य सरकार ने रबी फसल वर्ष 2020-21 में ओलावृष्टि से फसलों में खराबे की गिरदावरी के निर्देश दिए थे। जिला कलेक्टरों से प्राप्त नियमित एवं विशेष गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर झुंझुनूं जिले के 28, हनुमानगढ़ के 19, भरतपुर के 9, कोटा के 8, सवाईमाधोपुर के 6, टोंक एवं बीकानेर के 4-4, चूरू, चित्तौड़गढ़ एवं बाड़मेर के 2-2 तथा अलवर जिले के एक गांव को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
इधर, भाजपा बोली, '100 प्रतिशत खराबा घोषित करे सरकार' हाड़ौती में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को रिपोर्ट मिल गई है। पार्टी की ओर से गठित कमेटी ने राज्य सरकार से 100 प्रतिशत खराबा घोषित करने के साथ ही बारिश से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
जनवरी में भी 48 ग्राम थे अभावग्रस्त
तब गंगानगर जिले के 20 ग्राम ओलावृष्टि से और बीकानेर जिले के 18, राजसमंद जिले के 10 ग्राम कीट आक्रमण (टिड्डी) से फसलों को हुए नुकसान के कारण अभावग्रस्त घोषित किये गए थे। अभावग्रस्त ग्रामों में का प्रावधान 31 मार्च तक लागू रहा।
जनवरी से एक महीने पहले ही यानी दिसंबर 2020 को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के 4 जिलाें के 74 ग्रामों को भी अभावग्रस्त घोषित किया था। तब जयपुर जिले के 60, झुंझुनू जिले के 3 और सवाईमाधोपुर जिले के 6 ग्राम ओलावृष्टि से और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के देवला, उल्टन अम्बाव धोलीमंगरी एवं अन्तारेल ग्रामों में कीट आक्रमण (टिड्डी) से फसलों को हुए नुकसान के कारण अभावग्रत घोषित किये गए थे। |
पूनियां के तंज पर रोहिताश्व का पलटवार, बोले इनको सपने में भी वसुंधरा राजे से डर लगता है Tuesday 17 August 2021 10:21 AM UTC+00 जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के 'मैं हवाई नहीं जमीनी दौरे करता हूं' के बयान पर भाजपा से निष्कासित रोहिताश्व शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूनियां की टिप्पणी ओछी मानसिकता को दर्शाती है। क्या पूनियां को प्रशासनिक अनुभव नहीं है। इसलिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग करता हूं कि की पूनियां का बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इसलिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए। शर्मा ने कहा कि पूनिया ने बयान दिया है कि वह जमीनी दौरा करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बाढ़ और बारिश में अगर वह जमीन पर चलकर दौरे करेंगे तो उनका दौरा कितने वर्षों में जाकर पूरा होगा। होना तो यह चाहिए था की पूनियां मांग करते कि मुख्यमंत्री को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों को सहायता पहुंचानी चाहिए। मगर अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर उनका तंज उनकी छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है। सतीश पूनियां अनुशासनहीनता के आदी रहे हैं। इनको सपने में भी वसुंधरा राजे से डर लगता है। ऐसे प्रदेशाध्यक्ष को हटाकर निडर और नॉलेजेबल व्यक्ति को इस पद बैठाना चाहिए, ताकि भविष्य में भाजपा को इसका फायदा मिल सके। |
अब 9वीं से 12वीं में स्कूल एडमिशन अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे Tuesday 17 August 2021 10:26 AM UTC+00
|
आचार संहिता में भी तबादले, ये क्या कर रही है गहलोत सरकार... Tuesday 17 August 2021 10:42 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन भी भरे जा चुके हैं। चुनाव की वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आदर्श आचार—संहिता लगी हुई है। यानि ना कोई तबादले किए जा सकते हैं और ना ही किसी तरह के लोकार्पण व शिलान्यास। मगर राजस्थान सरकार ने कई जिलों में कार्मिकों के तबादले कर दिए, जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। कटारिया ने पत्र में लिखा है कि जयपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, दौसा व जोधपुर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इन 6 जिलों में स्थानांतरण एवं पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है। इसके बावजूद आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में स्थानांतरण/पदस्थापन आदेश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक स्कूल शिक्षा जयपुर ने 372 द्वितीय वेतन श्रृंखला के अध्यापकों के स्थानांतरण किए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा में विभिन्न पदों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण, निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा इन जिलों में स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा जलदाय विभाग ने इंजीनियर्स व कर्मचारियों, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। कई अन्य विभागों में भी स्थानांतरण आदेश जारी कर आचार संहिता को ठेंगा बताया जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण आदेशों को निरस्त करने की मांग की है। |
राजस्थान विश्वविद्यालय की टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन Tuesday 17 August 2021 11:10 AM UTC+00
एसीएस स्कूल शिक्षा को संस्कृत शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार |
भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा कल से, तीन जिलों में जनता का लेंगे आशीर्वाद Tuesday 17 August 2021 11:32 AM UTC+00 जयपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का दो साल से ज्यादा कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में जनता के मन में सरकार के प्रति क्या सोच है। इसकी टोह लेने के लिए मोदी मंत्रिमंडल के 39 नए मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तक तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे। यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी, जिसमें 40 से अधिक स्थानो पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे। यादव यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8.30 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी। जिसमें भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढबास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी। 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में स्वागत सभा रहेंगी। यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश के तीनों केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 39 मंत्री यह यात्रा निकाल रहे हैं। नए मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी करेंगे। |
TC को लेकर शिक्षा विभाग का यू टर्न, बिना टीसी नहीं मिलेगा स्थाई एडमिशन Tuesday 17 August 2021 11:56 AM UTC+00
|
covid : लंबे कोविड सिंड्रोम से बल जाता रक्त का थक्का Tuesday 17 August 2021 11:57 AM UTC+00 लंबे कोविड सिंड्रोम से बल जाता रक्त का थक्का जयपुर। एक शोध में पाया गया है कि लॉन्ग कोविड सिंड्रोम वाले मरीजों में रक्त के थक्के जमने का इलाज उनके लक्षणों को पता लगाने मदद कर सकता हैं, जैसे कि कम शारीरिक फिटनेस और थकान। गंभीर तीव्र कोविड -19 के रोगियों में खतरनाक थक्के देखे गए हैं। लॉन्ग कोविड सिंड्रोम के बारे में बहुत कम जानकारी है, जहां लक्षण प्रारंभिक संक्रमण के हल होने के बाद हफ्तों से लेकर महीनों तक रहते हैं। इससे दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं। |
राजस्थान के इतिहास में पहली बार बजट सत्र को खत्म किए बिना शुरू होगी सत्र की कार्यवाही Tuesday 17 August 2021 12:20 PM UTC+00 जयपुर। आपको यह जानकर हैरानी होगी...राजस्थान में पहली बार विधानसभा के बजट सत्र को खत्म किए बिना साढ़े पांच माह बाद फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। सचिन पायलट खेमे की बगावत के बाद विधानसभा सत्र बुलाने पर राज्यपाल और सरकार के बीच हुए टकराव की वजह से ऐसा किया गया था। सरकार के इस कृत्य को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नाराजगी जताते हुए विधानसभा सचिव को पत्र लिखा है। राठौड़ ने कहा कि बजट सत्र का सत्रावसान करने के लिए सरकार ने फाइल राजभवन को नहीं भेजी। सरकार के इस कृत्य से सीधे तौर पर राज्यपाल के अधिकारों का अतिक्रमण हो रहा है। यह लोकतंत्र का अपमान है। राठौड़ ने पत्र में संविधान के आर्टिकल 174 के साथ कई अन्य सवाल भी खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि सत्रावसान किए बिना सत्र आहुत करने से विधायक प्रश्न पूछने से भी वंचित रह जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि विधानसभा का सत्रावसान कर राज्यपाल से विधानसभा आहुत करवाई जाए। आपको बता दें कि राज्यपाल से हुए टकराव के बाद सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर सत्रावसान के लिए राज्यपाल को फाइल ही नहीं भेजने का नया रास्ता निकाला है। 18 सितम्बर से पहले सत्र बुलाना था जरूरी बजट सत्र की कार्यवाही 19 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई थी। छह महीने के भीतर एक बार विधानसभा की बैठक बुलाना अनिवार्य होता है। इस हिसाब से 18 सितंबर तक विधानसभा की बैठक बुलाना जरूरी था। इसी को देखते हुए बिना सत्रावसान के विधानसभा की अगली बैठक 9 सितंबर को बुलाई गई है। यूं हुआ था टकराव सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त सरकार 31 जुलाई 2020 से पहले विधानसभा सत्र बुलाना चाहती थी। इसके लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर फाइल राज्यपाल को भेजी थी। मगर राज्यपाल ने 21 दिन पहले नोटिस देकर अचानक सत्र बुलाने का कारण पूछते हुए फाइल को लौटा दिया था। इसके बाद सरकार ने तीन बार राजभवन फाइल भेजी, तीनों बार फाइल लौटा दी। मुख्यमंत्री सहित उनके समर्थक कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों ने राजभवन में धरना दिया और नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल ने 14 अगस्त 2020 से विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल को मंजूरी दी थी। संविधान के आर्टिकल 174 में राज्यपाल के अधिकार —राज्यपाल, समय-समय पर, राज्य के विधान-मंडल के सदन या प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर, जो वह ठीक समझे, अधिवेशन के लिए आहूत करेगा, किंतु उसके एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच छह मास का अंतर नहीं होगा। |
एमएड डिग्रीधारी बेरोजगारों का शहीद स्मारक पर धरना Tuesday 17 August 2021 12:35 PM UTC+00
|
Mining: राज्य में खनन गतिविधियों में आधुनिकतम तकनीकें शामिल हो Tuesday 17 August 2021 01:04 PM UTC+00 जयपुर। खनन गतिविधियों से उड़ीसा में सबसे अधिक 30 हजार करोड़ के राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हैं, वहीं पारदर्शी और पूरी तरह से तकनीक व सूचना प्रोद्यौगिकी आधारित व्यवस्थाओं के चलते छीजत की संभावनाओं पर अंकुश लगा हुआ है। यह जानकारी मंगलवार को एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल को उड़ीसा में खनन ब्लॉकों की नीलामी और ऑनलाइन डाटा प्रक्रिया का अध्ययन करके आए अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय एनके कोठ्यारी और एमई सतर्कता जयपुर जीनेश उमड ने अध्ययन रिपोर्ट में दी है। |
पंचायत चुनाव में भी परिवारवाद, कांग्रेस के 7 विधायकों ने अपने बेटे-बेटियों को उतारा चुनाव मैदान में Tuesday 17 August 2021 01:43 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। विधानसभा-लोकसभा के बाद अब पंचायत चुनाव में भी परिवारवाद का बोलबाला है। प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के7 विधायकों ने अपने बेटे-बेटियों और निकट रिश्तेदारों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है जिसे लेकर कांग्रेस के सियासी गलियारों में चर्चा खूब हैं। चर्चा इस बात की है कि विधायक विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पूर्व अपने उत्तराधिकारियों को तैयार करने में जुटे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब कांग्रेस में परिवारवाद का बोलबाला रहा हो इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा नेता ऐसे हैं जिन्होंने अपने बेटे-बेटियों को चुनाव मैदान में उतार कर विधायक बनवाया। हैरत की बात तो यह है कि इसमें कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं निर्दलीय विधायक भी पीछे नहीं है। निर्दलीय विधायकों ने भी अपने परिजनों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा पाली से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ ने अपने बेटी मुन्नी देवी गोदारा और पोती सोनिया को पंचायत चुनाव में उतारा है। प्रधान-जिला प्रमुख पर नजर विधायक जाहिदा के तीन परिजन चुनाव मैदान में इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में आए नदबई से विधायक जोगिंदर अवाना ने अपने बेटे को उच्चैन पंचायत से चुनाव मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, दौसा, भरतपुर, सिरोही और सवाई माधोपुर जिले में जिला परिषद और पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। |
जयपुर की मुख्य सड़क पर हादसा, छज्जा और 25 फीट लंबी दीवार गिरी, वाहन दबे Tuesday 17 August 2021 01:51 PM UTC+00 जयपुर। जोरावरसिंह गेट के बाहर मंगलवार दोपहर छज्जा और करीबन 25 फीट लंबी दीवार गिर गई। जिसके नीचे एक कार और दो मोटर साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पार्किंग की जगह और उस वक्त गाड़ी में कोई नहीं होने से किसी को कोई चोट नहीं आई है। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मंगवार दोपहर करीबन सवा दो बजे दीवार गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीबन 25 फीट लंबी दीवार और छज्जा नीचे गिरा हुआ था। जिसके नीचे एक कार और दो मोटरसाइकिलें दबी हुई थी। पुलिस और सिविल डिफेंस ने सबसे पहले मलबे में किसी के दबे नहीं होने की बात को पुख्ता किया। इसके बाद क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार में काफी बड़ी दरारे आ रही थी। इसी वजह से मंगलवार को अचानक गिर गई। जिस ओर दीवार गिरी वहां पर वाहन पार्क होते हैं जिसकी वजह से किसी को चोट नहीं आई है। सिनेमा हॉल बंद था |
देश की तुलना में भूजल की मात्रा प्रदेश की सिर्फ 1.14 प्रतिशत Tuesday 17 August 2021 01:53 PM UTC+00 देश की तुलना में भूजल की मात्रा प्रदेश की सिर्फ 1.14 प्रतिशत डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य में निजी स्तर पर जो लोग नलकूप लगा रहे हैं, वे भी आवश्यक रूप से भूजल रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण करें, इसके लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने 300 वर्गमीटर के स्थान पर 200 वर्गमीटर के भूखण्ड पर बनने वाले परिसरों के लिए वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने को अनिवार्य किया है। इसी प्रकार प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में भी ड्रिप इरिगेशन से कम पानी में अधिक उत्पादन लेने की पद्धतियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना के तहत प्रदेश के 17 जिलों के 38 ब्लॉक में 1144 ग्राम पंचायतों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़े सभी विभाग टीम स्पिरिट से समन्वित प्रयास कर भूजल की स्थिति में सुधार के लिए जन सहभागिता को बढ़ावा दें। भूजल एवं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने कहा कि राज्य में भूजल रिचार्ज की तुलना में करीब डेढ़ गुना दोहन हो रहा है। यहां भूजल की दृष्टि से सुरक्षित ब्लॉक्स की संख्या में कमी आ रही है, ऐसे में अटल भूजल योजना राज्य के परिप्रेक्ष्य में बहुत महत्वपूर्ण योजना है। कृषि आयुक्त ओमप्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कैनाल वाटर का स्टोरेज कर सूक्ष्म सिंचाई को प्रोत्साहन देने के लिए 5 हजार डिग्गियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा फार्म पॉन्ड के निर्माण में भी कृषकों का अनुदान दिया जा रहा है। |
पंचायत चुनाव में नाम वापसी 18 अगस्त कोः बागियों ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, मनाने में जुटे नेता Tuesday 17 August 2021 01:56 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायत-जिला परिषद चुनाव के लिए में नाम वापसी बुधवार को है। दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसी बीच टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बागी होकर चुनाव मैदान में कूदे प्रत्याशियों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है। नामांकन भरने के साथ ही विधायकों और पार्टी के अन्य नेता बागियों से संपर्क कर उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि नाम वापसी का समय बीतने से पहले वह अपने-अपने बागियों को बनाने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन अगर पार्टी नेता बागियों को मनाने में कामयाब नहीं हो पाते तो फिर कांग्रेस प्रत्याशियों को बागियों से कड़ी टक्कर मिलने के साथ ही नुकसान भी भी उठाना पड़ सकता है। पीसीसी के नेता भी संपर्क में संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों का लालच भी निर्दलीय-बसपा विधायकों के क्षेत्र में बागियों का बोलबाला ऐसे में यहां कांग्रेस प्रत्याशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि बगावत के डर से प्रदेश कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक नहीं की थी और फोन के जरिए ही सूचना देकर प्रत्याशियों को नामांकन भरने का गया था।
|
मजाक-मजाक में चली गोली, 12 साल की मासूम बेटी के सामने गई मां की जान Tuesday 17 August 2021 02:03 PM UTC+00 जयपुर. मानसरोवर में 38 वर्षीय नौकरानी सुमन की गोली लगने से मौत हो गई। घटना तब हुई किराएदार मालिक नौकरानी और उसकी बेटी को अवैध पिस्टल दिखा रहा था और अचानक गोली चल गई। गोली नौकरानी के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल भिजवाया और मौके पर मिले किराएदार रामवीर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। डीसीपी हरेन्द्र महावर ने बताया कि कावेरी पथ निवासी सुमन स्वर्ण पथ किराए से रहने वाले रामवीर के घर कपड़े धोने और झाडू-पौंछा करने जाती थी। मंगलवार को भी सुमन अपनी करीब 12 वर्षीय बेटी के साथ रामवीर के घर पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि यहां पर रामवीर अवैध पिस्टल मां-बेटी को दिखाने लगा, तभी अचानक पिस्टल का ट्रेगर दब गई और गोली सुमन के सिर में लग गई। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, तब घटना का पता चला। फू्रट का ठेला लगाता है आरोपी पुलिस ने बताया कि मूलत : अलवर के गंज खेड़ली निवासी रामवीर (26) मानसरोवर में फू्रट का ठेला लगाता है। स्वर्ण पथ पर तीन मंजिला मकान में भूतल पर किराए से रहता है। घटना के बाद आरोपी मौके पर ही मिला। पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन दिन पहले ही पिस्टल अलवर निवासी एक दोस्त से मांगकर लाया था। आरोपी पिस्टल क्यों लाया था और पहले कोई वारदात की है, इस संंबंध में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतका सुमन के एक बेटा और बेटी है। वह पति के साथ यहां रहकर घरों में साफ सफाई करने का काम करती थी। |
मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले अजय माकन, 'देरी हमारी स्ट्रेटजी का हिस्सा' Tuesday 17 August 2021 02:06 PM UTC+00 जयपुर। मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हो रही देरी पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में जो समय लग रहा है इससे देरी नहीं समझा जाए, बल्कि यह हमारी स्ट्रेटजी जी का हिस्सा है। माकन ने मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां वर्क इन प्रोग्रेस हैं, इन पर काम चल रहा है। हालांकि उन्होंने अबकी बार तारीख बताने से इनकार करते हुए कहा की तारीख तय करने का काम कांग्रेस आलाकमान है। मैं तारीख नहीं बता सकता हूं, मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान ही लेंगे। राजस्थान की स्थिति अंडर कंट्रोल सचिन पायलट नाराज नहीं |
40 डिग्री पार पहुंचा पारा Tuesday 17 August 2021 02:19 PM UTC+00
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान |
बारहवीं कक्षा पास करने के बाद चुराने लगा वाहन Tuesday 17 August 2021 02:20 PM UTC+00 पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर ली। गांजा पीने का आदि है आरोपी- |
देशी पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोचा Tuesday 17 August 2021 02:26 PM UTC+00 मालवीय नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। |
चिकित्सा मंत्री ने जेके लोन में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ Tuesday 17 August 2021 02:39 PM UTC+00 Jaipur राज्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में मंगलवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल ( JK Lone Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant ) का शुभारंभ किया गया। वहीं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में आईसीयू का लोकार्पण भी किया गया। दोनों अस्पतालों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सरकार प्रदेश के बड़े अस्पतालों से लेकर दूर-दराज में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों के आधारभूत ढांचे को तेजी से मजबूत कर रही है। उन्होंने जेके लोन अस्पताल के सभी नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, आईसीयू यूनिट, एचडीयू यूनिट व सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ किया। हुए कई लोकार्पण |
छज्जा गिरने से कार और बाइक क्षतिग्रस्त Tuesday 17 August 2021 02:39 PM UTC+00 ब्रह्मपुरी थाना इलाके में आमेर रोड पर जोरावर सिंह गेट के पास एक मकान का छज्जा और करीब 25 फींट लंबी दीवार गिर गई। इससे नीचे खड़ी कार और दो बाइकों क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र यह रहा कि जिस समय छज्जा और दीवार गिरी उस समय कार और बाइक पर कोई बैठा नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस को बुलवाकर दीवार के नीचे दबी कार और बाइक को बाहर निकलवाया। कार और बाइक दबने से वह क्षतिग्रस्त हो गई। |
Rajasthan Board exam- 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 25 को Tuesday 17 August 2021 02:40 PM UTC+00
|
नाक के रास्ते सर्जरी कर महज 6 घंटे में लौटाई आंखों की रोशनी Tuesday 17 August 2021 02:52 PM UTC+00 Jaipur आंखों की बीमारी केवल आंखों तक की सीमित नहीं रहती है, बल्कि बीमारी की वजह कई बार दिमाग तक होती है। ऐसी ही एक बीमारी से ग्रसित भरतपुर निवासी 55 वर्षीय मरीज लालसिंह को पिछले कुछ समय से दोनों आंखों में दिखने में दिक्कत आ रही थी। परिजनों ने बताया कि सप्ताहभर पहले मरीज की दोनों आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई। इसके बाद जयपुर स्थित अस्पताल के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी ने उनकी जांच की तो पता चला कि मरीज को पिट्यूटरी मेक्रोएडिनोमा नामक ब्रेन ट्यूमर है, जो काफी बड़ा है और उसके कारण मरीज की दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी बीमारी में अधिक समय तक ऑपरेशन नहीं होने पर आंखों की रोशनी हमेशा के लिये जाने का खतरा रहता है। |
राहत की खबर- राजस्थान में मिले सिर्फ 6 नए कोरोना संक्रमित Tuesday 17 August 2021 03:09 PM UTC+00 Jaipur कोरोना महामारी की दोनों लहर में नए संक्रमितों की संख्या में सबसे बड़ी कमी मंगलवार को दर्ज की गई। इस दिन प्रदेशभर में सिर्फ 6 नए कोरोना पॉजिटिव (corona Positive) दर्ज किए गए, वो भी पांच जिलों से। बड़ी राहत है प्रदेश को कि कोरोना का कहर न्यूनतम स्तर पर दर्ज किया गया है। एक मार्च 2019 से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण का दौर अब जाकर थमता सा दिखाई दिया है। हालांकि तीसरी लहर की आशंका अब भी बनी हुई है, लेकिन जो न्यूनतम संख्या सामने आई है, उसे लेकर राहत की उम्मीद भी की जा सकती है। इस दिन कोरोना (Corona Virus) से कहीं भी मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं एक्टिव केस 163 रह गए हैं। हालांकि जब तक एक्टिव केस खत्म नहीं होते, तब तक संक्रमण की चेन ना टूटने की संभावना ज्यादा रहती है। पहले फरवरी में मिले थे न्यूनतम यह रहा कोरोना का गणित
जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण का असर मंगलवार को और कम देखा गया। इस दिन जयपुर के सिर्फ दो क्षेत्रों में दो नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। हालांकि आंकड़े अभी स्थिर नहीं है, इसलिए संक्रमण का स्तर इतना कम ही रहेगा, अभी कहा नहीं जा सकता। जयपुर के गोविंदगढ़ में एक और अचिन्हित क्षेत्र में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है। |
जयपुर में अचानक बड़ी संख्या में मरने लगे काले मुंह के बंदर, आस-पास के क्षेत्रों में फैली दहशत Tuesday 17 August 2021 03:11 PM UTC+00 देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। एक ओर जहां गत दिनों एक घायल बंदर को बाइक पर बैठाकर एक चिकित्सक का वीडियो वायरल हुआ। जिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं दूसरी ओर राजधानी में सैकड़ों बंदरों को लेकर नगर निगम और वन विभाग के अफसरों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। कारण कि कदम्ब कुंड क्षेत्र में प्रवास कर रहे बंदर इन दिनों त्वचा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। हालत यह है उनके हाथ और पांव बुरी तरह से खराब हो रहे है। इस बीमारी के प्रकोप से कई बंदरों की मौत होने की भी आशंका जताई है। दरअसल, ब्रह्मपुरी, कदम्ब डूंगरी इलाके में काले मुंह के कई बंदरों के हाथ-पांव में गंभीर बीमारी देखी जा रही है। स्थानीय आशीष भट्ट ने बताया कि कंदम कुंड इलाके में छतरियों के पीछे बंदरों में ज्यादा दिक्कत देखने को मिल रही है। दो महीने से यह हालात बने हुए है। इसको लेकर वन विभाग के एसीएफ जगदीश गुप्ता से संपर्क किया तो, उन्होंने कन्नी काट ली। स्थानीय सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि यह त्वचा की बीमारी है। ज्यादा होने पर बंदरों के हाथ- पांच में खून बहने लगता है। इस गंभीर बीमारी से जूझकर कई बंदर मर भी चुके है। इसके बावजूद भी इन पर ध्यान नहीं दे रहे है। नगर निगम के अफसर भी अनदेखी कर रहे है। दोनों विभागों के अफसरों की आए दिन शिकायत कर रहे है लेकिन कोई भी सुध नहीं ले रहा है। जिम्मेदार बोले, जानकारी नहीं, पता करवाएंगे शिकायत नहीं मिली, निस्तारण |
नए शिक्षा सत्र में एडमिशन के लिए पॉलिसी जारी Tuesday 17 August 2021 03:19 PM UTC+00
|
यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षा के चार परीक्षा केंद्र बदले Tuesday 17 August 2021 03:27 PM UTC+00
वन्यजीव संरक्षण के लिए मछली और वन्य प्राणि मित्र पुरस्कार |
गैस सिलेंडर की कीमत, घर चलाना भी हुआ मुश्किल Tuesday 17 August 2021 03:41 PM UTC+00
जरूरी सामानों की कटौती कर खरीद रहे हैं सिलेंडर |
अवैध निर्माण की शिकायतों को जेडीए करेगा ऑनलाइन Tuesday 17 August 2021 03:49 PM UTC+00 अवैध निर्माण की शिकायतों को जेडीए करेगा ऑनलाइन जयपुर। अवैध निर्माणों पर अब मिलीभगत का खेल बंद होगा। अवैध निर्माण की शिकायत मिलते ही जेडीए उन्हें ऑनलाइन (Illegal construction list online) करेगा। वहीं शिकायत की पहले प्रवर्तन शाखा की ओर से जांच की जाएगी, उसके बाद ही पत्रावलियों को संबंधित जोन में भेजा जाएगा। अवैध निर्माण पाया जाने पर जेडीए कार्रवाई करेगा। जेडीसी गौरव गोयल ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक (Review meeting) में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए। नाहरगढ़ इकोसेन्सिेटिव जोन का नक्शा भी जेडीए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जेडीसी गौरव गोयल ने अधिकारियों को जय जवान कॉलोनी पार्ट-1 और अमृत कुंज योजना का रेरा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। वहीं फौजी कच्ची बस्ती का भी नामांकरण किया जाएगा, इसके लिए जोन उपायुक्त को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जेडीए की ओर से निजी खातेदारी की पुरानी योजनाओं में 12.5 प्रतिशत रहन रखे भूखण्डों की जोनवार समीक्षा की गई। विकासकर्ताओं की अेार से समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उपायुक्तों की ओर से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इससे रहन रखे गये भूखण्डों को नीलाम किया जाएगा। विधायक आवासों की भूमि को अक्टूबर तक नीलाम ये भी लिए निर्णय |
सुरक्षा में चूकः आईएएस टीना डाबी के दफ्तर में बैठा मिला अनजान शख्स, सीएस तक पहुंचा मामला Tuesday 17 August 2021 03:51 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर है, इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली, जब एक अनजान शख्स आईएएस टीना डाबी की गैर मौजूदगी में उनके दफ्तर में बैठा मिला। अनजान शख्स को अपने कमरे में बैठे देख टीना डाबी घबरा गईं और उन्होंने उसे शख्त को सिक्योरिटी वालों के हवाले कर दिया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बिना कोई जानकारी जुटाए उस शख्स को छोड़ दिया। ऐसे में अब सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये मामला मंगलवार को चर्चा में आने के बाद मुख्य सचिव तक पहुंचा तो तब जाकर सुरक्षाकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। दरअसल सोमवार को वित्त विभाग की सचिव के पद पर तैनात आईएएस टीना डाबी जब सुबह अपने दफ्तर पहुंची को वे अपने चैम्बर में एक अनजान शख्स को देखकर चौंक गईं। टीना ने पहले तो उसे ऑफिस का स्टाफ समझा लेकिन बाद में जब पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर टीना डाबी ने सुरक्षा अधिकारियों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया, लेकिन की बात तो यह है कि सुरक्षा प्रहरियों ने उस शख्स से कोई ठोस जानकारी जुटाए ही उसे छोड़ दिया। जबकि पूछताछ में उस व्यक्ति के पास सचिवालय का प्रवेश पत्र भी नहीं था। वहीं इस मामले में जब टीना डाबी से सुरक्षा कर्मियों से उस शख्स के बारे में जानकारी मांगी तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जबकि टीना डाबी से सुरक्षा अधिकारियों को उस शख्स से अच्छी तरह जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे।
|
जयपुर में रक्षाबंधन पर बहनें नहीं कर पाएंगी नि:शुल्क यात्रा!, यह है प्रमुख कारण Tuesday 17 August 2021 04:03 PM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबन्धन के दिन रविवार 22 अगस्त को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की सभी बसों में महिला यात्री नि:शुल्क यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लेकिन जेसीटीएसएल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के चलते रक्षाबंधन पर एक दिन के ऐच्छिक अवकाश पर रहने की घोषणा कर दी है। जिससे महिला यात्रियों के नि:शुल्क यात्रा पर बड़ा संशय हो गया है। त्योहार पर जेसीटीएसएल की बसें नहीं चली तो महिलाओं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दो माह से नहीं मिला वेतन |
इकॉलोजिकल जोन में 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स सील Tuesday 17 August 2021 04:08 PM UTC+00 इकॉलोजिकल जोन में 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स सील — जेडीए की कार्रवाई जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को नीलेश्वरी कॉलोनी सीबीआई फाटक जगतपुरा में इकॉलोजिकल जोन में जीरो सैटबैक पर बनी 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स को सील (Jaipur JDA Illegal Action building sealed) किया। वहीं 5 फ्लेट्स में लोग रहने से उन्हें नोटिस दिया गया है। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 में इकॉलोजिकल जोन में स्थित भूखण्ड संख्या 6 व 7, नीलेश्वरी कॉलोनी सीबीआई फाटक जगतपुरा में 515 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बने 5 मंजिल अवैध बिल्ड़िग-फ्लेट्स की सीलिंग की कार्रवाई की गई। निर्माणाधीन स्थिति में नोटिस देकर अवैध निर्माण को रूकवाया गया, लेकिन कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध निर्माण हो गया। जेडीए ने 11 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारों, बेसमेंन्ट के दरवाजों आदि को इजिनियरिग शाखा की मदद से ईटो की दीवार से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपड़ी लागकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई। शेष 5 फ्लेट्स में रहवास करवाने व करने पर संबंधित बिल्डर व रहवासी को नोटिस देकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। |
इकॉलोजिकल जोन में 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स सील Tuesday 17 August 2021 04:09 PM UTC+00 इकॉलोजिकल जोन में 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स सील — जेडीए की कार्रवाई जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को नीलेश्वरी कॉलोनी सीबीआई फाटक जगतपुरा में इकॉलोजिकल जोन में जीरो सैटबैक पर बनी 5 मंजिला इमारत में 11 फ्लेट्स को सील (Jaipur JDA Illegal Action building sealed) किया। वहीं 5 फ्लेट्स में लोग रहने से उन्हें नोटिस दिया गया है। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 10 में इकॉलोजिकल जोन में स्थित भूखण्ड संख्या 6 व 7, नीलेश्वरी कॉलोनी सीबीआई फाटक जगतपुरा में 515 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बने 5 मंजिल अवैध बिल्ड़िग-फ्लेट्स की सीलिंग की कार्रवाई की गई। निर्माणाधीन स्थिति में नोटिस देकर अवैध निर्माण को रूकवाया गया, लेकिन कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध निर्माण हो गया। जेडीए ने 11 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारों, बेसमेंन्ट के दरवाजों आदि को इजिनियरिग शाखा की मदद से ईटो की दीवार से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपड़ी लागकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई। शेष 5 फ्लेट्स में रहवास करवाने व करने पर संबंधित बिल्डर व रहवासी को नोटिस देकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। |
100 फीसदी यात्री बैठने की अनुमति, फिर भी हर चक्कर में 89 यात्री ही कर रहे सफर Tuesday 17 August 2021 04:24 PM UTC+00 जयपुर. कोरोना के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अब स्थिति सामान्य होने लगी है। इसी वजह से राज्य सरकार ने मेट्रो ट्रेन में 100 फीसदी यात्रियों के बैठने की अनुमति दी थी। लेकिन यह मामला कोर्ट में चला गया और कोर्ट ने मंगलवार को साफ कह दिया कि इस मामले पर निर्णय लेना सक्षम अधिकारियों की जिम्मेदारी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद दिल्ली में मेट्रो 50 फीसदी यात्री भार के साथ चल रही थी।
|
चौंकाने वाला खुलासा: जयपुर में एक मॉल में बनाए गए 200 से अधिक अश्लील वीडियो Tuesday 17 August 2021 04:25 PM UTC+00 मुकेश शर्मा / जयपुर. पर्यटक युवतियों के अश्लील वीडियो बनाने के मामले में एक और चौकान्ने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी सुरेश कुमार यादव ने जेएलएन मार्ग स्थित एक मॉल के बाहर ही करीब 200 से अधिक युवतियों के अश्लील वीडियो बना रखे हैं। एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि आरोपी वन पीस, स्कर्ट और फ्राक पहनने वाली युवतियों के पैर और गर्दन के पास से अश्लील वीडियो बनाता था। वीडियो देखने से लगता है कि इसके लिए उसने काफी प्रशिक्षण लिया। पूछताछ में आरोपी ने हर सप्ताह सीकर से जयपुर आकर विभिन्न स्थानों पर जाकर वीडियो बनाने की बात कबूली भी है। आरोपी के मोबाइल में कई पर्यटन स्थलों पर युवतियों के बनाए गए अश्लील वीडियो मिले हैं। मीणा ने आरोपी द्वारा बनाए गए वीडियो ऑनलाइन बेचने की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने खुद के देखने के लिए ही वीडियो बनाना कबूला है। लेकिन आरोपी से वीडियो बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि आरोपी बसों के अंदर खड़े रहकर सफर करने वाली लड़कियों के भी वीडियो बनाता था। आरोपी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी है। चाट खाने में व्यस्त युवतियों को बनाता शिकार आरोपी ने बताया कि बड़े मॉल में चाट दुकानों पर स्टील की ऊंची टेबल पर चाट रखकर खाने वाली युवतियों के भी वीडियो बनाता था। युवतियां खाने में मशगूल रहती हैं और आरोपी वन पीस, स्कर्ट और फ्राक पहनी हुई युवतियों के वीडियो बना लेता था।
आरोपी ने बताया कि माउंट आबू में गुजरात के लड़कों के साथ रूम शेयर किया था। तब उन्होंने इस तरह के वीडियो बनाकर बेचने की बात कही और आरोपी ने माउंट आबू में गुजरात के लड़कों से ही वीडियो बनाना सीखा था। |
एमएलए लैड के 3 करोड़ अब विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे विधायक Tuesday 17 August 2021 04:38 PM UTC+00 जयपुर. प्रदेश के विधायक अब अपने विधायक कोष में टीकाकरण के पेटे सुरक्षित रखी गई तीन करोड़ रुपए की राशि को निर्धारित नियमों के तहत विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे। इसी वर्ष सरकार ने विधायक कोष की राशि को 2.25 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 5 करोड़ रुपए प्रति विधायक किया था। लेकिन इस राशि में से प्रति विधायक 3 करोड़ रुपए की राशि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीके खरीदने के लिए सुरक्षित रख ली थी। केन्द्र ने जब सभी वर्गों के लिए मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की तो विपक्ष और अन्य विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 जून को 200 विधायकों के लिहाज से 600 करोड़ रुपए की यह राशि वापस लौटाने की घोषणा की थी। |
'हनुमान जी' के फेर में मार डाला हनुमान, आरोपी गिरफ्तार Tuesday 17 August 2021 05:11 PM UTC+00 जयपुर. श्याम नगर थाना अंतर्गत रेल नगर में भगवान के नाम के फेर में कारीगर की हत्या की गई। पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि सांगानेर रोड स्थित गणेश विहार निवासी महिपाल ढाका को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हनुमान प्रजापत के सिर में बोथरे हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शमशान में बने मंदिर में दर्शन करने जाता है। भगवान का भक्त भी है। सोमवार को मंदिर गया, जब मजदूरों को बात करते सुना की हनुमान को भी साथ ले चलेंगे। तब हनुमान की मूर्ति चोरी कर ले जाने की आशंका हुई। चारों कारीगर बाहर चले गए और अकेला कारीगर अंदर ही था, तब मूर्ति उसके द्वारा ले जाने की आशंका पर सिर में वार कर हत्या कर दी थी। फिर चिल्लाने लगा, क्या हो गया आरोपी बचने के लिए चिल्लाने लगा, तब गेट पर हनुमान प्रजापत का इंतजार कर रहे परिजन अंदर आए तो वह लहूलुहान पड़ा था। परिजनों ने बाहर जाते समय हनुमान के पास महिपाल को घूमते देखना बताया था। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तब उसने वारदात कबूली। |
राजसमंद में औद्योगिक क्षेत्र के लिए 228 बीघा भूमि आवंटित Tuesday 17 August 2021 05:22 PM UTC+00 जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के कुरंज गांव में नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए राजस्थान औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को 228.11 बीघा भूमि आवंटित करने की मंजूरी दी है। राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में प्रदेश में 147 ऐसे उपखंडों पर नए रीको एरिया विकसित करने की घोषणा की थी, जहां पर फिलहाल एक भी औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। इनमें से 64 उपखंडों पर पहले चरण में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इनमें अलवर के चार, बांसवाडा के चार, बारां में तीन, बाडमेर में चार, भरतपुर में तीन, भीलवाड़ा में एक, बूंदी में तीन, चित्तौडगढ में एक, चूरू में एक, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर में तीन—तीन, गंगानगर में एक जयपुर में दो, जालौर व जैसलमेर में एक—एक, झुंझुनूं में चार, जोधपुर में तीन, करौली में तीन, कोटा में दो, नागौर में तीन, प्रतापगढ में एक, राजसमंद में दो, सवाई माधोपुर में पांच, सीकर व टोंक में दो—दो और उदयपुर में एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित होना है। |
यूनेस्को से परकोटे का वर्ल्ड हेरिटेज साइट खिताब छिनने की नौबत Tuesday 17 August 2021 05:35 PM UTC+00
जो वादा किया, वे पूरा नहीं पीएम ने दी थी शुभकामना |
जयपुर में बीच सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, वारदात सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो Tuesday 17 August 2021 05:41 PM UTC+00 जयपुर। मध्यम मार्ग स्थित मानसरोवर प्लाजा के नजदीक कार सवार प्रॉपर्टी डीलर उत्तरचंद जैन पर लाठी सरियों से हमला कर अपहरण कर लिया। वारदात के समय प्रॉपर्टी डीलर का निजी सुरक्षाकर्मी हमलावरों को देख कार से उतरकर दूर जाकर खड़ा हो गया। सूचना पर पीडि़त प्रॉपर्टी डीलर के पुत्र ने शिप्रापथ थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया और सांगानेर निवासी हरजेश नराणियां पर अपहरण की आशंका जताई। रिपोर्ट में पहले भी नराणियां द्वारा पिता को जान से मारने की धमकी देने और हमला कराने का आरोप लगाया। इसके बाद उत्तमचंद जैन निजी सुरक्षाकर्मी साथ रखने लग गए। पुलिस ने आरोपी हरजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि थड़ी मार्केट निवासी उत्तमचंद जैन को देर रात को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया। हालांकि पीडि़त प्रॉपर्टी डीलर अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंचकर संपर्क करेंगे। रात 11 बजे तक व्यापारी रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने प्राथमिक जांच में मामला लेन-देन का बताया है। ऑफिस जाते समय रुकवाई कार पीडि़त उत्तरचंद जैन मंगलवार सुबह 11 बजे घर से ऑफिस जा रहे थे। तभी बाइक और कार में आए हमलावरों ने बीच सड़क पर कार रुकवाई और लाठी-सरियों से ताबड़तोड़ कार पर हमला कर दिया। सरेआम ऐसी घटना होने से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। |
सजावटी पौधे हुए आउटडेटेड, अब कल्पवृक्ष पौधे रोपने लगे लोग, भारत में इसका वानस्पतिक नाम है बंबोकेसी Tuesday 17 August 2021 05:52 PM UTC+00 जयपुर। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता का दायरा फैल रहा है। इसी के तहत अब स्थानीय स्तर पर लोग सजावटी की बजाय घने वृक्ष के लिए पौधे रोपने के लिए आगे आ रहे हैं। चारदीवारी के किशनपोल बाजार स्थित बोर्डी का रस्ता में कल्पवृक्ष का पौधा लगाया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतरराष्ट्रीय फोरम के संयोजक तथा मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल शाखा के सदस्य अभिषेक मेठी ने बताया कि मौजूदा हालात फलदार और घने वृक्ष वाले पौधे लगाने की जरूरत है। इसके लिए बच्चों को भी जागरुक किया जा रहा है, जिससे वे इसकी महत्ता समझ सकें। यह है कल्पवृक्ष वेद पुराणों में उल्लेख |
एसवीपी ग्लोबल के ओमान प्लांट में उत्पादन शुरू Tuesday 17 August 2021 07:10 PM UTC+00 मुंबई. देश की सबसे बड़ी कॉपैक्ट कॉटन यार्न निर्माता एसवीपी ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड ने ओमान स्थित अपने बड़े टेक्सटाइल प्लांट में कमर्शियल संचालन शुरू करने की घोषणा की है। एसवीपी ग्रुप के निदेशक चिराग पिट्टी ने कहा कि समूह ने ओमान के सोहर फ्री ट्रेड जोन में 1.5 लाख स्पिन्डल्स और 3500 रोटर्स सुविधा की स्थापना में 150 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1100 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। उम्मीद है कि प्लांट सितबर 2021 तक अपनी चरम उपयोगिता तक पहुंच जाएगा और कंपनी के राजस्व में बड़ा योगदान देगा। एसवीपी ग्रुप मुय रूप से पॉलिस्टर, पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेंड और 100 फीसदी कॉटन यार्न (कपास के धागे) के निर्माण में सक्रिय है, ये निर्माण कार्य झालावाड़ (राजस्थान), रामनद (कोयबटूर) और सोहर (ओमान) में किए जाते हैं। कंपनी ने यार्न, फैब्रिक एवं गारमेन्ट्स (धागा, कपड़ा और परिधान) के निर्माण में पूरी तरह से एकीकृत एवं विश्वस्तर पर अग्रणी कंपनी बनने का दृष्टिकोण तय किया है। कंपनी की ऑर्डर बुक वर्तमान में रु 5000 करोड़ पर है जो अगले 2-3 साल के राजस्व के समकक्ष है। |
वकालत की प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को, 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन Tuesday 17 August 2021 08:26 PM UTC+00 जयपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय बार परीक्षा के आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 सितम्बर तक बढ़ा दी है। परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को होने वाली थी। राजस्थान में इस परीक्षा में साढ़े तीन हजार से अधिक विधि स्नातक शामिल होंगे, जो कि वकालत के लिए पंजीयन करा चुके हैं। |
पूर्व विधायक मलखान सिंह को जमानत, आज हो सकती है रिहाई Tuesday 17 August 2021 08:35 PM UTC+00 जोधपुर/जयपुर। चर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या के मामले में 9 साल 8 माह से जेल में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत दे दी, बुधवार को रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे पहले 8 आरोपियों की जमानत पर रिहाई हो चुकी है। इसी मामले से संबंधित भंवरी देवी के पति अमर चंद व अपहरण के आरोपी बिशनाराम व एक अन्य आरोपी कैलाश जाखड़ की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने 24 अगस्त तक सुनवाई टाल दी। |
सामाजिक सुरक्षा के लिए निवेश करो, छूट पाओ Tuesday 17 August 2021 08:37 PM UTC+00 जयपुर। भिखारी, बेघर, वंचित वर्ग सहित समाज के अन्य कमजोर वर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिए निवेश करने वालों को सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत छूट विभिन्न तरह के शुल्क में छूट दी जाएंगी। इसके तहत राज्य सरकार प्रस्तावित प्रोजेक्ट की जानकारी भी लेगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |