>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
JNVU जोधपुर के छात्र नेता रविन्द्रसिंह भाटी कोटा में पुलिस से भिड़े, पुलिस ने फटकारी लाठियां Wednesday 18 August 2021 01:47 PM UTC+00 कोटा. कलक्ट्री पर प्रदर्शन कर रहे छात्रनेता-पुलिसकर्मी आमने सामने हो गए। छात्र नेताओं ने पुलिस पर लाठियां फटकार कर भगाने व धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने छात्रों को धकेला। दो बार तीतर- बितर करने के बाद बेरिकेट्स के यहां छात्रनेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati ) ने पुलिस अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। भाटी सहित पांच छात्र ज्ञापन देने अंदर जा रहे थे। उसी दौरान नारेबाजी कर रहे छात्रों को फिर से पुलिस ने लाठियां फटकार कर पीछे धकेल दिया। इसी बात से गुस्सा होकर ज्ञापन देने जा रहे छात्रनेता वापस बाहर आ गए। सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बाद में बिना ज्ञापन दिए ही लौट गए। छात्र बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पहुंचे थे। युवाओं की आवाज को दबाना चाहती सरकार- Ravindra Singh Bhati |
भाई ने भाई को चाकू मारा Wednesday 18 August 2021 03:14 PM UTC+00 कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती में बुधवार को मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला (attack with knife) कर उसे घायल कर दिया। घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने मामले में आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया। |
दो जिंदगियों पर ऐसे भारी पड़ गया शॉर्टकट Wednesday 18 August 2021 05:05 PM UTC+00 बारां. अटरू रोड भूलभूलैया चौराहा के समीप बुधवार दोपहर कार की भिड़न्त से बाइक सवार दो जनों की मृत्यु हो गई। बाइक सवार मृतक महिला-पुरूष छबड़ा थाना क्षेत्र के रीछड़ा गांव से बारां शहर में आ रहे थे, लेकिन शहर में प्रवेश से पहले ही गंभीर हादसा हो गया। बाइक सवार डिवाइडर के कट से निकलकर अचानक मुख्य लाइन पर आ गया। इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया तथा पुरुष का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। |
कोटा मंडी भाव 18 अगस्त : सोने-चांदी में मंदी, चीनी में तेजी बरकरार Wednesday 18 August 2021 05:22 PM UTC+00 कोटा. भामाशाह मंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 15 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 300, चना 50, सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक करीब 10,000 कट्टे की रही। लहसुन 1800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में चीनी के भावों में तेजी रही। भाव : गेहूं मील 1650 से 1750, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1850, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 1920, सोयाबीन 6500 से 9050, सरसों 6800 से 7100, धान सुंगधा 1800 से 2350, धान (1509) 1800 से 2450, धान पूसा वन 2300 से 2680, धान (1121) 2100 से 2750, मक्का 1600 से 1900, अलसी 6800 से 7300, तिल्ली 6500 से 9000, ग्वार 3000 से 4000, मैथी 5700 से 6500, कलौंजी 16000 से 19100, जौ 1500 से 1900, ज्वार 1300 से 3000, मसूर 5000 से 5400, मूंग हरा 5500 से 6250, चना 4400 से 4750, चना गुलाबी 4200 से 4600, चना मौसमी 4200 से 4550, चना कांटा 4200 से 4400, उड़द 3000 से 6800, धनिया पुराना 4500 से 6200, धनिया नया बादामी 6400 से 6600, धनिया ईगल 6400 से 6800, धनिया रंगदार नया 6800 से 7700 रुपए प्रति क्विंटल रहे। चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4300, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7000, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500- 3000, कणी 2000-2500, तुअर 8700-10,000, मूंग 7100-7600, मूंग मोगर 7600-8300, उड़द 7700-8600, उड़द मोगर 7500-9800, मसूर मलका 7600-8400, चना दाल 6000-6300, पोहा 2700-3800 रुपए प्रति क्विंटल। अंडा बाजार |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |