>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कोटा.
कोरोना काल के चलते प्रदेश के विश्वविद्यालय व कॉलेज दो साल से बंद पड़े है। छात्र विवि व कॉलेजों में नहीं पहुंच रहे हैं। बावजूद छात्रों से वेबजह कई संसाधनों, मदों के नाम पर तथा प्रमोट के बावजूद परीक्षा शुल्क वसूली की जा रही है। फीस माफी को लेकर जयनारायण व्यास विवि (JNVU) जोधपुर के छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra singh Bhati ) के नेतृत्व में सभी जिलों में ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया जा रहा है। भाटी के नेतृत्व में छात्र मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम कोटा जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। यहां कलक्ट्री पर फ ीस माफ ी को लेकर छात्रों के प्रदर्शन में हंगामा देखने को मिला।

कलक्ट्री पर प्रदर्शन कर रहे छात्रनेता-पुलिसकर्मी आमने सामने हो गए। छात्र नेताओं ने पुलिस पर लाठियां फटकार कर भगाने व धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने छात्रों को धकेला। दो बार तीतर- बितर करने के बाद बेरिकेट्स के यहां छात्रनेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati ) ने पुलिस अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। भाटी सहित पांच छात्र ज्ञापन देने अंदर जा रहे थे। उसी दौरान नारेबाजी कर रहे छात्रों को फिर से पुलिस ने लाठियां फटकार कर पीछे धकेल दिया। इसी बात से गुस्सा होकर ज्ञापन देने जा रहे छात्रनेता वापस बाहर आ गए। सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बाद में बिना ज्ञापन दिए ही लौट गए। छात्र बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

JNVU जोधपुर के छात्र नेता रविन्द्रसिंह भाटी कोटा में पुलिस से भिड़े, पुलिस ने फटकारी लाठियां

युवाओं की आवाज को दबाना चाहती सरकार- Ravindra Singh Bhati
JNVU Jodhpur छात्रनेता रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati ) ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्र अलग-अलग जगहों पर खड़े थे। उसके बाद भी पुलिस उन्हें वहां से भगा रही थी। पुलिस छात्रों के पीछे लाठी लेकर भागी है। जब छात्रों के साथ ज्ञापन देने कलक्ट्री पहुंचा तो बेरिकेट्स के पास पहुंचते ही पुलिस ने धक्का की और पीछे धकेला। सरकार युवाओं की आवाज को लाठियों के जोर से दबाना चाहती है। प्रदेश के विवि व कॉलेजों में दो साल से बेवजह फीस वसूली की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को अगले सत्र के लिए प्रमोट किया गया। बावजूद परीक्षा शुल्क वसूला जा रहा है। उसकी हम माफी की मांग कर रहे है, लेकिन गुंगी-बहरी सरकार उनकी मांग सुनने को तैयार नहीं है। मानसून सत्र के दौरान पूरे प्रदेश के छात्रों के साथ वे 13 सितम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे।

JNVU जोधपुर के छात्र नेता रविन्द्रसिंह भाटी कोटा में पुलिस से भिड़े, पुलिस ने फटकारी लाठियां

भाई ने भाई को चाकू मारा

Wednesday 18 August 2021 03:14 PM UTC+00

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती में बुधवार को मामूली कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला (attack with knife) कर उसे घायल कर दिया। घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने मामले में आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया।
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय ने बताया कि घायल मंगल (25) महाराष्ट्र का रहने वाला है, लेकिन पिछले पांच-छह माह से अपने परिवार सहित कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र की बरड़ा बस्ती में रह रहा है। मंगल मजदूरी करता है। घायल की पत्नी ममता ने बताया के जेठ रवि आए दिन गाली गलौच करता है। रवि सुबह बड़े जेठ से झगड़ा कर रहा था। जब पति ने बीच बचाव किया तो रवि ने उस पर चाकू से दो वार किए, जिससे पति घायल हो गया। उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने मामला दर्जकर अनुसंधान किया। अनुसंधान के बाद आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया।

बारां. अटरू रोड भूलभूलैया चौराहा के समीप बुधवार दोपहर कार की भिड़न्त से बाइक सवार दो जनों की मृत्यु हो गई। बाइक सवार मृतक महिला-पुरूष छबड़ा थाना क्षेत्र के रीछड़ा गांव से बारां शहर में आ रहे थे, लेकिन शहर में प्रवेश से पहले ही गंभीर हादसा हो गया। बाइक सवार डिवाइडर के कट से निकलकर अचानक मुख्य लाइन पर आ गया। इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया तथा पुरुष का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।

कोतवाली से जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सब इंस्पेक्टर नवल शर्मा ने बताया कि रीछड़ा गांव निवासी चौथमल धाकड़ किसी काम से बाइक से बारां आ रहा था। वहीं, गांव की ही महिला शांतिबाई ऐरवाल भी दवा लेने के लिए बारां आ रही थी। रास्ते में चौथमल मिल गया तो वह भी उसके साथ बारां आने के लिए सवार हो गई थी। फोरलेन से शहर में प्रवेश करते समय बाइक चालक ने डिवाइडर से कट पार कर मुख्य सड़क पर आया ही था कि पीछे से कोटा की ओर से आ रही आ रही तेज रफ्तार कार की जोरदार भिड़न्त से दोनों घायल हो गए। जिला चिकित्सालय में जांच के बाद महिला शांतिबाई ऐरवाल (50) को मृत घोषित कर दिया तथा घायल बाइक चालक चौथमल धाकड़ का शाम करीब सात बजे दम टूट गया।

रास्ते में मिले थे दोनों
मृतका शांतिबाई के पति अमरलाल ऐरवाल ने बताया कि उसकी पत्नी दवा लेने के लिए बस से बारां आ रही थी। रास्ते में गांव का जवांई चौथमल मिल गया तो वह उसके साथ आ गई थी। बाद में सूचना मिली कि उनकी दुर्घटना हो गई। यहां जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मृत्यु होने का पता लगा। वहीं, मृतक चौथमल के परिचित गजेन्द्र कुमार ने बताया कि चौथमल बाइक से बारां कलेक्ट्री में काम होने से आया था। कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव ने बताया कि बाइक चालक ने हाई-वे पर बिना पीछे देखे कट में से अचानक बाइक को राइट लाइन पर ले लिया। इससे दुर्घटना हुई है। यहां हाई-वे के बायपास पर विशेष रूप से शाहबाद रोड एवं भूल भुलैया चौराहा के आसपास बाइक चालक थोड़ी सी अतिरिक्त दूरी से जाने से बचने के लिए अक्सर यही गलती करते हैं।

कोटा. भामाशाह मंडी में बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 15 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 300, चना 50, सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक करीब 10,000 कट्टे की रही। लहसुन 1800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में चीनी के भावों में तेजी रही।

भाव : गेहूं मील 1650 से 1750, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1850, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 1920, सोयाबीन 6500 से 9050, सरसों 6800 से 7100, धान सुंगधा 1800 से 2350, धान (1509) 1800 से 2450, धान पूसा वन 2300 से 2680, धान (1121) 2100 से 2750, मक्का 1600 से 1900, अलसी 6800 से 7300, तिल्ली 6500 से 9000, ग्वार 3000 से 4000, मैथी 5700 से 6500, कलौंजी 16000 से 19100, जौ 1500 से 1900, ज्वार 1300 से 3000, मसूर 5000 से 5400, मूंग हरा 5500 से 6250, चना 4400 से 4750, चना गुलाबी 4200 से 4600, चना मौसमी 4200 से 4550, चना कांटा 4200 से 4400, उड़द 3000 से 6800, धनिया पुराना 4500 से 6200, धनिया नया बादामी 6400 से 6600, धनिया ईगल 6400 से 6800, धनिया रंगदार नया 6800 से 7700 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 2465, चम्बल 2435, सदाबहार 2410, किचन लाइट 2280, दीपज्योति 2430, सरसों स्वास्तिक 2760, अलसी 2540 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2850, स्वास्तिक निवाई 2585, कोटा स्वास्तिक 2570, सोना सिक्का 2630 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 5900, कोटा फ्रेश 5800, पारस 5900, नोवा 6000, अमूल 6250, सरस 6550, मधुसूदन 6400 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1770, अशोका 1770 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3770-3820 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4300, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7000, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500- 3000, कणी 2000-2500, तुअर 8700-10,000, मूंग 7100-7600, मूंग मोगर 7600-8300, उड़द 7700-8600, उड़द मोगर 7500-9800, मसूर मलका 7600-8400, चना दाल 6000-6300, पोहा 2700-3800 रुपए प्रति क्विंटल।

सोना-चांदी में मंदी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के भावों में मंदी रही। चांदी 200 रुपए मंदी के साथ 65,400 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोना 100 रुपए मंदी के साथ भाव 48,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 65,400 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 48,900 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 49,150 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 440 रुपए प्रति सैकड़ा, 140 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.