>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
जयपुर में बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली कार, अचानक हुए हादसे से फैली अफरा-तफरी, देखें वीडियो Tuesday 06 July 2021 02:43 PM UTC+00 जयपुर. विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल स्पाइन में एक बैंक के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने जैसे ही बोनट खोला आग भभक गई। सूचना पर एक दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी। पुलिस ने बताया कि चालक गौरीशंकर कार की सर्विस कराकर लौट रहा था। तभी सेंट्रल स्पाइन में बैंक में काम होने पर वहां ठहर गया। गौरीशंकर बैंक के अंदर से बाहर निकला, तब कार में से धुआं निकल रहा था। चालक ने बोनट खोला तो आग भभक गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि आग खड़ी कार में लगी और उसमें कोई नहीं बैठा था। उधर जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली के नजदीक एक ट्रक के एलिवेटेड पुल से नीचे गिर गया। जब ट्रक को सीधा किया जा रहा था तो उस दौरान धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने से ट्रक, उसे सीधा करने आई क्रेन और ट्रक से फैला माल जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान दोनो वाहनों में बैठे चार से पांच लोग भी झुलस गए। उनको बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। |
आभूषण की दुकान से सोना चांदी चोरी Tuesday 06 July 2021 02:45 PM UTC+00 शहर में चोरियों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वैशाली नगर में चित्रकूट चौराहा पर स्थित एक आभूषण शोरूम से चोर लाखों रुपए कीमत के जेवर ले गए। चोरों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर सिस्टम भी ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई हैं। थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड ने बताया कि नकबजनी की वारदात चित्रकूट इलाके में सेक्टर 8 एसबीबीजे चौराहे पर सुहाग ज्वैलर्स के यहां हुई है। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा शोरूम में घुस कर शोरुम की पहली मंजिल पर रखी तिजोरी से चांदी व सोने के आभूषण व 20 हजार रुपS सहित डिस्प्ले पर लगी ज्वैलरी चुरा कर फरार हो गए। इसके अलावा बदमाश जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे तोड डीवीआर अपने साथ ले गए। पुलिस ने शोरुम मालिक शशिकान्त सोनी के बयानों के आधार पर मामाल दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। इधर चित्रकूट मार्ग व्यापार मंडल समिति ने चित्रकूट थानाप्रभारी को पत्र लिखकर बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने आंशका जताई है कि इस नकबजनी में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। जिसने पूरी रेकी कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए लोहे के तीन दरवाजे गैस कटर से काट कर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच पड़ताल में जुटी है साथ ही कई शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ कर रही है। |
तीन जिलों में लू का यलो अलर्ट Tuesday 06 July 2021 02:50 PM UTC+00
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान |
मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्ति पर बोले माकन, ' सब चीजें वर्क इन प्रोग्रेस' Tuesday 06 July 2021 02:51 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के दो खेमों में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अजय माकन ने कहा कि सभी की राय लेकर मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां और संगठनात्मक नियुक्तियां की जाएंगी। यह सब चीजें वर्क इन प्रोग्रेस हैं। मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजय माकन ने कहा कि सभी की राय लेकर मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां औ जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्य़क्षों की की नियुक्तियां जल्द से जल्द की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में कई पद रिक्त हैं और राजनीतिक नियुक्तियों के साथ ही जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। उन सब पर काम चल रहा है। माकन ने ने कहा कि सब चीजों का एक समय होता है और समय पर ही सारी चीजें होती हैं। केंद्र की मोदी सरकार भी 2 साल के बाद और अब मंत्रिमंडल विस्तार कर रही है, जबकि मोदी सरकार ने कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेताओं को ले जाकर अपनी पार्टी में शामिल कर उन्हें अधरझूल में लटका दिया था। मीडिया को केवल कांग्रेस की गुटबाजी दिखती है राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है मोदी सरकार माकन ने कहा कि केंद्र के इस सौतेले व्यवहार के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर पम्पलेट बांटेगा, पम्पलेट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इधर माकन ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मेंसंगठनात्मक मुद्दों को लेकर भी पदाधिकारियों से उनकी राय ली गई है। बैठक में आउटरीच कार्यक्रम और महंगाई के विरोध में होने वाले धरने प्रदर्शनों को लेकर चर्चा हुई है। प्रदेश कांग्रेस के सभी संगठनों को महंगाई के खिलाफ होने वाले आंदोलन की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री के कोरोना प्रबंधन की सभी पदाधिकारियों ने जमकर तारीफ की है। |
पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक में उठा नियुक्तियों में परिवारवाद का मुद्दा Tuesday 06 July 2021 03:01 PM UTC+00 जयपुर। महंगाई के खिलाफ 7 जुलाई से होने वाले प्रदर्शनों और आउटरीच कार्यक्रम को लेकर मंगलवार शाम 4 बजे पीसीसी मुख्यालय में हुई तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन के समक्ष पीसीसी पदाधिकारियों ने कई मुद्दों को उठाया। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने परिवारवाद का मामला उठाते हुए कहा कि टिकट से लेकर संगठनात्मक नियुक्तियों में एक ही परिवार का बोलबाला नहीं होना चाहिए। रेहाना रियाज ने इशारों ही इशारों में चूरू के मंडेलिया परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही परिवार का बार-बार जिलाध्यक्ष नहीं होना चाहिए। प्रदेश में कई जिले ऐसे हैं जहां पर मंत्री., विधायक और जिला अध्यक्ष एक ही परिवार के हैं। यह सही नहीं है। जल्द हो जिला और ब्लॉक लेवल की नियुक्तियां प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी बैठक में कहा कि कोविड काल में सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से तीन-तीन करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन अब इस पैसे से मेडिकल उपकरण नहीं खरीदना चाहि। चूंकि उपयोग में नहीं आने पर मेडिकल उपकरण खराब हो जाएंगे। ऐसे में सरकार उस राशि से कोविड से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में दें, जिससे कि जनता में भी अच्छा मैसेज जाएगा। पीसीसी पदाधिकारियों से नहीं की वन टू वन मुलाकात दरअसल पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक में अधिकांश पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर बैठक में बोलना चाहते थे, जिस पर माकन ने उन्हें मना करते हुए कहा कि वे बैठक खत्म होने के बाद सभी से वन टू वन मुलाकात करेंगे, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद माकन सीधे मीडिया से बातचीत के बाद वहां से रवाना हो गए, जबकि पीसीसी पदाधिकारी मुख्यालय में माकन का इंतजार करते रह गए। |
स्टेप अप का लाभ कम वेतन वाले वरिष्ठ नर्सिंगकर्मियों को ही Tuesday 06 July 2021 03:03 PM UTC+00 जयपुर। वेतन स्टेप अप का लाभ कनिष्ठ से कम वेतन पाने वाले नर्स ग्रेड—2, पब्लिक हेल्थ नर्स व नर्सिंग ट्यूटर कर्मचारियों को ही मिलेगा। वित्त विभाग ने मई में जारी ग्रेड पे संशोधन के आदेश से उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिए यह स्पष्टीकरण जारी किया है। |
गहलोत सरकार ने तबादलों से रोक हटाई , 14 जुलाई से ऑनलाइन करना होगा आवेदन Tuesday 06 July 2021 03:11 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश की गहलोत सरकार ने कर्मचारियों-अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हटा ली है। 14 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे 1 महीने के लिए यह रोक हटाई गई है। इस संबंध में प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। तबादलों से रोक हटाने का आदेश सरकार के समस्त विभागों, निगमों, मंडलों और स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू हों। कोविड प्रोटोकॉल के चलते इस बार ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। सभी को 14 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तबादलों के लिए आवेदक का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट- पोर्टल पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए अगर कोई भी आवेदक कार्यालय आदि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और ना ही कोई विभाग कागजी आवेदन पत्र विचार करेगा। 14 जुलाई से 14 अगस्त तक पूरे 1 महीने के लिए होने वाले तबादलों में राज्य के लाखों कर्मचारी अधिकारी इधर-उधर होंगे। मंत्री-विधायकों के दबाव में लिया फैसला मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां नहीं होने से नाराज मंत्री-विधायकों नाराजगी तबादलों से रोक हटाकर कम करने का प्रयास किया गया है। बताया जाता है कि इसी के चलते गहलोत सरकार ने तबादलों से बैन हटाने का फैसला लिया है। बीते साल भी हटी थी रोक |
गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार को, एक दर्जन से ज्यादा मुद्दे एजेंडे में शामिल Tuesday 06 July 2021 03:40 PM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को शाम होने वाली होने वाली मंत्रिपरिषद समूह की बैठक के लिए आधिकारिक एजेंडा जारी कर दिया गया है। एक दर्जन से ज्यादा मुद्दों को एजेंडे में शामिल किया गया है। शाम 5 बजे कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिपरिषद समूह की बैठक में चिरंजीवी योजना, कोविड वैक्सीनेशन, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई योजना, प्रशासन गांवों के संग अभियान, प्रशासन शहरों के संग अभियान, राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम और राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर चर्चा की जाएगी।
योजनाओं के विस्तार पर भी मंथन वहीं सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने, जागरूक करने और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य में राजीव गांधी युवा विकास प्रेरक योजना पर भी बैठक में चर्चा होगी। योजना में 2 हजार 500 'राजीव गांधी युवा मित्रों' का चयन करने तथा गांवों में 50 हजार महिला व पुरुष राजीव गांधी युवा वॉलन्टियर्स बनाए जाने हैं। बैठक में सीजीएचएस की तर्ज पर राजस्थान में भी विधायकों, पूर्व विधायकों अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस उपचार के लिए आरजीएचएस योजना के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। |
राजस्थान में 48 घंटे बाद मानसून सक्रिय होने की संभावना, भीलवाड़ा में आधे घंटे तक बारिश Tuesday 06 July 2021 03:47 PM UTC+00 जयपुर। पिछले एक पखवाड़े से ठहरे मानसून को आगे बढ़ाने के लिए स्थितियां अनूकुल होने लगी है। प्रदेश में अगले 48 घंटे बाद मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दस जुलाई से आगे बढऩे लगेगा। ऐसे में जुलाई माह के तीसरे हफ्ते में प्रदेश में अच्छी झमाझम होने के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में मंगलवार को जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, वनस्थली, अलवर, पिलानी, फलौदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, पाली, नागौर, टोंक का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान करौली का 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दिनभर पसीने से तरबतर, शाम को राहत की बारिश |
महापौर की पार्षदों को धमकी, ऊंची आवाज में की बात तो नहीं होगा काम, अंजाम भुगतने को भी रहें तैयार Tuesday 06 July 2021 03:50 PM UTC+00 अश्विनी भदौरिया / जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में विवाद के बाद पहले आयुक्त और अब कार्यवाहक महापौर का अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरा साथ मिल रहा है। मंगलवार को पार्षद पतियों के दखल पर महापौर शील धाभाई ने कहा कि मैं समस्या सिर्फ पार्षदों की ही सुनूंगी। पार्षदों के पति या उनके रिश्तेदार की उनके कार्यालय में सुनवाई नहीं होगी। इसके पीछे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का मकसद बताया। उन्होंने सोमवार की दो घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्षद मेरे पास आए थे। चिल्लाकर बोल रहे थे कि जानवर नहीं पकड़े जा रहे हैं। मैंने उनसे कहा नीची आवाज में बात करिए। तरीके से बताओ। वे अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। मैंने साफ कहा कि मेरे किसी अधिकारी या कर्मचारी से ऊंची आवाज का प्रयोग किया तो मैं किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करूंगी। मैंने पहले दिन ही कहा था कि मेरे अधिकारियों का मोरल डाउन करने की कोशिश की तो काम नहीं होगा। अंजाम भुगतने को तैयार रहें। पार्षद पति माफी मांगकर गए |
लापता टाइगर टी-65 की मौत Tuesday 06 July 2021 03:53 PM UTC+00
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा |
रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को मिली टाइगर रिजर्व के तौर पर मिली सैद्धांतिक मंजूरी Tuesday 06 July 2021 04:08 PM UTC+00
|
जेईई मेन परीक्षा का तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक Tuesday 06 July 2021 04:15 PM UTC+00
|
गहलोत का आरोप, सीबीआई- ईडी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार Tuesday 06 July 2021 04:16 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है। सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या राजनीतिक संकट पैदा किया जाता है तो सीबीआई इनकम टैक्स और ईडी को सक्रिय कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है और इससे पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग हुआ।
इन संस्थाओं मैं काम कर रहे अधिकांश अधिकारियों के खुद के दिमाग में यह बात आ चुकी है लेकिन फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है। मुझे विश्वास है कि समय आने पर केंद्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी। |
बेटा ही निकला पिता का कातिल, जमीन के लिए ली जान Tuesday 06 July 2021 04:19 PM UTC+00 रावतसर (हनुमानगढ़)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बुधवालिया के पास खेत में बनी ढाणी में रविवार रात एक जने की हत्या मामले का पुलिस ने मंगलवार को 36 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। मृतक का बेटा ही हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी रामेश्वरलाल कासनिया को गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि मामले की गहनता से जांच व आस-पड़ोस में पूछताछ करने पर सामने आया कि रामप्रताप कासनिया व रामेश्वरलाल के बीच जमीन विवाद था। पिता व पुत्र एक ही ढाणी में अलग-अलग रह रहे थे। रविवार को दिन में पिता व पुत्र के बीच विवाद हुआ था। इस पर रामेश्वरलाल ने रात में पिता रामप्रताप व सौतेली मां चन्द्रकला की हत्या की साजिश रची। रात्रि में घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद पुलिस व आमजन की नजरों से बचने के लिए अज्ञात लोगों की ओर से हमला करने की कहानी गढ़ी। कासनिया की हुई थी दो शादियां रामप्रताप अपने हिस्से की पूरी जमीन दूसरी पत्नी से हुई पुत्री रिंकू के नाम करने की बात कहने लगा। रामेश्वर को केवल दो बीघा बारानी भूमि देने की बात कहता। इसको लेकर विवाद बढ़ा तो पिता एवं पुत्र एक ही ढाणी में अलग-अलग रहने लगे। विवाद निरंतर बढ़ता गया। इसका परिणाम यह रहा कि रामेश्वरलाल ने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या कर दी तथा मां चंद्रकला पर भी हमला किया। इससे रामप्रताप की मौत हो गई। |
पेयजल प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के लिए इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण Tuesday 06 July 2021 05:02 PM UTC+00 पेयजल प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के लिए इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण जयपुर। जलदाय विभाग (Water supply department) की पेयजल परियोजनाओं (drinking water project) के कार्यों में गुणवत्ता (quality of work) और पारदर्शिता लाने के लिए जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने 'क्वालिटी एश्योरेंस एवं क्वालिटी कंट्रोल मैन्युअल' का मंगलवार को जल भवन में विमोचन किया। जलदाय विभाग अब फील्ड में सभी अधिकारियों तक इस मैन्युअल की सॉफ्ट कॉपी पहुंचाएगा और उनकों इसके बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण देगा। जलदाय मंत्री कल्ला ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ग्रामीण पेयजल योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी सूरत में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। विभाग ने पहली बार 'क्वालिटी एश्योरेंस एवं क्वालिटी कंट्रोल मैन्युअल' इसी मंशा और सोच के साथ जारी किया गया है। इस मैन्युअल के प्रावधानों की फील्ड में अक्षरशः पालना कराने के लिए कनिष्ठ अभियंताओं से लेकर उच्च स्तर के अन्य अधिकारियों के विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित हो। इस मौके पर जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने फील्ड में सभी अधिकारियों तक इस मैन्युअल की सॉफ्ट कॉपी पहुंचाने और उनको इसके बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। 29 मामलों में अनुकम्पात्मक नियुक्ति आदेश 'क्वालिटी एश्योरेंस एवं क्वालिटी कंट्रोल मैन्युअल' |
जानिए, कर्मचारियों के कल्याण में होंगे कितने करोड़ खर्च Tuesday 06 July 2021 05:03 PM UTC+00 3000 करोड़ रुपए के कर्मचारी कल्याण कोष का गठन
|
काम नहींं, कलम दो...शहर में भीख मांगने पर पुनर्वास, गांव में पशु चराई पर समझाइश Tuesday 06 July 2021 05:07 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में बच्चों को 'काम नहीं, कलम दो' अभियान के तहत शहर में भीख मांगने वाले बच्चों का पुनर्वास कराया जाएगा, वहीं गांव में पशु चराने वाले बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए चौपाल पर समझाइश की जाएगी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रदेशव्यापी अभियान में श्रम विभाग व पुलिस का भी सहयोग लेगा। |
पीआरएन में जेडीए स्वामित्व की 40 बीघा बेशकीमती भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त Tuesday 06 July 2021 05:12 PM UTC+00 पीआरएन में जेडीए स्वामित्व की 40 बीघा बेशकीमती भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त जयपुर। जेडीए ने मंगलवार को पीआरएन (नॉर्थ), मुख्य कालवाड़ रोड पर गोकुलपुरा में स्थित जेडीए स्वामित्व की करीब 40 बीघा बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने वाटिका के पास कुम्हारियावास रोड पर करीब आठ बीघा निजी खातेदारी भूमि और वाटिका में खारणियों की ढाणी के पास करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर दो नवीन कॉलोनी बसाने के प्रयास (Jaipur JDA Illegal colony Action) को विफल किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते की ओर से जोन पीआरएन (नॉर्थ) में मुख्य कालवाड़ रोड पर गोकुलपुरा में स्थित जेडीए स्वामित्व की कुल 206 बीघा में से मुख्य कालवाड़ सड़क के किनारे पर करीब 40 बीघा बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर 40 स्थानो पर अवैध रूप से बजरी की ढेरियां तथा 10 स्थानों पर ईटो के ढेर लगाकर सरकारी भूमि पर ईट-बजरी मंडी का संचालन किया जा रहा था। जहां पर आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था, जिससे आसपास के लोग परेशान थे। इस पर प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से 50 स्थानों पर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बेचान किए जा रहे बजरी एवं ईट विक्रेताओं की बेचान सामग्री को जेसीबी मशीन व मजदूरों और स्थानीय पुलिस थाना, करधनी के जाप्ते की मौजूदगी के बीच हटवाया गया। इससे पहले यहां मुनादी करवाई गई। इस पर कुछ लोगों ने अपने सामान हटा लिए, जिन्होंने नहीं हटाया, उन्हें दस्ते ने हटाकर 40 बीघा जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। सैनी ने बताया कि जोन 14 में ग्राम वाटिका के पास कुम्हारियावास रोड पर करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति एवं स्वीकृति के बनायी गई ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध नवीन कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। वाटिका में खारणियों की ढाणी के पास करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के के लिए मिट्टी की सड़क बनाकर डीमारकेशन, पत्थरगढी व अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए, जिन्हें जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध नवीन कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया। |
जयपुर को 2050 की आबादी के हिसाब से मिलेगा बीसलपुर का पानी Tuesday 06 July 2021 05:23 PM UTC+00 जयपुर को 2050 की आबादी के हिसाब से मिलेगा बीसलपुर का पानी जयपुर। राजधानी के लोगों के लिए राहत की खबर है। बीसलपुर बांध से जयपुर को 2050 की आबादी की पेयजल जरूरतों के हिसाब से पानी मिल सकेगा। जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) (Department of Water Resources) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचईडी) (Water supply department) को 5.5 टीएमसी अतिरिक्त पानी देने की सहमति दे दी है। हालांकि यह पानी जयपुर बीसलपुर पेयजल (Bisalpur Dam Water) परियोजना के फेज-द्वितीय के लिए चरणबद्ध मिलेगा। जयपुर को जितने पानी की आवश्यकता होगी, बीसलपुर से उतना पानी हर साल मिलता जाएगा। जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार जयपुर के लिए अभी बीसलपुर बांध से 11.2 टीएमसी पानी आरक्षित है। यह पानी 2021 की आबादी के हिसाब से आरक्षित है। इसमें से जरूरत के हिसाब से जयपुर को पानी मिल रहा है। अब 2050 की आबादी के हिसाब से अतिरिक्त पानी आरक्षित होने से जयपुर का कुल कोटा 16.7 टीएमसी हो जाएगा। हालांकि यह पानी जलदाय विभाग की जयपुर बीसलपुर पेयजल परियोजना के फेज-द्वितीय के पूरा होने के बाद ही मिलना शुरू होगा और वह भी जयपुर की जरूरत के हिसाब से चरणबद्ध रूप से मिलेगा। जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव नवीन महाजन ने बताया कि 2050 की जरूरत के लिए बीसलपुर से पानी देने की सहमति दी है। जलदाय विभाग को जयपुर बीसलपुर पेयजल परियोजना के फेज-द्वितीय के लिए अगले 30 सालों में चरणबद्ध तरीके से यह पानी दिया जाएगा। ये है बीसलपुर पेयजल परियोजना के फेज-द्वितीय जल संसाधन विभाग की ये भी तैयारी |
जल भराव की समस्या लेकर जेडीसी के पास पहुंचे लाहोटी, समाधान नहीं हुआ तो देंगे धरना Tuesday 06 July 2021 05:58 PM UTC+00
|
हूपर सड़क किनारे खाली कर रहे कचरा Tuesday 06 July 2021 06:49 PM UTC+00 जयपुर। नगर निगम ग्रेटर वार्ड में डीजल बचाने के चक्कर में निगम के डोर-टू-डोर हूपर वाहन घरों से कचरा संग्रहण कर सड़क किनारे डालने में लगे हुए हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को जगतपुरा जोन के ग्रेटर वार्ड में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार निगम के ग्रेटर वार्ड 124 की कॉलोनियों से कचरा संग्रहण कर वार्ड 114 में स्थित खोह-नागोरियान बाइपास के सड़क किनारे कचरा खाली किया जा रहा है। हूपर चालक डीजल बचाने के चक्कर में कचरा जहां नजदीक खाली जगह मिलती है, वहां कचरा खाली करने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि निगम की ओर से वार्ड का कचरा संग्रहण करने के बाद कचरा एकत्र करने के लिए गोनेर रोड इंदिरा गांधी नगर में अस्थाई कचरा डिपो बना रखा है। वहीं हूपर चालक मनमर्जी के चलते सड़क किनारे कचरा डालने से बाज नहीं आ रहे। लोगों ने कहा कि सड़क किनारे कचरा डालने से मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। कचरा सड़क किनारे फैलने से चारों तरफ बदबू फैलने और राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे कचरा डालने को लेकर पार्षद ने भी आपत्ति जताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। निगम के हूपर वाहन चालक मेरे वार्ड से कचरा उठाकर दूसरे वार्ड में डाल रहे हैं। ये गलत है, कचरा डिपो जहां बना रखा है, वहां कचरा डालना चाहिए। जो सड़क किनारे कचरा डाल रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वार्ड के लिए डंपिंग यार्ड गोनेर रोड इंदिरा गांधी नगर नाले के पास बनाया हुआ है। हूपर वाहन चालक वहां कचरा नहीं डालकर सड़क किनारे डाल रहे हैं तो उनके खिलाफ नोटशीट चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। |
नीति अभी ठंडे बस्ते में, फिर पुराने ढर्रे से खुला तबादला मेला Tuesday 06 July 2021 07:23 PM UTC+00 पंकज चतुर्वेदी जयपुर. प्रदेश में तकरीबन हर बार राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप में घिरने वाली स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शी नीति की बात करते-करते सरकार ने एक बार फिर पुरान ढर्रे से ही तबादले खोल दिए। सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर सरकारी कार्मिकों के तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। तबादले 14 जुलाई से 14 अगस्त तक हो सकेंगे। सरकारी विभागों के साथ ही सभी निगमों, मंडलों और स्वायतशासी निकायों में भी स्थानांतरण हो सकेंगे। राज्य सरकार ने इसी वर्ष मार्च में पारदर्शिता और एकरूपता का दावा करते हुए नई तबादला नीति व निर्देशों का प्रारूप जारी किया था। इस पर विभागों ने सुझाव भी प्रशासनिक सुधार विभाग को भेज दिए। लेकिन मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद यह नीति लागू होती, इससे पहले ही तबादलों से प्रतिबंध हटा लिया गया। रोक हटाने के आदेश में साफ किया गया है कि कोविड के मद्देनजर तबादला आवेदन संबंधित विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। आवेदन के लिए किसी को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। ... तो तीन माह, नियम से तबादले सरकार यदि नई तबादला नीति को मंजूरी देती है तो हर साल सिर्फ 1 अप्रेल से 30 जून के बीच ही तबादले हो सकेंगे। कर्मचारी 31 मार्च तक इच्छित स्थान का आवेदन करेंगे और काउंसलिंग के बाद स्थानांतरण होगा। इसके लिए विभागों को 15 मार्च तक तबादले योग्य पदों को सार्वजनिक करना होगा। मसौदे में 30 जून तक मौजूदा पोस्टिंग के दो साल पूरे होने पर ही तबादला होने, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, पूर्व सैनिक, शहीद आश्रित, गंभीर रोग जैसी श्रेणियों को छूट और एक वर्ष से कम सेवा बचने पर तबादला नहीं होने का प्रावधान भी है। फिर रहेगा आचार संहिता का बंधन इस बार फिर प्रशासनिक सुधार विभाग ने प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया के बीच ही तबादले खोले हैं। प्रदेश के 9 जिलों के 18 नगर पालिका क्षेत्रों में उपचुनाव की आचार संहिता लगी है। पहले, नवंबर 2020 में पंचायत चुनाव के दौरान आयोग आबकारी अधिकारियों और अन्य तबादला सूचियों पर रोक लगा चुका है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में आचार संहिता है, वहां तबादलों पर स्वत: ही रोक रहेगी। नौ माह में ही फिर हटा प्रतिबंध कांग्रेस सत्ता में आने के ढाई वर्ष में दो बार तबादलों से बैन हटा चुकी है। इस बार नौ माह बाद प्रतिबंध हटाया गया है। इसके पहले 15 सितंबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक तबादले खोले गए थे। जबकि 10 सितंबर 2019 को ही करीब डेढ़ साल बाद प्रतिबंध लगा था। |
petrol-diesel price: पेट्रोल 107 और डीजल 99 के करीब पहुंचा Wednesday 07 July 2021 01:48 AM UTC+00 जयपुर। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन की की शांति के बाद बुधवार को एक फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे जयपुर में इसके दाम 107.01 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी 37 पैसे की तेजी साथ शतक के करीब 98.65 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। तेल कंपनियों की इस साल पेट्रोल के दाम में यह 62वीं बढ़ोतरी की है, डीजल के दाम 60 बार बढ़ चुके है। इस तरह इस साल तेल कंपनियों ने 61 बार में पेट्रोल के दाम 18.44 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया हैं, जबकि डीजल के दाम 60 बार में 17.77 रुपए प्रति लीटर हो चुके है। पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। |
गहलोत- माकन के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर देर रात तक लंबी मंत्रणा Wednesday 07 July 2021 02:00 AM UTC+00 जयपुर। कांग्रेस के दो खेमों में जारी बयानबाजी के बीच दो दिवसीय दौरे पर जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मंगलवार देर रात तक मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लंबी मंत्रणा हुई ।बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस आलाकमान की ओर से तैयार किए गए फार्मूले पर भी मुख्यमंत्री गहलोत से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सह प्रभारी तरुण कुमार मौजूद रहे।
आज गहलोत-पायलट गुट के विधायकों से मिलेंगे माकन आज दोपहर दिल्ली लौटेंगे |
mandi Protest: राजस्थान की 247 मंडियां दूसरे दिन भी बंद Wednesday 07 July 2021 02:05 AM UTC+00 जयपुर। दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने के विरोध में लगातार दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश की सभी 247 कृषि उपज मंडियां और 600 से अधिक दाल मिलें बंद रहेंगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि राज्य की सभी 247 मंडियों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। गुप्ता ने साफ किया की अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, व्यापारी आगामी रणनीति पर विचार करेंगे।व्यापार बंद के कारण मंडियों और दाल मिलों का कारीब 1700 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे व्यापारी को करीब 34 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, साथ ही सरकार को भी राजस्व का करीब 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मंगलवार को राज्य की सभी मंडियों में धरने-प्रदर्शन किए गए और |
mandi Protest: राजस्थान की 247 मंडियां दूसरे दिन भी बंद Wednesday 07 July 2021 02:13 AM UTC+00 जयपुर। दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने के विरोध में लगातार दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश की सभी 247 कृषि उपज मंडियां और 600 से अधिक दाल मिलें बंद रहेंगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि राज्य की सभी 247 मंडियों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। गुप्ता ने साफ किया की अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, व्यापारी आगामी रणनीति पर विचार करेंगे।व्यापार बंद के कारण मंडियों और दाल मिलों का कारीब 1700 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे व्यापारी को करीब 34 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, साथ ही सरकार को भी राजस्व का करीब 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मंगलवार को राज्य की सभी मंडियों में धरने-प्रदर्शन किए गए और |
mandi Protest: राजस्थान की 247 मंडियां दूसरे दिन भी बंद Wednesday 07 July 2021 02:14 AM UTC+00 जयपुर। दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने के विरोध में लगातार दूसरे दिन बुधवार को प्रदेश की सभी 247 कृषि उपज मंडियां और 600 से अधिक दाल मिलें बंद रहेंगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि राज्य की सभी 247 मंडियों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। गुप्ता ने साफ किया की अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, व्यापारी आगामी रणनीति पर विचार करेंगे।व्यापार बंद के कारण मंडियों और दाल मिलों का कारीब 1700 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे व्यापारी को करीब 34 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, साथ ही सरकार को भी राजस्व का करीब 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मंगलवार को राज्य की सभी मंडियों में धरने-प्रदर्शन किए गए और |
'ट्रेजडी किंग' के निधन से राजस्थान में भी शोक की लहर, मिश्र-गहलोत ने प्रकट की संवेदना Wednesday 07 July 2021 04:44 AM UTC+00 जयपुर। बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के निधन की खबर से राजस्थान के प्रशंसकों के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई। प्रदेश की प्रमुख शख्सियतों के अलावा उनके चाहने वाले फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से इस दिवंगत दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दिलीप कुमार के निधन को देश और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने ट्वीट करते हुए अपने शोक सन्देश लिखा, 'महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन का समाचार दुःखद है। उन्होंने फ़िल्म जगत पर अमिट पहचान छोड़ी है और हिंदी फिल्म जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, मेरी संवेदना उनके परिजन, मित्रों और प्रशंसकों के साथ है।' |
सर्वेंट रखने की तैयारी कर रहे है तो सावधान हो जाईए, पहले इस मेड के कारनामें पढ़ लें... Wednesday 07 July 2021 05:27 AM UTC+00 जयपुर बाद में जब फर्म ने रुपए नहीं लौटाए तो प्रताप नगर थाने में केस दर्ज कराया गया। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली सुरुचि कौशिक ने आॅनलाइन एप के जरिए दिल्ली की एक फर्म दिवाली मेड सर्विस के नंबर लिए और वहां पर किसी विनोद कुमार से बातचीत की। विनोद ने खुद को फर्म का मालिक बताया और तय समय पर मेड भेजने की बात कही। इस काम के लिए पहले करीब चार हजार रुपए एडवांस ले लिए। उसके बाद एक महिला के साथ एक मेड को जयपुर निवासी सुरुचि के यहां भेज दिया। मेड रात को करीब नौ बजे पहुंची और खुद का नाम अंजू कंवन झारखंड निवासी बताया। रात को वह घर में सो गई और सवेरे नाश्ता बनाने के बाद करीब नौ बजे घर खुला छोड़कर भाग गई। उसे तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो सुरुचि ने विनोद को फोन लगाया। विनोद ने जल्द ही दूसरी मेड भेजने की बात कहकर फोन काट दिया। इस बीच 41 हजार रुपए का पेमेंट मेड पहुंचने के ठीक बाद ले लिया गया था। अब सुरुचि के खाते से रुपए भी चले गए और कुछ घंटे में ही मेड भी भाग गई। प्रताप नगर पुलिस दिल्ली निवासी विनोद से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रही है। |
अपराध से किनारा कर सरेंडर करने वाले जगन गुर्जर ने फिर से फैलाई दहशत, देर रात बड़ी वारदात Wednesday 07 July 2021 05:37 AM UTC+00 जयपुर जेल में भी उसका आचरण सही रहा तो कुछ दिन पहले उसे नियमानुसार जमानत पर छोड़ दिया गया। लेकिन जेल से छूटने के कुछ दिन बाद ही जगह गुर्जर ने फिर से अपराध की राह पकड ली और बीती रात अपनी किसी पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर से गांव की शांति गोलियों की आवाज से भंग कर दी। उसके खिलाफ अब गांव के सैंकड़ों ग्रामीण पुलिस के पास जाने की तैयारी कर रहे हैं दरअसल बाड़ी के नजदीकी गांव बिरामपुर में यह फायरिंगक की गई। बताया जा रहा है कि जगन गुर्जर और पूर्व दस्युं कोमेश गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। साथ ही जगन की कोमेश के भाई रवि से भी अनबन थी। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले फिर से विवाद हुआ और बीती रात अंजाम फायरिंग और जान लेने की धमकियां पर खत्म हुआ। अब आसपास के गांवों के ग्रामीण जगन की दहशत के बाद फिर से पुलिस की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं। सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। |
दो बदमाश जिन पर दर्ज थे 47 मुकदमें, इस हालात में मिले Wednesday 07 July 2021 05:52 AM UTC+00 जयपुर हर बार गिरफ्तारी के बाद जेल भी भेजा जाता है और जेल से कुछ ही दिनों में जमानत पर आने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में पहंुंच जाते हैं। ऐसे दो बदमाशों के खिलाफ अब जयपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। दोनो बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली भट्टा बस्ती पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय विजय उर्फ इल्लू कई थानों का वांटेड हैं। उसने पहला अपराध करीब तीस साल पहले किया था। उसके बाद से लगातार अपराध कर रहा है। उस पर 29 केस दर्ज हैं। अधिकतर वारदातें भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर और विद्याधर नगर क्षेत्र में की हैं। शराब और अन्य अवैध नशे बेचने के मामले में उसकी काफी समय से तलाश थी। पहले भी शराब और अवैध नशा बेचने के ही कई मामले उस पर दर्ज हैं। दूसरा बदमाश चालीस वर्शीय मोहम्मद राजा है जो बीस साल से लगातार अपराध कर रहा है। उस पर 18 केस दर्ज हैं। लगभग सभी केस अवैध रुप से नशा बेचने के हैं। |
Modi Cabinet विस्तार का काउंटडाउन, जानें Rajasthan के किन नेताओं का चमक सकता है भाग्य? Wednesday 07 July 2021 06:11 AM UTC+00 जयपुर। मोदी कैबिनेट विस्तार के काउंटडाउन के बीच राजस्थान प्रदेश भाजपा को भी अपने 'कोटे' से मंत्री बनाये जाने की उम्मीद परवान पर हैं। हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रदेश के तीन सांसदों को पहले ही टीम मोदी ने जगह दी हुई है। ऐसे में इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश से ज़्यादा कोई नाम हों ऐसी संभावना कम ही है।
मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले जारी अटकलों में प्रदेश भाजपा के तकरीबन आधा दर्जन नेताओं के नामों की चर्चा है। इनमें सबसे ऊपर चूरू से लगातार दूसरी बार सांसद राहुल कस्वां का नाम है। जबकि राजसमंद सांसद दिया कुमारी, पाली सांसद पीपी चौधरी, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का नाम भी संभावितों की दौड़ में शामिल है। हालांकि सांसद पीपी चौधरी मोदी कैबिनेट में पहले भी मंत्री रह चुके हैं ऐसे में उन्हें रिपीट करने की संभावना भी बेहद कम है। सांसद भूपेंद्र यादव के नाम को लेकर भी 'सस्पेंस'
क्या कोई नेता होगा डिमोट?
वर्त्तमान परिस्थितियों, मंत्रियों के कामकाज और अन्य नेताओं को एडजस्ट करने सहित विभिन्न पहलुओं को देखते हुए इनमें से क्या किसी नेता की छुट्टी होगी, इसे लेकर भी चर्चा का बाज़ार गर्म है। |
राजस्थान में बच्चों के लिए कब से खुलेंगे स्कूल, सरकार आज ले सकती है फैसला Wednesday 07 July 2021 06:14 AM UTC+00 पत्रिका न्यूज नेटवर्क सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग आला अधिकारियों के साथ मंथन कर स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। अब तक हुए विचार के अनुसार पहले चरण में नौवीं से बारहवीं तक कक्षाएं शुरू होंगी। इनमें से नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में विद्यार्थी पिछली कक्षाओं से प्रमोट होकर आ गए हैं लेकिन दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी नहीं हुआ है। हालांकि ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शिक्षा विभाग ने अस्थाई रूप से शुरू कर दी है। उनकी कक्षाएं भी चलाई जाएंगी, बाद में परिणाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में अप्रेल की शुरुआत में सभी स्कूल बन्द कर दिए गए थे। इसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गए। इसके बाद 7 जून से सभी सरकारी स्कूल खोल दिए गए लेकिन फिलहाल केवल शिक्षक उपस्थित हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बातचीत एक्सपर्ट व्यू: बचाव के उपाय करें, फिर खोलें - सुदर्शन कुल्हार, शिक्षाविद् स्कूल खोलना चुनौती से कम नहीं है। बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे। अधिकारियों के साथ विचार किया है लेकिन अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के साथ मिलकर करेंगे। |
HBD MS Dhoni : राजस्थान से इस ख़ास कनेक्शन को ना माहि भूल पाएंगे ना उनके करोड़ों फैंस Wednesday 07 July 2021 06:28 AM UTC+00 जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान रहे पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का आज 40 वां जन्मदिन है। 'कैप्टन कूल' और 'माही' के नाम से करोड़ों दिलों की धड़कन बने धोनी की फैन फोलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी उनका जन्मदिन आता है, सोशल मीडिया पर दिनभर वो ही छाहे रहते हैं। आज भी धोनी का जन्मदिन सुबह से हो टॉप ट्रेंडिंग पर बना हुआ है।
धोनी के चाहने वाले अलग-अलग तरह से इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं क्रिकेट की नामी शख्सियतें और दुनिया भर में बसे फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ट्विटर पर #HappyBirthdayMSDhoni ट्रेंड कर रहा है जहाँ कोई धोनी की यादगार पारियों को याद कर रहा है, तो कोई माही के करियर के ख़ास लम्हों के फोटो-वीडियो शेयर कर रहा है।
जयपुर से है ख़ास कनेक्शन
दरअसल, साल 2005 के दौरान जयपुर में खेली गई उनकी नाबाद 183 रन की पारी के बाद से ही वे करोड़ों दिलों की धड़कन बन गए थे। धोनी की कमाल की पारी ने दिखा दिया था कि वे भारतीय क्रिकेट टीम का नायाब हीरा बनकर उभरेंगे। और जैसा अंदाजा लगाया गया था वैसा ही हुआ।
जयपुर की शानदार पारी ने उन्हें रातों-रात आम से ख़ास क्रिकेटर बना दिया। धोनी ने भी इस पारी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बेहतरीन पारियों की बदौलत वे भारतीय टीम का 'बेजोड़' हिस्सा बन गए।
फ्लैशबैक- जयपुर की पारी
श्रीलंका के 299 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर चामिंडा वास के पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने सहवाग के साथ मिलकर तेजी के साथ 92 रन जोड़ डाले। लेकिन सहवाग 39 रन बनाकर मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
उधर दूसरे छोर पर धोनी ने कमान संभाले रखी, वे लगातार रनों की 'बरसात' करते रहे। धोनी ने नाबाद 183 रन बनाकर टीम को 3.5 ओवर पहले ही 6 विकेट से जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 10 छक्के जड़े। इस मैच में धोनी ने 183 रन बनाकर एडम गिलक्रिस्ट के 172 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। ये रिकॉर्ड आज भी धोनी के नाम बरकरार है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इतने सालों में कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं रहा। |
AAP Rajasthan का सरकार विरोधी 'हल्ला बोल', मुफ्त बिजली और बिजली खातों की पब्लिक ऑडिटिंग की मांग Wednesday 07 July 2021 07:25 AM UTC+00 जयपुर। आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने प्रदेश में महंगी बिजली के मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में दिल्ली सरकार के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त करने व बिजली विभाग के खातों की पब्लिक ऑडिटिंग की मांग को लेकर आज विभिन्न ज़िलों में कलक्टर्स को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। वहीं पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने आज ऊर्जा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला से मुलाक़ात करके इन्हीं मांगों को लेकर अवगत करवाया है।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान देश भर में सबसे कम आय वर्ग वाले राज्यों में से एक है जबकि यहां बिजली सबसे महंगी है। यही नहीं कोरोना लॉकडाउन अवधि के दौरान भी बिल माफ करने के बजाये थमा दिए गए। इसका पुरज़ोर विरोध करने का पार्टी ने फैसला लिया है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत आप पार्टी की जिला कार्यकारिणी और सदस्यों ने राज्य सरकार का विरोध जता रहे हैं। सरकार विरोधी ज्ञापन में बिजली महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार, सत्ताधारी पार्टी व बिजली कंपनियों की मिलीभगत से जनता से बिजली के नाम पर गैर वाजिब वसूली को रोके जाने की मांग की गई है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेन्द्र गुप्ता के अनुसार आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार से मांग रखी गई है कि बिजली महकमे व बिजली कंपनियों के खातों का जनता अंकेक्षण होना चाहिये। जनता को शक है कि उससे नाजायज वसूली की जा रही है।
जयपुर में आज शाम दिया जाएगा कलक्टर को ज्ञापन |
'चिरंजीवी' योजना को लेकर लोगों के लिए आई ये गुड न्यूज Wednesday 07 July 2021 07:26 AM UTC+00 पत्रिका न्यूज नेटवर्क राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजौरिया ने बताया कि कोरोना की उच्च लहर के समय चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों से अस्पतालों में पैसा लेने की शिकायतें मिली, उन्हें अब पैसे रिफंड करने की कार्यवाही की जा रही है। योजना की शुरुआत होने और गाइडलाइन के बारे में कई अस्पतालों को उचित जानकारी नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी थी। अब सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में ऐसी शिकायतों की सुनवाई कर लाभार्थियों को उनके पैसे वापस दिलाए जाएंगे। योजना में पंजीकृत मरीजों से वसूली गई समस्त राशि योजना के पैकेज एवं उनमें शामिल सुविधाओं के अनुसार रिफंड की जाएगी। संबंधित अस्पताल इस राशि का रिफंड मरीज के बैंक खाते में करेंगे। |
मोदी और महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन Wednesday 07 July 2021 09:08 AM UTC+00 जयपुर। मोदी सरकार और महंगाई को लेकर आज कांग्रेस के आंदोलन की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरूआत महिला कांग्रेस ने की। सुबह 11 बजे प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया। धरने में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहें महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में थाली बजाकर और रसोई गैस सिलेंडरों के साथ अपना विरोध जताया। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई और सरकार से पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की दरें कम करने की मांग की गई। महिला कांग्रेस की ओर से यह प्रदर्शन सभी जिलों में किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने 7 से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों के तहत कांग्रेस के अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठ ,विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी है। आज के धरने में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ,जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी बैठे। पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि देश मे आज महंगाई आसमान छू रही हैं। केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम हो गईं है। कांग्रेस को आम जनता के हित के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा ।केंद्र सरकार को महंगाई कम करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार केवल चंद उद्योगपतियो के बारे में सोच रही है जबकि किसान और आम जनता परेशान है । |
वित्त विभाग की पेंशन रिवीजन की नई टेबल बनी परेशानी Wednesday 07 July 2021 09:21 AM UTC+00
|
स्कूल और अनलॉक को लेकर गहलोत कैबिनेट में ये बड़े फैसले होने तय Wednesday 07 July 2021 09:28 AM UTC+00 जयपुर। राज्य मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठकें आज शाम को सीएमआर में होगी। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शाम पांच बजे से ये बैठकें शुरू होगी। इन बैठकों में चिरंजीवी योजना, कोविड वैक्सीनेशन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं,नवीं कक्षा से स्कूल खोलने और अनलॉक में छूट को लेकर कोरोना के घटते केस, छूट पर विचार— राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार घटने तथा एक्टिव केसों में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार अनलॉक में भी कुछ और छूट देने पर विचार कर रही है जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। कोरोना के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति गडबड़ाई हुई है। खासकर शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों के सरकार की गाइडलाइन से नाराज हैं और वे राहत के लिए कह रहे है। इसमें सरकार संभवत: लोगों की संख्या बढाकर गाइडलाइन में छूट दे सकती है। स्कूल — कॉलेज खोलने पर भी मंथन— राज्य सरकार नवीं से 12 वीं कक्षा तक स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। इसमें आज की बैठक में कोई फैसला लिया जा सकता है। साथ ही कॉलेज और कोचिंग खोलने को लेकर भी सरकार मंथन कर रही है। इसमें कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ अनुमति दी सकती हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में तैयारियां की जा रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर चर्चा— बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के लिए 'प्रशासन शहरों के संग' तथा 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। साथ ही, जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए संचालित 'इंदिरा रसोई योजना' की अब तक की प्रगति और इसके विस्तार पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इन योजनाओं पर भी मंथन— |
Congress नेताओं से मिल रहे थे Ajay Makan, बीच में पहुंच गए BJP के Dr. Kirori Lal Meena, जानें क्यों? Wednesday 07 July 2021 09:45 AM UTC+00 जयपुर। भाजपा संसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज कई महिलाओं और युवतियों और उनके परिजनों के साथ कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलने जयपुर स्थित एक होटल पहुँच गए। मामला गुजरात से सटते राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और युवतियों का मजदूरी के नाम पर बेचने से जुड़ा था। सांसद डॉ मीणा कांग्रेस प्रभारी अजय माकन से मिलकर उनका इस सिलसिले में ध्यान आकर्षित करने पहुंचे थे।
होटल प्रवेश द्वार पर जमकर हुआ हंगामा
होटल प्रवेश द्वार पर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के कई लोगों के साथ पहुँचने और हंगामा होने की खबर मिलते ही कांग्रेस विधायक रफीक खान सहित अन्य कांग्रेस नेता वहां पहुंचे। डॉ मीणा से माकन की मुलाक़ात का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ।
माकन को बताई समस्या, मिला आश्वासन
युवतियों-महिलाओं को बेच रहे गिरोह! |
गहलोत— माकन में ये बना फार्मूला, अब होगा बड़ा फेरबदल Wednesday 07 July 2021 09:56 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर आज दुबारा से सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश के प्रभारी अजय माकन के बीच करीब डेढ घंटे मंत्रणा हुई और उनमें इस मसले को लेकर विचार विमर्श हुआ। कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने सीएम गहलोत को कांग्रेस आलाकमान का संदेश भी दिया है, जिसमें आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट कैंप के कुछ नेताओं को शामिल करने की बात है। फार्मूूेले पर मंथन— सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने एक फार्मूला भी सीएम गहलोत को दिया बताया। इस फार्मूले में पायलट कैंप के कुछ समर्थक विधायकों को मंत्री बनाने और राजनीतिक नियुकितयों में शामिल करने का बिंदु है। इससे पहले कल रात को भी दोनों नेताओं में इन मुददों को लेकर मंथन हुआ था। आज दुबारा से यह विचार विमर्श हुआ है। राजस्थान में ढाई साल सरकार को बने हुए हो गया है और उसके बाद एक बार भी मंत्रिमण्डल विस्तार या बड़ी राजनीतिक नियुकितयां नहीं हुई है। पायलट कैंप लगातार दबाव बना रहा हैं कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए। माना जा रहा है कि गहलोत सरकार में से करीब छह मंत्रियों को हटाया जा सकता है और उनके स्थान पर करीब 13 नए मंत्री बनाए जा सकते है। इनमें पायलट कैंप के 4 मंत्री भी बनने के आसार है। इनमें दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री बनाए जा सकते है। पायलट ने की थी मंत्रणा— पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कल अपने कुछ विधायकों और नेताओं के साथ निवास पर मंत्रणा की थी और उसमें माकन से मिलने और अपनी बात रखने को लेकर विचार विमर्श किया और नई रणनीति भी बनाई गई थी। विधायक वेद सोलंकी, राकेश पारीक, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, नसीम अख्तर, विक्रम सिंह गुर्जर आदि ने पायलट से मुलाकात की थी, हालांकि कल माकन और पायलट के बीच मुलाकात नहीं हुई थी। पीसीसी की बैठक में उठे मुद्दे— अजय माकन ने कल पीसीसी की बैठक ली थी। इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के आंदोलन को लेकर विचार विमर्श हुआ था लेकिन कुछ नेताओं ने बैठक में अपना विरोध दर्ज कराया। इनमें संगठन और सरकार में नियुक्तियों को लेकर इनमें नाराजगी है। चाकसू विधायक और पायलट समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी ने इसकी शुरूआत की लेकिन माकन ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि अलग से बात कर लेेगे। परिवार वाद को लेकर साधा निशाना— बैठक में महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि जिलाध्यक्ष नियुक्त करते समय ध्यान रखा जाए कि एक ही परिवार को बार-बार मौका ना मिले। रेहाना का इशारा मंडेलिया परिवार की ओर था। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक रामलाल जाट ने कहा था कि कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा पड़ता जा रहा है। जल्द ही जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करें। |
चयनित अभ्यार्थियों ने दिया मुख्य सचिव को ज्ञापन Wednesday 07 July 2021 10:24 AM UTC+00
|
मोदी की टीम में राजस्थान भूपेंद्र यादव को मिली एंट्री, जानिए क्या है वजह... Wednesday 07 July 2021 11:47 AM UTC+00 जयपुर। लंबी जद्दोजहद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम का विस्तार हो गया है। कुछ मंत्रियों की छुट्टी हुई है तो कई नए व अनुभवी चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को भी मोदी की टीम में शामिल किया गया है। यादव को अमित शाह का नजदीकी माना जाता है। यादव ने कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। भूपेंद्र यादव का जन्म 30 जून 1969 को हुआ। अजमेर के रहने वाले यादव ने पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री है। वर्ष 2000 से 2009 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहने के बाद 2010 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। वर्ष 2012 और 2018 में राज्यसभा सदस्य बने। कानूनी मुद्दों पर अच्छी पकड़ रखने वाले यादव पर अमित शाह पूरा भरोसा रखते हैं। राजस्थान में मिली थी 164 सीटें 2013 में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में यादव की अहम भूमिका रही। यादव ने सह प्रभारी के रूप में चुनाव की रणनीति बनाई और पार्टी को 164 सीटें मिलीं। यादव ने 2014 में झारखंड, 2017 के गुजरात और उत्तर प्रदेश में वॉर रूम की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाली थी। राजस्थान में 2013 के चुनाव के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन में जगह मिली। अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने के दौरान ही यादव को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी। |
छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू Wednesday 07 July 2021 12:08 PM UTC+00
|
reet : कोविड काल में पति को खो चुकी अभ्यार्थियों को मौका Wednesday 07 July 2021 12:18 PM UTC+00
|
उद्यमिता के विभिन्न अवसरों पर चर्चा Wednesday 07 July 2021 12:31 PM UTC+00
|
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, चूल्हे पर रोटी बनाकर जताया सांकेतिक विरोध Wednesday 07 July 2021 12:53 PM UTC+00 जयपुर। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को प्रदेश महिला कांग्रेस ने जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में हल्ला बोल किया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर हुए प्रदर्शन में मिट्टी के चूल्हे पर रोटियां और चाय बनाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती हुई नजर आईं। धरने में पूरे डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी बड़ी संख्या में महिलाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई विरोधी तख्तियां-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट मुख्य सचेतक महेश जोशी ने महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 1973 में पेट्रोल की कीमतें मात्र 7 पैसे बढ़ीं थी तब इस पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी विरोध स्वरूप बैलगाड़ी पर सवार होकर संसद पहुंच गए थे, अब जबकि पेट्रोल शतक पार कर चुका है तब भी भाजपा के बड़े नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है, महंगाई से त्रस्त जनता आगामी समय में मोदी सरकार को जवाब देगी। गौरतलब है कि महंगाई के खिलाफ 7 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश कांग्रेस सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसकी शुरूआत बुधवार को महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से हुई। |
ड्रॉइंग कॉम्पटिशन में पांच स्टूडेंट्स ने मारी बाजी Wednesday 07 July 2021 12:58 PM UTC+00 जयपुर मंदिर का 31वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया |
kitchen Garden : अब स्कूल में उगेंगे आलू, गाजर, मूली Wednesday 07 July 2021 01:03 PM UTC+00
|
माकन-गहलोत की लंबी मंत्रणाः संगठन विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों पर बनी बात, मंत्रिमंडल पर फंसा पेंच Wednesday 07 July 2021 01:05 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। सियासी खींचतान के बीच जयपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन बुधवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली लौट गए हैं। दो दिनों में माकन ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ दो अलग-अलग बैठकें की। सीएम के साथ माकन का लंबा मंथन चला। मंगलवार देर रात सीएम आवास पर डिनर के दौरान हुई 4 घंटे की बातचीत के अलावा बुधवार को भी माकन ने सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे करीब डेढ घंटे तक सीएम से चर्चा की। दोनों नेताओं की इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर पार्टी आलाकमान के तैयार किए गए फार्मूले पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माकन को कई अहम सुझाव दिए हैं। बसपा से कांग्रेस में आए और निर्दलीय विधायकों के मुद्दे पर भी अपनी बात कही है। संगठन विस्तार पर गहलोत सहमत सीएम का मानना है कि अब पायलट खेमे को उनकी मांग के अनुरूप नहीं बल्कि जितने विधायक उनके साथ हैं उसी के अनुरूप उनको प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। बगावत के समय सरकार बचाने वाले बसपा से आने वाले विधायक और निर्दलीय विधायकों का भी पूरा ख्याल रखा जाना जरूरी है। मंत्रिमंडल विस्तार के फॉर्मूले में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजय माकन को कई अहम सुझाव दिए हैं। सोनिया गांधी को रिपोर्ट देंगे माकन उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राजनीतिक नियुक्तियों, संगठन विस्तार और मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी देंगी। सीएम से मुलाकात के बाद अजय माकन ने भी कहा है कि सीएम के साथ बातचीत सकारात्मक रही है। लगभग सभी मुद्दों पर सहमति है। असहमति जैसी कोई बात नहीं है। माकन से चला मुलाकातों का दौर पायलट की नहीं हुई माकन से मुलाकात कार्यकर्ताओं को उम्मीद खत्म होगा गतिरोध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनका संवाद शुरू हो गया है और अजय माकन को पूरी उम्मीद है कि वह राजस्थान कांग्रेस के दोनों खेमों के बीच एक सेतु के तौर पर काम कर पार्टी के विधायकों-नेताओं और कार्यकर्ताओं का इंतजार जल्द खत्म करवाने में कामयाब रहेंगे। |
पायलट कैंप के विधायक सोलंकी का बड़ा बयान, 'दिल्ली जाना आत्महत्या है तो यह काम फिर करेंगे' Wednesday 07 July 2021 01:16 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन करने जयपुर दो दिवसीय़ दौरे पर जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दौरे के बीच ही बुधवार को सचिन पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान सामने आया है। सोलंकी का कहना है कि अगर कांग्रेस आलाकमान के समक्ष अपनी बात रखना आत्महत्या है तो यह आत्महत्या फिर करेंगे। बुधवार को महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मानेसर जाना और दिल्ली जाना हमारा अधिकार है, अगर हमारी मांगे नहीं सुनी जाएंगे तो हम अपनी मांगे आलाकमान के सामने रखने के लिए दिल्ली जाएंगे। अगर आलाकमान के सामने अपनी बात रखना आत्महत्या है तो यह आत्महत्या हम फिर करेंगे। मुख्यमंत्री अपनी कृपा बरसाएं ऐसे ही सूखा पड़ता रहा तो हम भी आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे। वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि हमारा काम जायद मुद्दे उठाने का है। प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हित की बात उठा रहे हैं, जिसने हमारा कोई निजी लाभ नहीं है। जिन लोगों ने अपने खून-पसीने से कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लेकर आए हैं उन लोगों को उनका हक मिलना चाहिए। गौरतलब है कि बीते साल सचिन पायलट कैंप के 19 विधायकों ने सरकार से बगावत करते हुए हरियाणा के मानेसर में डेरा डाल दिया था। |
मुख्यमंत्री जन आवास योजना: गरीबों को शहर में सपनों के घर का इंतजार, तय समय में नहीं हो हो रहा काम Wednesday 07 July 2021 01:49 PM UTC+00 जयपुर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवासों के निर्माणों की स्थिति बेहद खराब हैं। करोड़ों रुपए का सरकार से लाभ लेने के बाद भी योजनाओं को निर्माणकर्ता तय समय में पूरा नहीं कर पा रहे हैं। योजनाएं तय समय में पूरी हों और गरीबों में समय पर आवास मिलें, इसके लिए जेडीए अलग से संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में प्रकोष्ठ का गठन करेगा। इसमें उपायुक्त, अधिशाषी अभियंता, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। प्रकोष्ठ सभी जोन उपायुक्तों से समन्वय कर डेटा प्राप्त करेगा और जेडीए वेबसाइट पर अपडेट करेगा। साथ ही निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी, योजना में विलम्ब करने पर विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। चार महीने में एक कदम भी नहीं चले |
10 और 11 जुलाई को उदयपुर संभाग में भारी बरसात का यलो अलर्ट Wednesday 07 July 2021 01:54 PM UTC+00
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान |
निगम की ऐसी सक्रियता: नौ दिन में ही बना दी निर्दलीय पार्षद के वार्ड में सड़क Wednesday 07 July 2021 02:14 PM UTC+00 जयपुर. मालवीय नगर विस क्षेत्र के वार्ड-149 में बुधवार को कार्यवाहक महापौर शील धाभाई और विधायक कालीचरण सराफ ने सड़क उद्घाटन किया। निर्दलीय पार्षद स्वाति परनामी के वार्ड में नौ दिन पहले वे आईं थीं। उस समय लोगों ने टूटी सड़क के बारे में बताया था। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे और विधायक कालीचरण सराफ को बुलाया था। सड़क टूटी थी। निगम ने नौ दिन के अंदर सड़क बनवा दी। आज भी लोगों ने जो भी समस्याएं बताई हैं। भविष्य में जो भी काम निगम की ओर से होगा, उसमें नौ नहीं, सात दिन ही लगेंगे। सराफ ने कहा कि लोगों ने समस्या बताई थी। मैंने महापौर शील धाभाई को शिकायत की। उन्होंने अगले दिन दौरा किया और सात दिन में सड़क बनाने के निर्देश दिए थे। पार्षद स्वाति परनामी ने कहा कि वर्षों से सड़क खराब थी। हमने विधायक से शिकायत की। उन्होंने महापौर को बताया। नौ दिन में काम पूरा हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब दोनों जनप्रतिनिधि आए थे, तब घोषणा करके गए थे। दो दिन में ही काम चालू हो गया था। |
चिकित्सा राज्य मंत्री से किया बच्चों से ऑनलाइन संवाद Wednesday 07 July 2021 02:23 PM UTC+00
|
छबड़ा विद्युतगृह की तीसरी unit से लगातार 300 दिन तक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड Wednesday 07 July 2021 02:46 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के छबड़ा तापीय विद्युत गृह की 250 मेगावॉट क्षमता की तीसरी इकाई ने 300 दिन तक लगातार तक सुचारू विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्पादन निगम की कोयला एवं गैस आधारित तापीय इकाईयों में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर. के. शर्मा ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है और कहा है कि कुशल अभियंताओ की देखरेख में बेहतर रखरखाव के कारण यह संभव हो पाया है। तृतीय इकाई को 10 सितम्बर 2020 को ग्रिड से सिन्क्रोनाइज़ किया गया था। तभी से यह इकाई लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। इस दौरान 16381.07 लाख यूनिट का 91.01 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर विद्युत उत्पादन हुआ। प्लांट के मुख्य अभियंता ए.के. सक्सेना ने बताया कि अभी प्लांट की चारों इकाई विद्युत उत्पादन कर रही है। सक्सेना ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन की विकट परिस्थितियों में बहुत कम श्रम शक्ति एवं सीमित संसाधनों के बावजूद प्लांट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना वाॅरियर्स की तरह कार्य करते हुए तृतीय यूनिट से निरन्तर विद्युत उत्पादन जारी रखा है। इसके लिए सभी अभियंता और कर्मचारी विशेष् बधाई के पात्र हैं। |
चार अवैध कॉलोनियां ध्वस्त कीं, सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए Wednesday 07 July 2021 02:49 PM UTC+00 जयपुर. शहर के बाहरी इलाकों में अवैध रूप से बस रहीं कॉलोनियों के खिलाफ जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को सख्ती से कार्रवाई की। 21 बीघा भूमि पर बस रहीं अलग-अलग चार अवैध कॉलोनियों के निर्माण ध्वस्त किए। अन्य कार्रवाई में पृथ्वीराज नगर दक्षिण में की। यहां 200 फीट की न्यू सांगानेर रोड पर विवाह स्थल संचालकों ने सड़क पर कब्जा कर लिया था। विवान और गोल्डन वैन्यू विवाह स्थल की दीवारों को ध्वस्त किया। यहां कब्जा कर पक्के निर्माण तक कर लिए गए थे। कर्मचारियों के लिए बसाई जा रही अवैध कॉलोनी |
सांसद किरोड़ी मीणा ने एक बार फिर इंटेलीजेंस को दिया चकमा, माकन के होटल में जा धमके, की यह मांग Wednesday 07 July 2021 02:50 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को एक बार फिर से इंटेलीजेंस को चकमा देते हुए चार आदिवासी महिलाओं और उनके परिवार को साथ लेकर जवाहर सर्किल स्थित एक होटल में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का घेराव करने पहुंच गए। एकाएक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई और वे होटल में ही धरने पर बैठ गए। आखिरकार प्रदेश प्रभारी माकन लॉबी में पहुंचे और किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत की। सांसद मीणा ने माकन को एक ज्ञापन भी सौंपा। मीणा ने कहा कि उदयपुर जिले में कोटड़ा और झाड़ोल कस्बों में आदिवासी महिलाओं और उनके बच्चों को मोटी रकम वसूलकर गुजरात में मजदूरी के बहाने भेजा जाता है। वहां उनको बेच दिया जाता है और धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। विरोध करने पर डरा धमकाकर, मारपीट कर प्रताडि़त किया जाता है। यह गोरखधंधा तीन-चार से चल रहा है। किरोड़ी मीणा ने मांग की है कि इन महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए। माकन ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। |
स्कूल-अस्पताल के 50 मीटर दायरे में पेट्रोल पम्प नहीं खोलने पर सरकार हुई सक्रिय Wednesday 07 July 2021 02:59 PM UTC+00 जयपुर। राज्य में स्कूल और 10 बेड से अधिक वाले अस्पतालों के 50 मीटर दायरे में नया पेट्रोल पम्प लगाने की अनुमति नहीं देने के आदेश से खुद सरकार भी पसोपेश में है। अब राज्य सरकार ने सभी शहरी निकायों से ऐसे मामलोें की विस्तृत जानकारी मांगी है। इसके पीछे तर्क तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की पालना कराने का है लेकिन मकसद यह है कि इस आदेश की आड़ में पेट्रोल पम्प संचालित करने वालों को कोई परेशानी नहीं हो। प्रमुख सचिव नगरीय विकास की अध्यक्षता में हाल ही हुई स्टेट लैंड यूज चेंज कमेटी की बैठक में इस पर मंथन हुआ। कमेटी ने निकायों से यह मांगी जानकारी फिर कमेटी तय करेगी |
51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले प्रदेश में- Corona Update Wednesday 07 July 2021 03:14 PM UTC+00 Jaipur Corona Update प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अब राहत मिलने लगी है। बुधवार को जारी आंकड़ों में प्रदेश में 51 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। यह भी सिर्फ 14 जिलों में दर्ज हुए हैं। अन्य 19 जिलों में नए मरीजों की संख्या शून्य रही है। जयपुर जिले के अलावा सभी संक्रमण मामलों वाले जिलों से 10 से कम ही मरीज मिले हैं। अच्छी बात यह भी रही कि बुधवार को कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं एक्टिव केस भी अब एक हजार से कम हो गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 935 ही रह गई है। यहां मिले मरीज |
जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन Wednesday 07 July 2021 03:26 PM UTC+00 जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन जयपुर। राजधानी में राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला (State Level Drinking Water Quality Testing Laboratory) का नया भवन बनेगा। इस पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रयोगशाला के लिए जलदाय विभाग (Water supply department) के एसीएस सुधांश पंत ने स्थान का चयन करने और इसका विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। पंत ने बुधवार को राज्य स्तरीय क्रियान्वयन टीम के अधिकारियों के साथ जेजेएम की समीक्षा बैठक ली। एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलियंस (डब्ल्यूक्यूएमएस) प्रोगाम के तहत पेयजल गुणवत्ता जांच पर पूरा फोकस किया जा रहा है। सभी जिला प्रयोगशालाओं के 'एनएबीएल एक्रीडिशन' और 102 पंचायत समिति मुख्यालयों पर इसी साल नई पेयजल जांच लैब स्थापित करने की योजना है, साथ ही जयपुर में 3 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन बनाया जाएगा। पीएचसी में बनेगी प्रयोगशालाएं एसीएस ने बताया कि डब्ल्यूक्यूएमएस के तहत 2021-22 की वार्षिक योजना में 67 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। ब्लॉक स्तर पर पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशालाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के परिसर में स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए है। पीएचसी या अन्य सरकारी परिसरों में स्थान निर्धारित करने के लिए फील्ड में कार्यरत सभी अधिशाषी अभियंताओं को समन्वय करते हुए शीघ्रता से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश दिए। |
दो साल पुराना आईवीसी फिल्टर बिना ऑपरेशन निकाला Wednesday 07 July 2021 03:39 PM UTC+00 Jaipur सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में महुआ निवासी 31 वर्षीय शंकर दयाल शर्मा के दिल में लगे हुए 2 साल पुराने फिल्टर को निकालकर राहत दी गई। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. रामानंद सिन्हा ने बताया कि सामान्यतया यह फिल्टर लगाए जाने के छह माह में निकाल दिया जाता है। अब तक एक साल पुराना फिल्टर निकाले जाने की जानकारी है, पर यह मामला 2 साल पुराना है। सिन्हा ने बताया कि रोगी को 2 साल पहले पांव की नस में थक्का जमने की वजह से रुकावट आ गई थी। थक्के के कुछ टुकड़े खून के साथ में फेफड़ों में भी पहुंच गए थे। इससे रोगी को सांस में दिक्कत आने लगी थी। खून के थक्के को फेफड़ों में जाने से रोकने के लिए 2 साल पहले 'इंट्रावेनस कावा- आईबीसी फिल्टर लगाया गया था जो कि एक छलनी का काम करता है। इसके बाद रोगी को खून का थक्का गलाने की दवाई दी गई थी। इससे कुछ समय बाद थक्का खत्म हो गया था। ऐसी स्थिति में फिल्टर को निकालना जरूरी होता है। |
दिनभर किए भक्तों ने गजानन के दर्शन Wednesday 07 July 2021 03:43 PM UTC+00 दिनभर किए भक्तों ने गजानन के दर्शन मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि गजानन के दर्शनों के लिए दिनभर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। गणेशजी महाराज के दर्शनों के लिए भक्त सुबह 5 बजे से ही आना शुरू हुआ, जो दिनभर चलता रहा। मंदिर में पांच लाइनों से भक्तों को प्रवेश दिया गया, वहीं निकलने के लिए सात लाइनें बनाई गई है। प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी रहने से भक्त आते रहे और दर्शन कर जाते रहे। सभी लाइनों में फाइबर लगा रखा है। भक्तों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परिसर गणेशजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। 250 नए वाहन आए फूल बंगले में विराजे गजानन चांदपोल गेट बाहर स्थित परकोटा गणेश मंदिर में बुधवार को सुबह गणेशजी महाराज का वेदमंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। प्रथम पूज्य को फूल बंगले में विराजित कर खीर-मालपुए का भोग लगाया गया। भक्तों ने गीता और गणपति स्त्रोत के पाठ किए। इस मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया। मंदिर प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि श्रीश्याम महोत्सव सेवा समिति व क्रांति फांउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। युवाओं ने रक्तदान कर दिवंगत महंत कैलाश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। |
कोरोना का असर कम हुआ तो अस्पतालों में बढ़े मरीज- Corona Impact Wednesday 07 July 2021 03:53 PM UTC+00 Jaipur कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर का असर कुछ कम होने लगा तो अन्य बीमारियों के मरीजों को इलाज मिलने लगा है। ऐसे मरीजों के लिए राहत की बात है कि अब एक बार फिर जयपुरिया अस्पताल की ओपीडी को भी नॉन कोविड मरीजों के लिए खोल दिया गया है। बुधवार से शुरू हुई ओपीडी और आईपीडी सेवाओं के लिए यहां सुबह से ही कतारें लगना शुरू हो गई थी। वहीं यहां के वैक्सीनेशन केंद्र से लोग कोरोना की वजह से लगातार दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब यहां एक दिन में 300 लोगों ने टीके लगवाए। वहीं पहले ही दिन तीन लोगों की सर्जरी भी की गई। नॉन कोविड सेवाओं के फिर से सुचारू होते ही आउटडोर से लेकर जांचों के लिए भी कतारें यहां दिखाई दी। अन्य जांचों के साथ बुधवार को 2डी ईको, एमआरआई, सीटी स्कैन करवाने भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। हालांकि अभी यहां पर 6 कोरोना के तो 39 ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज भी चल रहा है। एसएमएस ओपीडी 9 हजार पार इनका कहना है आज से नॉन कोविड सेवाएं फिर से सुचारू हो गई हैं। पहले ही दिन 3 मरीजों की सर्जरी भी की गई। अब वैक्सीनेशन केंद्र पर भी लाभार्थी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। आईपीडी में भी मरीज आने लगे हैं। |
नियमों की पालना नहीं करने वाले बिल्डरों पर होगी कार्रवाई Wednesday 07 July 2021 04:01 PM UTC+00 नियमों की पालना नहीं करने वाले बिल्डरों पर होगी कार्रवाई जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना (Chief Minister Jan Awas Yojana) के तहत निर्मित आवासों और भूखण्डों में विकासकर्ताओं की ओर से नियमों और शर्तों की पालना नहीं करने पर अब जेडीए कार्रवाई करेगा। साथ ही ऐसे आवासों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए जेडीए आयुक्त गौरव गोयल (JDA Commissioner Gaurav Goyal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। जेडीए आयुक्त ने बुधवार को मुख्यमंत्री जन आवास योजना की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के डेटा अपडेट और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। इसमें उपायुक्त, अधिशाषी अभियन्ता, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। प्रकोष्ठ की ओर से सभी जोन उपायुक्तों से समन्वय कर डेटा प्राप्त कर जेडीए वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। वहीं निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी, योजना में विलम्ब करने पर विकासकर्ताओं को नोटिस जारी कर विलम्ब हो रही योजनाओं में रिकवरी की जाएगी। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि ईडब्ल्यूएस, एलआईजी वर्ग के परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्मित आवासों व भूखण्डों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और जिन विकासकर्ताओं की ओर से नियमों और शर्ताें की अवहेलना की जा रही उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
... तो रहन रखे भूखंडों को जेेडीए करेगा नीलाम |
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 15 अगस्त से मिलेगा उपचार Wednesday 07 July 2021 04:05 PM UTC+00 Jaipur SMS Medical College परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में एसएमएस हॉस्पिटल से तीन सुपर स्पेशियलिटी शिफ्ट कर उपचार 15 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। इस ब्लॉक में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी एवं गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी विभाग शिफ्ट किए जा रहे हैं। पीएमएसएसवाई के तहत् 200 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्लॉक का निर्माण किया गया है। साथ ही आईपीडी टावर के निर्माण के लिए कॉटेज डेमोलिश का काम 15 अगस्त तक पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बुधवार को एसएमएस अस्पताल और जेके लोन अस्पताल परिसर का दौरा किया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। 300 करोड़ की लागत से बनेगा 22 मंजिला आईपीडी टावर जेकेलॉन अस्पताल का सृदृढ़ीकरण |
बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई Wednesday 07 July 2021 04:14 PM UTC+00 बसा रहे अवैध व्यावसायिक कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 21 बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर चार अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल (Jaipur JDA Illegal colony Action) किया गया। इनमें जोन 2 में सीकर रोड पर स्थित वीकेआई क्षेत्र से लगती दो अवैध व्यावसायिक कॉलोनी पर भी कार्रवाई गई। दस्ते ने साथ ही जोन पीआरएन साउथ में 200 फीट मुख्य न्यू सांगानेर पर सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 2 में सीकर रोड पर स्थित वीकेआई क्षेत्र से लगती हुई अखेपुरा रोड नंबर 19 के पास खसरा नम्बर 331, 323 करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध व्यावसायिक कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के फेक्ट्रीयों के लिए बनायी जा रही बाउण्ड्रीवाल, ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माणों को जोन 2 के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध व्यावसायिक कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। सीकर रोड पर वीकेआई क्षेत्र से लगती हुई बिशनपुरा में रोड नंबर 18 के पास खसरा नंबर 417 में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध व्यावसायिक कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। जोन 8 में सांगानेर में स्थित गोपालजी की तलाई के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर गुलाब विहार के नाम से अवैध नवीन कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनाई जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माणों को जोन 8 के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। जोन 13 में दिल्ली बाइपास रोड लक्ष्मीनारायणपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बनाई जा रही ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। यहां पहले भी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटा सड़क सीमा कराई खाली |
अब मुखबिरी पर मिलेंगे तीन लाख-PCPNDT Act Wednesday 07 July 2021 04:18 PM UTC+00 Jaipur प्रदेश में भ्रूण परीक्षण की रोकथाम के लिए पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) अधिनियम को ओर पुख्ता बनाने पर जोर लिया जा रहा है। अब पीसीपीएनडीटी अधिनियम (PCPNDT Act) के तहत मुखबिर योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसके लिए प्रोत्साहन राशि को ढाई लाख से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपए कर दिया गया है। प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने योजना को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह दिशा-निर्देश वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रभावी होंगे। इससे पहले मुखबिर योजना के तहत भ्रूण परीक्षण संबंधी प्राप्त सूचना पर 3 किश्तों में ढाई लाख रुपए तक की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती थी। योजना में निर्धारित ढाई लाख की राशि की पहली किश्त सफल डिकाय होने पर, दूसरी न्यायालय में परिवाद दर्ज होने और तीसरी किश्त फैसला आने पर दी जाती थी। अब मुखबिर, डिकाय गर्भवती महिला और सहयोगी को पहली किश्त सफल डिकाय होने और दूसरी किश्त न्यायालय में अभियोजन पक्ष के समर्थन में बयान के बाद दी जाएगी। गर्भवती महिला को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपए परीक्षण रोकथाम में मिलेगा सहयोग |
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह की मुश्किल बढ़ी, एसीबी को वॉयस सैंपल लेने की मिली अनुमति Wednesday 07 July 2021 04:22 PM UTC+00 कमलेश अग्रवाल / जयपुर। विधायक खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस के बाद अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हरकत में आ गया। एसीबी ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह और संजय जैन का वॉयस सैंपल लेने की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया, जिसे जयपुर महानगर-2 क्षेत्र के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। साथ ही, इस मामले में एसीबी के आग्रह पर कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट किराया अधिकरण को अधिकृत किया।
सैंपल से इनकार बढ़ा सकता है मुश्किल कानून के जानकारों के अनुसार, सीएमएम के आदेश पर एसीएमएम कोर्ट संबंधित व्यक्तियों को वॉयस सेंपल देने के लिए नोटिस जारी कर सकता है। हालांकि वॉयस सेंपल देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता, लेकिन सेंपल देने से मना करना संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जा सकता है। उधर, इस मामले में संबंधित व्यक्ति के पास आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने का विकल्प है।
जुलाई माह में तीन ऑडियो वायरल हुए, जिसमें विधायकों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर बातचीत की गई। ऑडियो में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह और संजय जैन की आवाज होने का आरोप है। इसके आधार पर पहले एसओजी ने मामला दर्ज किया। बाद में एसओजी ने क्षेत्राधिकार के आधार पर एफआर पेश की। समान मामले में एसीबी ने संजय जैन, विधायक भंवरलाल शर्मा और गजेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्रकरण में एसीबी ने संजय जैन को गिरफ्तार भी किया। कांग्रेस ने इसे सरकार गिराने के लिए विधायकों के खरीद-फरोख्त की साजिश बताया। इसी मामले में एसीबी ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह व एक अन्य का वॉयस सैंपल लेने की न्यायालय से अनुमति मांगी। |
हस्तशिल्प में भी थ्रस्ट सेक्टर चुनें, लुप्त कलाओं को मिले प्रोत्साहन Wednesday 07 July 2021 04:33 PM UTC+00 जयपुर. प्रदेश के करीब छह लाख से अधिक हस्तशिल्पियों और उनकी कला के प्रोत्साहन के लिए प्रस्तावित सरकार की हस्तशिल्प नीति में इस क्षेत्र के थ्रस्ट सेक्टर को चुना जाना चाहिए। लुप्त हो रहीं प्रदेश की हस्तकलाओं को भी नीति के तहत विशेष प्रोत्साहन के उपाय किए जाने चाहिए। प्रदेश में अपनी तरह की पहली इस नीति पर हस्तशिल्प क्षेत्र के विशेषज्ञों और संबंधित ख्यातनाम संस्थानों ने ये सुझाव सरकार को दिए हैं। नीति के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए उद्योग विभाग ने हाल ही बैठक आयोजित कर विशेषज्ञ सुझाव मांगे थे। इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन, भारतीय शिल्प संस्थान समेत खादी और हस्तशिल्प से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने अपने विचार रखे। राजस्थान पत्रिका ने हाल ही समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया था कि नीति का मसौदा दो माह पहले बन गया था, लेकिन उसके बाद कोरोना के चलते अंतिम मसौदा नहीं बना पाया। इसके बाद उद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में नीति पर विचार के लिए बैठक बुलाई गई। सूत्रों के अनुसार बैठक में विशेषज्ञों ने प्रदेश की हस्तशिल्प और इससे जुड़े कलाकारों का सटीक डेटा बैंक बनाने की आवश्यकता भी जताई। उनका कहना था कि सही डेटा नहीं होने के कारण इनके कल्याण के लिए बनने वाली योजनाओं पर भी असर पड़ेगा। इसलिए इस डेटा को अद्यतन करने की महती आवश्यकता है। विभाग इन सुझावों में से आवश्यक बिन्दुओं को जोड़ कर अब अंतिम तौर पर नीति का प्रस्ताव तैयार करेगा, जिसे सरकार की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा। |
धोखाधड़ी के फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार Wednesday 07 July 2021 04:38 PM UTC+00 पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो इनामी अभियुक्तों को पकड़ा हैं। पुलिस कमिश्नर आनंद श्री वास्तव ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर प्रथम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह नरेश कुमार मीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 6 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभिषेक विहार गांधी पथ करणी विहार निवासी कृष्ण मुरारी लाटा (55) पुत्र गंगा सहाय लाटा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को संजय सर्किल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी संजय सर्कल थाने में दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ 3000 रुपए का ईनाम भी घोषित था। इसी प्रकार माणक चौक थाने में धोखाधड़ी के मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहे वांटेड चार दरवाजा स्थित तत्कालेश्वरपुरी निवासी मोहम्मद अनीस (50) पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एक हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को माणक चौक थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। |
जयपुर में मिला युवती का निर्वस्त्र शव, गले व सिर पर गंभीर चोट, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका Wednesday 07 July 2021 04:38 PM UTC+00 जयपुर। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर बुधवार को गाड़ोता बस स्टैंड के समीप से भूखरों की ढाणी मार्ग पर सूखे फार्म पौण्ड के पास बनी खाई में युवती का निर्वस्त्र शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती हत्या व दुष्कर्म की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार खेतों की रखवाली करने गए ग्रामीण को खाई में युवती का शव दिखा तो उसने दूदू पुलिस को सूचना दी। जिस पर एएसपी ज्ञान प्रकाश नवल, दूदू थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा। अंदेशा है कि युवती की हत्या दूसरी जगह कर शव को यहां डाला है। दूदू थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। उसके बालों में जूड़ा बना हुआ। नाक में बाली, कान में लोंग पहन रखी है। गले पर निशान मिले हैं जिससे प्रतीत होता है कि हत्या गला घोटकर की गई है वहीं सिर में भी चोट के निशान मिले हैं। एंबुलेंस की मदद से शव को एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया है। जुटाए साक्ष्य, शिनाख्त नहीं |
पेट्रोल पंप स्वीकृति के लंबित प्रकरणों का निपटारा करने की कवायद Wednesday 07 July 2021 04:40 PM UTC+00 जयपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मापदंडों की पालना के लिहाज से राज्य सरकार ने पेट्रोल पंप के निस्तारण के लिए नई प्रक्रिया शुरू की है। ताकि इन मापदंडों के तहत आने वाले प्रकरणों का जल्द निपटारा किया जा सके। इसके लिए सभी निकायों से यूडीएच ने लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी मांगी है। प्रमुख सचिव यूडीएच की अध्यक्षता में हाल ही स्टेट लैंड यूज चेंज कमेटी की बैठक में 50 से अधिक पेट्रोल पंप के लिए लैंड यूज चेंज के प्रकरणों पर विचार किया गया। एनबीटी ने देशभर में पेट्रोल पंप स्थापित करने को लेकर नए मापदंड जारी किए थे। राज्य सरकार ने पिछले महीने ही आदेश जारी कर इन मापदंडों को लागू किया है। स्टेट लैंड यूज चेंज कमेटी की बैठक में इन्हीं मापदंडों पर विचार किया गया। बैठक में इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित निकाय से हर प्रकरण की विस्तृत जानकारी मांगी गई है। ये मांगी जानकारी पेट्रोलियम कंपनी की ओर से जारी अनुमोदित मानचित्र में प्रस्तावित पेट्रोल पंप पर स्थापित वेंट पॉइंट, फिल प्वाइंट, डिस्पेंसिंग यूनिट व स्टोरेज टैंक की स्थिति का स्पष्ट अंकन करते हुए संबंधित वरिष्ठ नगर नियोजक की स्पष्ट टिप्पणी भिजवानी होगी। साथ ही इन पॉइंट्स के 50 मीटर की परिधि में मौके की स्थिति की सर्वे रिपोर्ट भेजनी होगी। सर्वे रिपोर्ट पर संबंधित निकाय के आयुक्त या अधिशासी अधिकारी, संबंधित वरिष्ठ नगर नियोजक या उनके प्रतिनिधि और आवेदक अथवा भूमि मालिक के हस्ताक्षर होने चाहिए। नगर नियोजन विभाग की ओर से यह समस्त जानकारी भिजवाने के लिए संबंधित विकास प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। यह जानकारी निकायों से 10 दिन में मांगी गई है। इस जानकारी के आधार पर स्टेट लैंड यूज चेंज कमेटी यह फैसला कर सकेगी कि कौन से लंबित प्रकरण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के मापदंड पर खरे उतरते हैं। |
200 यूनिट तक बिजली फ्री हो, पब्लिक ऑडिट कराए सरकार — आप Wednesday 07 July 2021 04:47 PM UTC+00 जयपुर. आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में उपभोक्ताओं को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने और बिजली विभाग के खातों की पब्लिक ऑडिट कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बुधवार को उर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला को सौंपा। जिलों में भी ये ज्ञापन जिला कलक्टरों को दिए गए। 1.बिजली की उपभोक्ता से वसूली जाने वाली दरें और कंपनियों की बिजली खरीद दरें दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा क्यों हैं ? |
पोलो खिलाड़ी पद्मश्री कर्नल गरचा ने राजस्थान पुलिस को सौंपा अपना घोड़ा Wednesday 07 July 2021 04:58 PM UTC+00 पोलो खिलाड़ी और पद्य श्री से सम्मानित कर्नल कुलदीप गरचा ने बुधवार को अपना एक पसंदीदा घोड़ा राजस्थान पुलिस को भेंट किया। कर्नल कुलदीप ने सिरसी रोड बिंदायका स्थित जयपुर पोलो क्लब में चले एक आयोजित समारोह में पूरी तरह से सजे धजे घोड़े को पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह को सुपुर्द किया। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कर्नल कुलदीप गरचा का धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन्होंने यह घोड़ा राजस्थान पुलिस अकादमी को प्रदान किया हैं। डीजीपी लाठर ने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे घुड़सवार श्रेष्ठ घोड़े के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस के घुड़सवार अखिल भारतीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। इस घोड़े से पुलिस के घुड़सवारो को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर आरपीए में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश, उप अधीक्षक सुरेश कुमार एव पुलिस निरीक्षक कविता भी मौजूद थी। |
पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन पकड़ी, पिता पुत्र सहित चार गिरफ्तार Wednesday 07 July 2021 05:24 PM UTC+00 सीमा पार से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसओजी एटीएस हर संभव उपाय कर रही है, लेकिन तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। राजस्थान एटीएस ने एक बार फिर सीमा पार पाकिस्तान से तस्करी कर मादक पदार्थ लाने का खुलासा करते हुए पिता पुत्र सहित चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए हैं। एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि तस्करी के मामले में बाड़मेर के पांचला स्थित सोढो की ढाणी निवासी देरावर सिंह राजपूत, रामसर स्थित सोढो की बस्ती निवासी कालू सिंह, कालू के पिता खेत सिंह और देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 जुलाई को बाड़मेर में सीमांत क्षेत्र रामसर-गडऱा रोड से पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई हेरोईन के 22 पैकेट भी बरामद किए हैं। एक बोलेरो व बाइक भी जब्त की है। एटीएस अधिकारी मादक पदार्थ तस्करी में जुड़े पंजाब के तस्करों को भी तलाश रही है। |
राज्य को मिले सात नए न्यायिक अधिकारी Wednesday 07 July 2021 05:39 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से न्यायिक सेवा भर्ती-2018 के तहत 7 नए न्यायिक अधिकारियों को नियुक्ति दी है। इन अधिकारियों को प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति दी गई है। इनके प्रशिक्षण के आदेश हाईकोर्ट की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे। |
विधान परिषद गठन के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद की बैठक में लगी मुहर, केंद्र को चिट्ठी भेजेगी गहलोत सरकार Wednesday 07 July 2021 05:41 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में विधानसभा परिषद के गठन की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानपरिषद के गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में विधान परिषद के गठन का प्रस्ताव पास होने के बाद अब गहलोत सरकार इस मामले में मोदी सरकार को पुनः चिट्ठी लिखेगी। इसके साथ बीजेपी नेताओं से भी इस मामले में केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने का आग्रह करेगी। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विधानपरिषद का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया है। केंद्र सरकार लगातार विधानपरिषद के मामले को टाले जा रही थी , इसकी चिट्ठी अब दोबारा भेजने को लेकर कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव लिया गया। डोटासरा ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोगों को मौका मिले , कार्यकर्ताओं को मौका मिले इसके लिए विधानपरिषद बने। कांग्रेस की सरकार ने इसी को लेकर 7 साल पहले फैसला किया था लेकिन केंद्र की मोदी सरकार विधान परिषद के प्रस्ताव को लगातार बार-बार टालती आ रही है। डोटासरा ने कहा कि हम बीजेपी के नेताओं से आग्रह करेंगे कि वे केंद्र से सहयोग दिलाए ताकि राजस्थान में विधान परिषद का जल्द से जल्द लाभ मिल सके। हम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ-साथ 25 के 25 सांसद और कैबिनेट मंत्री बने भूपेंद्र यादव उनसे भी आग्रह करेंगे कि वह जनता के हित के लिए जनता के आवश्यकताओं के लिए उसके मंत्रिपरिषद के गठन में सहयोग दिलाएं। गौरतलब है कि विधान परिषद के गठन को लेकर 7 साल पहले प्रदेश की गहलोत सरकार फैसला लेते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था , लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर 7 साल गुजर जाने के बाद भी कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार को विधान परिषद गठन को लेकर एक बार फिर चिट्ठी लिखने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराया गया। |
50 साल बाद बदले शिक्षा विभाग के नियम Wednesday 07 July 2021 06:55 PM UTC+00
|
पुलिस आरजेएस दम्पत्ति की कलह में उलझी, हाईकोर्ट ने पति को बाड़मेर भेजा Wednesday 07 July 2021 07:44 PM UTC+00 जयपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने अलवर में पदस्थापित अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 सुनील कुमार मीना का बाड़मेर तबादला कर दिया हैै। हाल ही मीना व उनकी पत्नी प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी ने अलवर में एक—दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |