>>: Digest for July 27, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात के बीच शेखावाटी अब भी बरसात को तरस रहा है। पिछेल एक सप्ताह से छिटपुट बरसात को छोड़ यहां बादल आकर तरसाकर चले जा रहे हैं। जिससे किसानों की चिंता के साथ गर्मी व उमस भी बढ़ गई है। जिससे आमजन के भी पसीने छूटे हुए हैं। इधर, प्रदेश के प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बरसात के बाद मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को भी कई जिलों में हल्की से अति भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में निम्न दबाव क्षेत्र मध्यप्रदेश के उत्तरी भागों के ऊपर स्थित है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर व निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी वायुमंडल के निचले स्तरों में बना हुआ है। ऐसे में सोमवार को भी कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बीकानेर व जोधपुर संभाग में कंही-कंही हल्के से मध्यम बारिश 26-27 जुलाई को होने के आसार हैं।


आज इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, चित्तौडगढ़़ व भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। इनमें झालावाड़,कोटा , बूंदी, करौली, दौसा व अलवर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात भी हो सकती है। वहीं, सवाई माधोपुर व बारांजिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा नागौर जिले के कुछ इलाकों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बरसात हो सकती है।

ये कहती है स्काईमेट वेदर रिपोर्ट
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी राजस्थान में सोमवार को भारी तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दक्षिणी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

इधर किसानों पर भारी सूखा
इधर, सीकर सहित शेखावाटी में बरसात की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यहां बादल आकर वापस लौट रहे हैं। पर बरसात नहीं कर रहे। जिससे खेती को नुकसान होने की आशंका के साथ आमजन भी उमस भरी गर्मी से परेशान हो गया है। रविवार को फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।

सीकर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में लैंडस्लाइड की वजह से हुए हादसे ने सीकर के एक परिवार को गहरा दर्द दे दिया। हादसे में सीकर के एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। सीकर निवासी बियाणी परिवार शुक्रवार को शिमला आदि स्थानों पर घूमने के लिए निकला था। रविवार को ही परिवार ने वापस आने की बात कही थी। लेकिन, इससे पहले ही मौत आ गई। यह परिवार लंबे अर्से से मुम्बई में ही रहता है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से परिवार सीकर आया हुआ था। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से ही यह परिवार घूमने की योजना बना रहा था। पर अनहोनी उन्हें हिमाचल ले गई। हादसे में 75 वर्षीय माया देवी बियानी , 28 वर्षीय बेटा अनुराग बियानी और 24 वर्षीय बेटी ऋचा बियानी की मौत हो गई। जिसने पूरे परिवार को गहरा सदमा दे दिया। घटना की सूचना पर सीकर में पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा गया।

अब परिवार में पिता व एक बेटी
परिवार में अब पिता नंदकिशोर बियाणी व एक बेटी ज्योति बियाणी बची है। दोनों अभी मुम्बई में हैं। हादसे की सूचना सीकर आने के बाद भी परिवार के लोगों ने पिता को सूचना नहीं दी है। आधार कार्ड में स्थायी पता सीकर का होने की वजह से हिमाचल पुलिस ने सीकर स्थित परिवार के लोगों को फोन कर सूचना दी।

अनुराग सीए व ऋचा फैशन डिजायनर
अनुराग सीए-सीएस है। वह पिछले कई सालों से मुम्बई में कार्यरत था। पिछले दिनों ही सीकर आया था। इसके अलावा बहन ऋचा ने फैशन डिजायनर की पढ़ाई की। वह भी मुम्बई में एक कंपनी में कार्यरत थी। इनके पिता नंदकिशोर भी मुम्बई में अंकाउट्स का काम करते हैं।

सीकर से अकेले और दिल्ली में साथ हुए दोस्त
बियाणी परिवार के तीन सदस्य सीकर से अकेले ही गए थे। अनुराग के दोस्त व एक रिश्तेदार दिल्ली से साथ हुए थे। इसके बाद उन्होंने एक ट्यूर कंपनी से पैकेज लिया था।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके के भढ़ाढर गांव में पत्थर की शिला से सिर कुचलकर बालक की हत्या कर दी गई। बालक का चार दिन पुराना सड़ा-गला शव गांव के मुख्य चौक स्थित जर्जर हवेली में मिला है। वारदात की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पर अभी तक हत्यारे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।

पांच दिन पहले हुआ था लापता, मौके पर पोस्टमार्टम
थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि नागौर जिले कुचामन क्षेत्र के कनवाड़ी गांव निवासी रतनलाल मेहनत मजदूरी का पेट पालता है। वह अपने पांच बच्चों के साथ गांव में ही किराया के मकान में रहता है। उसका 12 वर्षीय बेटा नेमीचंद घर से 21 जुलाई को लापता हो गया। परिजनों ने उसकी आसपास में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। रविवार को जर्जर हवेली से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने हवेली में जाकर देखा तो उसका शव पड़ा पाया। सूचना पर एसपी, एएसपी और पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। चार दिन पुराना होने के कारण शव से तेज दुर्गंध आ रही थी। ऐसे में मेडिकल टीम को मौके पर ही बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

ठेके के सामने खेल रहा था बालक
बालक नेमीचंद गायब होने से पहले गांव में स्थित शराब ठेके के सामने खेल रहा था। उसके पिता रतनलाल ने बताया कि इसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। ऐसे में जाहिर है कि बालक की हत्या के तार ठेके व उसके आसपास के क्षेत्र से जुड़े हैं। बालक की हत्या वहशीपन से सिर में बड़ा पत्थर मारकर की गई है। हत्या की कोई वजह भी पुलिस के समझ में नहीं आ रही है। ऐसे में पुलिस का शक है किसी आदतन शराबी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।


किसी से रंजिश नहीं
मजदूरी का काम कर पेट पालने वाले रतनलाल की गांव में किसी से कोई रंजिश नजर नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि रतनलाल अपने काम से मतलब रखता है। किसी से दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं है। वह करीब तीन वर्ष से यहां रह रहा है। लॉकडाउन के दौरान अपने गांव चला गया था। ग्रामीणों ने पुलिस से वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

प्रतीक तिवाड़ी

सीकर/पाटन. करगिल युद्ध से जुड़ी ये दास्तां शहीद की शहादत के साथ वीरांगना की वीरता की भी नायाब नजीर है। करगिल युद्ध में शहीद कल्याण सिंह ने युद्ध में दुश्मनों की पांच गोली खाकर तीन घुसपैठियों को मौत के घाट उतारा था। पर युद्ध में विजय के बाद भी शहीद वीरांगना सुशीला कंवर ने उस जंग को जहन में जिंदा रखा। शहादत के समय ही दुश्मनों से बदला लेने के लिए वीरांगना ने बेटों को सेना में भेजने की घोषणा कर दी थी। जिसे पूरा करने के लिए वीरांगना ने अपने बेटों को बचपन से पिता की शौर्य गाथाएं सुनाकर उनमें सैनिक जज्बा भरा। पिछले साल दिल का दौरा पडऩे पर ली अपनी अंतिम सांस तक वीरांगना बेटों को उनकी अंतिम सांस तक राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहने का जोश भरती रही। नतीजतन बड़ा बेटा सेना में भर्ती होकर कई मोर्चों पर दुश्मनों को ललकार चुका है तो दूसरा बेटा भी सेना भर्ती की पूरी तैयारी में है।


भाइयों को देख बने सैनिक, छुट्टी में पत्नी को सुनाते वीरता के किस्से
शहीद कल्याण सिंह का पूरा परिवार ही देशभक्ति की मिसाल रहा है। 9 मई 1965 को जन्मे कल्याण सिंह के पांच भाइयों वाले परिवार में बड़े भाई जसवंत सिंह, जय सिंह तथा राम सिंह भी सेना में रहे। जिन्हें वर्दी में देखने के साथ ही कल्याण सिंह ने भी सैनिक बनकर देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना बचपन में ही पाल लिया। 19 दिसंबर 1983 को 18 वर्ष की उम्र में ही राजपूताना राइफल्स में भर्ती के साथ उनका सपना भी पूरा हो गया। चार मई 1984 को कल्याण सिंह का विवाह अलवर जिले के नांगल सालिया गांव निवासी सुशीला कंवर के साथ हुआ था। जिन्हें भी छुट्टियों में आने पर वह राष्ट्रभक्ति की गाथा सुनाया करते।

ऑपरेशन विजय में तीन घुसपैठियों को किया ढेर
करगिल युद्ध के दौरान कल्याण सिंह की 8 राजपूताना राइफल्स को राष्ट्रीय राइफल्स के साथ जोड़ दिया गया। ऑपरेशन विजय में कल्याण सिंह की यूनिट को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में लगाया गया। जहां घुसपैठियों के तलाशी अभियान में अचानक उनका मुकाबला दुश्मनों से हो गया। कल्याण सिंह ने वीरतापूर्वक उनका मुकाबला कर तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया थ। इसी दौरान उनके सीने पर दुश्मनों की पांच गोलियां लगने पर वे शहीद हो गए।

तीन बेटों में से एक की भर्ती, दूसरे की तैयारी
कल्याण सिंह के शहीद होने पर बेटों को भी सेना में भेजने की घोषणा करने वाली वीरांगना सुशीला कंवर का बड़ा बेटा अशोक आरआर बटालियन में अंबाला में नियुक्त है। जो खुद भी कूपवाड़ा सहित कई जगहों पर दुश्मनों को ललकार चुका है। दूसरा बेटा प्रेम सिंह भी सेना में जाने का इच्छुक रहा, लेकिन चयन नहीं होने पर दुकान संचालित कर रहा है। वहीं, तीसरा बेटा अरविंद सिंह तंवर अब भी सेना भर्ती की ही तैयारी कर शहीद पिता की राह व वीरांगना मां की बात पर चलना चाहता है।

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में फायरिंग कर डेढ लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बेसवा रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो बाइक सवारों का पीछा कर घटना को अंजाम दिया। जिसमें कंधे के पास गोली लगने पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक फिसलने पर उसके साथी को भी चोट लगी। घटना में पीडि़त का बनाया लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार में उनका पीछा करते हुए दिख रहे हैं।

रास्ते में पीछा कर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार बेसवा निवासी हारुन खान व अल्ताफ बाइक से फतेहपुर से बेसवा जा रहे थे। जिनके पास डेढ लाख रुपए होना बताया जा रहा है। रास्ते में हिंदुस्थान स्कुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर ही बदमाशों ने उन पर पीछे से फायरिंग कर दी। जिसमें गोली बाइक पर पीछे बैठे हारुन के कंधे के पास लगी। जिससे वह घायल हो गया। पर इसके बावजूद भी उन्होंने बाइक नहीं रोकी। बल्कि बदमाशों से बचने के लिए बाइक की रफ्तार तेज कर दी। लेकिन, करीब तीन किलोमीटर दूर उदनसर से पहले ही बाइक फिसलने पर वे गिर गए। इतने में ही पीछा कर रहे बदमाश उनके पास पहुंच गए और रुपए लूटकर फरार हो गए। हारुन के साथ बाइक से गिरने पर अल्ताफ भी घायल हो गया। जिन्हें घटना के बाद मौके पर पहुंचे नजदीकी लोगों ने फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया। यहां गोली लगने से गंभीर हारुन को सीकर के एसके अस्पताल में रैफर कर दिया गया। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने घटना स्थल का जायजा लेकर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

पीछा करते हुए का बनाया वीडियो
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। जो पीडि़त द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है। वीडियो में बाइक पर युवक उनका पीछा करते हुए दिख रहे हैं। बाइक की रफ्तार भी काफी तेज लग रही है। वीडियो बनाते हुए ही उनकी बाइक गिर गई। जिसके बाद ही बदमाशों द्वारा लूट को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है।

सीकर. बढ़ती महंगाई के बीच अब राम भी किसानों से रूठ गया है। रोजाना बादल आ रहे और मौसम विभाग भी बारिश के साथ चेतावनी का अलर्ट जारी कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों अगले दो दिन के दौरान कहीं भारी तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी। सीकर में रविवार को सुबह से तेज गर्मी रही। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढोतरी हुई। तेज धूप के कारण नमी कम हुई लेकिन हवाओं की रफ्तार थमने से लोग पसीने से तर बतर रहे। दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों की हालत खराब हो गई। देर शाम तक गर्मी का असर बना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, अलवर, भरतपुर, चितौडगढ़़ सहित कई जिलो में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बिजली गिर सकती है। सोमवार को सवाईमाधोपुर, बारां जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को भी प्रदेश के झुंझुनूं सहित प्रदेश के पूर्वी जिले में मध्यम दर्जे से लेकर भारी बारिश के संकेत है।
लाखों का होगा नुकसान
प्री मानसून और मानसून की झमाझम के बीच अंतर बढऩे से किसानों को अब बारिश की चिंता सता रही है। फसलें प्यासी होने के कारण एक ओर जहां सीकर में हजारो किसानों को लाखों रुपए की फसल का नुकसान झेलना पड़ेगा वहीं बारानी खेती भी प्रभावित होगी। मानसून में देरी के कारण इस समय आने वाली हरी सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। मांग के अनुसार पूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे भाव में बढ़ गए हैं। ऐसे में रसोई सर्वाधिक प्रभावित हुई है। गर्मी के कारण हरा चारा नहीं मिलने से पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में कमी आई है। जिसको लेकर किसाना काफी परेशानी में है।

-चमचमाएंगे 36 किलोमीटर, अभी दूर से चमकते हैं गड्ढे
-नीमकाथाना-कोटपुतली सडक़ मार्ग पर 39 करोड़ होंगे खर्च

सीकर. वर्षों से बदहाल नीमकाथाना(neem ka thana) से कोटपूतली जाने वाली सडक़ की अब जल्द ही कायापलट हो जाएगी। सडक़ का 38.99 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा। कोटपूतली से महावा मोड बाईपास तक सडक़ का सुधार कार्य करवाया जाएगा। जिससे इस पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। विधायक सुरेश मोदी ने इस सडक़ को लेकर कई बार विधानसभा में उठाया था। रोड पर जहां पानी भराव एवं अधिक ट्रैफिक वाले स्थानों पर सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी। सडक़ का कार्य राजस्थान राज्य सडक़ विकास निगम द्वारा करवाया जाएगा। जिसके द्वारा निविदा एवं अन्य औपचारिकताएंं पूर्ण करने के बाद आगामी दो महिनों के अंदर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पाटन में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान इस सडक़ को फोरलाईन बनाने की घोषणा की थी।


36 किलोमीटर रोड का होगा नवीनीकरण
नीमकाथाना से कोटपूतली तक करीब 38 किलोमीटर का सफर है। जिसमे कोटपूतली से नगर पालिका क्षेत्र को छोडकऱ नीमकाथाना महावा बाईपास तक रोड का निमार्ण कार्य होगा। वर्तमान में रोड की हालत देखी जाए तो 38 किमी. के सफर को तय करने में लोगों को करीब 2 घंटे लग जाते है।


वर्षोंं से वसूला जा रहा है टोल
खनन इलाका होने से नीमकाथाना से कोटपूतली तक दिनभर पत्थर, रोड़ी से भरे ओवरलोड डंपर व ट्रोलें चलने से सडक़ वर्षों पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। बावजूद इसके पाटन के आगे टोल वूसला जा रहा है। इसका वाहन चालक लगातार विरोध करते आ रहे लोगों की विधायक सुरेश मोदी ने विधानसभा तक मांग उठाई जाने पर सुनवाई हुई।

-चमचमाएंगे 36 किलोमीटर, अभी दूर से चमकते हैं गड्ढे
-नीमकाथाना-कोटपुतली सडक़ मार्ग पर 39 करोड़ होंगे खर्च

सीकर. वर्षों से बदहाल नीमकाथाना(neem ka thana) से कोटपूतली जाने वाली सडक़ की अब जल्द ही कायापलट हो जाएगी। सडक़ का 38.99 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा। कोटपूतली से महावा मोड बाईपास तक सडक़ का सुधार कार्य करवाया जाएगा। जिससे इस पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। विधायक सुरेश मोदी ने इस सडक़ को लेकर कई बार विधानसभा में उठाया था। रोड पर जहां पानी भराव एवं अधिक ट्रैफिक वाले स्थानों पर सीमेंटेड रोड बनाई जाएगी। सडक़ का कार्य राजस्थान राज्य सडक़ विकास निगम द्वारा करवाया जाएगा। जिसके द्वारा निविदा एवं अन्य औपचारिकताएंं पूर्ण करने के बाद आगामी दो महिनों के अंदर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछली भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पाटन में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान इस सडक़ को फोरलाईन बनाने की घोषणा की थी।


36 किलोमीटर रोड का होगा नवीनीकरण
नीमकाथाना से कोटपूतली तक करीब 38 किलोमीटर का सफर है। जिसमे कोटपूतली से नगर पालिका क्षेत्र को छोडकऱ नीमकाथाना महावा बाईपास तक रोड का निमार्ण कार्य होगा। वर्तमान में रोड की हालत देखी जाए तो 38 किमी. के सफर को तय करने में लोगों को करीब 2 घंटे लग जाते है।


वर्षोंं से वसूला जा रहा है टोल
खनन इलाका होने से नीमकाथाना से कोटपूतली तक दिनभर पत्थर, रोड़ी से भरे ओवरलोड डंपर व ट्रोलें चलने से सडक़ वर्षों पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। बावजूद इसके पाटन के आगे टोल वूसला जा रहा है। इसका वाहन चालक लगातार विरोध करते आ रहे लोगों की विधायक सुरेश मोदी ने विधानसभा तक मांग उठाई जाने पर सुनवाई हुई।

सीकर. भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजौर पर रविवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को भाजपा ने शहर में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पद प्रदर्शन किया। जयपुर- बीकानेर बाईपास स्थित भाजपा कार्यालय में सभा के बाद भाजपाई एसके स्कूल से रैली के रूप में रवाना हुए। जो हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां भी सभा कर काफी देर विरोध जताने के बाद राज्य सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बाजौर के हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। मांग नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, गोरधन वर्मा, हरिश कुमावत, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रतनलाल सैनी ,पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला महामंत्री भंवर लाल, कमल सिखवाल, अशोक चौधरी, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र माथुर सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

बंगाल से सीख ले रहे गहलोत
भाजपा कार्यालय में आयोजित सभा में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र और राजस्थान की संस्कृति में हिंसा को कोई स्थान नहीं है। लेकिन, गहलोत सरकार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तर्ज पर प्रदेश में हिंसा की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने भी इसे प्रदेश सरकार की विफलता बताते हुए सात दिन में हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। जो पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। बाकी वक्ताओं ने भी हमले की वजह कांग्रेस की राजनीति को बताया।

करणी सेना ने भी जताया आक्रोश
बाजौर के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पर रविवार को हुई मारपीट के विरोध में श्रीकरणी सेना ने आज सीकर शहर में रैली निकालकर आक्रोश जताया। राजपूत छात्रावास में सभा के बाद रैली कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के नारे लगाते हुए शामिल हुए। बाद में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बाजौर के हमलावरों केा जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर राजपूत समाज द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी।

सीकर. पहले तो शहीद स्मारकों को बनाने के लिए कड़ी दौड़ धूप...इस पर सिरफिरों की करतूत! शेखावाटी की वीरांगनाएं गुस्से में हैं। अभी हाल ही में लक्ष्मणगढ़ के रहनावा में करगिल शहीद लांसनायक दयाचंद जाखड़ की प्रतिमा का सिर ही धड़ से अलग कर दिया गया। हालांकि यह करतूत सिरफिरे की थी, लेकिन शहीद के परिजन इससे खासे आहत हुए। बकौल वीरांगना...मेरे पति लांस नायक दयाचन्द जाखड़ पहले करगिल युद्ध के दौरान शहीद होकर देश के काम आए और अब गांव में बने स्मारक पर गांव के काम आ गए है। अब मैं उनका स्मारक किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं बल्कि अपने घर पर ही लगाना चाहती हूं ताकि उसकी सुरक्षा तो बनी रहे। करगिल विजय दिवस पर क्षेत्र के करगिल शहीद लांस नायक दयाचन्द जाखड़ की वीरांगना विमला देवी का दर्द कुछ यूं उभर कर सामने आया। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि शहीद प्रतिमा को खण्डित करने के दो आरोपियों में से एक को तो पुलिस ने विक्षिप्त बताकर गिरफ्तार ही नहीं किया और दूसरे को इस प्रकार का मामला बनाकर गिरफ्तार किया कि उसकी अगले दिन ही जमानत हो गई। शहीद वीरांगना ने कहा कि उनके पति के शहीद होने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक पुत्र भी दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया। जैसे-तैसे करके दूसरे पुत्र को पढ़ाया लिखाया और पाला है। शहीद के स्मारकों की सुरक्षा सरकार और प्रशासन नहीं कर सकते तो वह उनका स्मारक अब अपने घर पर ही बनवाना चाहती है जिससे कि उसकी सुरक्षा बनी रहे। शहीद दयाचन्द के अनुराग ने पत्रिका को बताया कि देश के लिए अपनी जान बलिदान करने वाले शहीदों के स्मारकों को तोडऩा अत्यन्त दुखद है। सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकनी चाहिए। विमला देवी ने कहा कि बतौर शहीद की पत्नी उनकी सरकार से एक ही मांग है कि उनके एकमात्र पुत्र को सरकारी नौकरी दे दी जाए।


ऑपरेशन विजय में हुए थे शहीद
रहनावा के लांस नायक दयाचन्द जाखड़ 18 नवंबर 1987 को जाट रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। ऑपरेशन विजय (करगिल युद्ध) के दौरान शत्रुओं से वीरतापूर्वक लड़ते हुए 12 अगस्त 1999 को वे शहीद हो गए थे। रहनावां गांव के राजकीय विद्यालय में शहीद जाखड़ का स्मारक बनाया हुआ है, जहां 21 जुलाई को उनकी प्रतिमा का खण्डित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त बताकर गिरफ्तार ही नहीं किया।


सख्त कानून बनाए सरकार
शहीद दयाचन्द जाखड़ की वीरांगना विमला देवी ने बताया कि संभवतया देशभर में शहीद की प्रतिमा को खण्डित करने का यह पहला मामला है और कानून सख्त न होने के कारण आरोपी को दूसरे ही दिन जमानत भी मिल गई। वीरांगना ने सरकार से मांग की है कि शहीदों की प्रतिमाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ा कानून बनाया जाए।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर शून्य रही। ऐसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पांच पर ही ठिठकी रही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में कोरोना जांच के लिए 2378 नए सैम्पल भी लिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जुलाई महीने में 9वीं बार ऐसा हुआ है जब कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 30 हजार 223 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 509 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जबकि 1 लाख 7 हजार 690 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। जबकि अब तक के कोराना आंकड़ों की बात करें तो गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 87 हजार 158 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 970 पॉजीटिव पाए गए है। जिनमें 30 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कल के लिए मिली 21 हजार वैक्सीन
वैक्सीनेशन की रफ्तार मंगलवार को फिर बढ़ेगी। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सोमवार को विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की 21 हजार डोज उपलब्ध कराई गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सीकर शहर में पांच स्थानों पर 18+ व 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी। नेहरू पार्क के पास स्थित जनाना अस्पताल, चांदपोल गेट के पास स्थित गुलाबी देवी स्कूल, ऋषिकुल मार्ग स्थित श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्ष विद्या मंदिर में 18+ व 45 + आयु वर्ग के नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह श्री कल्याण स्कूल में दो सेशन साइट पर 18+ आयु वर्ग के प्रतियोगी व अन्य परीक्षा देने वाले युवाओं के परीक्षा से संबंधित तथा विदेश जाने वाले नागरिकों को वीजा व पोसपोर्ट लेकर आने पर प्रथम डोज लगाई जाएगी। यहां पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जाएगा।


आज 702 को लगा टीका
इससे पहले टीके की कमी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान सोमवार को धीमा रहहा। चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 2 टीकाकरण सेशन आयोजित कर 702 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार को 702 लोगों को टीका लगाया गया। 18 से 44 वर्ग के 114 को पहली और 180 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 138 को पहली और 242 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 28 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि सोमवार को 252 को पहली और 450 को द्वितीय डोज लगाई गई। नीमकाथाना में 268 और सीकर शहर में 434 को टीका लगाया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.