>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
24.45 करोड़ से बुझेगी 4 कॉलोनियों की प्यास, हजारों बाशिंदों के हलक होंगे तर Tuesday 27 June 2023 02:39 AM UTC+00 ![]() - चन्द्रशेखर व्यास जैसलमेर. जैसलमेर नगरपरिषद ने शहर की चार आवासीय कॉलोनियों के बाशिंदों की प्यास बुझाने के लिए 24.45 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि की निविदा जारी कर दी है। नगरपरिषद के स्ववित्त कोष से करवाए जाने वाले इस कार्य से करीब 15 साल पहले आवंटित और सबसे बड़ी लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में निवासरत हजारों लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था होगी। साथ ही पूर्व में आवंटित जवाहरलाल नेहरू तथा एडवोकेट कॉलोनियों के साथ नगरपरिषद की नवीनतम गोवद्र्धनदास कल्ला कॉलोनी के लिए भी पानी का इंतजाम कर दिया जाएगा। यह सारा काम संवेदक को 8 महीनों में पूरा कर देना होगा। इसके लिए ऑनलाइन निविदा 26 जून से जारी हो गई तथा काम लेने के इच्छुक संवेदक अगले महीने की 21 तारीख को सुबह 11 बजे तक तक निविदा भर सकेंगे। इसके बाद टेक्नीकल बिड उसी दिन खोली जाएगी और इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। गौरतलब है कि नगरपरिषद को करोड़ों रुपए की कमाई करवाने वाली कॉलोनियों में पानी पहुंचाने की मांग लम्बे अर्से से संबंधित आवंटियों की ओर से उठाई जा रही है। गत दिनों जिला कलक्टर टीना डाबी ने इस मामले को लेकर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला और आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा के साथ लम्बी मंत्रणा की थी। सांवल कॉलोनी विकास समिति के प्रतिनिधियों को भी इसमें बुलाया गया था। नगरपरिषद की तरफ से गजरूपसागर फिल्टर प्लांट से उक्त चारों आवासीय कॉलोनियों में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य करवाने का तकमीना कई महीनों पहले तैयार करवा लिया गया था। बीच में शहरी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था राज्य सरकार के निर्णयानुसार नगरपरिषद से लेकर पुन: जलदाय विभाग को सौंपे जाने के पश्चात इस कार्य में देरी हुई। हजारों लोगों को मिलेगी राहत |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |