>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सलूंबर विकास का जिला घोषित कर वादा किया पूरा : गहलोत Monday 26 June 2023 08:58 PM UTC+00 ![]() उदयपुर. सलूम्बर में मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुवीर सिंह मीणा से सलूम्बर को जिला बनाने का वादा किया था, जो पूरा कर दिया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर में हुई सभा में सीएम ने भाजपा पर प्रहार कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसी मंच पर सलूंबर क्षेत्रवासियों की जिले की मांग पर दो टूक जवाब देकर निराश कर दिया था। यहां सीएम को 51 किलो फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया। सीएम ने जनता से फिर सरकार बनाने के लिए स्नेह मांगा। सीएम के स्वागत में लोग अपने परंपरिक वाद्य यंत्र एवं ढोल नगाड़े लेकर सभा स्थल पहुंचे। --------- तेज होगा विकास सीएम ने यहां कहा कि नए जिले बनने से प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होगा, जिससे प्रदेश का विकास तीव्र गति से होगा। प्रशासनिक इकाइयां जितनी कम दूरी पर होंगी, उतनी ही प्रशासन की आमजन तक पहुंच आसान होगी। प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा व कार्यों में सुगमता होगी। ------- गुजरात से लोग आएंगे गुमराह मत होना गहलोत ने कहा कि चुनाव के समय गुजरात के लोग आएंगे। प्रलोभन देंगे, धर्म पर राजनीतिक करेंगे लेकिन गुमराह नहीं होना है। ------ पूर्व प्रधान रेशमा फिर कांग्रेस में शामिल सराडा की पूर्व प्रधान रेशमा मीणा को सलूंबर विधानसभा से विधायक का टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के बागी के रूप में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा। जिसमें उनकी हार हुई थी, भाजपा के विधायक अमृत लाल मीणा सलूंबर से जीते थे। उसके बाद रेशमा मीणा को कांग्रेस से निलंबित किया गया था, प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने रेशमा को मिठाई खिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। ------ जनसभा में मुख्यमंत्री से पूर्व पीसीसी सदस्य परमानंद मेहता, धरियावद विधायक नगराज मीणा, कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत मालवीया, मंत्री रामलाल जाट ने जनसभा को संबोधित किया। मंच पर कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, विधायक प्रीति शक्तावत, प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, देहात जिला अध्यक्ष लाल सिंह झाला, नगर पालिका अध्यक्ष प्रद्युम्न कोडिया ,पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रऊफ़ खान, सलूंबर प्रधान गंगा देवी मीणा, सराडा प्रधान बसंती देवी मीणा, जयसमंद प्रधान गंगा राम मीणा, झल्लारा प्रधान धुलीराम मीणा, दिनेश खोडनिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सेवक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धारोद , टीएसी व बीसूका सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, ब्लाक महासचिव अशफाक मंसूरी, सराडा ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी, ख्याली लाल सुवालका, कचरुलाल चौधरी, यूथ प्रदेश महासचिव मिनल रोहित भट्ट, रमेश मंत्री, सुरेश कचौरिया, आदर्श गांधी, नीलेश पूर्बिया आदि मौजूद थे सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे । |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |