>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
हाउसिंग बोर्ड में 151 तुलसी व 51 मीठी नीम के पौधें वितरित Saturday 03 July 2021 02:44 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
अब तक मिली डोज का 100.62 प्रतिशत उपयोग Saturday 03 July 2021 02:50 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
शीतल स्वाध्याय भवन में राशन सामग्री का वितरण Saturday 03 July 2021 02:57 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
13 जिलों में 11 को होगा पुस्तकालय का शुभारम्भ Saturday 03 July 2021 03:02 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
अब गर्भवती महिलाओं को भी लग सकेंगे एंटीकोरोना टीके Saturday 03 July 2021 03:07 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी माफ Saturday 03 July 2021 03:13 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
लाखों पेड़ो को नही काटने के एनजीटी का आदेश Saturday 03 July 2021 03:19 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास के लिए तेरापंथ नगर तैयार Saturday 03 July 2021 03:25 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
पार्को में लगे ओपन जिम हुए कबाड़, जालियां लगाकर कर रहे बन्द Saturday 03 July 2021 03:34 AM UTC+00 भीलवाड़ा। |
अवैध सम्बंधों में रिश्तों का खून, पत्नी ने मां, पिता और प्रेमी के साथ मिल ली पति की जान Saturday 03 July 2021 04:39 AM UTC+00 भीलवाड़ा. शहर के बाबा धाम के निकट रहने वाले रघुवीर बलाई की छह माह पूर्व संदिग्ध हालात में मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। प्रतापनगर पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा कर हत्या के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अवैध सम्बंध सामने आया है। मृतक की पत्नी के एक व्यक्ति के साथ अवैध सम्बंध थे, उसमें रघुवीर रोड़ा बन रहा था। एेसे में पत्नी ने अपनी ही मां, पिता और प्रेमी के साथ मिलकर रघुवीर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बाद में इसे दुर्घटना का रूप दे दिया। पुलिस ने मृतक के ससुर और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल पत्नी और सास की तलाश की जा रही है। थानाप्रभारी भजनलाल के अनुसार गत 17 फरवरी को पीपलाज हाल यश विहार अहिंसा सर्किल के निकट रहने वाले रमेश बलाई ने इस्तगासे के जरिए हत्या का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में उसने अपने भाई रघुवीर बलाई की 25 दिसम्बर को हत्या करने की आशंका जताई। रिपोर्ट में रघुवीर की पत्नी रिंकू, ससुर डूंगरसिंह तथा सास सम्पति तथा रिंकू का प्रेमी गोपाल बलाई शमिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया। अनुसंधान के बाद हत्या के आरोप में नापा जी का खेड़ा (शम्भूगढ़) हाल किराएदर बालाजी का खेड़ा (प्रतापनगर) तथा पपलाज (अजमेर) हाल बाबाधाम निवासी डूंगरसिंह उर्फ कालू दरोगा को गिरफ्तार किया। मृतक की पत्नी रिंकू और सास सम्पति फरार चल रही है। घर आता जाता था रघुवीर अक्सर घर से बाहर रहता था। ट्रैक्टर चालक होने से गोपाल का डूंगरसिंह के घर आना-जाना था। वहां रघुवीर की पत्नी रिंकू से उसके अवैध सम्बंध बन गए। रघुवीर का ससुर डूंगर भी गोपाल को पसंद करता था। उसने गोपाल से सम्बंध के लिए बेटी को कभी नहीं टोका। उलाहना देने गया, पीट-पीट कर मारा इस पर गोपाल ने रघुवीर से मारपीट कर दी। मारपीट में रघुवीर के सिर पर गहरी चोट लगी। इससे वह नीचे गिर गया। मोहल्ले वालों ने 108 बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां से उदयपुर रैफर किया। वहां उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना बताकर मामले पर डाला पर्दा मुम्बई भाग गए, इसलिए हो गया शक |
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन जने गिरफ्तार, दस बाइक बरामद Saturday 03 July 2021 04:41 AM UTC+00 भीलवाड़ा. गुलाबपुरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। आरोपियों ने गुलाबपुरा के अलावा भीलवाड़ा, उदयपुर और जयपुर में वारदातों को अंजाम दिया। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने अनुसंधान के बाद दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में बदनोर क्षेत्र के परा निवासी देवकरण गुर्जर, बाजुंदा निवासी कमलेश गुर्जर तथा सांवरा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
|
ट्रक चालक की हत्या के आरोपियों को जेल भेजा, हथियार और वाहन बरामद Saturday 03 July 2021 04:53 AM UTC+00 भीलवाड़ा. प्रतापनगर थाना पुलिस ने पटेलनगर विस्तार के निकट ट्रक चालक भरत शर्मा की पीट-पीट कर हत्या के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से अभियुक्त पटेलनगर निवासी कुलदीपसिंह राठौड़, भंवर विजय बहादुरसिंह राठौड़, दीपक जांगिड़ तथा पुलिस लाइन के पास शिवनगर निवासी डीगेश्वर पायक को जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर हत्या के लिए काम में ली लोहे की रॉड, नल का पाइप, बांस का डण्डा बरामद किया। वहीं हत्या के बाद भागने के काम आई कार और एक बाइक जब्त की। |
टोलनाके के सिक्योरिटी सुपरवाइजर का अपहरण कर मारपीट के आरोप में सात गिरफ्तार Saturday 03 July 2021 04:59 AM UTC+00 भीलवाड़ा. पुर थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व दिनदहाड़े मुजरास टोल नाके के सिक्योरिटी सुपरवाइजर का अपहरण कर बोरड़ा के निकट जंगल में ले जाकर मारपीट करने के आरोप में सात जनों को गिरफ्तार कर लिया। |
घर पर शादी में कोरोना आड़े आया तो सात समंदर पार थाम लिया हाथ Saturday 03 July 2021 05:02 AM UTC+00 भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाले अपूर्व नवाल और उनके परिजनों के लिए शुक्रवार का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया। कोरोना के कारण शादी के लिए भारत नहीं आ पाए अपूर्व ने सात समंदर पार अमेरिका में ही शुक्रवार को सात फेरे ले लिए। मध्यप्रदेश की आकृति के साथ शादी के बंधन में बंधे अपूर्व ने परिजनों को भी शादी का साक्षी बनाया। इसके लिए अमेरिका में शादी की रस्म देखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई। वर-वधू के परिजनों ने दोनों को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया। डेढ़ वर्ष पहले सगाई, एक बार टल गई शादी परिजनों ने समझाया, ऑनलाइन की व्यवस्था |
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी Saturday 03 July 2021 05:05 AM UTC+00 भीलवाड़ा. शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने महिला समेत तीन जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने शास्त्रीनगर निवासी जयेश पारीक, अंकुर पारीक और कृष्णा नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। परिवादी ने आरोप लगाया कि जयेश उससे जान पहचान बनाने लगा। मोबाइल पर मैसेज भेजता और बातचीत करता था। जयेश युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने मना कर दिया। उसके बाद युवती का विवाह हो गया। उसके बाद भी जयेश उस पर दबाव बनाता रहता था। जयेश और उसके दोस्त ने ससुराल आकर उसे बरगलाया और झूठ बोलकर भीलवाड़ा ले आए। उन्होंंने उसके खिलाफ पति को भड़का दिया। इसके बाद पीडि़ता पिता के यहां रहने लगी। जयेश के पास पीडि़ता के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह दस्तावेज लेने पीडि़ता जयेश के घर गई। वहां जयेश नहीं मिला। वहां अंकुर, कृष्णा और परिवार के अन्य सदस्य मिले। पीडि़ता ने उनसे कहा कि जयेश ने शादी का झांसा देकर उसकी जिंदगी खराब दी। इसके चलते जयेश के परिवार के लोगों ने उससे बदसलूकी की। इस दौरान जयेश वहां पहुंच गया। पीडि़ता को मोपेड पर बैठाकर एक होटल्कें ले गया। वहां कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। वहां से जयपुर ले गया। वहां शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी ने उसे कानूनी कार्रवाई करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। |
पथिक के नाम होगा बिजौलिया महाविद्यालय Saturday 03 July 2021 06:16 AM UTC+00
दो साल पहले खुला था तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मांडलगढ़ उप चुनाव 2018 के दौरान जिले के बिजौलियां कस्बे में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। यह महाविद्यालय वर्ष 2019 मेंं शुरू हो गया। दो वर्ष ये महाविद्यालय पुराने भवन में संचालित था, इस साल महाविद्यालय को नए भवन में स्थानांतरित किया गया। भाजपा महाविद्यालय का नामांकरण दिवंगत विधायक कीर्ति कुमारी के नाम करने को प्रयासरत थी, वही राष्ट्रीय पथिक सेना की मांग बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता पथिक के नाम करने की थी। |
डेढ़ सौ करोड़ की कॉलोनी में सिर्फ 150 परिवार Saturday 03 July 2021 06:28 AM UTC+00 भीलवाड़ा। डेढ़ सौ करोड़ की लागत की नगर विकास न्यास की महत्वकांक्षी आवासीय योजना नेहरू विहार योजना आबाद होने से पहले ही उजडऩे लगी है। मूलभूत सुविधाओं का टोटा होने से अधिकांश आवास खाली पड़े है, सूने आवास कंटीली व जंगली झाडिय़ों से घिरे हुए है। नगर विकास न्यास की अनदेखी से यहां की बिजली व्यवस्था डांवाडोल है, ग्यारह करोड़ की लागत से जुटाई बिजली व्यवस्था में लापरवाही का करंट फैला हुआ है। मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। शिकायतों के बावजूद न्यास अधिकारी आंखे मूंदे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्ववर्ती शासन काल में पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने वर्ष 2013 में शहर एवं जिले की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी नेहरू विहार का खांका खिंचा था, यहां सेक्टर 12 से 18 तक के सात सेक्टरों में कुल 2750 मकानों का निर्माण ईडब्ल्यूएस, एलआईजी श्रेणी में हुआ और कॉलोनी में कॉनर व मुख्य मार्गों पर भूखण्डों का आवंटन भी हुआ। निर्माण कार्य शुरू होते ही यह कॉलोनी विवाद में आ गई, सत्ता में बदलाव के बाद फरवरी 2015 में कॉलोनी के नक्शे का स्वरूप ही बदल गया और निर्माण कार्य सेक्टरों में विभाजित होने से 38 ठेकेदार हो गए। यहां प्रथम चरण में 15789 मकानों का निर्माण हुआ और उनका आवंटन बढ़ी हुई आरक्षित दर पर हुआ। कॉलोनी के वर्कऑर्डर की राशि 157.87 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। जयपुर की कंपनी संभाले है व्यवस्था नगर विकास न्यास ने समूची कॉलोनी में बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी जयपुर की कम्पनी एमएम बदर्स को दे रखी है। यहां पर ग्यारह करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। यहां कॉलोनी में भूमिगत केबल बिछाई गई है। प्रत्येक छह आवास के बीच एक- एक फ्यूज पैनल लगाए है। जीएसएस भी यहां स्थापित है। यहां कॉलोनी में दो वर्ष में ढाई हजार आवास में सिर्फ 150 परिवार बसे है। खराब व कटने लगी केबलें, खुले में पैनल जानकारों का कहना है कि यहां केबलों को पाइप के सहारे के बजाए ऐसे ही गड्डे खोद कर बिछा दी गई। ऐसे में कई स्थानों पर केबल खराब हो चुकी है। नालियों के निर्माण के दौरान जेसीबी चालक की लापरवाही से कई हिस्सों में भूमिगत केबलें कट चुकी है। खानापूर्ति की मरम्मत से इनमें बारिश के मौसम में करंट दौड़ रहा है। कॉलोनी में भूमिगत केबल में अर्थ वायर ही अधिकांश हिस्सों में नहीं है। फ्यूज पैनल खुले में है और झाडियों से गिरे हुए है। इनमें भी करंट दौड़ता है। कई आवासों के बाहर भूमिगत केबलें भी खुले में है। सिक्योर भी बेखबर बारिश से यहां खतरा कही अधिक बढ़ गया है। यहां जीएसएस है, लेकिन स्टाफ नहीं है। न्यास ने अजमेर डिस्कॉम को अभी तक कॉलोनी पूरी तरह से रखरखाव के लिए स्थानांतरित नहीं की, ऐसे में शहर की बिजली आपूर्ति एवं रखरखाव की व्यवस्था संभाल रही सिक्योर मीटर्स की सूची में यह कॉलोनी शामिल नहीं है। इसके बावजूद मीटर्स के दस्ते यहां शिकायत पर दौड़ रहे है। सुविधाओं का टोटा, कई आवंटन निरस्त नेहरू विहार में सन्नाटा पसरा हुआ है, यहां बिजली व पानी की मूलभूत सुविधाएं नहीं जुटने से अधिकांश आवंटियों ने आवासों में रहवास नहीं किया है। आवास सूने पड़े है। कंटीली झाडियों का जंगल फैला हुआ है। यहां सूने मकानों में आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है। तीनों पार्क उजाड़ है और चारदीवारी टूटी हुई है। आवंटियों का आरोप है कि यहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है, कईयों में दीवारें ही पोली हो गई है। एक साल पूर्व बनी नालियां भी कई हिस्सों में टूट चुकी है। सुविधाएं नहीं होने से करीब डेढ़ हजार आवंटियों ने तो पूरी किस्तें ही जमा नहीं कराई है। ऐसे में कई आवंटन निरस्त हो चुके है। न्यास अधिकारी भी कॉलोनी की सुध नहीं ले रहे है। लापरवाही से कट रही केबलें नेहरू विहार को छह माह पूर्व अजमेर डिस्कॉम को स्थानांतरित कर दिया है, लेकिन कॉलोनी की बिजली की रखरखाव व्यवस्था अभी दो साल के लिए अनुबंधित कंपनी के पास है, केबल जेसीबी चालकों की लापरवाही से कटी है, संबधित ठेकेदारों को नोटिस दिए गए है। लोगों के बिजली चोरी करने की वजह से कई फ्फ्यूज पैनल खुले पड़े है। तेजमल शर्मा, सहायक अभियंता (विद्युत) नगर विकास न्यास |
घायलों की मदद की तो मिलेगा 5000 नकद ईनाम Saturday 03 July 2021 06:44 AM UTC+00 if you help the injured you will get a cash reward भीलवाड़ा। प्रदेश में सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने पर मददगार को पारितोषिक के रूप में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा को प्रदेश में जल्द लागू किया जाएगा। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षा योजना प्रभावी तरीके से लागू होगी। इसी प्रकार प्रत्येक जिले में एक नागरिक सेवा केन्द्र खोला जा रहा है। उन्होंने कहाकि वाणिज्यिक श्रेणी के वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण अब तीन साल के बजाए पांच साल का होगा। इसमें भी चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य रिपोर्ट सही होने पर ही लाइसेंस का नवीनीकरण हो सकेगा। खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट काल का समय राजनीति करने का नहीं, वरन् मिल जुल कर काम करने का है। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्र सरकार की नीति की आलोचना की। खाचरियावास ने जिले की परिवहन विभाग के कामकाज व एमनेस्टी समेत विभिन्न योजनाओं को लेकर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ चर्चा भी की। |
क्यू है भीलवाड़ा की 50 कॉलोनियां प्यासी, जानिए Saturday 03 July 2021 07:01 AM UTC+00
चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना का भीलवाड़ा शहर में चम्बल का पानी पहुंचाने का एक्शन प्लान वर्ष २०१३ तक चिंहित कॉलोनियों में ही प्रभावी रहा। वर्ष 2013 के बाद अस्तित्व में आई शहर की ५० कॉलोनियों को चम्बल का पानी अभी तक नहीं मिल सका । वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने नई कॉलोनियों में पानी पहुंचाने के वायदे किए, लेकिन इसके प्रभावी नतीजे अभी तक सामने नहीं आ सके है। क्षेत्र के बाशिन्दों का विरोध मुखर हुआ तो विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी ने कलक्ट्रेट से लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया। वही कॉलोनियां अभी भी चम्बल के पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है। चम्बल परियोजना को चाहिए 6 करोड़, न्यास की चुप्पी अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना वृत्त द्वितीय भीलवाडा ने एक्शन प्लान-2013 के पूर्ण होने के बाद वर्ष 2018 में चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना से जोडऩे के लिए 33 नई कॉलोनियां चिंहित की। जलदाय विभाग की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर न्यास ने 8 मई 2018 को राज्य सरकार के वित्त विभाग को 4.80 करोड की कार्ययोजना भिजवाई और वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मांगी है। वही दूसरी तरफ जलदाय विभाग ने परियोजना की मांग के आधार पर चंबल परियोजना की टंकियों से कॉलोनियों तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सहभागिता राशि के रूप में 6.49 करोड रुपए की मांग की। न्यास व जलदाय विभाग के प्रस्तावों मेंं दो करोड़ की राशि का अंतर आने से काम अटक गया। यह फाइल अब एक वर्ष से जयपुर में वित्त विभाग में अटकी हुई है। सरकार की तरफ से भी अंतर राशि को लेकर कोई स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह है 33 नई कॉलोनियां कॉलोनियों में केसरिया पारस, आदर्श नगर, सज्जन विला, कमला एंक्लेव, कमला विहार, कमला नेनो, राधेनगर,आदर्श नगर, कृष्ण कुंज, रिद्दि सिद्धी एंक्लेव, गोकुल विहार, स्वास्तिक एंक्लेव, बालाजी विहार, आदर्श नगर, अहिंसा बंगलो, रघुवंश विहार, नर्मदा एंक्लेव, कुमुद विहार प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जमुना विहार, आदित्य विहार, सुजुकी एंक्लेव, कांचीपुरम, पाश्र्वनाथ, गोकुलनाथ, गोकुलम, श्याम विहार, नर्मदा विहार, शिवम नर्मदा विहार, कृष्णा विहार, शिवम विहार व दी ग्रींस ये कहत है नेता व अधिकारी
शहर का कई हिस्सा अभी भी चम्बल के पानी से वंचित है। इनमें नई कॉलोनियां भी शामिल है। नगर विकास न्यास, जलदाय विभाग एवं चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना को आपस में समन्वय स्थापित कर शहर को पेयजल संकट से मुक्त कराना चाहिए, इस संदर्भ में स्थानीय विभागों व राज्य सरकार को भी कई बार लिखा है, नए सिरे से यह मुद्दा फिर से विधानसभा में उठाया जाएगा। नए एक्शन प्लान बनेगा राज्य सरकार के एक्शन प्लान 2013 के अनुसार शहर में चम्बल पेयजल परियोजना का कार्य वर्ष २०१८ में समाप्त हो गया, परियोजना समाप्ति के बाद 33 नई कॉलोनियों के प्रस्ताव सामने आए, इस पर विभागीय स्तर पर न्यास को निर्माण कार्य की लागत के संदर्भ में प्रस्ताव भिजवा दिए एवं सहभागिता राशि जमा कराने के लिए निर्देशित किया। शहर में गत चार साल में कई नई कॉलोनियां और अस्तित्व में आ गई है। शहर में सभी नई कॉलोनियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब नया एक्शन प्लान बनना चाहिए। इस बारे में न्यास को प्रस्ताव भिजवाने चाहिए। |
एमनेस्टी योजना में दस करोड़ की वसूली Saturday 03 July 2021 07:15 AM UTC+00 भीलवाड़ा। वाहनों पर पुराने बकाया करों व खुर्दबुर्द हो चुके वाहनों के निस्तारण तथा खनिज विभाग के ई-रवन्ना के आधार पर बनाए गए ओवरलोड चालानों का जिले में बड़ी संख्या में निस्तारण हुआ। एमनेस्टी योजना के निस्तारण का बुधवार को अंतिम था। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत अभी तक कुल दस करोड़ से अधिक राजस्व वसूली हो चुकी । वाहनों पर 31 जनवरी तक का बकाया कर 30 जून तक जमा कराने पर शास्ति एवं ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई थी। साथ ही 30 जनवरी से पहले खर्दबुर्द हो चुके वाहनों के स्वामी द्वारा घोषित वाहन समाप्ति की तिथि के उपरांत टैक्स, ब्याज एवं शास्ति पर भी छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग द्वारा ई-रवन्ना के आधार पर भार वाहनों के बनाए गए ओवरलोड चालानों पर भी एमनेस्टी योजना के अंतर्गत 75 से 95 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई है। राठौड़ ने बताया कि योजना के तहत जिला परिवहन कार्यालय में 2305 कुल वाहनों पर खनिज विभाग के द्वारा ई-रवन्ना चालान बनाए गए थे। जिसमें से 1080 वाहनों के चालानों का निस्तारण कर 3 करोड 8 लाख की प्रशमन राशि छूट के साथ वसूल कि जा चुकी है। इस प्रकार 704 वाहनों का 4 करोड 28 लाख का टैक्स तथा 49 खुर्दबुर्द हो चुके वाहनों का पंजीयन निरस्त कर 37 हजार का टैक्स एमनेस्टी योजना के वसूल किया जा चुका है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |