>>: Digest for July 04, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा।
सिन्धी युवा शक्ति समिति की ओर से में न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर में वार्डवासियों को तुलसी व मीठी नीम के पौधे वितरित किए। समिति सचिव जितेन्द्र मोटवानी ने बताया कि कर्नल वाले पार्क में आमजन को 151 तुलसी व 51 मीठी नीम के पौधे, उपजाऊ पीली मिट्टी व खाद दिया गया। इस दौरान पार्षद मंजू पोखरना, जितेन्द्र दरियानी, पार्षद वर्षा दरियानी, मनीषा, कंचन आदि उपस्थित थे।
स्थापना दिवस पर पौधारोपण
भीलवाड़ा . अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की ओर से शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इसके तहत शुक्रवार को नगर परिषद के काईन हाउस में पौधारोपण किया गया। नगर महामंत्री कमल राजपुरोहित ने बताया कि जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली, राष्ट्रीय मजदूर परिषद अध्यक्ष पूरण तेली, महानगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सूरज सेन, हीरा लाल कटवाल ने पौधे लगाए।
डॉक्टर्स व स्टॉफ का किया सम्मान
भीलवाड़ा . जिले में डॉक्टर डे गुरुवार को पूरे उत्साह से मनाया गया। लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों को सम्मानित किया तो विभिन्न संस्था व संगठनों ने भी डॉक्टर्स को सम्मानित किया। लांयस क्लब रूबी की ओर से सोनी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स व स्टाफ का सम्मान क्लब संरक्षिका मंजू पोखरना के सानिध्य में उषा बिहानी ने किया। रूबी अध्यक्ष पुष्पा मेहता ने बताया कि सीईओ श्याम बिड़ला, कैंसर व लेप्रो सर्जरी डॉ. मनीषा गोयल, डॉ. पंकज ईनाणी, डॉ. प्रशांत आगाल, डॉ. श्रद्धा आचार्य, डॉ. सुरेन्द्र विश्नोई व स्टॉफ का सम्मान किया।
जायंट्स गु्रप ऑफ टेक्सटाइल सिटी अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि डॉक्टर डे पर मंजू पोखरना, जॉयट्स संरक्षक केएल गिल्होत्रा व सुरेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में बंसल हॉस्पिटल में डॉ. अरविन्द बंसल व डॉ. वन्दना बंसल का सम्मान किया।

भीलवाड़ा।
चार दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार को आखिरकार भीलवाड़ा जिले को कोविड के टीके की डोज मिल ही गई। चिकित्सा विभाग की खासी मशक्कत के बाद जिले में २९ हजार ९५० डोज वैक्सीन की मिली है। इसमें २० हजार ९५० कोविशिल्ड तथा ९ हजार को वैक्सीन है। दो सेन्टरों पर १८ प्लस व ४५ प्लस वालों के दूसरी डोज लगाई जाएगी। जबकि ४५ प्लस के अन्य सेन्टरों पर पहली डोज लगेगी। जिले में वैक्सीन पिछले चार दिनों से नहीं पहुंचने से टीकाकरण पर 'तालाÓ लगा हुआ था।
तय समय सीमा को लेकर बहस
कोवैक्सीन व कोविशील्ड को लेकर समय सीमा तय कर रखी है। एेसे में सैकेण्ड डोज की तारीख आते ही लोग टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। सरकार ने कोविशील्ड के लिए १२ हफ्ते यानी ८४ दिन का समय तय कर रखा है, जबकि कोवैक्सीन २८ दिन में लगनी चाहिए। दूसरी ओर विभाग की ओर से एमजीएच परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सहायता कक्ष पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने वैक्सीनेशन रिकॉर्ड को दुरस्त करवा रहे हैं।
अब अलग-अलग सेशन नहीं
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि कोविन में अब 18 से 44 और 45 आयु वर्ग के अलग अलग सेशन नहीं बनाए जाएंगे। इसे लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। एक ही सेशन पर 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण किया जा सकता है। सरकार ने अधिकतम उम्र की सीमा हटा दी है। विशेषरूप से किसी आयु वर्ग के लिए सेशन प्लान किया जा रहा है, तो केवल 18-44 आयु वर्ग के लिए अथवा 45 आयु वर्ग के लिए सेशन तय करने से पहले जिले की टेक्निकल टीम को बताना होगा।
शत प्रतिशत से अधिक लगे टीके
जिले में गुरुवार तक ८ लाख ७० हजार ३२० डोज मिली थी। उसके मुकाबले ८ लाख ७५ हजार ७३७ लोगों के डोज लगाई गई है। यानी १००.६२ प्रतिशत डोज का उपयोग किया गया है।
यहां लगेंगे टीके
शनिवार को केवल 18 से 44 वर्ष वाले आयु वर्ग व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोवेक्सिन की द्वितीय डोज चपरासी कॉलोनी डिस्पेंसरी व राजीव गांधी ऑडिटोरियम में लगाई जाएगाी। जबकि 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के आमजन को कोविशिल्ड वैक्सीन एमजीएच परिसर, ईएसआई हॉस्पिटल, सुभाषनगर, चंद्रशेखर आजाद नगर, शास्त्रीनगर तथा काशीपुरी डिस्पेंसरी में टीके लगाए जाएंगे।

भीलवाड़ा।
यश मैना स्वधर्मी सहायता समिति की ओर से काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में जरूरतमंद ९० परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। मीडिया प्रभारी मनीष बम्ब ने बताया कि राशन किट का वितरण श्रीपाल, विनोद व दिनेश ताथेड़ ने किया। संचालन भूपेंद्र पगारिया ने किया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, लक्ष्मण सिंह बाबेल, धर्मीचंद नदावत, मानमल डांगी, गोवर्धन सिंह लोढ़ा उपस्थित थे।
----------
300 से अधिक लोगों को कराया भोजन
भीलवाड़ा. महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी अस्पताल में संचालित मानव सेवा समिति भोजनशाला में 300 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। केंद्र के अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि स्थापना दिवस पर पौधारोपण, सफाई, खाद्य सामग्री का वितरण, पशु चिकित्सा शिविर, स्थाई कबूतर खाना व पशुओं के पीने के पानी के लिए पौ वितरण का कार्यक्रम होगा। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। पदाधिकारियों संकल्प किया कि वे किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।

भीलवाड़ा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे प्रतिभाओं की मदद के लिए अपना मित्र परिषद खटीक समाज की ओर से 13 जिलों में एक ही दिन 11 जुलाई को पुस्तकालय का शुभारंभ किया जाएगा। विभिन्न जिलों में पुस्तकालय की तैयारियों को जिलावार पदाधिकारी अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष खोईवाल ने बताया कि समाज के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सरकारी नौकरियों से जोडने की मुहिम के तहत एएमपी की ओर से जिलेवार पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विकास अधिकारी अनिल पहाडिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश खोईवाल, मिश्रीलाल खोईवाल, आशा पटेल, सुरेश खोईवाल सहित समाज के अन्य भामाशाह के आर्थिक सहयोग से प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी 150 पुस्तकों का कलेक्शन प्रत्येक जिलावाइज भेजे गए थे। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक अमृत लाल खोईवाल, सत्यप्रकाश खोईवाल, राष्ट्रीय संयोजक रोशनलाल सामरिया आदि ने प्रतिभाओं के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होने वाले पुस्तकालय को सहज व सुलभ बनाने पर जोर दिया।

भीलवाड़ा।
अब गर्भवती महिलाओं को भी एंटीकोरोना वैक्सीन टीके लग सकेंगे। अब तक ये टीके गर्भवती महिलाओं को नहीं लगाए जा रहे थे। लेकिन नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) ने गत दिनों एडवाजरी जारी करने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इसमें ये स्पष्ट किया गया है कि ये टीके लगाने से कोई परेशानी नहीं होगी। खास बात ये है कि इसके लिए सभी गर्भवती महिलाएं जो एंटीनेटल केयर के लिए आती है, उन्हें कोरोना के खतरों के बारे में समझाकर एंटीकोरोना वैक्सीन कोविशील्ड व कोवैक्सीन की जानकारी देनी होगी।
केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाईड लाइन के अनुसार गर्भवती महिला किसी भी समय यानी गर्भधारण के बाद नौ माह तक कभी भी टीका लगवा सकती है। लेकिन गर्भवती महिलाओं को ये समझाया जा सकता है कि वह अपने समीपस्थ किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीके लगवा सकेंगी। शिशु को दुग्धपान करवाने वाली महिला भी प्रसव के बाद कभी भी टीकाकरण करवा सकती है। आदेश में उल्लेख किया है कि टीकों से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्टडी होनी चाहिए। इस बात पर प्रकाश डाला गया कि ब्राजील में टीकों के साथ एक गर्भवती महिला की मौत की हालिया रिपोर्ट आई है।
दिल्ली में हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, बायोटेक्नोलॉजी विभाग सचिव डॉ रेणु स्वरूप सहित कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए थे।
आदेश मिले है
गर्भवती महिलाओं को कभी भी टीके लगाए जा सकते हैं, टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इसमें कोई परेशानी नहीं है। इसे लेकर हम तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पहले महिला को बताना होगा की उसे टीका रियक्शन कर सकता है।
डॉ. संजीव शर्मा, आरसीएचओ भीलवाड़ा

भीलवाड़ा।
नेहरू विहार आवासीय योजना के आवंटियों को बकाया राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट दी जा रही हैं। नगर विकास न्यास सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि नेहरू विहार आवास योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी तथा एमआईजी, श्रेणी के लोगों को आवास आवंटित किए गए थे। आवंटित आवासगृहों आवंटी, जिन्होंने यूआईटी के मांग पत्र के अनुसार निर्धारित समय में राशि जमा नहीं कराई। ऐसे सभी बकाया राशि वाले प्रकरणों में ब्याज व पेनल्टी में 31 जुलाई तक छूट दी गई है।
नेहरू विहार योजना में बकाया राशि जमा कराने के लिए यूआईटी में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन होगा। 5 जुलाई को सेक्टर 12, 13, 17 तथा 6 जुलाई को सेक्टर14, 15, 16 एवं 18 के आवंटी सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक राशि जमा करा सकते हैं।राशि जमा कराने के लिए अपने साथ साधारण कागज पर प्रार्थना पत्र एवं स्वयं का पहचान पत्र लाना अनिवार्य हैं। शिविर में दो लाख रुपए तक की बकाया राशि नकद एवं दो लाख रुपए से अधिक राशि चेक के माध्यम से जमा होगी।

भीलवाड़ा।
पीपुल फॉर एनिमल्स के राजस्थान प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने एनजीटी सेंट्रल जोनल बेंच द्वारा मध्यप्रदेश के छतरपुर के बक्सवाहा वन क्षेत्र में हीरो की खदान के लिए लाखों पेड़ों को काटने पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया है। जाजू ने कहा कि इससे लाखों वन्य जीव अकाल मौत के मुंह में जाने से बचेंगे। एनजीटी ने वन्यजीव प्रेमियों की ओर से दायर 3 याचिकाओं पर पेड़ो व वन्यजीवों को बचाने का आदेश दिया है। जाजू ने बताया कि पेड़ो को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 हजार से अधिक ईमेल व हजारों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान व वनमंत्री प्रकाश जावेड़कर को अब तक भेजे जा चुके है।
--------------
कृषि मंडी में आई मोबाइल ग्रेडिंग मशीन शुरू
भीलवाड़ा . कृषि उपज मंडी में किसानों के अनाज की सफाई अब मशीन से होगी। भारत सरकार ने ई-नाम परियोजना में भीलवाड़ा, शाहपुरा व मांडलगढ़ कृषि उपज मंडी में अनाज की सफाई के लिए मोबाइल ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। मंडी सचिव संतोष मोदी ने बताया कि किसानों के माल की अब तक सफाई हाथों से की जा रही थीं। निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों ने ग्रेडिंग मशीन का ट्रायल किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुरली इनाणी, पल्लेदार अध्यक्ष शंकर नायक, चंद्र सिंह जैन, राधेश्याम भदादा, जमना लाल कचौलिया व फिरोज शाह उपस्थित थे।

भीलवाड़ा।
अहिंसा यात्रा के प्रणेता और तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें आचार्य महाश्रमण का भीलवाड़ा में चार्तुमास के लिए मंगल प्रवेश में अब 15 दिन शेष रह रह गए हैं। उनका 18 जुलाई को भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश होगा। इससे पूर्व 9 जुलाई को उनका मध्यप्रदेश से राजस्थान में मंगल प्रवेश होगा। वे अब तक ५० हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी की पदयात्रा कर चुके है। उनकी पदयात्रा निरन्तर जारी है। उनके स्वागत के लिए पूरे शहर में तैयारियां चल रही है। चित्तौड़ रोड पर चार्तुमास के लिए बनाए तेरापंथ नगर में सारे कार्य अंतिम चरण में है।
आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रसाव समिति के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण की अगवानी के लिए पूरे शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाया जा रहा है। ओवरब्रिज के पास विशाल स्वागत द्वार बन रहा है। तेरापंथ नगर में महाश्रमण सभागार, प्रवचन सभागार, भोजनशाला लगभग तैयार है तेरापंथ नगर में डामर की सड़कें बनाने का काम चल रहा है। सभी काम को पूरा करने के लिए ३०० से अधिक कर्मचारी व समाज के लोग लगे हुए है।
सुतरिया ने बताया कि भारत के 23 राज्यों और नेपाल व भूटान में सद्भावना, नैतिकता एवं नशामुक्ति की अलख जगाने वाले आचार्य महाश्रमण की प्रेरणा से करोड़ों लोग नशामुक्ति की प्रतिज्ञा स्वीकार कर चुके हैं। आचार्य ने न केवल भारत बल्कि नेपाल और भूटान जैसे देशों में भी मानवता के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। आचार्य के नेतृत्व में २50 से अधिक संत-साध्वियां और हजारों कार्यकर्ता समाजोत्थान के कार्य में लगे है।

भीलवाड़ा।
आमजन स्वस्थ्य रहे, इसके लिए तीन साल पहले शहर के प्रमुख पार्को में नगर विकास न्यास और विधायक कोष से लाखों रुपए की ओपन जिम लगाए गए थे। देखरेख और सार संभाल के अभाव में जिम के उपकरण कबाड़ हो गए हैं। शहर के पांच पार्को में लगे इन जिम के उपकरणों पर लोग सुबह शाम एक्सरसाइज किया करते थे। अब पांचों पार्को में इन जिम को चारों तरफ से लोहे की जाली लगाकर बन्द किया जा रहा है।
शहर में ओपन जिम की शुरूआत १ जुलाई २०१८ को हुई थी। न्यास ने शहर के शिवाजी गार्डन, नेहरू उद्यान, स्मृति वन, हेमूकालानी पार्क तथा श्रीनाथ उद्यान में जयपुर की एक से ओपन जिम के उपकरण लगाए थे। लेकिन संबंधित एजेंसी व न्यास के आपसी तालमेल व देखरेख के अभाव में सभी जिम के उपकरण टूट गए या फिर खराब हो गए। अधिकांश उपकरण एक्सरसाइज करने लायक नहीं रहे है। इन टूटे उपकरण के कारण पार्क मे आने वाले बच्चों और आमजन के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। पूर्व में उपकरणों की खराबी को लेकर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी और नगर विकास न्यास सचिव को शिकायत भी की गई, लेकिन इन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
हेमू कालानी पार्क में टूटी जालियां
हेमू कालानी पार्क पूरी तरह से कबाड़ हो रहा है। घास सूखी पड़ी है। लोहे की लगाई गई जालियां टूटी पड़ी है। पार्क में साफ-सफाई भी नहीं है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि पार्क में कोई ध्यान नहीं देता है। इसके कारण सुबह के समय लोग कम आ रहे है।
मरम्मत करके फिर चलाएंगे
पांच पार्को में लगे ओपन जिम में लगे एयर वॉकर, सिट अप बोर्ड, एयर स्विंग बोर्ड, हार्स राइडर. स्टेयर स्टेपर, पुश अप बार, चेस्ट प्रेस, क्रास ट्रेनर, स्काई वॉकर को मरम्मत करवाकर पुन: शुरू किया जाएगा। अभी सभी को लोहे की जाली लगाकर फिलहांल बन्द किया गया है। मरम्मत में खर्च होने वाली राशि जयपुर की एजेंसी से वसूल की जाएगी। एजेन्सी को कई बार नोटि जारी किया जा चुका है, लेकिन वह मरम्मत करने नहीं आई। अब न्यास अपने स्तर पर इन्हें ठीक करवा रहा है।
मोहम्मद रफीक, उद्यान अधीक्षक नगर विकास न्यास

भीलवाड़ा. शहर के बाबा धाम के निकट रहने वाले रघुवीर बलाई की छह माह पूर्व संदिग्ध हालात में मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। प्रतापनगर पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा कर हत्या के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण अवैध सम्बंध सामने आया है।

मृतक की पत्नी के एक व्यक्ति के साथ अवैध सम्बंध थे, उसमें रघुवीर रोड़ा बन रहा था। एेसे में पत्नी ने अपनी ही मां, पिता और प्रेमी के साथ मिलकर रघुवीर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बाद में इसे दुर्घटना का रूप दे दिया। पुलिस ने मृतक के ससुर और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

वारदात में शामिल पत्नी और सास की तलाश की जा रही है। थानाप्रभारी भजनलाल के अनुसार गत 17 फरवरी को पीपलाज हाल यश विहार अहिंसा सर्किल के निकट रहने वाले रमेश बलाई ने इस्तगासे के जरिए हत्या का मामला दर्ज कराया था।

रिपोर्ट में उसने अपने भाई रघुवीर बलाई की 25 दिसम्बर को हत्या करने की आशंका जताई। रिपोर्ट में रघुवीर की पत्नी रिंकू, ससुर डूंगरसिंह तथा सास सम्पति तथा रिंकू का प्रेमी गोपाल बलाई शमिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।

अनुसंधान के बाद हत्या के आरोप में नापा जी का खेड़ा (शम्भूगढ़) हाल किराएदर बालाजी का खेड़ा (प्रतापनगर) तथा पपलाज (अजमेर) हाल बाबाधाम निवासी डूंगरसिंह उर्फ कालू दरोगा को गिरफ्तार किया। मृतक की पत्नी रिंकू और सास सम्पति फरार चल रही है।

घर आता जाता था
सीआई भजनलाल ने बताया कि मृतक रघुवीर पत्नी के साथ बाबा धाम के निकट किराए पर रहता था। रघुवीर के मकान से कुछ दूरी पर ही उसकी सास सम्पति और ससुर डूंगरसिंह भी किराए पर रहते थे। डूंगरसिंह के ट्रैक्टर पर आरोपी गोपाल चालक था, जबकि रघुवीर बिजौलियां में मजदूरी करता था।

रघुवीर अक्सर घर से बाहर रहता था। ट्रैक्टर चालक होने से गोपाल का डूंगरसिंह के घर आना-जाना था। वहां रघुवीर की पत्नी रिंकू से उसके अवैध सम्बंध बन गए। रघुवीर का ससुर डूंगर भी गोपाल को पसंद करता था। उसने गोपाल से सम्बंध के लिए बेटी को कभी नहीं टोका।

उलाहना देने गया, पीट-पीट कर मारा
अवैध सम्बंधों के बारे में रघुवीर को पता लग गया था। उसने पत्नी रिंकू को इसके लिए टोका तो दोनों में झगड़े होने लगे। २२ दिसम्बर २०२० की रात में रिंकू अपने पिता के घर ही थी। उसे बुलाने के लिए रघुवीर वहां पहुंचा। वहां पहले से गोपाल मौजूद था। उसके साथ अवैध सम्बंधों को लेकर रघुवीर ने आपत्ति जताई तो डूंगर सिंह और रघुवीर में झगड़ा हो गया।

इस पर गोपाल ने रघुवीर से मारपीट कर दी। मारपीट में रघुवीर के सिर पर गहरी चोट लगी। इससे वह नीचे गिर गया। मोहल्ले वालों ने 108 बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां से उदयपुर रैफर किया। वहां उसने दम तोड़ दिया।

दुर्घटना बताकर मामले पर डाला पर्दा
डूंगरसिंह समेत अन्य आरोपियों ने वारदात को छिपाने के लिए उसे दुर्घटना बताया। परिवादी रमेश को बताया कि रघुवीर की बिजौलियां के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हुई। इस पर परिवादी रमेश ने पहले दुर्घटना का मामला बिजौलियां थाने में दर्ज कराया था।

मुम्बई भाग गए, इसलिए हो गया शक
वारदात के बाद गोपाल अपने साथ रिंकू को लेकर मुम्बई चला गया, ताकि किसी को कोई शक ना हो। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो गोपाल और रिंकू के मुम्बई भाग जाने से शंका बढ़ गई। पुलिस ने गोपाल और डूंगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया।

भीलवाड़ा. गुलाबपुरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। आरोपियों ने गुलाबपुरा के अलावा भीलवाड़ा, उदयपुर और जयपुर में वारदातों को अंजाम दिया। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने अनुसंधान के बाद दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में बदनोर क्षेत्र के परा निवासी देवकरण गुर्जर, बाजुंदा निवासी कमलेश गुर्जर तथा सांवरा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।


पहले रैकी करते, लॉक तोड़ चुरा ले जाते
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुनसान इलाका और भीड़भाड़ क्षेत्र की रैकी करते थे। मौका पाकर दुपहिया वाहन का लॉक तोड़कर चुरा ले जाते थे। चुराए वाहन को एक स्थान पर छिपा देते। बाद में औने-पौने दामों में बेचकर पैसा बराबर बांट लेते थे। वाहन चोरी से मिली रकम से मौज शौक पूरा करते थे। महंगा कपड़े, शराब और अय्याशी में पैसा खर्च करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों के बारे में पता कर रही है। वहीं चुराए गए वाहन को किसको बेचते थे इस बारे में पता किया जा रहा है।

भीलवाड़ा. प्रतापनगर थाना पुलिस ने पटेलनगर विस्तार के निकट ट्रक चालक भरत शर्मा की पीट-पीट कर हत्या के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से अभियुक्त पटेलनगर निवासी कुलदीपसिंह राठौड़, भंवर विजय बहादुरसिंह राठौड़, दीपक जांगिड़ तथा पुलिस लाइन के पास शिवनगर निवासी डीगेश्वर पायक को जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर हत्या के लिए काम में ली लोहे की रॉड, नल का पाइप, बांस का डण्डा बरामद किया। वहीं हत्या के बाद भागने के काम आई कार और एक बाइक जब्त की।
गौरतलब है कि पटेलनगर विस्तार के निकट तेजा विहार कॉलोनी स्थित झाडि़यों में गत माह एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान मूलत: गंगापुर हाल पटेलनगर विस्तार निवासी भरत शर्मा के रूप की। मृतक ट्रक चालक था और अपने पिता के साथ रहता था। उसकी रंजिश के चलते आरोपियों ने धोखे से बुलाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

भीलवाड़ा. पुर थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व दिनदहाड़े मुजरास टोल नाके के सिक्योरिटी सुपरवाइजर का अपहरण कर बोरड़ा के निकट जंगल में ले जाकर मारपीट करने के आरोप में सात जनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाप्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि रामपुरिया (गुरला) निवासी शंकर गुर्जर मुजरास स्थित टोलनाके पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर है। गत २९ जून को दोपहर किसी काम से साथी के साथ बाइक पर भीलवाड़ा आया था। वह काम करके वापस गांव लौट रहा था। पुर रोड पर गुरुजी की होटल के निकट उसकी बाइक पंचर हो गई। वह दुकान पर पंचर बनवा रहा था। इस दौरान कुछ लोग वैन और बाइक लेकर आए। उन्होंने शंकर को जबरन वैन में बिठा लिया और बोरड़ा के निकट जंगल में ले गए। वहां शंकर के साथ बेहरमी से मारपीट की। उसके गले में पहनी सोने की चेन व जेब से नकदी निकाल ली। इसके बाद उसे रस्सी से पेड़ पर लटकाने लगे। तभी वहां से एक ट्रैक्टर चालक के गुजरने पर आरोपी उसे जख्मी हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद मुजरास निवासी राधेश्याम पुत्र सोहन गुर्जर, राधेश्याम पुत्र हजारी गुर्जर, राधेश्याम पुत्र रामलाल गुर्जर, हरीश शर्मा, सुरेश गुर्जर, शांतिलाल गुर्जर तथा बाबाधाम के सामने रूपनगर निवासी नरेन्द्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।

भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाले अपूर्व नवाल और उनके परिजनों के लिए शुक्रवार का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया। कोरोना के कारण शादी के लिए भारत नहीं आ पाए अपूर्व ने सात समंदर पार अमेरिका में ही शुक्रवार को सात फेरे ले लिए। मध्यप्रदेश की आकृति के साथ शादी के बंधन में बंधे अपूर्व ने परिजनों को भी शादी का साक्षी बनाया। इसके लिए अमेरिका में शादी की रस्म देखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई। वर-वधू के परिजनों ने दोनों को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया।

डेढ़ वर्ष पहले सगाई, एक बार टल गई शादी
आरसी व्यास कॉलोनी निवासी प्रकाश नवाल के पुत्र अपूर्व मुम्बई में आईआईटी से एरो स्पेश में बी टेक करने के बाद मास्टर और पीएचडी करने के लिए आठ साल पहले अमेरिका गए। वहां अपूर्व ने डिग्री प्राप्त की। मध्यप्रदेश की सतना निवासी आकृति जैन ने खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद अमेरिका में यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की। दोनों की वहां मुलाकात हुई और डेढ़ वर्ष पहले सगाई हो गई। पिछले साल नवम्बर में भीलवाड़ा में दोनों की शादी होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वे नहीं आ पाए। इससे विवाह स्थगित हो गया। इसके बाद २ जुलाई को विवाह तय हुआ। इस बार भी कोरोना की दूसरी लहर के कारण युगल का दुबारा भारत आना सम्भव नहीं हो पाया।

परिजनों ने समझाया, ऑनलाइन की व्यवस्था
कोरोना महामारी को देखते हुए दोनों के परिजनों ने युगल को अमेरिका में ही शादी करने के लिए राजी किया। वर-वधू को ऑनलाइन आशीर्वाद देने की बात कही। अपूर्व शुक्रवार को आकृति के साथ अमेरिका के इडियाना पोलिस शहर में सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए। उसने शादी की रस्म को ऑनलाइन दिखाने की व्यवस्था की। अपूर्व के परिजन भीलवाड़ा और आकृति के परिजन सतना में घर बैठकर शादी की रस्म के साक्षी बने।

भीलवाड़ा. शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने महिला समेत तीन जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने शास्त्रीनगर निवासी जयेश पारीक, अंकुर पारीक और कृष्णा नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। परिवादी ने आरोप लगाया कि जयेश उससे जान पहचान बनाने लगा। मोबाइल पर मैसेज भेजता और बातचीत करता था। जयेश युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने मना कर दिया। उसके बाद युवती का विवाह हो गया। उसके बाद भी जयेश उस पर दबाव बनाता रहता था। जयेश और उसके दोस्त ने ससुराल आकर उसे बरगलाया और झूठ बोलकर भीलवाड़ा ले आए। उन्होंंने उसके खिलाफ पति को भड़का दिया। इसके बाद पीडि़ता पिता के यहां रहने लगी। जयेश के पास पीडि़ता के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह दस्तावेज लेने पीडि़ता जयेश के घर गई। वहां जयेश नहीं मिला। वहां अंकुर, कृष्णा और परिवार के अन्य सदस्य मिले। पीडि़ता ने उनसे कहा कि जयेश ने शादी का झांसा देकर उसकी जिंदगी खराब दी। इसके चलते जयेश के परिवार के लोगों ने उससे बदसलूकी की। इस दौरान जयेश वहां पहुंच गया। पीडि़ता को मोपेड पर बैठाकर एक होटल्कें ले गया। वहां कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। वहां से जयपुर ले गया। वहां शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी ने उसे कानूनी कार्रवाई करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।


भीलवाड़ा। जिले के राजकीय महाविद्यालय बिजौलिया का नामांकरण बिजौलिया स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजौलिया किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सैनानी स्व. विजय सिंह पथिक के नाम पर इस महाविद्यालय का नामांकरण करने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से उत्पीडन के खिलाफ किसानों को संगठित कर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले पथिक के त्याग, संघर्ष एवं जीवन आदर्शों से युवा पीढ़ी को प्ररेणा मिल सकेगी।

दो साल पहले खुला था

तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मांडलगढ़ उप चुनाव 2018 के दौरान जिले के बिजौलियां कस्बे में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। यह महाविद्यालय वर्ष 2019 मेंं शुरू हो गया। दो वर्ष ये महाविद्यालय पुराने भवन में संचालित था, इस साल महाविद्यालय को नए भवन में स्थानांतरित किया गया। भाजपा महाविद्यालय का नामांकरण दिवंगत विधायक कीर्ति कुमारी के नाम करने को प्रयासरत थी, वही राष्ट्रीय पथिक सेना की मांग बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता पथिक के नाम करने की थी।

भीलवाड़ा। डेढ़ सौ करोड़ की लागत की नगर विकास न्यास की महत्वकांक्षी आवासीय योजना नेहरू विहार योजना आबाद होने से पहले ही उजडऩे लगी है। मूलभूत सुविधाओं का टोटा होने से अधिकांश आवास खाली पड़े है, सूने आवास कंटीली व जंगली झाडिय़ों से घिरे हुए है। नगर विकास न्यास की अनदेखी से यहां की बिजली व्यवस्था डांवाडोल है, ग्यारह करोड़ की लागत से जुटाई बिजली व्यवस्था में लापरवाही का करंट फैला हुआ है। मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है। शिकायतों के बावजूद न्यास अधिकारी आंखे मूंदे है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्ववर्ती शासन काल में पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने वर्ष 2013 में शहर एवं जिले की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी नेहरू विहार का खांका खिंचा था, यहां सेक्टर 12 से 18 तक के सात सेक्टरों में कुल 2750 मकानों का निर्माण ईडब्ल्यूएस, एलआईजी श्रेणी में हुआ और कॉलोनी में कॉनर व मुख्य मार्गों पर भूखण्डों का आवंटन भी हुआ। निर्माण कार्य शुरू होते ही यह कॉलोनी विवाद में आ गई, सत्ता में बदलाव के बाद फरवरी 2015 में कॉलोनी के नक्शे का स्वरूप ही बदल गया और निर्माण कार्य सेक्टरों में विभाजित होने से 38 ठेकेदार हो गए। यहां प्रथम चरण में 15789 मकानों का निर्माण हुआ और उनका आवंटन बढ़ी हुई आरक्षित दर पर हुआ। कॉलोनी के वर्कऑर्डर की राशि 157.87 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

जयपुर की कंपनी संभाले है व्यवस्था

नगर विकास न्यास ने समूची कॉलोनी में बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी जयपुर की कम्पनी एमएम बदर्स को दे रखी है। यहां पर ग्यारह करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। यहां कॉलोनी में भूमिगत केबल बिछाई गई है। प्रत्येक छह आवास के बीच एक- एक फ्यूज पैनल लगाए है। जीएसएस भी यहां स्थापित है। यहां कॉलोनी में दो वर्ष में ढाई हजार आवास में सिर्फ 150 परिवार बसे है।

खराब व कटने लगी केबलें, खुले में पैनल

जानकारों का कहना है कि यहां केबलों को पाइप के सहारे के बजाए ऐसे ही गड्डे खोद कर बिछा दी गई। ऐसे में कई स्थानों पर केबल खराब हो चुकी है। नालियों के निर्माण के दौरान जेसीबी चालक की लापरवाही से कई हिस्सों में भूमिगत केबलें कट चुकी है। खानापूर्ति की मरम्मत से इनमें बारिश के मौसम में करंट दौड़ रहा है। कॉलोनी में भूमिगत केबल में अर्थ वायर ही अधिकांश हिस्सों में नहीं है। फ्यूज पैनल खुले में है और झाडियों से गिरे हुए है। इनमें भी करंट दौड़ता है। कई आवासों के बाहर भूमिगत केबलें भी खुले में है।

सिक्योर भी बेखबर

बारिश से यहां खतरा कही अधिक बढ़ गया है। यहां जीएसएस है, लेकिन स्टाफ नहीं है। न्यास ने अजमेर डिस्कॉम को अभी तक कॉलोनी पूरी तरह से रखरखाव के लिए स्थानांतरित नहीं की, ऐसे में शहर की बिजली आपूर्ति एवं रखरखाव की व्यवस्था संभाल रही सिक्योर मीटर्स की सूची में यह कॉलोनी शामिल नहीं है। इसके बावजूद मीटर्स के दस्ते यहां शिकायत पर दौड़ रहे है।

सुविधाओं का टोटा, कई आवंटन निरस्त

नेहरू विहार में सन्नाटा पसरा हुआ है, यहां बिजली व पानी की मूलभूत सुविधाएं नहीं जुटने से अधिकांश आवंटियों ने आवासों में रहवास नहीं किया है। आवास सूने पड़े है। कंटीली झाडियों का जंगल फैला हुआ है। यहां सूने मकानों में आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है। तीनों पार्क उजाड़ है और चारदीवारी टूटी हुई है। आवंटियों का आरोप है कि यहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है, कईयों में दीवारें ही पोली हो गई है। एक साल पूर्व बनी नालियां भी कई हिस्सों में टूट चुकी है। सुविधाएं नहीं होने से करीब डेढ़ हजार आवंटियों ने तो पूरी किस्तें ही जमा नहीं कराई है। ऐसे में कई आवंटन निरस्त हो चुके है। न्यास अधिकारी भी कॉलोनी की सुध नहीं ले रहे है।

लापरवाही से कट रही केबलें

नेहरू विहार को छह माह पूर्व अजमेर डिस्कॉम को स्थानांतरित कर दिया है, लेकिन कॉलोनी की बिजली की रखरखाव व्यवस्था अभी दो साल के लिए अनुबंधित कंपनी के पास है, केबल जेसीबी चालकों की लापरवाही से कटी है, संबधित ठेकेदारों को नोटिस दिए गए है। लोगों के बिजली चोरी करने की वजह से कई फ्फ्यूज पैनल खुले पड़े है।

तेजमल शर्मा, सहायक अभियंता (विद्युत) नगर विकास न्यास

if you help the injured you will get a cash reward

भीलवाड़ा। प्रदेश में सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने पर मददगार को पारितोषिक के रूप में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा को प्रदेश में जल्द लागू किया जाएगा। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षा योजना प्रभावी तरीके से लागू होगी। इसी प्रकार प्रत्येक जिले में एक नागरिक सेवा केन्द्र खोला जा रहा है।

उन्होंने कहाकि वाणिज्यिक श्रेणी के वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण अब तीन साल के बजाए पांच साल का होगा। इसमें भी चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य रिपोर्ट सही होने पर ही लाइसेंस का नवीनीकरण हो सकेगा। खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट काल का समय राजनीति करने का नहीं, वरन् मिल जुल कर काम करने का है।

उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्र सरकार की नीति की आलोचना की। खाचरियावास ने जिले की परिवहन विभाग के कामकाज व एमनेस्टी समेत विभिन्न योजनाओं को लेकर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ चर्चा भी की।


भीलवाड़ा। आठ साल पुराने नक्शे पर टिकी वस्त्रनगरी की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में खामियों के छेद अब गहराने लगे है। चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना के जरिए चम्बल नदी का पानी भीलवाड़ा शहर में पहुंचने के बावजूद शहर की पचास नई कॉलोनियां अभी प्यासी है। जलदाय विभाग, चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना व नगर विकास न्यास के चार साल से एक दूसरे के पाले में फाइल खिसकाने से नई कॉलोनियों के चम्बल का पानी जयपुर में सरकारी फाइल में अटका हुआ है। know why bhilwara s 50 colony is thirsty


चुनाव में नहीं हुए वायदे पूरे

चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना का भीलवाड़ा शहर में चम्बल का पानी पहुंचाने का एक्शन प्लान वर्ष २०१३ तक चिंहित कॉलोनियों में ही प्रभावी रहा। वर्ष 2013 के बाद अस्तित्व में आई शहर की ५० कॉलोनियों को चम्बल का पानी अभी तक नहीं मिल सका । वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने नई कॉलोनियों में पानी पहुंचाने के वायदे किए, लेकिन इसके प्रभावी नतीजे अभी तक सामने नहीं आ सके है। क्षेत्र के बाशिन्दों का विरोध मुखर हुआ तो विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी ने कलक्ट्रेट से लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया। वही कॉलोनियां अभी भी चम्बल के पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है।

चम्बल परियोजना को चाहिए 6 करोड़, न्यास की चुप्पी

अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना वृत्त द्वितीय भीलवाडा ने एक्शन प्लान-2013 के पूर्ण होने के बाद वर्ष 2018 में चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना से जोडऩे के लिए 33 नई कॉलोनियां चिंहित की। जलदाय विभाग की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर न्यास ने 8 मई 2018 को राज्य सरकार के वित्त विभाग को 4.80 करोड की कार्ययोजना भिजवाई और वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मांगी है। वही दूसरी तरफ जलदाय विभाग ने परियोजना की मांग के आधार पर चंबल परियोजना की टंकियों से कॉलोनियों तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सहभागिता राशि के रूप में 6.49 करोड रुपए की मांग की। न्यास व जलदाय विभाग के प्रस्तावों मेंं दो करोड़ की राशि का अंतर आने से काम अटक गया। यह फाइल अब एक वर्ष से जयपुर में वित्त विभाग में अटकी हुई है। सरकार की तरफ से भी अंतर राशि को लेकर कोई स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

यह है 33 नई कॉलोनियां

कॉलोनियों में केसरिया पारस, आदर्श नगर, सज्जन विला, कमला एंक्लेव, कमला विहार, कमला नेनो, राधेनगर,आदर्श नगर, कृष्ण कुंज, रिद्दि सिद्धी एंक्लेव, गोकुल विहार, स्वास्तिक एंक्लेव, बालाजी विहार, आदर्श नगर, अहिंसा बंगलो, रघुवंश विहार, नर्मदा एंक्लेव, कुमुद विहार प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जमुना विहार, आदित्य विहार, सुजुकी एंक्लेव, कांचीपुरम, पाश्र्वनाथ, गोकुलनाथ, गोकुलम, श्याम विहार, नर्मदा विहार, शिवम नर्मदा विहार, कृष्णा विहार, शिवम विहार व दी ग्रींस

ये कहत है नेता व अधिकारी


विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा

शहर का कई हिस्सा अभी भी चम्बल के पानी से वंचित है। इनमें नई कॉलोनियां भी शामिल है। नगर विकास न्यास, जलदाय विभाग एवं चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना को आपस में समन्वय स्थापित कर शहर को पेयजल संकट से मुक्त कराना चाहिए, इस संदर्भ में स्थानीय विभागों व राज्य सरकार को भी कई बार लिखा है, नए सिरे से यह मुद्दा फिर से विधानसभा में उठाया जाएगा।
विठ्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा विधायक भीलवाड़ा

नए एक्शन प्लान बनेगा

राज्य सरकार के एक्शन प्लान 2013 के अनुसार शहर में चम्बल पेयजल परियोजना का कार्य वर्ष २०१८ में समाप्त हो गया, परियोजना समाप्ति के बाद 33 नई कॉलोनियों के प्रस्ताव सामने आए, इस पर विभागीय स्तर पर न्यास को निर्माण कार्य की लागत के संदर्भ में प्रस्ताव भिजवा दिए एवं सहभागिता राशि जमा कराने के लिए निर्देशित किया। शहर में गत चार साल में कई नई कॉलोनियां और अस्तित्व में आ गई है। शहर में सभी नई कॉलोनियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब नया एक्शन प्लान बनना चाहिए। इस बारे में न्यास को प्रस्ताव भिजवाने चाहिए।
- वी के गर्ग, अधिशासी अभियंता, चम्बल भीलवाड़ा जलप्रदाय परियोजना

भीलवाड़ा। वाहनों पर पुराने बकाया करों व खुर्दबुर्द हो चुके वाहनों के निस्तारण तथा खनिज विभाग के ई-रवन्ना के आधार पर बनाए गए ओवरलोड चालानों का जिले में बड़ी संख्या में निस्तारण हुआ। एमनेस्टी योजना के निस्तारण का बुधवार को अंतिम था। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत अभी तक कुल दस करोड़ से अधिक राजस्व वसूली हो चुकी । वाहनों पर 31 जनवरी तक का बकाया कर 30 जून तक जमा कराने पर शास्ति एवं ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई थी। साथ ही 30 जनवरी से पहले खर्दबुर्द हो चुके वाहनों के स्वामी द्वारा घोषित वाहन समाप्ति की तिथि के उपरांत टैक्स, ब्याज एवं शास्ति पर भी छूट प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि खनिज विभाग द्वारा ई-रवन्ना के आधार पर भार वाहनों के बनाए गए ओवरलोड चालानों पर भी एमनेस्टी योजना के अंतर्गत 75 से 95 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई है।

राठौड़ ने बताया कि योजना के तहत जिला परिवहन कार्यालय में 2305 कुल वाहनों पर खनिज विभाग के द्वारा ई-रवन्ना चालान बनाए गए थे। जिसमें से 1080 वाहनों के चालानों का निस्तारण कर 3 करोड 8 लाख की प्रशमन राशि छूट के साथ वसूल कि जा चुकी है। इस प्रकार 704 वाहनों का 4 करोड 28 लाख का टैक्स तथा 49 खुर्दबुर्द हो चुके वाहनों का पंजीयन निरस्त कर 37 हजार का टैक्स एमनेस्टी योजना के वसूल किया जा चुका है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.