>>: RPSC: पांच अभ्यर्थियों ने की प्रवेश पत्र में बदली फोटो, बिठाए डमी कैंडिडेट

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक सामाजि विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग)-2022 में हुई गड़बडि़याें के खुलासे लगातार जारी हैं। पांच अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र में टेम्परिंग कर फोटो बदलकर अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाए। लेकिन आयोग की आंतरिक जांच में पकड़े गए। पांचों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के तहत 21 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान और दोपहर 2 से 4.30 बजे सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई थी। उदयपुर में पेपर लीक के बाद आयोग ने सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान परीक्षा निरस्त कर दी। परीक्षा 30 जुलाई 2023 को दोबारा कराई गई। 4 से 14 सितम्बर तक पात्रता जांच कर 5 दिसम्बर 2023 को मुख्य सूची जारी हुई इसमें 1605 अभ्यर्थी सफल रहे। आयोग ने मूल आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र और ऑनलाइन फॉर्म में लगाई फोटो की जांच की। अनुभाग अधिकारी नमन शर्मा की रिपोर्ट पर पांच अभ्यर्थियों की अभिस्तावना रोककर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया है।

हिरासत में एक अभ्यर्थीपांचों अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए आयोग ने बुलाया। खेरवाड़ा थाना पाटीया उदयपुर निवासी हरीश चन्द्र अपने पिता और ससुर के साथ आया। बाकी गायब रहे। संदिग्ध हरीश चन्द्र को डिटेन कर पुलिस के सुपर्द किया गया। इसका पिता उदयपुर एसपी कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत है।

बैठाए डमी कैंडिडेटआयोग के अनुसार पांचों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाए। इन्होंने किसी गैंग को बड़ी रकम भी दी। विस्तृत जांच के लिए डीजीपी-एसओजी-एसआईटी को पत्र लिखा गया है।

केस-1

हरीश चन्द्र भील पुत्र कांति लाल (रोल नम्बर 1440641) ने सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान के पेपर में प्रवेश पत्र में फोटो और जन्मतिथि बदल दी। उसने 30 जुलाई को दोबारा आयोजित परीक्षा के प्रवेश पत्र में भी फोटो और जन्म तिथि बदली। इसको भूपाल नोबेल पीजी कॉलेज विंग-ए सेवा आश्रम रोड और एसआर.सेक. स्कूल पुराना फ़तेहपुरा उदयपुर केंद्र आवंटित हुआ था।

केस-2

सांकड़ जिला सांचौर निवासी नरेन्द्र कुमार रेबाबी पुत्र सोना राम ( रोल नम्बर 1434431) ने भी टेम्परिंग कर उपस्थिति पत्रक और प्रवेश पत्र पर फोटो बदला। इसको सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल हिरणमगरी सेक्टर-5 और राजकीय विशिष्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल मधुवन चेतक सर्किल केंद्र आवंटित किया गया था।

केस-3

गुड़ामालानी बाडमेर निवासी जगदीश कुमार मेघवाल पुत्र जवाना राम मेघवाल (रोल नम्बर 1320961) ने टेम्परिंग कर द्वितीय पारी में आयोजित सामाजिक विज्ञान और 30 जुलाई को दोबारा आयोजित परीक्षा के प्रवेश पत्र में फोटो बदला। इसको महालक्ष्मी बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रताप नगर और उम्मेद गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सोजती गेट जोधपुर केंद्र आवंटित किया गया था।

केस-4

भीनमाला जालौर निवासी राजू राम पुत्र श्रगना राम (रोल नम्बर 1431315) ने प्रथम एवं द्वितीय पेपर सहित 30 जुलाई को दोबारा आयोजित पेपर के प्रवेश पत्र और और उपस्थिति पत्रक दूसरे अभ्यर्थी की फोटो लगाई। इसको गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल हिरण मगरी, सेक्टर-4 और सीनियर सेकंडरी स्कूल पुलिस स्टेशन सुखेर के सामने उदयपुर केंद्र आवंटित किए गए थे।

केस-5

चितलवाना सांचौर निवासी मुकेश कुमार पुत्र थोगा राम (रोल नम्बर 1449378)ने भी प्रथम एवं द्वितीय सत्र की परीक्षा के प्रवेश पत्र में फोटो बदले। इसको राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय पुराना आरटीओ कार्यालय रोड और आलोक सीनियर. सेकंडरी स्कूल फतेहपुरा बेदला रोड उदयपुर केंद्र आवंटित किया गया था।

पांच अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पांचों ने डमी कैंडिडेट परीक्षा में बैठाए। यह संभवत: बड़ा गिरोह है। इसकी जांच के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।

रामनिवास मेहता, सचिव आरपीएससी

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.