>>: Digest for July 04, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अलवर. शहर में नेहरू पार्क में आमजन के मनोरंजन के लिए बने आई लव अलवर सेल्फी प्वाइंट का मोबाइल फोन से सेल्फी लेकर श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने लोकार्पण किया। यह सेल्फी प्वाइंट सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा जो युवाओं में लोकप्रिय होगा।

इस मौके पर श्रम राज्य मंत्री जूली ने कहा कि शहर के सौन्दर्यकरण की दिशा में यह आकर्षक सेल्फी प्वाइंट नागरिकों को शहर के साथ जुड़ाव महसूस कराएगा। मानसून के आगमन के साथ हरियाली के बीच शुरू हुए इस सेल्फी प्वाइंट से उद्यान की विशेष पहचान बनेगी। उन्होंने यूआईटी की सचिव अर्तिका शुल्का को शहर में सेल्फी प्वाइंट की तर्ज पर और अन्य स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि नगर विकास न्यास शहर के विकास में योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रहा है। सचिव अर्तिका शुक्ला ने बताया कि न्यास की ओर से उद्यान में लगा सेल्फी पॉइंट करीब सवा लाख रूपए की लागत से तैयार हुआ है। इसकी लंबाई 25 फीट व ऊंचाई 6 फीट के साथ यह आकर्षक एलईडी लाइट से सुसज्जित है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एडीएम शहर उम्मेदीलाल मीना, यूआईटी के विशेषाधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, एसडीएम अलवर योगेश डागुर, यूआईटी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पी.के जैन, अधीक्षण अभियन्ता तैयब खान, अधिशाषी अभियन्ता अशोक मदान व दीपक माथुर तथा अतिक्रमण निरोधक अधिकारी भानुश्री उपस्थित थे।

अलवर. नगर परिषद उप सभापति के वार्ड नम्बर-19 की जनता पिछले पांच महीने से पानी की समस्या से जबरदस्त त्रस्त है। महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है कि वार्ड पार्षद से लेकर जिला कलक्टर तक हो आए, लेकिन फिर भी उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। अब अपनी समस्या को लेकर कहां जाएं समझ नहीं आ रहा।

पत्रिका टीम शुक्रवार को फिर शहर के वार्ड नम्बर-19 में पहुंची। वार्ड के लादिया बाग, पुरोहितजी की गली और पई गली में पानी की विकराल समस्या देखने को मिली। महावीर प्रसाद, बाबूलाल, विनय सिंह, अश्विन राठौड़, कमला देवी, मंजू शर्मा, बेबी, राधा पारीक, जसवंती देवी, रजनी शर्मा, श्रीदेवी और निर्मला देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले करीब पांच महीने से पानी की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है। उनके वार्ड पार्षद घनश्याम गुर्जर नगर परिषद उप सभापति है। पानी की समस्या को लेकर वह उनके पास कई बार जा चुके हैं, लेकिन वह कहते हैं कि पानी की समस्या लेकर उनके पास मत आओ। जहां से मन करे वहां से गड्ढा खोदकर कनेक्शन ले लो। अपनी पानी की समस्या को लेकर वह जिला कलक्टर तक कई बार गुहार लगा चुके हैं। गुरुवार को भी कलक्ट्रेट गेट पर कलक्टर की गाड़ी रुकवाई थी, लेकिन इतने प्रयासों के बाद भी उन्हें इस गर्मी में पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।
पानी की समस्या बताते भावुक हुई वृद्धा

पुरोहितजी की गली में रहने वाली वृद्धा चमेली देवी का पति और बेटा दोनों की मौत हो चुकी है। वह घर में अकेली रहती है। वृद्धा चमेली देवी रोजाना करीब 500 मीटर दूर चौकी स्कूल के पास से छोटी-छोटी बाल्टियों में पानी भरकर लाती है। पत्रिका टीम ने जब वृद्धा चमेली देवी से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो वह भावुक हो गई और हाथ जोड़कर पानी मांगने लगी।

मनमर्जी से दे रहे पानी की सप्लाई

पेयजल समस्या ग्रस्त महिलाओं का कहना है कि उन्हें करीब 500 मीटर दूर चौकी स्कूल के पास से पानी भरकर लाना पड़ता है, लेकिन यहां भी जलदाय विभाग के कर्मचारी की ओर से मनमर्जी से राइजिंग लाइन के पानी की सप्लाई दी जा रही है। कभी पानी की सप्लाई दोपहर में तो कभी शाम को दी जा रही है। पानी सप्लाई के लिए कोई एक समय निर्धारित नहीं है। शाम को पानी की सप्लाई खोली जाती है तो घरों के पुरुष साइकिल या गाड़ी पर बर्तन रखकर पानी भरवाने में मदद कर देते हैं। दोपहर में सभी काम पर चले जाते हैं। दोपहर में पानी की सप्लाई खोलने से महिलाओं के पानी भरकर चढ़ाई पर लाने में काफी परेशानी होती है।

गलियों में टैंकर भी नहीं घुसते

लोगों का कहना है कि उनकी गलियां इतनी संकरी है कि उनमें पानी के टैंकर भी नहीं घुस पाते हैं। ऐसे में वह अपनी जलापूर्ति के लिए टैंकर भी नहीं मंगा सकते।

काम के पैसे मांगते हैं कर्मचारी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में पाइप लाइन चैक करने या क्षतिग्रस्त पाइप लाइन आदि की मरम्मत करने के लिए आने वाले जलदाय विभाग के कर्मचारी उनसे पैसे लेकर सामान मंगाते हैं। पूछने पर कहते हैं कि जलदाय विभाग के स्टोर में सामान नहीं है।

जर्जर हवेली से भी खतरा

वार्ड नम्बर-19 की पुरोहितजी की गली में बरसों पुरानी एक हवेली है जो कि काफी जर्जर हो चुकी और उसका पिछला कुछ हिस्सा गिर भी चुका है। इस हवेली में किराएदार रहते हैं। हवेली पीछे से इतनी जर्जर हालत में है कि कभी भी गिर सकती है। बरसात के दिनों में इस हवेली से लोगों को खतरा पैदा हो सकता है।

अलवर. युवती से गैंगरेप कर घटना का वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। वहीं, पुलिस ने गैंगरेप का वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात के वीके मौजूद फैक्ट्री के चौकीदार को भी हिरासत में ले लिया है। जबकि बलात्कार के एक अन्य आरोपी की पुलिस अभी तलाश में जुटी है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले करण मीणा पुत्र छुट्टनलाल निवासी बड़ागांव और पवन जाट पुत्र विष्णु निवासी बरखेड़ा को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पीडि़ता करीब दो साल पहले वह शहर के एक कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। वहां से उसे आरोपी यहां से युवक विक्की उर्फ विकास जाट और भूरू जाट उसे बाइक पर बैठाकर एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में ले गए। जहां फैक्ट्री का चौकीदार और अन्य युवक भी थे। फैक्ट्री में विक्की जाट, भूरू जाट व एक अन्य युवक ने बारी-बारी से पीडि़ता के साथ बलात्कार किया और मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपियों ने पीडि़ता को ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। तंग आकर पीडि़ता के मोबाइल नम्बर बदलने पर आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, करीब 10-15 दिन पहले आरोपी गौतम सैनी ने पीडि़ता के मोबाइल पर उसका अश्लील वीडियो भेजा और उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं गई। घटना के सम्बन्ध में पीडि़ता 28 जून को एफआइआर दर्ज कराई।

प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपी विक्की उर्फ विकास जाट पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी निठारी-मालोखड़ा और भूरू उर्फ भूरसिंह जाट पुत्र दीपचंद जाट निवासी हल्दीना और गौतम सैनी पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी राजगढ़ को गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

चौकीदार का परिचित है तीसरा बलात्कारी

पीडि़ता के साथ करीब दो साल पहले एमआईए स्थित फैक्ट्री में विक्की जाट, भूरू जाट और अन्य युवक ने बलात्कार किया था और उसकी अश्लील वीडियो बनाई थी। बलात्कार के दौरान फैक्ट्री का चौकीदार राहुल यादव गेट पर रखवाली कर रहा था। बलात्कार का तीसरा आरोपी युवक फैक्ट्री के चौकीदार का परिचित था। पुलिस ने आरोपी चौकीदार राहुल यादव को हिरासत में ले लिया है। अब जल्द ही तीसरे बलात्कारी की पहचान हो सकेगी।

सोशल मीडिया से वीडियो हटवाने में लगी पुलिस

युवती से बलात्कार की घटना के वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटवाने के लिए जिला पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फेसबुक, यूट्यूब आदि वीडियो कंटेंट को ब्लॉक कराया जा रहा है। वहीं, व्हाट्स-एप पर भी इस वीडियो को शेयर करने वालों पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति इस वीडियो को आगे फॉरवर्ड करता है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

फिर थाने पहुंची एसपी

गैंगरेप और वीडियो वायरल की सनसनीखेज घटना को अलवर पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है। इस पूरे प्रकरण की जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम स्वयं मॉनिटरिंग कर रही है। तीन आरोपियों को रिमांड पर लेने और आरोपी चौकीदार की हिरासत में लेने के बाद शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम फिर महिला थाने पहुंची। उन्होंने जांच अधिकारी से पूरे प्रकरण अपडेट ली और आरोपियों से पूछताछ की। वहीं, अन्य आरोपी की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

कौन है फैक्ट्री मालिक, क्यों नाम का खुलासा नहीं

एमआईए इलाके की जिस फैक्ट्री में गैंगरेप हुआ। उस फैक्ट्री का मालिक कौन है। इस बारे में पुलिस खुलासा करने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के दौरान फैक्ट्री का बंद होना बताया जा रहा है। फिर भी इस मामले की पड़ताल की जा रही है। साथ ही फैक्ट्री मालिक को नोटिस देकर उससे भी पूछताछ की जाएगी।

अलवर. देश में बंजर पड़ी जमीन पर भी किसान अब कमाई कर सकता है। सुनने में यह बड़ा अजीब होगा, लेकिन यह सही है। पीएम कुसुन कंपोनेंट ए योजना के तहत देश में सोलर प्लांट लगने हैं। इसकी शुरुआत राजस्थान के अलवर से हुई है। पूरे देश में तीन सोलर प्लांट लगे हैं। तीनों प्लांट राजस्थान में लगे हैं। प्लांट लगाने का खर्चा किसान को वहन करना होगा। उसके बाद 25 साल तक 3 रुपए 14 पैसे के हिसाब से किसान प्लांट में बनने वाली बिजली बिजली निगम के पास के सब स्टेशन पर सप्लाई कर सकेगा।

राजस्थान सोलर सिस्टम मजबूत हो रहा है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर प्लांट लग रहे हैं। सरकार की तरफ से भी सोलर प्लांट लगाने पर छूट दी जाती है। केंद्र सरकार पीएम कुसुन कंपोनेंट ए योजना शुरू की है। इसके तहत सब स्टेशन के 5 किलोमीटर दायरे में अगर किसी किसान की जमीन खाली है तो वह अपनी जमीन पर 2 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा सकता है प्लांट लगाने का खर्चा किसान को वहन करना होगा उसके बाद प्लांट से विद्युत सब स्टेशन तक बिजली की लाइन डालने का खर्चा भी किसान को उठाना होगा किसान से विद्युत निगम बिजली खरीदेगा। इसके लिए किसान को 3 रुपए 14 पैसे दिए जाएंगे।

पूरे देश में इस योजना के तहत अभी तीन सोलर प्लान लगे हैं। तीनों प्लांट राजस्थान में लगे हैं। एक प्लांट अलवर, दूसरा कोटपूतली व तीसरा बांसवाड़ा में लगा है। अलवर के बहरोड़ बहरोड़ के साडोली गांव में यह प्लांट लगा है। इस प्लांट से 24 घंटे बिजली सप्लाई 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन को दी जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा इस योजना में बड़ी संख्या में लोग रुचि दिखा रहे हैं। जिन लोगों की जमीन बंजर पड़ी हुई है या यह पथरीली है। वो लोग प्लांट लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं।

गांव के लोगों को मिलेगी दिन में बिजली सप्लाई

विद्युत निगम के अधिकारियों ने कहा कि सोलर प्लांट से जिस 33द्म1 सबस्टेशन को बिजली सप्लाई की जाएगी। उस सब स्टेशन से जुड़े हुए गांव के लोगों को अब दिन में भी बिजली सप्लाई हो सकेगी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर बिजली सप्लाई रात के समय होती हैं। ऐसे में ग्रामीण परेशान होते हैं। दिन में धूप तेज रहती है। सोलर प्लांट दिन में ज्यादा बिजली बन सकेगी। उस बिजली का फायदा आसपास के क्षेत्र के लोगों को होगा।

पूरे देश में लगे हैं तीन प्लांट

इस योजना के तहत पूरे देश भर में 3 सोलर प्लांट लगे हैं। तीनों ही प्लांट राजस्थान में लगाए गए हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों ने कहा इन प्लांटों को मॉडल प्लांट के रूप में देखा जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा। तो जल्द ही पूरे देश भर में किसान अपने खेतों में सोलर प्लांट लगा सकेंगे। सोलर प्लांट लगाने में सरकार की तरफ से भी छूट दी जाती है। साथ ही रखरखाव का खर्चा भी कंपनी बहन करती है।

गांव के लोगों को मिलेगी बिजली

सोलर सिस्टम बेहतर होने से बिजली की बचत होगी। क्योंकि बिजली की लगातार डिमांड बढ़ रही है। बिजली की कमी होने के कारण गांव में अब भी दिन के समय बिजली सप्लाई नहीं हो पाती है। लेकिन गांव में सोलर सिस्टम डेवलप होने से गांव के लोगों को भी पूरे समय पर बिजली सप्लाई हो सकेगी।
राज सिंह यादव अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.