>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Biparjoy Update: आंधी, मेघ गर्जना और बारिश की भविष्यवाणी, सावधानी बरतने की सलाह Friday 16 June 2023 10:02 AM UTC+00 श्रीगंगानगर। Biparjoy Rajasthan Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले को अपनी जद में ले लेगा। इसका असर रविवार तक रहेगा। इस दौरान आंधी, मेघ गर्जना और बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। बिपरजॉय को लेकर प्रशासन चाक-चौबंद है। पानी की निकासी के साथ-साथ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है।प्रशासन के स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
सेना-बीएसएफ से ली संसाधनों की जानकारी : प्रशासन ने सेना और बीएसएफ के पास पानी निकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली है। आवश्यकता पड़ने पर इन संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। गत वर्ष मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि से शहर में जो हालात बने थे, उनसे निपटने के लिए प्रशासन ने सेना और बीएसएफ की मदद ली थी। इन विभागों को यह निर्देश यह भी पढ़ें : मानसून से पहले बन रहीं सड़कें, बारिश में बह जाएंगे जनता के 100 करोड़ रुपए जलदाय विभाग को लीकेज पाइप लाइन दुरुस्त करने के निर्देश ताकि बारिश के दौरान दूषित पानी लोगों के घरों तक नहीं जाए। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |