>>: Digest for July 13, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जोधपुर. राज्य में कोरोना का खतरा कम होने के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन रविवार सुबह से लागू होने के बावजूद जोधपुर के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर नहीं खुल सके है। सिनेमाघरों को 50 फीसदी सीटों की क्षमता के साथ खोलने की स्वीकृति मिली है। न्यू कोहिनूर सिनेमा के प्रबंधक जमील खान ने बताया कि बॉलीवुड की नई फिल्म कोविड के कारण लंबे अर्से से प्रदर्शित नहीं हुई है। नई फिल्म रिलीज होने का इंतजार है ताकि दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्म का लुत्फ उठा सके। आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स प्रबंधन से जुड़े देवेन्द्र कुमार आर्य ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद दर्शकों के मनोरंजन के साथ उनकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मल्टीप्लेक्स के शीर्ष प्रबंधन के दिशा निर्देश मिलते ही दर्शकों को मनोरंजन की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।मल्टीप्लेक्स के शीर्ष प्रबंधन के दिशा निर्देश मिलते ही दर्शकों को मनोरंजन की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।

तातेड गेस्ट हाउस में तेयुप सरदारपुरा का शपथ ग्रहण समारोह

जोधपुर. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि तत्वरूचि व मुनि संभव कुमार ने रविवार सुबह चातुर्मास के लिए कोविड गाइडलाइन पालना के साथ सरदारपुरा स्थित तातेड गेस्ट हाउस में प्रवेश किया। चातुर्मास मंगलप्रवेश के अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की जोधपुर स्थित शाखा परिषद, तेयुप सरदारपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर चौधरी को पूर्व अध्यक्ष रतन चौपडा ने आगामी कार्यकाल के लिए सेवा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष (प्रथम) श्रेयांस कोठारी, उपाध्यक्ष (द्वितीय) विकास चौरडिया, मंत्री कैलाश जैन, सहमंत्री (प्रथम) विकास चोपड़ा, सहमंत्री (द्वितीय) वैभव दुग्गड, कोषाध्यक्ष स्वरूप चोपड़ा, संगठन मंत्री जयेश सिंघवी मौजूद रहे। अभातेयुप पूर्वाध्यक्ष व महासभा कार्यकारिणी सदस्य मर्यादा कुमार कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रतन चौपडा, महासभा के सलाहकार एकलव्य भंसाली आदि मौजूद रहे। संचालन सभा मंत्री महावीर चौपड़ा ने किया।

जोधपुर. विश्व कल्याण एवं मानव जाति के स्वास्थ्य की रक्षा के संकल्प के साथ शहर के भूतेश्वर वन क्षेत्र की पहाडिय़ों में स्थित प्राचीन भूतनाथ महादेव मंदिर में महारुद्रयाग महामृत्युजंय यज्ञ का शुभारंभ रविवार से किया गया। यज्ञ शुभारंभ से पहले मंगल कलश शोभायात्रा, मंडप द्वार व ध्वजा पूजन, गणपत्यादि स्थापना, पीठ पूजन, आचार्यादि वरण तथा अरणी मंथन से अग्नि स्थापना की गई। यज्ञ यजमानों ने गुरु पूजन व शाम को यज्ञ की आरती की।
यज्ञ समिति के प्रवक्ता पं. कन्हैयालाल पुरोहित ने बताया कि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास व समाजबंधुओं के सहयोग आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पंडित सोमदत्त शर्मा पुरोहित अग्निहोत्री एवं उनके सहयोगी दो पारी में पाच कुंड पर यज्ञ करेंगे। सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से पांच तक यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। रविवार को यज्ञ के मुख्य यजमान बृजेश जोशी, ओमप्रकाश गहलोत,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की डीआरएम गीतिका पांडे, उत्कर्ष संस्थान के निर्मल गहलोत,तरुण गहलोत सहित श्रद्धालुओं ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना के साथ धार्मिक अनुष्ठान में भागीदारी निभाई।

जोधपुर. लाखों रुपए के लेन-देन की वजह से जिले के हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर के बीच चल रहा खूनी संघर्ष अब हत्या की सुपारी देने तक पहुंच गया है। भीलवाड़ा में गोलियां चलाकर दो कांस्टेबल की हत्या करने के मामले में राज्य का मोस्ट वांटेड व पचास हजार रुपए के इनामी तस्कर ने नांदड़ी में एक मकान में छुपे होने के दौरान जोधपुर जिले के हार्डकोर कैलाश मांजू की हत्या करने के लिए कथित ८० लाख रुपए में सुपारी ली थी। सुपारी देने वाले चार हिस्ट्रीशीटरों ने ४० लाख रुपए एकत्रित भी कर लिए थे, लेकिन पहले राजनीतिक दल का एक कार्यकर्ता और फिर वांटेड तस्कर ने पांव पीछे खींच लिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गत १० अप्रेल की रात भीलवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर डोडा पोस्त तस्करों ने कांस्टेबल ऊंकार रायका व पवन कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले में बाड़मेर जिले में कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली निवासी राजेश उर्फ राजू फौजी, जोधपुर जिले में कोसाणा निवासी रामनिवास, भगतासनी निवासी प्रकाश बिश्नोई, जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत भाड़वी निवासी पाबूराम जाट और मूलत: पाली जिले में भाणिया हाल जोधपुर निवासी रमेश बिश्नोई फरार हैं।

सभी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम है।
इनमें सरगना राजू फौजी गत दिनों नागौर और फिर नांदड़ी स्थित कमरे में छुपा था। उसे यह कमरा राजनीतिक दल से जुड़े एक कार्यकर्ता ने अपने मित्र के मार्फत दिलाया था। मूलत: जैसलमेर हाल जोधपुर के एक हिस्ट्रीशीटर व कमरा मालिक में मित्रता है। इस हिस्ट्रीशीटर की चौहाबो थाने के तीन अन्य हिस्ट्रीशीटरों से भी गहरी दोस्ती है। उसने इनामी तस्कर राजू से मुलाकात की और अपने दोस्तों के लिए कैलाश मांजू की हत्या करने के लिए अस्सी लाख रुपए की सुपारी दी। राज्य का मोस्ट वांटेड तस्कर हत्या के लिए तैयार भी हो गया।
इस बीच, चौहाबो थाने के चार हिस्ट्रीशीटरों ने वांटेड तस्कर से मुलाकात भी की। सभी ने मिलकर ४० लाख रुपए जमा भी कर लिए और राजनीतिक दल के कार्यकर्ता को वांटेड तस्कर तक पहुंचाने के लिए देने पहुंचे, लेकिन वह घबरा गया। फिर चारों वांटेड को रुपए देने पहुंचे, लेकिन उसने भी हत्या के बाद एक साथ रुपए लेने का कह दिया। मोस्ट वांटेड के नांदड़ी में छुपे होने की सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन वो फिर बच निकला।

पनाह देने वालों को पकड़ा तो सामने आई सुपारी
भीलवाड़ा पुलिस ने मोस्ट वांटेड के मददगारों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। राजू फौजी तो फिलहाल पकड़ में नहीं आ सका, लेकिन पनाह देने वालों से हार्डकोर की हत्या की सुपारी देने की बात सामने आ गई। जिसे सुन पुलिस भी सकते में है। अब पुलिस ने हार्डकोर से रंजिश रखने व सुपारी देने वालों को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

जोधपुर। अवैध खनन को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री आक्रामक रुख में दिखे। एक दिन पहले गांवों में धरना दे रहे लोगों से मिले तो दूसरे दिन अधिकारियों पर जमकर बरसे। तल्खी और आरोप लगाते हुए बोले कि अवैध खनन का गोरखधंधा बिना पुलिस, प्रशासन और माइनिंग विभाग की मिलीभगत के नहीं हो सकता, पता नहीं माइनिंग के अधिकारी आंखों और कानों में क्या डालकर सोते हैं, जो उन्हें 30-30 टायर के डंपर नहीं दिखते।
लूणी समेत पश्चिमी राजस्थान की दूसरी नदियों में चल रहे अवैध खनन को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रविवार को पुलिस-प्रशासन और माइनिंग विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह, माइनिंग अधिकारियों, लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल व ग्रामीणों की उपस्थिति में नाराजगी जाहिर की की। शेखावत ने कहा कि जब 4-5 गांवों के क्लस्टर में एक भी माइनिंग की लीज नहीं है तो वहां से रोजाना 200-500 ट्रक कैसे निकलते हैं? आमजन को यह ट्रक दिखते हैं, लेकिन थाना पुलिस, प्रशासन और माइनिंग के अधिकारियों को नजर नहीं आते।

रात में दीपावली
शेखावत ने कहा कि रात में नदी में दीपावली जैसा नजारा दिखता है। 50-100 जेसीबी खनन करतीं साफ दिखाई देती हैं। क्यों नदियों को बर्बाद करने पर तुले हो? आप जेब में दो पैसे लेकर चले जाओगे, लेकिन इस पाप को भगवान देख रहा हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया इतना ताकतवर हो गया है कि वो न तो पुलिस, न माइनिंग, न ग्रामीणों और न किसी की जिंदगी की परवाह करता है। कोई भी माफिया के खिलाफ आवाज उठाता है तो वो उसको ताकत के दम पर पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अवैध खनन के विरोध में सात दिनों से ग्रामीण धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई पूछने तक नहीं गया। या तो आप कह दें कि बजरी माफिया के खिलाफ हमने हार मान ली है, जैसे जिंदगी चलती है वैसे चलाओ और चुपचाप बैठ जाओ।

जल जीवन मिशन-एयरपोर्ट को लेकर भी चर्चा की
बैठक में जल जीवन मिशन को लेकर जिस गति और गुणवत्ता के साथ काम करना है, दोनों में जोधपुर समेत पूरे राजस्थान में शिथिलता है। केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की भी समीक्षा की।

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला की सेमी वर्चुअल जिला कार्यसमिति की बैठक जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में हुई। चार सत्रों में बैठक के बीच द्वितीय सत्र के बाद टिफिन गोठ का आयोजन किया गया। सौहार्द का संदेश देने के लिए यह पहल की गई। कोरोना के बीच प्रोटोकॉल पालना व सुरक्षा का संदेश दिया गया। सामाजिक समरसता के जरिये भोजन परोसने की भी विशेष व्यवस्था की गई।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा एवं जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता अपने-अपने घर से टिफिन लेकर पहुंचे। एससी-एसटी और ओबीसी मोर्चा अध्यक्षों व पदाधिकारियों ने परोसने की कमान संभाली। इससे पहले भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ बैठक शुरू हुई। जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा ने मंच संचालन किया। जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा ने जताया।

पीएम की तारीफ, सीएम पर प्रहार
मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की दिशा में बहुत काम किया है। यही कारण है कि कोरोना जैसी महामारी से हम डटकर सामना कर सके। कोरोनाकाल में विपक्ष पर बार-बार रोड़े अटकाने का आरोप लगाते हुए शेखावत ने कहा कि वैक्सीन को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया। ऑक्सीजन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम केयर फंड से सभी सरकारों को केंद्र ने पैसे आवंटित किए, लेकिन राज्य सरकारों ने काम नहीं किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वेंटिलेटर पर भी राजस्थान सरकार ने ऐसा ही किया।

सेवा कार्य गिनाए
प्रथम सत्र में जिलाध्यक्ष जोशी ने सेवा कार्य गिनाए। महामंत्री करणीसिंह खींची ने कार्यसमिति की रूपरेखा रखी। राज्यसभा सांसद गहलोत ने सुंदरसिंह भंडारी के उदाहरण से राजनीतिक फिसलन से बचने की बात कही। इस मौके पर महापौर सुश्री वनिता सेठ, अतुल भंसाली, उपेन्द्र दवे, श्रीमती इन्द्रा राजपुरोहित, शशि प्रकाश प्रजापत, डॉ. संगीता सोलंकी राजेन्द्र बोहरा, सुभाष गहलोत, भंवरलाल दईया, चेनसिंह इंदा मौजूद थे।

जोधपुर. जोधपुर जिले में ९ स्थानों पर राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो रहे हैं, लेकिन ताज्जुब की बात हैं कि शहरवासी सस्ती इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों का दाखिला कराने के लिए उत्सुक हैं तो वहीं ग्रामीण लोग इंग्लिश मीडियम में बच्चों को पढ़ाने के लिए रूचि तक नहीं ले रहे हैं। जानकारों के अनुसार गांवों में आवेदन कम आने के कारण ही शिक्षा विभाग ने प्रवेश आवेदन देने की तिथि आगे बढ़ाई थी। उसके बावजूद अभी तक रूझान न के बराबर दिख रहा है। ९ स्कूलों में कक्षा १ में ५४० सीटें हैं, यहां १३४० बच्चों के आवेदन पहुंचे हैं। इसमें भी कई ब्लॉक एेसे हैं, जहां रिक्त सीटों पर आधे बच्चे भी प्रवेश लेने नहीं आए।

शहर की दोनों स्कूलों में जमकर बंटे फार्म
चैनपुरा स्कूल में ६० सीटों पर कक्षा १ में प्रवेश के लिए २२४ बच्चों का फार्म आए हैं। वहीं ओलंपिक रोड स्थित गांधी स्कूल में ५७६ फार्म आए हैं। हालांकि कक्षा १ से ८ की बात करें तो सर्वाधिक ९८२ आवेदन चैनपुरा स्कूल में आए हैं। ९६६ फार्म ओलंपिक गांधी स्कूल में आ चुके हैं।

बड़ी कक्षाओं में प्रवेश की रिक्तियां खूब
जिले की कई स्कूलों की बड़ी कक्षाओं में प्रवेश की रिक्तियां खूब हैं। बापिणी में कक्षा ८ में ३३ सीटें खाली है, यहां अभी तक शून्य प्रवेश फार्म आए हैं। इसी प्रकार लोहावट में कक्षा ६ में १२ सीटें खाली हैं और १० फार्म आए हैं। चैनपुरा में कक्षा २ में कोई रिक्तियां नहीं है, उसके बावजूद यहां ७० फार्म आए हैं।

कक्षा १ में प्रवेश के लिए जानिए स्थिति
ब्लॉक का नाम- प्रवेश रिक्तियां- आवेदन आए

बावड़ी- ६०-१००
बापिणी-६०-१७

देचू-६०-३५
जोधपुर-६०-२२४

जोधपुर सिटी-६०-५७६
लोहावट-६०-९५

पीपाड़ सिटी-६०-२०२
सेखाला-६०-१५

तिंवरी- ६०-५५

इनका कहना हैं...
निजी स्कूलों की महंगी फीस के चलते सरकार ने सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं। शहरवासियों में जोरदार उत्साह हैं, लेकिन कई ग्रामीण इलाकों में लोग बच्चों का दाखिला नहीं करवा रहे है। अभी भी समय हैं, ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर सस्ती इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों का दाखिला करवा लाभ ले सकते हैं।
- नवीन देवड़ा, प्रवेश प्रभारी, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल इंग्लिश मीडियम चैनपुरा (नोडल), जोधपुर

जोधपुर। कोरोना अभी गया नहीं, सिर्फ कम हुआ है। पीएम से लेकर सीएम और सभी प्रमुख लोग बार-बार यह बात दोहरा रहे हैं। लेकिन छूट का दायरा बढऩे से जनता के व्यवहार में कुछ शिथिलता जरूर आई है। अब बंदिशों के नाम पर सिर्फ रात्रिकालीन ६ घंटे का कफ्र्यू रह गया है। इसी कारण 'कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर' की धज्जियां उड़ती साफ दिख सकती है। कुछ लापरवाही प्रशासन के स्तर पर भी है। व्यापार चलाने की चार घंटे की अतिरिक्त छूट वैक्सीनेशन की शर्त पर दी गई है। लेकिन धरातल पर इसकी सत्यता जांचने वाला भी कोई नहीं है।

पर्यटन स्थलों पर भीड़
रविवार का दिन गर्मी से परेशान करने वाला था। लेकिन संडे कफ्र्यू हटते ही लोग नियमों की पालना तक भूल गए। कायलाना, मंडोर सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर भीड़ उमड़ी। पर्यटन को बढ़ावा मिले तब तक तो ठीक है, लेकिन मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी गुल रही।

बाजार में लापरवाही

बाजार में भी इसी प्रकार की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। मास्क के बिना लोग खरीदार और व्यापारी दोनों नजर आ रहे हैं। सेनेटाइजर और अन्य जरूरी सावधानियां तो देखने को नहीं मिलती। यही स्थितियां रही तो आने वाले समय में हालात बिगडऩे में समय नहीं लगेगा।

वैक्सीनेशन ही नहीं
आंकड़ों की बात करें तो जोधपुर जिले में युवाओं का अब तक महज २५ प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हुआ है। शहर में यह औसतन ४० प्रतिशत है। एेसे में बाजार में जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रात ८ बजे तक खोलने की अनुमति है वहां सभी का वैक्सीनेशन हो रखा है या नहीं यह जांच भी नहीं हो रही।

फैक्ट फाइल

- ६० दिन तक दूसरी लहर रही मारक
- ६६ हजार से ज्यादा संक्रमित

- ११३३ मौतें हुई
- ४० दिन से कुछ हालात सामान्य होने लगे हैं

(अप्रेल-माह के संक्रमित-मौतों के आकड़े )

पत्रिका अपील :: खौफ नहीं, मगर सावधानी जरूरी
लॉकडाउन से थम चुकी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए व्यापारिक गतिविधियां जरूरी है। इसमें खौफ बिल्कुल भी न हो, लेकिन सावधानी भी जरूरी है। जिस 'कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर' के बारे में बार-बार बताया जा रहा है, कम से कम उनका तो पालन होना ही चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक तीसरी लहर की आशंका है, यदि जोधपुर में इसकी आहट होती है तो वर्तमान हालात देखते हुए दूसरी लहर की ही तरह तीसरी लहर भी तेजी से फैलेगी और मारक हो सकती है।

जोधपुर।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोरोना काल में आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे देश के निर्यातकों को संजीवनी दी है। आरबीआई ने निर्यातकों को माल लदान से पहले और बाद की अवधि के लिए दिए जाने वाले निर्यात कर्ज पर ब्याज सब्सिडी की अवधि 3 महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 तक की है। आरबीआई के इस फैसले से जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों को भी काफ ी राहत मिलेगी। कोरोना काल को देखते हुए ही इस योजना को पूर्व में अप्रेल में 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ाया गया था। आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, भारत सरकार ने निर्यात माल लदान से पहले और लदान के बाद में दिए जाने वाले निर्यात कर्ज पर ब्याज योजना की अवधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह योजना इसी आकार और आधार के साथ 3 महीने यानि 30 सितंबर तक लागू रहेगी। इसमें कहा गया है कि योजना का विस्तार 1 जुलाई से 30 सितंबर तक किया गया है।

---

कर्ज का अभाव

जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भरत दिनेश ने बताया कि इससे देश के चिन्हित निर्यात क्षेत्रों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा, क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे निर्यात बढ़ा सकेंगे। सरकार से हैण्डीक्राफ्ट निर्यात उद्योग के लिए ब्याज सहायता योजना का विस्तार करने की अपील करते है। हैण्डीक्राफ्ट क्षेत्र की इकाइयां अब भी मुनासिब दर पर कारोबार के लिए कर्ज के अभाव का सामना कर रही है।

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन सोमवार को जोधपुर से धनेरा तक चली व छोटे-छोटे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया। स्पेशल ट्रेन में जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच तथा कोविड टीकाकरण किया। मेडिकल टीम की ओर से मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा व धनेरा रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैम्प लगाया गया। विभिन्न स्टेशनों पर 228 नागरिकों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। इस अवसर पर 114 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए मंड़ल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार रेलकर्मियों व उनक बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है।

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 5 अगस्त से प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों के लिए 1 अगस्त से विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावास खोल दिए जाएंगे। जिससे छात्र-छात्राएं छात्रावास कर परीक्षा की तैयारी कर सके। जेएनवीयू ने कोविड-19 की दूसरी लहर आने से पहले फरवरी-मार्च में ही सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्रों की छपाई कर दी थी। प्रश्न पत्र तीन भाग ए, बी व सी में होता है। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विवि को 1.30 घण्टे में परीक्षा लेनी होगी। ऐसे में विवि प्रशासन छपे हुए तीनों प्रश्न पत्रों के विभिन्न पार्ट को लेकर अंतिम गाइडलाइन तैयार करने में जुटा है। परीक्षार्थियों को एक दिन में दो परीक्षाएं देगी होगी। ऐसे में बीए, बीकॉम की परीक्षाएं करीब 8 दिन और बीएससी की 10 दिन में समाप्त हो जाएगी। पिछली बार परीक्षाएं दो घण्टे की होगी। परीक्षाएं ऑफलाइन होगी।

द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी, प्रथम वर्ष प्रमोट होंगे

स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध की परीक्षाएं अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के बाद आयोजित की जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उनके 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर प्रमोट किए जाने की योजना है। पिछले साल विवि ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट तो किया था लेकिन उनकी अंकतालिका द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष की परीक्षा के आधार पर दी जाएगी। विश्वविद्यालय इसी सप्ताह इस संबंध में अंतिम दिशा निर्देश जारी कर देगा।

फार्मेसी की परीक्षाएं ऑनलाइन
विश्वविद्यालय से संबद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षाएं ऑनलाइन तौर पर शुरू हो गई है इसलिए परीक्षाओं के परिणाम भी जल्दी घोषित कर दिए जाएंगे। इंजीनियरिंग की तर्ज पर विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए इस बार फार्मेसी की परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी।

एलएलबी की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने से मना

प्रदेश के समस्त विवि का विधि पाठ्यक्रम अब डॉ बीआर अम्बेडकर विधि विवि जयपुर से सम्बद्ध हो गया है। विवि ने एलएलबी सहित अन्य परीक्षाएं प्रोजेक्ट आधार पर ऑनलाइन लेने का निर्णय किया है लेकिन जेएनवीयू ऑफलाइन परीक्षा पर अड़ा है। ऑफलाइन परीक्षा से परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी होती है। जयपुर, अजमेर सहित अन्य विवि विधि की परीक्षाएं ऑनलाइन ही लेंगे।
.........................

'सबसे पहले अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू होगी जो 5 अगस्त से प्रस्तावित है। इसके बाद द्वितीय वर्ष की परीक्षा ली जाएगी। शीघ्र ही अंतिम दिशा निर्देश जारी कर देंगे।'
प्रो पीसी त्रिवेदी, कुलपति, जेएनवीयू जोधपुर

जोधपुर. पेट्रोलियम पदार्थों के भाव बढऩे की यही गति बनी रही तो इस सप्ताह सूर्यनगरी में भी डीजल 100 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। रविवार को एक लीटर डीजल की कीमत करीब 99 रुपए (98.94) थी। प्रदेश के 12 जिलों में पहले ही डीजल शतक लगा चुका है। पिछले 6 महीनों में डीजल 16 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। इससे सब्जियां और अन्य घरेलू व निर्माण सामग्री का ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो गया है। साथ ही किराणा व रोजमर्रा की किराणा जैसी अन्य वस्तुओं पर भी महंगाई की मार पडऩे की आशंका खड़ी हो गई है।
जनवरी में शहर में एक लीटर डीजल की कीमत 83.14 पैसे थी। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन 20 से 30 पैसे की वृद्धि कर रही है जिसके कारण अब डीजल 100 रुपए के पास आ गया है। देश में अस्सी प्रतिशत से अधिक परिवहन ट्रकों के माध्यम से होता है और उनमें डीजल काम आता है। डीजल की वृद्धि के साथ अन्य सामग्रियों के दाम भी बढ़ते हैं।

पेट्रोल 108 रुपए के पास
प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को जोधपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 107.64 रुपए थी। ईधन के भाव में बढ़ोतरी ने आम जनता का खर्च बेतहाशा बढ़ा दिया है।

100 रुपए किलो सब्जियां
डीजल की कीमतों में वृद्धि और मानसून का समय होने से सब्जियों के दाम आसमां पर आ गए हैं। अधिकांश सब्जियां 100 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है। आलू को छोड़ दें तो कुछ भी सस्ता नहीं है। प्याज भी रिटेल में 30 से 35 रुपए किलो मिल रहा है।

किराणा पर फिलहाल प्रभाव नहीं
डीजल के बढ़ते दामों का फिलहाल किराणा पर कोई प्रभाव नहीं है। दालों के दाम में हाल ही में 10 रुपए प्रति किलो की कमी आई है। मूंग मोगर 90, मूंग दाल 80, चना दाल 70, उड़द 95, मसूर दाल 80 रुपए प्रति किलो मिल रही है। खाद्य तेल के दाम में भी कुछ कमी आई है। एक लीटर खाद्य तेल की कीमत 135 रुपए है। शक्कर 38 रुपए प्रति किलो है।

सब्जियों के दाम
100 रुपए किलो के पार सब्जियां
सब्जियां ---------- प्रति किलो कीमत
लाल पत्ता गोभी ---------- 160
मीठा नीम ---------- 100
चंदलिया ---------- 120
ब्रोंकली ---------- 200
धनिया ---------- 120
बीन्स ---------- 152

100 रुपए किलो के पास सब्जियां
फूलगोभी ---------- 98
चाइनीज खीरा ---------- 80
भिंडी ---------- 92
ग्वारी फली ---------- 96
टिंडा ---------- 88
तुरई ---------- 92
तर ककड़ी ---------- 88
रतालू ---------- 98
चवला फली ---------- 96
कच्चा पपीता ---------- 88
शिमला मिर्च ---------- 92
अदरक ---------- 90

50 रुपए किलो के पास सब्जियां
पत्ता गोभी ---------- 60
बैंगन ---------- 40
कांटेवाला बैंगन ---------- 64
हरा कद्दू ---------- 68
करेला ---------- 68
नींबू ---------- 60
चुकंदर ---------- 52
पालक ---------- 42
लौकी ---------- 40
अरवी ---------- 54
परवल ---------- 66
हरी मिर्च ---------- 68
..................................

छह महीने में 16 रुपए महंगा हुआ डीजल
डीजल ---------- एक लीटर कीमत
1 जनवरी 2021 ---83.144
फरवरी 2021 --- 85.106
मई 2021 --- 90.00
1 जून 2021 --- 94.282
8 जून 2021 --- 98.00
11 जुलाई 2021 ----98.94

जोधपुर. मारवाड़ में रविवार को भीषण उमस भरी गर्मी रही। अधिकांश स्थानों पर तापमान चालीस डिग्री को पार कर जाने से लोग उमस से बेहाल हो गए। छटपटाहट महसूस होने लगी। जोधपुर में तापमान 41 डिग्री को पार कर गया जो इस महीने का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। जैसलमेर में पारा 43.5 डिग्री पर पहुंचा। वहां ज्यादा तापमान के साथ अत्यधिक नमी के कारण पैदा हुई उमस ने इंसानों के साथ जीव जंतुओं को भी निढाल सा कर दिया। जोधपुर जिले के कुछ ग्रामीण हिस्सों में भी हल्की बारिश के भी समाचार है। शेरगढ़ में बीस मिनट तक तेज बारिश हुई। देचू में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं दिल्ली, हरियाणा के साथ पूर्वी राजस्थान तक पहुंच गई है। ऐसे में अब सोमवार को मानसूनी ट्रफ लाइन आगे बढ़ेगी। अगले 48 घण्टे में सभी जगह मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान है।

गर्मी ने मई-जून को पीछे छोड़ा, हलकान हुए लोग
जोधपुर में रविवार सुबह बरसाती बादल छाए हुए थे इसलिए न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा, लेकिन कुछ ही देर में आमसां खुल गया और धूप निकल आई। वातावरण में 80 फीसदी आपेक्षिक आद्र्रता ने शहरवासियों को सुबह-सुबह ही हलकान कर दिया। दिन बढऩे के साथ गर्मी बढ़ती गई और लोग बेहाल होते गए। दोपहर में पारा 41.3 डिग्री पर पहुंचा। इस समय भी हवा में 46 फीसदी नमी थी, जिससे भीषण उमस हो गई। शहरवासी मानो आज पचास डिग्री से अधिक की गर्मी झेल रहे थे। इतनी अधिक गर्मी मई-जून में भी नहीं महसूस हुई थी।

पर्यटन स्थलों पर उमड़े लोग
वीकेंड कफ्र्यू खत्म होने के बाद रविवार को शहर के लोग पर्यटन स्थलों पर उमड़ पड़े। कायलाना, मंडोर, सूरसागर और अन्य रमणीय स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ रही। कायलाना और हाथी नहर में युवाओं ने नहाकर गर्मी भगाने का प्रयास किया। हालांकि पानी का स्त्रोत नजदीक होने से वहां भी उमस से कोई राहत नहीं मिल रही थी।

फलोदी में पारा 40
जोधपुर जिले के फलोदी कस्बे में न्यूनतम तापमान 32.8 व अधिकतम 40.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर और बाड़मेर में रात का पारा क्रमश: 30.7 व 30.3 और दिन का 43.5 व 42.8 डिग्री मापा गया।

जोधपुर. राज्य सरकार ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखकर कुलपति प्रोफेसर पीसी त्रिवेदी के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। पत्र के विषय में 'प्रोफ़ेसर त्रिवेदी को कुलपति के पद से मुक्त करने की आपातकालीन स्थिति' का उल्लेख करते हुए मामले में अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति ने अप्रैल-मई में राजभवन को 50 से अधिक पन्नों की शिकायत भेजकर विश्वविद्यालय में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुलपति को पद मुक्त करने की मांग की थी। राजभवन ने इस संबंध में 11 मई को राज्य सरकार से जवाब तलब किया। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ मोहम्मद नईम ने इस पत्र के संदर्भ में ही विश्वविद्यालय से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।

यह थी शिकायतें
- विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने राजभवन से बर्खास्त 28 शिक्षकों को एसीबी की रिपोर्ट का आधार मानकर बहाल कर दिया।
- जेएनवीयू शिक्षक भर्ती 2012-13 का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद 95 असिस्टेंट प्रोफेसर को 8 साल बाद सिंडिकेट में कंफर्म (नियमित) कर दिया।
- शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच अब तक एसीबी में होने और मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन होने के बावजूद शिक्षकों के लिए कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत पदोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

- जेएनवीयू की सामाजिक योजना परवान पर, गायों के चारे-पानी के लिए एक दिन में 35 हजार 700 रुपए आए

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए सालावास गांव में शुरू की गई जन्मदिन मनाओ, पुण्य कमाओ योजना परिवान चढऩे लगी है। शुक्रवार को एक साथ 5 परिवार अपनी वर्षगांठ मनाने गौशाला पहुंचे। किसी ने जन्मदिन तो किसी ने विवाह की वर्षगांठ मनाई और गायों के चारे-पानी के लिए अपनी शृद्धानुसार दान किया। एक ही दिन में गौ शाला में 35 हजार 700 रुपए का दान आ गया। आफरी के वाहन चालक डूंगरसिंह गहलोत ने अपनी 32 वीं विवाह वर्षगांठ मनाई। उन्होंने पत्नी मीरा संग 11 हजार गौशाला में दिए। नंदवान गांव के पुखराज सिंघड़ ने 10 हजार रुपए दिए। सालावास गांव के ही गोपीलाल गहलोत ने अपने विवाह वर्षगांठ पर 6500 रुपए दान किए। भीया राम पुत्र रामाराम पटेल ने अपने जन्मदिन पर 5100 रुपए दान किए। शाम को गांव के ही गिरधारीलाल भोबरीया ने भी 3100 की राशि गौशाला में भेंट की। नोडल अधिकारी डॉ दिनेश गहलोत ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि एक साथ 5 लोगों ने विभिन्न अवसरों को इस योजना से जोड़ते हुए राशि भेंट की। सरपंच ओमा राम पटेल ने बताया कि अब अन्य गांव भी इस योजना से प्रेरित हो रहे हैं। कार्यक्रम में माली समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल सांखला, बस्तीराम, जयराम मेहरिया, मदनलाल गहलोत, रमेश भाटी, धनाराम प्रजापत उपस्थित थे।

जोधपुर।

सरकार व आमजन ने कोरोना काल व लॉकडाउन के दौरान किचन गार्डन के महत्व को समझा। इसी का नतीजा है कि अब प्रदेश की सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन लगाए जाएंगे। जिसमें सब्जियां, औषधीय महत्व के पौधों के साथ अन्य फलदार पौधें लगाए जाएंगे।प्रदेश में मानसून की संभावनाओं को देखते हुए विद्यालयों में जल व भूमि की उपलब्धता के अनुसार किचन गार्डन तैयार किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के सभी मुख्य जिला शिक्षाधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय में किचन गार्डन तैयार करने के निर्देश दिए है। बारिश आने से पहले किचन गार्डन के लिए भूमि को चिन्हित करते हुए पौधे लगाए जाएंगे।

--

ऐसे तैयार किया जाएगा

किचन गार्डन में मौसमी व क्षेत्र विशेष के अनुरूप पौधों का चयन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन किचन गार्डन के पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था करेगा। साथ ही, किचन गार्डन के लिए बरसात के बाद भी पानी की व्यवस्था व बरसात के दौरान पानी की उचित मात्रा के लिए प्रबंधन करना होगा। अधिकारी समय-समय पर विद्यालय के निरीक्षण के दौरान किचन गार्डन का भी अवलोकन करेंगे।

---

मिड डे मिल व औषधीय पौधों को प्राथमिकता

किचन गार्डन में यथासंभव औषधीय व मिड डे मिल आदि में उपयोगी पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे मिड डे मिल में उपयोग ली जाने वाली हरी सब्जियां आसानी से उपलब्ध होगी। साथ ही, विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधें भी उपलब्ध होंगे। नीम, तुलसी, मीठा ग्वारपाठा सहित विभिन्न प्रकार के फूलों वाले पौधें व फलदार पौधों से विद्यालय का वातावरण भी शुद्ध रहेगा।

---

तत्कालीन संभागीय आयुक्त ने भी किया था अभिनव प्रयोग

सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों के लिए यह अभिनव पहल है। यह व्यवस्था निजी संस्थानों व समस्त सरकारी कार्यालयों में जमीन व पानी की उपलब्धतानुसार लागू हो तो वातावरण स्वच्छ रहेगा व आर्थिक लाभ भी होगा। पूर्व में जोधपुर के तत्कालीन संभागीय आयुक्त डा समित शर्मा ने पौधारोपण का अभिनव प्रयोग सार्वजनिक स्थानों व विद्यालयों में कराया था व हरित जोधपुर अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया था, जो काफी हद तक सफल रहा ।

जोधपुर. पेट्रोल,डीजल,घरेलू गैस की बेतहाशा बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में जोधपुर शहर यूथ कांग्रेस ने सोमवार को शहर जिला कांग्रेस कार्यालय से साइकिल रैली निकाली। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रियाज मोहम्मद ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली को शहर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी,नगर निगम उत्तर से महापौर कुन्ती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार, रीको निदेशक सुनील परिहार, उत्तर नगर निगम उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली कांग्रेस ऑफि स से होती हुई जालोरी गेट के अंदर से सिरेबाजार नई सड़क होते हुए राजीव गांधी चौक पर आकर संपन्न हुई।

कांग्रेस सेवादल का प्रदर्शन आज
महंगाई के विरोध में जोधपुर कांग्रेस सेवादल मंगलवार सुबह 10 से 12 बजे तक ओलंपिक चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान के साथ विरोध प्रदर्शन करेगा। निवर्तमान अध्यक्ष हरेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के सोमवार को 7 नए केस मिले। इसमें 5 मरीज शहर से निकले और 2 ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। 3 मरीज शास्त्रीनगर जोन, उदयमंदिर-रेजिडेंसी जोन से 1-1 संक्रमित मिला। देहात में 2 मरीज सालावास लूणी से सामने आए। संक्रमितों की संख्या घटने के कारण प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है। उल्लेखनीय हैं कि जुलाई माह के 12 दिनों में 61 नए केस मिले और 127 डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71906 जने संक्रमित, 67389 डिस्चार्ज और 12 सौ मौतें हुई हैं।

2630 ने लगवाई कोविड की पहली डोज
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सोमवार को 2630 जनों ने लगवा ली है। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 12 साइट्स पर 629 ने द्वितीय डोज लगवाई हैं। 18 से 44 आयुवर्ग में 2226 प्रथम, 334 ने द्वितीय, 45 से ऊपर 244 ने प्रथम और 208 ने द्वितीय डोज लगवाई हैं। 60 से ऊपर 160 ने प्रथम तो 86 ने द्वितीय डोज लगवा ली हैं। एक हैल्थ वर्कर्स ने द्वितीय डोज लगवाई है।

3 ग्राम पंचायतों में 6505 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन

सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में निजी अस्पताल गोयल व हार्वर्ड बिजनेस स्कूल एलुमनी 2007 के संयुक्त तत्वावधान तथा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम दक्षिण के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में मेगा शिविरों का आयोजन कर पात्र लाभार्थियो को उनके गांव-ढाणी में कोविड वैक्सीन लगवाने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। ग्राम पंचायत गुड़ा बिश्नोइयां, मोगड़ा व सालावास के अधीन आने वाले राजस्व गांवो में 6505 लाभार्थियो का टीकाकरण इस विशेष अभियान के तहत किया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पताल गोयल को सशुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई।

जोधपुर. शहर के निकट डांगियावास बाइपास रोड पर जालेली चम्पावता गांव में गायों के लिए विशेष ऑक्सीजोन बनाने का बीड़ा स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवियों ने उठाया। पिछले एक माह से इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। गोशाला के आस-पास की जमीन पर एक हजार गड्ढे खोदकर तारबंदी कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा पूरे गांव की परिधि क्षेत्र में इस सीजन में दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

महादेव गोशाला सेवा समिति जालेली चम्पावता की ओर से जय भारत फाउंडेशन के सहयोग से यह कदम उठाया गया है। समिति के अध्यक्ष जुगलकिशोर झंवर, उपाध्यक्ष शैतानसिंह और सचिव गोविंद हुडडा के अनुसार गोशाला के आस-पास हरियाली की कमी होने की बात सामने आने गांव को हरियाली से आच्छादित करने के लिए यह बीड़ा उठाया। जय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सुराणा ने पौधरोपण का जिम्मा उठाया और ग्रामीणों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। समिति के कोषाध्यक्ष जेठाराम ढाका व सहसचिव चंद्राराम जुणावा के अनुसार क्षेत्र में ऑक्सीजोन बनाने के लिए एक हजार पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने व तारबंदी का काम एक माह से चल रहा था।
दो साल बाद बदली नजर आएगी तस्वीर

जय भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष सुराणा ने बताया कि अभी गोशाला के आस-पास व गांव परिधि में मिलाकर 2 हजार पौधे लगाने का जो टारगेट रखा है उसका असर दो साल बाद नजर आएगा। गांव में महिलाओं व पुरुषों का उत्साह भी देखते बन रहा है। एक माह की तैयारियों में भी ग्रामीणों ने पूरा सहयोग किया।
पूरे गांव की सहभागिता

सरपंच पोकरराम, उपसरपंच जालाराम सहित दीपक भूतड़ा, केसाराम ढाका, मुन्नाराम, अमाराम, नरसिंह ढाका, भीयाराम, रामदीन, गणपतराम, भोमाराम, ओमाराम, ढगलाराम, दौलाराम, हीराराम, प्रधानराम, दिनेश, शेषाराम, कंवरराम, शिवलाल, महेन्द्र, मदनलाल, चरणसिंह, ओपाराम और श्यामलाल की टीम पिछले कई दिनों से जुटी हुई है।

जोधपुर. शिक्षा विभाग में अमान्य सर्टिफिकेट लगा वरिष्ठ अध्यापक पद का प्रमोशन लेने वाले 28 संस्कृत के अध्यापकों को सुनवाई के लिए सोमवार को बुलाया गया। ये सुनवाई स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने की।
इस सुनवाई के दौरान कई शिक्षक घबराए हुए नजर आए। शिक्षकों ने बयानों में सर्टिफिकेट लाने की अलग-अलग कीमत बताई। किसी ने छह हजार तो किसी ने दस हजार रुपए बताए। कई बयानों को शिक्षा विभाग ने विवादास्पद माना। शिक्षकों ने बताया कि संबंधित विश्वविद्यालयों का पता उन्हें अपने साथियों से चला। उल्लेखनीय हैं कि शिक्षा विभाग अब लगातार 15 जुलाई तक अमान्य सर्टिफिकेट लगा प्रमोशन लेने वाले शिक्षकों की सुनवाई करेगा। इस सुनवाई के बाद आगे कार्रवाई करेगा। आशंका हैं कि इन शिक्षकों को पदावनत किया जा सकता है। इसमें संस्कृत विषय के जोधपुर से 23, जैसलमेर से 3, अलवर-दौसा से 1-1 वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित हुआ। अंग्रेजी में जोधपुर से 15, बाड़मेर से 4 ,जैसलमेर से 5, उदयपुर से 1 वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित होगा। गणित विषय में जोधपुर के 27, बाड़मेर-7, जैसलमेर-3, सीकर-1 व जयपुर का एक वरिष्ठ अध्यापक हाजिर होगा। इसी प्रकार हिंदी विषय में जोधपुर-11, बाडमेर-3, जैसलमेर-1 का वरिष्ठ अध्यापक व्यक्तिगत सुनवाई में भाग लेगा।

जोधपुर। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई अनलॉक 4 की गाइड लाइन में वैक्सीनेशन करवाने वाले व्यापारियों को 4 घंटे अतिरिक्त व्यापार खोलने की अनुमति दी है। इसको लेकर नगर निगम उत्तर और पुलिस प्रशासन में सोमवार को अभियान चलाकर नई सडक़ स्थित सभी दुकान संचालकों और स्टॉफ के वैक्सीनेशन स्टेटस को चेक किया। जहां 60 प्रतिशत से कम स्टाफ ने वैक्सीनेशन करवाया था उनकी दुकान को बंद करवाने की कार्रवाई की गई।
राजस्थान पत्रिका ने 12 जुलाई के अंक में 'छूट सरकार दे रही, कोरोना नहीं' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस बात पर ध्यान दिलाया था कि व्यापारियों व स्टाफ का वैक्सीनेशन नहीं जांचा जा रहा है। इस पर नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने एडीसीपी भागचंद मीणा के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया। जहां कहीं भी दुकानदार और स्टाफ 60 प्रतिशत से कम वैक्सीनेटेड पाया गया, उनकी दुकानों को बंद करवाया गया। साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी गई थी गाइड लाइन की अवहेलना करने पर दुकान को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान उपायुक्त शैलेंद्र सिंह, एसीपी शिव नारायण चौधरी, एसीपी देरावर सिंह सहित निगम व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.