>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
राजस्थान के 'बेस्ट क्वालिटी' के पशु अब जाएंगे महाराष्ट्र, एमओयू साइन Monday 05 June 2023 06:57 AM UTC+00 मालपुरा. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ विनोद कदम प्रधान अन्वेषक एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर अविकानगर की ओर से रविवार क़ो अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन के अनिल शिंदे, किरण पटवार्धन और स्वाति पटवार्धन के साथ एक एमओयू पर साइन किया गया। एमओयू का उद्देश्य अविकानगर संस्थान के भेड़-बकरी व खरगोश की उन्नत तकनीकीयों और उन्नत नस्ल के पशु को महाराष्ट्र के लोगों तक पहुंचाने पर काम करना है। यह भी पढ़ें : इस क्षेत्र में नागौर जिले के लोगों ने कर दिया कमाल, जानिए क्या है मामला निदेशक तोमर ने महाराष्ट्र के पुण्याश्लोक अहिल्या देवी भेड़ एवं बकरी कारपोरेशन, पुणे के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शशांक कुंबले और उनकी टीम के कार्यालय पर भी भ्रमण किया। दोनों संस्थानों की भेड़ बकरी एवं खरगोश की उन्नत तकनीकों के आदान-प्रदान पर विचार विमर्श किया गया। यह भी पढ़ें : राजस्थान में वन्य जीव गणना पर लगा ब्रेक, सामने आई ये बड़ी वजह |
अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज Monday 05 June 2023 02:05 PM UTC+00 अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष अनिल जैन सूराशाही ने बताया कि पिछले दिनों डिग्गी में संगठन की ओर से अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें 359 अग्र वरिष्ठ नागरिकों के विवाह की स्वर्ण जयंती और हीरक जयंती को सामूहिक रूप से उत्सव के रूप में मनाया गया। बीस हजार से अधिक समाज बंधुओं व वरिष्ठजनों के परिजनों की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ था। ............................................... क्रिकेट प्रतियोगिता: उद्घाटन मैच में डारडातुर्की रही विजेता प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि सरपंच श्योजीराम चौधरी, समाजसेवी परसराम जाट, लादूलाल आंटोली, एडवोकेट भरत यादव, ब्लॉक कांग्रेस सचिव हनुमान डोई आदि ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया। उद्घाटन मैच में डारडातुर्की रही विजेता प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डारडातुर्की व अनवरपुराखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें डारडातुर्की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। प्रतियोगिता के गिरिराज शर्मा ने बताया कि अनवरपुराखेड़ा टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 60 रन बनाए। सबसे अधिक राशिद ने 22 रन बनाए। वहीं डारडातुर्की ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। डारडातुर्की की और से नदीम ने सबसे अधिक 36 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं। |
टेंडर होने के बाद भी नहीं हुआ सडक़ निर्माण, जर्जर सडक़ बन गई पगडंडी Monday 05 June 2023 03:01 PM UTC+00 टोंक. शहर के देवली रोड के पास स्थित स्थानीय विकास विहार कॉलोनी में जन समस्याएं शिकायतों के बावजूद हल नहीं हो पाई। लोगों का कहना है कि इस कॉलोनी में अधिकांश सरकारी कर्मचारी ही नहीं बल्कि व्यवसायी सहित अन्य वर्ग भी रहता है। जिन्होंने समय-समय पर पानी, बिजली व सडक़ सहित अन्य समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया। लेकिन नगर परिषद ने आज तक सुध नहीं ली। कॉलोनी वासियों का कहना है कि मैन रोड बैंक के पास से गुजर रही जेल रोड़ तक की मुख्य सडक़ जर्जर हालत में हो चुकी, जो अब पगडंडी का रूप ले चुकी है। लेकिन सम्बन्धित विभाग ने सुध नहीं ली। इतना ही नहीं नई सडक़ बनाना तो दूर की बात इसकी मरम्मत तक नहीं हो पाई। लोगों का कहना है कि इस सडक़ की मंजूरी भाजपा के पिछले बोर्ड में मिली थी। लेकिन दो बार टेंडर निरस्त हो जाने ले कारण यह सडक़ नहीं बन पाई। वार्ड में यह आधा किमी सडक़ जेल ही नहीं बल्कि डाइट रोड़ को सीधा जोड़ती है, जिससे लोगों की दूरी भी कम हो पाती है। आवागमन का सीधा रास्ता होने से यह सडक़ मार्ग 24 घण्टे लोगों के आवागमन का जरिया बना रहता। पानी के निकास के लिए बने नाले की सफाई नहीं होने तथा नाले में अवरोधक कट्टे लगा करके कुछ व्यक्ति खेती के लिए ङ्क्षसचाई करते है, जिससे पानी कॉलोनी में भर जाता है। कॉलोनी के नालों की सफाई नहीं होने से कीचड़ जमा हो रहा है जिस कारण वातावरण दूषित होने से मोहल्लेवासी बाहर बैठ ही नहीं सकते। कॉलोनियों में नगर परिषद की न तो कचरा वैन आती नहीं कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर आते। इससे कचरा भी हवा के कारण मोहल्ले में ही फेल जाता है। जिससे आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। ये बोले क्षेत्रवासी &कॉलोनी की संख्या ही नहीं बल्कि क्षेत्रफल अधिक होने के बावजूद सिर्फ एक ही आंगनबाड़ी केंद्र है। इससे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। &कॉलोनी में करीब बीस फीसदी प्लॉट खाली पड़े है, जो लोगों के लिए कचरा फेंकने का स्थल बना हुआ है। पडोसी कचरा फेंकने का विरोध करता है तो लोग झगड़ा करते हैं। &मुख्य सडक़ के लिए 38 लाख मंजूर हुए थे। लेकिन पांच साल बाद भी सडक़ नहीं बन पाई। जिससे दिक्कतोंं का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी में सीवरेज की सुविधा नहीं है। &कॉलोनी की समस्याओं के समाधान काफी हद तक हो गया है। कुछ काम होना बाकि है जिनके लिए प्रयास किए जा रहे है। कुछ काम के प्रस्ताव प्रक्रियाधिन है। आने वाले समय में सभी काम पूरे करवा दिए जाएंगे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |