>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
हादसे में बेटे की मौत पर सदमे में चल बसी मां, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, शोक में डूबा गांव Monday 05 June 2023 11:35 AM UTC+00 उदयपुर/नयागांव। उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में यूआइटी के पास दो बाइक की भिड़न्त में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मौत की खबर गांव में पहुंची तो सदमे से उसकी मां की भी मौत हो गई। मामला पहाड़ा क्षेत्र के महुवाल गांव का है। मां-बेटे की मौत से हर कोई अचम्भित रह गया और पूरा गांव शोक में डूब गया। अम्बामाता थाना क्षेत्र में यूआइटी के पास दो बाइक की भिड़न्त में महुवाल पहाड़ा निवासी लोकेश (22) पुत्र अशोक परमार की मौत हो गई। वह नीमचखेड़ा देवाली में किराये से रहकर पढ़ाई और जॉब करता था। वह एक जून की रात चचेरे भाई सौरभ के साथ गांव से आया और कमरे पर पहुंच रहा था। यूआइटी के पास सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में लोकेश और दूसरी बाइक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान लोकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः कार ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजा सहित तीन लोगों की मौत एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार यह भी पढ़ें : युवक ने चाचा को कॉल कर कहा- अंतिम बार मिलना हो तो आ जाओ... |
Weather Update : सात साल का रेकॉर्ड टूटा, 15 जून के बाद प्री-मानसून की झमाझम बारिश Monday 05 June 2023 12:45 PM UTC+00 weather update : उदयपुर। इस साल लगातार बदलते रहे मौसम ने अलग ही रेकॉर्ड बनाया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जून में इतना कम तापमान सात साल पहले रहा था। वर्ष 2015 के जून में भी न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया था। अमूमन जून सर्वाधिक गर्मी का महीना रहता है, लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जून के पहले सप्ताह में भी अधंड और बारिश की चेतावनी दी गई थी। औसत तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री कम रहने की बात बताई गई थी। विक्षोभ का असर सात जून तक रहना बताया गया है। भोर होने से पहले बरसे बादल यह भी पढ़ें : आंधी-तूफान ने ली पांच लोगों की जान, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम बीते 10 दिन में तापमान बीते सालों में जून का तापमान प्री-मानसून 15 जून के करीब |
सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में इतिहास व संस्कृति का ज्ञान Monday 05 June 2023 04:34 PM UTC+00 उदयपुर. भारतीय सिन्धु सभा की ओर से बिलोचिस्तान भवन चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में विद्यार्थियों को मातृभाषा का ज्ञान आदि के संस्कार दिए जा रहे हैं। राजस्थान में यह शिविर पूज्य सिन्धी पंचायत, सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक इकाई में चल रहे हैं। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि शिविरों में हजारों विद्यार्थी लाभांवित हो रहे हैं। इनमें मातृशक्ति की सहभागिता विशेष महत्व रखती है। प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानाणी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिविरों के पश्चात् कैरियर कांउसिलिंग शिविर भी होंगे। प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. मनोहरलाल कालरा व महिला इकाई प्रमुख मोहिनी साधवाणी ने भी संबोधित किया। गुरु शैलेष बृजवाणी ने आशीर्वचन देते हुएं कहा कि सिन्धु सभा के प्रयासों से युवा पीढी के साथ मातृशक्ति सनातन संस्कृति से जुडी है। स्वागत भाषण दादा नानकराम कस्तूरी ने व आभार कमलेश चैनानी ने दिया। संचालन उर्मिल नंदवाणी ने की। बैठक में अशोक मंदवाणी, दीपक रंगवाणी, सुरेश खुराना, चांदनी लालवाणी, रेखा डोडेजा, रमा ख्याणी, जया पहलवाणी ने भी विचार प्रकट किए। |
पूरन की हालत में काफी सुधार, परिजनों को पहचानने लगा Monday 05 June 2023 08:30 PM UTC+00 भींडर.कानोड़ .उदयपुर. घोड़ों का खेड़ा गांव के विमंदित पूरन सिंह की हालत में काफी कुछ सुधार है। साथ ही उसके पिता हरि सिंह गौड़ का भी इलाज जारी है, जो पूरन सिंह वर्षों से गर्दन तक ऊपर नहीं कर पा रहा था आज वह खुले आसमान को अपनी आंखों से देख पा रहा है। पिता सहित परिजनों को पहचानने भी लगा है। परिजनों के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है । पूरन सिंह को जिस हालात में उसके गांव से ले जाया गया वह बहुत ही गंभीर थी अब वह सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जी रहा है । गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 22 मई के अंक में विमंदित बेटे की परवरिश करते हार गया पिता अब जिंदगी बन गई मुसीबत'शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। ग्रामीणों ने बताया कि गत 17 सालों से इस विमंदित की सुध लेने कोई नहीं आया था। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद उदयपुर की अपना घर आश्रम संस्था के प्रतिनिधि पूरन सिंह के गांव पहुंचे और विमंदित पूरन सिंह और उसके पिता को अपने साथ ले गए और उनका इलाज कराया। साथ ही परवरिश भी की। बेहतर इलाज के लिए आज भेजेंगे भरतपुर संस्था प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि पूरन सिंह की हरकतों में भी काफी सुधार आ चुका है। आश्रम में पहुंचने से पहले पूरन सिंह बोल नहीं पा रहा था लेकिन अब बोल पा रहा है, हाथ खुल नहीं पा रहे है, उसका इलाज चल रहा है, पूरन सिंह के पिता हरि सिंह के ब्लड की कमी बताई है, जिसकी भी दवा शुरू कर दी गई है। बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को परिवार की सहमति पर भरतपुर आश्रम भेजा जा रहा है , जहां वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा इलाज होगा । बूढ़े पिता का हाथ हुआ मजबूत हर कोई पिता पुत्र पाकर यही महसूस करता है कि वह उसके बुढ़ापे की लाठी बनेगा। 17 साल से जिस स्थिति में पिता के सामने बेटे की हालत थी उससे पिता भी निराश हो गया और स्वयं भी अस्वस्थ रहने लगा। आज एक पिता को भी बेटा मिलता दिख रहा है। अब उसका बेटा उसके सामने वह सब करेगा जो सामान्य जिंदगी में एक बेटा अपने पिता के लिए करता है । पिता ने कहा था बेटे को सही करवा दो बस उसकी अंतिम इच्छा पत्रिका की टीम जब पूरन के घर पहुंची तो पिता हरि सिंह के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पिता पत्रिका की टीम के समक्ष एक ही गुहार लगा रहा था कि उसकी अंतिम इच्छा है उसका बेटा उसके सामने ठीक हो जाए। पत्रिका उनकी आवाज बना तो आखिरकार अपना घर संस्था ने मदद को हाथ आगे बढ़ाए और पूरन सिंह की हालत में काफी कुछ सुधार है। हालांकि अभी दवाएं चल रही है, जो नियमित जारी रहेगी। प्रशासन ने इस परिवार की ओर देखा तक नहीं इतनी दयनीय स्थिति होने के बावजूद प्रशासनिक कोई नुमाइंदा इस परिवार तक नहीं पहुंचा। इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है।जिस परिवार को मदद की जरूरत है वहां तक पहुंचने की जिम्मेदारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं निभाई । पीड़ित परिवार के पास न तो बिजली कनेक्शन है ना पेंशन मिलती है, न हीं सरकार की कोई सुविधाएं। |
पुलिया से कार टकराई, थम गई दो लोगों की सांसें Monday 05 June 2023 08:42 PM UTC+00 वाना (उदयपुर). चित्तौडग़ढ़-उदयपुर हाइवे पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव के पास सोमवार शाम को हुए हादसे में अहमदाबाद के दो जनों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए। उनकी कार बेकाबू होकर पुलिया से टकराई। कार सवार 9 जने भठिंडा पंजाब से अहमदाबाद लौट रहे थे। दो परिवार के सभी लोग वैष्णो देवी गए थे, जिन्होंने लौटते समय भठिंडा से ड्राइवर लिया था। खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हादसे में सरकारी क्वार्टर शाही बाग जयपोर रोड अहमदाबाद निवासी रोहित कुमार (36) पुत्र दशरथ प्रजापत और काजल बेन (30) पत्नी हिरनेश जोशी की मौत हो गई। अंकिता पत्नी दशरथ प्रजापत, भावना, हिरने पुत्र नवीन जोशी, 8 वर्षीय परम, 10 वर्षीय वेद जोशी, 17 वर्षीय काजल, 22 वर्षीय जितेंद्र घायल हो गए। दो जनों को मृत घोषित किए जाने पर शव मुर्दाघर में रखवाए। पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी। मंगलवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। ---- कार में ही फंस गए थे लोग वाना गांव में हाइवे से गुजर रही कार बेकाबू होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। लोग कार में ही फंसे रह गए। मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े और 108 और हाइवे एम्बुलेंस को सूचना दी। हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला, जिन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। ................................... इधर, ऑटो चालक ने फंदा लगाकर दी जान उदयपुर. अम्बामाता थाना क्षेत्र निवासी एक ऑटो चालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा हाल राताखेत निवासी मोहम्मद फारूख की मौत हो गई। उसका पालन पोषण उदयपुर में अपने ननिहाल में हुआ था और यहीं टेम्पो चलाता था। उसने 9 माह पहले ही दूसरी शादी की थी। घर में शव लटका देख पत्नी चिल्लाई तो पड़ोसी पहुंचे और उसे एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मृतक के पिता ने पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |