>>: Digest for June 06, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Road accident in Rajsamand कुंवारिया. कस्बे के मेला परिसर के सामने स्थित कुंवारिया-साकरोदा मार्ग पर सोमवार की शाम को यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के कुरज से जीनगर समाज के लोगो के द्वारा एक निजी बस में सवार होकर किसी सामाजिक कार्यक्रम के लिए ढेलाणा स्थित स्थानक परिसर में जा रहे थे। इस दौरान बस कुंवारिया से साकरोदा चौराहा मार्ग पर गुजरने के दौरान बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड्डे व झाडिय़ों में पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मार्ग से गुजरते राहगीरंों व बस से बाहर निकले युवओं ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही फोरलेन एम्बुलेंस की टीम, फोरलेन पेट्रोलिंग टीम के सदस्य महेश खटीक, सौरभ दशोरा, महेन्द्र गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, जगदीप सिंह, कैलाश रेगर, नरेश, जीतु दास वैष्णव, ईश्वर पुरी गोस्वामी, 108 एम्बुलेंस सहित राजसमंद से एम्बुलेंस मोके पर पहुच कर घायल यात्रियों को बस से निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

ये हुए घायल
कविता जीनगर, विशु, कमलेश, कन्हैया लाल जीनगर, चांदमल, सीता जीनगर, विनायक, यशवंत सिंह, ममता जीनगर, शारदा, मोनिका , कमला, सावित्री, श्यामलाल जीनगर आदि घायल हुए। इन्हे तीन एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। एक को उदयपुर रैफर किया।

राजसमंद. अपराधियों के खिलाफ सख्ती अभियान के तहत जिले की 15 थानों की पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशंस चलाकर दर्जनों बदमाश दबोचे।
मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में चार पुलिस उप अधीक्षक व 15 थानाधिकारियों के साथ 311 पुलिस अधिकारी-जवानों ने ऑपरेशन चलाया। वांछित बदमाशों और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर सुबह-सुबह पुलिस की छापेमारी से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने 158 समाजकंटकों से पूछताछ की, जिनमें से 1 अपराधी को विस्फोटक अधिनियम में, 4 को शस्त्र अधिनियम, 26 हिस्ट्रीशीटर्स की जांच कर उन्हें पाबन्द किया। 7 अपराधियों को विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तारी वांछित होने पर गिरफ्तार किया, वहीं 38 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में पकड़ा। 62 लोगों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ा गया। 5 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।
शांतिभंग व विस्फोटक सामग्री परिवहन करते दो गिरफ्तार : चारभुजा. पुलिस ने 2 टीमों का गठन कर वारंटियों को पकड़ा। चारभुजा थाने के सहायक निरीक्षक प्रतापसिंह ने बताया कि 4 वारंिटयों को गिरफ्तार किया गया। शांति भंग के आरोप में महेंद्रसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी गजसिंह जी की भागल थाना चारभुजा तथा विस्फोटक परिवहन करते हुए माधव लाल पुत्र नारू गमेती निवासी वालरा पड़ासली केलवा को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अलग-अलग मामले में एक गैर सायल को 151 में गिरफ्तार किया।

कोबरा गैंग का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
देवगढ़. भीम डीएसपी राजेंद्रसिंह के सुपरविजन में दिवेर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह शक्तावत द्वारा थाना स्तर गठित टीम ने कोबरा गैंग के एक शातिर बदमाश को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से समाजकंटकों व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार सुबह स मुखबीर की सूचना में बताया कि छापली में एक युवक धारदार हथियार रख लोगों को डरा-धमका रहा है तथा अपने आप को कोबरा गैंग का सदस्य होना बता रहा है। इससे लोग उसके विरुद्ध शिकायत करने से डर रहे थे। सूचना पर थाना से हैड कांस्टेबल रामसहाय, कांस्टेबल रामचंद्र एवं सतीश कुमार को मौके पर भेजा गया। जाब्ता के समक्ष भी उक्त युवक द्वारा मौके पर धारदार हथियार से लोगों को डराया जा रहा था। इस पर युवक के कब्जे से एक धारदार छुरा पुलिस द्वारा जप्त करते हुए उसे आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक टीकमसिंह के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

राजसमंद. जिले में दिनभर गर्मी और उमस के बाद देर रात 10:30 बजे बाद अचानक तेज हवाओं के साथ अंधड़ चला। उसके बाद छोटे आकार के ओले गिरने के साथ ही मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।
देर रात अचानक पलटे मौसम से घरों में सो रहे लोग जाग उठे। तेज अंधड़ के कारण इमारतों के खिड़की दरवाजे बजने लगे। थोड़ी देर में ही चने के आकार के ओले कुछ देर गिरने के बाद तेज बौछारें गिरनी शुरू हो गईं। करीब आधे घंटे बाद भी बारिश का सिलसिला चलता रहा।
इससे पूर्व दिन में उमस और गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल रहे। उमस के चलते आमजन का घरों में बैठना मुश्किल हो गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से तेज धूप खिली। दोपहर में गर्मी के कारण लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो गया। लोग छांव तलाशते तो कुछ गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थ का उपयोग करते दिखाई दिए। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान ३५ और न्यूनतम तापमान २२ डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रविवार को अधिकतम ३३ और न्यूनतम १८ डिग्री तापमान रहा था। आगामी दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे रहने की उम्मीद है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.