| Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
| |
Wednesday 21 July 2021 03:30 AM UTC+00 सीकर. राजस्थान में बरसात का क्रम बुधवार को भी जारी रहेगा। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में बना परिसंचरण तंत्र खत्म होने की वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में ही हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होगी। जबकि स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज बरसात भी हो सकती है। ये कहता है मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में बुधवार व गुरुवार को भी भारी व अतिभारी बरसात की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र के अनुसार बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर 22-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कुछ बढ़ोतरी होगी। स्काईमेट के अनुसरा भारी बरसात संभव इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात के साथ कुछ जगह भारी बरसात भी हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बरसात की गति धीमी रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार देश में आज पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, विदर्भ, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। हरियाणा, तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। सीकर में अल सुबह बरसात इससे पहले सीकर शहर में बुधवार अल सुबह हल्की बरसात हुई। सुबह सुबह हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। आमजन को गर्मी से निजात मिली। अंचल में अब भी छाए बादल बरसात की संभावना दिखा रहे हैं। |
Wednesday 21 July 2021 04:56 AM UTC+00 (Khatushyamji's temple will open from 22 july) सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट 117 दिन बाद गुरुवार से खुलेंगे। जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी की दो जुलाई की बैठक के बाद मंगलवार को भी एसडीएम अशोक कुमार रणवां व श्रीश्याम मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की इस संबंध में होटल लखदातार में बैठक हुई। जिसमें बाबा श्याम के दर्शनों के लिए तीन चरण तय किए गए। हालांकि मंदिर में प्रवेश अब भी श्री श्याम मंदिर कमेटी के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर ही होंगे। श्रद्धालु को वैक्सीन की पहली डोज का प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर की 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव होने की रिपोर्ट भी प्रवेश द्वार पर दिखानी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के अलावा सेनिटाइजेशन सरीखी कोरोना गाइडलाइन की सख्त पालना भी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए जरूरी शर्तों में शामिल की गई है। 11 घंटे दर्शन देंगे बाबा श्याम खाटूश्यामजी के दर्शन गुरुवार से 11 घंटे होंगे। जो तीन चरणों में करवाए जाएंगे। मंदिर कमेटी के अनुसार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 से शाम 5 और 5 से रात्रि 8 बजे तीन चरणों में दर्शन होंगे। इन दिनों में नहीं होंगे दर्शन कोरोना काल में भीड़भाड़ से बचने के लिए खाटूश्यामजी मंदिर के पट रविवार को नहीं खुलेंगे। इसके अलावा शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी, त्यौहार उत्सव सहित भीड़भाड़ वाले उत्सवों पर मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे। भोग व माला पर प्रतिबंध खाटूश्यामजी के मंदिर में फिलहाल भोग भी नहीं चढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा मंदिर में फूल माला, नारियल, ध्वजा, चरणामृत, तिलक, मोरछड़ी के चढ़ावे पर भी रोक रहेगी। 117 दिन बाद खुलेगा मंदिर खाटूश्यामजी मंदिर के पट 27 मार्च को बंद हुए थे। कोरेाना की दूसरी लहर में लक्खी मेले की समाप्ति के अगले दिन ही मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था। ऐसे में गुुरुवार केा अब 117 दिन बाद श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। |
Wednesday 21 July 2021 08:01 AM UTC+00 (Uncontrolled car collided with tree, two died) सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में जयपुर रोड स्थित सर्किट हाउस के सामने मंगलवार देर रात एक बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति के जेईएन व ग्राम सेवक की मौत हो गई। जिनका बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। उद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि नवलगढ़ के मंडावरिया निवासी जेईएन सुखदेव सिंह सुखदेव सिंह पुत्र प्रभुदयाल घाणा निवासी ग्राम सेवक रामावतार पुत्र मदनलाल सिहाग के साथ कहीं जाकर लौट रहे थे। इसी दौरान रात दो बजे सीकर में सर्किट हाउस के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। जिनकी सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों घायलों को एसके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिए गए। कार के उड़े परखच्चे, बिखरा मिला खून कार हादसा काफी भीषण था। जिसका अंदाजा दुर्घटनाग्रस्त कार से लगाया जा सकता है। जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उडऩे पर उसके कई हिस्से घटना स्थल पर इधर- उधर बिखरे भी मिले। हादसे के हताहतों के खून के निशान भी हादसे के बेहद भीषण होने की गवाही दे रहे हैं। तेज रफ्तार ने ली जान भीषण हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार ही बताया व माना जा रहा है। नजदीकी लोगों के अनुसार रात को कार की गति काफी तेज थी। जिसकी वजह से ही वह अनियंत्रित हुई और गति के कारण ही हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। |
Wednesday 21 July 2021 09:13 AM UTC+00 सीकर. जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व बुधवार को अकीदत व एहतराम से मनाया जा रहा है। सुबह की मुख्य नमाज के बाद से ही मुबारकबाद के साथ मुस्लिम मोहल्लों में कुर्बानी का दौर देखा जा रहा है। लोग एक दूसरे को गले मिलकर तो फोन पर संदेश या बात कर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। इससे पहले कोरोना गाइडलाइन की पालना में लोगों ने ईद की मुख्य नमाज घर पर ही अता की। जामा मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में ही नमाज हुई। नगर परिषद सभापति जीवण खां ने ईद के त्योहार की मुबारकबाद देते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही त्योहार मनाने की अपील की है। मुस्लिम मोहल्लों में बढ़ी रौनक ईद के पर्व से मुस्लिम मोहल्लों में रोनक बढ़ गई है। सुबह से ही लोग नए कपड़ पहने एक दूसरे से मिलते व मुबारकबाद देते दिख रहे हैं। घर घर में कुर्बानी के साथ मिलनेवालों के आने- जाने का सिलसिला बना हुआ है। कोरोना महामारी को देखते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजेशन का भी ध्यान रख रहे हैं। इसलिए मनाई जाती है ईद श्रीमाधोपुर के हनिश भाई व आबिद शेख ने बताया कि इस्लाम में ईद के त्योहार का बड़ा महत्व है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद-उल-अज़हा 12वें महीने की 10 तारीख को मनाई जाती है। इसी महीने में हज यात्रा भी की जाती है। ईद-उल-फितर की तरह ईद-उल-अज़हा पर भी लोग मस्जिदों में नमाज़ अदा करते हैं। इस ईद पर कुर्बानी देने की खास परंपरा है। इस दिन पैगंबर हजरत इब्राहिम की याद में बकरे या बड़े जानवर की कुर्बानी दी जाती है। मान्यता है कि हजरत इब्राहिम को कई मन्नतों बाद एक औलाद पैदा हुई जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा। एक रात ख्वाब में हजरत इब्राहिम से अल्लाह ने उनकी सबसे सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांग ली। अल्लाह के हुक्म पर वह अपने बेटे की कुर्बानी देने को तैयार हो गए। बेटे की कुर्बानी देने के वक्त हजरत इब्राहिम ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली। कुर्बानी देने के बाद जब हजरत इब्राहिम ने अपने आंखों से पट्टी हटाई तो देखा कि उनका बेटा जिंदा था और बेटे की जगह अल्लाह ने एक दुंबे (एक जानवर) को कुर्बान कर दिया था। यहीं से इस्लाम में इस रवायत की शुरुआत हुई। |
Wednesday 21 July 2021 12:22 PM UTC+00 सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के रहनावा गांव में आज सुबह एक शहीद की प्रतिमा खंडित करने पर गांव में आक्रोश छा गया। करगिल शहीद दयाचंद जाखड़ की प्रतिमा शहीद के नाम की ही शहीद दयाचंद राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रवेश द्वार के सामने लगी थी। आरोप है कि सेवानिवृत एएसआई की शह पर एक मानसिक विक्षिप्त ने मूर्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया। सूचना पर शहीद के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर जमकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने मूर्ति तोडऩे वालों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। जमकर नारे भी लगाए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़, तहसीलदार भीमसेन सैनी और बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक आक्रोश जताते रहे। बाद में पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया तो ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान सरपंच छाजूराम गढ़वाल, प्रताप सिंह, शहीद पुत्र अनुराग जाखड़, दीपेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। शहीद परिवार से अनबन रखता है आरोपी जानकारी के अनुसार मानसिक विक्षिप्त आरोपी 40 वर्षीय महावीर प्रसाद के साथ सुबह सेवानिवृत एएसआई भदेल सिंह स्कूल में गया था। जहां पीछे काम कर रहे कारीगरों से मिलकर वापस लौटते समय भदेल ने महावीर का उकसाकर मूर्ति तुड़वा दी। आवाज सुनकर कारीगर आए तो दोनों मूर्ति के पास खड़े थे। बताया जा रहा है कि भदेल सिंह की शहीद के परिवार से शुरू से ही अनबन है। नई मूर्ति लगवाने की मांग घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शहीद दयाचंद जाखड़ की नई मूर्ति लगवानेे व मूर्ति खंडित करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जिन उपद्रवियों ने भी मूर्ति तोड़ी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऑपरेशन विजय में हुए थे शहीद, मुख्यमंत्री ने किया था स्मारक का अनावरण लांस नायक शहीद दयाचंद जाखड़ 18 नवंबर 1987 को जाट रेजीमेंट में भर्ती हुए हुए थे। करगिल में ऑपरेशन विजय में 12 अगस्त 1999 को सुबह 7.30 उन्होंने अपनी जान देख के नाम कर दी थी। लांस नायक दयानंद के स्मारक का अनावरण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 जुलाई 2000 को किया था। जिसमें मुख्य अतिथि तात्कालिक उद्योग व सैनिक कल्याण मंत्री चंद्रभान व अध्यक्ष विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत रहे थे। इससे पहले तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुभाष महरिया ने 16 अप्रेल 2000 में स्मारक का शिलान्यास किया था। |
Wednesday 21 July 2021 12:39 PM UTC+00 The junction of clouds...it didn't rain -बैक-टू-बैक बारिश का अभी भी इंतजार -आसार बने, फिर बिगड़े -लेकिन विश्वास तगड़ा...सावन को आने दो सीकर. आसार बने, फिर बिगड़े। दो दिन से यही सबकुछ हो रहा है। शेखावाटी (shekhawati) की यह धरा बैक टू बैक बारिश का इंतजार कर रही है। बारिश की झड़ी लगने को हर मन प्यासा है लेकिन सीकर (sikar) के सिर पर दो दिन से लदे बादल कुछ अलग ही मिजाज में हैं। ...सावन को आने दो सीकर जिले में मानसून(moonson) दस्तक दे चुका है लेकिन कम दवाब का क्षेत्र कमजोर होने के कारण जिले में पिछले दो दिन से बारिश नहीं हुई है लेकिन बारिश (rain) के आसार जरूर बने हुए हैं। इधर मौसम विभाग के अनुसार सावन माह शुरू होने के साथ ही प्रदेश (rajasthan) में तेज बारिश बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। कई जगह भारी से अतिभारी बारिश होगी। सीकर में मंगलवार को बीती रात से बारिश के आसार बने रहे दोपहर में नम हवाएं भी चली लेकिन बारिश नहीं हुई। पिछले दिनो बारिश के कारण तापमान में खासी गिरावट आई और हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में अंतर लगातार कम हो रहा है। तसल्ली...गुरुवार को सीकर में भारी बारिश की आशंका! मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश को लेकर किसी प्रकार की चेतावनी नहीं है। 23 जुलाई को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बारां, अजमेर, राजसमंद, टोंक सहित कई जिलो में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा जिले में एक-दो स्थानो पर भारी बारिश हो सकती है। 24 जुलाई को जालौर जिले में भारी बारिश और प्रदेश में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार है। स्काईमेट के अनुसार जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा और सावन के पहला सप्ताह जमकर बारिश होगी। कहीं-कहीं पर भारी और अधिकतर स्थानों पर अच्छी बारिश का अनुमान है। जबकि सावन के दूसरे सप्ताह में कम बारिश हो सकेगी। |
Wednesday 21 July 2021 12:40 PM UTC+00 मंडावा. झुंझुनूं . जिले के मोजास (मंडावा) गांव के अभिषेक शेखावत ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप का प्रबंधन संभालेंगे। उनको मार्केटिंग व कॉमर्सियल प्रबंधक बनाया गया है। वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोचिंग प्रोग्राम के महाप्रबंधक तथा ओलंपिया स्पोट्र्स एंड इवेंट्स के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। अभिषेक ने ओमान से पत्रिका को बताया कि क्रिकेट विश्वकप जैसे आयोजन की मेजबानी करना चुनौतीपूर्ण व बड़ा कार्य है। जिसे दुनिया भर में करीब 3.5 अरब लोग देखेंगे। वे इस कार्य को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से उत्सुकता के साथ तैयार हैं। विश्वकप आयोजन की पूर्व तैयारियों का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। गत 18 जुलाई को मस्कत (ओमान) में आईसीसी के पदाधिकारियों, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, जय शाह और राजीव शुक्ला के साथ तैयारियों को लेकर बैठक हुई। क्रिकेट मैदान का अवलोकन किया। रह चुके कप्तान अभिषेक शेखावत ने इंटरनेशनल स्पोट्र्स मैनेजमेंट मुम्बई से एमबीए की डिग्री हासिल की है। मुम्बई व महाराष्ट्र की क्रिकेट टीम के कई बार कप्तान भी रहे हैं। उनके पिता डॉ. हनुमान सिंह शेखावत गांव मोजास हाल निवासी मंडावा ने बताया कि अभिषेक की बचपन से ही क्रिकेट में रूचि है। उन्होंने बिड़ला पब्लिक स्कूल पिलानी से विज्ञान संकाय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इंजीनियरिंग करने के बाद मुम्बई से खेल प्रबंधन से एमबीए किया। सभी वर्गों को एकजुट करना खेल की बड़ी ताकत अभिषेक का कहना है कि जब भारत ने क्रिकेट विश्व कप जीता था, तब वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई से वापस जाते समय सड़कों पर उत्सव था। उम्र, धर्म, जाति, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता, समाज में स्थिति के आधार पर सभी को एकजुट करना खेल की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट के विकास में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। झुंझुनंू जिले से आने वाली प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर देखना उनकी हसरत है। क्रिकेट के प्रबंधन सिखाने में डीसीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, हरीश चंद्र सिंह तथा वीरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभिषेक के भाई - भाभी डॉक्टर हैं। |
Wednesday 21 July 2021 12:55 PM UTC+00 खंडेला . खंडेला थाना पुलिस ने मंगलवार को पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बना रहे छह युवकों को थाना इलाके से पहाड़ी की तलहटी में बने मकान के पास योजना बनाते गिरफ्तार किया। आरोपी मंगलवार को ही श्रीमाधोपुर व रींगस में दो लोगों के हाथ पैर तोड़कर फरार हुए थे और फरारी काटने के लिये रुपए नहीं होने पर मंगलवार रात को पेट्रोल पम्प लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतुस, एक खाली कारतूस, लोहे की छूरी, लोहे के पाइप, लोहे की रॉड आदि सहित पिकअप व उसकी सीट के नीचे एक प्लास्टि की थैली में रखा 250 ग्राम लाल मिर्च पाउडर मिला। थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बरकड़ा की पहाड़ी की तलहटी में एक मकान के पास पहाड़ी में 7-8 लोग बैठे हुए हैं । इनके पास हथियार भी हैं। वहां एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी खड़ी है। ये लोग क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी मय जाप्ता कुछ सादावर्दी पुलिसकमियों के साथ मौके के लिये रवाना हुए। मौके पर सादी वर्दी में पुलिकर्मियों को भेजकर मालूमात करवाया। पुलिस जवानों ने छिपकर देखा व सुना तो ये शख्स पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे थे। इसके बाद समस्त पुलिस जाप्ता ने घेरा डालकर आरोपियों के पास पहुंचा तो ये लोग भागने का प्रयास करने लगे पर पुलिस ने वहीं दबोच लिया। इनको किया गिरफ्तार आरोपी नवोड़ी की ढ़ाणी तन रलावता निवासी कमलेश जाट (21), गढ़वालों की ढ़ाणी खिरोड़ निवासी विकास जाट (28), बिरोल निवासी अरविंद जाट (27), फगेडिय़ों की ढाणी खींवसर, नागौर निवासी सुनील फगेडिय़ा (20), सजनपुरा निवासी संजय कुमार जाट (21), सबलपुरा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ चौधरी (24) को गिरफ्तार किया गया। दो के तोड़े थे हाथ पैर पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने श्रीमाधोपुर थाना इलाके में मारपीट करके दो लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए थे। इसके बाद फरारी काटने के लिये यहां से दूसरी जगह भागना चाह रहे थे। उनके पास रुपए नहीं होने के कारण वो पहाड़ी की तलहटी में बैठकर रात के समय में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रुपए लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, खाली कारतूस, लोहे की पाइप, लोहे की छूरी, लोहे की रॉड, बिना नंबरी पिकअप गाड़ी व मिर्च पाउडर जब्त किया है। |
Wednesday 21 July 2021 01:16 PM UTC+00 सीकर. सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश को लेकर लगातार विद्यार्थियों में क्रेज बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिले की दौड़ इस बार ज्यादा रही है। इस बार प्रदेश के नामी निजी स्कूलों की तरह राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी एक सीट के लिए आठ से लेकर 23 विद्यार्थियों के बीच दौड़ देखने को मिली। सबसे ज्यादा टक्कर प्रदेश की राजधानी जयपुर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में देखने को मिली। इसके अलावा जोधपुर, कोटा, अलवर, भतरपुर, सीकर व उदयपुर सहित अन्य जिलों में भी प्रवेश को लेकर काफी मारामारी रही। इस बार आईएएस, आरएएस से लेकर विधायकों के बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरे थे। मंगलवार को प्रदेशभर में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की लॉटरी निकाली गई। केस एक: विद्याद्यर नगर स्कूल में 1400 आवेदन प्रदेश की राजधानी जयपुर में इस बार राजकीय महात्मा गांधी स्कूल में सबसे ज्यादा दाखिले की दौड़ रही। यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 1400 आवेदन 60 सीटों के लिए आए। केस दो: आदर्श स्कूल में 60 सीटों के लिए 950 आवेदन राजकीय महात्मा गांधी स्कूल आदर्श नगर जयपुर में दाखिले के लिए कड़ी टक्कर विद्यार्थियों में देखने को मिली। यहां 60 सीटों के लिए 950 आवेदन आए। प्रवेश के लिए मंगलवार को लॉटरी निकाली तो किसी के सपने पूरे हुए तो कई की राजकीय स्कूल मेंं प्रवेश की आस टूट गई।
केस तीन: जोधपुर में 650 आवेदन जोधपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए इस बार काफी मारामारी देखने को मिली। यहां 650 विद्यार्थियों के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के बाद 60 विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया। केस चार: सीकर व श्रीमाधोपुर में क्रेज कम नहीं सीकर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 154 फार्म जमा हुए। जांच में 51 आवेदन फार्मो को रद़्द कर दिया गया। इसके बाद 30 सीटों के लिए 103 आवेदन फार्मो की लॉटरी निकाली गई। इसी तरह श्रीमाधोपुर स्कूल में 225 आवेदन फार्मो की लॉटरी निकाली गई।
एक्सपर्ट व्यू: कोरोना में नए विकल्प के तौर पर उभरे अंग्रेजी माध्यम कोरोनाकाल में सैकड़ों अभिभावकों के रोजगार छीन गए। ऐसे में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगातार पढ़ाई करना उनके लिए काफी बढ़ी चुनौती थी। ऐसे में राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल नए विकल्प के तौर पर सामने आए है। सरकार को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या और बढ़ानी चाहिए जिससे गांव-ढाणियों के विद्यार्थियों का अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढऩे का सपना साकार हो सके। विपुल सिंह, सीकर इनका कहना है कोरोनकाल में मिली राहत अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से अभिभावकों को कोरोनकाल में काफी राहत मिली है। पहले सरकार ने जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए थे। परिणाम काफी अच्छे मिले तो ब्लॉकों में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू कर दिए है। एक-एक सीट के लिए 20 से अधिक बच्चों में प्रतिस्पर्धा सामने आई है। गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री सीटों से कई गुणा आवेदन शैक्षिक गुणवत्ता सहित अन्य नवाचारों की वजह से प्रदेश के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में इस साल भी काफी उत्साह देखने को मिला है। इस बार भी सीटों से कई गुणा आवेदन फार्म स्कूलों में जमा हुए। प्रवेश के लिए लॉटरी मंगलवार को निकाली गई। सौरभ स्वामी, निदेशक, शिक्षा विभाग
|
Wednesday 21 July 2021 01:26 PM UTC+00 सीकर. एनएयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा का विभिन्न संगठनों की ओर से मंगलवार को जयपुर से सीकर तक जोरदार स्वागत किया। सरगोठ सीमा पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर की अगुवाई में युवाओं की टोली ने स्वागत किया। इस दौरान रींगस, पलसाना, अखेपुरा टोल, रानोली, रामू का बास तिराहा, गोकुलपुरा तिराहा, सर्किट हाउस, बस डिपो तिराहा, बजरंग कांटा, कल्याण सर्किला, जाट बाजार सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इधर, नागा के पैत्तृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी का भी स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच संघ धोद के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल ज्याणी, धर्मेन्द्र गिठाला, सांवरमल मुवाल, राजेन्द्र गोरा, मनोज ढाका, वेदप्रकाश कृष्णिया, रोहित बठोठ, सुरेन्द्र गुर्जर, राहुल महला, गोपाल कच्छावा, राकेश शर्मा, सुरेंद्र भास्कर, हंसराज खींचड, यूथ कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड, जीत सुंडा, अजय घासिल सहित कई लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता के दम पर एनएसयूआई को मजबूत किया जाएगा। सेवादल ने किया स्वागत एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा का मंगलवार को सीकर आगमन पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव बर्मन सिहाग ने बताया की अखेपुरा टोल पर सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नागा को सूत की माला,कांग्रेस का दुपट्टा और गांधी टोपी पहनाकर स्वागत किया। रींगस में ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र दंबीवाल व खंडेला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल मांडिया के नेतृत्व में तथा जमनालाल बजाज सर्किल पर सीकर ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला सेवादल सचिव अंकुर बहड़, जितेंद्र भोजासर, जिला संयुक्त सचिव आनंद सिंह चौहान, जिला ध्वजा प्रभारी इदरीस चौहान, राजकुमार पारीक, ओमप्रकाश पंवार, मोहम्मद रफीक मुगल, दिनेश शर्मा बठोठ, पार्षद अनिल बिजारनियां, मोहम्मद फारुख, सुरेश पारीक, वसीम खान सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मोरदिया ने भी किया स्वागत एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नागा का युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव महेश मोरदियाके नेतृत्व में अखेपुरा टोल प्लाजा के पास केक काटकर स्वागत किया गया। इस दौरान धोद सरपंच अमर सिंह, नानी सरपंच मोहन बाजिया, रामचंद्र भूकर सेवा, जाचास सरपंच राजकुमार, सुरेश बाड़लवास, राकेश जाट, गणेश काबरा, सुरेंद्र भूमा, विकास सिनोलिया, रामचंद्र मेघवाल आदि मौजूद रहे। |
Wednesday 21 July 2021 02:59 PM UTC+00 सीकर. अगर सबकुछ ठीक रहा तो शेखावाटी की धरती इतना ताम्बा उगलेगी, कि देश में आधे से ज्यादा ताम्बे की आपूर्ति यहीं से संभव हो सकेगी। पिछले दो साल से इसके लिए भू सर्वेक्षण विभाग सर्वे कर रहा है। इसके अलावा अब तक 160 मीटर गहराई तक खुदाई भी की जा चुकी है। ताम्बे के ये भंडारे सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के गणेश्वर क्षेत्र में है। मिट्टी की जांच सही पाई गई तो भविष्य के सपने सच साबित होंगे। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गांव में भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा गणेश्वर क्षेत्र में तांबे की खोज को लेकर करीब हवाई सर्वेक्षण करवाया गया था। दो वर्ष पूर्व धरातल पर धातु की खोज शुरू हुई। पत्थरों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अब क्षेत्र में तीन माह से धरती के गर्भगृह की 160 मीटर गहराई तक की मिट्टी निकाल कर जांच के लिए हैदराबाद ले जाई जा रही हैं। गौरतलब है कि गणेश्वर क्षेत्र में पुरातत्व विभाग को कई बरस पहले खुदाई कर तांबे के तीर,कमान, सिक्के मिल चुके हैं। दो वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के वाराणसी विश्वविद्यालय की टीम ने भी खुदाई कर तांबे की चुडिय़ा, मिट्टी के पात्र आदि मिले थे। टीम ने यहां पांच हजार वर्ष पुरानी किसी सभ्यता के अवशेष मिलने का दावा किया था। मोहन जोदड़ो हड़पा सभ्यता कालीन के समय के अवशेष कमान में मिले थे। आज भी गणेश्वर पुरातत्व विभाग का संग्रहित क्षेत्र हैं। वर्तमान समय में भूवैज्ञानिक विभाग 10 पॉइंटो पर धरती के गर्भगृह की मिट्टी निकाल कर शोध कर रहे हैं कि तांबा कितनी मात्रा में मिल सकता हैं। गांव आगरी, रावजी की ढाणी, बड़वाला, गणेश्वर, कालामेडा, कीरो की ढाणी, भूदोली नदी क्षेत्र में जांच के लिए मिट्टी निकाली जा चुकी है। अधिकारियों ने कार्य में जुटे कर्मचारियों को संकेत भी दिया। गांव आगरी, बड़वाला, रावजी की ढाणी सहित 6 पॉइंट तांम्बे की खोज के लिए अव्वल रह सकते हैं। तो चल सकती है मालगाड़ी अधिकारियों की माने तो तांम्बे की मात्रा 50 प्रतिशत से अधिक मिलती हैं तो क्षेत्र में मालगाड़ी तक का आवागमन हो सकता हैं। जिसका अलवर, खेतड़ी, कॉपर तक जुड़ाव रहेगा। खुदाई कार्य में जुटे मजदूर व कर्मचारियों का कहना था कि बरसात के चलते किसानों द्वारा खेतो में बीज बुवाई को लेकर अब चार माह तक कार्य बंद रहेगा। |
Wednesday 21 July 2021 05:19 PM UTC+00 सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि एक पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ होने पर कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या भी घटकर 15 रह गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई में यह सातवां अवसर है जब जिले में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 26 हजार 417 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 504 कोरोना संक्रमित रोगी मिले। वहीं 1 लाख 4 हजार 779 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक की बात करें तो जिले में 2 लाख 83 हजार 354 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 965 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से 30 हजार 615 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हो चुकी है। 40 हजार 727 ने लगवाया टीका इधर, कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 40 हजार 727 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 9 हजार 51 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 31 हजार 676 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 5 हजार 49 को पहली और 2485 युवाओं को दूसरी डोज लगाई गई। वही 45+ आयु वर्ग के 3249 को पहली और 18 हजार 923 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60+ आयु वर्ग के 722 को पहली और 10262 को सेकिंड डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 4562, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 5856, कूदन क्षेत्र में 3382, पिपराली ब्लाक में 4156, दांता ब्लाक में 4395, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 3298, खण्डेला ब्लाक में 4332, नीमकाथाना ब्लाक में 8216 और सीकर शहर में 2530 लोगों को टीका लगाया गया। कन्सलटेंट व कोविड स्वास्थ्य सहायक की काउंसलिंग कल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड स्वास्थ्य कन्सलटेंट और कोविड स्वास्थ्य सहायक के पद पर चयन/नियोजन के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन करने वाले (काउंसलिंग में अनुपस्थित व वंचित रह)े अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से उक्त पदो ंके लिए योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित अवधि में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए 12 से 17 जुलाई तक काउसलिंग का आयोजन किया गया था। इस अवधि में अनुपस्थित व वंचित रहे अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से काउसलिंग का अंतिम अवसर दिया गया है। 22 जुलाई को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक हो गया है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |