Police action on cafe in Jhunjhunu
झुंझुनूं.
राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पुलिस टीम ने शनिवार को शहर में मंडावा मोड़ क्षेत्र में आठ कैफे हाउसों पर कार्रवाई की। गतिविधि संदिग्ध मिलने पर संचालक सहित तेरह व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया।
थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा, एएसपी तेजपाल सिंह व डिप्टी रोहिताश देवंदा के निर्देशानुसार
प्रोबेशनर आरपीएस कृष्णराज जांगिड के नेतृत्व में कोतवाली व महिला थाना पुलिस की तीन टीमों ने मंडावा मोड पर
शिक्षण संस्थानों के पास संचालित विभिन्न कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर आठ कैफे संचालक सहित 13 व्यक्ति यों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। देगड़ा ने बताया कि कैफे संचालकों ने केबिन बना रखे हैं।
इनको किया गिरफ्तार
-संदीप पुत्र रतीराम जाट, निवासी भोजासर
-प्रतीक पुत्र शीशराम जाट, निवासी वाहिदपुरा
-राहुल कुमार पुत्र नेमीचंद जाट, निवासी वाहिदपुरा
-रितेश पुत्र बजरंग लाल जाट, निवासी उदावास
-नदीम पुत्र निसार अहमद, निवासी वार्ड 26, झुंझुनूं
-सिकन्दर पुत्र भंवरूअली खां कायमखानी, निवासी पुरा की ढाणी
-हिंमाशु पुत्र दिनेश जाट, निवासी बहल, हरियाणा
-हेमन्त पुत्र जगमाल मेघवाल, निवासी टीटनवाड़
-अमित पुत्र शीशराम जाट, इंदिरा नगर
-आफ ताब पुत्र इम्तयाज अली कायमखानी, शेखसर
-मुकुट पुत्र विनोद जाट,निवासी नरहड
-शुभम पुत्र सुमेर सिंह जाट, निवासी देलसर कलां
- संदीप पुत्र विजय सिंह राजपूत निवासी जेतपुरा मलसीसर