>>: Rajasthan Assembly Election: सड़कें चमाचम...'बे-बस' लोग, बाजार में पानी, नदी-बांध सूखे

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

शैलेंद्र अग्रवाल
करौली. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर न केवल टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र का एंट्री पॉइंट है, बल्कि करौली जिला भी यहां से शुरू होता है। आधा मंदिर करौली जिले में है और आधा दौसा जिले में। जयपुर-आगरा हाईवे स्थित बालाजी मोड़ पर डीलक्स बस से उतर कर ठसाठस भरे ऑटो से बालाजी मंदिर पहुंचा। वहां मंदिर के सामने दुकान चलाने वाले दांतली गांव के अजयसिंह राजावत से बात हुई। अजयसिंह का कहना था कि मेहंदीपुर सहित 3-4 गांवों में 8-10 हजार आबादी है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांवों से करीब तीन किलोमीटर दूर बालाजी में है। गांव में बोरिंग खराब होने पर पीने के पानी की सप्लाई 10-15 दिन बंद रहती है। हालांकि क्षेत्र में सडक़ों की स्थिति में काफी सुधार है।

घाटी का रास्ता बंद... 20 किमी का फेरा
बालाजी से टोडाभीम 5-6 किलोमीटर है, रास्ता घाटी से जाता है। इसे चौड़ा किया जा रहा है, जिससे 3-4 महीने से घाटी का रास्ता बंद है। इस कारण वापस बालाजी मोड आकर बस से टोडाभीम पहुंचा, यह रास्ता करीब 20 किलोमीटर है। टोडाभीम में बस स्टैण्ड नहीं है। बस से उतरकर पैदल ही आधा किमी दूर सरकारी सीनियर स्कूल पहुंचा। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में नादौती व टोडाभीम दो उपखंड और गुढ़ाचंद्रजी, बालघाट कस्बे हैं, लेकिन नगरपालिका टोडाभीम में ही है।
यह भी पढ़ें : छोटी काशी...धान का कटोरा...दुनिया खाती बूंदी चावल, विकास 'ख्याली पुलाव'

टोडाभीम से करौली ही बस नहीं
शादपुरा के धारा मीणा ने बताया, यहां हर जगह पानी की समस्या और अतिक्रमण हैं। टोडाभीम में 100 बेड के अस्पताल में डॉक्टरों के 18 में से 9-10 पद खाली हैं। बस भी कम ही चलती हैं। करौली जिला मुख्यालय तक टोडाभीम से बस नहीं जाती। हिंडौन सिटी जिले का बड़ा शहर है, लेकिन टोडाभीम, नादौती से कनेक्टिविटी नहीं है। टोडाभीम से शाम सात बजे प्राइवेट बस श्रीमहावीरजी जाती है, 60 किमी के सफर के दौरान खेड़ी गांव के मुकेश मीणा ने बताया, शाम साढ़े छह बजे बाद रोडवेज बसें नहीं चलती हैं। -आम का अचार प्रसिद्ध टोडाभीम के आम के प्रसिद्ध अचार को प्रशिक्षण देकर बढ़ाने का प्रयास नहीं हुआ। टोडाभीम में इंडस्ट्री के नाम पर आयरन इंडस्ट्री है। यह सब देखते रात में श्रीमहावीरजी पहुंचा, जो हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र में है। जीप से चार किलोमीटर दूर श्रीमहावीरजी (पटौंदा) रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां सेना भर्ती की तैयारी में जुटे नरेंद्र गुर्जर से बात हुई। उन्होंने बताया, पानी की कमी से खेती खत्म हो गई और रोजगार की समस्या है। रात साढ़े नौ बजे ट्रेन से हिंडौन सिटी रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें : चीनी कम : गन्ना गायब...कबाड़ में बदली शुगर मिल, न उद्योग-न रोजगार
बाजार जलमग्न, नदी-बांध सूखे
हिंडौन सिटी के कटरा बाजार में ज्योतिप्रकाश ने बताया कि नाला ढकने से बदबू बंद हो गई, लेकिन बारिश में दुकानों में पानी भर जाता है। अतिक्रमण से जलसेन तालाब और जगर बांध तथा अवैध खनन से महू की नदी सूखी हुई है। पानी की समस्या है।

स्लेट उद्योग-चूड़ी बाजार कमजोर
सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत मुदगल का कहना था कि हिंडौन से 10वीं-12वीं की मेरिट में बच्चे आते हैं, पर शिक्षा का हब नहीं बना। दो साल पहले जिला अस्पताल स्वीकृ त हुआ, जिसका भवन तक नहीं बन सका। पहले स्लेट उद्योग रोजगार देता था, फिर लाख की चूडिय़ों का बाजार अच्छा चला। इस कार्य से जुड़े लक्ष्मण गोयल ने बताया, चपड़ी महंगी होने से अब चूड़ी बाजार भी कमजोर है।

योजनाओं की पूरी जानकारी
बाजार में मिले हिंडौन के सुलेमान ने सरकारी योजनाओं जैसे चिरंजीवी बीमा योजना, फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर होने की जानकारी होने की बात कही। स्थानीय लोगों का कहना था कि योजनाओं का लाभ मिल रहा है और विकास कार्य भी हो रहे हैं।

चुनावों से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...


You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.