>>: सियासी मानसून : उदयपुर से सलूम्बर तक घोषणाओं की बौछार, सीएम ने कहा कि जिला बनाना का वादा था पूरा किया

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

मेवाड़ में मानसून की दस्तक के साथ ही सियासी वादों और दावों के बादल भी जमकर बरसे। उदयपुर में सोमवार को आयोजित किसान महोत्सव और सलूम्बर को जिला बनाने पर हुई धन्यवाद सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणाओं ने आमजन और किसानों के चेहरे सोमवार को खिला दिए।

उदयपुर की बलीचा कृषि मंडी में आयोजित संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रत्येक संभाग में ऐसे किसान महोत्सव मनाकर किसानों को नई तकनीक से रूबरू करवाया जाएगा। जयपुर में ये महोत्सव हो चुका है, अब उदयपुर में हो रहा है और 30 जून को जोधपुर में होने वाला है। वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे नवप्रयोग, नई तकनीक व नए उपकरणों की जानकारी किसानों को इन मेलों के माध्यम से दी जा रही है। इससे आधुनिक खेती से उत्पादन व क्वालिटी बढे़गी। सभा में मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने विचार रखे। राज्य मंत्री दर्जा जगदीश राज श्रीमाली, विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, प्रमुख शासन सचिव पशुपालन विकास सीताराम भाले, शासन सचिव कृषि डॉ. पृथ्वीराज, कृषि आयुक्त गौरव अग्रवाल, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, पूर्व विधायक सज्जन कटारा व त्रिलोक पूर्बिया, निर्वतमान जिलाध्यक्ष शहर गोपालकृष्ण शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, विवेक कटारा सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

------

मंडियां अब किसानों को रास आ रहीकिसान महोत्सव मेें सीएम ने कहा कि 60 के दशक में जब मंडियां बनना शुरू हुई तो किसान खुश नहीं थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। उसे फसल लाने से अच्छे दाम मिलते हैं, व्यापारियों को आसानी होने लगी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि ये शुरुआत उन्होंने की थी, जो अब किसानों के लिए संजीवनी बन चुकी है। विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि राजस्थान अब प्रगतिशील राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से राइट टू साेशियल सिक्योरिटी कानून बनाने के आग्रह किया है, ताकि गरीब व कम आय वर्ग को इसका लाभ मिले।

-----

असली गौ भक्त हमारी सरकार

सीएम ने प्रदेश में फैले लम्पी रोग के नियंत्रण व किसानों को गौ वंश की मौत की एवज में दिए गए 40-40 हजार रुपए की बात कहते हुए कहा कि 42 हजार पशुपालकों को 175 करोड़ रुपए बांटे गए हैं। गहलोत बोले कि असली गौ भक्त हमारी सरकार है, हमने गायों के लिए अलग से निदेशालय बनाया है। उन्होंने केन्द्र के 500 करोड़ व प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए गौ वंश के लिए 3 हजार करोड अनुदान की तुलना की।

--------

प्रधानमंत्री को लिखा पत्रसीएम ने कहा कि पाला पड़ने, ओलावृष्टि, आंधी व चक्रवात से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एसडीआरएफ राशि जारी करता था, लेकिन केन्द्र सरकार की नीतियां गलत होने से किसानों को समय पर राशि नहीं मिलती। केन्द्र ने किसानों के बीमा के साथ इसे लिंक कर दिया है। इसे पहले की तरह करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

-------

इडी, सीबीआई और आयकर बनाया हथियार

गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए क्या किया है? केन्द्र सरकार उद्योगपतियों पर निशाना साधने के लिए इडी, सीबीआई व आयकर को हथियार बनाकर इस्तेमाल करते हैं,और कांग्रेस को सहयोग के लिए उन्हें रोकते हैं।

-------

40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन अगले माह सेसीएम ने कहा कि 25 जुलाई से प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन व तीन साल तक की फ्री इंटरनेट सेवाएं दी जाएगी।

लोकार्पण, पौधरोपण के बाद प्रदर्शनी का अवलोकनसभा से पहले सीएम ने गौ-पूजन करने के बाद मंडी परिसर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण व पौधारोपण किया। स्मार्ट फार्मिंग विषयक कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के अंतर्गत कृषि कार्य करते हुए काल-कवलित किसानों के आश्रितों को 2-2 लाख राशि के चेक प्रदान किए। साथ ही कृषि उपज मंडी के विभिन्न श्रेणियों के भूखण्ड आवंटियों को पट्टे वितरित किए। कार्यक्रम में समृद्ध किसान, खुशहाल किसान विषयक शॉर्ट वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

-------

मुर्रा नस्ल का भैंसा 'राजा' बना आकर्षणचुरू जिले की राजगढ़ तहसील अंतर्गत बिलसाण के पशुपालक पवन कुमार का 'राजा' नामक विशाल भैंसा किसानों व पशुपालकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। यह 13 क्विंटल वजनी भैंसा मुर्रा नस्ल का है। इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है।

---------------------------

सलूम्बर में पूर्व सीएम राजे को घेरा

उधर, सलूम्बर में मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुवीर सिंह मीणा से सलूम्बर को जिला बनाने का वादा किया था, जो पूरा कर दिया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर में हुई सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसी मंच पर सलूंबर क्षेत्रवासियों की जिले की मांग पर दो टूक जवाब देकर निराश कर दिया था। गहलोत के स्वागत में लोग पारंपरिक वाद्य यंत्र एवं ढोल नगाड़े लेकर सभा स्थल पहुंचे।

---------

अब तेजी से होगा विकाससीएम ने यहां कहा कि नए जिले बनने से प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होगा, जिससे प्रदेश का विकास तीव्र गति से होगा। प्रशासनिक इकाइयां जितनी कम दूरी पर होंगी, उतनी ही प्रशासन की आमजन तक पहुंच आसान होगी। प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा व कार्यों में सुगमता होगी।

-------

गुजरात से लोग आएंगे, गुमराह मत होना

गहलोत ने कहा कि चुनाव के समय गुजरात के लोग आएंगे। प्रलोभन देंगे, धर्म पर राजनीतिक करेंगे, लेकिन गुमराह नहीं होना है।

------

पूर्व प्रधान रेशमा फिर कांग्रेस में शामिलसराडा की पूर्व प्रधान रेशमा मीणा को सलूंबर विधानसभा से विधायक का टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के बागी के रूप में चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी हार हुई। तब रेशमा को कांग्रेस से निलंबित किया गया था। प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने रेशमा को मिठाई खिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.