>>: Digest for July 27, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भुवनेश पंड्या


उदयपुर. जिले में टीकाकरण मंथर गति से चल रहा है। यदि ये ही हाल रहे तो पूरा साल गुजर जाएगा लेकिन टीकाकरण पूरा नहीं हो पाएगा। इसका मुख्य कारण है समय पर जरूरत के अनुसार पूरी वैक्सीन नहीं मिलना है, फिलहाल चिकित्सा विभाग का दावा है कि यदि वैक्सीन उपलब्ध हो जाए तो प्रतिदिन 40 हजार टीके लगाए जा सकते हैं, जबकि इन दिनों जो वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है, वह एक या दो दिन में ही समाप्त हो रही है।

------

फेक्ट फाइल: - अब तक जिले में हर वर्ग मिलाकर 23 लाख टीके लगाने का लक्ष्य है, जबकि अब तक यानी मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के पांच माह बाद जुलाई तक हम आधा लक्ष्य ही प्राप्त कर पाए हैं। अब तक जिले में साढ़े 12 लाख 73 हजार 179 टीके लगे हैं, ऐसे में अब बचे हुए करीब 11 लाख लोगों को टीके लगाए जाने हैं, यदि गति तेज नहीं हुई तो वर्ष 2022 तक भी हम संपूर्ण टीकाकृत नहीं हो पाएंगे।

-----

ऐसे हुई टीकाकरण की शुरुआत ...

- 16 जनवरी से फरवरी तक हैल्थ केयर वर्कर

- 3 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर

- 1 मार्च से 60 से अधिक आयु वर्ग

- 1 अप्रेल से 45 से अधिक

- 3 मई से 18 प्लस

-----

कुल लक्ष्य- 23 लाख 45 से अधिक

- 9 लाख 18 से अधिक- 14 लाख

-----

-कुल प्राप्त उपलब्धि

- 12 लाख 73 हजार 17945 से अधिक

-7 लाख 14 हजार 367 18 से 44

- 5 लाख 58 हजार 812-

-----

हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द टीकाकरण करें, जैसे-जैसे वैक्सीन हमें मिल रही है, हम उसे जल्द से जल्द लगा देते हैं, ताकि हर व्यक्ति सुरक्षित हो सके।

डॉ अशोक आदित्य, आरसीएचओ उदयपुर

उदयपुर. वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से कहा कि वल्लभनगर में कौन पहले व तीसरे नंबर पर रहेगा यह गलतफहमी दूर करनी है तो कटारिया मेरे सामने चुनाव लड़ ले पता चल जाएगा।

कटारिया के अब वल्लभनगर में भींडर को टिकट देने का सवाल ही नहीं उठता के बयान पर रणधीर सिंह को पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सवाल तो तब उठता जब मै प्रार्थना पत्र लेकर कटारियाजी के पास जाता कि मुझे पार्टी में लिया जाए। मै कभी उनके पास तो गया ही नहीं। मुझे मेरे कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है, मेरे कार्यकर्ता लगे हुए। रणधीर सिंह ने बयान में कहा कि कटारिया मेवाड़ में कई लोगों की राजनीतिक हत्या कर चुके है, कई उदाहरण है। मेरे पीछे भी ये पड़े हुए थे, पूरा प्रयास किया था।

भींडर ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. मदनलाल सैनी को उदयपुर के पार्टी कार्यालय में नहीं घूसने दिया और उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए है। उन कार्यकर्ताओं का बचाव कर लिया, प्रदेश ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। भींडर ने कहा कि अभी राजसमंद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी को हराने का पूरा प्रयास किया। वे दुश्मनी ठेठ तक निकालते है, किरणजी की दुश्मनी दीप्ति तक लेकर गए। उन्होंने कहा हम चुनाव लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे, हम तीसरे नंबर पर आएंगे। भींडर ने चुनौती देते हुए कहा कि उनको इतना ही विश्वास है अपने ऊपर तो मेरे सामने आकर चुनाव लड़े, फैसला हो जाएगा कौन पहले नंबर पर रहेगा और कौन तीसरे पर।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.