Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Monday 26 July 2021 01:02 PM UTC+00 नैनवां. सावन की शुरुआत हो गई, लेकिन अभी तक इन्द्रदेव मेहरबान नहीं होने से नैनवां उपखंड के जल संसाधन विभाग के सभी बांध सूखे पड़े हैं। बांधों में जल की हिलोरों की जगह धूल उड़ रही है। उपखंड में आधा दर्जन बांध ऐसे हैं, जिनसे सिंचाई के साथ पेयजल भी उपलब्ध होता है। सूखे पड़े बांधों में पानी की आवक नहीं होने से बांधों के पेेंदों मेें पेयजल के लिए लगे नलकूप भी पानी की जगह हवा फैंकने लगे हैं। जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार बरसात नहीं होने से बांधों में पानी की आवक नहीं हो पाई है। 25 फीट के भराव क्षमता वाला पाईबालापुरा बांध सूखा पड़ा है। बांध सूखा पड़े होने से नैनवां व देई कस्बे को जलापूर्ति करने वाली पाईबालापुरा पेयजल योजना के नलकूपों ने भी जवाब दे दिया। जिससे नैनवां कस्बे के लिए टैंकर ही पानी का सहारा बने हुए हैं। नौ फीट भराव क्षमता वाले दुगारी बांध में भी अभी पानी की आवक नहीं हो पाई। बांध में अब पेंदे में ही पानी बचा हुआ है। दस फीट भराव क्षमता वाले बटावदी बांध, नौ फीट भराव क्षमता वाले बंसोली बांध, 17 फीट भराव क्षमता वाले मोतीपुरा बांध व 13 फीट भराव क्षमता वाले माछली बांध में भी अभी पानी की आवक नहीं हो पाई है। बांधों में पानी की आवक नहीं हो पाने से भूजल का पुर्नभरण नहीं हो पाने से सावन की शुरुआत होने के बाद नलकूप व हैण्डपम्पों में पानी की आवक नहीं हो पाई है। हिण्डोली. क्षेत्र के गांवों में रविवार को बारिश नहीं होने से किसान परेशान रहे। यहां पर जल संसाधन विभाग व पंचायतों के अधीन एक दर्जन से अधिक बांध व तालाब सूखे पड़े हुए हैं। यहां पर गुढ़ा बांध में शनिवार को मामूली पानी की आवक हुई है। इसके अलावा गोठड़ा, मेण्डी, पेच की बावड़ी, बांक्या, हिण्डोली, रुणीजा, विजयगढ़ सहित कई बांधों में पानी की आवक नहीं हो पाई है। |
Monday 26 July 2021 01:12 PM UTC+00 लाखेरी. कस्बे के बूंदी रोड सुभाष सर्किल पर खुले नाले में गिर कर चोट ग्रस्त हो रहे मवेशी व आदमियों के मामलें से आक्रोशित युवाओं ने रविवार सुबह पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सुभाषनगर चौराहे से बूंदी रोड के खाळ में मिलाने के लिए छोटा नाला बना हुआ है। जिसको करीब 2 वर्ष हो चुके हैं। नाले के खुला होने से आए दिन मवेशी व आमजन गफलत में गिरकर घायल हो रहे है। रविवार सुबह एक गाय नाले में फंसी हुई मिली। इससे पूर्व हुई दुर्घटना को लेकर कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवा सुबह पालिका कार्यालय पहुंचे और बंद गेट के बाहर बैठ कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का ये दौर करीब आधे घंटे चला। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि ये सार्वजनिक निर्माण विभाग का मामला है और हम पत्र भी लिख चुके है। फिर भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को मौका देखकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हिमांशु बोहरा, शंकर सैनी, रामदयाल सैनी, कमलेश शंकर गुर्जर, किशन सैनी, बशीर सहित कई लोग उपस्थित थे। |
Monday 26 July 2021 03:08 PM UTC+00 वन विभाग लगाएगा 11 हजार पौधे नमाना. वन विभाग द्वारा वन भूमि पर हरियाळो राजस्थान के तहत पौधे लगाने का निर्णय किया गया है। इसमें वन विभाग 11,000 पौधे लगाएगा। जिसमें से विभाग में 2102 पौधे लगा दिए गए हैं। बाकी पौधों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने नमाना पंचायत के पास पड़ी वन भूमि पर 70 हैक्टेयर में पौधे लगाने का निर्णय किया है। जिससे आगामी वर्षों में जंगलों को बढ़ावा मिल सके। विभाग को कैंपा योजना के तहत पांच लाख रुपए का बजट मिला है। वन विभाग के पौधा अभियान में नमाना पंचायत सहयोग कर रही है। मनरेगा के तहत पंचायत में वन विभाग को श्रमिक उपलब्ध करा रखे हैं, ताकि पौधों की देख रहे हो सके। वहीं सुरक्षा व सिंचाई का जिम्मा भी नमाना पंचायत अपने स्तर पर ही करेगी। वन विभाग ने दस हजार ट्रेंच बनाकर पचास हजार के लगभग बीज अंकुरित करने का निर्णय किया है। जिसमें 50000 पौधों का बीच ट्रेंच में लगा दिया गया है। अब बीज अंकुरित होने लगे हैं। विभाग का मानना है कि इससे वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण भी मुक्त होगा। वहीं क्षेत्र में वनों की संख्या भी अधिक बढ़ेगी। जिससे वातावरण शुद्ध होगा। हरियाली में बाधा बना अतिक्रमण नमाना पंचायत के निकट वन विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि उपलब्ध है। विभाग के कर्मचारी तो इसको हरा भरा करना चाहते हैं, लेकिन इस भूमि पर अतिक्रमण है। नाका प्रभारी रूप राम गोदारा ने बताया कि विभाग ने अभी 70 हैक्टेयर में पौधे लगाने का जिम्मा लिया है। वहीं करीब इतनी ही भूमि अतिक्रमण की चपेट में है। अतिक्रमण होने के चलते पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं। कई बार अतिक्रमण कर रखे लोगों को बेदखल करने के लिए नोटिस भी जारी किए, लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हुई है। |
Monday 26 July 2021 03:10 PM UTC+00 सड़क की पटरी उखाड़ी, पाइपलाइन तोड़ी केबल खुदाई के दौरान संवेदक के कार्मिक कर रहे हैं नुकसान हिण्डोली. कस्बे में रविवार को केबल खुदाई के दौरान श्रमिकों ने पेट्रोल पंप के निकट पानी की पाइप लाइन तोड़ दी। वहीं संवेदक के कार्मिकों द्वारा जेसीबी से सड़क की पटरियां उखाड़ दी है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। जानकारी के अनुसार यहां पर केबल खुदाई के दौरान कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होने से श्रमिक मनमर्जी से खुदाई कर रहे हैं। इससे रविवार शाम को पेट्रोल पंप के पास जलदाय विभाग की पाइपलाइन तोड़ दी। जिसमें पानी व्यर्थ बहता रहा। वहीं 2 दिन से केबल संचालक द्वारा जेसीबी लगाकर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 12 के पटरी को खोद दिया। जिसकी जानकारी लगने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। उसके बाद थाने में रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व जेसीबी चालक को काफी देर तक थाने में बिठाए रखा। बाद में जयपुर से जिम्मेदार अधिकारी आने के बात कर छोड़ा। सहायक अभियंता मिश्रा ने बताया कि गत 2 माह पहले भी केबल संवेदक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क बिना स्वीकृति के खोद दी थी। जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। |
Monday 26 July 2021 03:13 PM UTC+00 केशव स्तुति के साथ शुरू हुआ सावन महोत्सव केशवरायपाटन. भगवान केशवराय महाराज के मंदिर पर रविवार से सावन महोत्सव शुरू किया गया। इस अवसर पर भगवान को झूले में झुलाया गया। मंदिर के मानक चौक पर भगवान के विग्रह का शृंगार कर सावन महोत्सव शुरू किया। केशव भक्तों ने भगवान की स्तुति कर एक माह तक चलने वाले इस उत्सव का आनंद लिया। महिलाओं ने नृत्य कर भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान को झुलाया झूला झालीजी का बराना. सावन के पहले दिन से यहां श्रीजी के मंदिर में भगवान श्रीजी को झूले में झुलाया गया। पुजारी रामप्रसाद शृंगी व ईश्वरदत्त बागला ने बताया कि पूरे सावन माह में भगवान को सुबह दस बजे से बारह बजे तक झूला झुलाया जाएगा। बाद में महाआरती कर प्रसादी वितरित की जाएगी। भजनों की दी प्रस्तुति, किया सम्मान बूंदी. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संस्कार भारती इकाई बूंदी द्वारा वरिष्ठ गीतकार, साहित्यकार, गजल गायक सूर्यप्रकाश पाठक का हनुमान धर्मशाला परिसर में आयोजित किया गया। इकाई अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी द्वारा स्वागत किया गया। लोककलाकार गायक जगदीश अनुरागी ने गुरु वंदना भजन की प्रस्तुति दी। पाठक ने कविता गजल सुनाए। संचालन रवि प्रकाश सेन ने किया। सेन ने संस्कार भारती व गुरु महत्व के बारे में समझाया। अध्यक्षता संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत सहमंत्री हरिनारायण भाटी ने की। इस दौरान सुनील जांगिड़, विजय सिंह सोलंकी, हेमराज, लीलाधर शर्मा, रमेश नायक, जेपी त्रिपाठी, नन्दप्रकाश शर्मा, प्रकाश कसेरा आदि मौजूद थे। |
Monday 26 July 2021 03:16 PM UTC+00 बरसात होते ही मवेशियों का सड़क पर जमावड़ा रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से हो रही बरसात के बाद आवारा पशुओं का सड़क पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर रेलवे पुलिया रामगंजबालाजी फोरलेन बायपास मांगली नदी पुलिया, नमाना रोड गुमानपुरा कांटा, बरुंधन तिराहा, चित्तौड़ रोड ओवरब्रिज सहित अन्य जगहों पर बरसात होने के बाद आवारा पशुओं का सड़क पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सड़क पर बीचों-बीच गोवंश बैठने से सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर रात्रि के समय वाहन चालक सड़क पर बैठे पशुओं से टकराकर चोटिल हो रहे हैं। कई पशु भारी वाहनों की चपेट में आने से सड़क पर अकाल मौत मर रहे हैं। सडक़ पर बैठने वाले पशुओं को लेकर हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी भी ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में सडक़ पर आए दिन ज्यादातर दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मृत पशुओं को डाल रहे सडक़ किनारे सडक़ दुर्घटना में मरने वाले पशुओं को हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी संवेदक से सडक़ किनारे डलवाकर इतिश्री कर रहे हैं। कई जगहों पर आबादी क्षेत्र में सडक़ किनारे मृत पशु डालने से आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध से जीना दुश्वार हो रहा है। जनप्रतिनिधियों में रोष मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र कौर, मनवीर सिंह, रामराज मेघवाल, रामगंजबालाजी सरपंच रामलाल सैनी ने रोष जताया। उन्होंने बताया कि हाइवे पर मरने वाले पशुओं को हटाने के लिए कंपनी द्वारा ठेका देकर इन्हें एक स्थान पर डालने का जिम्मा ठेकेदार को दे रखा है, लेकिन पशुओं को सडक़ पर डालने से आसपास रहने वाले व सडक़ पर निकलने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। |
Monday 26 July 2021 03:18 PM UTC+00 पाठशाला की भूमि पर अतिक्रमण तलवास. क्षेत्र के पीपलिया पंचायत के सुसाडिय़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांच बीघा भूमि आवंटन होने के बाद भी विद्यालय में आज तक चारदीवारी नहीं की गई है। ऐसे में यहां अतिक्रमण हो रहा है। विद्यालय में लगभग 65 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। प्रधानाध्यापक संतोष मीणा ने बताया कि विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी उच्च अधिकारियों व प्रशासन को हर साल करते हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। चारदीवारी व खाई नहीं होने से परिसर में मवेशियों का जमावड़ा रहता है। ग्रामीणों से बात कर समस्या को हल कर विद्यालय की चारदीवारी के प्रयास करेंगे। विनोद जैन, सरपंच, ग्राम पंचायत पिपलिया केबल खुदाई के दौरान थ्री फेस की केबल काटी कई किसानों को 5 दिन से नहीं मिल रही थ्री फेस बिजली हिण्डोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के किनारे कस्बे के निकट केबल खुदाई के दौरान संवेदक द्वारा विद्युत निगम की अंडरग्राउंड थ्री फेस की केबल काट देने से 5 दिन से कई किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। जिससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को कांची घाटी के निकट केबल खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड थ्री फेज की केबल को श्रमिकों ने काट दिया था। उसके बाद ही आसपास के किसानों के थ्री फेस बिजली गुल हो गई थी। किसान महेंद्र कहार ने बताया कि कई बार निगम के अभियंता व हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 5 दिन होने के बाद भी लाइन ठीक नहीं हुई। इससे किसान काफी परेशान है। किसानों ने बताया कि केबल खुदाई के दौरान लापरवाही से केबल काटने का अंजाम किसान भुगत रहे हैं। इस बारे में विद्युत निगम के अभियंता विजेंद्र पहाडिय़ा का कहना है कि संवेदक से केबल ठीक करने को कहा था, लेकिन 5 दिन होने के बाद उसने केबल ठीक नहीं करवाई। संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |