>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
सावन में शुरू हुई भगवान शिव की आराधना Monday 26 July 2021 12:45 AM UTC+00 टोंक. सावन माह शुरू होने के साथ ही मंदिरों में सुबह से शाम तक भगवान शंकर की पूजा का दौर चला। कोरोना महामारी के कारण लोगों द्वारा मंदिरों में सोशल डिस्टेंस की पालना भी की गई। पहले ही दिन मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दूध, दही से जलाभिषेक किया। बिल पत्र ,आंक धतूरा आदि भी अर्पित कर भगवान शिव की पूजा की। मंदिरों में हर-हर महादेव के घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। दिन में महिलाओं ने भजन किर्तन कर भगवान शिव का गुणगान किया। शहर के मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष बाजार स्थित, नीलकंठ महादेव मंदिर, सिविल लाइन स्थित शिवालय, महादेववाली शिवालय, पुराने बनास पुल स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना रहा। इस अवसर मंदिरों की विशेष साफ सफाई कर भगवान शिव का आकर्षक साज-सज्जा कर शृंगार किया गया। सहस्त्र घट का हुआ आयोजन मालपुरा. पखण्ड के जयसिंहपुरा गांव स्थित हणुति हनुमान मन्दिर में श्री हरिहर महादेव मन्दिर में शनिवार को गुरुपूर्णिमा के पर्व पर महामृत्युज्य जाप्यानुष्ठान किया जाकर सहस्त्र घट का आयोजन किया गया। प. मनिष शास्त्री के सान्निध्य में प.मुकेश शर्मा,प. रामजीलाल शर्मा, प. नन्दकिशोर शर्मा, प. कन्हैया लाल शर्मा ने मंत्रोचार के साथ महादेव के अभिषेक कराया। |
70 फीट खोदी जमीन, 22 हजार टन से अधिक किया अवैध खनन Monday 26 July 2021 01:00 AM UTC+00 टोडारायसिंह. खनन विभाग की प्रदेश स्तरीय सतर्कता टीम (विजलेंस टीम) की ओर से उपखण्ड में पहाड़ी तलहटी स्थित बगड़ी गांव के निकट संचालित कीमती क्वाटजाइट पत्थर की अवैध खनन पर की गई कार्रवाई बाद रविवार को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौका स्थिति का जायजा लिया। बगड़ी क्षेत्र में पिछले तीन-चार वर्षों से हो रहे अनाधिकृत खनन में खननकर्ताओं ने धरती को छलनी करते हुए 70 फीट गहरी खाई खोद डाली। विजलेंस टीम के अनुसार करीब 400 फीट लम्बी व 70 फीट गहरे खनन क्षेत्र से अब तक 22 हजार 680 टन क्वाटजाइट पत्थर का उत्खनन किया गया है। जिसकी अनुमानत राशि करोड़ों में आंकी गई है। हालांकि अभी वाहन मालिक व खननकर्ताओं की पुष्टि नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी अमरसिंह ने बताया कि टोडारायसिंह पहाड़ी तलहटी में बगड़ी गांव के निकट धोला भाटा क्षेत्र में कीमती क्वाइटाइज पत्थर का बड़े स्तर पर हो रहे अवैध खनन पर विभाग की प्रदेश स्तरीय उदयपुर, जोधपुर व अलवर जिले की विजलेंस टीम ने शनिवार को उदयपुर अधीक्षण अभियंता वाई.एस. सहवाल की अगुवाई में मौके पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई दौरान खनन स्थल से दो ट्रैक्टर मय क्रम्पेशर मशीन, एक हाइड्रा क्रेन मशीन, एक डम्पर, एक डीजी सेट, दो मोटरसाइकिल, तीन जैक हेम्पर ड्र्रील, एक स्टार्टर मय सर्विस पम्प के 50 लाख रुपए से अधिक की मशीनरी जब्त कर खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी है। रविवार को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौका स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से सबंधित खातेदार की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई होगी। पुलिस जब्त किए गए संबंधित वाहन मालिकों की जांच के साथ खननकर्ताओं की जांच कर रही है। पुष्टि होने के साथ कार्रवाई की जाएगी।
नहीं निकल पाई एलएण्डटी अवैध खनन में काम ली जा रही एलएण्डटी करीब 70 फीट नीचे एवं पानी में होने के कारण दूसरे दिन भी नहीं निकल पाई। हालांकि पुलिस ने इसे जब्त करना बताया है। पुलिस अब खनन स्थल से एलएण्डटी को निकालने के प्रयास करेगी। वाहनों के मालिकों का पता लगाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जानकारी मिलते ही कार्रवाई बढ़ाई जाएगी। पत्रावली तैयार करवाई जा रही है। राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान होना |
खनन माफिया ने किया गश्ती दल पर हमला, गाडिय़ों के शीशे तोड़ Monday 26 July 2021 01:11 AM UTC+00 निवाई. गांव सोहेला में लीज धारक नाका इंचार्ज के साथ गए गश्ती दल गाड़ी पर लोगों ने ताबड़ तोड़ हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरोनी थानाधिकारी दातारसिंह राठौड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां फ ोरमैन मीणा ने एक जगह अवैध बजरी का स्टॉक दिखा रहे थे। इतनी ही देर में सात-आठ गाडियों में कुछ लोग आए, जिन्हें देखकर दोनों गाडिय़ों को वहां से भगाकर हाइवे की ओर आ गए। उन लोगों ने पीछाकर बोलेरो कार पर लाठियों व लोहे के पाइप ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। नाका इंचार्ज शेखावत ने बताया कि हमलावर एक राय होकर बजरी के रॉयल्टी नाके पर आए, जहां उन्होंने ने कार पर लाठियों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और पथराव किया, जिसकी सूचना बरोनी पुलिस को दी गई।
मौके पर गया था |
निवाई सदर पुलिस ने बजरी से भरा ट्रेलर किया जब्त Monday 26 July 2021 01:33 AM UTC+00 निवाई. सदर पुलिस ने गुंसी नाके पर अवैध बजरी खनन व परिवहन कर जयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि शनिवार देरशाम को गांव गुंसी में पुलिस चौकी पर लगाए गए नाके पर अवैध बजरी भरकर आते ट्रेलर को रोककर पूछताछ की, जिस पर चालक ने सही जवाब नहीं दिया । जिससे ट्रेलर को चैक किया तो ट्रेलर में अवैध बजरी भरी हुई मिली, जिसके बाद चालक रामराज पुत्र श्योजी मीणा निवासी बडोदिया हिण्डोली बूंदी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया। चालक तथा मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। चैक पोस्ट से अवैध बजरी का ट्रक भगाकर ले गया चालक चैक पोस्ट पर ही खनिज विभाग के फोरमैन रमेशचन्द भी मौजूद थे। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर रवन्ना चैक किया। रवन्ना में ट्रक का नम्बर लिखा हुआ था, उसमें और ट्रक के पीछे लिखे हुए नम्बर अलग-अलग थे। इस पर फोरमैन के निर्देश पर ट्रक को साइड में लगाकर ट्रक की चाबी ट्रक चालक राकेश से ले ली। शुक्रवार को सुबह 6 बजे ट्रक चालक ने ट्रक को अन्य चाबी से स्टार्ट कर भगा ले गया। |
पत्र पर पत्र लिखे, नही हुई सुनवाई , अब विधायक सचिन पायलट से गुहार लगाई Monday 26 July 2021 01:50 AM UTC+00 टोंक. जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल में गत सात साल से खराब सी-आर्म मशीन की जगह नई मशीन के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को दर्जनों बार पत्र व्यवहार किए जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आखिर अस्पताल प्रशासन ने अब विधायक सचिन पायलट को विधायक मद या मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड से सआदत अस्पताल में ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर के सफल संचालन के लिए नई सी-आर्म मशीन सहित फ्रेक्चर टेबल,, एलईडी ओटी लाइट, कॉटरी मशीन (चिरा लगाने के बाद खून रोकने की मशीन)उपल्ब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है। सआदत अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ अरविन्द लुनीवाल ने बताया कि ट्रोमा ऑपरेशन थियेटर में स्थित सी-आर्म मशीन ऑपरेशन के दौरान बंद व हैंग हो जाती है। कई बार तो मशीन में ऑपरेशन के समय ऐसा तीन से चार बार हो जाता है। ऐसा होने पर मशीन को फिर से चालू करना पड़ता है, जिससे एक घंटे के ऑपरेशन में करीब दो से ढाई घंटे का समय अतिरिक्त लग रहा है। 25 से 30 ऑपरेशन हर माह इस काम आती है सी-आर्म मशीन कई बार करा चुके है मरम्मत मंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं मिली सआदत अस्पताल के अधिन नए भवन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन करने आए तात्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने समारोह के दौरान मंच से सआदत अस्पताल में नई सी-आर्म मशीन देने की घोषणा की थी। लेकिन मशीन नही मिली। |
वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर छाया-पानी नहीं होने से सांसद हुए नाराज, दिए निर्देश Monday 26 July 2021 12:39 PM UTC+00 निवाई. सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंच कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लिया। चिकित्सालय में वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर धूप में खड़े लोगों को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सालय प्रभारी डॉ.के.के.विजय को तत्काल टेंट लगवाने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने वैक्सीन की डोज और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति के बारे में रिपोर्ट ली। अस्पताल में पीछे की तरफ सडक़ नहीं होने पर सांसद ने नगरपालिका से सडक़ बनवाने की घोषणा की, जिस पर पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने अपनी स्वीकृति दे दी। साथ ही सांसद मद से एक एम्बुलेंस देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान रामअवतार लांगडी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र गौतम, शंकर पडियार, हेमराज स्वर्णकार, जगजीत मौजूद थे। पशु चिकित्सालय भवन निर्माण को लेकर स्वीकृति जारी इस पर पीपलू पंचायत समिति उपप्रधान दुर्गा देवी राव, झिराना सरपंच अशोक राव एवं ग्रामीणों ने विधायक प्रशांत बैरवा का आभार जताया हैं। वहीं क्षेत्र के प्यावड़ी के पशु चिकित्सा उपकेन्द्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया करने पर प्यावड़ी सरपंच सुगना देवी बैरवा, उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति तहसील पीपलू सदस्य राहुल गजवानिया, पप्पू बैरवा सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, क्षेत्रीय विधायक प्रशांत बैरवा का का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय हैं कि बजट घोषणा 2021-22 के तहत प्यावड़ी के उप पशुचिकित्सालय केन्द्र को क्रमोन्नत किया गया है। |
तीन जगह चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार Monday 26 July 2021 12:51 PM UTC+00 निवाई. शहर में झिलाय रोड से मंदिर व मेडिकल की दुकान में चोरी करने वाले हार्ड कोर आरोपी से पुलिस ने चोरी का माल और चोरी में प्रयुक्त किया गया लोहे का सरिया जब्त किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सिंधी कॉलोनी के हनुमान मंदिर व गुरुद्धारे के दान पात्र को तोडकऱ नकदी चुराने तथा मेडिकल की दुकान से लेपटॉप चुराकर फ रार हुए आरोपी की शकील पुत्र सुल्तान शाह निवासी झिलाय की इत्तला पर रविवार को लेपटॉप, सीसीटीवी फु टेज की हार्ड डिस्क,1785 रुपए नकद तथा चोरी के दौरान ताले तोडऩे वाला लोहे का सरिया जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फु टेज और चोरी की वारदात के तरीके को देखकर पुलिस की टीम आरोपी को तलाश कर रही थी। शनिवार को झिलाय बस स्टैंड पर शकील निवासी झिलाय को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान तीनों चोरियों करना कबूल कर चोरी का सामन भी बताया। अजय कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी शकील से की गई पूछताछ में चुराई गई कुछ नकदी खर्च करना भी बताया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
थाना प्रभारी राजमल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 16 जुलाई को गश्त के दौरान अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के प्रकरण में बिना नम्बरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बजरी से भरी हुई जब्त की थी, जिसका ट्रैक्टर चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
|
जयपुर रोड बायपास पर लोक परिवहन व कार में हुई भिड़ंत, तीन घायल Monday 26 July 2021 01:06 PM UTC+00 निवाई. जयपुर रोड बायपास पर लोक परिवहन की बस ने एक कार के टक्कर मार दी, जिससे तीन जने घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। एम्बुलेंस से सडक़ दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए। पुलिस ने बाधित यातायात को सुगम करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को सहादत अस्पताल टोंक कर दिया। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे टोंक की ओर से आ रही कार के बायपास पर जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने घुमाव पर सामने से कार के टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार कैलाश पुत्र कंवरलाल उपाध्याय, गायत्री पत्नी कैलाश उपाध्याय और टीना पत्नी विजय प्रजापति निवासी लोटखेड़ी, भानपुरा मंदसौर मध्यप्रदेश घायल हो गए। सभी घायल मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। चैक पोस्ट से अवैध बजरी का ट्रक भगाकर ले गया चालक पुलिस ने बताया कि गुंसी चैक पोस्ट पर तैनात राजेन्द्र जाखड़ ने मामला दर्ज करवाया है कि 21 जुलाई की रात को वह चैक पोस्ट पर डयूटी कर रहा था। चैक पोस्ट पर ही खनिज विभाग के फोरमैन रमेशचन्द भी मौजूद थे। इसी दौरान एक ट्रक को रोककर रवन्ना चैक किया। रवन्ना में ट्रक का नम्बर लिखा हुआ था, उसमें और ट्रक के पीछे लिखे हुए नम्बर अलग-अलग थे। इस पर फोरमैन के निर्देश पर ट्रक को साइड में लगाकर ट्रक की चाबी ट्रक चालक राकेश से ले ली। शुक्रवार को सुबह 6 बजे ट्रक चालक ने ट्रक को अन्य चाबी से स्टार्ट कर भगा ले गया। |
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक और पहल, डिग्गी में शुरू होगा राजीविका मार्ट Monday 26 July 2021 01:26 PM UTC+00 टोंक. जिले में राजीविका द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में अब डिग्गी में भी ब्लॉक स्तरीय राजीविका मार्ट व केंटीन राजीविका स्वयं सहायता समूह शुरू की जा रही है, जिसका संचालन संकल्प राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लि. डिग्गी द्वारा किया जाएगा। राजीविका परियोजना के अंतर्गत मालपुरा ब्लॉक के डिग्गी कस्बे में महिला उद्यमियों को बढ़ावा व प्रोत्साहन देने में प्रशासन से सहयोग की ओर से सहयोग किया जा रहा है। इस मार्ट से महिला उद्यमियो को आगे आने का मौका मिलेगा। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पाद एक ही छत के नीचे विक्रय के लिए रखे जाएंगे। डिग्गी कस्बे का धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्व होने कारण यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं व आमजन की आवाजाही निरंतर रहने से राजीविका मार्ट के उत्पादकों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री होने की संभावना है। जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका द्वारा बताया कि अगली कड़ी में प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय मुख्यालय पर प्रशासन की मदद से राजीविका मार्ट व केंटीन खोले जाएंगे । टोंक जिले के सभी ब्लॉक के महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पाद जिनमें मुख्यत: नमकीन,अचार,बेकरी आइटम, मठरी, बेसन, मिर्च मसाला के अलावा टेराकोटा, जूते, झाडू,दरी, साबुन, मास्क, सेनेटरी नैपकिन पैड आदि उत्पाद मार्ट में रखे जाएंंगे। आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता का सम्मान किया विद्यालय में शिक्षक तरुणराज सिंह ने शहीद स्मारक पर कोरोना वॉरियर्स से दीप प्रज्ज्वलित करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुुमारी मीणा व आशा सहयोगिनियों गोप्या देवी, प्रेमा देवी का विजय दिवस पर सम्मान स्वरूप उनको पुष्प गुच्छ व साड़ी भेंटकर सम्मान किया। प्रधानाध्यापक अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक पौधा शहीदों के नाम लगवाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित। |
मां-बेटी पर चाकू से किया हमला Monday 26 July 2021 02:52 PM UTC+00 मां-बेटी पर चाकू से किया हमला वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। शाम को पुलिस ने आरोपी को निवाई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घायल मां जरीना पत्नी शौकत अली तथा उसकी पुत्री समीना उर्फ लुबना है। कोतवाली थाने में शौकत अली पुत्र निजामुद्दीन ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि पुरानी टोंक स्थित बाबरों का चौक निवासी आसिफ पुत्र शकूर ने उसकी पत्नी और बेटी पर चाकू से वार किए हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह शौकत काम पर चला गया। पीछे से घर में जरीना और समीना रसोई में काम रही थी। इस दौरान पुरानी टोंक बाबरों का चौक निवासी आसिफ आया और जरीना और समीना पर चाकू से कई वार कर दिए। ऐसे में वो दोनों निडाल होकर जमीन पर गिर गई। बाद में उनके चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद लोग शौकत के मकान की तरफ भागे और घायल मां-बेटी को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों मां-बेटी को गम्भीर हालत होने पर जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने शौकत की ओर से आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शाम को आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी उक्त परिवार से झगड़ा कर चुका था। पुलिस उनके झगड़े का कारण पता लगा रही है। वहीं सूचना मिलने पर सआदत अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक चंद्रसिंह रावत भी पहुंचे। दूसरी तरफ घटना स्थल और सआदत अस्पताल में भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि आरोपी नशे का आदि है।
|
सचिन पायलट को ट्रांसफर की अर्जी देने उमड़े लोग Monday 26 July 2021 03:01 PM UTC+00 ट्रांसफर की अर्जी देने उमड़े लोग
जिला प्रमुख से की बात
बैरवा समाज की ओर से पायलट का स्वागत भी किया गया। इस दौरान विधायक रहे कमल बैरवा, निवाई प्रधान रही अलका बैरवा, हरीप्रसाद जोनवाल, जिला परिषद सदस्य रहे मणिन्दर लोदी मौजूद थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |