Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Monday 26 July 2021 05:45 AM UTC+00 प्रदेश की लाडो बनाएगी इस बार पुरस्कार हासिल करने का रिकॉर्ड - इस बार 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाली छात्राओं की संख्या में कई हजार की बढ़ोतरी - बालिका शिक्षा फाउंडेशन को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में बांटनी होगी करोड़ों की राशि अदरीस खान @ हनुमानगढ़. माशिबो, अजमेर के बिना परीक्षा जारी बारहवीं कक्षा के परिणाम में विद्यार्थियों ने खूब अंक हासिल किए हैं। इसके चलते अगले साल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल करने वाली छात्राओं की संख्या में कई हजार का इजाफा होना तय है। लाडो इस पुरस्कार को प्राप्त करने का ऐसा रिकॉर्ड बनाएगी जो शायद ही कभी टूटे। इसका एक उदाहरण देखिए कि प्रदेश में वर्ष 2020 कला संकाय में 160757 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल की थी। इस साल यह आंकड़ा सवा लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ दो लाख नवासी हजार से अधिक हो गया है। वैसे भी इस बार खुले दिल से अंक दिए गए हैं। ऐसे में तय है कि 75 प्रतिशत प्राप्तांक पर मिलने वाला बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार अगले साल रिकॉर्ड संख्या में छात्राएं हासिल करेंगी। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार कक्षा बारहवीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिलता है। बालिका फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार के तहत छात्राओं को पांच हजार रुपए एक मुश्त दिए जाते हैं। इसलिए बढ़ेगी संख्या प्रदेश में इस बार कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में कुल 381035 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुई हैं। गत वर्ष यह संख्या सवा दो लाख से भी कम थी। इस साल तो नम्बर भी खूब दिए गए हैं, तभी प्रदेश में कोई थर्ड डिवीजन से पास नहीं हुआ है। सेकंड डिवीजन भी नाम मात्र की संख्या में है। प्रथम श्रेणी हासिल करने वालों में से ज्यादातर के अंक 75 से 80 फीसदी या इससे अधिक ही होने का अनुमान है। हर जिले में बढ़ोतरी जिले में पिछले साल 3426 छात्राओं को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार मिला था। जबकि तब तीनों संकाय में कुल प्रथम श्रेणी 8193 ही थी। इस बार 11436 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुई हैं। तीन हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। हनुमानगढ़ में अगले साल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पाने वाली छात्राओं की संख्या का आंकड़ा पांच हजार की संख्या पार कर सकता है। कमोबेश हर जिले में इस तरह की बढ़ोतरी होनी तय है। स्टेट फैक्ट फाइल वर्ष संकाय प्रथम श्रेणी 2020 कला 160757 2021 कला 289456 2020 वाणिज्य 9374 2021 वाणिज्य 11532 2021 विज्ञान 80047 |
Monday 26 July 2021 03:03 PM UTC+00 हनुमानगढ़ में टीकाकरण के लिए मुंह अंधेरे ही लग रही कतार - 16036 लोगों का टीकाकरण - टीकाकरण के लिए आने वाले सैकड़ों को लौटना पड़ रहा बैरंग हनुमानगढ़. जिले में सोमवार को 16036 लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। सभी ब्लॉक पर 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोवैक्सीन व कोविशील्ड की डोज लगाई गई। इसके लिए 121 टीकाकरण बनाए गए। 6309 डोज कोवैक्सीन एवं 9727 डोज कोविशील्ड की टीकाकरण में इस्तेमाल में की गई। आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालय से रविवार को कोविशील्ड की 8500 एवं कोवैक्सीन की 6000 डोज प्राप्त हुई थी। इससे कोवैक्सीन का द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन किया गया। कोविशील्ड की कुल डोज में से 20 प्रतिशत प्रथम डोज एवं 80 प्रतिशत द्वितीय डोज लगाई गई। जिले के 9727 नागरिकों ने कोविशील्ड की डोज लगवाई। कल होगा टीकाकरण आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले को निदेशालय से कोविशील्ड की 13 हजार डोज मंगलवार शाम तक प्राप्त होगी। इससे जिले में बुधवार को 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु के नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें भी द्वितीय डोज लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी। 13 हजार वैक्सीन का 80 प्रतिशत द्वितीय डोज एवं 20 प्रतिशत प्रथम डोज के लिए इस्तेमाल की जाएगी। |
Monday 26 July 2021 03:04 PM UTC+00 चुनौती बना जन आधार कार्ड का वितरण -अब सभी एसडीएम को दी वितरण की जिम्मेदारी -सात दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने का निर्देश हनुमानगढ़. राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को जन आधार कार्ड से जोडऩे जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को सरकार पहले ही जन आधार से जोड़ चुकी है। इस स्थिति में अब करीब एक वर्ष पहले बने जन आधार कार्ड का वितरण जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। कलक्टर नथमल डिडेल ने जन आधार कार्ड के शत-प्रतिशत वितरण को लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसमें बताया है कि जिले में प्राप्त 242084 जन आधार कार्ड में से अभी तक 225380 कार्ड का वितरण ही किया गया है। यानी 16704 जन आधार कार्ड अभी तक लाभार्थियों तक पहुंचा ही नहीं है। जबकि कार्ड बने को करीब एक वर्ष होने जा रहे हैं। अब जिला कलक्टर ने आगामी सात दिनों में कार्ड वितरण करवाने को लेकर सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। सीएम ने वर्ष 2020 के बजट अभिभाषण में आमजन को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। इस तरह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने के दृष्टिगत जन आधार कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण आवश्यक है। कलक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी कर संबंधित विभागों, पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पालिका, सांख्यिकी विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ कार्य योजना बनाकर सात दिवस में शत-प्रतिशत कार्डों का वितरण करवाने को लेकर पाबंद किया है। 31 तक भरेंगे प्रपत्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने को लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी करने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में 95 शहरी व ग्रामीण क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 31 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र को भरवाने का कार्य पूर्ण करवाया जाना है। इसके लिए संबंधित जिलों में टीमें गठित कर दी गई है। यह टीमें खााद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों के पास जाकर उनके राशन कार्ड व जन आधार कार्ड की मैपिंग कर रही है। जिले में करीब ७५ प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। इनके जन आधार ही नहीं हनुमानगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 6209 परिवारों का जन आधार नामांकन नहीं है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टिब्बी व शहरी में नोहर क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इन दोनों जगह क्रमश: 7850 व 2490 परिवार ऐसे हैं, जिनमें सभी सदस्यों के जन आधार कार्ड में नाम नहीं हैं। इन परिवारों के सभी सदस्यों का नाम जन आधार कार्ड से जोडऩ़े का काम शुरू कर दिया गया है। यह कार्य सरकार स्तर पर नि:शुल्क किया जा रहा है। |
Monday 26 July 2021 03:14 PM UTC+00 स्थाई मान्यता के लिए आक्रोशित विद्यार्थियों ने सांड को सौंपा ज्ञापन - एनएम लॉ कॉलेज को स्थाई मान्यता की मांग - एक माह से कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे आंदोलन हनुमानगढ़. नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय को स्थाई मान्यता दिलवाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को विद्यार्थियों ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए गोवंश को ज्ञापन दिए। छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चाहर के नेतृत्व में दिए इन ज्ञापन में बताया कि पिछले एक महीने से छात्र स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मगर महाविद्यालय प्रबंध समिति के पास उनसे बात करने तक का समय नहीं है। इससे परेशान होकर विद्यार्थियों ने गोवंश को ज्ञापन देकर विरोध का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय को यदि जल्दी ही स्थाई मान्यता नहीं मिली तो सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा। महाविद्यालय में सोमवार को कोविड स्पेशल एग्जाम देने आए छात्रों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कॉलेज मैनेजमेंट का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरीशंकर, जयवीर गोदारा, राजेश बिस्सु, प्रदीप जाखड़, शहबाज काजी, सुनील टाक, उदय सिंह, राकेश भारती, वेदप्रकाश डोभी, संदीप कुमार, सुनील नैण, राहुल गोयल, निखिल बंसल आदि शामिल हुए। क्षतिग्रस्त सड़क का हो निर्माण नोहर. युवा एकता मंच मालिया ने सोमवार को पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल को ज्ञापन देकर मालिया से डूमासर मार्ग पर क्षतिग्रस्त करीब एक किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विवाद के चलते इस मार्ग पर करीब एक किमी तक सड़क निर्माण नहीं किया जा सका था। अब विवाद का निपटारा हो गया है। ऐसे में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कर राहत दी जाए। ज्ञापन देने वालों में वीडीओ मुखराम सुथार, राजेश रोज, शेरसिंह चाहर, शिशपाल जाखड़, रामचन्द्र गोदारा, पवन राहड़, शिशुपाल, भालाराम धाणक, रामस्वरूप भिंचर, मांगीलाल चाहर, विनोद शर्मा, दयाराम राहड़ आदि शामिल रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |