>>: Digest for July 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पाली। शहर सहित जिले में बुधवर को मौसम के तीन रूप सामने आए। लोगों की सुबह आंख खुलने के बाद दोपहर तक उमस व गर्मी ने उनको बेहाल कर दिया। आसमान में दोपहर करीब डेढ़ बजे बाद अचानक काले बादल छाने लगे और एक बजे बरसात का दौर शुरू हो गया। जो करीब पन्द्रह से 20 मिनट तक चलता रहा। बरसात के थमते ही एक बार फिर धूप खिल गई।

बरसात के दौरान जो शीतल हवा चली थी, वह बंद हुई और उमस बढ़ गई। लोग फिर से पसीने से तर हो गए। इसके करीब एक घंटे बाद एक बार फिर बादलों ने डेरा डाला और करीब पन्द्रह मिनट तक तेज बरसात हुई। इससे परनाले बह निकले। कई निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। यह जरूर रहा कि पहली व दूसरी बार शहर के हर हिस्से में बादल नहीं बरसे। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम व बूंदाबांदी ही हुई।

जवाई का जल लगातार उतर रहा
बरसात का दौर आधा जुलाई गुजरने के बाद भी शुरू नहीं होने के कारण पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़ जवाई बांध का जल स्तर गिरता जा रहा है। इससे अब जलदाय विभाग के अधिकारियों के माथे पर भी चिंता उभर रही है। जवाई के पानी को लेकर विभाग रिव्यू करने की तैयारी में जुटा है। अब यदि जल्द बरसात नहीं होती है तो अभी 48 घंटे के अंतराल से की जा रही जलापूर्ति का समय 72 घंटे किया जा सकता है।

फसल हो रही खराब
जिले में पहली बरसात होते ही कई किसानों ने बुवाई कर दी थी। उन फसलों को अब पानी की जरूरत है, लेकिन इन्द्र देव अभी तक रुठे है। ऐसे में कई किसानों के खेतों में तो फसल खराब हो चुकी है। वहीं कुछ जगह पर अब तीन-चार दिन में बरखा रानी नहीं बरसी तो फसल सूख जाएगी या जल जाएगी। ऐसा होने पर किसानों के जिले में 100 करोड़ से अधिक रुपए डूब जाएंगे और उनको बरसात होने पर फिर से बुवाई करनी पड़ेगी।

पाली/खिंवाड़ा। जिले के देसूरी थाना क्षेत्र के ढेलड़ी गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

नीपल के पूर्व सरपंच केसारमा मेघवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से नीपल निवासी नवीन कुमार पुत्र मदनलाल दमामी की हुई मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंचे। शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में बिजली गिरने से दहशत फैल गई।

बिजली का तार टूटकर सडक़ पर गिरा, रात होने के कारण खतरा टला
- गोगरा मार्ग पर टूटा 11केवी का तार

तखतगढ़। कस्बे के गोगरा मार्ग पर भाटा बेरी के पास मंगलवार देर रात बिजली के पोल से तार टूट कर सडक़ पर गिर गया। रात होने के कारण खतरा टल गया। बुधवार सुबह गोगरा गांव के लोगों ने तखतगढ़ डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता महेश चंदेल को इसकी सूचना दी। कनिष्ठ अभियन्ता ने विद्युत आपूर्ति रुकवाकर मौके पर कार्मिक भेज कर लाइन को दुरुस्त करवाया। इस 11 के वी लाइन से गोगरा गांव व एग्रीकल्चर कनेक्शन जुड़े हुए हैं। रात होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन नहीं था वरना हादसा हो सकता था।

इनका कहना है...
इंसुलेटर डेमेज होने से कोई गिलहरी या अन्य जीव उसके टच में आया है। जिससे फॉल्ट होकर 11 केवी का तार टूट कर नीचे गिरा है। लाइन मैन भेजकर ठीक करवा दिया था। -वीरेंद्रसिंह पंवार, सहायक अभियन्ता, डिस्कॉम, तखतगढ़

पाली/बर मारवाड़। पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के लालपुरा घाटे में मंगलवार रात को ट्रेलर की चपेट से जान गंवा चुके सेंदड़ा थाने के हैड कांस्टेबल रोहिताश मीणा का शव सम्मान के साथ उनके पैत्तृक गांव के लिए रवाना किया गया।

सुबह पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, पुलिस उपाधीक्षक जैतारण सुरेश कुमार, थाना अधिकारी मनोज कुमार सामरिया ने रोहिताश मीणा के पार्थिव देह को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम सलामी दी। इससे पूर्व बर अस्पताल में रायपुर थाना प्रभारी मनोज राणा व समस्त स्टाफ ने जवान को पुष्प अर्पित कर नमन किया। ग्राम पंचायत सेंदड़ा की ओर से सरपंच रतन सिंह भाटी ने पुष्प चक्र अर्पित किए। ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाद में शव को ग्राम पंचायत मुख्यालय के सामने ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जवान के पार्थिव देह को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। व्यापारियों ने मुख्य बाजार बंद रहा रखा। तिरंगे में लिपटे शव को बुधवार सुबह सशस्त्र सलामी देकर एम्बुलेंस से गांव द्वारपुरा जिला अलवर थानागजी के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि को सडक़ हादसे में हैड कांस्टेबल सहित दो अन्य चालकों की मौत हो गई थी।

दोनों ट्रक चालकों के शव भी परिजनों को सौंपे
हादसे में हैड कांस्टेबल के साथ ट्रक चालक बाड़मेर जिले के कुण्डावा धोरीमन्ना निवासी 40 वर्षीय पीराराम पुत्र चोखाराम जाट व जोधपुर के सूरसागर थाने के कालीबेरी निवासी 36 वर्षीय हेमसिंह पुत्र भंवरलाल माली की भी मौत हो गई थी। उनके शव भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

दो बार कोरोना को मात दी, सडक़ हादसे से हारा जीवन
सेन्दड़ा थाना साथी कर्मचारियों ने बताया कि मृतक हैड कांस्टेबल रोहिताश मीणा दो बार कोरोना पॉजिटिव आया था, लेकिन पॉजिटिव आने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गया था। दो बार पॉजिटिव आने से कमजोरी ज्यादा होने पर एक माह के मेडिकल अवकाश पर घर चला गया था। सोमवार को पुन: ड्यूटी जवॉइन की थी और मंगलवार को देर रात सडक़ हादसे में जान से हार गया।

दो माह पूर्व पिता की मौत
मृतक हैड कांस्टेबल रोहिताश मीणा के पिता की 3 माह पूर्व सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। 3 महीने बाद बेटा भी सडक़ हादसे से काल का ग्रास बन गया।

कुछ माह पूर्व में ही हुआ था प्रमोशन
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बना आनंदपुर कालू से ट्रांसफर होकर सेंदड़ा थाने में हैड कांस्टेबल की ड्यूटी ज्वाइन की थी।

पाली। आषाढ़ मास में बुधवार को राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत श्रीविष्णुप्रसाद चतर्वुेदी विज्ञान समिति पाली की ओर से पौधों का वितरण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में 111 हरश्रृंगार, तुलसी, गिलोय, ग्वार पाठा, केवड़ा, निर्गुंडी, सदाबहार, डेफनबेकिया, अजवायन, सेंसीविएरा, मनीप्लांट, ट्रेडेस्केंशिंया आदि का वितरण जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी एवं ज्योति विद्या मंदिर संस्थान अध्यक्ष शैल चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

संयोजक प्रदीप दवे बताया कि शिक्षाविद् विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में फादर्स चिल्ड्रन शिक्षण संस्थान के सहयोग से वर्षाकाल में औषधिय पौधे वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिससे घरों का वातावरण शुद्ध हो और मौसमी बीमारियों का घरेलू उपचार किया जा सके। कलक्टर कार्यालय में पौधे लेने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी व ग्रामीण आए। कई लोगों को कार्यक्रम के बाद भी पौधे दिए गए।

पौधों के गुणों की जानकारी ली
वितरण कार्यक्रम में कलक्टर ने आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. जयराज सिंह शेखावत से सभी पौधों के औषधिय गुणों व उनके उपयोग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह जानकारी पौधों के नाम व गुणों के साथ लिपिबद्ध करने को कहा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

यहां तैयार किए गए पौधे
पौधों को तैयार करने में कई लोगों ने सहयोग किया। कवयित्री तृप्ति चतुर्वेदी, पवन पाण्डेय ने ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुरा नगर में पौधे तैयार किए। पौधे तैयार करवाने व वितरित करने में कलक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत मनोज जैन, हिमांशु व्यास, भूपेन्द्र सिंह खेड़ा, रमाकांत मिश्रा, जयवीर सिंह, विष्णु सोलंकी, अजयपाल सिंह, मीनाक्षी चतुर्वेदी, सुमन मेवाड़ा आदि ने सहयोग किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.