>>: Digest for July 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अजमेर.
आदर्शनगर थाना क्षेत्र में वृत्ताधिकारी(उत्तर) प्रियंका रघुवंशी और उनकी टीम ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का पदार्फाश किया। बोगस ग्राहक बनकर गए पुलिस के जवान ने दो युवतियों से सौदा किया। सौदा होने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। पुलिस देह व्यापार में लिप्तत दलाल व टैक्सी चालक की तलाश में जुटी है। दोनों युवतियां दलाल के बुलाने पर पंजाब व गुजरात से आई थीं।

पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि अजमेर शहर के नामचीन होटल में पड़ोसी राज्य से दलाल के माध्यम से कॉलगल्र्स बुलाई जाकर वैश्यावृत्ति करवाए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर उप निरीक्षक (रीडर) अपराध शाखा प्रेमशंकर ने प्रकरण के संबंध में गोपनीय सूचना संकलित की गई। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस उप अधीक्षक(उत्तर) प्रियंका रघुवंशी के निर्देशन में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सिपाही को बनाया बोगस ग्राहक

सीओ डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ रॉयल पैराडाईज रिसोर्ट सॉल्ट यार्ड एन.एच. 08 ब्यावर रोड स्थित होटल पर कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। कांस्टेबल की सूचना पर होटल के कमरे में दो युवतियां मिली। पहली युवती पंजाब पटियाला व दूसरी युवती गुजरात बलसाड़ से आने की जानकारी दी गई। सौदा तय होने की सूचना के बाद पुलिस टीम ने होटल पर दबिश दी। पुलिस ने आादर्शनगर थाने में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, व 7 व धारा 120बी में दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने प्रकरण में अलवरगेट थानाप्रभारी सुनिता गुर्जर को जांच सौंपी है।

दलाल के मार्फत आई युवतियां
प्रारंभिक पड़ताल में युवतियों के दलाल टिंकू उर्फ टिकेन्द्र फौजदार उर्फ रोहन के माध्यम से देह व्यापार करने अजमेर आना पता चला। टिंकू ने ही उन्हें होटल में देह व्यापार के लिए भेजा था। पुलिस आरोपी टिंकू उर्फ टिकेन्द्र व एक अन्य टैक्सी चालक की तलाश कर रही है।

टीम में यह थे शामिल

पुलिस कार्रवाई में सीओ डा. प्रियंका रघुवंशी, उपनिरीक्षक रीडर प्रेम शंकर, हैडकांस्टेबल गोपाल, सिपाही जितेन्द्र, जिला स्पेशल टीम से जोगेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल व महिला कांस्टेबल निर्मला शामिल थीं।

अजमेर.

चन्दवरदाई नगर में रविवार रात चोर एक मकान में चोरी की वारदात अंजाम दे गए। खास बात यह रही कि मकान मालिक सोते रहे और चोर चोरी की वारदात अंजाम देकर निकल गए। चोर लाखों की ज्वैलरी समेट ले गए। सुबह जाग हुई तो चोरी की वारदात का पता चला। रामगंज थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू किया है।

पुलिस के अनुसार चन्दवरदाई नगर ए ब्लॉक निवासी डॉ. कृष्णकांत गुप्ता के मकान में चोर रविवार रात चोरी की वारदात अंजाम दे गए। रेखा गुप्ता ने बताया कि रात एक बजे तक तो परिवार के सदस्य जागे हुए थे। सुबह जगने पर कमरा बाहर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से कमरा खुलवाया गया।
उन्होंने बताया कि रात एक बजे बाद चोर आए। जिस कमरे में वे सो रहे थे उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद बगल के कमरे में अलमारियां खोली और लॉकर तोड़े। चोर करीब ५० ग्राम सोने की ज्वैलरी और दस हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। चोरी गई ज्वैलरी की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है।

नियमित नहीं होती गश्त

गोरधन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। बेखौफ हो चुके चोर अब घर में लोगों की मौजूदगी में ही वारदात कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी पड़ोसी के मकान की खिड़की उखाड़ मकान में दाखिल होने की कोशिश की गई। उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की।

अजमेर. तीन साल तक कई कोर्ट केस और रिश्वतकांड से चर्चाओं में आई आरएएस २०१८ भर्ती आखिर अंजाम तक पहुंच गई। मंगलवार को अंतिम साक्षात्कार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने देर रात नतीजा जारी कर दिया। आयोग ने टीएसपी में ५४ और नॉन टीएसपी में १९६९ अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है। झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। परिणाम जारी होने के बाद राज्य को आएएस व अधिनस्थ सेवा के १०५१ नए अफसर मिल जाएंगे। आयोग इनके नाम वरियता सूची के अनुसार सरकार को नियुक्ति के लिए भेजेगा।

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण २०१० अभ्यर्थियों के साक्षात्कार २२ मार्च से शुरू हुए थे। इस दौरान १४ अप्रेल से १ जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। २१ जून से १३ जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। यह प्रक्रिया पूरी होने और तकनीकी परीक्षण के बाद अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव और कमीशन की स्वीकृत पर देर रात नतीजा जारी किया गया।

यह हैं आरएएस २०१८ के टॉप-१०

१. मुक्ता राव (८०९२४४ )-झुंझुनूं
२. मनमोहन शर्मा (८१४८८६ )-टोंक

३. शिवाक्षी खांडल (८०८३१९ )-जयपुर
४. निखिल कुमार (८०८१४६ )-झुंझुनूं

५. वर्षा शर्मा (८१३७८४ )-जयपुर
६. यशवंत मीणा (८१३६६१ )-जयपुर

७. रवि कुमार गोयल (८०८१०६ )-अलवर
८. बीनू देवल (८२०२१५ )-जालौर

९. विकास प्रजापत (८००५७७ )-टोंक
१०. सिद्धार्थ सांदू (८२५३१३ )-नागौर

टॉप टेन में चार महिलाएं

आरएएस २०१८ की टॉप १० सूची में चार महिला अभ्यर्थियों ने स्थान पाया है। टॉपर भी महिला अभ्यर्थी रही है। जबकि आरएएस २०१६ की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थीं। हालांकि आयोग ने २०१८ के टॉप १० अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं।

झुंझुनूं और जयपुर आगे

टॉप १० की सूची में झुंझुनूं के दो और जयपुर के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि अलवर, जालौर, नागौर, अलवर और टोंक जिले के १-१ अभ्यर्थी को जगह मिली है।

अजमेर. तीन साल तक कई कोर्ट केस और रिश्वतकांड से चर्चाओं में आई आरएएस 2018 भर्ती आखिर अंजाम तक पहुंच गई। मंगलवार को अंतिम साक्षात्कार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने देर रात नतीजा जारी कर दिया। आयोग ने टीएसपी में 54 और नॉन टीएसपी में 1969 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है। झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। परिणाम जारी होने के बाद राज्य को आएएस व अधिनस्थ सेवा के 1051 नए अफसर मिल जाएंगे। आयोग इनके नाम वरियता सूची के अनुसार सरकार को नियुक्ति के लिए भेजेगा।

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे। इस दौरान 14 अप्रेल से 1 जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। 21 जून से 13 जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। यह प्रक्रिया पूरी होने और तकनीकी परीक्षण के बाद अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव और कमीशन की स्वीकृत पर देर रात नतीजा जारी किया गया।

यह हैं आरएएस 2018 के टॉप-10

1. मुक्ता राव (809244 )-झुंझुनूं
2. मनमोहन शर्मा (814886 )-टोंक

3. शिवाक्षी खांडल (808319 )-जयपुर
4. निखिल कुमार (808146 )-झुंझुनूं

5. वर्षा शर्मा (813784 )-जयपुर
6. यशवंत मीणा (813661 )-जयपुर

7. रवि कुमार गोयल (808106 )-अलवर
8. बीनू देवल (820215 )-जालौर

9. विकास प्रजापत (800577 )-टोंक
10. सिद्धार्थ सांदू (825313 )-नागौर

टॉप टेन में चार महिलाएं

आरएएस 2018 की टॉप 10 सूची में चार महिला अभ्यर्थियों ने स्थान पाया है। टॉपर भी महिला अभ्यर्थी रही है। जबकि आरएएस 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थीं। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं।

झुंझुनूं और जयपुर आगे

टॉप 10 की सूची में झुंझुनूं के दो और जयपुर के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि अलवर, जालौर, नागौर, अलवर और टोंक जिले के 1-1 अभ्यर्थी को जगह मिली है।

धौलपुर. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन चार पहले आए लक्ष्यों को पूरा करने में धौलपुर जिला करीब पहुंच गया है, लेकिन नए आवेदनों को लेकर अभी सरकारों की ओर से कोई लक्ष्य नहीं मिलने के कारण स्वीकृति की बाट जोह रहे हैं। ऐसे में पंचायत समितियों में नए आवेदन लेकर ऑनलाइन भी किए हुए हैं व सर्वे भी किया जा रहा है। जैसे ही लक्ष्य मिलेंगे, उनको वरीयता के अनुसार लाभार्थियों को राशि स्वीकृत की जाएगी।

जिले में वर्ष २०१६-१७ के विपरीत योजना के तहत ८३४४ आवासों का लक्ष्य मिला। इसके तहत अब तक जिले में ७०५० आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। इस हिसाब से जिले में ८४.४६ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। हालांकि शेष बचे आवासों में कुछ अधूरे बने हुए हैं, वहीं कई लाभार्थी पलायन कर गए हैं। जिनको अधिकारी पूरा कराने में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की ओर हर घर को आवास उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत पहली बार वर्ष २०१६-१७ में लक्ष्य आवंटित किए गए, लेकिन राशि इसके बाद आई लेकिन इसके बाद भी तक नए लक्ष्य नहीं आने के कारण नए आवेदकों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे हजारों की संख्या में आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं।

यूं मिलता है लाभ
वर्ष २०११ सेंसेस के मुताबिक लाभार्थियों का चयन किया गया। इसमें कुल १ लाख २० हजार रुपए की राशि दी जाती है। इसमें शौचालय की राशि १२ हजार रुपए शामिल हैं। वहीं ९० दिन की नरेगा के अनुसार दिन की राशि दी जाती है। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह राशि तीन किश्तों में दी जाती है।

ब्लॉक वाइज स्थिति ब्लॉक लक्ष्य

सैंपऊ ७१७

धौलपुर ७४२

बसेड़ी ३४३४

बाड़ी २९४२

राजाखेड़ा ५०९

कुल ८३४४

पूर्ण ७०५०

इनका कहना है
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ८४.४६ प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिए हैं। अभी नए लक्ष्य नहीं आए हैं। शेष आवासों को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

चेतन चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, धौलपुर।

धौलपुर. जिले में नजूल सम्पतियों के सत्यापन एवं पर्यटन विकास की सम्भावनाओं तथा नेशनल हाइवे भूमि अधिग्रहण के मामलों में वंचितों को मुआवजा राशि दिलवाने को लेकर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में मॉडल रूरल ट्राइबल ट्यूरिज्म विलेज का चिन्हीकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने नेशनल हाइवे 11 तथा 123 के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा मिलने से शेष रहे व्यक्तियों को मुआवजा देने के साथ ही उनका खातेदारी खोलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में नजूल सम्पतियों का मौका मुआयना करने तथा पर्यटन विकास कार्यों तहत निर्मित सम्पतियों के रख रखाव व संचालन के लिए नगर निकाय अथवा पंचायत आदि को हस्तांतरण करना सुनिश्चित करने की बात कही।

पर्यटन की संभावनाएं तलाशी

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के भवन एव संपत्ति जो पूर्णतया बंद हैं, उन भवनों को जिले में स्थापित अन्य कार्यालयों के लिए उपयोग में लिए जाने के बारे प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं तलाश की जाएं। पर्यटन पर निर्भर रहने वाले लोग जैसे-गाईड, टैक्सी चालक एवं अन्य छोटे दुकानदारों को सरकारी योजनाओं में इनकी पात्रता व योग्यता के अनुसार सहायता दिया जाना सुनिश्चित करें। सरमथुरा एवं बसई नवाब में महाविद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर उनका प्रस्ताव भेजें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार भगवतशरण त्यागी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी बीडी इंदौरा, अधिशासी अभियंता नेमीचंद मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अजमेर. डॉ. अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम की सीट बढ़ाई हैं। अब एलएलएम कोर्स में 40 के स्थान पर 60 सीट पर प्रवेश होंगे। विद्यार्थी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
कुलपति प्रो. देवस्वरूप ने बताया कि सत्र-2021-22 में एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए आवेदन ज्यादा मिले हैं। इसको देखते हुए सीट की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 की गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई थी। इसे बढ़ाकर 26 जुलाई किया गया है। ताकि प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में विद्यार्थियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण मिले। विश्वविद्यालय का एलएलएम का प्रथम बैच 40 विद्यार्थियों से शुरू हुआ था। उसके प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय प्रथम प्रथम बैच के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी करते ही दीक्षांत समारोह का आयोजन कर डिग्री प्रदान करेगा।

भरवाए परीक्षा फार्म
प्रो. देवस्वरूप ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रदेश के लॉ कॉलेज का सम्बद्धता का कार्य पूरा कर लिया है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं। अब इनकी परीक्षाएं कराई जाएंगी। सभी कॉलेज से सत्र 2021-22 की सम्बद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। प्रक्रिया जल्द होने से न्यूनतम 180 दिन कक्षाओं का आयोजन, समय पर परीक्षा और परिणाम जारी कर डिग्री वितरण हो सकेगा। सभी लॉ कॉलेज को सूचनाएं सही होने और गलत जानकारी पर सम्बद्धता निरस्त करने से जुड़ा शपथ पत्र भी देना होगा।

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की लेटलतीफ बनी आरएएस 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। तीन साल में लगातार कोर्ट केस, कोरोना संक्रमण-लॉकडाउन और रिश्वतकांड ने आयोग को जमकर परेशान किया। लेकिन तमाम बाधाओं से जूझने के बाद आयोग ने मंगलवार को नतीजा जारी कर दिया। तीन साल चली प्रक्रिया में आयोग के दो अध्यक्ष बदल गए। जबकि तीसरे अध्यक्ष ने प्रक्रिया पूरी कर परिणाम के अंजाम तक पहुंचाया।

आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे। आयोग को 14 अप्रेल से 1 जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। 21 जून से 13 जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। आयोग ने टॉप टेन अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं है। जबकि 2016 की भर्ती में प्राप्तांक जारी किए गए थे।

तीसरे अध्यक्ष ने जारी किया नतीजा
आरएएस 2018 का विज्ञापन तत्कालीन अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम गर्ग के कार्यकाल में जारी हुआ था। डॉ. गर्ग मूलत: एमबीबीएस डिग्रीधारक थे। उनके बाद दीपक उप्रेती 23 जुलाई 2018 से 14 अक्टूबर 2020 तक अध्यक्ष रहे। इनके कार्यकाल में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा हुई। 14 अक्टूबर 2020 को अध्यक्ष बने डॉ. भूपेंद्र यादव ने साक्षात्कार कराए। पूर्व डीजीपी रहे डॉ. यादव भी मूलत: एमबीबीएस डिग्रीधारक हैं।

बदलना पड़ा था अहम नियम...
सरकार को मुख्य परीक्षा में आरक्षित अभ्यर्थियों को बुलाने के नियम में संशोधन करना पड़ा था। इसमें कहा गया कि रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाने, मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किए जाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की उनका अंतिम योग्यता क्रम निर्धारित करने के लिए संगणना नहीं की जाएगी। व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 10 प्रतिशत अंक और समस्त प्रश्न पत्रों के कुल अंकों में से कुल 15 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी होंगे।

आरएएस 2018 में यूं आई मुसीबतें
प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न संख्या 11 और 22 को लेकर 2018 में याचिका लगाई गई। आयोग ने हाईकोर्ट खंडपीठमें याचिका लगाई। इसके बाद 25 और 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा हुई। इस दौरान सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को चुनौती दी। 9 जुलाई 2020 को मुख्य परीक्षा का नतीजा जारी हुआ। मुख्य परीक्षा में दो गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने से जुड़ी कविता गोदारा की याचिका का 2 मार्च 2021 को हाईकोर्ट खंडपीठ ने निस्तारण किया। इसके बाद 22 मार्च से साक्षात्कार शुरू कराए गए।

5 नतीजे हाईकोर्ट के अध्यधीन
आयोग ने पांच अभ्यर्थियों के परिणाम हाईकोर्ट के अध्यधीन रखे हैं। इनमें रोल नंबर 80624, 816812, 817377, 818743 शामिल है। एक डीसी कैटेगरी को लेकर एक रिट याचिका के विचाराधीन रहते एक अभ्यर्थी का परिणाम भी हाईकोर्ट के अध्यधीन रहेगा।

1089 दिन में प्रक्रिया पूरी
आयोग ने 11 अप्रेल 2018 को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा का विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, दो साल में कोरोना संक्रमण और कई बाधाओं के बाद साक्षात्कार हुए। इस पूरी प्रक्रिया में 1089 दिन यानि तीन वर्ष से अधिक का समय लगा।

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में कृषि अनुसंधान अधिकारी और वरिष्ठ प्रदर्शक के साक्षात्कार बुधवार से प्रारंभ होंगे।

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि कृषि अनुसंधान अधिकारी कृषि रसायन (कृषि विभाग) और वरिष्ठ प्रदर्शक (चिकित्सा शिक्षा विभाग)-2020 के साक्षात्कार भी 14 से 16 जुलाई तक होंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। साक्षात्कार से 72 घंटे पूर्व का कोरोना जांच सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा।

आरएएस 2018: भर्ती में लगे1089 दिन, तीसरे अध्यक्ष ने निकाला रिजल्ट

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की लेटलतीफ बनी आरएएस 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। तीन साल में लगातार कोर्ट केस, कोरोना संक्रमण-लॉकडाउन और रिश्वतकांड ने आयोग को जमकर परेशान किया। लेकिन तमाम बाधाओं से जूझने के बाद आयोग ने मंगलवार को नतीजा जारी कर दिया। तीन साल चली प्रक्रिया में आयोग के दो अध्यक्ष बदल गए। जबकि तीसरे अध्यक्ष ने प्रक्रिया पूरी कर परिणाम के अंजाम तक पहुंचाया।

आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे। आयोग को 14 अप्रेल से 1 जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। 21 जून से 13 जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। आयोग ने टॉप टेन अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं है। जबकि 2016 की भर्ती में प्राप्तांक जारी किए गए थे।

अजमेर.
शराब के ठेके के विरोध में मलूसर रोड शांतिनगर के व्यापारियोंने बुधवार को भी बाजार बंद रखा। विरोध ने महिला-पुरुषों ने दस मिनट के लिए जाम लगाया। पुलिस की समझाइश के बाद रास्ता खोल दिया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में आमजन की सुनवाई नहीं हो रही है। पन्द्रह दिन से कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी के चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं कर रहा है।

बुधवार सुबह मलूसर रोड शांतिनगर निवासी सड़क पर मलूसर रोड पर बाहर निकल आए। महिला-पुरुषों ने नारेबाजी करके विरोध जताया। क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन के दौरान रास्ता बंद कर दिया। सूचना पर आई क्लॉक टावर थाना पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवा दिया। नरेन्द्र सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की थी लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में व्यापारियों ने छठें दिन भी बाजार बंद करने का निर्णय किया। मलूसर रोड मार्केट एसोसिएशन सचिव गोरर्धन गुर्जर ने बताया कि सरकारीनुमाइंदे कांग्रेस शासन काल में आमजन की सुनवाई नहीं करते है। बीते पन्द्रह दिन से क्षेत्रवासी शराब के ठेके को लेकर संघर्षरत है लेकिन उनकी सुनवाई के बजाए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

कैसे निकलेगी बहू-बेटियां
कमला देवी ने बताया कि मलूसर रोड पर शराब का ठेका चलेगा तो रिहायशी इलाके में बहू-बेटियां घर से कैसे निकलेगी। पास ही माता का मंदिर, शिव मंदिर व रामदेव मंदिर है। मंदिर के अगल-बगुल शराब का ठेका आस्था को ठस पहुंच रही है।

बाजार हो रहा है प्रभावित
देवी ने बताया कि पार्लर के सामने शराब का ठेका खुलने से उनकी ग्राहकी पर फर्क पड़ा है। बगल में शराब का ठेका होने पर महिलाएं पार्लर कैसे आएंगे। इसी तरह पूरा बाजार प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि सालों से अब तक कुछ नहीं हुआ लेकिन गतदिनों शराब का ठेका खोल आबकारी विभाग ने क्षेत्र की शांति को खो दिया है।

अजमेर.
बेरोजगारी और बीमार पत्नी की तिमारदारी से उकताए युवक ने बुधवार दोपहर खरवा कस्बे में धारदार चाकू से पत्नी, बेटियों के बाद अपना रेत लिया। छह वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि जख्मी महिला व एक बच्ची का अमृतकौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया। यहां अजमेर में दस वर्षीय मासूम ने भी दम तोड़ दिया। आरोपी युवक का ब्यावर में इलाज चल रहा है। ब्यावर सदर थाना पुलिस प्रकरण की अनुसंधान में जुटी है।

थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि खरवा भवानीपुरा कॉलोनी निवासी अजीत चीता ने बुधवार दोपहर धारदार चाकू से बीमार पत्नी कविता(27) की कलाई व गला रेत दिया। कविता की चीख-पुकार सूनकर दोनों बेटियां दस वर्षीय अन्नू और 7 वर्षीय एंजल भी पहुंच गए। गुस्से में अजीत ने दोनों बेटियों का भी धारदार चाकू से गला रेत दिया। खूनी मंजर के बाद अजीत ने भी अपनी कलाई व गला काटने का प्रयास किया। कविता और दोनों बेटियों की चीख-पुकार सूनकर लोग जुट गए। अजीत ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे दबोच लिया। सूचना मिलते ही ब्यावर सदर थाना पुलिस का जाप्ता पहुंच गया। सात वर्षीय एंजल की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कविता, अन्नू व अजीत को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कविता और अन्नू को अजमेर के जेएलएनएच रैफर कर दिया। यहां जेएलएनएच पहुंची अन्नू को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत करार दिया जबकि उसकी मां कविता का इलाज चल रहा है।

सबको मार कर मर जाऊगा....
पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि बेरोजगारी से परेशान अजीत की पत्नी कविता भी कुछ माह से बीमार है। ऐसे में घर सारा कामकाज और बीमार पत्नी की देखभाल अजीत को करनी पड़ रही थी। बेरोजगारी और पत्नी की तिमारदारी से अजीत उकता गया था। उसने बुधवार सुबह सबको मारने के बाद खुद भी मरने की ठान ली। उसने पहले बीमार पत्नी की कलाई और गला रेता। फिर उसकी चीख सूनकर बेटियां आई तो दोनों का गला रेत दिया। इसके बाद उसने अपना गला रेतने की नाकाम कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका।

ब्यावर में ही करवाएंगे पोस्टमार्टम
ब्यावर सदर थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने जेएलएन अस्पताल प्रशासन से सात वर्षीय अन्नू का भी पोस्टमार्टम ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में करवाने का निर्णय किया। गौरतलब है कि अन्नू की छोटी बहन एंजल का शव ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। पुलिस दोनों का एक ही जगह पोस्टमार्टम करवाने के लिए चलते अन्नू का शव अजमेर से ब्यावर ले गई।

प्रदेश में अब तक रही मानसून चाल ने जलदाय व जल संसाधन विभाग के अफसरों को चिंता में डाल दिया है। कई बांधों में पानी नहीं है जिससे पेयजल किल्लत के आसार नजर आने लगे हैं। अजमेर, जयपुर और टोंक की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में भी जल स्तर लगातार गहराता जा रहा है।
राजधानी जयपुर की 35 लाख की आबादी के लिए पेयजल सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में अब महज 9 टीएमसी पानी ही शेष रह गया है। इस पानी से आगामी 180 दिन ही जयपुर शहर की पेयजल जरूरतें पूरी हो सकेंगी। मानसून की चाल यही रही तो जल्द ही जयपुर शहर जलदाय विभाग को पेयजल व्यवस्था के लिए अन्य वैकल्पिक उपायों की ओर बढऩा होगा। बीते साल 13 जुलाई को जहां प्रदेश के 22 बड़े बांधों में 5086 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी था। वहीं इस महीने की 13 जुलाई को 4294 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है। इससे कमजोर मानसून की तस्वीर साफ हो रही है और बांधों में पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत कम पानी की आवक हुई।

पांच प्रमुख बांधों में पानी की स्थिति
टोंक बीसलपुर बांध 24 प्रतिशत
पाली जवाई बांध 15 प्रतिशत
धौलपुर पार्वती बांध 16 प्रतिशत
राजसमंद 12 प्रतिशत
दौसा मोरेल बांध 9 प्रतिशत
बूंदी गुढ़ा डेम 3 प्रतिशत

धौलपुर. आगरा के एत्माद्औला क्षेत्र से मंगलवार रात से एक चिकित्सक का अपहरण की वारदात सामने आई है। अचानक लापता होने और चिकित्सक का मोबाइल बंद आने पर यूपी पुलिस अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गई। वहीं, धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने एक यूपी नंबर की एक कार को क्षेत्र में देर रात तक संदिग्ध घूमते हुए बस स्टेेण्ड पर पूछताछ की, कागजात नहीं दिखाने पर थाने ले आई।

दस्तावेज नहीं मिले तो पुलिस ने गहनता से पूछताछ की गई, तो आगरा से अपह्रत चिकित्सक को धौलपुर के एक गांव में छोड़े जाने की जानकारी मिली। यूपी पुलिस को सूचना दी गई। यूपी पुलिस के धौलपुर पहुंचने के बाद जिले में संयुक्त तौर पर कई गांवों में तलाशी अभियान भी चलाया गया। पुलिस ने चंबल पार कर मध्य प्रदेश के कई गांवों में दबिश दी, लेकिन देर शाम तक चिकित्सक का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं लग सका है।

जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दोला के ट्रांसयमुनाकालोनी निवासी डा. उमाकांत गुप्ता का एत्माद्औला क्षेत्र में हाईवे पर एक नर्सिंग होम है। मंगलवार रात को वे घर से नर्सिंग होम के राउंड पर गए थे। इसके बाद रात 11 बजे तक वापस नहीं आए। सामान्य दिनों में वे 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे। उनके देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई। डा. उमाकान्त की पत्नी डॉ विद्या गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। चिकित्सक का मोबाइल रात साढ़े ८ बजे बजे से बंद था।

क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीमें ...

जिलेभर में चिकित्सक की तलाश में लगी रही। चिकित्सक के अपहरण की आशंका पर पुलिस रात से सक्रिय हो गई। पुलिस की कई टीमें सैंया क्षेत्र में डेरा जमा लिया।

कार दस्तावेजों ने खोली पोल ...

जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि निहालगंज थाना पुलिस के गश्ती दल ने शहर के बस स्टेण्ड से एक यूपी नंबर की कार को रोकते हुए दस्तावेजों के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन कार सवारों ने कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पुलिस कार व इसमें सवार युवकों को थाने ले आई। यह युवक कार के दस्तावेज मोबाइल पर मंगाने सहित कई बहाने करते रहे। लेकिन दस्तावेज नहीं मिलने के बाद युवकों को छोडऩे पर अड़ गई। बुधवार सुबह जब पुलिस को कार संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई।

इस दौरान युवक ने चिकित्सक उमाकांत गुप्ता की पकड़ को धौलपुर चंबल के कछियारा घाट स्थित गांव पापड़ीपुरा छोडऩे की बात की। कार की तलाशी मेंं पुलिस को चिकित्सक का मोबाइल भी बरामद हो गया। इस जानकारी को उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस से साझा किया गया। इसके बाद यूपी पुलिस की टीमें बड़ी संख्या में धौलपुर पहुंच गई। संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। आगरा जिला पुलिस अधीक्षक व धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त तौर पर तलाशी अभियान शुरू किया।

कई गांवों में दबिशें, नहीं लगा सुराग

निहालगंज पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए कार सवार युवकों की निशानदेही पर यूपी पुलिस व धौलपुर पुलिस की संयुक्त टीमें गांव पापड़ीपुरा पहुंची, जिस स्थान पर चिकित्सक की पकड़ सौंपी गई थी। सुराग नहीं मिलने पर चंबल के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश कर यहां के कई गांवों में दबिश देकर अपह्रत चिकित्सक का सुराग लगाने का प्रयास किया। यहां से लौटकर टीमों ने धौलपुर के सामौर गांव में दबिश दी, यहां से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने दिहौली थाने के गांव चबौरा गांव में भी पहुंची और यहां भी तलाशी ली, लेकिन देर शाम तक कोई भी सुराग नहीं लग सका है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश जारी

सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक के अपहरण के मामले में पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर भी हाथ लगे है। जिसके आधार पर पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। देर शाम को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर धौलपुर के दिहौली थाने के गांव जैतपुर व मध्य प्रदेश के गांव महुखेड़ा में भी दबिश दी जाएगी।

बाड़ी. शहर के सामान्य चिकित्सालय में बाइक चोर और जेबकतरों का आतंक है। आस दिन बाइक चोरी और जेब काटने की की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को मरीज को दिखाने आए एक परिजन की जेब से आरोपी 5 हजार की नकदी निकाल ली। वहीं अस्पताल की पार्किंग में रखी बाइक भी चोर चुराकर ले गए। दोनों घटनाओं से अस्पताल में परिजन एवं मरीज परेशान है। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ पीडि़तों ने पुलिस को शिकायत की है। जानकारी के अनुसार उपखंड के पूरा ओलावटी गांव निवासी समुंदर सिंह पुत्र रामदास जाटव बुधवार को सुबह अपने परिजनों को दिखाने आया था। ई मित्र पर पर्चा निकलवाने गया था कि अचानक उसकी जेब में कट लगाकर किसी ने पांच हजार की नकदी को पार कर दिया। जब उसने आकर अस्पताल में देखा तो कोई दिखाई नहीं दिया। ऐसे में उसने घटना को लेकर अस्पताल पीएमओ और स्टाफ को अवगत कराया। साथ में पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं दूसरी घटना अस्पताल की पार्किंग में हुई, जहां से चोर एक बाइक को चोर ले गए। अस्पताल में हुई इन दोनों घटनाओं से मरीजों और उनके अटेंडरों में आक्रोश देखा गया। दो सौ बेड और एक हजार से अधिक आउटडोर वाले सामान्य अस्पताल में सुरक्षा को लेकर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि देखने में आता है की अस्पताल के पास स्थित बसेड़ी रोड चौराहे पर पुलिस की गाड़ी 24 घंटे खड़ी दिखाई देती है, लेकिन वह बाइक और अन्य वाहनों से चालान काटते में व्यस्त दिखाई देती है।

धौलपुर. राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा के भवन का बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में 575 विद्यार्थी कला संकाय में अध्ययनरत है। यह महाविद्यालय 6.08 करोड़ की लागत से बना है। महाविद्यालय में खेल मैदान व अन्य सुविधाएं मिल सकें। बिजली, पानी व सड़क आदि के लिए कार्य प्रगति पर है। वर्चुअल लोकार्पण समारोह में विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा ने महाविद्यालय में आट्र्स संकाय के साथ विज्ञान संकाय व एनसीसी खोलने की मांग की। उन्होंने सरकार की कालीतीर पेयजल परियोजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। महाविद्यालय में खेल की सुविधाओं के विकास के लिए भूमि आवंटन के बारे में बताया।

कहा कि महाविद्यालय में सुविधाओं का विस्तार होने से राजाखेड़ा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रा के विद्यार्थियों सहित अन्य विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। महाविद्यालय में खेल मैदान व अन्य सुविधाएं मिल सकें। बिजली, पानी व सड़क आदि के लिए कार्य प्रगति पर है।

अजमेर. व्यापारियों को घर बुला अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने व बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर फंसाने का मामला सामने आया है। प्रकरण अजमेर के दक्षिण सर्किल के आदर्श नगर थाने से जुड़ा है। पीडि़त उधार वसूली करने पहुंचा तो बहनों ने साथियों की मदद से पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया फिर वायरल की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड की। पैसा नहीं देने पर नाबालिग बहन के साथ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया। परस्पर दर्ज हुए प्रकरण के अनुसंधान में दो बहनों व उनके साथियों की हकीकत बाहर आ गई। पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार की रिपोर्ट झूठी पाते हुए व्यापारी व उसके साथी की ओर से दर्ज कराए हनीट्रेप के मामले में तीन बहन, भाई व जीजा को गिरफ्तार कर लिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि 4 जून को डिग्गी तालाब रेगर मौहल्ला निवासी भीकमचंद रेगर व सरावगी मौहल्ला निवासी ज्वैलर्स जम्बो जैन की रिपोर्ट पर बाद अनुसंधान बिहार कुंदरा हाल लाखन कोटड़ी व परबतपुरा निवासी राज शहनवाज अंसारी(30), बिहार दरभंगा सिलोखर हाल परबतपुरा निवासी जहांगीर उर्फ जांगीर(22), इशरत बानो उर्फ मुस्कान(18), जीनत उर्फ नीलम उर्फ जोया पत्नी राज शहनवाज अंसारी को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अदालत ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।

घर बुलाया, निर्वस्त्र हुई

भीकमचंद सुनारीवाल ने 4 अप्रेल को दी रिपोर्ट में बताया कि मित्र ज्वैलर जम्बो कुमार जैन के साथ वह उधार दी रकम लेने परबतपुरा विकास कॉलोनी गया। जम्बो यहां जीनत बानो के घर में रकम लेने गया तो जीनत व इशरत ने उसे पहले धूप का बहाना कर अन्दर बुलाया। फिर कूलर के बहाने दरवाजा बंद कर दिया। जम्बो ने रकम मांगी तो बहाने बनाने लगे। तभी इशरत नग्नवस्था में उनके बीच आकर बैठ गई। उलाहना दिया तो हथियारों के साथ राज शहनवाज व दो व्यक्ति आकर मारपीट करने लगे। उसे जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त कर सबक सिखाने की धमकी दी।

जान से मारने, वीडियो वायरल की धमकी

धमकाते हुए कहे अनुसार नहीं करने पर जान से मारने व अश्लील वीडियो बनाकर बेइज्जत करने की धमकी दी। जेब में रखे 11 हजार रुपए व जम्बो का मोबाइल फोन छीनकर मारपीट की। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख मांगे। दोनों दोस्त पैसे लेकर आने के बहाना बनाकर निकले। फिर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पलटवार में बलात्कार का मुकदमा

सीओ मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि नीलम ने रिपोर्ट दी कि वह डिग्गी चौक स्थित ज्वैलर्स को 10-12 साल से जानती है लेकिन नाम से नहीं जानती। डेढ-दो साल पहले उसने सोने की चेन, 3 जेंट्स अंगूठी व एक महिला की अंगूठी रख 50 हजार उधार लिए थे। पन्द्रह हजार की तीन किस्त अदा कर चुकी है मगर 4 जून को ज्वैलर्स व उसका साथी जबरदस्ती घर में घुस गए। बीस हजार अदा करने का दबाव बनाया। रुपए नहीं देने पर जेवर बेचने की धमकी दी। मोहलत मांगी तो नाबालिग बहन से संबंध की बात कही। मना करने पर अश्लील हरकत करते हुए ज्वैलर्स ने बलात्कार किया। फिर उसको प्रलोभन दिया कि वह उसकी बहन का शादी का खर्च उठाएगा। पुलिस ने नीलम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर लिया।

मेडिकल में निकली बालिग
सीओ सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण का अनुसंधान किया तो नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट में वह 18 साल से अधिक की है। नीलम परिचितों को घर बुलाकर बहन से अनैतिक कृत्य करवाती है। पूर्व नियोजित षडय़ंत्र में शामिल पति शहनवाज व भाई जहांगीर पहले घर में मौजूद रहते हैं। जो छोटी बहन के लोगों की गोद में नग्नावस्था में बैठने पर वीडियो बनाते हैं। फिर उनसे रुपए, मोबाइल, कपड़े छीन लेते हैं। फिर वीडियो से ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते हैं। रुपए नहीं देने पर नाबालिग से बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी देते हैं।

पोक्सो एक्ट का दुरुपयोग

गैंग के पोक्सो एक्ट की धारा दुरुपयोग व बलात्कार जैसे गंभीर कानूनी प्रावधान का दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में नीलम की ओर से धारा 376 व पोक्सो एक्ट में दर्ज प्रकरण को झूठ व षडयंत्र से प्रेरित होना पाया। आरोपियों ने भी षडयंत्र में हनीट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल कर पहले भी कई लोगों से बड़ी रकम ऐंठने की बात कबूली है। पुलिस षडयंत्र में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। कार्रवाई में एएसपी शहर सीताराम प्रजापत के सुपरविजन में सीओ मुकेश सोनी, आदर्शनगर थानाप्रभारी हेमराज मूंड, एएसआई विजय कुमार, महिला कांस्टेबल सुमन व सिपाही रामेश्वर शामिल थे।

अजमेर. शहर में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे में रॉयल पैराडाईज रिसोर्ट सॉल्ट यार्ड होटल के मैनेजर पंकज शर्मा को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। होटल मैनेजर ने ही बोगस ग्राहक से जिस्मफरोशी की रकम ली थी। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि होटल मैनेजर ही अपने सम्पर्क का इस्तेमाल कर पड़ोसी राज्यों से कॉलगर्ल को बुलवाता था। फिर दलाल के मार्फत शहर के विभिन्न होटल व रिसोर्ट में सप्लाई करता था। इधर, बुधवार शाम दोनों युवतियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

अनुसंधान अधिकारी सुनिता गुर्जर ने बताया कि बुधवार को देहव्यापार के आरोप में पकड़ी गई पंजाब व गुजरात की दोनों युवतियों को शहर के विभिन्न होटल में ले जाकर तस्दीक करवाई गई। वहीं रॉयल पैराडाईज रिसोर्ट सॉल्ट यार्ड होटल के मैनेजर उत्तर प्रदेश मथुरा निवासी पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि युवतियां पंकज शर्मा के सम्पर्क के जरिए ही 6 जुलाई को अजमेर पहुंची थी। दोनों सबसे पहले जयपुर रोड स्थित होटल ओमनी पैलेस में ठहरी। यहां दो दिन ठहरने के बाद पुष्कर रोड स्थित आनासागर लेक व्यू आर्क में दो दिन ठहरी। इसके बाद दोनों परबतपुरा चली गई। पुलिस ने दोनों युवतियों से होटल की तस्दीक करवाने के बाद उनका आवक-जावक रजिस्टर में किए गए इन्द्राज की प्रति जब्त की है।

खंगालेगी सीसीटीवी फुटेज

पुलिस प्रकरण में होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी। ताकि युवतियों के साथ आने जाने वालों की पहचान की जा सके। वहीं कॉल डिटेल में दलाल टींकू उर्फ टिकेन्द्र फौजदार उर्फ रोहन के अलावा चित्रांश नामक युवक का नाम सामने आया है जो युवतियों के शहर में सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस आरोपी चित्रांश व टैक्सी चालक की तलाश में जुटी है।

टैक्सी चालक ले जाता था होटल
पुलिस पड़ताल में आया कि युवतियों को टैक्सी चालक ही एक होटल से दूसरे होटल तक पहुंचाता था। उसको टैक्सी के भाड़ के अलावा होटल में ठहराने का कमिशन मिलता था। थानाप्रभारी सुनिता गुर्जर ने बताया कि टैक्सी चालक भी रैकेट का हिस्सा है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

अजमेर. चोरी के संदेह में दलित किशोर को दबोच मारपीट कर सिर, आंख व मूंछ के बाल काटकर प्रताडित करने के मामले में रामगंज थाना पुलिस ने बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि चोरी के संदेह में दलित किशोर से मारपीट व बाल काटने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अजयनगर गुर्जरवास निवासी रणजीत सिंह गुर्जर(41), गोविन्द गुर्जर उर्फ कालू(35), अमन गुर्जर(20), संजय गुर्जर(30) को गिरफ्तार किया। वहीं पांचवें आरोपी नितिन नायक(30) को दस्तयाब करके पूछताछ की गई। आरोपियों ने वारदात अंजाम देना कबूला। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जबकि नितिन को जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल रेजर व अन्य सामान बरामदगी के प्रयास कर रही है। कार्रवाई में सीओ मुकेश सोनी के नेतृत्व में रामगंज थानाप्रभारी सतेन्द्रसिंह नेगी, क्लॉक टावर थानाधिकारी दिनेश कुमावत, एएसआई विजयकुमार, हैडकांस्टेबल प्रेम प्रकाश, मंगलचंद, सिपाही रामेश्वरलाल, संदीपकुमार, मनीष कुमार, मोहन लाल, मनोहर सिंह, नरसी सिंह, रतन सिंह शामिल है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को सांसी बस्ती निवासी सतीश ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा साथ रहकर खुली मजदूरी करता है। रात में सन्नी किसी काम से रामगंज जा रहा था तभी रास्ते में गुर्जरवास पहुंचा तो हेमराज भडाना व उसके साथियों ने उसे रोककर मारपीट की। उसके सिर के बाल काटते हुए उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के किलाफ मारपीट व एस.सी. एस.टी. एक्ट में प्रकरण दर्जकर वृत्ताधिकारी दक्षिण मुकेश कुमार सोनी ने अनुसंधान किया।

अजमेर/खरवा. आखिर उसने अपनी ही दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या क्यों कर दी। बीवी पर चाकू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। बाद में खुद भी जख्मी हो गया। बाद में गला रेतने के चलते एक छह साल की बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,दूसरी दस वर्षीय बेटी की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना की जिसको भी जानकारी मिली। वह सन्न रह गया।

हर कोई सवाल उठा रहा है कि यदि आरोपी युवक बेरोजगार था। आर्थिक तंगी या अवसाद में था तो उन मासूमों का क्या अपराध था,जिसे मौत की नींद सुला दिया। बुधवार दोपहर खरवा कस्बे में घटना के बाद ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक का ब्यावर में इलाज चल रहा है। पत् नी अजमेर के जेएलएन में उपचारत है। ब्यावर सदर थाना पुलिस प्रकरण की अनुसंधान में जुटी है।

सदर थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि खरवा के भवानीपुरा कॉलोनी निवासी अजीत चीता ने बुधवार दोपहर धारदार चाकू से बीमार पत्नी कविता (27) की कलाई व गले पर चाकू से हमला किया। कविता की चीख-पुकार सुनकर दोनों बेटियां दस वर्षीय अन्नू और छह वर्षीय एंजल मौके पर आई। गुस्से में अजीत ने दोनों बेटियों का चाकू से गला रेत दिया। वारदात के बाद अजीत ने भी अपनी कलाई व गला जख्मी कर लिया।

भागने की कोशिश पर लोगों ने दबोचा

कविता और दोनों बेटियों की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर आए। इस दौरान अजीत ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे दबोच लिया। सूचना पर ब्यावर सदर थाना पुलिस का जाप्ता घटनास्थल पहुंच गया। सात वर्षीय एंजल की मौके पर मौत हो गई जबकि कविता, अन्नू व अजीत को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कविता और अन्नु को अजमेर के जेएलएनएच रैफर कर दिया। यहां जेएलएनएच पहुंची अन्नु को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया,जबकि उसकी मां कविता का इलाज चल रहा है।

सबको मार कर मर जाऊंगा....

पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि बेरोजगारी से परेशान अजीत की पत्नी कविता भी कुछ माह से बीमार है। ऐसे में घर सारा कामकाज और बीमार पत्नी की देखभाल अजीत को करनी पड़ रही थी। बेरोजगारी और पत्नी की तिमारदारी से अजीत उकता गया था। उसने बुधवार को सबको मारने के बाद खुद भी मरने की ठान ली थी।

ब्यावर में ही कराएंगे पोस्टमार्टम

थानाप्रभारी जोधा ने जेएलएन अस्पताल प्रशासन से 7 वर्षीय अन्नू का पोस्टमार्टम ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में कराने का निर्णय किया। गौरतलब है कि अन्नु की छोटी बहन एंजल का शव ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। पुलिस दोनों का एक जगह पोस्टमार्टम कराने के लिए अन्नु का शव अजमेर से ब्यावर ले गई।

नौ साल पहले किया था प्रेम विवाह

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि अजीत ने कविता से नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था। कविता के दो बेटियां अन्नू(7) व एंजल(5) थी। कुछ दिन पहले ही कविता का बीमारी के चलते बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। तब से घर के काम का भार अजीत पर आ गया था।

अवसाद में आया अजीत

पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो सामने आया कि अजीत कविता की बच्चेदानी के ऑपरेशन से अवसाद में आ गया। वह भविष्य में कविता के मां नहीं बनने और वंश चलाने के लिए बेटा नहीं होने से डिप्रेशन में आ गया। वहीं बेरोजगारी के साथ घर के कामकाज का भार भी अजीत पर था।

...नहीं थी पैसे की कमी

थानाप्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि अजीत चीता बेरोजगार था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक थी। उसका भाई विदेश में नौकरी करता था। जो समय समय पर आर्थिक मदद भेजता था। यहां खरवा में अजीत पत्नी, दो बच्चों व मां के साथ में रहता था। हालांकि वारदात की मुख्य वजह आरोपी अजीत और घायल कविता के ठीक होने पर उनके बयानों के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। अजीत जहां ब्यावर के अमृतकौर में पुलिस निगरानी में भर्ती है। वहीं कविता जेएलएन अस्पताल में उपचारत है।

बच्चियों का गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम

वारदात का सबसे दु:खद पहलू यह रहा कि गला रेतने से जख्मी हुई मासूम बेटियां अन्नू और एंजल ने बारी-बारी से दम तोड़ दिया। ब्यावर सदर थाना पुलिस ने दोनों के शव अमृतकौर अस्पताल,ब्यावर की मोर्चरी में रखवाए हंै। पुलिस गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराएगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.