>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
ओवरटेक के प्रयास में निजी बस पलटी, 40 जने घायल, एक की मौत Tuesday 10 August 2021 04:35 AM UTC+00 ![]() भरतपुर. जयपुर-आगरा हाइवे पर हलैना थाना अंतर्गत झालाटाला के पास ओवरटेक करने के प्रयास में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 40 से अधिक सवारियां घायल हो गई जबकि दबने से एक जने की मौत हो गई। मृतक उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद का निवासी है। बस लखनऊ से आगरा होते हुए जयपुर के लिए जा रही है। जिसमें ज्यादातर सवारियां उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों की हैं। सूचना पर पहुंची हलैना थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और हलैना समेत जिला आरबीएम अस्पताल भिजवाया। जिला कलक्टर ने लिया जायजा |
वेतन उठा रहे सफाई कार्य का और कर रहे बाबूगिरी Tuesday 10 August 2021 07:44 AM UTC+00 ![]() भरतपुर. नगर निगम में पिछले लंबे समय से काफी संख्या में ऐसे सफाई कर्मचारी हैं, जो कि वेतन सफाई कार्य का उठा रहे हैं और काम संभाल रहे बाबूगिरी का। इससे जहां सफाई कर्मचारियों की कमी बनी हुई है तो कहीं काम बाधित होता है। अब एक बार फिर नया आदेश आया है कि सफाई कर्मचारियों को अपने मूल पद अनुसार सफाई कार्य ही करना होगा। सफाई के बजाय अन्य कार्यालय कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का मासिक वेतन रोका जा सकता है। इस संबंध में डीएलबी निदेशक ने आदेश जारी किए हैं। निगम में बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जो अपने मूल पद का कार्य नहीं कर अन्य कार्य कर रहे हैं। लंबे समय से डीएलबी स्तर पर ऐसे कर्मचारियों की शिकायतें पहुंच रही है। डीएलबी ने अब ऐसे कर्मचारियों का मासिक वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। हर बार आदेश, लेकिन पालना आज तक नहीं हुई सफाई कर्मचारियों से उनके मूल पद पर अनुसार सफाई कार्य करवाने को लेकर डीएलबी इससे पहले कई बार आदेश जारी कर चुका है। हर बार डीएलबी के आदेश महज फाइल ही हुए हैं, उन पर निगम स्तर पर पालना सुनिश्चित नहीं की जा रही है। कर्मचारी संगठन भी कई बार निगम स्तर से लेकर डीएलबी तक यह मांग उठा चुके हैं। नगर निगम के अधिकारी आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। डीएलबी निदेशक दीपक नंदी की ओर से जारी किए गए आदेश में यह बात कही गई है कि निकाय सफाई कर्मचारियों से उनके मूल पद अनुसार कार्य करवाने के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सफाई कर्मियों के संगठन उठा चुके हैं मुद्दा सफाई कर्मचारियों से उनके मूल पद के अनुसार कार्य लिए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं। निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष घई के अनुसार कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। डीएलबी को भी इस संबंध में सूचित किया गया है। निगम अधिकारी डीएलबी के आदेशों की पूर्ण पालना नहीं करा रहे हैं। |
ब्रज के पहाड़ों से खनन रोकने के लिए आंदोलन जारी, 207वे दिन भी धरना जारी Tuesday 10 August 2021 05:02 PM UTC+00 ![]() भरतपुर. आदिबद्री व कनकाचल पर्वत पर हो रहे खनन को पूर्णतया बंद कराने के मांग को लेकर उपखंड के गॉव पसोपा जारी धरने के 207 वे दिन मंगलवार को आंदोलन आगामी रणनीति को तय करने के लिए आंदोलनकारियों की एक बैठक आदिबद्री धाम में आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से आंदोलन को गति देने के लिए एक लाख सक्रिय सदस्य वनाने का निर्णय लिया गया। महंत शिवराम दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जरए समिति के संरक्षक राधा कांत शास्त्री, सक्रिय सदस्यता अभियान के समन्वयक ब्रजकिशोर बाबा, हरि बोल दास बाबा, भूरा बाबा, मुकेश शर्मा, सुल्तान सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक में सक्रिय सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी मान मंदिर के संत ब्रजकिशोर बाबा को सौपी गई। पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया है कि वर्तमान में जिले में लागू चुनाब आचार संहिता के दौरान आंदोलन के अंतर्गत जो बड़े कार्यक्रम होने हैं उनकी भी रूपरेखा वैठक में तय की गई। जिसमें प्रमुख रूप से संत सम्मेलनए गौ सेवक सम्मेलन एवं पर्यावरण सम्मेलन सम्मिलित है। मंगलवार को धरना स्थल पर ब्रजकिशोर बाबाए संत सेनानायक, राजीव शर्मा, राधे श्याम बाबा, देवी सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। अवैध शराब समेत दो आरोपी व बाइक मालिक गिरफ्तार |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |