>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
गोविंददेवजी कल से झूलेंगे झूला, धारण करेंगे लहरिया पोशाक Monday 09 August 2021 04:06 PM UTC+00 ![]() गोविंददेवजी कल से झूलेंगे झूला, धारण करेंगे लहरिया पोशाक जयपुर। श्रावण शुक्ल द्वितीया पर मंगलवार को शहर के मंदिरों में सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। ठाकुरजी को लहरिया पोशाक धारण करवाई जाएगी। मंदिरों में सिंजारा झांकी सजाई जाएगी। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर (Govinddev Temple Jaipur) में तीन दिवसीय विशेष झूला महोत्सव (Jhula Festival) शुरू होगा। सिंजारे से ही ठाकुरजी को झूला झूलाया जाएगा। ठाकुरजी को लहरिया और जामा पोशाक धारण करवाई जाएगी। मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि सिंजारे पर ठाकुरजी को लाल रंग की लहरिया और जामा पोशाक धारण करवाई जाएगी। ठाकुरजी को झूला झूलाया जाएगा। ठाकुरजी को घेवर का भोग लगाया जाएगा। तीन दिवसीय झूला महोत्सव के तहत बूढ़ी तीज तक ठाकुरजी को झूला झूलाया जाएगा। इसके बाद 18 अगस्त को एकादशी पर फिर से ठाकुरजी को झूला झूलाया जाएगा, जो पूर्णिमा पर रक्षाबंधन तक नियमित ठाकुरजी को झूला झूलाया जाएगा। इस बीच ठाकुरजी को राजभोग झांकी में रोजाना लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में तीज महोत्सव सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा। मंदिर प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि सिंजारा पूजन से लेकर 22 अगस्त रक्षा बंधन तक प्रतिदिन होने वाले झूला महोत्सव के पदों का गायन स्थगित कर दिया गया है। चांदनी चौक स्थित मंदिरश्री आनंदकृष्ण बिहारीजी में सिंजारा महोत्सव पर ठाकुरजी के विशेष झांकी दर्शन होंगे। मंदिर पुजारी मातृ प्रसाद शर्मा ने बताया कि तीज पर ठाकुरजी को लहरिया जामा पोशाक धारण करवाकर घेवर का भोग लगाया जाएगा। |
जयपुर मंडल के रेल सप्ताह समारोह में 151 रेलकर्मी सम्मानित Monday 09 August 2021 04:09 PM UTC+00 ![]() जयपुर ये हैं जयपुर मंडल को मिली उत्कृष्टता शील्ड |
पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर पूनियां बोले, हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए Monday 09 August 2021 04:10 PM UTC+00 ![]() जयपुर। सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि हमने किसी को पीले चावल नहीं दिए, लेकिन जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाएगा। पूनियां ने कहा कि कुट्टी का निजी बयान हो सकता है, लेकिन उका यह बयान पिछले ढाई साल में कांग्रेस जिस प्रकार से अंतर्कलह है, उस परिप्रेक्ष्य में दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी तक सत्ता से बाहर इसलिए हुई क्योंकि उनकी नीयत खराब थी। वो वोटबैंक की राजनीति करते थे, उनका कोई एजेंडा नहीं था। अब उनको निराशा है सत्ता में वापसी का सपना नहीं है। विपक्ष के दर्जे लायक भी नहीं है। कांग्रेस लीडरलेस व एजेंडा लेस पार्टी है। देश की आजादी में अकेली कांग्रेस का नहीं योगदान पूनिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में अकेली कांग्रेस का कोई योगदान नहीं है। कांग्रेस यह भ्रम नहीं पाले। संघ पर आरोप को लेकर पूनिया ने कहा कि संघ ने देश में सामाजिक समरसता को ताकत दी है। देश में विभाजन की राजनीति कांगेस ने की, लोगों को बांटने का काम किया, कांग्रेस ने देश में 50 साल शासन किया। कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की और देश के धर्म, मजहब, जाति पंथ में लोगों को बांटा। राहुल गांधी राजस्थान की माता-बहनों के आंसू पोंछने क्यों नहीं आते पूनियां ने कहा कि सीएम को अबलाओ की इज्जत बचाने की फिक्र नहीं है। एक के बाद एक बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं, लेकिन सरकार मूक बनी हुई है। राहुल गांधी राजस्थान की माता बहनों के आंसू पोंछने नहीं आते ? भाजपा को है आदिवाासी दिवस मनाने का श्रेय पूनियां ने कहा कि आदिवासी दिवस को मनाने का श्रेय भी भाजपा को ही है। प्रतिवर्ष गोविंद गुरु की धरती पर आदिवासियों का मेला भरता है। भारत की धरती पर पंथ अलग हो सकता है, लेकिन इस देश मे हिन्दू होने में कहीं कोई भेद नहीं है। |
विश्व आदिवासी दिवस पर बोले मुख्यमंत्री, 'जाति-धर्म के नाम पर फूट डालना चाहते हैं कुछ लोग' Monday 09 August 2021 04:20 PM UTC+00 ![]() जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर हुए सोमवार को हुए राज्य स्तरीय शिलान्यास और लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में आमागढ़ मामले को सियासी और धार्मिक रंग देने वालों पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कुछ लोग धरोहर के बीच में ,जाति, धर्म, संप्रदाय के बीच फूट डालने की कोशिश करते हैं। आमागढ़ मामले में इसी तरह की कोशिश हुईं लेकिन विधायक रामकेश मीणा ने अच्छे तरीके से उसे सुलझा दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी धरोहरों संबंधित जो भी ज्ञापन भेजे गए हैं उनका परीक्षण करवाएंगे और जल्दी काम पूरे करवाएंगे। बेणेश्वर धाम भी एक बड़ा आदिवासी धरोहर हैं। बेणेश्वर धाम का विकास बोर्ड बनाया है। सीएम ने कहा कि आदिवासी धरोहरों के काम बेहतर तरीकों से हो, इसका ध्यान रखेंगे। सीएम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाने में हमने कोई कमी नहीं रखी है। अब समय आ गया है कि क्वॉलिटी ऑफ लाइफ बढ़े और गरीबी-अमीरी के बीच का अंतर खत्म हो। सीएम गहलोत ने कहा कि आदिवासी आज भी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और प्रकृति को सुरक्षित रखे हुए हैं। शुरू से ही समाज और सरकार की नजर में इनका मान-सम्मान रहा है, इन्होंने प्राचीन सभ्यता को बचाने के साथ आजादी की जंग में भी हिस्सा लिया। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार आदिवासियों का पूरा ध्यान रख रही है और हम इनके लिए अच्छे फैसले करना चाहते हैं। गुजरात पैटर्न पर आदिवासियों के लिए अलग बजट की मांग 256 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी समुदाय को कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं। सीएम ने 256 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने करीब 89 करोड़ रुपए की लागत के 185 कार्यों का शिलान्यास किया, जबकि करीब 167 करोड़ लागत के 43 कार्यों का लोकार्पण किया। जिन 43 कार्यों का लोकार्पण किया गया है उनमें से 19 कार्य जनजाति विकास विभाग और शेष कार्य दूसरे विभागों की ओर से करवाए गए हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने जनजाति भागीदारी योजना और सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना शुरू की। वहीं, उदयपुर में हॉकी एकेडमी भी शुरू की गई। जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए नई मूल्यांकन व्यवस्था की शुरुआत की गई। समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शैक्षणिक संस्थाओं, मां-बाड़ी केन्द्रों, प्रगतिशील वन धन विकास केन्द्रों और राजकीय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। |
मीणा समाज को साधने में जुटी भाजपा, मीन भगवान की महाआरती कर दिया संदेश Monday 09 August 2021 04:20 PM UTC+00 ![]() जयपुर। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां भाजपा ने शुरू कर दी है। इसके लिए अभी विभिन्न समाजों को साधने का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर भगवान मीनेश की महाआरती का आयोजन कर भाजपा ने मीणा समाज को साधने की कोशिश की है। बीजेपी एसटी मोर्चा की और से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और संगठन महमांत्री चंद्रशेखर ने एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पूनियां ने कहा कि कांग्रेस धर्म और जातियों में देश को बांटने में लगी हुई है। सत्ता से बाहर रहने की हताशा में कांग्रेस वोट बैंक का उल्लू सीधा करने के लिए इस प्रकार के मसले लेकर आती है। वहीं बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा कि मीणा समाज भगवान विष्णु भगवान के पहले अवतार मत्सय भगवान के वंशज है। लेकिन कुछ बेईमान नेता राजनीतिक स्वार्थ के लिए मीणा समाज को हिंदू धर्म से अलग बताते है। लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे। बीजेपी एसटी मोर्चा आगामी दिनों में देव दर्शन यात्रा भी निकालेगा। इससे पहले भाजपा मुख्यालय लोकरंगों से सरोबार नजर आया। एसटी मोर्चा की ओर ये यहां आदिवासी गीतों के साथ नृत्य व मीनेश भगवान की सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। पूरा कार्यालय परिस मीणावटी गीतों से गूंजता नजर आया। |
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड: रेरा पंजीयन की प्रक्रिया अधूरी, अब 13 को होगी लॉटरी Monday 09 August 2021 04:24 PM UTC+00 ![]() जयपुर. झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड की निर्माण में आ रही दुकानों की अब 13 अगस्त को लॉटरी निकाली जाएगी। अब तक जेडीए ने इस लॉटरी की तिथि 10 अगस्त निर्धारित कर रखी थी, लेकिन रेरा पंजीयन की प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से लॉटरी को आगे बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए जेडीए 166.73 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। साथ ही इसकी परियोजना की लम्बाई 2450 मीटर की है। 604 दुकानों को मिलनी है जगह |
मावली जंक्शन पर पटरी में बदलाव, रेल यातायात होगा प्रभावित Monday 09 August 2021 04:33 PM UTC+00 ![]() जयपुर |
कानों की मूर्कियों के लिए युवक की हत्या, परिजनों का थाने पर प्रदर्शन Monday 09 August 2021 04:39 PM UTC+00 ![]() जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में बकरिया चराने वाले चरवाहे की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हत्या कर दी। हमले के बदमाशों ने मृतक के कानों की मूर्कियां तोड़ ली और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन, एसीपी चौंमू राजेन्द्र निर्वाण, थानाप्रभारी चैनाराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्कवायड की मदद से साक्ष्य जुटाए। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण देर रात मृतक मालीराम के शव को लेकर हरमाड़ा थाने के बाहर पहुंचे और शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक मृतक मालीराम गुर्जर (55) जयरामपुरा का रहने वाला था। सोमवार दोपहर मालीराम बकरियों को चराने के लिए दादर धाम के जंगलों में गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से मालीराम को अकेला पाकर चाकू से हमला कर दिया। उसके गर्दन पर गहरे जख्म आ गए। इसके बाद बदमाशों ने मालीराम की कानों की मुर्कियां तोड़कर निकाल ली। फिर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वारदात के बाद भी घायल मालीराम ने हिम्मत नहीं हारी। वह किसी तरह गिरते पड़ते लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंच गया। वहां अचेत होकर गिर पड़ा। तब राहगीरों ने उसे घायल देखकर पुलिस को बताया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। इस वारदात में आसपास के किसी व्यक्ति का हाथ होने का अंदेशा है। वारदात का पता चलने पर आसपास रहने वाले सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। पुलिस ने स्पेशल टीम गटित कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में दो तीन लोगों को राउंउ अप कर लिया। हत्या के लिए काम में लिया चाकू बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी के महत्वपूर्ण सुराग मिले है। धरने पर बैठे परिजन और ग्रामीण |
इतिहास की जानकारी नहीं रखने वाले खुद इतिहास नहीं बना पातेः गहलोत Monday 09 August 2021 04:39 PM UTC+00 ![]() जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी की ओर से स्वाधीनता संग्राम के पुरोधाओं के मोनोग्राफ के डिजिटल संस्करण का लोकार्पण और ई-लाइब्रेरी वेब एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के मुबारक मौके पर स्वतंत्रता सैनानियों के मोनोग्राफ का डिजिटल स्वरूप का लोकार्पण एक क्रांतिकारी कदम है। आज के ही दिन महात्मा गांधी की रहनुमाई में भारत छोड़ो का नारा देते हुए सभी धर्म, संप्रदाय एवं जातियों के लोग स्वाधीनता संग्राम में कूद पड़े थे। राजस्थान के सभी जिलों से स्वतंत्रता सैनानियों ने इस आंदोलन में भूमिका निभाने में कोई कमी नहीं रखी थी। सीएम ने कहा कि इन मोनोग्राफ के डिजिटलाइजेशन के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि छात्रों खासकर शोधार्थियों को हमारे स्वाधीनता सैनानियों के बारे में जानने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि जिन स्वाधीनता सैनानियों के मोनोग्राफ नहीं बने हैं, उनके मोनोग्राफ भी प्रकाशित हों। जो स्वतत्रंता सैनानी अभी जीवित हैं, उनके अनुभवों का वीडियो बनाकर स्वाधीनता संग्राम की उनकी यादों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के माध्यम से अधिक से अधिक स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में पुस्तकें छपवाकर उनके त्याग एवं बलिदान के बारे में जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास की जानकारी नहीं रखने वाले खुद इतिहास नहीं बना पाते। इतिहास वही बना पाते हैं, जो देश के इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं। राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि 15 वर्ष पहले प्रकाशित 61 मोनोग्राफ के डिजिटल स्वरूप में आने से छात्र सरल व सुगम तरीके से मोबाइल पर डाउनलोड कर हमारे स्वतंत्रता सैनानियों की जीवनी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि 2001 से अब तक दिवंगत हुए लगभग 150 स्वतत्रंता सैनानियों के मोनोग्राफ प्रकाशन की तैयारी की जा रही है।
|
unsc : वैश्विक अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा समुद्र : मोदी Monday 09 August 2021 04:59 PM UTC+00 ![]() वैश्विक अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा समुद्र : मोदी जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र को अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा बताते हुए सोमवार को कहा कि हमारी इस साझी धरोहर के वातावरण एवं संसाधनों की रक्षा करना हम सबके भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। |
नदियों का रोक दिया बहाव Monday 09 August 2021 06:33 PM UTC+00 ![]() जयपुर। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण एनजीटी) ने नदियों के किनारे के खेतों से बजरी खनन की लीज की आड़ में अवैध खनन की शिकायत को गंभीरता से लिया है। इस मामले में नोटिस जारी कर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है, वहीं जांच के लिए खान निदेशक के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर 6 सप्ताह में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी। |
सांसद कोली और नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने एसीबी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल Monday 09 August 2021 06:55 PM UTC+00 ![]() जयपुर। भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रिश्वत लेते पकड़े गए चिकित्सक डॉ. अनिल गुप्ता को बिना गिरफ्तारी के एसीबी के छोडऩे पर विवाद बढ़ता जा रहा है।अब क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली ने राज्य सरकार और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोली ने कहा कि आरोपी चिकित्सक को राज्यमंत्री डॉ. गर्ग के कहने पर छोड़ा गया है। कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रदेश में दबाव में काम कर रहा है। इसके चलते उसे भ्रष्टचारियों को छोडऩा पड़ रहा है। एसीबी की कार्रवाई में इस तरह की दखलअंदाजी रही तो यह संस्था कमजोर पड़ जाएगी और लोग भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ शिकायत करने से बचेंगे। सांसद ने कहा कि एसीबी को इस तरह के मामले में निष्पक्ष होते हुए कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे आरोपी को सजा मिल सके। कोली ने कहा कि आरोपी के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी उसे आसानी से छोडऩा कहीं न कहीं एसीबी पर दबाव होना माना जा रहा है। कटारिया ने एसीबी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल |
राज्य हैंडबॉल संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हरीश धनदेव अध्यक्ष, यश प्रताप सचिव बने Tuesday 10 August 2021 01:57 AM UTC+00 ![]() जयपुर। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के सोमवार को जयपुर में राजस्थान खेल अधिनियम-2005 के तहत संपन्न चुनावों में जैसलमेर के हरीश धनदेव अध्यक्ष, जयपुर के यश प्रताप सिंह मानद सचिव तथा टोंक के आरिफ हसन नकवी कोषाध्यक्ष चुने गए। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से खेल अधिकारी श्यामवीर सिंह नाथावत, राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ की ओर से महासचिव अरुण कुमार सारस्वत तथा भारतीय हैंडबॉल महासंघ की ओर से संयुक्त सचिव रणधीर सिंह पर्यवेक्षक थे। जबकि चुनाव अधिकारी महेश चंद सैनी थे। इस अवसर पर विधायक जैसलमेर व निवर्तमान अध्यक्ष, राज्य हैंडबॉल संघ रूपाराम धनदे, भारतीय हैंडबॉल महासंघ के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा व राष्ट्रीय कोच शिवाजी सिंधु भी उपस्थित थे। |
भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे, खेल मंत्रालय ने किया सम्मानित Tuesday 10 August 2021 02:04 AM UTC+00 ![]() नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर सभी देशवासियों को गर्व कराने वाले एथलीटों का सोमवार को यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय ओलंपिक दल और सहायक स्टाफ देर शाम एयरपोर्ट पर उतरे और उसके बाद हवाई अड्डे से इन सभी लोगों को वोल्वो बस से अशोका होटल ले जाया गया। जहां भारतीय पदक विजेताओं का खेल मंत्रालय की ओर से सम्मान किया गया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जिसमें इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात रहे। |
मैसी के बिना उतरी बार्सिलोना... Tuesday 10 August 2021 02:10 AM UTC+00 ![]() बार्सिलोना। स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी के बिना खेले गए अपने पहले मुकाबले में एफसी बार्सिलोना ने जुवेंतस को जोआन गाम्पेर ट्रॉफी के वार्षिक दोस्ताना मैच में रविवार को 3-0 से हराया। जोहान क्रूफ स्टेडियम में खेले गए मैच में बार्सिलोना की ओर से मेमफिस डीपे ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद मार्टिन ब्रैथवेट ने 57वें मिनट में दूसरा गोल कर बढ़त हासिल की। अंत में रिकी पुइग ने 92वें मिनट में गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। |
... तो मीराबाई का सपना रहेगा अधूरा, नहीं बदल पाएगी पदक का रंग Tuesday 10 August 2021 02:17 AM UTC+00 ![]() नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का पेरिस ओलंपिक में अपने पदक का रंग बदलने का सपना अधूरा रह सकता है। क्योंकि भारोत्तोलन और मुक्केबाजी की संचालन व्यवस्था लंबे समय से विवादों से घिरी रही है। भारोत्तोलन के साथ डोपिंग की समस्या भी जुड़ी हुई है और ऐसे में इस खेल पर पेरिस में 2024 खेलों से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे कारण टोक्यों ओलंपिक 2020 में में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू इस खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इन दोनों खेलों से जुड़े मुद्दों को देखते हुए ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों ने मतदान करके खेलों की सर्वोच्च संस्था को किसी खेल को ओलंपिक कार्यक्रम से बाहर करने के अधिक अधिकार दिये। |
रिकवरी में फिलहाल टॉप पर चल रहा राजस्थान, मगर पंचायत चुनाव ना बिगाड़ दें हालात Tuesday 10 August 2021 02:54 AM UTC+00 ![]() विकास जैन
देश के सभी राज्यो और केन्द्र शासित प्रदेशों में दादरा एवं नागरा हवेली को छोड़कर राजस्थान की रिकवरी दर सबसे बेहतर है। यहां रिकवरी दर 99.04 और दादरा में 99.89 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी दर में भी प्रदेश एक प्रतिशत से कम वाले 11 राज्यों में शामिल है। प्रदेश की यह दर 0.94 है, जबकि सबसे कम 0.04 दादरा की है। सर्वाधिक 2.11 प्रतिशत मृत्यु दर महाराष्ट्र की है। .... महाराष्ट्र केरल 3552525 कर्नाटक तमिलनाडू आंध्रप्रदेश उत्तरप्रदेश पश्चिमी बंगाल दिल्ली छत्तीसगढ़ उड़ीसा राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश |
दुर्लभ बीमारियों से इलाज का इंतजार, करोडों रुपए कहां से लाएं ये लाचार Tuesday 10 August 2021 03:00 AM UTC+00 ![]() जयपुर. प्रदेश में दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चे अब तक भी राज्य सरकार से उपचार की मदद का इंतजार कर रहे हैं। दुर्लभ किस्म की बीमारियों के कारण इन बच्चों के उपचार में काम आने वाली दवा का खर्च करोड़ों रूपए में है, जिन्हें वहन कर पाना ऐसे बच्चों के परिवारजनों के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। गत माह इन बच्चों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उपचार में मदद की मार्मिक गुहार की थी। सहायता मिलने का इंतजार करते करते ही इन बच्चों में से दो का तो गत वर्ष निधन भी हो चुका है। वहीं अब अन्य कुछ बच्चों की स्थिति भी गंभीर है। जिन बच्चों की मौत हुई, उनके इलाज के लिए उनके परिवारजनों ने पूरी कोशिश की, लेकिन करोड़ों रूपए का इंतजाम नहीं होने के कारण वे पूरा इलाज नहीं करवा पाए। दरअसल, ये बच्चे दुर्लभ बीमारी गोचर से पीड़ित हैं। जिनकी उम्र डेढ़ से दो वर्ष के बीच है। ऐसे बच्चों की सूची भी राज्य सरकार को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। लाइसोसोमल स्टोरेज डिसआर्डर सोसायटी भी इन बच्चों के उपचार के लिए सरकार से मदद की मांग करते हुए सरकार को सूची दे चुकी है। इन बच्चों के उपचार के लिए सरकार से विशेष बजट की उम्मीद इनके परिवारजनों को है। जेकेलोन है दुर्लभ बीमारी उपचार केन्द्र खिलोनों से खेलने की मासूम उम्र में गंभीर दुर्लभ बीमारी से पीड़ित इन बच्चों के उपचार की सुविधा राजधानी जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में भी उपलब्ध है। यहां ऐसे कुछ बच्चों का अलग अलग सहायता के जरिये उपचार भी चल रहा है। इन बच्चों के उपचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जा चुकी है। जिसमें यह कहा गया है कि ऐसी बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए फंडिंग नहीं किए जाने से इनकी जान पर संकट रहता है। |
राज्य ने अगस्त माह के लिए केन्द्र से मांगी 2 करोड़ वैक्सीन, जुलाई में मिली 77 लाख Tuesday 10 August 2021 03:02 AM UTC+00 ![]() विकास जैन जयपुर. राजस्थान सरकार ने अगस्त माह के लिए केन्द्र से 2 करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की है। हालांकि मांग के अनुरूप पूरी वैक्सीन मिलने की संभावना इस माह भी कम ही बताई जा रही है। लेकिन राज्य की बार बार मांग के बाद जुलाई माह में आवंटन से 29 लाख अधिक डोज की आपूर्ति को देखते हुए सरकार को उम्मीद है कि इस माह करीब 1 करोड़ से अधिक डोज राज्य को मिल सकती है। दरअसल, जुलाई के लिए राज्य का कोटा 65 लाख डोज का था, जिसमें से सरकार को 48 लाख और निजी को 16 लाख मिलनी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केन्द्र को बार बार पत्र लिखकर कोटा 1.5 करोड़ करने और निजी अस्पतालों का कोटा भी सरकार को ही देने की मांग की थी। इसके बाद सरकार को पूरे माह में करीब 77 लाख डोज आवंटित की गई। दरअसल, प्रदेश में अगस्त माह के दौरान करीब 80 लाख लोगों को दूसरी डोज लगनी है। इनके अलावा पहली डोज का वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है। लेकिन वैक्सीन की आवश्यकता के मुताबिक कम आपूर्ति के कारण प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीनेशन की क्षमता के बावजूद प्रदेश में अगस्त माह के दौरान भी रोजाना औसतन 2 लाख से भी कम वैक्सीन ही लगाई जा सकेगी। निजी लगा नहीं सके पूरी, इस माह कितनी मिलेगी निजी अस्प्तालों को 25 प्रतिशत डोज आवंटन करने को लेकर राज्य सरकार ने पिछले माह भी सवाल खड़े किए थे। इसका कारण निजी में अत्यधिक कीमतों के कारण आमजन का वहां वैक्सीन लगाने मे अरूचि दिखाना रहा। जानकारी के मुताबिक कम लोगों की रूचि के कारण निजी में आवंटन के लिहाज से वैक्सीन लगाई भी नहीं जा सकी। अब अगस्त माह में निजी को कितनी वैक्सीन मिलेगी, इसकी जानकारी राज्य के अधिकारियों को केन्द्र ने उपलब्ध नहीं कराई है। |
Petrol and diesel prices: 23वें दिन भी नहीं बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें Tuesday 10 August 2021 03:18 AM UTC+00 ![]() जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में लगातार 23वें दिन कोई बदलाव नहीं किया। डीजल की कीमतें भी लगातार 24वें दिन स्थिर रही। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अमेरिका के तेल भंडार में वृद्धि होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। |
import-export: आयात-निर्यात के लिए कूरियर प्रणाली की शुरुआत Tuesday 10 August 2021 03:27 AM UTC+00 ![]() जयपुर। केंद्र सरकार का निर्यात कारोबार पर फोकस कर रही है। 400 अरब रुपए का निर्यात भारत से करने की योजना है। इसको लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हैं। केंद्रीय सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष एम. अजीत कुमार ने सोमवार को जयपुर सीमा शुल्क की नई सुविधा एक्सप्रेस कार्गो क्लिरियेन्स सिस्टम (ईसीसीएस) को लॉन्च किया। इस अवसर पर कस्टम विभाग की समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में कुमार ने मानवश्रम की कमी को दूर करते हुए खाली पदों पर जल्द नियुक्ति करने का भरोसा दिलाया, साथ ही कहा कि आगामी भर्तियों में भी पदों का कोटा बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की निर्यातकों की सुविधा से जुड़े सभी कदम उठाएं। समय-समय पर बड़े अधिकारी निर्यातकों के साथ बैठक भी करें, आयातक और निर्यातकों की सुविधा के लिए उन्होंने अतिरिक्त कॉर्गों सेंटर बनाने की भी बात कहीं। जयपुर मुख्यालय पर आयोजित बैठक को चीफ कमिश्नर कस्टम दिल्ली के सुरजीत भुजबल और कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे ने भी संबोधित किया। डिप्टी कमिश्नर शुभ अग्रवाल ने विभाग की गतिविधियों से जुड़ी पॉवर प्रजेंटेशन दी। इस अवसर पर एम. अजीत कुमार ने आयुक्तालय के कार्यकलापों के विवेचन वृतांत की वार्षिक पुस्तिका 'मरुधराÓ के प्रथम अंक का विमोचन भी किया गया। |
RAJASTHAN JAL JIVAN MISSION में गंभीर लापरवाही,दो साल में सिर्फ टेंडर ही लगा—:: टोंक—उनियारा एसई पर होगा एक्शन Tuesday 10 August 2021 03:38 AM UTC+00 ![]()
अफसरों ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुरानी लाइन में PSP के जरिए नलों की टोंटियां लगा कर कनेक्शन जारी कर दिए। वहीं ग्रामीणों ने पानी के कम प्रेशर व कम गुणवत्ता की शिकायत की तो खुद एसीएस पंत ने टेस्टिंग किट से पेयजल की जांच की तो उसमें क्लोरीन की मात्रा कम पाई गई। फील्ड में मिशन की इस स्थिति को देख एसीएस पंत उखड गए और एसई राजेश गोयल की जमकर क्लास ली और उन्हें चार्जशीट देने के आदेश अधिकारियों को दिए। |
BISALPUR बांध में अब 12 टीएमसी से ज्यादा पानी,जयपुर में नहीं होगा WATER SUPPLY का संकट Tuesday 10 August 2021 03:48 AM UTC+00 ![]()
मानसून का दौर बीते तीन दिन से थमा हुआ है और बीसलपुर में पानी की आवक अब कम हुई है। लेकिन त्रिवेणी और कैचमेंट एरिया में बारिश से पानी की आवक बनी हुई हैं। बांध में अब तक 12 टीएमसी से ज्यादा पानी आ चुका है। ऐसे में फिलहाल 35 लाख की आबादी वाले जयपुर शहर की पेयजल सप्लाई का संकट समाप्त हो गया है। |
बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय, सु्प्रीम कोर्ट में अब 21 सितंबर को सुनवाई Tuesday 10 August 2021 04:07 AM UTC+00 ![]() जयपुर। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर सुप्रीम कोर्ट अब 21 सितंबर को सुनवाई करेगा। पहले ये सुनवाई कल होने वाली थी लेकिन ये टल गई। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के फैसले के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने याचिका लगाई हुई है। विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को मंजूरी दी थी। इसके खिलाफ बसपा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया हुआ है। ये विधायक हुए थे कांग्रेस में शामिल— अदालत की पिछली सुनवाई में बसपा ने कहा था कि इन विधायकों का दल-बदल करके कांग्रेस पार्टी में शामिल होना पूरी तरह से असंवैधानिक है। पार्टी ने मीडिया में भी ये आरोप लगाया था कि पार्टी के 6 विधायकों को सत्ता का लालच दिखाकर कांग्रेस में शामिल करने कराया गया है। बसपा को उम्मीद है कि शीर्ष अदालत में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेगी और फैसला उसके पक्ष में आएगा। |
गांव की सरकार: कांग्रेस में टिकट वितरण के लिए प्रभारी पहुंचे जिलों में, तीन तीन नाम का देेगे पैनल Tuesday 10 August 2021 04:27 AM UTC+00 ![]() जयपुर। गांव की सरकार चुनने के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर कवायद शुरु कर दी है। पार्टी के जिला प्रभारी अपने अपने जिलों में पहुंच गए है। वे टिकट के दावेदारों के साथ ही स्थानीय विधायक और वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में मंथन कर रहे है। प्रभारी इनसे चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के नाम मांग रहे है। साथ ही कुछ दावेदार व्यक्तिगत मुलाकात करके भी अपने बायोडाटा इन प्रभारियों को दे रहे है। । चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी होगी— पंचायत चुनाव की अधिसूचना कल 11 अगस्त को जारी होगी और 16 अगस्त तक नामांकन पेश किए जा सकेंगे। पार्टी के जिला प्रभारी एक दो दिन में तीन तीन नाम का पैनल तैयार करेंगे। वे इसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे। इसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा और 13 अगस्त तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। विधायक मांग रहे खाली सिंबल— पार्टी के अधिकांश विधायक अपने समर्थक नेताओं को टिकट देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से खाली सिंबल भी मांग रहे है ताकि वे अपने हिसाब से नाम भरकर उम्मीदवारों की घोषणा कर सके। पार्टी इनके दबाव में आकर कुछ विधायकों को उनके हिसाब से टिकट बांटने की इच्छा पूरी कर सकती है। लेकिन पार्टी को इससे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। पिछले पंचायत चुनाव में विधायको की राय से ही टिकट बांटे गए थे और पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। 21 जिलों में पंचायत और जिला परिषद में से कांग्रेस को सिर्फ 5 जिला परिषदों में ही जीत मिली थी। इन छह जिलों में हो रहे चुनाव चुनावी रैली और सभाओं पर रोक — 11 अगस्त से नामांकन प्रांरभ — चुनाव में ये राशि खर्च कर सकेगा उम्मीदवार — |
प्रदेश में कितने बच्चे मृत जन्मे... सरकार को 'ज्ञान' नहीं Tuesday 10 August 2021 05:30 AM UTC+00 ![]() प्रदेश में कितने बच्चे मृत जन्मे... सरकार को 'ज्ञान' नहीं जयपुर। प्रदेश में हर साल कितने बच्चे मृत जन्मे हैं। इसकी सही जानकारी सरकार के पास भी नहीं है। क्योंकि सरकारी अस्पताल 21 दिन में मृत जन्म के पंजीयन ही नहीं कर रहे है। सरकार ने खुद स्वीकारा है कि चिकित्सा संस्थानों में नियुक्त उप रजिस्ट्रार निर्धारित 21 दिन में मृत जन्म के पंजीयन (registration dead births) नहीं कर रहे हैं। इसके चलते मृत जन्म का सही आंकडा विभाग के पास नहीं है। अब विभाग ने मृत जन्म का शत प्रतिशत पंजीयन की कवायद शुरू की है। इसके लिए मृत जन्म पंजीयन में 21 दिन की बाध्यता हटा दी है। राजधानी की बात करें तो यहां के कई बड़े अपस्ताल ही मृत जन्म के पंजीयन 21 दिन में नहीं कर रहे है। निगम सूत्रों की मानें तो इसमें शहर के प्रमुख बड़े अस्पताल जनाना, महिला चिकित्सालय और गणगौरी अस्पताल भी शामिल है। मृत जन्म के सही आंकड़े नहीं होने से सरकार की कई योजनाओं पर असर पड़ रहा है। इसे लेकर गत दिनों जन्म—मृत्यु पंजीयन संबंधी कार्य की देखरेख के लिए गठित राज्य स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह मामला उठा। बैठक में तय किया गया कि मृत जन्म के मामलों का शत प्रतिशत पंजीयन कराया जाए। इसके बाद सरकार ने चिकित्सा संस्थानों, सीएचसी, पीएचसी में नियुक्त उप रजिस्ट्रार को निर्धारित अवधि 21 दिन में मृत पंजीयन की बाध्यता हटा दी है, साथ ही सभी उप रजिस्ट्रार्स को मृत जन्म के शत प्रतिशत पंजीयन के लिए निर्देश जारी किए है। बच्चों की मृत्यु दर रोकने की योजना को झटका जानकारों की मानें तो मृत जन्म के रजिस्ट्रेशन नहीं होने से सरकार बच्चों की मृत्यु दर रोकने की योजना नहीं बना पा रही है। मृत जन्म के रजिस्ट्रेशन होने से यह आसानी से मालूम चल जाता है कि किस क्षेत्र में बच्चों की मृत्यु दर अधिक है, इसके बाद वहां बच्चों की मृत्यु दर के कारणों का पता लगाकर सरकार बच्चों की मृत्यु दर रोकने की योजना तैयार करती है। |
शहरों में रोजगार गारंटी कानून लागू करें केंद्र सरकार- खाचरियावास Tuesday 10 August 2021 05:30 AM UTC+00 ![]() जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि देश कोरोना के बाद बेरोजगारी से जूझ रहा है। केंद्र सरकार की महंगाई से आम आदमी दुखी और परेशान है, रोजगार को लेकर पूरे देश में रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस वक्त महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून से मनरेगा से गांव में जो लोगों को काम मिल रहा है उससे लोगों की दिनचर्या चल रही है। मनरेगा इस देश में बेरोजगारी दूर करने में वरदान साबित हुई है, अब वक्त आ गया जब मोदी सरकार को मनमोहन सिंह सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए जिस तरह गांव में रोजगार गारंटी कानून यूपीए सरकार के समय बना, उसी तरह पूरे देश में भी शहरों में रोजगार गारंटी कानून लागू किया जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। खाचरियावास ने कहा कि अभी मात्र 5 दिन पहले जब केंद्र की नीति आयोग की टीम राजस्थान आई तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में राज्य सरकार की ओर से हमने नीति आयोग से यह मांग रखी है कि पूरे देश में बेरोजगारी रोजी रोटी के संकट को खत्म करने के लिए शहरों में भी रोजगार गारंटी कानून लागू किया जाए। नीति आयोग के सदस्यों ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है। खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार शहरों में यदि रोजगार गारंटी कानून लागू नहीं करेगी तो युवाओं और आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट बना रहेगा। यदि केंद्र ने शहरों में रोजगार गारंटी कानून लागू नहीं किया तो कांग्रेस बड़ा जन अभियान चलाकर रोजगार गारंटी कानून पूरे देश के शहरों में भी लागू करने के लिए केंद्र सरकार को मजबूर करेगी। |
एक दिन में 4 ज़िलों में नुक्सान का आंकलन करने निकली BJP कमेटी, तैयार करेगी 'ग्राउंड रिपोर्ट' Tuesday 10 August 2021 05:49 AM UTC+00 ![]() जयपुर। प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए जहां आज केंद्रीय टीम पहुँच रही है वहीं भाजपा की ओर से गठित जांच कमेटी भी आज प्रभावित क्षेत्रों का ज़ायज़ा ले रही है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से बनाई गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी आज हाड़ौती संभाग के विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को सौंपेंगे। इसके बाद डॉ पूनिया इस रिपोर्ट को केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। हालांकि भाजपा कमेटी के सामने एक ही दिन में चार ज़िलों के प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचकर नुकसान की 'ग्राउंड रिपोर्ट' तैयार करना किसी चुनौती से कम नहीं माना जा रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने हाड़ौती में बारिश के कारण हुई हानि को देखते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी और ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा को शामिल किया गया है।
प्रभावित क्षेत्रों का रहेगा दौरा
तीन सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व कर रही विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने 'न्यूज़ टूडे' को बताया कि वे बूंदी से रवाना हो गए हैं। आज दिनभर प्रभावित क्षेत्रों में जाकर 'ग्राउंड रिपोर्ट' जानने की कोशिश रहेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा दल बूंदी से निकलकर पाटन, कोटा, कैथून, सांगोद, इटावा, बारां होते हुए झालावाड़ तक पहुँचने की कोशिश में रहेगा।
बिरला-वसुंधरा भी ले चुके ज़ायज़ा |
राजस्थान मौसम अपडेट: झमाझम बारिश के कुछ दिन करना होगा इंतजार Tuesday 10 August 2021 06:20 AM UTC+00 ![]() जयपुर। श्रावण मास के आगाज के साथ ही शुरू हुआ बारिश का दौर श्रावण मास में एक बार फिर से थमा रहेगा। जयपुर समेत प्रदेशभर में झमाझम बारिश के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। पारे में बढ़ोतरी भी दर्ज होना तय- यहां बरसे मेघ- |
बड़े ज्वैलर को धमकी भरा पत्र और जिंदा कारतूस भेजा... लिखा 25 लाख दो नहीं तो जान दो.... दहशत फैली Tuesday 10 August 2021 06:32 AM UTC+00 ![]() जयपुर पत्र में लिखा, 15 अगस्त तक रुपए चाहिए, छत पर झंड़ा लगा देना ले लेंगे रुपए जान या पैसा, दोनो में से एक तो देना ही होगा |
19 दिन में दूसरी वारदात... जयपुर में एटीएम मशीन को कुल्हाड़ी से काटा Tuesday 10 August 2021 06:39 AM UTC+00 ![]() जयपुर अलार्म बचा तो भागे, किस्मत से बच गए रुपए तीन सप्ताह में एटीएम लूट की तीन वारदातें, बीस लाख गए, बीस रुपए नहीं आए अभी तक |
सगाई के बाद लड़के ने मिलने की जिद की.. लड़की मिली तो खुला लड़के का गंदा राज... शादी कैंसिल और मुकदमा दर्ज Tuesday 10 August 2021 06:43 AM UTC+00 ![]() जयपुर यह है पूरा मामलाए पिता कहते रहे लाॅकडाउन के बाद करेंगे सगाई.शादीए नहीं माना दूसरा पक्ष |
बुजुर्ग सावधान: जयपुर में बुजुर्ग के साथ एक बार फिर से वारदात, चंद दिनों में 4 घटना.... Tuesday 10 August 2021 06:49 AM UTC+00 ![]() जयपुर बड़ी बात यह है कि फिर से बुजुर्ग को शिकार बनाया गया है। दरअसल वैशाली नगर निवासी साठ वर्षीय किशन सिंह ने उदयपुर जाने के लिए आॅनलाइन टिकिट बुक कराया था। टिकिट पर तारीख गलत लिख दी गई थी। जिसे बाद मे सही करने के लिए उन्होनें गूगल से कंपनी के कस्टमर केयर नंबर लिए। लेकिन कंपनी की साइट पर ठगों ने अपने मोबाइल नंबर लिखे थे। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जब किशन सिंह ने उस पर फोन किया और तारीख सही करने की बात की तो ठगों ने उनके खातों की जानकारी जुटा ली और कुछ ही सैकेंड में खाते से डेढ़ लाख रुपए साफ कर दिए। जब रुपए निकल जाने का मैसेज आया तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सका। उधर वैशाली नगर में ही पचास वर्षीय संग्राम सिंह के फोन पे नंबर पर बातचीत करने के दौरान एप डाउनलोड कराकर 55 हजार रुपए निकाल लिए गए। मैसेज आने पर पुलिस को सूचना दी गई और केस दर्ज कराया गया। |
अपराध बेलगाम: सीकर के बाद अब धौलपुर में पुलिसकर्मी को इसलिए गोली मार दी.. Tuesday 10 August 2021 06:57 AM UTC+00 ![]() जयपुर बताया जा रहा है कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। उधर गोली मारने वाले बदमाशों में से कुछ को पुलिस ने आज तड़के नाकाबंदी के दौरान धर लिया है। मामला सैपउं थाना इलाके का है। दरअसल सैपउ थाने के कुछ पुलिसकर्मी पिछले दिनों हुई लूट और ठगी की वारदात के बाद आरोपियों की तलाश में धौलपुर की ओर गए थे। वापस लौटते समय सालेपुर के नजदीक दो बाइक पर चार युवक खड़े दिखे। उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो उनमें से दो ने पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की की और एक अन्य ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली कांस्टेबल मानवेन्द्र गुज्र्रर के लगी। गोली मारने के बाद चारों बदमाश वहां से भाग छूटे। मानवेन्द्र को देर रात धौलपुर जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। वह पूरे शहर मे ंनाकाबंदी करने के बाद चार में से तीन बदमाशों को आज सवेरे धर लिया गया है। बताया जा रहा है कि चारों देर रात किसी वारदात की फिराक में थे। इस बीच पुलिस अचानक आ पहुंची। उनसे पूछताछ की तो वे बौखला गए और पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गए। उधर सीकर के राणोली में बदमाशों की गोली के शिकार हुए पुलिसकर्मी का एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा में इलाज जारी है। |
आस्था धाम मेंहदीपुर बालाजी मंदिर भक्तों के लिए खुला Tuesday 10 August 2021 07:30 AM UTC+00 ![]() जयपुर। आस्था धाम मेंहदीपुर बालाजी मंदिर सोमवार शाम दर्शनों के लिए खोल दिया। महंत किशोर पुरी महाराज के देवलोक गमन के कारण रविवार दोपहर 12.30 बजे श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों पर रोक लगाकर मंदिर के पट बन्द कर दिए थे। महन्त किशोर पुरी महाराज के समाधिलीन होने के पश्चात सोमवार शाम 7 बजे बालाजी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों के लिए खोल दिया गया। अंतिम दर्शनों को उमड़े हजारों श्रद्धालु पंचामृत स्नान कराया हजारों की आखें हुई नम महंत किशोरपुरी महाराज के देह त्यागने के बाद बालाजी मंदिर आरती हॉल में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा, मंहत महाराज का नाम रहेगा, जय हो बाबा मंहत महाराज ध्वनि से गूंजता रहा। महंत के अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से शुभ मुहूर्त में समाधि दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान महंत की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृक्ष, छतों पर भी चढ़ गए। श्रद्धालुओं ने गुलाल व पुष्प वर्षा कर नम आंखों से महंत को अन्तिम विदाई दी। इस दौरान पूर्व प्रधान कुंजीलाल, जगदीशपुरी, दिनेशपुरी, विशालपुरी, सुरेशपुरी धीरजपुरी, हनुमानपुरी सहित हजारों लोग मौजूद थे। महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश व पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीना भी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन जितना गुणगान किया जाए उतना कम- नरेशपुरी अंतिम यात्रा के दौरान महंत की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में हरियाणा,दिल्ली,यूपी,एम पी,आदि राज्यो से आए श्रद्धालु वृक्ष व छतों पर भी चढ़ गए। श्रद्धालुओं ने गुलाल व पुष्प वर्षा कर नम आंखों से महंत को अन्तिम विदाई दी। इस दौरान पूर्व प्रधान कुंजीलाल पूर्व प्रधान कुंजीलाल जगदीश पुरी ,दिनेश पुरी ,विशाल पुरी ,सुरेश पुरी धीरज पुरी,हनुमान पुरी,सहित हजारों लोग मौजूद थे। |
Kalraj Mishra : चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर निकले राज्यपाल, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से होगी मुलाक़ात Tuesday 10 August 2021 08:08 AM UTC+00 ![]() जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र आज चार दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए जयपुर से रवाना हो गए। इस दौरे के तहत उनका आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का कार्यक्रम है। वहीं कल बुधवार को राज्यपाल मिश्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरे के दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के अलावा उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाक़ात करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र 13 अगस्त को जयपुर लौट आएंगे। |
शेरों के प्राकृतिक आवास को बचाने की जरूरत: गहलोत Tuesday 10 August 2021 08:28 AM UTC+00 ![]() जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि शेरों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए उनके प्राकृतिक आवास को बचाने की जरूरत है। गहलोत ने विश्व शेर दिवस पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमें शेरों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए उनके प्राकृतिक आवास को भी बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शेरों जैसी शानदार प्रजातियों के लिए वन्यजीव संरक्षण महत्वपूर्ण है। उधर पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स की राजस्थाई इकाई के प्रभारी एवं प्रसिद्ध पर्यावरणविद् बाबू लाल जाजू ने कहा कि देश में शेरों को बचाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना जैसी महामारी के दौर में उन्हें वायरस से बचाने के लिए देश के अलग अलग जगहों पर रखा जा जाना चाहिए। जाजू ने कहा कि शेरों की जनसंख्या बढ़ाने के लिए जंगल के घनत्व को बढ़ाया जाना चाहिए तथा खूब पेड़ भी लगाए जाने एवं वन्यजीवों के क्षेत्र में अन्य गतिविधियां नहीं होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की बाधा नहीं पड़ने पर उनका विकास हो सके। |
नकबजन गिरोह के तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे Tuesday 10 August 2021 11:35 AM UTC+00 ![]() मालपुरा गेट थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने आधा दर्जन चोरियों का खुलासा किया हैं। आरोपी स्मैक पीने के आदि है और स्मैक की लत पूरा करने के लिए चोरिया करते थे। |
पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश बनाकर काट रहा था फरारी Tuesday 10 August 2021 11:41 AM UTC+00 ![]() मारपीट के एक मुकदमे में पिछले 25 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने ठिकाने बदलता रहता था। साथ ही वेश बदलकर साधु बनकर घूमता था। ताकि वह पकड़ा नहीं जा सके। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव पहाड़िया से गिरफ्तार कर लिया। |
कभी देती थीं संगीत की शिक्षा, लेकिन हालात ने किया भीख मांगने पर मजबूर Tuesday 10 August 2021 12:04 PM UTC+00 ![]() कमलेश अग्रवाल/ जयपुर। वक्त ने कुछ ऐसे दिन दिखलाए कि लोगों को संगीत की शिक्षा का दान देने वाली अध्यापिका और बी.कॉम तक शिक्षित बुजुर्ग भिक्षावृत्ति पर विवश हो गए। हालात का सितम ये भी कि अब जब सरकार उनको कोई काम दिलवा रही है तो उनको इस पर विश्वास ही नहीं हो पा रहा है। राजधानी जयपुर के भिखारियों के पुनर्वास के लिए राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम ने पुनर्वास का कार्यक्रम शुरू किया है। राजस्थान पुलिस सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सड़क पर भीख मांग रहे या बेघर होकर दूसरों से मिलने वाली सहायता पर निर्भर लोगों का सर्वे करवा रही है। सर्वे में ऐसे कई लोग मिले हैं, जो विभिन्न विधाओं में दक्ष और पढ़े-लिखे हैं, लेकिन किन्हीं हालात और अपनों के ठुकराने पर भिक्षावृत्ति पर मजबूर हो गए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद भिखारियों के सर्वे और पुनर्वास को लेकर योजना पर विचार हुआ है। इसी के तहत 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सर्वे किया। अब 6 से 13 अगस्त तक काउंसलिंग की कार्रवाई चल रही है। कई पुरस्कार जीते त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे कई महीनों से रह रही वाराणसी की मंजू मिश्रा ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और बेटी की शादी हो चुकी है। पहले वो संगीत की अध्यापिका हुआ करती थी। उसे इसके लिए कई पुरस्कार भी मिले। यह बताते हुए मंजू की आंखों में चमक दिखी। उसने कहा कि जब अकेली हुई तो जयपुर आ गई। पुलिया के नीचे बसेरा बना लिया। काउंसलिंग के दौरान सामाजिक संगठन और पुलिस ने घर परिवार के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा नहीं बताया। वह अब वह घर नहीं जाना चाहती। मंजू ने कहा कि वह खाना बहुत अच्छा बनाती है, यदि सरकार काम का अवसर दे तो जरूर करना चाहेगी।
|
जानें मुख्यमंत्री ने युवाओं से क्या अपील की Tuesday 10 August 2021 12:11 PM UTC+00 ![]()
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि जो स्वतत्रंता सैनानी अभी जीवित हैं, उनके अनुभवों का वीडियो बनाकर स्वाधीनता संग्राम की उनकी यादों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बनाने का प्रयास किया जाए। साथ ही, जिन स्वाधीनता सैनानियों के मोनोग्राफ नहीं बने हैं, उनके मोनोग्राफ भी प्रकाशित हों। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हमारे महापुरुषों की जीवनी और उनके संघर्ष को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं। गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी की ओर से स्वाधीनता संग्राम के पुरोधाओं के मोनोग्राफ के डिजिटल संस्करण का लोकार्पण एवं ई-लाइब्रेरी वेब एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता सैनानियों के मोनोग्राफ का डिजिटल स्वरूप आजादी के आंदोलन में भागीदारी निभाने वाले इन सैनानियों की यादें युवा पीढ़ी तक आसानी से पहुंचाने और युवाओं को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मोनोग्राफ के डिजिटलाइजेशन के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि छात्रों खासकर शोधार्थियों को हमारे स्वाधीनता सैनानियों के बारे में जानने में आसानी हो। राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि 15 वर्ष पहले प्रकाशित 61 मोनोग्राफ के डिजिटल स्वरूप में आने से छात्र सरल व सुगम तरीके से मोबाइल पर डाउनलोड कर हमारे स्वतंत्रता सैनानियों की जीवनी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि 2001 से अब तक दिवंगत हुए लगभग 150 स्वतत्रंता सैनानियों के मोनोग्राफ प्रकाशन की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने काफी बलिदान किए हैं। ऐसे में उनके संघर्ष की कहानियां आज के युवाओं को प्रेरित करने में सहायक हो सकती हैं। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री की यह अपील युवाओं को कितना प्रेरित करती हैं। |
global warming : दक्षिण एशिया में बढ़ेगा सूखा Tuesday 10 August 2021 12:22 PM UTC+00 ![]() दक्षिण एशिया में बढ़ेगा सूखा |
आईएएस टॉपर रिश्ते के इम्तिहान में फेल, IAS टीना डाबी और अतहर अहमद में हुआ तलाक Tuesday 10 August 2021 12:22 PM UTC+00 ![]() जयपुर. तीन साल पहले प्रेम विवाह कर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर का जयपुर के पारिवारिक न्यायालय में तलाक हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से पारिवारिक न्यायालय में तलाक के लिए संयुक्त प्रार्थना पत्र पेश किया था। पांच साल पहले सेवा में आए डाबी व आमिर की ओर से दायर प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं, इस कारण अब साथ रहना संभव नहीं है। दोनों ने पारस्परिक सहमति से अलग होने की इच्छा जाहिर करते हुए तलाक की डिक्री जारी करने का आग्रह किया था। जिसे न्यायालय ने मंगलवार को मंजूर कर लिया। आईएएस ट्रेनिंग के दौरान ही आए करीब
![]() आईएएस टॉपर का प्रेम विवाह देश में चर्चा का विषय बना था। एक दिन पहले ही टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पर स्थानांतरित होकर जयपुर आई हैं। आमिर सीईओ जिला परिषद, जयपुर के पद कार्यरत हैं। दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। टीना ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की। आमिर ने आईआईटी मंडी से बी.टेक किया। खान सरनेम हटाकर किया था अनफॉलो ![]() |
बुजुर्ग चरवाहे की हत्या करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार Tuesday 10 August 2021 01:27 PM UTC+00 ![]() हरमाड़ा थाना पुलिस ने भेड़ चराने वाले बुजुर्ग चरवाहे की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने सोने की मुर्कियों के लिए हत्या की थी। इस तरह दिया वारदात को अंजाम- |
रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने पर राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर में इस्तगासा दायर Tuesday 10 August 2021 01:36 PM UTC+00 ![]() जयपुर। दिल्ली में रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। भाजपा के प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मंगलवार को सेशन कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ इस्तगासा दायर किया है। जिसे 11 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है। अधिवक्ता दिनेश पाठक ने बताया कि दिल्ली के कैंट एरिया में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के बाद राहुल गांधी ने पीड़िता की मां के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की फोटो को 4 अगस्त को अपलोड किया। जिसके कारण पीड़िता और उसके परिवार की पहचान सार्वजनिक हो गई। परिवाद में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किसी भी बलात्कार पीड़िता का नाम, पता, स्कूल और यहां तक कि उसके पड़ोस की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। परिवाद में ट्विटर को भी आरोपी बनाया गया है। परिवादी की ओर से पॉक्सो अधिनियम की धारा 23, आईपीसी की धारा 228, बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 74 और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत आरोप लगाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे गोठवाल ने बताया कि इस्तगासा में राहुल गांधी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बाल संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। राहुल गांधी ने रेप पीड़िता परिवार से मुलाकात के बाद जिस तरह ट्विटर पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए फोटो वायरल की, उससे दलित और पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हुई, जो कानूनी दृष्टि से सही नहीं है। यदि न्याय नहीं मिला तो भाजपा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगी। इसलिए लेनी पड़ी कोर्ट की शरण जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में 5 अगस्त को अंबेडकर सर्किल से अशोक नगर थाना तक पैदल मार्च निकालकर राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दिया था। लेकिन पुलिस ने उसे दर्ज नहीं किया. ऐसे में मजबूर होकर गोठवाल को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी है। |
छह जिलों में पंचायत चुनावों का दंगल 11 अगस्त से शुरू Tuesday 10 August 2021 02:02 PM UTC+00 ![]() जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश के छह जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 16 अगस्त तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। कोविड को देखते हुए चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन आयोग ने घर-घर जाकर ही प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक |
वीर सावरकर के हिंदुत्व पर डोटासरा के बयान पर बोले देवनानी, अधकचरा ज्ञान अहितकारी Tuesday 10 August 2021 02:21 PM UTC+00 ![]() जयपुर। वीर सावरकर द्वारा हिंदुत्व और हिंदु राष्ट्र का समर्थन करने वाली बात को लेकर दिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर विधायक वासुदेव देवनानी ने पलटवार किया है। देवनानी ने कहा कि अधकचरा ज्ञान अहितकारी होता है। वीर सावरकर का हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र की कल्पना राष्ट्रविरोधियों के वंशजों की संकुचित सोच से बाहर का मामला है। सत्ता की लालसा रखने वाले कांग्रेस के नेताओं से इससे ज्यादा और कुछ उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। देवनानी ने कहा कि बयान देने से पहले डोटासरा उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई हिन्दुत्व संबंधित परिभाषा ही पढ़ लेते तो ऐसा नहीं बोलते। न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि हिन्दू, हिन्दुत्व, हिन्दुज्म को संक्षिप्त अर्थों में परिभाषित कर किन्हीं मजहबी संकीर्ण सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा से अलग नहीं किया जा सकता। न्यायालय की परिभाषा यह दर्शाती है कि हिन्दुत्व शब्द इस उपमहाद्वीप के लोगों की जीवन पद्धति से संबंधित है। इसे कट्टरपंथी मजहबी संकीर्णता के समान नहीं कहा जा सकता। देवनानी ने यह भी कहा कि कांग्रेसी हमेशा से ही महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के गौरवमयी इतिहास के सूरज को झुठलाते आए हैं, लेकिन सत्य—सत्य होता है एक दिन स्वीकार करना ही होता है। देश की आजादी में सावरकर की भूमिका थी और आजादी से पहले हिन्दू राष्ट्र की मांग भी जायज थी यह बात बयान कर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने यह साबित कर ही दिया। |
तीन वर्ष में बनी सड़क टूट गई है तो सीधे करें फोन Tuesday 10 August 2021 02:34 PM UTC+00 ![]() जयपुर. आपके आस—पास की बनी सड़क यदि तीन वर्ष में बनी है और वो क्षतिग्रस्त हो गई है तो आप सीधे फोन कर सकेंगे। जेडीए ने अपनी सभी जोन की सड़कों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें एक्सईएन, एईएन और जेईएन के अलावा संवेदक का नाम और मोबाइल नम्बर भी सूची में दिए गए हैं। साथ ही डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड की भी जानकारी दी गई है। जो सूची डाली हैं, उसमें कई सड़कें ऐसी हैं, जिनका निर्माण कार्य 2017 और 2018 में ही पूरा हो चुका, लेकिन दो से तीन वर्ष बीत जाने के बाद जेडीए ने यह सूची अपलोड की है। निगम के अधिकारियों की नहीं टूटी तंद्रा |
गर्मी और उमस की चपेट में प्रदेश, अभी और बढ़ेगी गर्मी और तापमान Tuesday 10 August 2021 02:36 PM UTC+00 ![]()
|
दलगत राजनीति से दूर रहकर विधानसभा पहुंचे बच्चे:महेश जोशी Tuesday 10 August 2021 02:43 PM UTC+00 ![]()
|
मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन, 11 सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग Tuesday 10 August 2021 02:59 PM UTC+00 ![]()
|
निगम अधिकारी को अपशब्द कहे, मंत्री खाचरियावास का वीडियो वायरल Tuesday 10 August 2021 03:02 PM UTC+00 ![]() जयपुर। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एक बार फिर विवादों में है। दरअसल प्रताप सिंह खाचरियावास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे नगर निगम के अफसर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में खाचरियावास कह रहे हैं कि किसी गरीब का पानी बंद नहीं होगा मैं उसे भगा दूंगा चाहे कोई कितना ही बड़ा अफसर हो। वायरल वीडियो में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोई होगा कमलेश जी, गरीब का पानी बंद नहीं होगा मैं भगा दूंगा कोई कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों न हो, मैं फिर कह रहा हूं। दरअसल हेरिटेज नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा अवैध पशु डेयरी मालिकों को नोटिस जारी कर रही है। नोटिस में दी गई इस समय अवधि पूरी होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं,जिसकी शिकायत लेकर नाराज लोग परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने निगम अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द कहे। |
आदिवासी महिला प्रशिक्षुकों को बांटी निशुल्क सिलाई मशीनें Tuesday 10 August 2021 03:08 PM UTC+00 ![]()
|
IPD Tower : 115 मीटर ऊंचाई की अनुमति देने के लिए बैठे, हाईकोर्ट आदेश से रुके कदम Tuesday 10 August 2021 03:09 PM UTC+00 ![]() जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टॉवर की ऊंचाई की अनमुति को लेकर प्रमुख सचिव, यूडीएच कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें टॉवर की ऊंचाई 115 मीटर तक करने पर मंथन हुआ, लेकिन कई दिक्कतें होने के कारण फिलहाल सहमति नहीं बन पाई। इस मामले में गुरुवार को फिर बैठक होगी। |
Rajasthan University- यूजी और पीजी की प्रायोगिक परीक्षा 12 अगस्त से Tuesday 10 August 2021 03:23 PM UTC+00 ![]()
राज्यपाल मिश्र से केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री की मुलाकात जयपुर,10 अगस्त। राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से मंगलवार को नई दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। |
लोकसभा में गूंजा भरतपुर-धौलपुर के जाटों का मामला, बेनीवाल ने उठाई केन्द्रीय नौकरियों में आरक्षण की मांग Tuesday 10 August 2021 03:24 PM UTC+00 ![]() शादाब अहमद / नई दिल्ली। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार को धौलपुर-भरतपुर सहित 9 राज्यों के जाटो को केंद्र की नौकरियों में आरक्षण के जल्द से जल्द मंजूरी देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के पहले दिन से देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान सहित कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया। बेनीवाल ने यह बातें मंगलवार को लोकसभा में ओबीसी की सूची तैयार करने के अधिकार राज्यों को सौंपने के विधेयक की चर्चा में भाग लेते हुए कही। उन्होंने विधेयक को समर्थन देते हुए सरकार की कई नीतियों पर सवाल खड़े किए। बेनीवाल ने कहा कि बहुत बड़े संघर्ष के बाद सामाजिक न्याय के पुरोधा इस देश में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू करवा पाए। मंडल आयोग में 27 फीसदी आरक्षण की बात की गई थी, लेकिन दो दशक से अधिक बीतने पर भी ओबीसी वर्ग का सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व करीब 20 फीसदी तक ही पहुंचा है। सांसद ने कहा कि राजस्थान में भाजपा शासन में गुर्जर आंदोलन मे पुलिस की गोली से 70 गुर्जर, हरियाणा जाट आरक्षण में सेना व पुलिस की गोलियो से 40 से अधिक युवाओं की मौत हुई। चुनाव के समय विभिन्न सरकारों ने आरक्षण के झूठे वादे भी जनता से किए। उन्होंने धौलपुर और भरतपुर के जाट समाज सहित 9 राज्यों के जाटो को केंद्र की नौकरियो में आरक्षण देने के वादे को निभाने की मांग प्रधानमंत्री से की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने अधिसूचना जारी कर बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान में धौलपुर-भरतपुर जिला और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जाटों को केंद्रीय नौकरियों में ओबीसी आरक्षण दिया था। इन 9 राज्यों के जाटों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कर लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस अधिसूचना को रद्द कर दिया। इस विषय पर भी केंद्र को राह निकालकर जाटों को आरक्षण देने की जरूरत है। |
मदरसों में पढ़ने वाले 80 फीसदी तक बच्चे ड्रॉप आउट की कगार पर, मदरसा बोर्ड की कोई निगरानी नहीं Tuesday 10 August 2021 03:26 PM UTC+00 ![]() अब्दुल बारी/जयपुर. मदरसा में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे मिडिल क्लास पास करने के बाद शिक्षा से ही मुंह मोड़ते दिखाई दे रहे हैं। चिंता की बात ये है कि इस मामले की मदरसा बोर्ड और अल्पसंख्यक विभाग दोनों ही ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालात ये हैं कि इस साल 8वीं के तमाम छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन आगे की पढ़ाई को लेकर मदरसों में करीब 80 प्रतिशत तक बच्चे उदासीन बने हुए हैं, जबकि 9वीं में ए डमिशन की अंतिम तारीख नजदीक है। मदरसों से ड्राप आउट के ऐसे हालात को देखते हुए विभिन्न मदरसा संचालकों ने सरकार से मदरसों को सैकेंडरी तक क्रमोन्नत करने की मांग की है।
घाटगेट स्थित मदरसा इकरा तालीमुल कुरआन के अध्यक्ष रफीक गारनेट ने बताया कि उनके मदरसे में 79 विद्यार्थी प्रमोट हुए हैं। इनमें चेताने बावजूद केवल 23 बच्चों ने ही अब तक टीसी ली है। गारनेट ने बताया कि समाज की ओर से चलने वाले मदरसों में फीस भी काफी कम है, ऐसे में अभिभावकों के सामने बकाया होने जैसा मसला भी नहीं है। वहीं बाबू का टीबा स्थित मदरसा अनवारुल इस्लाम के हैड मास्टर अशरफ अली ने बताया कि इस साल 8वीं में 26 बच्चे प्रमोट हुए हैं, जिनमें 16 लड़कियां हैं। लेकिन अब तक केवल 5 बच्चों ने टीसी ली है और पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक दिख रहे हैं। रामगंज के मदरसा गुलजार मस्जिद के सचिव उमरदीन ने बताया कि 8वीं में 23 बच्चे प्रमोट हुए हैं, ज बकि केवल 6 ने ही टीसी ली है, कोरोना के बाद से बच्चों में पढ़ाई की दिलचस्पी काफी कम हुई। है। 'पिछले साल 90 प्रतिश त तक ड्राप आउट हुआ, ध्यान देने की जरूरत' अभी मदरसों को मिडिल तक मान्यता है। सरकार से मांग है कि सक्षम मदरसों को सैकेंडरी तक की मान्यता दें, ताकि हम मदरसोंं में ही बच्चों को आगे पढ़ा लें। ड्रॉप आउट करने वाली बड़ी तादाद लड़कियों की है। इसे रोकने के लिए शिक्षा विभाग, मदरसा बोर्ड और मुस्लिम समाज तीनों को गंभीरता से उचित कदम उठाने की जरूरत है। पिछले साल भी मदरसों में 90 प्रतिशत तक ड्राप आउट होने का अनुमान है। कय्यूम अख्तर ड्राप आउट रोकने का प्रयास कर रहे हैं... इस समस्या से निजात के लिए हम ओपन स्कूल से एक टाइअप कर रहे हैं, जिसके बाद मामुली शुल्क पर मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे 8वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। कई मदरसा संचालक सैकेंडरी तक की मान्यता देने की मांग भी कर रहे हैं। जमील कुरैशी ( प्रतीकात्मक तस्वीर ) |
वन विभाग के सदस्य बने गोल्फर प्रखर असावा Tuesday 10 August 2021 03:29 PM UTC+00 ![]() जयपुर, 10 अगस्त। गोल्फ के राष्ट्रीय खिलाड़ीप्रखर असावा (The national golfer must be strong) को राज्य सरकार की ओर से खेल कोटे के तहत वन विभाग में नियुक्ति की गई है। मंगलवार को उन्होंने विभागीय मुख्यालय अरण्य भवन पहुंचकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन.बल प्रमुख के समक्ष नियुक्ति ग्रहण की। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन.बल) प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने असावा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर मौजूद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय) एसके दुबे और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने भी शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा खेल कोटे से खिलाडयि़ों को सरकारी नौकरी देने के के लिए आउट ऑफ टर्म पॉलिसी लागू की गई है। इसी क्रम में गोल्फर प्रखर असावा को वन विभाग में नियुक्ति दी गई है। विभाग में खेल कोटे से नियुक्त होने वाले वे पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। असावा के पिता अमित असावा क्रिकेट कोच हैं। वर्तमान में प्रखर असावा रामबाग गोल्फ क्लब में नियमित अभ्यास करते हैं। |
IAS टीना डाबी, अतहर आमिर का आपसी सहमति से हुआ तलाक Tuesday 10 August 2021 03:35 PM UTC+00 ![]() जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस अतहर आमिर और टीना डाबी के बीच मंगलवार को आपसी सहमति से तलाक हो गया। दोनों ने 6 माह पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। राजधानी के पारिवारिक न्यायालय कोर्ट क्रम-1 ने दोनों के तलाक के डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं। टीना डाबी ने यूपीएससी में पहली रैंक और अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की थी। दोनों ही राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। इससे पहले मंगलवार को आईएएस टीना डाबी की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि तलाक के लिए प्रार्थना पत्र पेश किए 6 माह से अधिक का समय हो गया है। ऐसे में तलाक के प्रार्थना पत्र को जल्दी निस्तारित किया जाए। ताकि दोनों पक्ष व्यवस्थित जीवन जी सकें। इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने तलाक की अर्जी की सुनवाई मंगलवार को ही तय की और आखिर में तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए। टीना डाबी और अतहर आमिर ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 28 के तहत दायर अर्जी में कहा कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। वे अब पारस्परिक सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं। इसलिए उनके तलाक की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी की जाए। ट्रेनिंग के दौरान आए थे करीब लेकिन पिछले कई अर्से से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थी। इस बात को बल तब मिला तब दोनों ने एक-दूसरे को ट्विटर पर अनफॉलो किया। यहीं नहीं, टीना डाबी अपने सरनेम से खान शब्द भी हटा दिया था। जिसके बाद तलाक के लिए अर्जी दाखिल की गई थी। |
राजस्थान : आदिवासी-पिछड़े वर्ग को मिल रहे स्वरोजगार के भरपूर अवसर, जानें क्या हो रही कवायद? Tuesday 10 August 2021 03:43 PM UTC+00 ![]() जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से यहां मंगलवार, को विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में आरएसएलडीसी के प्रशिक्षण प्रदाता प्रतिध्वनि संस्थान के सौजन्य से आदिवासी क्षेत्रों से जुड़ी 11 महिला प्रशिक्षणार्थियों को नि: शुल्क सिलाई मशीनें वितरित की गई।
इस मौके पर प्रतिध्वनि संस्थान, बांसवाड़ा की सचिव डॉ. निधि जैन ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के उत्थान में कौशल विकास का महत्वपूर्ण योगदान है। आदिवासी महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उनका कौशल विकास आवश्यक है।
एमएसएमई के सहायक निदेशक अजय शर्मा ने कहा कि आजीविका विकास निगम को पिछड़े क्षेत्र की लड़कियों को कौशल विकास से जोड़कर उन्हे सक्षम बनाना चाहिए।
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता आरएसएलडीसी के चेयरमैन डॉ. नीरज के पवन ने की। इस अवसर पर आरएसएलडीसी के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। डॉ.नीरज के पवन ने इस समारोह में सभी को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आरएसएलडीसी का मुख्य उदे्श्य राज्य के 15 से 35 वर्ष के युवाओं एवं विशेष वर्गों में 45 वर्ष तक के नागरिकों को कौशल विकास से जोड़ना है। साथ ही आदिवासी एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए निगम ने अपनी योजनाओं को पुर्नगठित भी किया है। निगम की नवीन योजनाओं सक्षम और समर्थ का ध्येय ही पिछ़डे वर्गों के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना है।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईसीडी से किंशुक मुखर्जी, एमएसएमई के सहायक निदेशक अजय शर्मा एवं प्रतिध्वनि संस्थान से डॉ. संजय लोढ़ा उपस्थित थे। |
जिला परिषद- पंचायत चुनाव: कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने पीसीसी को सौंपे तीन-तीन नामों का पैनल Tuesday 10 August 2021 03:45 PM UTC+00 ![]() जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों जयपुर,जोधपुर, दौसा,सवाई माधोपुर सिरोही और भरतपुर जिले में पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए नामांकन कल से शुरू होंगे। इधर पंचायत जिला परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलकर तीन-तीन नामों के पैनल सौंप दिए हैं, जिस पर चर्चा के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार सुबह सिंगल नाम फाइनल करके वापस पैनल जिला जिला प्रभारियों को वापस सौंप देंगे। बुधवार शाम तक जारी हो सकती सूची विधायकों की राय से तय हुए प्रत्याशियों के नाम कल से शुरू होंगे नामांकन |
विधानसभा और प्रस्तावित विधायक आवासों के आस—पास जेडीए सख्त Tuesday 10 August 2021 03:49 PM UTC+00 ![]()
![]() |
मंत्री बोले: अफसरों को दो लात देकर भगाओ, वीडियो वायरल Tuesday 10 August 2021 03:50 PM UTC+00 ![]() पुनीत शर्मा / जयपुर। जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में प्रदेश में अवैध पेयजल कनेक्शन काटने की घोषणा की। लेकिन जलदाय मंत्री कल्ला की इस घोषणा को सरकार के मंत्री ही मखौल उडाते नजर आ रहे हैं। परिवहन मंत्री और सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास का दो दिन पुराना वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। जिसमें वे सिविल लाइंस विधान सभा क्षेत्र के चंपा नगर में नई बिछाई गई पेयजल लाइन से 25 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटने पर जलदाय इंजिनियरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री खाचरियावास इंजिनियरों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि कि आप कौन होते हो नेतागिरी करने वाले। अभी कोरोना चल रहा है। लोग कहां से लाएंगे कनेकशन के लिए 25 हजार रुपए। मीटर है या नहीं आप कनेक्शन चालू करो। जो गरीब का पानी रोकेगा उसे भगा दूंगा चाहे वह कितना ही बडा अधिकारी हो। जन सुनवाई में मौजूद लोगों ने चंपा नगर में पेयजल लाइनें उखाडने को लेकर नगर निगम के एक जेईएन और किसी कमलेश का नाम लिया। इस पर मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि जेईएन को लात मार कर भगाओ। जन सुनवाई में आई महिलाएं रोने लगी तो उखडे मंत्री असल में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को क्षेत्र के रामनगर विस्तार स्थित एक मैरिज गार्डन में जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान चंपा नगर क्षेत्र की कुछ महिलाएं पहुंची और रोने लगी और कहा कि उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए हैं। इतना सुनते ही मंत्री खाचरिवास उखड गए और वहां मौजूद जलदाय इंजिनियरों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि कोई फ्री में भी पानी पीएगा उसे भी पानी उपलब्ध होगा। कोई किसी का पानी बंद नहीं कर सकता। कोई पैसे देगा तो और नहीं देगा तो भी पानी मिलना जारी रहेगा। प्रताप सिंह के रहते लोगों को पानी नहीं मिले ये कैसे हो सकता है। |
कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में कॉलेज-कोचिंग खोले जाने पर सहमति, स्कूलों को करना होगा इंतजार Tuesday 10 August 2021 04:01 PM UTC+00 ![]() जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब कॉलेज और कोचिंग खोले जा सकते हैं। इसे लेकर मंगलवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में सहमति बनी है। हालांकि बड़ी कक्षाओं के स्कूल खोले जाने को लेकर बैठक में सहमति बनी है लेकिन फिलहाल स्कूलों को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम फैसला हालांकि सचिवालय में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में कॉलेज और कोचिंग खोलने पर सहमति बन गई हो लेकिन कॉलेज और कोचिंग खोलने पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लेंगे। सब कमेटी अपनी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देगी जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस पर अपना फैसला लेंगे। नवीं से बारहवीं तक के स्कूलों पर चर्चा सभी के सुझावों के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी जाएगी।इसके बाद अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे। बताया जाता है कि बैठक में बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर ज्यादा जोर दिया गया है। छोटे बच्चों स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे। इन शर्तों के साथ खुलेंगे कॉलेज -कोचिंग हालांकि बच्चों को कॉलेज और कोचिंग भेजना है या नहीं इस पर अभिभावकों की सहमति जरूरी है। अगर कोई अभिभावक अपने बच्चों को कोचिंग या कॉलेज नहीं भेजना चाहते तो उन्हें बाध्य नहीं किया जाएगा। |
10 हजार विद्युतकर्मी विद्युत भवन का करेंगे घेराव, टूटेगा कोरोना प्रोटोकॉल Tuesday 10 August 2021 04:02 PM UTC+00 ![]() जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत तकनीकी कर्मचारी बुधवार को राजधानी में जुटेंगे। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले विद्युत भवन का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में राज्यभर से करीब 10 हजार से अधिक कर्मचारियों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा हुआ तो कोरोना प्रोटाकॉल की धज्जियां भी उड़ेगी। साथ ही राज्य में बिजली से जुड़े बड़े फॉल्ट को ठीक कराने के लिए भी अफसरों को मशक्कत करनी पड़ेगी। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि सरकार बिजली कंपनियों का निजीकरण कर प्रदेश की जनता एवं कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है। यह हैं 8 सूत्री मांग |
दलेर मेहंदी ने बनाया राजस्थानी सॉन्ग, मामे खान की बेटी को दिया गिफ्ट Tuesday 10 August 2021 04:14 PM UTC+00 | Tags: patrika-plus ![]() अनुराग त्रिवेदी जयपुर. राजस्थान के कण-कण में संगीत बसा हुआ है। राग देश और मांड में पंजाबी में भी गाने लिखे हुए हैं। राजस्थान के संगीत एक पॉजिटिव एनर्जी देता है और लोगों को जोडऩे में कामयाब होता है। 2008 में मैंने 'आओ जी' गाना लिखा था, लेकिन इसे पूरा बना नहीं पाया था। जब मुझे मामे खान ने अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वाइट किया, तो मैंने इस गाने पर वापस काम शुरू किया। गाना बनने के बाद मैंने जैसलमेर के एक गांव में शादी के फंक्शन में इस गाने को लॉन्च किया और मामे की बेटी रईशा खान को गिफ्ट दिया। यह कहना है, बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर दलेर मेहंदी का। पत्रिका प्लस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस गाने को पेश किया तो राजस्थानी फोक के नामचीन हस्तियां अनवर खान, गाजी खान ने सराहना की। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि रही। मोटिवेशन सॉन्ग गाए, गलत को प्रमोट नहीं किया दलेर मेहंदी ने कहा कि कई दशकों से बॉलीवुड की फिल्मों के लिए गा रहा हूं और मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि लोगों को मोटिवेट करने वाले गाने पेश करूं। आज खुशी है कि खेल के मैदान पर मेरे गानों से खिलाडिय़ों और दर्शकों में जोश भरा जाता है। मैंने कभी गलत चीजों को प्रमोट नहीं किया, ओलंपिक जीतने के बाद मैंने सोशल मीडिया पर जब खिलाडिय़ों के साथ अपने गाने सुने तो गर्व का अहसास हुआ। अभी लगभग नौ फिल्मों में गाने आ रहे है। इसके अलावा ३ राजस्थानी सॉन्ग्स पर भी काम चल रहा है। हर तरफ से मिल रहा प्यार उन्होंने बताया कि मैंने कोशिश की है कि जितने भी रीजनल भाषाएं है, वहां के गाने गाता रहूं। मैंने तमिल-तेलगू में बाहुबली का गाना गाया, इसकी वजह से साउथ के लोगों से प्यार मिल रहा है। सच कहूं तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मुझे खुब प्यार मिलता है। जैसे ही लोग मेरी आवाज और चेहरा देखते है, उनमें एनर्जी डवलप होने लगती है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार जैसलमेर आया हूं, जैसलमेर एक शांत व सुकून वाली जगह है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को तनाव मुक्त होने के लिए एक बार जैसलमेर जरूर आना चाहिए। यहां गांवों में दूर-दूर ढ़ाणियों में लोग निवास करते हैं। Tags:
|
आरएसएस और मोदी को टारगेट करना कांग्रेस की आधुनिक राजनीति-पूनियां Tuesday 10 August 2021 04:23 PM UTC+00 ![]() जयपुर। वीर सावरकर को लेकर शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के आधार पर काम करती है। इससे पहले भी उनकी सरकार केंद्र या राज्य में होती तो पाठ्यक्रम में महापुरुषों को बताने में उनका प्रयोग होता है। देर से आए लेकिन अब उन्होंने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि सावरकर का देश के स्वतंत्रता में योगदान था। डोटासरा ने यह बयान कहीं ना कहीं नैतिक दबाव में दिया है। पूनियां ने कहा कि आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करना तो उनकी आधुनिक राजनीति का एक हिस्सा है। उनको लगता है कि यह सब करने से उनको माइलेज मिलता है। यह सब बयान एक एजेंडे के तहत दिए गए बयान है। राष्ट्रवाद पर काम करने वाले लोगों पर वह बयान देते हैं तो नेहरु—गांधी खानदान खुश होता है, इसलिए वह ऐसे बयान देते हैं। पूनियां ने कहा कि वीर सावरकर की तारीफ तो आज नहीं तो कल उनको करनी ही पड़ेगी। देश का बड़ा वोट बैंक उनसे अलग हो चुका उसे राज्य करने के लिए ऐसी एक लीपापोती की कवायद हो सकती है। कांग्रेस ने लगातार बहुसंख्यक को की वायदाखिलाफी का काम किया, इसलिए आज इस स्तर पर है ऐसे बयानों से उनको कोई फायदा नहीं होने वाला हैं। |
जनता को तमाम जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः गहलोत Tuesday 10 August 2021 04:39 PM UTC+00 ![]() जयपुर। लोगों को घर बैठे सूचना तकनीक के जरिए तमाम जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराने और सारे विभागों की सूचनाएं आमजन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आदेश दिए हैं वे 2 अक्टूबर तक अपनी समस्त योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारियां जन सूचना पोर्टल पर साझा करें, आईटी का इस्तेमाल कर पारदर्शिता और सुशासन के लिए ऐसी पहल करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को समस्त जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक संभाग स्तर पर इन्क्यूबेशन सेन्टर स्थापित किए जाएं और स्कूल स्तर तक स्टार्टअप्स गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाए।
डेढ़ साल में वीसी के जरिए 500 बैठकें संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमितों की भर्ती, होम क्वारेंटाइन सुविधाओं, प्रवासियों के आवागमन, मजदूरों के रजिस्ट्रेशन, जरूरतमंद परिवारों एवं व्यक्तियों की आर्थिक मदद के लिए बैंक खातों में नकद राशि के हस्तान्तरण, रोगियों-संक्रमितों के लिए हेल्पलाइन जैसे अतिआवश्यक कार्यों को भी अंजाम दिया गया।
|
2.10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी, बच्चों को पढ़ाने का उठाएंगे खर्चा Tuesday 10 August 2021 04:49 PM UTC+00 ![]() जयपुर. मानसरोवर के पार्क में करंट से मासूम के मौत के बाद परिजनों के जीवन यापन के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज आर्थिक सहायता पहुंचे। उन्होंने 2.10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतक गौरव की मां अनीता को दी। साथ ही बच्चों को पढ़ाने का भी खर्चा उठाने की बात उन्होंने कही। गौरव के एक 17 वर्ष का भाई और 12 वर्ष की एक बहन है। जांच पूरी, रिपोर्ट आना बाकी |
सावरकर की तारीफ करना डोटासरा को पड़ा भारी, आलाकमान ने मांगी रिपोर्ट Tuesday 10 August 2021 04:51 PM UTC+00 ![]() फिरोज सैफी/जयपुर। अगस्त क्रांति के मौके पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वीर सावरकर की तारीफ करना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भारी पड़ गया है। कांग्रेस आलाकमान ने डोटासरा के बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस में दिए गए भाषण का पूरा वीडियो भी तलब किया है। पूरा वीडियो देखने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान किसी निष्कर्ष पर पहुंच कर फैसला लेगा। वीडियो सही पाया गया तो कार्रवाई संभव बताया जा रहा है कि डोटासरा के भाषण का पूरा वीडियो देखने के बाद ही आलाकमान कोई फैसला लेगा, चर्चा यह भी है कि अगर वीडियो सही पाया गया गोविंद सिंह डोटासरा पर कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल सोशल मीडिया पर डोटासरा के भाषण के जो वीडियो चल रहे हैं वह एक से डेढ़ मिनट के हैं जिससे स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। इसके लिए कांग्रेस आलाकमान ने भाषण का पूरा वीडियो तलब किया है। गौरतलब है कि डोटासरा की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेस में ही उनका अंदर खाने विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने अंदर खाने उनके इस बयान की आलोचना की है। ये कहा था डोटासरा ने |
81 करोड़ में बनेगा टोंक रोड पर अण्डरपास व एलिवेटेड लूप Tuesday 10 August 2021 05:15 PM UTC+00 ![]() 81 करोड़ में बनेगा टोंक रोड पर अण्डरपास व एलिवेटेड लूप जयपुर। टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट (Proposed Project Laxmi Mandir Tiraha) के तहत 81 करोड़ में अण्डरपास व एलिवेटेड लूप (Jaipur underpass elevated loop) बनाया जाएगा। इसके लिए जेडीए में मंगलवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में 81.26 करोड रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई। वहीं जेडीए की आवासीय योजना अनुपम विहार (फेज-1) में विद्युतीकरण के विभिन्न कार्यों 4.34 करोड़ रुपए और जोन 7 करधनी योजना में शेष रही सड़कों के नवीनीकरण पर 2.43 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि शहर में ट्रेफिक समस्याओं का निदान करने, ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित प्रोजेक्ट लक्ष्मी मंदिर तिराहे के लिए 81.26 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इस कार्य के तहत मुख्य टोंक रोड (गांधी नगर मोड से नेहरू बालोद्यान) पर अण्डरपास और एलिवेटेड लूप (नेहरू बालोद्यान) का निर्माण किया जाएगा। सब्जी मंडी रोड से टोक रोड़ तक लगभग 400 मीटर लम्बाई में दो लेन अण्डरपास बनाया जाएगा, जिससे वाहनों को गति के साथ सुगम आवागमन मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 200 वर्गमीटर तक के भूखण्ड होंगे नीलाम बैठक में ये भी निर्णय |
दर्शकों ने सुंदर और प्राचीन मोलेला कला की बारीकियों को सीखा Tuesday 10 August 2021 06:30 PM UTC+00 ![]()
|
सप्त शक्ति कमान ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव Tuesday 10 August 2021 06:31 PM UTC+00 ![]() जयपुर सप्त शक्ति कमान ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस मौके पर जयपुर अमर जवान ज्योति स्थल पर भारतीय सेना के बैंड ने विशेष प्रस्तुति दी। मद्रास सैपर्स और 28 राजपूताना के बैंड ने वीर योद्धाओं को याद करते हुए देश के लिए बलिदान हुए शहीदों के लिए संगीताजली प्रस्तुत की। कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्तुति से आम लोग को दूर रखा गया। जयपुर के अलावा कोटा, बीकानेर, सूरतगढ सहित कई जगहों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। ये है आजादी का अमृत महोत्सव |
सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर होगी भर्ती Tuesday 10 August 2021 06:54 PM UTC+00 ![]()
|
2 करोड़ की 40 किलो अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार Tuesday 10 August 2021 06:57 PM UTC+00 ![]() जयपुर। अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को तस्करी कर ले जाई जा रही मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने ट्रक से 2 करोड़ रुपये कीमत की 39.700 किग्रा अफीम (smuggler opium) बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। टूल बॉक्स में मिली थैलियां इन्होंने की कार्रवाई नाके पर टोल कर्मियों को कुचलने के प्रयास का वीडियो वायरल |
रेलवे ने माल से की दुगुनी कमाई,100 फीसदी से अधिक वृद्धि आई Tuesday 10 August 2021 06:58 PM UTC+00 ![]() जयपुर कोरोना काल में जब रेलयात्री यातायात प्रभावित हुआ तो रेलवे ने अपनी रणनीति पूरी तरह बदल दी। यूं तो रेलवे पहले भी माल की ढुलाई से कमाई करता था लेकिन इस बार रणनीति को पूरा ही घूमा दिया। इसका परिणाम यह रहा कि रेलवे ने जबरदस्त कमाई की। वह भी बेहद ही कम लागत में। |
विश्वविद्यालय में आज से शुरू होगी सीएएस की प्रक्रिया Tuesday 10 August 2021 07:05 PM UTC+00 ![]()
|
दागी बना रहे दाग से बचाने का कानून Tuesday 10 August 2021 08:37 PM UTC+00 ![]() जयपुर। प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार के मंत्रियों सहित 30 विधायक और 8 सांसदों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में 57 मुकदमे चल रहे हैं। मौजूदा सरकार के 33 माह के कार्यकाल में सांसद—विधायकों से बड़ा मुकदमा वापस लेने की जानकारी तो नहीं आई है, लेेकिन वर्तमान सरकार के पहले साल (2019) में 15 मुकदमे वापस लिए गए। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |