>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर/उच्चैन. नवगठित उच्चैन पंचायत समिति के चुनाव में मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे वार्ड नम्बर 13 से बसपा के प्रत्यासी शीशराम पुत्र भैरोंसिह गुर्जर निवासी अघापुर का निर्वाचन अधिकारी अखिलेश दीपल ने निरस्त कर दिया। इसको लेकर तहसील परिसर में हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी सहित उसके समर्थकों को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन प्रत्याशी सहित उसके परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रत्याशी को हिरासत में लिया है। नदबई सीओ अनूपसिंह यादव, लखनपुर थाना प्रभारी मय जाब्ता के पहुंचे।
थानाप्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि बसपा प्रत्याशी शीशराम अजमेर जेल में प्रहरी पद से बर्खास्त चल रहा था। जहां निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव नियमानुसर प्रत्याशी का आवेदन निरस्त कर दिया। इस पर प्रत्याशी सहित अन्य सात-आठ लोग तहसील परिसर में कहने लगे कि पुलिस ने हमारा आवेदन निरस्त कराया है। इस पर प्रत्याशी व उसकी पत्नी ने मारपीट करना शुरू कर दिया। थानाप्रभारी पाठक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके साथ शीशराम ने मुक्कों से गर्दन में चोट पहुंचाई एवं उसके भाई बंशराम ने बैज एवं चश्मा छीन लिया एवं शीशराम की पत्नी विमलेश ने चप्पलों से मारपीट की गई। इधर, निर्वाचन अधिकारी अखलेश दीपक ने बताया कि वार्ड नम्बर 13 अघापुर पंचायत से बसपा प्रत्यासी शीशराम गुर्जर ने बसपा सहित एक निर्दलीय आवेदन जमा कराया था। जहां बसपा प्रत्याशी अजमेर जेल में सुरक्षा प्रहरी पद से बर्खास्त होने पर चुनाव प्रक्रिया के अनुसार दोनों आवेदन निरस्त कर दिए गए। इसके अलावा वार्ड नम्बर 13 से रामरूप को भाजपा का सिम्बल नहीं मिलने पर इसका भी आवेदन निरस्त कर दिया गया।

इधर, बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने दर्ज कराया सिंबल चोरी का मामला

भरतपुर. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जिला परिषद चुनाव के तहत तीन वार्डों में बहुजन समाज पार्टी के दो-दो प्रत्याशियों के नाम सामने आने पर षडयंत्र पूर्वक सिंबल चोरी कर जारी करने का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। बाबा ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जिला परिषद भरतपुर में अलग-अलग वार्डों में सिंबल जारी किए गए हैं, लेकिन किसी ने षडयंत्र पूर्वक पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिए और उन्हें दूसरे उम्मीदवारों को दे दिया। पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 22 में गीता पत्नी शेर सिंह, वार्ड नंबर 31 में निधि पत्नी दयाराम और वार्ड नंबर 33 में रेखा गुर्जर पत्नी राजेश को सिंबल दिए गए हैं, लेकिन किसी व्यक्ति ने मौका देखकर पार्टी के तीन सिंबल चुरा लिया और उन्हें षडयंत्र पूर्वक वार्ड नंबर 22 में ममता पत्नी पुष्पेंद्र, वार्ड नंबर 31 में चंद्रवति पत्नी शिशुपाल और वार्ड नंबर 33 में अनीता पत्नी भरत सिंह को दे दिया।

जहां से विधायक का बेटा लड़ रहा, वहां टिकट पर विवाद

इस बार चुनाव में जनप्रतिनिधियों के रसूख का दबाव भी खुलेआम जगजाहिर हो रहा है। ऐसे ही एक मामला जिला परिषद सदस्य के वार्ड संख्या एक व वार्ड संख्या 36 का है। जहां टिकटों के आधार पर कांग्रेस की महिला ओबीसी सीट वार्ड नम्बर 36 पर रिजवान पुत्री अकबर खान निवासी जोधपुर व वार्ड नंबर एक पर इलामुलहसन पुत्र अकबर खान जोधपुर निवासी ने कांग्रेस के सिंबल पर अपने नामांकन दाखिल किए थे। इसको लेकर विवाद हुआ। क्योंकि जांच के दौरान इन दोनों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। इसके अलावा अकबर खां ने स्वयं का आवेदन पहाड़ी पंचायत समिति के वार्ड 22 के सदस्य पद के लिए किया। बताते हैं कि इसका सिंबल एक विधायक के पास था, लेकिन वहां से सिंबल ही नहीं आया। जबकि वार्ड 22 से ही विधायक जाहिदा खान का बेटा चुनाव लड़ रहा है। अकबर ने पंचायत समिति क्षेत्र में जाहिदा खान के बेटे का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को लेकर उसे गलत बताते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इसमे सुनवाई चल रही है। इधर, पहाड़ी एसडीएम ने अकबर का भी आवेदन निरस्त कर दिया है।

भरतपुर/डीग. कस्बे में आए दिन चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस का ध्यान नहीं है। पुलिस पर अपराधी भारी पड़ रहे हैं। महाश्री मोहल्ला में मकान का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुरा कर ले जाने की घटना और चोरी की लगातार हो रही वारदातों को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक विश्वेंद्र सिंह से मिला और चोरियों का पता लगाकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
व्यापारियों ने विधायक सिंह को बताया कि डीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला निवासी इंदर गोयल पुत्र गोवर्धन गोयल ने अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन करने गया हुआ था। शनिवार की रात्रि में चोर उसके मकान का ताला तोड़कर घुसे। कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर करीब 187 ग्राम सोना, इसमें सोने की चार चूड़ी, दो कड़े, एक जंजीर, एक सेट, चार जोड़ी कानों की बाली, एक काटा, पांच अंगूठी एवं करीब नौ किलो 350 ग्राम चांदी, एक लाख 75 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए। सुबह जब मकान के गेट का ताला टूटा देखा तो पड़ोसियों को चोरी का पता लगा। इसकी सूचना उन्होंने फोन से मकान मालिक को दी।

अब तक हो चुकी हैं ये वारदात

पांच अगस्त की रात्रि में कस्बे के कामां गेट स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र दौलतराम अग्रवाल अपनी मां का देहांत हो जाने के कारण परिवार सहित बल्लभगढ़ गया हुआ था। पीछे से उसके मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपए चुरा कर ले गए। इससे पूर्व कस्बे के नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर के पास खड़ी एक स्विफ्ट गाड़ी की रात्रि में चोर पीछे की दोनों स्टेपनी टायर चुरा कर ले गए। इसके अलावा कस्बे के नगर रोड पेट्रोल पंप संचालक महावीर जैन के मकान से ताला तोड़कर चोर उनकी एक लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए। इसी प्रकार कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक मितल की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर बदमाश भाग गए। इससे पहले नई सड़क पर एसडीएम के निवास के सामने दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले बदमाश भी महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मोबाइल छीनना व बाइक चोरी आमबात

मोबाइल छीनने और बाइक चोरी की घटनाएं तो लगभग प्रतिदिन हो रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा करने के स्थान पर चोरी की दिनों दिन बढ़ती वारदातों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और आपराधिक वारदातों को लेकर व्यापारियों और कस्बे के लोगों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है तथा पुलिस के प्रति लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

सीकरी/नगर। नगर कस्बे के इंद्रा सर्किल पर एक युवक ने दो दुकानदारों को दिनदहाड़े देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। इसमें दो दुकानदार घायल हो गए। जिन्हें कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया। नगर कस्बे में इस हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपी युवक ने कट्टे को खुद की कनपटी पर रखकर करीब आधा घण्टे तक ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर बड़ी मुश्किल से युवक को पकड़ा।

जानकारी के अनुसार इंद्रा सर्किल पर शहनाज हेयर सैलून के संचालक आरोपी इमरान ने सुबह करीब 11 बजे पड़ोसी दुकानदार से उधार गुटखा मांगा, लेकिन पुराना लेनदेन सही नहीं होने के कारण दुकानदार ने आरोपी को उधार देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी अपने चाचा शौकीन पुत्र पूरन व दादा पूरन पुत्र श्यामलाल तथा दुकान पर कार्य करने बाले कलवा पुत्र छाजू को लेकर दुकानदार से झगड़ा करने पहुंच गया तथा दुकानदार के साथ मारपीट की। इस पर पुलिस ने आरोपी के चाचा व दादा के साथ एक अन्य को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी इमरान भाग निकला, लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे आरोपी इमरान अपने कुछ अन्य साथियों के साथ हथियार के साथ वापस दुकान पर पहुंचा और दुकानदार दीपक मनिहार पुत्र रामसिंह तथा दूसरे दुकानदार कृष्ण कुमार पुत्र गिर्राज प्रसाद गुप्ता पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों दुकानदार घायल हो गए। जिन्हें कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों के छाती में गोली लगी है। इसमें से कृष्ण कुमार की गोली को सीएचसी के चिकित्सकों ने निकाल दिया।

घटना के बाद आरोपी इमरान को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के साथ तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित मौके पर तैनात है। बताते हैं कि खेड़ली रोड पर कस्बा निवासी दीपचन्द शेखावत व कृष्णकांत रावत दोनों किराना व आइसक्रीम पार्लर की दुकान करते हैं। इन्हीं की बगल में आरोपी युवक कस्बा निवासी इमरान मीरासी भी हेयर कटिंग की दुकान करता है। घटना की सूचना मिलने पर डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर किसान नेता नेमसिंह फौजदार भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की चूक पड़ी दो व्यापारियों पर भारी
इस घटना पर नजर डालें तो सामने आता है कि पुलिस की चूक दो व्यापारियों पर भारी पड़ी है। पुलिस ने साधारण झगड़ा मानकर मुख्य आरोपी को पकडऩे के लिए कोई कोशिश नहीं की। मतलब साफ है कि पुलिस के स्तर पर ही बड़ी लापरवाही बरती गई है। अगर आरोपी को समय पर गिरफ्तार कर लिया जाता तो वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाता।

भरतपुर. कुम्हेर थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग ने यहां छापर मोहल्ला, पीली पोखर धोबी घाट पर अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कर 15 अवैध शराब बनाने की भट्टियां, 10 हजार लीटर वॉश को नष्ट कर 70 लीटर हथकढ़ शराब व एक बाइक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। अवैध शराब पंचायत चुनाव में चोरी छिपे बांटने के लिए तैयार करना बताया जा रहा है। हालांकि, यह इलाका अवैध हथकढ़ शराब बनाने के लिए लम्बे समय से बदनाम रहा है और पुलिस और आबकारी विभाग यहां सैकड़ों दफा कार्रवाई करने के बाद इस अवैध कारोबार को बंद नहीं करवा सके हैं।
जिला आबकारी निरोधक दल ज्ञान प्रकाश मीणा के मार्गदर्शन में थाना अधिकारी हवा सिंह ने मय जाब्ता क्यूआरटी मय आबकारी दस्ते की संयुक्त कार्यवाही की। कार्रवाई में मौके पर हथकढ़ शराब की 15 भट्टियों व शराब बनाने के उपकरण एवं 10 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी राम सिंह पुत्र संतोख सिंह रायसिख निवासी छापर मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है। इसी तरह एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब व एक मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने पर आबकारी के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब रहे कि इस इलाके में लम्बे अर्से से अवैध शराब का कारोबार होता जा रहा है। यहां से पूरे जिलेभर के लिए अवैध हथ$कढ़ शराब की सप्लाई होती है। साथ ही सीमावर्ती आगरा जिले के बॉर्डर इलाके तक भी सप्लाई की जाती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.