>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

टोडारायसिंह. मुख्यमंत्री की फ्लैगशीप योजना में वनविभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना व वनमहोत्सव अभियान के तहत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में औषधि पौध वितरण कर शुरुआत की।
पंचायत समिति कार्यालय से कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार व तहसीलदार मनमोहन गुप्ता ने औषधि पौधे वितरण अभियान की शुरुआत की।

जहां से पौधों से भरे ट्रैक्टरों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्रीय वनअधिकारी सय्यद जहीर हसन ने बताया कि उक्त योजना में प्रत्येक परिवार को 8 औषधि पौधे, जिसमें गिलोय, तुलसी, कालमेघ व अश्वगंधा प्रजाति के पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंगलवार को लक्ष्मीपुरा धाकड़ान व खेडूल्याखुर्द में औषधि पौधे वितरण किए गए। पालिका क्षेत्र में 5 हजार पौधे वितरण के बाद ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 हजार परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उपजिला कलक्टर एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट रूबी अंसार ने औषधि पौधो के नि:शुल्क वितरण व औषधि गुणों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति में घरेलु उपयोग की जानकारी दी। इस दौरान विकास अधिकारी प्रीति सिंह, पूर्व डीआर रामचन्द्र गुर्जर, सहायक अभियंता सीमा शर्मा, नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार, पीओ बन्नालाल माली समेत अन्य कार्मिक मौजूद थे।

महाविद्यालय में लगाए 200 पौधे

टोंक. राजीव गांधी विधि महाविद्यालय मोदी की चौकी में स्वाधीनता समारोह मनाया गया। महाविद्यालय निदेशक एड. रामसिंह मुकुल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद निदेशक रामसिंह मुकुल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।

इसमें लगभग 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पौधों से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और आक्सीजन मिलती है। महाविद्यालय में 25-25 पौधे छायादार एवं आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डॉ. दिशान्त बजाज, सुनिता, अनिता, जितेन्द्र, डॉ. दामोदर चावला, विद्या, सीमा, नितेश, गोगाराम चौधरी आदि उपस्थित थे।

टोडारायसिंह. मुख्यमंत्री की फ्लैगशीप योजना में वनविभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना व वनमहोत्सव अभियान के तहत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में औषधि पौध वितरण कर शुरुआत की।
पंचायत समिति कार्यालय से कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार व तहसीलदार मनमोहन गुप्ता ने औषधि पौधे वितरण अभियान की शुरुआत की।

जहां से पौधों से भरे ट्रैक्टरों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्रीय वनअधिकारी सय्यद जहीर हसन ने बताया कि उक्त योजना में प्रत्येक परिवार को 8 औषधि पौधे, जिसमें गिलोय, तुलसी, कालमेघ व अश्वगंधा प्रजाति के पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंगलवार को लक्ष्मीपुरा धाकड़ान व खेडूल्याखुर्द में औषधि पौधे वितरण किए गए। पालिका क्षेत्र में 5 हजार पौधे वितरण के बाद ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 हजार परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उपजिला कलक्टर एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट रूबी अंसार ने औषधि पौधो के नि:शुल्क वितरण व औषधि गुणों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति में घरेलु उपयोग की जानकारी दी। इस दौरान विकास अधिकारी प्रीति सिंह, पूर्व डीआर रामचन्द्र गुर्जर, सहायक अभियंता सीमा शर्मा, नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार, पीओ बन्नालाल माली समेत अन्य कार्मिक मौजूद थे।

महाविद्यालय में लगाए 200 पौधे

टोंक. राजीव गांधी विधि महाविद्यालय मोदी की चौकी में स्वाधीनता समारोह मनाया गया। महाविद्यालय निदेशक एड. रामसिंह मुकुल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद निदेशक रामसिंह मुकुल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।

इसमें लगभग 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पौधों से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और आक्सीजन मिलती है। महाविद्यालय में 25-25 पौधे छायादार एवं आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डॉ. दिशान्त बजाज, सुनिता, अनिता, जितेन्द्र, डॉ. दामोदर चावला, विद्या, सीमा, नितेश, गोगाराम चौधरी आदि उपस्थित थे।

पारली. पारली कस्बे में सोमवार रात चोरों ने दूदू रोड पर स्थित शराब की केबिन को निशाना बनाया। सूचना पर पचेवर थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह वारदात थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।सेल्समैन ने बताया कि चोर कैबिन का ताला तोडकऱ शराब की बोतलें व अन्य सामान चुरा कर ले गए। वहीं पारली निवासी कुलदीप सिंह पुत्र अनोप सिंह की मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई।

कुलदीप निकटवर्ती गांव सेवा में शराब की दुकान पर नौकरी करता है। उसने बताया कि सोमवार शाम सेवा में शराब की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर वह सो गया था। सुबह जागने पर देखा तो मोटरसाइकिल नदारद मिली।


पारली में दूदू रोड किनारे स्थित खेतों में पचेवर थाना पुलिस को उक्त मोटरसाइकिल की आगे पीछे की दोनों नंबर प्लेट, शराब का खाली कर्टून व खाली बोतलों के अलावा गौशाला अनुदान का एक गल्ला मिला है।

दोनों घटनास्थल के बीच पडऩे वाले मासी नदी टोल प्लाजा कार्यालय पर जाकर पचेवर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया की शराब विक्रेताओं की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इधर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में कुलदीप सिंह ने दूदू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नगदी चुरा ले गए
देवली. टीकड़ ग्राम में सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग जगह चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की वारदात वहां शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शराब दुकान के अनुज्ञाधारी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि टीकड़ ग्राम स्थित उसकी शराब की दुकान से अज्ञात चोरों ने देर रात ताला तोड़ दिया।

चोरों ने दुकान में रखी अंग्रेजी व देशी शराब की पेटियां चुराकर ले गए। इसी प्रकार चोरों ने शराब की दुकान के पास की ही दूसरी दुकान से नकदी पार कर ली। वहीं एक मकान में घुसकर वहां रखा मोबाइल भी चुराकर ले गए। चोरों ने वारदात स्थलों पर तीनों जगहों पर सामान इधर उधर बिखेर दिया।

पचेवर. ग्राम पंचायत आवड़ा के तुंदेड़ा गांव की बैरवान ढाणी में पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत की समस्या के खिलाफ खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है।

ग्रामीण हीरालाल बैरवा, करतार बैरवा, गोपाल लाल बैरवा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी में पेयजल के लिए केवल एक हैण्डपम्प है। वह हैण्डपम्प भी पिछले दस दिन से खराब है।उन्होंने बताया कि पेयजल के लिए एक किलोमीटर दूर से पैदल चलकर तुंदेड़ा गांव से पानी लाना पड़ता है।

पेयजल के लिए अन्य कोई साधन नहीं है। ग्रामीणों ने खराब हैण्डपम्प को दुरुस्त करने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया था, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारी अपनी रस्म अदायगी से बाज नहीं आ रहे है, जिसके कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है।

लोगों ने बताया कि अभी तक बीसलपुर परियोजना से पेयजल की सुविधा भी मुहैया नहीं हुई है। ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को लेकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी।अभी तक पेयजल की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की है।

विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग
पलाई. नैनवां. गंभीरा ग्राम पंचायत के मीणा के झोपड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एनएच 148 डी पर कासपुरिया गांव पहुंचकर चक्काजाम कर दिया।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस व प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेडकऱ कर जाम हटवाया।


बाद में तीन महिलाओं गीताबाई, कालीबाई, धोलीबाई व पांच पुरुषों पप्पूलाल, मस्तराम, श्योदान, शंकरलाल व राहुल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने साढ़े दस बजे पहले बिलायती बबूलों की टहनियां डालकर जाम किया। उसके बाद हाइवे पर ही टेंट लगाकर सडक़ पर धरना देकर बैठ गए।

जाम की सूचना मिलते ही नैनवां थानाधिकारी बृजभानसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने केे बाद ही जाम हटाने की बात पर अड़े रहे। आएसी व करवर थाने का पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा।

दोपहर साढ़े 12 बजे उपखंड अधिकारी श्योराम व पुलिस उपाधीक्षक कैलाशंचद जाट पहुंचे। एसडीओ ने ग्रामीणों से बरसात के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस जाप्ते ने ग्रामीणों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने टैंट खोलकर जब्त कर लिया व आवागमन शुरू करवाया।

देवली. थाना क्षेत्र अंतर्गत नेगडिय़ा के समीप सोमवार रात्रि को डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौटते यात्री की कार गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई, जिससे कार सवार एक जने की अस्पताल लाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि जगदीश पुत्र शिवनारायण मीणा निवासी नीमखेड़ी (सराय) थाना राघोगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार शाम डिग्गी कल्याण के दर्शन करके कार गाड़ी से रवाना हुए थे।


थाना क्षेत्र के नेगडिय़ा के समीप गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई, जिसको बचाने के
प्रयास में गाड़ी पलट गई।गाड़ी में उसके पिता शिवनारायण, दुलारी बाई, जगदीश एवं चंदन सिंह सवार थे। उस दौरान गाड़ी चंदन सिंह चला रहे थे। उसके पिता शिवनारायण के चोटे लगने पर एम्बुलेंस से यहां राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जिनको चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।

दम्पती पर जानलेवा हमला
नगरफोर्ट. कस्बा थाने में सोमवार शाम को दम्पती पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। सोमवार सुबह मुकेश गुर्जर अपनी पत्नी के साथ अपने कुएं से घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बैठे देवराज पुत्र प्रहलाद, प्रहलाद पुत्र श्री नारायण, ओमप्रकाश पुत्र रामलाल ,धर्मराज पुत्र भंवरलाल
गुर्जर ने दम्पती पर लकडिय़ों से हमला कर दिया।

हमले में दोनों के चोटें
आई हैं। साथ ही पीडि़त ने बताया कि जब वह रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने जा रहे थे तो आरोपी देवराज पुत्र प्रहलाद के साथ अशोक जाट निवासी मुचकन्दपुरा, संजय जाट निवासी बालापुरा ने थाना परिसर में बैठी पीडि़त की पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। पीडि़ता के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़ कर आती उससे पहले ही आरोपी फ रार हो गए।

पलाई. नैनवां. गंभीरा ग्राम पंचायत के मीणा के झोपड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एनएच 148 डी पर कासपुरिया गांव पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस व प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेडकऱ कर जाम हटवाया।


बाद में तीन महिलाओं गीताबाई, कालीबाई, धोलीबाई व पांच पुरुषों पप्पूलाल, मस्तराम, श्योदान, शंकरलाल व राहुल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने साढ़े दस बजे पहले बिलायती बबूलों की टहनियां डालकर जाम किया। उसके बाद हाइवे पर ही टेंट लगाकर सडक़ पर धरना देकर बैठ गए।जाम की सूचना मिलते ही नैनवां थानाधिकारी बृजभानसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने केे बाद ही जाम हटाने की बात पर अड़े रहे। आएसी व करवर थाने का पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा। दोपहर साढ़े 12 बजे उपखंड अधिकारी श्योराम व पुलिस उपाधीक्षक कैलाशंचद जाट पहुंचे। एसडीओ ने ग्रामीणों से बरसात के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस जाप्ते ने ग्रामीणों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने टैंट खोलकर जब्त कर लिया व आवागमन शुरू करवाया।

खदेड़ कर हटाया जाम
सीओ कैलाशचंद जाट ने बताया कि ग्रामीण दो घंटे से हाइवे को जाम कर बैठे थे। ग्रामीण समझाने के बाद भी जाम हटाने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों को खदेडकऱ जाम हटवाना पड़ा। मौके से तीन महिलाओं सहित आठ जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया
पचेवर. ग्राम पंचायत आवड़ा के तुंदेड़ा गांव की बैरवान ढाणी में पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा।
ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत की समस्या के खिलाफ खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई है।ग्रामीण हीरालाल बैरवा, करतार बैरवा, गोपाल लाल बैरवा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी में पेयजल के लिए केवल एक हैण्डपम्प है। वह हैण्डपम्प भी पिछले दस दिन से खराब है।उन्होंने बताया कि पेयजल के लिए एक किलोमीटर दूर से पैदल चलकर तुंदेड़ा गांव से पानी लाना पड़ता है।
पेयजल के लिए अन्य कोई साधन नहीं है। ग्रामीणों ने खराब हैण्डपम्प को दुरुस्त करने के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया था, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारी अपनी रस्म अदायगी से बाज नहीं आ रहे है, जिसके कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोगों ने बताया कि अभी तक बीसलपुर परियोजना से पेयजल की सुविधा भी मुहैया नहीं हुई है। ग्रामीणों की पेयजल की समस्या को लेकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी।अभी तक पेयजल की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की है।

'तन की तनया'

तू मेरे तन की तनया है।
तेरे रोम-रोम मे खुशबू है मेरी।

तू तनय से भी तेज तर्रार है।
पर समाज मे तेरे मान की रार है।

अब तू बदला,बदला है समय।
समय के साथ तू भी हो निर्भय।

तुझे हर प्रण प्रतिज्ञा को, जिद और हट से पुरी
करनी है।

कम मत होने देना आत्मविश्वास को,
कदम-कदम पर साथ रहेगा तेरे विश्वास
को।

तुझे हर भूमिका में
बेटी बहु माता की।
हटाना है सामाजिक बेडयि़ों की बाधा को।

आ पकड़ ले,हाथ रब का कसकर।
कितने ही झंझावात आए, तेरे सामने भंयकर।

पर हमेशा डटी रहना,बांधे सिर पर सेरा
सबका जर्रा जर्रा कह उठे,वाह वाह तेरा सेरा।

घर, सुसराल सब में तनया तेरा ही हो बासा।
ऐसी मेरी तन मन की अभिलाषा।

मेरे तन की तनया है।
तेरे रोम-रोम मे खुशबू है मेरी।

तू तनय से भी तेज तर्रार है।
पर समाज मे तेरे मान की रार है।

अब तू बदला,बदला है समय।
समय के साथ तू भी हो निर्भय।

तुझे हर प्रण प्रतिज्ञा को, जिद और हट से पुरी
करनी है।

कम मत होने देना आत्मविश्वास को,
कदम-कदम पर साथ रहेगा तेरे विश्वास
को।

तुझे हर भूमिका में
बेटी बहु माता की।
हटाना है सामाजिक बेडयि़ों की बाधा को।

आ पकड़ ले,हाथ रब का कसकर।
कितने ही झंझावात आए, तेरे सामने भंयकर।

पर हमेशा डटी रहना,बांधे सिर पर सेरा
सबका जर्रा जर्रा कह उठे,वाह वाह तेरा सेरा।

घर, सुसराल सब में तनया तेरा ही हो बासा।
ऐसी मेरी तन मन की अभिलाषा।

कवि हंसराज हंस , राजकीय अध्यापक
निवासी ग्राम पंचायत बनेठा, टोंक।

टोंक. राजस्थान राज्य मन्त्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मन्त्रालयिक कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से ढोल बजाकर मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इसमें बताया कि राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के मंत्रालयिक संवर्ग के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाना, कनिष्ठ सहायक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक (समकक्ष संवर्ग यथा पटवारी, ग्राम सेवक के अनुसार) निर्धारित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार नामा, कमलेश कुमार मीना, के. के. यादव आदि शामिल थे।

तीन माह से नहीं मिला वेतन
टोडारायसिंह. जेवीवीएनएल के तहत उपखण्ड के संचालित एक दर्जन जीएसएस पर कार्यरत संवेदक कार्मिकों ने तीन माह का बकाया पारिश्रमिक व सुरक्षा उपकरण दिलाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

खाल का ढाबा, मोर, हमीरपुर, बरवास, मांदोलाई, बावड़ी, उनियाराखुर्द, बोटूंदा, खरेड़ा व भासू जीएसएस पर संवेदक के दो दर्जन कार्मिक कार्यरत है, लेकिन पिछले वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस दौरान शाहरूख, राकेश, कन्हैयालाल, रामअवतार मौजूद थे।


सौपा ज्ञापन

पीपलू. डारडातुर्की के ग्रामीणों ने जयपुर जिले के एक गांव में 4 वर्षीय मासूम से बलात्कार कर हत्या करने वाले नामजद आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।

ज्ञापन में बताया कि इस तरह की घटनों से सर्व समाज की इंसानित शर्मशार हुई है। इस मामले में आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान डारडातुर्की सरपंच अब्दुल करीम, सलीम देशवाली, शाहिद, रसीद, सुनिता, मेहमूद, अंजु बैरवा, हमीद आदि मौजूद रहे।

चोट के बाद अभ्यास मैच खेल रहा हूं, जल्द होगी टीम इंडिया में वापसी-खलील
जिलों में खेल मैदान के लिए लिखा है पत्र
सेमिनार का हुआ समापन
टोंक. भारतीय टीम इंडिया के सदस्य रहे खलील अहमद और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा ने बुधवार को टोंक में चल रहे दो दिवसीय स्कोरर तथा एम्पायरिंग के सेमिनार के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान खलील अहमद ने कहा कि चोट अब ठीक हो रही है।


फिलहाल अभ्यास मैच खेल रहा हूं। जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होगी। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट बदल रहा है। खिलाड़ी को ऑल राउण्डर बतौर उतरना होगा। गेंदबाजी के साथ फिल्डिंग और बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना होगा। वे स्वयं भी इसकी तैयारी करेगा।


सचिव महेन्द्र शर्मा ने कहा कि खलील छोटे से शहर और कम सुविधाओं के बावजूद टीम इंडिया तक पहुंचा है। इसमें खुशी की बात यह है कि खलील नेे साथी खिलाडिय़ों सुविधा के लिए सआदत पेवेलियन में स्टैण्ड का निर्माण कराया है।


इसका फायदा यहां के खिलाडिय़ों को अभ्यास के दौरान मिलेगा। महेन्द्र शर्मा ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन खिलाडिय़ों के अभ्यास पर पूरा ध्यान दे रही है। इस लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में खेल मैदान के लिए जिला कलक्टर को पत्र भेजकर जमीन की मांग की है।


ताकि जिला क्रिकेट एसोसिएशन वहां खिलाडिय़ों को अभ्यास करा सके। उन्होंने कहा कि टोंक में मैदान में सुविधाएं कम होने के बावजूद अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।

इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सचिव महेन्द्र शर्मा और टोंक के अध्यक्ष लक्ष्मण छंगानी थे। विशिष्ट अतिथि रामसिंह मुकुल, सचिव विवेक व्यास, चित्तौडगढ़़ के सचिव शक्तिसिंह, कोच इम्तियाज खान, खलील अहमद, बैनी गुर्जर, स्कोरर ओ. पी. शर्मा, मोईनउल्लाह, अम्पायर गजानंद वशिष्ट, यूनुस खान, दिव्यांग खिलाड़ी रोहन रघुवंशी और महावीर शर्मा थे।


मंच संचालन डी. डी. गुप्ता ने किया। इम्तियाज ने बताया कि समारोह में दो दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही भारतीय दिव्यांग टीम में शामिल हुए रोहन और महावीर का सम्मान किया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.