>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
प्रदेश में टोंक बना मिशन बुनियाद शुरू करने वाला तीसरा जिला, आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को देंगे एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की शिक्षा Sunday 28 May 2023 01:48 PM UTC+00 ![]() टोंक. जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से अब एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार प्री-नर्सरी की शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में यह नवाचार करने वाला जोधपुर, गंगानगर के बाद टोंक तीसरा जिला हैं। जिला प्रशासन टोंक और रॉकेट लर्निंग संस्था की और से कलक्ट्रेट सभागार टोंक में मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अधिकारी देशल दान की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर टोंक जिले के सभी सीडीपीओ, जिले की महिला सुपरवाइजर तथा संस्था रॉकेट लर्निंग से श्रेया सरकार, आयुश्री एवम मोहित वैष्णव उपस्थित रहे। रॉकेट लर्निंग राजस्थान प्रतिनिधि श्रेया सरकार ने बताया की पूर्व प्राथमिक शिक्षा की गतिविधियों को प्रभावी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कौशल संवद्र्धन किए जाने के उद्धेश्य से रॉकेट लर्निंग संस्था ने मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत नवाचार की शुरुवात की। . रॉकेट लर्निंग संस्था मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाएगी। देश के सात राज्यों में इस एप का उपयोग छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए किया जा रहा हैं। रॉकेट लर्निंग ने अभी तक चंडीगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में करीब अपने साथ 15 हजार सरकारी स्कूलों को जोडा है जिनमें 1 लाख से ज्यादा बच्चों पढ़ते है। जिनके लिए रॉकेट लर्निंग प्रारंभिक शिक्षा के लिए कंटेंट उपलब्ध कराता है। रॉकेट लर्निंग प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित वैष्णव टोंक ने बताया कि इस स्टार्टअप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी डिफरेंट अप्रोच जिसमें प्रारंभिक शिक्षा के लिए बच्चों के अभिभावकों को जोड़ा जा रहा है । रॉकेट लर्निंग शिक्षा की सभी समाग्री को क्षेत्रीय और ग्रामीणा भाषा में बनाता है। जिससे बच्चें और अभिभावक उसको आसानी से समझ सकते हैं। शिक्षा सामग्री को बच्चों तक व्हाट्स ऐप और फेसबुक मैसेजर के जरिए पहुंचाया जाता है। विभाग की उपनिदेशक जिले भर की आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व बच्चों के परिजनों को व्हाट्स ऐप ग्रुप से जोड़ेंगे। ग्रुप के माध्यम से ही बच्चों को ऑनलाइन कंटेंट्स से पूर्व प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। इससे छोटे बच्चों का शिक्षा स्तर शुरूआत के साथ ही ऊंचा रहे। बौद्धिक विकास का स्तर भी बना रहे। |
दोलता मोड़ के समीप वर्षों से बंद मिड-वे होटल जल्द होगा पुन: शुरू, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने किया निरीक्षण Sunday 28 May 2023 03:02 PM UTC+00 ![]() देवली. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने दोलता मोड़ के समीप वर्षों से बंद पड़ी मिड-वे होटल का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने एवं बंद पड़ी परिसंपत्तियों के सदुपयोग करने की कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ शनिवार को कोटा, बूंदी क्षेत्र से विभाग की परिसंपत्तियों का निरीक्षण कर यहां मिड-वे होटल दौलता मोड़ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद, तहसीलदार रवि कुमार, थानाधिकारी जगदीश प्रसाद प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कुलदीप सिंहराजावत, पीसीसी सदस्य भीम सिंहचूडावत, गजेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे। 30 वर्षों से बंद पड़ी है: कुलदीप सिंह राजावत ने अवगत कराया कि दौलता मोड़ पर आरटीडीसी का मिडवे होटल है, जो करीब 30 वर्षो से बंद पड़ा है जिसका पुन: जीर्णोद्धार करवाकर चालू करवाया जाए, ताकि जयपुर-कोटा के आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल सके। यहां प्रदेश का बहुउद्देशीय बीसलपुर बांध है, जिसको देखने भी पर्यटक आते हैं। पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग की परिसम्पत्तियों मृतप्राय: अवस्था में संचालन एवं देखरेख की कमी से है। होटल पीपीपी मोड पर या खुद विभाग संचालन करेगा: राठौड़ इस दौरान चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि मैंने दोलता मोड़ के मिडवे होटल का निरीक्षण किया है। यहां करीब 8 बीघा भूमि है। हम इस होटल को वापस शुरू करेंगे। इसके लिए होटल पीपीपी मोड पर या खुद विभाग संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आरटीडीसी की 74 यूनिट है जिसमें होटल, मिडवे आदि का निरीक्षण कर कार्य योजना बना ली गई है। जिसमें 15 होटलों का जीर्णोद्धार हो चुका है कई कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर की झूमर बावड़ी, अलवर की सिली सेट, सरिस्का की टाइगर डेन, जयपुर की गणगौर ,जोधपुर की घूमर, उदयपुर की कजरी व आनंद भवन, पुष्कर की सरोवर, अजमेर के खादिम, नाथद्वारा की गोकुल आदि होटल हैं।
जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की टोंक. आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड दोपहर बाद टोंक पहुंचे। राठौड का सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहना व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राठौड़ ने कार्यकत्ताओं से टोंक में जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, जिला महासचिव सुनील बंसल, सरताज अहमद, मोइन निजाम, अख्तर सुलेमान, पंकज यादव, अरशद चिश्ती, यूसुफ इंजीनियर, जैबा खान, सेवादल जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक आदि थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |