>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
आज भी होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, अलर्ट जारी Sunday 28 May 2023 08:40 AM UTC+00 ![]() भरतपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को भी भरतपुर में देखने को मिलेगा। संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात एवं झोंकेदार तेज की संभावना है। मौसम के बदलने से मई के मायने बदल गए। चिलचिलाती धूप, लू, चढ़ा पारा अब बीती बात हो गई। मौसम विभाग ने अनुसार मई का आखिरी सप्ताह भी ऐसा बीतेगा। शनिवार सुबह घनघोर बादल छाए और बरसे भी। बारिश होने से जिले के लोगों ने गर्मी से राहत ली। बदले मौसम के 9 रत्नों ने फिजा ही बदल दी। बारिश ने तरावट ला दी। मानसून से पहले छतरियां खुल गईं। पारा भी लुढ़का मिला। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर सहित जिलेभर में जेठ के महीने में भी सावन की सी झड़ी लगी हुई है। नौतपा में बरसाती माहोल होने से गर्म हवा की जगह ठंडी हवा चलने के कारण लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। यहीं कारण है कि तापमान भी 45 डिग्री से लुढक़कर 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। न्यूनतम तामपान भी 20.3 डिग्री पर पहुंच गया है। शनिवार को सुबह 8.15 बजे से करीब 2 घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। |
कमाई कर यूआइटी नहीं चुका रही निगम की चार साल की उधारी Sunday 28 May 2023 03:02 PM UTC+00 ![]() भरतपुर. आर्थिक तंगी का सामना कर रही शहरी सरकार से अब नगर सुधार न्यास ने भी किनारा कर लिया है। चार साल से ग्रांट की रकम चुकाने में यूआइटी बैकफुट पर है। इससे नगर निगम के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शहर में किसी कॉलोनी का विकास करने के बाद नीलामी या अन्य स्त्रोतों से प्राप्त आय में से यूआइटी की ओर से नगर निगम को 15 प्रतिशत राशि देनी होती है, लेकिन पिछले चार साल से यूआइटी की ओर से किसी प्रकार की कोई राशि नहीं मिली है। निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा करेंगे कि कितनी राशि बकाया है और कितनी राशि बनती है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |