>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
जरूरी है अब हवाईसेवा, हर वर्ग को चाहिए सहूलियत Sunday 28 May 2023 08:01 AM UTC+00 ![]() .बाड़मेर से हवाईसेवा प्रारंभ होनी जरूरी है। हर वर्ग का जुड़ाव इसको लेकर है। व्यापारी, अधिकारी, सैनिक, राजनेता ही नहीं लंबी दूरी वाले शहरों में कामकाज करने वाले लोग भी चाहते है कि हवाईसेवा प्रारंभ हों तो समय की बचत होगी। हवाईसेवा बाड़मेर में प्रारंभ होनी चाहिए। इसके लिए कंपनी की ओर से जो मांग रखी गई थी उसमें सहमति प्रदान की गई थी। तेल-गैस और खनिज से जुड़े लोगों के लिए तो यह सेवाएं काफी महत्वपूर्ण रहेगी। - अयोध्याप्रसाद गौड़ बाड़मेर बॉर्डर के इलाके में है। यहां से वायुसेना, थलसेना और बीएसएफ के अधिकारी और जवान पूरे देशभर से है। यहां हवाईसेवा प्रारंभ होती है तो सेना से जुड़े लोगों को लंबी दूरी की यात्रा जल्दी तय करने में सहूलियत होगी। हवाई कनेक्टीविटी आजकल बहुत जरूरी है।- रघुवीरसिंहह तामलोरव्यापारी वर्ग अब दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके लिए हवाईसेवा बाड़मेर से शुुरू हों तो इस वर्ग के लोगों के लिए यात्रा को लेकर खर्च होने वाला समय कम होगा। यह सहूलियत बहुत जरूरी है। - जोगेन्द्रसिंह चौहान, उद्यमी हवाईसेवा से बाड़मेर का जुड़ाव होना चाहिए। अब लोग समय की कीमत समझते है। वे लंबी दूरी की यात्रा के लिए कम समय खर्च हों इसके लिए तैयार है। बाड़मेर से अहमदाबाद-जयपुर निजी वाहन से यात्रा करते हैैं। हवाईसेवा हुुई तो ये लोग निजी वाहन की बजाय हवाईसेवा से पहुंचेंगे। - रविन्द्र चारण सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारी जिले में बहुत है। इन लोगों का जुड़ाव बड़े शहरों से है। इनको भी आना-जाना होता है। हवाईसेवा के लिए जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद जाना पड़ता है। बाड़मेर से लिंक सेवा होगी तो तुरंत ही इसको तरजीह देंगे। - चंद्रप्रकाश सोनी |
weather alert...बाड़मेर, पाली-जालोर में अगले 24 घंटे में 60-80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के अंधड़ का अलर्ट, भारी बरसात की चेतावनी Sunday 28 May 2023 08:25 AM UTC+00 ![]() बाड़मेर. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही अगले 24 घंटों के लिए बाड़मेर और पाली जालोर के लिए नया अलर्ट जारी किया गया है। रविवार दोपहर 12.26 बजे जारी हुए अलर्ट में आपदा प्रबंधन विभाग ने तीनों जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही इस दौरान 60-80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ का अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बरसात की आशंका जताई गई है। |
सात दिन नहीं निभा पाया शादी, नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या Sunday 28 May 2023 03:23 PM UTC+00 ![]() धनाऊ थाना क्षेत्र के पूंजासर गांव की सरहद में रविवार को एक व्यक्ति के धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पुलिस के अनुसार पूंजासर गांव की सरहद में एक परिवार में शनिवार आधी रात को किसी बात से गुस्साए पति ने नींद में सो रही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति भयभीत होकर आत्महत्या करने के लिए पानी के टांके में कूद गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसको टांके से बाहर निकालकर सेड़वा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांचोर रेफर किया। जहां से पुनः बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस उप अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया ने बताया कि सलीम खान (60) पुत्र सैफल खान निवासी पूंजासर ने बिहार क्षेत्र की निवासी सबाना खातून (25) के साथ शादी कर वह उसे पांच-सात दिन पहले घर लाया था। हत्या के बाद सलीम ने खुद ही अपने पड़ोसियों के घर जाकर इस वारदात की जानकारी दी, लोग मौके पर आए तो वह घबराकर टांके में कूद गया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर आसपास के लोगों एवं परिजनों से पूछताछ शुरू की है। परिजनों ने पहुंचने से किया इनकार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेड़वा सीएचसी में रखवाया और मृतका के परिजनों को सूचना दी। नजदीकी परिजनों के यहां पहुंचने से इनकार करने पर रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव अन्य परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सलीम के विरुद्ध धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। किसी एजेंट के मार्फत की थी शादी सलीम पुत्र सैफल खान ने गुजरात के किसी एजेंट के माध्यम से रुपयों का लेनदेन कर कुछ दिन पूर्व बिहार क्षेत्र की निवासी शबाना खातून (26) से शादी की थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व जयपुर में एक न्यायालय के माध्यम से पंजीयन करवाकर वह 21 मई को उसे लेकर घर आया था। इस दौरान घर में थे 3 सदस्य जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय सलीम अपनी 105 साल की मां के साथ घर में रहता था। कुछ दिन पूर्व शबाना खातून से शादी कर वह उसे घर लाया था, शनिवार रात उसकी मां एवं सलीम व शबाना घर पर थे। |
बाड़मेर के ग्रामीण इलाकों में तूफान, बारिश और ओले, 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा Sunday 28 May 2023 04:45 PM UTC+00 ![]() बाड़मेर. मौसम में आए बदलाव के चलते रविवार शाम को बाड़मेर जिले के कई गांवों तूफानी बरसात के साथ ओले गिरे है। इससे पहले आए तूफान से कई जगह पेड़ उखड़े और बिजली के पोल धराशायी हो गए। बरसात के चलते खेतों में पानी भर गया है। इस दौरान करीब 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। बाड़मेर में काली घटाएं, बरसी नहीं आगे कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग ने रविवार शाम 6 बजे से तीन घंटे का बाड़मेर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया। इस दौरान जिले के कई गांवों में जमकर बरसात और ओले गिरे। कई गांवों में देर रात तक बरसात का सिलसिला जारी रहा। जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने बारिश और आंधी के दौरान आमजन को पेड़ और खंभों के नीचे शरण नहीं लेने की अपील की है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |