>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
रणीया गैंग का एक और गुर्गा गिरफ्तार, निकाला अपराधी का जुलूस Saturday 06 May 2023 04:15 AM UTC+00 उदयपुर. मांडवा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात रणीया गैंग का एक शातिर गुर्गा मुकेश उर्फ टीटा को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। इससे पहले गैंग के मुख्य गुर्गा सरवण को पिछले दिनों गुजरात बोर्डर से गिरफतार किया था। गत दिनों मांडवा पुलिस टीम पर हथियारों से जानलेवा हमला किया था, इसमें थानाधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि गैंग के फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजेश कुमार कसाणा वृत्ताधिकारी कोटडा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामसिंह, थानाधिकारी मांडवा अशोक सिंह और सउनि वेलाराम की टीमों के प्रयास एवं लगातार पीछा कर खापा के जंगल से साथी आरोपी मुकेश उर्फ टीटा को गिरफतार किया, उससे पूछताछ की जा रही है। ------ ऐसे किया था हमला ... गत 27 अप्रेल की देर शाम पुलिस थाना माण्डवा टीम हिस्टि्रशीटर रणीया पुत्र देवा, हिस्टि्रशीटर झाला पुत्र रणीया की धरपकड के लिए पहुंची थी। इसी दौरान गैंग के साथियों के साथ मिलकर पुलिस जाप्ते पर पिस्टल, टोपीदार बन्दूक, चाकू, लाठियों एवं पत्थरों से हमला कर दिया। इससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने हमला व मारपीट करने वाले रणीया एवं उसके पुत्र झाला उर्फ जालम चन्द एवं खातरु एवं उनके साथी होमा, मुकेश, सरवण, ईश्वर तथा रणीया की पत्नी काली एवं खातरु की पत्नी काली सहित करीब 30-35 लोगों पर मामला दर्ज कर किया था। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सिरोही बॉर्डर, गुजरात बॉर्डर, थाना कोटडा व मांडवा के क्षेत्रों के जंगलों में दबिश दी। गत 1 मई की रात गैंग के मुख्य गुर्गे श्रवण पुत्र समाराम बुम्बडिया निवासी खारा कुपिया को गिरप्तार किया था। उससे धारदार छूरी बरामद की गई। ------ 54 मामले चल रहे रणीया पर...पुलिस के अनुसार रणीया पुत्र देवा बुम्बडिया नि. छापरला, मांडवा ने कई सालो से गैंग बना रखी है। जिसके विरुद्व मारपीट लूट, डकेती, चोरी, नकबजनी, हत्या, सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला एवं आर्म्स एक्ट व आबकारी एक्ट सहित 54 प्रकरण दर्ज हो चालान हो रखा है। रणीया ने हाल में जेल से बाहर आने के बाद फिर से सक्रिय हो जिला सिरोही में शराब के ठेके पर लूट की। पुत्र झाला उर्फ जालम चन्द द्वारा मामेर सर्कज में शराब के ठेके से शराब लूट की। कोटडा व सिरोही में भी ये वांछित थे। ----- अपराधी का निकाला जुलूस रणीया गैंग के आरोपी मुकेश उर्फ टीटा को कोटडा में थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
