>>: राजस्थान का ये एयरपोर्ट पहली बार कर रहा अंतर जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी, इतने खिलाड़ियों ने लिया भाग

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Udaipur News : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की अखिल भारतीय अन्तर जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित अटल बिहारी इनडोर स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह थे। उनके अलावा प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजीव कपूर, उदयपुर के निदेशक योगेश नगाइच ने ट्रॉफी का अनावरण किया। नगाइच ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहले जम्मू को कराने का जिम्मा दिया, लेकिन उदयपुर के आग्रह पर आयोजन पहली बार यहां किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नौकरशाही में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, इन महिला अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ी ले रहे भाग
प्रतियोगिता में उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी तथा मध्य (सेंट्रल) जोन की टीमों की 60 खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिताओं के पूर्व विजेता टीम दक्षिणी जोन के टीम मैनेजर अम्बु ने खिलाडियों को स्पोटर्स भावना के साथ खेलने की शपथ दिलवाई। इस दौरान महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कार्मिकों भावना सुथार एवं विपुल अजमेरा ने गायन प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सरकार का बड़ा एक्शन, इस चीज पर लगा दी रोक

पहले दिन ये रहे विजेता
प्रथम दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं में महिला टीम इवेंट में ग्रुप ए से दक्षिणी जोन व पश्चिमी जोन की टीमों तथा ग्रुप बी से पूर्वी जोन तथा उत्तरी पूर्वी जोन की टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं पुरुष टीम इवेंट में ग्रुप बी से उत्तरी जोन तथा पूर्वी जोन की टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.