आक के पेड़ों की ओट में रखी शराब की 17 पेटियां जब्त

जोधपुर.
जिले की आसोप थाना पुलिस ने रजलानी गांव की देव कॉलोनी में आक के पेड़ों की ओट में छुपाकर रखी शराब की 17 पेटियां जब्त की। आरोपी का सुराग नहीं लग सका।

पुलिस के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर चल रही गश्त के दौरान देव कॉलोनी में आक के पेड़ों की ओट में शराब की पेटियां छुपी होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो शराब से भरी सत्रह पेटियां लावारिस हालत में मिली। आस-पास के क्षेत्र में जांच की गई, लेकिन शराब की पेटियां छुपाने वाले का सुराग नहीं लग सका। आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शराब की पेटियां जब्त की गई।
गौरतलब है कि आसोप थाना पुलिस ने रविवार को भी कुकड़दा तिराहे के पास शराब की ६९ पेटियां जब्त कर अर्जुनराम को गिरफ्तार किया था।
दुकान बंद होने के बावजूद शराब की बिक्री
मण्डोर थाना पुलिस ने सारण नगर ओवरब्रिज के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात आठ बजे बाद भी शराब की बिक्री होने की सूचना पर जांच की गई। तब दुकान का शटर बंद मिला, लेकिन पास गली में दुकान की खिड़की पर बतौर ग्राहक दिनेश टाक शराब की बोतल खरीदते मिला। दुकान के सेल्समैन भैराराम जाट ने उसे शराब की बोतल बेची थी। दुकान में मौजूद हड़मानराम जाट व खींवसिंह ने सेल्समैन को शराब की बोतल लाकर दी थी। रात आठ बजे बाद भी शराब बेचने व मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने का मा दर्ज कर दिनेश टाक, भैराराम जाट, हड़मानराम जाट व खींवसिंह को गिरफ्तार किया गया।



September 29, 2020 at 06:30AM