>>: Digest for August 18, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

हिण्डोली. राज्य मंत्री अशोक चांदना ने हिण्डोली पालबाग में कार्यकर्ताओं से बात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के काम होंगे। साथ में विकास के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान अधिकांश आवेदन स्थानांतरण के, उसके बाद बिजली, सडक़, मनरेगा, पेयजल की समस्याएं बताई।
वहीं ग्राम सावंतगढ़ में अधूरे सडक़ की कार्य को पूर्ण करने के लिए राज्यमंत्री ने निर्देश दिए। कांग्रेस नेता देवकरण गुर्जर व सुरेश शर्मा ने हाइवे से टरडक्या सडक़ का निर्माण जल्द करवाने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष हनुमान व्यास ने हिण्डोली में श्रम विभाग का कार्यालय खोलने को कहा। ग्राम सुखपुरा व दलेलपुरा के ग्रामीणों ने भी समस्याएं बताई। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला उप प्रमुख बंसीलाल मीणा भी मौजूद रहे।

सैनिक शैतान सिंह का किया सम्मान
हिण्डोली. टोकड़ा निवासी सेना में नायक पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात जवान शैतान सिंह मीणा को वीरता पुरस्कार सेना मैडल से नवाजे जाने की घोषणा पर राज्यमंत्री ने सैनिक का पालबाग पर सम्मान किया।

केशवरायपाटन. ग्राम पंचायत लेसरदा के ईश्वरनगर गांव की बैरवा बस्ती में पेयजल और सडक़ की समस्या को लेकर सोमवार को बस्ती के लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों ने समाधान नहीं करने पर चक्काजाम करने की अनुमति मांगी है। ग्रामीण मनोज कुमार, योगेश बैरवा व छोटी बाई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बैरवा बस्ती की समस्या को लेकर कई बार सरपंच और सचिव को ज्ञापन दिया, लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया।
बीमा योजना की अवधि बढ़ाने की मांग, किया प्रदर्शन
केशवरायपाटन :उपखंड के किसानों ने सोमवार को पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीणा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खराबे के लिए आवेदन करने की समय अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर फसलों के खराबे का सर्वे करवाने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया है कि बीमा कंपनी इस मामले में गंभीर नहीं है। इन कंपनियों के सर्वेयर खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में किसान रमेशचंद्र, पप्पू लाल, लटूरलाल, सत्यनारायण, भंवर लाल, गोपाल कालूलाल शामिल थे।

कोरोना इफेक्ट: कजली तीज मेले पर फिर संकट
तीज नौ दिन बाद 25 अगस्त की होगी, प्रारंभिक तौर पर मेला नहीं भराने का निर्णय
नगर परिषद सभा भवन में होगी तीज माता की पूजा-अर्चना
बूंदी. कोरोना संकटकाल के चलते इस बार भी 'छोटीकाशी' बूंदी के ऐतिहासिक कजली तीज मेले पर संकट खड़ा हो गया। तीज माता की शहर में सवारी देखने को नहीं मिलेगी। तीज नौ दिन बाद 25 अगस्त की होगी। इस दिन तीज माता की नगर परिषद भवन परिसर में पूजा-अर्चना की जाएगी।
भीड़ न हों इसको देखते हुए राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नगर परिषद की ओर से कजली तीज के मेले की तैयारियां नहीं की गई। यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब आमजन बूंदी में तीज मेले से मरहूम रहेगा।
शहर की सडक़ों से होकर गुजरने वाली तीज माता की शाही सवारी देखने को नहीं मिलेगी। साथ ही बाजार के कारोबार पर भी असर बना रहेगा। यहां कारोबारियों को पन्द्रह दिन तक चलने वाले इस मेले का सालभर इंतजार रहता है।
सुरक्षा को प्राथमिकता, तीसरी लहर का भय
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भीड़ नहीं जुटे, इसके लिए प्रारंभिक तौर पर मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया है। मेले में प्रतिदिन बीस से 35 हजार लोगों की भीड़ जुटती है। यही हाल दो दिन तक निकलने वाली ऐतिहासिक सवारी की रहती है। ऐसे में कोविड का फिर से प्रसार नहीं हो।
बाजार पर आएगा असर
राखी के त्योहार के साथ ही बूंदी में कजली तीज का पन्द्रह दिन तक भरने वाला मेला बूंदी के दुकानदार ही नहीं बल्कि देशभर के लोगों को रोजगार देता है। मेले में डेढ़ सौ से दो सौ दुकानें लगती है। जिलेभर के लोगों के आने से बूंदी शहर का बाजार भी चल पड़ता है। पिछले वर्ष के बाद अब इस वर्ष भी मेला नहीं भरने से दुकानदारों को मायूसी झेलनी पड़ेगी। यहां मेले की तैयारियां नगर परिषद और दुकानदार एक माह से पहले से करने लग जाते हैं।
दो दिन निकलती है तीज माता की सवारी
बूंदी में दो दिनों तक परम्परागत शाही ठाठबाठ से तीज माता की सवारी निकाली जाती है। बालचंद पाड़ा मंशापूर्ण गणेश मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ ही सवारी शुरू होती है। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंचती है। सवारी के दौरान हैरतअंगेज करतब, अखाड़े सहित कई लोक कलाकार शामिल होते हैं। तीज माता की पालकी यहां सभी धर्मों के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है।
नगर परिषद के बचेंगे 1 करोड़, 25 करोड़ की कमाई पर ग्रहण
मेला नहीं भरने से बूंदी नगर परिषद के करीब 1 करोड़ रुपये बचेंगे। इधर, मेले में आने वाले दुकानदार और शहर के बाजार में करीब 25 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन रहेगा। स्टेट टाइम से चले आ रहे इस महोत्सव में जिलेभर से लोग आते हैं। जो मेले के साथ-साथ बाजार में भी खरीदारी करते हैं। जानकारों ने बताया कि मेला नहीं भरने से करीब 25 से 30 करोड़ रुपये के कारोबार का असर आएगा।
तीज का मेला भरेगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल कोई निर्देश नहीं मिले हंै। राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना की जाएगी। कोविड-19 के चलते नगर परिषद सभाभवन में ही शाही ठाठबाठ से तीज माता की पूजा-अर्चना की जाएगी। अभी भीड़भाड़ वाले आयोजन नहीं हो रहे।
महावीर सिंह सिसोदिया, आयुक्त, नगर परिषद, बूंदी

सर्वे कराकर काश्तकारों को जल्द दिलाओ मुआवजा
भाजपा ने जिला कलक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
जुलूस के रूप में पहुंचे, गेट पर रोका तो धरना देकर बैठे
बूंदी. अतिवृष्टि से हुए खराबे का मुआवजा और फर्जी तरीके से बीमा राशि उठाने वाले भू-माफियाओं पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने सोमवार को यहां कलक्ट्रेट में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शहर के आजाद पार्क से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां गेट पर रोकने पर धरना देकर बैठ गए और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस के अधिकारियों के भीतर नहीं जाने पर आक्रोश फूट पड़ा। कार्यकर्ता गेट पर चढकऱ विरोध प्रदर्शन करने लगे। तब उन्हें कलक्टर कक्ष के बाहर तक आने की इजाजत दी गई। यहां भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने ज्ञापन पढकऱ सुनाया। ज्ञापन में बताया कि बीते दिनों अतिवृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई। जिसका सर्वे कराकर मुआवजा दिलाएं। बारिश में कई लोगों के घर ढह गए, जिन्हें अब सिर छिपाने की ठोर भी नहीं मिल रही। ऐसे लोगों को मकान मिले।
बारिश में किसानों के मवेशियों की मौत हो गई। कई जने हादसों के शिकार हो गए। मृतकों के आश्रितों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। भाजपा ने भू-माफिया गिरोह के बीमा कम्पनी और सरकार से मिलकर फर्जी तरीके से बीमा राशि उठाने का विरोध किया।
इस पर रोक की मांग की
बूंदी के जैतसागर झील के नाले से अतिक्रमण हटाने, बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को ठीक कराने और शहर के चित्तौड़ रोड क्षेत्र में बरसाती नाले के निर्माण की मांग रखी।
भाजपा ने किसानों की फसलों में खराबे का प्रारंभिक आकलन कम भेजने का भी विरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने कक्ष से बाहर आकर लिया। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजबाला गुप्ता, जिला महामंत्री योगेन्द्र शृंगी, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, बूंदी शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव आदि सहित कई भाजपा प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोयले से भरा लोडिंग वाहन पकड़ा
बूंदी. वन सुरक्षा गश्ती दल ने रविवार रात अवैध परिवहन के मामले में रामगंजबालाजी से कोयले से भरा एक लोडिंग वाहन जब्त किया।
रेंजर मनीष शर्मा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान कोटा की ओर जा रही एक पिकअप को रामगंजबालाजी में रुकवाया। जांच करने पर उसमें कोयले की बोरियां भरी मिली। चालक से इसके दस्तावेज मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पिकअप को जब्त कर बूंदी कार्यालय में खड़ा किया। वहीं मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया। पूछताछ में चालक राजेश पुत्र फोरुलाल मीणा निवासी जालिमपुरा ने कोयला भीलवाड़ा के काछोला से लाना बताया।

 


पानी से भरी खदान में समा गया युवक
डाबी. कस्बे के पावर हाउस के पास एक बंद पड़ी खदान में शनिवार को नहाने गए युवक के डूबने के बाद रविवार को उसका शव मिल गया। शव खदान से बाहर निकालकर डाबी अस्पताल पहुंचाय, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार करौली के हिण्डोनसिटी निवसी लक्ष्मण जाटव डाबी में रहकर कारीगरी का काम करता था। वह शनिवार को एक बंद पड़ी खदान में नहाने गया, लेकिन गहरे में पानी में डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को भी तलाशा, लेकिन अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन बंद करना पड़ा। रविवार सुबह तलाश शुरू की तो टीम को कामयाबी मिली और शव को खदान से बाहर निकाल लिया गया। हाइवे एम्बुलेंस से शव को डाबी अस्पताल लाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने ढोल बजाकर रखी मांगें
बूंदी. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर सोमवार को यहां ढोल बजाकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही जिले में मंत्रालयिक कर्मचारियों का आंदोलन शुरू हो गया। संगठन के जिलाध्यक्ष चंदन पंचौली की अगुवाई में बड़ी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी जुटे। ढोल बजाकर अपनी मांगें रखी। जिनके पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, मुख्य सलाहकार राकेश शर्मा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा, संजय माथुर, शिवराज सैनी आदि सहित कई जने मौजूद थे।
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत मंत्रायलिक कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखण्ड अधिकारी युगांतर शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बताया कि 2013 से राज्य सरकार से वार्ता एवं आंदोलन के माध्यम से करीब 1 दर्जन मांगों पर कई बार ध्यान आकर्षित करवाया जाता रहा है। फिर भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है। कनिष्ठ सहायक की गे्रड पे में बढ़ोतरी, शैक्षणिक योग्यता, पटवारी ग्रामसेवक के अनुसार निर्धारित करने, उच्च पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने सहित कई विभागों में पदोन्नति नहीं होने सहित करीब 1 दर्जन मांगें लंबित है। इस दौरान राजवीर शर्मा, देवेंद्र शर्मा, हरिओम गवालेरा सहित कई कार्मिक शामिल थे।
नैनवां. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की नैनवां उपशाखा के तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। ज्ञापन देने वालों में महासंघ की संरक्षक चित्रा जैन, अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, महामंत्री दुर्गाशकर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर मीणा आदि शामिल थे।
हिण्डोली. ग्राम विकास अधिकारी संघ व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ उपशाखा हिण्डोली द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, जिला मंत्री विष्णु शृंगी, तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह, छोटूलाल लोधा, रविनामा, दिनेश मारू, धन्ना लाल सोनी आदि उपस्थित रहे।

रामेश्वरम् धाम में सुरक्षा कर्मियों के अभद्र व्यवहार से आक्रोश
बूंदी. रामेश्वरम् धाम में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों के रविवार को अभद्र व्यवहार करने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।
परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शनों के लिए गए प्रत्यक्षदर्शी लैब टेक्नीशियन चंदन शर्मा ने बताया कि कुंड के पास चार सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। भीड़ अधिक होने पर लोगों ने उन्हें व्यवस्थाएं संभालने को कहा, लेकिन उल्टे अभद्रता पर उतारू हो गए। कहने लगे हमें हमारा काम मत सिखाओ। शर्मा ने बताया कि टोकने के बावजूद वह धूम्रपान कर रहे थे। शर्मा व अन्य लोगों ने इससे जिम्मेदार अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचना देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराकर लोगों से अभद्रता करने के आरोप में चारों सुरक्षा कर्मियों बर्खास्त किया जाना चाहिए।


चालक व खलासी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
हिण्डोली. दबलाना पुलिस ने शनिवार रात को राब से भरे 820 पीपें आबकारी विभाग को सौंपने के बाद रविवार को आबकारी विभाग ने मोलासीस बताकर चालक-परिचालक को गिरफ्तार किया। जिन्हें हिण्डोली न्यायालय में पेश किया, जहां पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। आबकारी विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को दबलाना पुलिस ने एक ट्रेलर में 820 टीन जब्त किए थे। चालक व खलासी को डिटेन कर आबकारी विभाग को सौंप दिया। आबकारी विभाग ने जांच में पीपों में भरा पदार्थ मोलासीस बताया। इससे क'ची शराब बनाई जाती है व पशु आहार में भी उपयोग होता है। चालक अर्जुन सिंह रूपाहेली जिला टोंक व खलासी मुकेश कुमार बालहेड़ी जिला दौसा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जिस पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए हैं।

नैनवां. गंभीरा ग्राम पंचायत के मीणा के झोपड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एनएच 148 डी पर कासपुरिया गांव पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस व प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़कर कर जाम हटवाया। जाम का नेतृत्व कर रहे आठ महिला पुरुषों को हिरासत में ले लिया। बाद में तीन महिलाओं गीताबाई, कालीबाई, धोलीबाई व पांच पुरुषों पप्पूलाल, मस्तराम, श्योदान, शंकरलाल व राहुल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने साढ़े दस बजे पहले बिलायती बबूलों की टहनियां डालकर जाम किया। उसके बाद हाइवे पर ही टेंट लगाकर सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इससे हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही नैनवां थानाधिकारी बृजभानसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने केे बाद ही जाम हटाने की बात पर अड़े रहे। आएसी व करवर थाने का पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा। दोपहर साढ़े 12 बजे उपखंड अधिकारी श्योराम व पुलिस उपाधीक्षक कैलाशंचद जाट पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से बरसात के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस जाप्ते ने ग्रामीणों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर ग्रामीण भाग छूटे। पुलिस ने टैंट खोलकर जब्त कर लिया व अवरोध हटाकर आवागमन शुरू करवाया। इससे पहले वाहनों को एसएच 34 पर डायवर्ट कर रखा था।
खदेड़कर हटवाना पड़ा जाम
पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट ने बताया कि ग्रामीण दो घंटे से हाइवे को जाम कर बैठे थे। ग्रामीण समझाने के बाद भी जाम हटाने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों को खदेड़कर जाम हटवाना पड़ा। मौके से तीन महिलाओं सहित आठ जनों को हिरासत में लेकर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.