>>: Digest for August 18, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर.
इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर के डेढ माह बाद भी शहर में पेयजल को लेकर गंभीर किल्लत है। अधिकांश मोहल्लों में कई सप्ताह से पानी की एक बूंद तक नहीं आई है। ऐसे में लोग क्लोजर होने के बाद भी पेयजल किल्लत का दंश झेल रहे हैं।


शहर में पानी की खपत लगातार बढ़ रही है। जलदाय विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो शहर में 3 हजार जल उपभोक्ता है। विभाग की गाइडलाइन के अनुसार 240 लाख लीटर पानी की प्रतिदिन जरुरत है, लेकिन वर्तमान में विभाग के दावे के अनुसार 190 लाख लीटर पानी की सप्लाई हो रही है। यानि 50 लाख लीटर पानी कम मिल रहा है, जबकि शहर में हकीकत यह है कि लंबे समय से पानी की किल्लंत भंयकर है। ऐसे में पानी की सप्लाई नियमित नहीं मिल रही है। शहर में पानी को लेकर शहर में त्राहि-त्राहि के हालात हो गए है।
विधायक के वार्ड में गंभीर समस्या
शहर के सरदारपुरा स्थित वार्ड संख्या 01, जहां विधायक मेवाराम जैन का आवास है। वार्ड की दो दर्जन महिलाएं दो दिन पहले जलदाय विभाग पहुंची और आक्रोश व्यक्त किया। वार्ड में एक सात दिन से सप्लाई नहीं आ रही है। साथ वार्डवासियों का कहना है कि तीन माह से नियमित सप्लाई नहीं मिल रही है।
जल माफिया पर नहीं अंकुश
शहर के कई वार्ड में लंबे समय से जल माफिया सक्रिय है। आशंका है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जलमाफिया बड़ी लाइनों से अवैध कनेक्शन लेकर मोटर से पानी खींच रहे है। जबकि विधायक,पार्षद सहित शहरवासी अवैध माफिया को लेकर आक्रोश व्यक्त कर चुके है।
विभाग : मुख्य लाइन थी लीकेज
इंदिरा गांधी नहर पानी शहर के जीरो पॉइंट पहुंचता है। यहां पानी पहुंचने से पहले पाइप लाइन में इसी माह तीन जगह लाइन टूट गई थी। ऐसी स्थिति में पानी की सप्लाई को समस्या हुई है, अब सप्लाई नियमित करने का विभाग दावा कर रहा है।
प्रतिघर 1000 रुपए व्यय बढ़ा
जलमाफिया ने किस तरह लाखों रुपए इस किल्लत में कमाए है इसका उदाहरण है कि प्रत्येक घर में महीने के दो से तीन टैंकर पानी डलवाया गया, जिसकी कीमत करीब एक हजार रुपए रही है। यह स्थिति पिछले समय में नहीं थी। कोरोना संकट से जूंझ रहे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह व्यय मुश्किल बढ़ा गया।
---
शहर एक नजर
- 1.50 लाख की आबादी है बाड़मेर शहर में
- 30000 है शहर में जल उपभोक्ता
- 55 है शहर में वाडज़्
- 190 लाख लीटर प्रतिदिन सप्लाई का दावा
- 240 लाख लीटर की प्रतिदिन जरुरत
---
महिलाएं बोली- गंभीर संकट
- वार्ड में पानी को लेकर गंभीर संकट बना हुआ है। कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आई है। पानी की सप्लाई नहीं होने से वार्डवासी परेशान है। - भंवरीदेवी, सरदारपुरा
- 15 दिन हो गए है, पानी की सप्लाई नहीं आई है। महंगे दामों में पानी की टकियां डलवानी पड़ रही है। सरकार कोई सुनवाई करें। - जमना, लीलरिया धोरा
- पानी की समस्या को लेकर वाडज़् की महिलाएं एकत्रित होकर अफसरों को अवगत करवाया, फिर भी समाधान नहीं हुआ है। दूर तक कोई मददगार नहीं है। - मधु, शहरवासी
- कई सालों से पहली बार पानी को लेकर संकट है। जो लोग पानी का बिल नहीं भर रहे है, उन्हें पानी दिया जा रहा है। हमारे इधर गंभीर समस्या बनी हुई है। - स्वरूपीदेवी, शहरवासी।
---
- दो दिन का समय मांगा था
शहर में पानी के संकट को लेकर पाषज़्दों ने विधायक के नेतृत्व में कलक्टर व जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया था। विभाग ने दो दिन का समय दिया था। दो दिन बीत गए है, समस्या जस की तस है। दुबारा विभाग को अवगत करवाया जाएगा। - दिलीप माली, सभापति, नगर परिषद, बाड़मेर
- समाधान कर रहे है।
जीरो पॉइंट से पहले लाइन में दो-तीन जगह लीकेज था, इसलिए पानी की सप्लाई अवरूद्ध हुई है। लीकेज सही करवा दिए गए है। अब नियमानुसार सप्लाई दे रहे है। जल्द समस्या का समाधान होगा। - जयराम, एईएन, जलदाय विभाग, शहर

बाड़मेर. बाड़मेर जिला महामारी के दौर में कोविड फ्री होने में दो कदम दूर है। अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इस बीच राहत यह है कि पिछले 7 दिनों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। गत 9 अगस्त को एक व्यक्ति संक्रमित मिला था।
कोविड रोगियों की कमी के बाद अब 7 दिनों में एक भी नया केस नहीं आने से यह उम्मीद है कि जल्द ही दो रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद जिला कोविड फ्री हो जाएगा। यह पहला मौका होगा जब कोविड की दूसरी लहर में एक्टिव केस 0 पर आने की पूरी संभावना है।
होम आइसोलेशन में अब कोई नहीं
जिले में होम आइसोलेशन में सोमवार को कोई संक्रमित नहीं रहा। केवल दो संक्रमित जिला अस्पताल में भर्ती है। जिनका उपचार चल रहा है। अब कोई नया मरीज नहीं मिले और दोनों मरीज स्वस्थ होने पर एक्टिव केस का आंकड़ा 0 पर आ जाएगा।
16 हजार हो गए कुल संक्रमित
जिले में संक्रमितों का आंकड़ा कुल 16 हजार हो गया। महामारी के दूसरे दौर में पहले से दोगुने संक्रमित सामने आए। पहले दौर में 5 हजार से अधिक संक्रमित मिले थे। लेकिन दूसरी लहर का आंकड़ा दस हजार से ज्यादा हो गया।
सावधानी अब भी जरूरी है
विशेषज्ञ मानते हैं कि कोविड संक्रमण की मौजूदगी बनी हुई है। इसलिए सावधानी जरूरी है। यह देखने में आ रहा है कि जो लोग इसकी चपेट में अब आ रहे हैं, उन्हें भी भर्ती की जरूरत पड़ रही है। इसलिए सावधान और मास्क और सोशल डिस्टेंस आदि रखना जरूरी है। जिससे संक्रमण फिर से नहीं फैले।
बाड़मेर : अब तक कोविड महामारी
नमूनों की जांच : 268871
संक्रमित : 16000
डिस्चार्ज : 15752
एक्टिव केस : 02
मौतें : 246

बाड़मेर. तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर अम्बरीश एस. विद्यार्थी ने मंगलवार को अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर का दौरा किया गया। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए महाविद्यालय में 500 पौधों का ग्रीन जोन तैयार किया जा रहा है, जहां कुलपति ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर इण्डियन आर्मी के ब्रिगेडियर प्रशांत ने शैक्षणिक के साथ-साथ फोर्स से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया तथा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आर्मी में कैसे नई तकनीकी को उपयोग में लिया जा सकता है। डीआईजी विनित कुमार ने महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस विंग की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
बाड़मेर में ऊर्जा के अपार स्रोत
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के प्लांट हेड विरेश देवरमानी व केयर्न वेदान्ता की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा रिटायर्ड ब्रिगेडियर बी.एस. शेखावत ने बताया कि बाड़मेर में ऊर्जा के अपार स्रोते हैं। यहां विद्यार्थियों के लिए बहुत अवसर है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई, रजिस्ट्रार कमल पंवार एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

बाड़मेर. भाजपा बाड़मेर की मंडल प्रवासी कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सांसद सेवा केंद्र में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि सशक्त मंडल सक्रिय बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख की नियुक्ति इन तीन उद्देश्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आज भाजपा की या उनके सहयोगी दलों की 17 राज्य में सरकार है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है यह सब पन्ना प्रमुख की मेहनत से हो सका है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख उसी वार्ड का होना चाहिए जहां पर उस स्वयं का वोट लगता है।
कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाए
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उस चुनाव में पन्ना प्रमुख को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है। कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए। हमें तुरंत ही पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करनी है जिसकी जांच जिले तथा मंडल के पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की कड़ी को मजबूत करने का कारगर उपाय पन्ना प्रमुख की नियुक्ति ही है। संचालन कार्यक्रम संयोजक बालाराम मूंढ ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका, कार्यक्रम सह संयोजक रमेश सिंह इंदा, जिला प्रवक्ता ललित बोथरा, दशरथ मेघवाल, रमेश शर्मा, अनीता चौहान, धन सिंह मौसेरी, रणवीर सिंह भादू, प्रधान रूपाराम सारण आदि मौजूद रहे।

बाड़मेर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी दी।
इस मौके पर कलक्टर बंधु ने बताया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जनसमस्याओं के पंजीकरण में बाड़मेर जिले का प्रतिशत न्यूनतम है, जो यह दर्शाता है कि जिले में राज्य सरकार की जन सेवाओं की अदायगी बेहतर तरीके से की जा रही है एवं लोगों को इससे संबंधित शिकायतें बहुत कम है।
मुख्य सचिव ने सराहा
उन्होंने बताया कि जिले में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला कलक्टर को प्रतिदिन प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं को भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर पंजीकृत किया जाता है इसके बावजूद कम रजिस्ट्रेशन जिले के लिए सुखद हैं। इस पर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन के कार्य को सराहा।
रीको औद्योगिक क्षेत्र विकास की समीक्षा
इस दौरान राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम की भी समीक्षा के गई। वहीं जिला परिवहन विभाग में ऑटोमेटिक ड्राविंग ट्रैक तथा 132 केवी जीएसएसएस निर्माण, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना एवं उपखंड स्तर पर रीको के औद्योगिक क्षेत्र विकास पर की समीक्षा की गई।

बाड़मेर. रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन मुनि स्वस्तिककुमार व सुपाश्र्वकुमार के सानिध्य में हुआ। संस्कारक पुष्पराज कोठारी, रोशन वागरेचा, पवन छाजेड़, पवन मांडोत ने मंत्र उच्चारण के साथ जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला करवाई।

कन्या मंडल ने रक्षाबंधन पर गीतिका प्रस्तुत की। रोशन वागरेचा बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में जैन संस्कार विधि सेे विवाह, सगाई,जन्मोत्सव, नामकरण, संस्कार, अंतिम संस्कार ,स्मृति सभा आदि कार्यक्रम करवाए जाते हैं।

सभी को जैन संस्कार विधि अपनाने की प्रेरणा दी। मुनि सुपाश्र्वकुमार ने गीतिका महावीर प्रभु के चरणों में का गायन किया। मुनि स्वस्तिककुमार ने परिवार में हम किस तरह इन संस्कारों को अपना सकते हैं, पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि जैन संस्कार विधि सिर्फ अपनी ही नहीं जन-जन की विधि बने इस बारे में हमें प्रयत्न करना चाहिए। परिवार में कोई भी प्रकार का कार्य हो उसमें हमारी प्राथमिकता जैन संस्कार विधि रहे। मूर्तिपूजक मुनिराज सुमति सागर ने कार्यक्रम का अवलोकन किया।

आभार ज्ञापित तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप गोलेछा ने किया।

बाड़मेर. बाड़मेर शहर के रेलवे कुआ नम्बर तीन की चारदीवारी की मरम्मत की मांग को लेकर रेलवे परामर्शदाता समिति सदस्य एवं तथा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल ने रेलवे के डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि रेलवे कुआ नम्बर तीन की चारदीवारी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है। इस कुएं का उपयोग रेलवे नहीं कर रहा है। एेसे में बाड़मेर शहर के रेलवे कुआं नंबर 3 के पास स्थित रेलवे हौदी की दीवार सारसंभाल नहीं होने से जर्जर हो रही है।

हौदी का किसी तरह का कोई उपयोग वार्ड में नहीं हो रहा है तथा दीवार के आगे कचरा डालने से गंदगी फैल रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से चारदीवारी को सही कराने की मांग की तथा संकरी गली को चौड़ा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की जिससे वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ४ अगस्त के अंक में कभी पाक तक जाता था रेल कुओं का पानी अब बेरुखी शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर आमजन की पीड़ा को उजागर किया था। अब दिलीप पालीवाल ने इस मुद्दे को लेकर डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा है जिस पर अब राहत की उम्मीद की जा रही है। १२५ ईपीएस

बाड़मेर.माता राणी भटियाणीजी चेरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड 9 व 10 के जूना केराडू मार्ग, महावीर सर्किल व खत्रियों के मोहल्ले में पूर्व पार्षद रतनलाल बोहरा, संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजतालता एवं अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया।

रतनलाल बोहरा ने कहा कि पौधरोपण एक अच्छी मुहिम है जिससे हमारे परिवेश और सम्पूर्ण पर्यावरण शुद्ध व स्वस्थ होगा। अब आमजन पौधरोपण को लेकर सजग हो रहा है।

पौधारोपण पर संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता ने बताया कि श्री माता राणी भटियाणीजी चेरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से लक्ष्य तय कर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण किया जा रहा है । जिसके तहत् लगातार हर घर के आगे जिम्मेदारी तय कर पौधारोपण किया जा रहा है ।

एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम उसकी रक्षा और संरक्षण करें । अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से यही प्रयास है कि थार नगरी बाड़मेर आगामी कुछ वर्षों में ही हरियाली को हम लोग महसू कर सके और बाड़मेर की रौनक और रंगत में चार चांद लगे ।

हरीश बोथरा,गौतम बोहरा पटवारी, रतनलाल धारीवाल, पवन लालन, हितेष भंसाली, कुशल बोहरा आदि उपस्थित रहे ।

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत कोरोना योद्धा व मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

वीरांगना रैना चौधरी, विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा, योग गुरु खेमाराम आर्य, जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश, सरपंच भूरी देवी, समाजसेवी प्रहलाद बांगड़वा, वीडीओ शशि सिंह, पटवारी लक्ष्मी मीणा की उपस्तिथि में आयोजित किया गया।

जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पोधा भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया।

भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि कोरोना लहर में जड़ी बूटियों ने कोरोना से लडऩे में हमे इम्युनिटी प्रदान की। सभी को अपने घर पर तुलसी , गिलोय आदि के पौधे लगाने चाहिए।

योग गुरु खेमा राम ने तुलसी का महत्व बताते हुए प्रतिदिन नियमित योग करने की बाद कहीं।

अक्षय दान , करणी दान , सेसकरण दान , समाजसेवी प्रहलाद बांगड़वा, आलाराम , अमृत सेन , नेमाराम ,दिलीप सिंह, मनोहर सिंह , गिरधर दान , गोविंद सिंह, आंबाराम, सुरेश बाना , देव सेन ,राजू चारण, महेश बांगड़वा , कुमेर दान , धनवंती , विदिशा , सहित कई ग्राम वासी उपस्थित रहे।

बाड़मेर. सडक़ दुर्घटना में पति की मौत पर महिला को आदर्श संस्थान ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए की सहायता राशि भेंट की।

आदर्श संस्थान के प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि ग्राम पंचायत खुडासा एवं नोख में पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने पार्वतीदेवी को 1 लाख २५ हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की।

पार्वती देवी के पति खेताराम सियाग की कुछ दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। संस्थान ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए चेक सुपुर्द कर परिवार को ढांढ़स बंधाया।

इस दौरान आदर्श संस्थान के संरक्षक सुजानाराम भादू, मुकनाराम गोरसिया, नोख सरपंच एवं संस्थान सह संरक्षक जुगताराम भादू, समाजसेवी भोमाराम थोरी खुडासा, सचिव चम्पालाल जांगिड़, बालाराम भादू, जेठाराम भादू, नैनाराम गोदारा, सोनाराम सियोल भोमाराम भादू, बाबुलाल गुरलिया, रिड़मलराम भादू, जोगाराम सियाग, राजूराम भादू, प्रकाष दर्जी, प्रेम सियाग, जगवीर सियाग, महेन्द्र बेनिवाल आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. थार में इन्द्रदेव के रूठने से चहुंओर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है। एक तरफ जहां खड़ी फसलें जलने लगी है तो दूसरी तरफ अधिकांश गांवों में पहली बारिश का इंतजार है। वहीं, सबसे ज्यादा चिंता पशुधन को बचाने की है। बारिश नहीं होने से चारे का संकट पैदा हो चुका है तो तालाब-नाडिया खाली होने से पेयजल प्रबंध पशुपालकों के लिए मुश्किल हो गया है। सूखे चारे के भाव अभी से आसमान छू रहे हैं।

सीमावर्ती जिले बाड़मेर की आजीविका खेती और पशुपालन पर आधारित है। जिले में करीब १९ लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई होती है तो ५४ लाख से ज्यादा यहां पशुधन है। बारिश पर आधारित खेती और पशुपालन को लेकर अब चिंता नजर आने लगी है, क्योंकि जिले में चौमासा(मानसून) के तीन माह पूरे होने वाले हैं और पर्याप्त बारिश का अभाव ही है।

स्थिति यह है कि जिले के करीब तीन हजार राजस्व गांवों में से अधिकांश में बरसात नहीं हुई है। जिन गिने चुने गांवों में हुई है वहां दूसरी बारिश नहीं होने से खड़ी फसलें जल रही है तो कई जगह बुवाई तक नहीं हुई। पशुधन को कैसे पालें- जिले में करीब ५४ लाख पशुधन है। इसमें से २९. ४६ लाख बकरियां व १४ लाख से ज्यादा भेड़ेें हैं।

वहीं नौ लाख पांच हजार, भैंस दो लाख बाइस हजार है। इनके अलावा भी अन्य पशुधन है। इन पशुधन को पालने के लिए पशुपालक खरीफ की बुवाई और मानसूनी बारिश पर निर्भर है। बारिश होने पर हरा चारा मिल जाता है तो बाजरा की उपज पर सूखा चारा ( कुत्तर) मिल जाती है। नाडियों व तालाबों में बारह माह का पानी आ जाता है। इस पर पूरे साल की चिंता मिल जाती है लेकिन इस बार मेह की मेहरबानी नहीं होने से स्थिति खराब है। पशुपालक चिंतित है कि पशुधन को कैसे पालेंगे।

चारे के भाव में दिनोंदिन बढ़ोतरी- वर्तमान में चारे के भावों में बारिश नहीं होने से बढ़ोतरी हो रही है। जिले में सूखा चारा जो स्टाक में किसानों के पास है वह खत्म होता जा रहा है। नहरी इलाकों विशेषकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर आदि क्षेत्र से चारा आता है जो तुड़ी है। एेसे में कुत्तर नहीं मिल रही। तुड़ी के भाव भी पन्द्रह-बीस रुपए किलो है। आगामी दिनों में इसमें ओर बढ़ोतरी की आशंका है। एक गाय को पालने पर साल का पचास हजार रुपए का चारा- दाला खर्च होता है।

पानी नहीं होने बीस-तीस हजार रुपए पानी के टैंकरों पर खर्च होंगे जिसको लेकर किसान अभी भी चिंता जता रहे हैं।

पशुशिविर व चारा डिपो ही होंगे सहारा- अमूमन स्थिति विकट होने पर सरकार की ओर से चारा डिपो और पशुशिविर खोल कर राहत दी जाती है। हालांकि अभी तक एक माह में बारिश होने की उम्मीद है। अब किसान व पशुपालक दुआ यही कर रहे हैं कि पशुओं को भाग्य की बारिश हो जाए तो कम से कम चारे पानी की तो चिंता मिट जाए।

कमर टूट जाएगी- अभी भी चारे के भाव आसमान छूने लगे हैं। आगामी दिनों में बारिश नहीं हुई तो अकाल की स्थिति हो जाएगी जिस पर चारा और भी महंगा होगा। एक गाय को पालने पर पूरे साल में अस्सी हजार का खर्चा आ जाएगा। एेेसे में पशुधन का बचाना मुश्किल होगा। अब तो भगवान से अरदास है कि बारिश कर दे जिससे कम से कम पशुधन को बच जाए।- रतनसिंह, हापों की ढाणी

हालात खराब हो रहे- बारिश नहीं होने से हालात खराब हो रहे हैं। किसान वैसे भी कोरोना के चलते आर्थिक दृष्टि से टूट चुके हैं, एेसे में बारिश नहीं होने से चारे-पानी की किल्लत उनको बर्बाद कर देगी। अब तो भगवान से प्रार्थना है कि गायों के भाग्य की ही बारिश हो जाए।- अचलाराम चौधरी, भिंयाड़ अभी भी बारिश की उम्मीद- हालांकि इस बार जिले में बारिश कम हुई है जिससे चिंता बढ़ गई है। फिर भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों बारिश होगी जिस पर चारे-पानी का संकट हल हो सकता है।- डॉ. प्रदीप पगारिया, कृषि वैज्ञानिक केवीके गुड़ामालानी

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.