>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
डेढ़ लाख की आबादी तीन माह से सह रही पेयजल संकट, जानिए पूरी खबर Tuesday 17 August 2021 03:08 PM UTC+00 भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर.
|
बाड़मेर : कोविड फ्री होने से 2 ' कदम ' दूर Tuesday 17 August 2021 03:13 PM UTC+00 बाड़मेर. बाड़मेर जिला महामारी के दौर में कोविड फ्री होने में दो कदम दूर है। अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इस बीच राहत यह है कि पिछले 7 दिनों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। गत 9 अगस्त को एक व्यक्ति संक्रमित मिला था। |
तकनीकी विवि के कुलपति आए बाड़मेर, इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा Tuesday 17 August 2021 03:32 PM UTC+00 बाड़मेर. तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर अम्बरीश एस. विद्यार्थी ने मंगलवार को अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर का दौरा किया गया। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए महाविद्यालय में 500 पौधों का ग्रीन जोन तैयार किया जा रहा है, जहां कुलपति ने पौधरोपण किया। |
संगठन की कड़ी को मजबूत करने का कारगर उपाय है पन्ना प्रमुख Tuesday 17 August 2021 03:44 PM UTC+00 बाड़मेर. भाजपा बाड़मेर की मंडल प्रवासी कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सांसद सेवा केंद्र में संपन्न हुआ। |
बाड़मेर में सम्पर्क पोर्टल पर जन समस्याओं का पंजीयन प्रतिशत न्यूनतम Tuesday 17 August 2021 04:10 PM UTC+00 बाड़मेर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी दी। |
जैन संस्कार बने जन-जन की विधि Tuesday 17 August 2021 06:07 PM UTC+00 बाड़मेर. रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन मुनि स्वस्तिककुमार व सुपाश्र्वकुमार के सानिध्य में हुआ। संस्कारक पुष्पराज कोठारी, रोशन वागरेचा, पवन छाजेड़, पवन मांडोत ने मंत्र उच्चारण के साथ जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला करवाई। कन्या मंडल ने रक्षाबंधन पर गीतिका प्रस्तुत की। रोशन वागरेचा बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में जैन संस्कार विधि सेे विवाह, सगाई,जन्मोत्सव, नामकरण, संस्कार, अंतिम संस्कार ,स्मृति सभा आदि कार्यक्रम करवाए जाते हैं। सभी को जैन संस्कार विधि अपनाने की प्रेरणा दी। मुनि सुपाश्र्वकुमार ने गीतिका महावीर प्रभु के चरणों में का गायन किया। मुनि स्वस्तिककुमार ने परिवार में हम किस तरह इन संस्कारों को अपना सकते हैं, पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जैन संस्कार विधि सिर्फ अपनी ही नहीं जन-जन की विधि बने इस बारे में हमें प्रयत्न करना चाहिए। परिवार में कोई भी प्रकार का कार्य हो उसमें हमारी प्राथमिकता जैन संस्कार विधि रहे। मूर्तिपूजक मुनिराज सुमति सागर ने कार्यक्रम का अवलोकन किया। आभार ज्ञापित तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप गोलेछा ने किया। |
रेलवे कुआं नम्बर तीन की चारदीवारी मरम्मत की मांग Tuesday 17 August 2021 06:41 PM UTC+00 बाड़मेर. बाड़मेर शहर के रेलवे कुआ नम्बर तीन की चारदीवारी की मरम्मत की मांग को लेकर रेलवे परामर्शदाता समिति सदस्य एवं तथा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल ने रेलवे के डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि रेलवे कुआ नम्बर तीन की चारदीवारी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है। इस कुएं का उपयोग रेलवे नहीं कर रहा है। एेसे में बाड़मेर शहर के रेलवे कुआं नंबर 3 के पास स्थित रेलवे हौदी की दीवार सारसंभाल नहीं होने से जर्जर हो रही है। हौदी का किसी तरह का कोई उपयोग वार्ड में नहीं हो रहा है तथा दीवार के आगे कचरा डालने से गंदगी फैल रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से चारदीवारी को सही कराने की मांग की तथा संकरी गली को चौड़ा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की जिससे वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ४ अगस्त के अंक में कभी पाक तक जाता था रेल कुओं का पानी अब बेरुखी शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर आमजन की पीड़ा को उजागर किया था। अब दिलीप पालीवाल ने इस मुद्दे को लेकर डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा है जिस पर अब राहत की उम्मीद की जा रही है। १२५ ईपीएस |
पौधरोपण से होगा पर्यावरण का शुद्धिकरण Tuesday 17 August 2021 06:59 PM UTC+00 बाड़मेर.माता राणी भटियाणीजी चेरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड 9 व 10 के जूना केराडू मार्ग, महावीर सर्किल व खत्रियों के मोहल्ले में पूर्व पार्षद रतनलाल बोहरा, संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजतालता एवं अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। रतनलाल बोहरा ने कहा कि पौधरोपण एक अच्छी मुहिम है जिससे हमारे परिवेश और सम्पूर्ण पर्यावरण शुद्ध व स्वस्थ होगा। अब आमजन पौधरोपण को लेकर सजग हो रहा है। पौधारोपण पर संस्थान कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता ने बताया कि श्री माता राणी भटियाणीजी चेरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से लक्ष्य तय कर एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण किया जा रहा है । जिसके तहत् लगातार हर घर के आगे जिम्मेदारी तय कर पौधारोपण किया जा रहा है । एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति के प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम उसकी रक्षा और संरक्षण करें । अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से यही प्रयास है कि थार नगरी बाड़मेर आगामी कुछ वर्षों में ही हरियाली को हम लोग महसू कर सके और बाड़मेर की रौनक और रंगत में चार चांद लगे । हरीश बोथरा,गौतम बोहरा पटवारी, रतनलाल धारीवाल, पवन लालन, हितेष भंसाली, कुशल बोहरा आदि उपस्थित रहे । |
कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पौधा भेंट किया Tuesday 17 August 2021 07:09 PM UTC+00 बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत कोरोना योद्धा व मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वीरांगना रैना चौधरी, विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा, योग गुरु खेमाराम आर्य, जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश, सरपंच भूरी देवी, समाजसेवी प्रहलाद बांगड़वा, वीडीओ शशि सिंह, पटवारी लक्ष्मी मीणा की उपस्तिथि में आयोजित किया गया। जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पोधा भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया। भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि कोरोना लहर में जड़ी बूटियों ने कोरोना से लडऩे में हमे इम्युनिटी प्रदान की। सभी को अपने घर पर तुलसी , गिलोय आदि के पौधे लगाने चाहिए। योग गुरु खेमा राम ने तुलसी का महत्व बताते हुए प्रतिदिन नियमित योग करने की बाद कहीं। अक्षय दान , करणी दान , सेसकरण दान , समाजसेवी प्रहलाद बांगड़वा, आलाराम , अमृत सेन , नेमाराम ,दिलीप सिंह, मनोहर सिंह , गिरधर दान , गोविंद सिंह, आंबाराम, सुरेश बाना , देव सेन ,राजू चारण, महेश बांगड़वा , कुमेर दान , धनवंती , विदिशा , सहित कई ग्राम वासी उपस्थित रहे। |
पति की दुर्घटना में मौत पर पत्नी को सवा लाख का चेक सुपुर्द Tuesday 17 August 2021 07:21 PM UTC+00 बाड़मेर. सडक़ दुर्घटना में पति की मौत पर महिला को आदर्श संस्थान ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए की सहायता राशि भेंट की। आदर्श संस्थान के प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि ग्राम पंचायत खुडासा एवं नोख में पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने पार्वतीदेवी को 1 लाख २५ हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। पार्वती देवी के पति खेताराम सियाग की कुछ दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। संस्थान ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए चेक सुपुर्द कर परिवार को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान आदर्श संस्थान के संरक्षक सुजानाराम भादू, मुकनाराम गोरसिया, नोख सरपंच एवं संस्थान सह संरक्षक जुगताराम भादू, समाजसेवी भोमाराम थोरी खुडासा, सचिव चम्पालाल जांगिड़, बालाराम भादू, जेठाराम भादू, नैनाराम गोदारा, सोनाराम सियोल भोमाराम भादू, बाबुलाल गुरलिया, रिड़मलराम भादू, जोगाराम सियाग, राजूराम भादू, प्रकाष दर्जी, प्रेम सियाग, जगवीर सियाग, महेन्द्र बेनिवाल आदि उपस्थित थे। |
बारिश की कमी से चिंता में डूबे पशुपालक Tuesday 17 August 2021 07:43 PM UTC+00 बाड़मेर. थार में इन्द्रदेव के रूठने से चहुंओर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है। एक तरफ जहां खड़ी फसलें जलने लगी है तो दूसरी तरफ अधिकांश गांवों में पहली बारिश का इंतजार है। वहीं, सबसे ज्यादा चिंता पशुधन को बचाने की है। बारिश नहीं होने से चारे का संकट पैदा हो चुका है तो तालाब-नाडिया खाली होने से पेयजल प्रबंध पशुपालकों के लिए मुश्किल हो गया है। सूखे चारे के भाव अभी से आसमान छू रहे हैं। सीमावर्ती जिले बाड़मेर की आजीविका खेती और पशुपालन पर आधारित है। जिले में करीब १९ लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई होती है तो ५४ लाख से ज्यादा यहां पशुधन है। बारिश पर आधारित खेती और पशुपालन को लेकर अब चिंता नजर आने लगी है, क्योंकि जिले में चौमासा(मानसून) के तीन माह पूरे होने वाले हैं और पर्याप्त बारिश का अभाव ही है। स्थिति यह है कि जिले के करीब तीन हजार राजस्व गांवों में से अधिकांश में बरसात नहीं हुई है। जिन गिने चुने गांवों में हुई है वहां दूसरी बारिश नहीं होने से खड़ी फसलें जल रही है तो कई जगह बुवाई तक नहीं हुई। पशुधन को कैसे पालें- जिले में करीब ५४ लाख पशुधन है। इसमें से २९. ४६ लाख बकरियां व १४ लाख से ज्यादा भेड़ेें हैं। वहीं नौ लाख पांच हजार, भैंस दो लाख बाइस हजार है। इनके अलावा भी अन्य पशुधन है। इन पशुधन को पालने के लिए पशुपालक खरीफ की बुवाई और मानसूनी बारिश पर निर्भर है। बारिश होने पर हरा चारा मिल जाता है तो बाजरा की उपज पर सूखा चारा ( कुत्तर) मिल जाती है। नाडियों व तालाबों में बारह माह का पानी आ जाता है। इस पर पूरे साल की चिंता मिल जाती है लेकिन इस बार मेह की मेहरबानी नहीं होने से स्थिति खराब है। पशुपालक चिंतित है कि पशुधन को कैसे पालेंगे। चारे के भाव में दिनोंदिन बढ़ोतरी- वर्तमान में चारे के भावों में बारिश नहीं होने से बढ़ोतरी हो रही है। जिले में सूखा चारा जो स्टाक में किसानों के पास है वह खत्म होता जा रहा है। नहरी इलाकों विशेषकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर आदि क्षेत्र से चारा आता है जो तुड़ी है। एेसे में कुत्तर नहीं मिल रही। तुड़ी के भाव भी पन्द्रह-बीस रुपए किलो है। आगामी दिनों में इसमें ओर बढ़ोतरी की आशंका है। एक गाय को पालने पर साल का पचास हजार रुपए का चारा- दाला खर्च होता है। पानी नहीं होने बीस-तीस हजार रुपए पानी के टैंकरों पर खर्च होंगे जिसको लेकर किसान अभी भी चिंता जता रहे हैं। पशुशिविर व चारा डिपो ही होंगे सहारा- अमूमन स्थिति विकट होने पर सरकार की ओर से चारा डिपो और पशुशिविर खोल कर राहत दी जाती है। हालांकि अभी तक एक माह में बारिश होने की उम्मीद है। अब किसान व पशुपालक दुआ यही कर रहे हैं कि पशुओं को भाग्य की बारिश हो जाए तो कम से कम चारे पानी की तो चिंता मिट जाए। कमर टूट जाएगी- अभी भी चारे के भाव आसमान छूने लगे हैं। आगामी दिनों में बारिश नहीं हुई तो अकाल की स्थिति हो जाएगी जिस पर चारा और भी महंगा होगा। एक गाय को पालने पर पूरे साल में अस्सी हजार का खर्चा आ जाएगा। एेेसे में पशुधन का बचाना मुश्किल होगा। अब तो भगवान से अरदास है कि बारिश कर दे जिससे कम से कम पशुधन को बच जाए।- रतनसिंह, हापों की ढाणी हालात खराब हो रहे- बारिश नहीं होने से हालात खराब हो रहे हैं। किसान वैसे भी कोरोना के चलते आर्थिक दृष्टि से टूट चुके हैं, एेसे में बारिश नहीं होने से चारे-पानी की किल्लत उनको बर्बाद कर देगी। अब तो भगवान से प्रार्थना है कि गायों के भाग्य की ही बारिश हो जाए।- अचलाराम चौधरी, भिंयाड़ अभी भी बारिश की उम्मीद- हालांकि इस बार जिले में बारिश कम हुई है जिससे चिंता बढ़ गई है। फिर भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों बारिश होगी जिस पर चारे-पानी का संकट हल हो सकता है।- डॉ. प्रदीप पगारिया, कृषि वैज्ञानिक केवीके गुड़ामालानी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |