>>: Digest for August 18, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

जैसलमेर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के नेतृत्व में जैसलमेर शहरी क्षेत्र मंगलवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत फूड मोबाइल लैब के माध्यम से खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जांच की गई । डॉ. चौधरी ने बताया कि आगामी रक्षा बंधन त्यौहार के मध्येनजर जिले में फूड मोबाइल लैब के माध्यम से आमजन को खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जानकारी देने तथा मौके पर ही खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जांच के लिए कैम्प आयोजित किए गए। डॉ. चौधरी ने बताया कि फूड मोबाइल लैब के कार्मिकों एवं विभागीय कार्मिकों की ओर से मंगलवार को जैसलमेर शहरी क्षैत्र में गोपा चौक तथा गांधी कॉलोनी में आमजन की ओर से लाए गए डेयरी प्रोडेक्ट, मसालों एवं तेल व घी आदि खाद्य पदार्थो के कुल 45 नमूनों की शुद्धता की जांच की गई। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने कैम्प स्थलों पर उपस्थित आमजन व खाद्य व्यापारियों को खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। विभागीय कार्मिकों द्वारा उपस्थित व्यापारियों को दुकानों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बुधवार को पोकरण शहरी क्षैत्र में प्रात:11 से दोपहर 1 बजे तक सीएचसी पोकरण में खाद्य पदार्थो की शुद्धता की जांच के लिए कैम्प आयोजित किया जाएगा।
यहां से लिए गए नमूने
इसी क्रम में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया की ओर से जैसलमेर शहरी क्षेत्र में अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से जैसलमेर शहरी क्षेत्र में तीन स्थानों से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए।

पोकरण. राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत मनाए जाने वाले गांधी सद्भावना सप्ताह को लेकर मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सप्ताहभर तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई और रूपरेखा तैयार की गई। उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि गांधी सद्भावना सप्ताह 20 अगस्त से 26 अगस्त मनाया जाएगा। इस दौरान कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को सुबह सात बजे नशामुक्ति रैली के साथ सप्ताह का आगाज होगा। यह रैली अंबेडकर सर्किल से रवाना होगी तथा जयनारायण व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, एको की प्रोल, गांधी चौक होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचेगी। यहां रैली का समापन होगा तथा नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को सुबह 11 बजे नगरपालिका सभागार में नशामुक्ति एवं सामाजिक सरोकार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विषय विशेषज्ञों की ओर से वार्ताएं दी जाएगी। इसी प्रकार 26 अगस्त को आत्मशुद्धि के संकल्प के साथ दिनभर उपवास रखा जाएगा तथा शाम आठ बजे गांधी चौक के पास आडा बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उमावि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बापू के प्रिय भजनों का गायन किया जाएगा। उन्होंने तीनों कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को जिम्मेवारियां सुपुर्द की तथा इसे सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आमजन एवं गांधीवादी विचारकों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में तहसीलदार बंटी राजपूत, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, थानाधिकारी माणकराम विश्रोई, गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक हेमंत पालीवाल, राउमावि बीलिया के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, राउमावि के व्याख्याता जगनलाल पालीवाल, नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप गुचिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, सीबीईओ कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति मंजूर अहमद, इशाकखां, पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल उपस्थित रहे।


पोकरण. क्षेत्र के सेलवी स्थित कदली वन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में श्रावण माह के दौरान चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंगलवार को रुद्राभिषेक, सुंदरकांड, हनुमान चालिसा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि हनुमान मंदिर में संत ओम महाराज व बालसंत मारुति नंदन के सानिध्य में श्रावण माह में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को यजमान विजय जोशी, यतिन जोशी, गौरीशंकर जोशी, रविप्रकाश छंगाणी, तरुण व्यास, अशोक, विनोद पुरोहित की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। उनकी ओर से सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सहित यहां परिसर में स्थित सभी मंदिरों में पूजन किया गया। साथ ही भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय व नंदीश्वर की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान सेलवी हनुमान मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र मंत्रोच्चार से गूंज उठा।
सुंदरकांड का किया पाठ
रुद्राभिषेक के बाद कस्बे की श्रीराम भक्त मंडली की ओर से सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान मंदिर व आसपास का क्षेत्र चौपाइयों व छंद से गूंज उठा। सुंदरकांड के बाद हनुमान चालिसा की गई तथा शाम के समय आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें कस्बे व आसपास क्षेत्र से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जैसलमेर. जिला पुलिस आए दिन चार पहिया वाहन चोरी करने वालों को ढूंढ़ कर या स्थायी वारंटियों को सीखंचों के पीछे डालने और वाहन बरामद करने की अपनी शौर्य गाथा बताने से नहीं चूकती, लेकिन जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में दुपहिया वाहनों की चोरी हो जाने पर यही पुलिस अमूमन हाथ पर हाथ धरकर ही बैठी नजर आती है। दरअसल, पुलिस अधिकारियों को आम आदमी की सवारी मोटरसाइकिल की चोरी इतनी मामूली वारदात लगती है कि वे इस पर अंकुश लगाने अथवा चोरी गई बाइक्स को बरामद करने व चोरों को पकडऩे के लिए गंभीरता से प्रयास तक नहीं करते। यही कारण है कि विगत वर्षों के दौरान एक तरफ दुपहिया चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है और दूसरी ओर लोगों में यह धारणा घर कर गई है कि बाइक या स्कूटर चोरी गया तो अब गया। भले ही वे लोग थाने के चक्कर पर चक्कर काटते रहे। उस पर अगर उक्त वाहन का बीमा नहीं करवाया हो तो संबंधित व्यक्ति की पीड़ा का कोई पार ही नहीं रहता।
पहले तो रिपोर्ट में ही आनाकानी
दुपहिया वाहन चोरी होने पर अव्वल तो पुलिस थाने में रिपोर्ट ही आसानी से दर्ज नहीं की जाती। संबंधित व्यक्ति को दिलासा दिया जाता है कि कुछ दिन इंतजार कर लें। पुलिस कोशिश कर रही है। फिर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस अन्वेषण का ज्यादातर काम तो उसी व्यक्ति को सौंप देती है जिसका वाहन चोरी गया होता है।
फिर किसलिए लगवाए कैमरे
कुछ महीने पहले शहर कोतवाली से बमुश्किल 50-60 मीटर दूर एक सरकारी क्वार्टर और कोतवाली से एकदम सटे पूनम स्टेडियम के बाहर से लगातार दो बाइक्स चोरी गई। एक बाइक सदर बाजार से सटे माणक चैक से गायब हुई। ये सभी वारदातें दिन दहाड़े हुई। इसमें दो बाइक चोरी करने वालों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए। बताया जाता है कि पुलिस ने पता भी लगा लिया कि उक्त युवा चोर किस इलाके के रहने वाले हैं। इसके बावजूद हास्यास्पद यह है कि शहर पुलिस अब तक उन चोरों को पकड़कर नहीं ला रही है और इंतजार कर रही है कि वे चोर उसे शहर में ही कहीं दिख जाए। ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि फिर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का मतलब ही क्या?
बुलंद होते गए चोरों के हौसले
पुलिस की ओर से गंभीरता नहीं दिखाए जाने के कारण ही बाइक्स व अन्य दुपहिया वाहन चोरी करने वालों के हौसले बुलंद होते गए हैं। वे शुरुआत में रात के समय घरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते लेकिन अब तो दिन दहाड़े अस्पतालए बैंकए घर.प्रतिष्ठानए मैदान आदि कहीं भी खड़े वाहनों को चुराने से बाज नहीं आते।
आंकड़ों की जुबानी
जानकारी के अनुसार साल 2019 में 82, 2020 में 61 और चालू वर्ष 2021 में जुलाई माह तक 32 दुपहिया वाहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इनमें से इक्का-दुक्का मामलों को छोड़ दें तो अन्य दुपहिया वाहनों का पता नहीं चल पाया है।

पूरी कोशिश करेंगे
मेरे कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक चार पहिया व एक दुपहिया वाहन की चोरी का खुलासा किया गया है। पुराने मामलों में तफ्तीश कर चोरों तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
-प्रेमदान रतनू, शहर कोतवाल, जैसलमेर

पोकरण. खंड सांकड़ा क्षेत्र के अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों व एएनएम की बैठक मंगलवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें पोकरण, रामदेवरा, लोहारकी, लाठी व खेतोलाई अस्पतालों के कार्मिकों ने भाग लिया। जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉ.कुणाल साहू, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोकरण के प्रभारी डॉ.अनिल गुप्ता, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफोर्मेशन अधिकारी अशोक पालीवाल, सूचना सहायक गुरुबच्चनसिंह, कनिष्ठ लिपिक लुभांशु शर्मा सहित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और एएनएम बैठक में उपस्थित रहे। जिला शिशु एव प्रजनन अधिकारी डॉ.साहू ने कोविड वेक्सीनेशन प्रगति , जेएसवाई, आरएसवाई योजना, परिवार कल्याण योजना की प्रगति के बारे में दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद ने 12 सप्ताह से पहले गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, मीसिंग टीकाकरण, फेमिली प्लांनिग के बारे में संस्थानवार समीक्षा की और प्रगति के निर्देश दिए। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने थरमेटिकल कार्ड के बारे में जानकारी दी।

पोकरण. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार प्रसार तथा प्रत्येक गरीब तक अन्न पहुंचाने के लिए मंगलवार को बैग का विमोचन किया गया। योजना के प्रचार प्रसार जिला संयोजक व भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि योजना के तहत जिलेभर के चार लाख 10 हजार लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा। साथ ही योजना के प्रचार प्रसार के लिए मंडल स्तर पर संयोजक व सहसंयोजक मनोनीत किए गए है तथा कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सुपुर्द की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देशभर में कोई गरीब भूखा नहीं सोए, इसके लिए यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि संयोजक, सहसंयोजकों व कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जिम्मेवारी सुपुर्द करते हुए अंतिम छोर पर बैठे गरीब तक बैग में राशन पहुंचाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवारों तक अन्न पहुंचाने के लिए कपड़े के बैग भी छपवाए गए है। मंगलवार को कस्बे में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, भाजपा नेता शैैतानसिंह राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आईदानसिंह भाटी, महामंत्री सुशील व्यास, सवाईसिंह, मंत्री कंवराजसिंह, सरपंच समंदरसिंह तंवर रामदेवरा, महेन्द्रसिंह तंवर, ग्वालदास आदि ने बैग का विमोचन किया। जिलाध्यक्ष शारदा ने योजना का प्रचार प्रसार कर प्रत्येक गरीब परिवार को लाभ दिलाने व अन्न पहुंचाने का आह्वान किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.