>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
अटक गई सरसों की खरीद, नहीं आया बारदाना Monday 22 May 2023 03:51 AM UTC+00 पोकरण. क्षेत्र के नाचना गांव में भी सरसों की खरीद के लिए 50 दिन बाद भी बारदाना नहीं पहुंचने के कारण खरीद शुरू नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में किसान बाजार में कम दामों में उपज बेचने को मजबूर हो रहे है। गौरतलब है कि गत 1 अप्रेल को सरकार की ओर से क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से फसल खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। 90 दिनों तक फसल खरीद की जानी है। चने व सरसों की फसल खरीद के लिए समर्थन मूल्य भी तय कर दिया गया है। केन्द्र पर 5450 रुपए प्रतिक्विंटल के भाव से सरसों व 5335 रुपए प्रतिक्विंटल के भाव से चने की खरीद की जानी थी। जबकि राजफेड की ओर से अभी तक जिले के किसी भी केन्द्र पर बारदाना उपलब्ध नहीं करवाया गया है। जिसके कारण खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। गत 1 अप्रेल से चने व सरसों की खरीद शुरू होनी थी। जिसको लेकर पंजीयन शुरू कर दिया गया था। नियमानुसार एक किसान की 25 क्विंटल उपज की खरीद समर्थन मूल्य पर की जाती है। जिसके चलते किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाकर टॉकन भी कटवा लिए। साथ ही खरीद केन्द्रों पर गाडिय़ां भरकर पहुंच गए, लेकिन अभी तक बारदाने के अभाव में तुलाई शुरू नहीं हो पाई और किसान 50 दिन बाद भी इंतजार कर रहे है। जिले के नाचना, मोहनगढ़, राजमथाई, चांधन सहित 7 केन्द्रों पर फसलों की खरीद की जानी थी। 40 दिन बाद हो जाएगी बंद |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
