>>: हनुमानगढ़ में बिगडऩे लगे हालात, दम तोडऩे लगी हिम्मत, मौसम का कहर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

हनुमानगढ़ में बिगडऩे लगे हालात, दम तोडऩे लगी हिम्मत, मौसम का कहर
-दिनकर के दर्शन को तरस रहे लोग, निराश्रित पशुओं की लगातार हो रही मौतें
हनुमानगढ़. जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह शीतलहर के चलते कंपकंपी बढ़ गई। पूरे दिन धूप नहीं निकली। करीब एक पखवाड़े से लोग धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं। परंतु सूर्यदेव की कृपा नहीं बरसने की वजह से तपिश की आस अधूरी रह रही है। स्थिति यह है निराश्रित पशुओं की हिम्मत अब दम तोडऩे लगी है। बेसहारा गोवंश व श्वानों की मौतें लगातार हो रही है। हालांकि गली-मोहल्लों में रह रहे लोग इनको ठंड से बचाने की पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं। गोवंश को गुड़ खिलाने तथा श्वानों को दूध आदि पिला रहे हैं। लेकिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी के आगे अब यह बेसहारा जीव दम तोडऩे लगे हैं। इस समय सुबह के समय वातावरण ऐसा बना रहा कि आसमान से ओस की बूंदे टपक रही है। ठिठुरती सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। धूप नहीं निकलने की वजह से पार्क भी सुनसान नजर आ रहे हैं। वहीं ठंड बढऩे के साथ ही बाजार में गर्म खाद्य पदार्थ की मांग बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने बढ़ रही सर्दी को देखते हुए स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश को बढ़ा दिया है। इससे स्कूली विद्यार्थियों को कुछ हद तक राहत मिली है। जगह-जगह लोग अलाव तापकर सर्दी को दूर भगाने के प्रयास में हैं। दिनकर के दर्शन को लेकर लोग तरस रहे हैं। मगर दिनकर दर्शन नहीं दे रहे हैं। इस वजह से मौसम में ठंडक लगातार बढ़ रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.