>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) (ईएसआइसी) (ESIC) ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर योग्य उम्मीदवारों से सीनियर रेजिडेंट (नियमित) (Senior Resident Regular) और सीनियर रेजिडेंट (अनुबंध) (Senior Resident Contractual) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 109 पदों को भरा जाएगा।

इनमें से सीनियर रेजिडेंट (नियमित) और सीनियर रेजिडेंट (अनुबंध) के क्रमश: 78 और 31 पद हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू (Walk In Interview) से होगा। उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री (MBBS Degree) और पीजी डिग्री (PG Degree) या संबंधित विशेषत में डिप्लोमा (Diploma) कर रखा हो।

12, 13 अगस्त को होंगे इंटरव्यू
योग्य अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेजों की मूल और स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ 12 और 13 अगस्त को सुबह 9 से 11 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू (Walk In Interview) के लिए 5th Floor, Dean Office, ESI-PGIMSR, Basaidarapur, New Delhi में उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए देखें : esic.nic.in

Tags:
  • jobs

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को दो अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 3 जने गंभीर घायल हो गए। नागौर के कुचामनसिटी में अजमेर जा रही एक कार के सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से 5 की मौत हो गई और 3 जने गंभीर घायल हो गए। वहीं जोधपुर जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

एक ही परिवार के 5 की मौत
कुचामनसिटी. शहर के मेगा हाइवे पर अजमेर जा रही एक कार के सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से 5 की मौत हो गई वहीं 3 जने गंभीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजलदेसर से अजमेर जा रही एक कार के सामने काला भाटा की ढाणी के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके चलते कार में सवार तीन महिला व दो पुरूष की हुई मौत हो गई। दुर्घटना में 1 6 साल की बच्ची समेत 3 जने गंभीर घायल हो गए। सूचना पर सहायक थानाधिकारी सीताराम मीणा और जगराम मीणा समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जिन्हें तत्काल कुचामन के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू किया।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में राजलदेसर निवासी मुस्कान (19) पुत्री इस्माइल छीपा, तमन्ना (17) पुत्री इस्माइल छीपा, आशा (6) पुत्री मोहम्मद छीपा गंभीर घायल हुए हैं। वहीं इस्माइल पुत्र नाथू खान छीपा, मोहमद हुसैन पुत्र नाथू खान, जरीना पत्नी इस्माइल, नसीम पत्नी मोहम्मद हुसैन, नाजमीन पुत्री मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। जिनके शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के है।

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर तीन युवकों की मौत
भोपालगढ़, (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र के आसोप पुलिस थानांतर्गत पालड़ी राणावतां व रड़ोद गांव के बीच स्थित लवारी प्याऊ के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों एक ही गांव मंगेरिया के रहने वाले थे। बाद में तीनों युवकों के शव भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल लाए गए और यहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।

आसोप थानाधिकारी शंकर कड़वा ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंगेरिया गांव निवासी महेन्द्र पुत्र मेहराम (28 वर्ष) अपनी बाइक लेकर आसोप समान लेने गया और वहां से दोपहर में वापिस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब दो-सवा दो बजे उसके गांव के ही निवासी पटवारी राव (30 वर्ष)पुत्र रामूराम राव एवं सुभाष राव (35 वर्ष) पुत्र पुनाराम सामने से बाइक लेकर भोपालगढ़ की ओर आ रहे थे। इस दौरान पालड़ी राणावतां व रड़ोद गांव के बीच स्थित लवारी प्याऊ के पास गजसिंहपुरा मोड़ पर दोनों ओर से आई तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर लगते ही तीनों उछल कर सड़क पर जा गिरे और सिर में गंभीर चोटें लगने से तीनों के सिर से खून बहना शुरू हो गया। हादसा होते ही कुछ ग्रामीण दौड़कर तीनों को संभालने के लिए पहुंचे और वे लोग बुरी तरह से घायल तीनों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करते, तब तक तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में सूचना मिलने पर आसोप थानाधिकारी शंकर कड़वा की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को भोपालगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां देर शाम तक तीनों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।

जयपुर, 7 अगस्त
प्रदेश भर में संचालित किए जा रहे मॉडल स्कूलों (Model Schools) को अब उनका स्टाफ मिल गया है। इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) में कार्यरत रिसोर्स पर्सन और कार्यक्रम अधिकारियों के डेपुटेशन रद्द (Deputation of Resource Person and Program Officers canceled) कर उन्हें निदेशालय तलब किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक राज्य के बीस स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल्स (Swami Vivekananda Model Schools) को प्रिंसिपल मिल गए हैं। इन मॉडल स्कूलों में जीव विज्ञान के 15, रसायन विज्ञान के 25, अर्थशास्त्र के दो, अंग्रेजी के 9, इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस के 9, गणित के 9 और भौतिक विज्ञान के 13 व्याख्याताओं को पोस्टिंग दी गई है। इसके साथ ही सीनियर असिस्टेंट,जूनियर असिस्टेंट के 131 पदों पर मंत्रालयिक कर्मचारी पदस्थापित किए गए हैं। ये कर्मचारी राजकीय सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी स्कूल से स्थानान्तरित किए गए हैं। इनमें सीनियर असिस्टेंट के 57 और जूनियर असिस्टेंट के 74 कार्मिकों को इधर उधर किया गया है।
रिसोर्स पर्सन्स को निदेशालय किया तलब
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) ने 21 जिलों के रिसोर्स पर्सन का डेपुटेशन रद्द (Resource person's deputation canceled) करने के आदेश जारी कर उन्हें निदेशालय तलब किया है। इन रिसोर्स पर्सन में झोटवाड़ा (जयपुर) के पंकज ओसवाल, पाओटा (जयपुर) के मनोज कुमार शर्मा, फागी (जयपुर) के विजय सिंह, शाहपुरा (जयपुर) के सीताराम सैनी, शाहपुरा (जयपुर) के कमल किशोर शर्मा, बहरोड (अलवर) के वेद प्रकाश, कोटकासिम (अलवर) के नवीन कटारिया,बामनवास (सवाई माधोपुर) के मुकेश कुमार मीणा, देओली (टोंक) के बाबूलाल, नागौर के राधेश्याम गोदारा, चिखाली (डूंगरपुर) के देवशंकर डामोर, तिजारा (अलवर) के सुरेंद्र सिंह ,(बांसवाड़ा) के रामलाल डिंडोर, लूणकरनसर (बीकानेर) के गजेंद्र कुमार पोसवाल, रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर) के दौलतराम मौर्य, श्रीगंगानगर के अमनदीप सिंह, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) के अकिन मिढ्‌ढा, चित्तलवाना (जालोर) के श्रीकांत चतुर्वेदी, मूंडवा (नागौर) की शिखा माथुर, विजयनगर (श्रीगंगानगर) के गुरप्रीत सिंह का डेपुटेशन रद्द करके इन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Secondary Education) में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं। यहां से अब इन टीचर्स को स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी भी हटाए
शिक्षा विभाग ने राज्य में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालयों (Additional District Project Coordinator Offices) में कार्यरत कार्यक्रम अधिकारियों के डेपुटेशन को निरस्त (Deputation of program officers canceled) कर दिया है। श्रीगंगानगर के शंभूलाल मीणा, टोंक के सुनील कुमार विजयवर्गीय, झालावाड़ के शमसुदीन खान और भीलवाड़ा के मोइनखान पठान, भीलवाड़ा के सत्यनारायण शर्मा, चूरू के सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, हनुमानगढ़ की विनिता, शौक अली, हरलाल सिंह ढाका, चूरू के विजयपाल धुवान, करौली के राजेश कुमार मीणा, नागौर के नेमीचंद फिरोदा, श्रीगंगानगर के प्रवीण गौड़, का डेपुटेशन भी निरस्त कर दिया है। इन सभी को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उपस्थिति देनी है, जहां से इन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा।

जयपुर। हाड़ौती अंचल में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश शनिवार को थम गई। हालांकि दिनभर बादल छाए रहे। उफान पर चल रही नदियों का पानी भी उतार पर आ गया। बारिश थमने के साथ ही कोटा व झालावाड़ में बाढ़ से मची तबाही का मंजर दिखा। वहीं सेना और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया।

झालावाड़ जिले के भीमसागर बांध से छोड़ गए पानी से सांगोद में उजाड़ नदी में आए पानी ने शुक्रवार रात विकराल रूप दिखाया। साठ वर्षों के रेकॉर्ड तोड़ते हुए पानी शहर के उंचाई वाले स्थानों तक पहुंच गया। निचली बस्तियां डूब गई। आधा दर्जन मोहल्लों को छोड़कर पूरा कस्बा पानी में घिर गया। लोग खेतों में बने मकानों में फंस गए। रेस्क्यू के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

दुकानों में भरा सामान पानी की चपेट में आने से भारी नुकसान हुआ। खेतों में फसलें पूरी तरह चौपट हो गई। राजमार्ग, पुलिया और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। झालावाड़ जिले में 60 से अधिक कच्चे-पक्के मकान धराशायी हो गए। रूपली नदी का पानी उतार पर आने से खानपुर में बाढ़ से राहत मिली। हालांकि खानपुर अभी भी पानी से घिरा हुआ है। भीमसागर बांध के गेट बंद कर दिए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को स्टेट हाईवे 89 पर पानी भरने के कारण बंद हुआ कोटा-भोपाल मार्ग शनिवार सुबह चालू हो गया है।

उफनते नाले में चार बच्चों सहित 14 लोग फंसे
कोटा में चेचट क्षेत्र से सटे मध्यप्रदेश के जंगल में खणी के समीप स्थित कणकेश्वर महादेव मन्दिर में शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए कोटा के आंवली रोजड़ी निवासी चैनराम पांचाल के परिवार के चार बच्चे सहित 14 जने उफनते नालों के बीच फंस गए। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने मध्य रात में पांच घंटे रेस्क्यू के बाद इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि कोटा के आंवली रोजड़ी निवासी चैनराम पांचाल के परिवार की महिलाओं, बच्चों सहित 25 सदस्य विभिन्न साधनों से खणी के जंगल स्थित कणकेश्वर महादेव मन्दिर में पिकनिक मनाने गए थे। मन्दिर के पूर्व दो नाले में से एक में इनका टेम्पो फंस गया। कुछ सदस्यों व महिलाओं को मन्दिर भेज दिया। करीब चार बच्चों सहित 14 सदस्य नाले के किनारे रुके रहे। लगातार बारिश के कारण नालों में पानी की आवक बढऩे लगी तो दोनों नाले उफ न गए।

रुके हुए सदस्य दोनों उफ नते नालों के बीच फं स गए। जब शाम ढल गई तो उन्होंने समीप के गांव ब्रह्मा का छापर से ट्रैक्टर-ट्रॉली बुलवाकर निकलने की कोशिश की। सदस्यों को निकालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में डाली तो ट्रैक्टर-ट्रॉली बहाव के कारण पलटकर बहने लगी, जिसे ग्रामीणों ने रस्से से बांधकर रोका।

बाद में रात नौ बजे राहत के लिए जयपुर सूचना दी। रात 12 बजे कंट्रोल रूम से कणकेश्वर महादेव मन्दिर के पास जंगल में कुछ लोग फंसे होने की सूचना मिली। ऑपरेशन के दौरान जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली की सहायता से पांच घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकालकर मन्दिर पर पहुंचा दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन अलसुबह 5 बजे तक चला।

सांगोद में सेना से संभाला मोर्चा, 141 जने किए रेस्क्यू
उजाड़ नदी की बाढ़ के विकराल रूप धारण करने के बाद सांगोद कस्बे में पानी भर गया। इससे कई कॉलोनियां और बस्तियां जलमग्न हो गई। वहीं दो गांव टापू बन गए। हींगी आवासीय स्कूल में भी पानी भर गया और उसका स्तर बढ़ता चला गया। इससे यहां मौजूद शिक्षक और कुछ छोटे बच्चों सहित करीब 32 जने स्कूल की छत पर कैद होकर रह गए। सूचना पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे। एसडीआरफ का दल भी उनके साथ था, लेकिन काफी प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम आवासीय स्कूल तक नहीं पहुंच पाई। उसके बाद सेना बुलाई गई। सेना रात में सांगोद पहुंची, लेकिन आवासीय विद्यालय में फंसे लोगों का रेस्क्यू नहीं हो पाया। सेना ने रात करीब 12 बजे से सांगोद में अलग-अलग जगह पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने मिलकर करीब 141 लोगों को रेस्क्यू किया। सुबह 8.30 बजे खानपुर के रास्ते से आई एसडीआरएफ की टीम ने हींगी के आवासीय विद्यालय में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया और सुबह 11 बजे तक सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त के.सी. मीना और आईजी रविदत्त गौड़ भी यहां रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे।

नौ अगस्त से खुल जाएगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। इस दौरान तापमान में बढोतरी होगी। 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी तो पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त के आसपास राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।



जयपुर, 7 अगस्त
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला राजधानी जयपुर में शनिवार को जारी रहा। राजधानी जयपुर में शनिवार शाम तेज बरसात हुई जिससे मौसम में ठंडक में घुल गई। हालांकि दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि बरसात होने से कई जगह पानी भर गया और वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
नौ अगस्त से खुल जाएगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 10 से लेकर 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियों पर पूर्णतया विराम रहेगा। इस दौरान मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तरफ खिसकने की संभावना है। इसके साथ पाकिस्तान से पश्चिमी हवाएं भी चलनी शुरू हो जाएगीए जिससे बारिश के स्थान पर गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम के असर से अगले दो तीन दिन कहीं कहीं छिटपुट बारिश की उम्मीद है। नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी। 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी तो पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में आ जाएगी जो श्रीगंगानगर से लेकर कोलकाता के पास बंगाल की खाड़ी तक जाती है। 22 अगस्त को सावन का अंतिम दिन व रक्षाबंधन है। ऐसे में मानसून सावन खत्म होने से पहले एक बार फिर से बरसने की उम्मीद है।
पूरे प्रदेश में 12 प्रतिशत अधिक बारिश
पिछले एक सप्ताह से पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश प्रदेश में बारिश का सूखा समाप्त हो गया है। शुक्रवार तक सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश है।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.5 23.8
जयपुर 33.2 24.4
कोटा 30.6 23.9
डबोक 30.5 23.2
बाड़मेर 39.0 27.6
जैसलमेर 38.7 26.0
जोधपुर 37.5 27.8
बीकानेर 39.6 27.2
चूरू 38.7 26.1
श्रीगंगानगर 40.7 28.6
भीलवाड़ा 32.0 23.0
वनस्थली 32.2 24.2
अलवर 31.4
पिलानी 36.5 25.1
सीकर 37.5 23.0
चित्तौडगढ़़ 31.5 22.2
फलौदी 40.6 28.2
सवाई माधोपुर 33.4 24.0
नागौर 35.7 22.0
टोंक 33.2 22.9
बूंदी 30.7 23.9
..................


जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर में ग्रेटर नगर निगम के पांच वार्डों में बीसलपुर सिस्टम से पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा की हैं। 114 करोड रुपए की इस पेयजल परियोजना पर जयपुर शहर जलदाय विभाग ने काम शुरू कर दिया हैं। परियोजना का प्रस्ताव बना कर तकनीकी समिति को भेजा गया था। समिति ने प्रस्ताव में कुछ कमियां बता कर प्रस्ताव को लौटा दिया था। विभाग ने कमियां पूरी करते हुए प्रस्ताव को तकनीकी समिति के पास भेजा है। जलदाय इंजिनियरों का कहना है एक माह में तकनीकी स्वीकृति जारी हो जाएगी और फिर नंवबर के पहले सप्ताह में टाइम लाइन के अनुसार काम शुरू करने की तैयारी है।

चार जोन में बांट पांच वार्ड किए शामिल
जलदाय विभाग ने डिग्गी मालपुरा रोड से टोंक रोड के बीच की कॉलोनियों को एस—15 से एस—18 तक चार जोन में बांटा है। इन जोन में ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 96,97,98,99 व वार्ड 103 को शामिल किया गया हैं। जलदाय विभाग के अनुसार इन सभी वार्डों में पेयजल की भारी किल्लत है और लोग टैंकरों व बाजार से पानी खरीद कर पी रहे हैं।

8 टंकियां बनेंगी,274 किलोमीटर लंबा वितरण तंत्र
जलदाय अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत एसडीएम कार्यालय,गोर्वधन नगर,साईपुरा,तोतड़ावाला,कोकावास,गोविंदपुरा,जेडीए कॉलोनी,इंद्रपुरी व कुमावतों की ढाणी में पानी की टंकी बनेगी। साथ ही पेयजल सप्लाई के लिए 274 किलोमीटर लंबी वितरण,राइजिंग व ट्रांसमिशन तंत्र बिछाया जाएगा। इस तंत्र से 21 एमएलडी पानी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध होगा।

हो न जाए कुप्रबंध का शिकार
इस परियोजना का जिम्मा भी प्रोजेक्ट विंग के अफसरों को दिया है। प्रोजेक्ट विंग के अधीन पृथ्वीराज नगर में 563 करोड की पेयजल परियोजना पर काम काम चल रहा है। लेकिन इंजिनियरों निरीक्षणीय लापरवाही के कारण तीन टंकियों में क्रेक सामने आया और अब टंकियों को तोडा जा रहा है। ऐसे में संशय है कि 114 करोड की पेयजल परियोजना समय पर पूरी हो जाए।


जयपुर. नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा के शनिवार को दो आॅडियो वायरल हुए। इसमें सफाई निरीक्षक की पोस्ट पर लगाने के नाम पर दो से ढाई लाख रुपए लिए जा रहे हैं। इन आॅडियो में प्रधान जी और जॉनी के बीच की बातचीत है। हालांकि, बातचीत को सुनकर ऐसा लग रहा है कि आॅडियो उस समय के हैं जब राजधानी में एक ही निगम हुआ करता था। जॉनी अभी मानसरोवर जोन में सफाई निरीक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं। इसमें जॅानी कह रहे हैं कि पहले मुझे वार्ड—49 में लगा दिया। फिर 37 में लगाया। अब आमेर में लगा दिया। एक प्रकरण का जिक्र करते हुए प्रधान कहते हैं कि पवन ने मारपीट कर दी थी। मैंने एक कौड़ी भी नहीं ली और अब भी काम कर रहा है।
बातचीत में तत्कालीन उपायुक्त करणी सिंह, प्रियव्रत सिंह चारण और ममता नागर के भी नाम लिए हैं। जिस समय इन दोनों में बताचीत हुई है, उस समय यही तीनों अधिकारी कार्मिक शाखा से लेकर जोन में उपायुक्त थे।

बातचीत के प्रमुख अंश
जॉनी: प्रधान जी, मैं जोनी बोल रहा हूं। वार्ड में हटाकर आॅफिस में बैठा दिया। एपीओ भी नहीं किया। सिकंदर से बात की तो 25 हजार मांग रहे थे। पहले इंस्पेक्टर बनाया तब भी पैसे लिए।
प्रधानजी: मुर्गा समझ रहे हैं। दे दे 25 हजार रुपए।
जॉनी: इंस्पेक्टर बनने के लिए दो लाख रुपए दे दिए। छह महीने काम भी नहीं करने दिया। एक दिन वार्ड में काम नहीं करने दिया।
प्रधान जी— कौन से वार्ड में लगाया है।
जॉनी—आमेर जोन के वार्ड—91 में लगाया है। आप जयपुर शहर के सरपंच हो। कुछ करो। कार्यवाहक इंस्पेक्टर का काम दिया। बृजमोहन ने 2.5 लाख दिए। मैंने 2.00 लाख दिए।


जयपुर। बिजली के 9 हजार से ज्यादा हाइरिस्क पॉइंट्स अब भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। जयपुर डिस्कॉम में 1 लाख 46 हजार 628 हाईरिस्क पॉइन्ट्स चिह्नित किए गए, जिनमें अभी तक 1 लाख 37 हजार पॉइन्ट्स पर सुधार का काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। जयपुर डिस्काॅम ने बाकी बचे मामलों को भी 31 अगस्त तक सुधारने का लक्ष्य दिया हैै। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत भवन में ट्रेनिंग, सेफ्टी एवं क्वालिटी कन्ट्रोंल विंग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पाॅवर ट्रांसफार्मर और वितरण ट्रांसफार्मर की जलने की दर पर चिंता जताई गई। इसके कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि पाॅवर ट्रांसफार्मर के जलने पर सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता जिम्मेदार होंगे।

बैठक में ये भी दिए निर्देश
-जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र में 33/11 केवी सब-स्टेशन जो अनुबन्ध पर दे रखे हैं, उनका सेफ्टी अधिकारी निरीक्षण करेगें। कार्यादेश के अनुसार कार्य कराने की पालना करवाएंगे।
-एक सितम्बर से सभी सब-स्टेशनों का सेफ्टी अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाएगा
-सहायक अभियन्ता स्तर पर सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों का अलग से स्टाक रजिस्टर बनाया जाएगा।
-सभी सब-स्टेशनों एवं लाइन पर प्लेट लगाई जाएगी, जिस पर फीडर का नाम लिखा जाएगा, जिससे गलत फीडर पर कार्य नहीं हो सकेंगे।
-विद्युत दुर्घटना की जांच समिति में उस जिले के विद्युत सुरक्षा अधिकारी को भी सम्मिलित किया जाएगा।
-कृृषि कनेक्शनों के खराब मीटरों को अभियान के तौर पर कार्य करते हुए 2 माह में बदला जाएगा।
-सोलर नेट मीटरिंग वाले उपभोक्ताओं के बिल समायोजन के प्रकरणों का शीघ्रता से मासिक आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
-जयपुर शहर के अतिरिक्त जहां-जहां पर स्मार्ट मीटर एवं डीटी मीटर लगाए जा रहे है, वहां पर विद्युत छीजत का आकलन होगा।

जयपुर
अब तक आपने देखा होगा कि भारतीय रेलवे की ट्रेन कोयले, डीजल या फिर बिजली से चलती है लेकिन अब हाइड्रोजन से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने नेशनल हाइड्रोजन एनर्जी मिशन के तहत अब दो ट्रेनों को हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलाने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे ने परीक्षण के लिए सोनीपत और जींद सेक्शन को चुना है। इंडियन रेलवे ऑर्गनाइजेशन ऑफ अल्टरनेट फ्यूल ने 89 किलोमीटर के सेक्शन के लिए बोली मंगा ली है।


रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि दो डीजल से संचालित ट्रेनों के रैक में बदलाव किया जाएगा।इसके बाद में नैरो गेज के इंजन हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम में तब्दील किए जाएंगे। इससे सालाना रेलवे के 2.3 करोड़ रुपये बचेंगे। इतना नहीं ही नहीं हर साल 11.12 किलो टन नाइट्रोजन डाई आक्साइड और 0.72 किलो टन कार्बन कणों का उत्सर्जन कम होगा।


गौरतलब है कि दुनिया में यह अब तक का सबसे ज्यादा स्वच्छ ऊर्जा मॉडल माना गया है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो फिर रेलवे डीजल के सभी इंजन को हाइड्रोजन फ्यूल सेल में बदल दिया जाएगा। हाइड्रोजन फ्यूल सेल सुसज्जित ट्रेन के लिए बोलियां 21 सितंबर 2021 से शुरू होंगी और 5 अक्टूबर तक चलेंगी।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि जर्मनी में यह प्रयोग बेहद ही सफल है और यह अब तक सबसे स्वच्छ ईधन हैं। हाइड्रोजन फ्यूल ग्रीन एनर्जी में सबसे बेहतर मानी जाती है। इसे पानी को सोलर एनर्जी से विद्युत अपघटन करके पैदा किया जा सकता है।

जयपुर। अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में प्रोफेशनल कांग्रेस को राष्ट्रीय कांग्रेस में अहम जिम्मेदारियां देने की मांग उठी। प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और वेस्ट जोन के इंचार्ज राजीव अरोड़ा ने राहुल गांधी के समक्ष यह मांग उठाई।

प्रोफेशनल कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर भी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और वेस्ट जोन के इंचार्ज राजीव अरोड़ा ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 18 महीनों से कोरोना महामारी के काल में वेस्ट जोन की टीम ने महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में आम जन की तकलीफों को दूर करने में हर संभव मदद की है।

खाने का प्रबंध, लोगों के रहने के लिए कैंप लगवाना और प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। राजीव अरोड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के चौथे स्थापना दिवस पर आज 8 हजार से भी ज्यादा प्रोफेशनल लोग उनके साथ जुड़े हैं और यह एक प्रतिभा शाली लोगों का दल बन चुका है, जिसका उपयोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में किया जाना चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रोफेशनल कांग्रेस के कामकाज का फीडबैक भी लिया।


जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश के शहरी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन के निशुल्क पैकेट उपलब्ध कराएगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
धारीवाल के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण विकट हालात बने हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा अनेक क्षेत्रों में बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जरूरतमंदों एवं प्रभावित को रसोई संचालकों द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक फण्ड की व्यवस्था नगरीय निकायया जिला कलक्टर स्तर पर की जाएगी। नगरीय निकाय भोजन पैकेट वितरण की प्रतिदिन संख्या का रिकॉर्ड एक रजिस्टर में संधारित करेंगे एवं कुल भोजन पैकेट वितरण का विवरण इन्दिरा रसोई प्रकोष्ठ, जयपुर को प्रेषित करेंगे। वितरण में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। एक्टेन्शन काउन्टर भी बनाए जाएंगे। भोजन वितरण का कार्य पारदर्शिता के साथ हो, इसके लिए नगरीय निकाय इन्दिरा रसोइयों में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगेगी। मॉनिटरिंग सम्बन्धित उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग करेंगे।

—सुबह छह बजे होगी रवाना,सवा दस बजे होगी वापसी

जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलयात्रियों की मांग को देखते हुए जयपुर और उदयपुर के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। यह ट्रेन सुपरफास्ट स्पेशल के रूप से संचालित की जाएगी। यह रेल सेवा दोनों शहरों के बीच रोजाना संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल जयपुर से रोज सुबह सवा 6 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल के रूप में संचालित होगी। यह ट्रेन उदयपुर से रोज दोपहर 3:05 बजे चलकर रात सवा 10 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यहां करेगी ठहराव
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फुलेरा, किशनगढ़, मदार, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बेरच, कपासन, मावली, राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिन के लिए रद्द की गई थी मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल अब नियमित संचालित होगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित होने के चलते इस रेल सेवा का संचालन निर्धारित समय पर होगा।

जयपुर। प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ में जान गंवाने वालों के आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। इसके अलावा घायलों को दो लाख की आर्थिक सहायता और फसल खराबे के मुआवजे के लिए भी गिरदावरी रिपोर्ट जल्द भिजवाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग की बैठक में कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी वर्षा से उपजे हालात, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए आर्थिक सहाय़ता की घोषणा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री इन जिलों के संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से राहत कार्य़ों का फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रूपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता और प्रत्येक घायल को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तत्काल मिलेगी। यह सहायता एसडीआरएफ नॉम्स के तहत दी जा रही सहायता से अलग होगी।

फिलहाल एसडीआरएफ नॉम्स के तहत मृतक के आश्रित को 4 लाख रूपए की ही सहायता दी जा रही है, जबकि घायलों को इसके तहत मिलनी वाला सहायता काफी कम है।

घायलों को एसडीआरएफ नॉम्स में दी जाने वाली सहायता राशि से 2 लाख रूपए के बीच की अन्तर राशि का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाएगा। समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली और कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव भी शामिल हुए।

प्रभारी मंत्री करेंगे जिलों के दौरे
मुख्यमंत्री ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के दौरे करने के निर्देश प्रभारी मंत्रियों को दिए हैं। प्रभारी मंत्रियों के मौका मुआयना करने और उनके फीडबैक के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर सरकार जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराएगी।

फसलों के नुकसान की गिरदावरी जल्द भिजवाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट जिला कलेक्टर जल्द से जल्द भिजवाएं ताकि इसे मेमोरेंडम के रूप में भारत सरकार को भिजवाया जा सके।

साथ ही, पशुओं, मकानों और सार्वजनिक संपत्ति को हुई क्षति का सर्वे कर तुरंत भेजी जाए, जिससे प्रभावित लोगों की तुरंत हर संभव मदद की जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अधिकारी बाढ़ग्रस्त और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लें तथा पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं। बारिश के कारण जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें अस्थाई आवासों में शिफ्ट किया जाए।

बारां जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्यप्रदेश के सूंडा गांव के 200 लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बारां जिला प्रशासन की ओऱ से किए प्रयासों की सराहना करते हुए इन लोगों के अस्थाई आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भवनेश गुप्ता
जयपुर। महंगी बिजली से राहत देने के लिए पड़ौसी राज्य सक्रिय हैं, लेकिन राजस्थान में जनता पर बिजली बिल बढ़ोत्तरी का बोझ लादा जा रहा है। हरियाणा और गुजरात ने फ्यूल सरचार्ज में छूट देकर नजीर पेश की है। हरियाणा सरकार ने 37 पैसे और गुजरात में 19 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी, लेकिन राजस्थान में उलटे 16 पैसे यूनिट फ्यूल सरचार्ज का भार बढ़ा दिया। यहां दोनों सरकारों में फ्यूल सरचार्ज लगाते रहे। सत्ताधारी कांग्रेस के मौजूदा कार्यकाल में अब तक फ्यूल सरचार्ज के रूप में औसतन 42 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार डाला जा चुका है। सवाल यह है कि जब दोनों राज्यों की सरकारें फ्यूल सरचार्ज से राहत देने का मैकेनिज्म ला सकती है तो राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। नौकरशाह और नेता दोनों केवल सब्सिडी की रेवड़ी बांटने में व्यस्त है।

1. हरियाणा : 37 पैसे यूनिट की छूट
हरियाणा सरकार ने फ्यूल सरचार्ज में 37 पैसे यूनिट की छूट देकर 70.46 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत इससे जनता की जेब से 100 करोड़ रुपए निकलने से बच गए।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद बिजली कंपनियों के साथ इसकी समीक्षा की। इसकेे पीछे सस्ती बिजली खरीद भी वजह रही, लेकिन राजस्थान इसमें पीछे क्यों।

2. गुजरात : 19 पैसे यूनिट की राहत
सरकार ने पिछले वर्ष ही फ्यूल सरचार्ज में प्रति यूनिट 19 पैसे की कटौती करने का फैसला किया। यह कटौती मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते कोयले और सस्ती गैस के कारण की गई होने की वजह से की गई। सवाल यह है कि जब गुजरात में अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर आया तो राजस्थान में क्यों नहीं।

राजस्थान में यह हालात : दोनों सरकारों में फ्यूल सरचार्ज का करंट

1. सत्ताधरी कांग्रेस सरकार में
जनवरी से मार्च, 2019- 28 पैसे
अप्रेल से जून, 2019- 47 पैसे
जुलाई से सितम्बर, 2019- 27 पैसे
अक्टूबर से दिसम्बर, 2019- 39 पैसे
जनवरी से मार्च, 2020- 30 पैसे
अप्रेल से जून, 2020- 28 पैसे
जुलाई से सितम्बर, 2020- शून्य
अक्टूबर से दिसम्बर, 2020- 7 पैसे
जनवरी से मार्च, 2021- 16 पैसे

2. पिछली भाजपा सरकार में
वर्ष 2014- 63 पैसे
वर्ष 2015- 6 पैसे
वर्ष 2016- 30 पैसे
वर्ष 2017- 64 पैसे
वर्ष 2018- 30 पैसे
(पैसे प्रति यूनिट है)

जयपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का दूसरे राज्य में असर देखते हुए प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर सरकार सख्त कदम उठा सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसके संकेत दिए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात जाननेके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेषज्ञों के साथ बैठक में विशेषज्ञों की राय और उनके सुझावों पर चर्चा की। विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी महीनों में तीसरी लहर का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

विशेषज्ञों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर का प्रभाव अब नगण्य हो गया है लेकिन विभिन्न देशों और देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें अभी भी सतर्कता बरतने और कोविड गाइड लाइन की लगातार पालना करनी होगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में गठित मंत्रियों की समिति दूसरे राज्यों में संक्रमण की स्थिति और शिक्षण संस्थाओं को खोले जाने के वहां के अनुभव के मद्देनजर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने का फैसला ले।

डोर टू डोर सर्वे के जरिए हो स्क्रीनिंग
बैठक में सीएम ने कहा कि तीसरी लहर के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश में डोर-टू-डोर सर्वे के जरिए लगातार स्क्रीनिंग की जाए। किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण नजर आने पर तत्काल प्रभाव से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के काम को पूरी मुस्तैदी के साथ किया किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग आगे भी इसी तरह वैक्सीनेशन कर प्रदेश की जनता को सुरक्षा कवच दे।

14 जिलों में संक्रमण का एक भी केस नही
वीसी में चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन पर प्रजेंटेशन देते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 233 रह गई है और साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 0.07 प्रतिशत पर आ गई है। राज्य के 14 जिलों में एक भी पॉजीटिव केस नहीं है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 16 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

भीलवाडा और प्रतापगढ में बारिश का दौर अब थम गया है। लेकिन बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक जारी है। शनिवार को बांध में 6 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। जिससे बांध का जल स्तर 310.69 आरएल मीटर हो गया है। मानसून की शुरूआत में बांध का जल स्तर 309.36 आरएल मीटर था। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार त्रिवेणी नदी अभी 3 मीटर से ज्यादा धारा पर बह रही है।
बीसलपुर बांध से जयपुर,अजमेर और टोंक की पेयजल की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। जयपुर शहर की 35 लाख की आबादी की पेयजल जरूरतों के लिए बीसलपुर एक मात्र सहारा है। बांध से प्रतिदिन 500 एमएलडी से ज्यादा पानी लिया जा रहा है। जयपुर शहर में बीसलपुर सिस्टम से पानी की सप्लाई है वहीं शहर के बाहरी इलाकों को भी बीसलपुर प्रोजेक्ट से जोडा जा रहा हैं। जगतपुर,खो नागोरियान,जामडोली व आगरा रोड सिस्टम से जोडे जा रहे हैं।
बीसलपुर सिस्टम से पृथ्वीराज नगर की साढे चार लाख की आबादी के लिए पेयजल मिलेगा। इसके लिए 563 करोड रुपए की लागत से पेयजल परियोजना पर काम चल रहा है। इस परियोजना को अक्टूबर 2022 तक पूरा होने की संभावना है।

जयपुर।
जयपुर में कोरोना की दूसरी लहर में हुए मौत के तांडव ने कई महीनों तक लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। यह कैद लोगों को मानसिक तौर पर भी काफी परेशानियां दे रही थी और हालातों को देख मायूस थे। लेकिन RAJASTHAN के UNLOCK बाद मानसून की झमाझम शुरू हुई तो लोगों के मन में छाई यह मायूसी धुल गई और लोग JAIPUR के पर्यटक स्थलों पर पहुंचना शुरू हुआ। पूरे जुलाई महीने में दुगने पर्यटक इन TOURIST PALCES पर पहुंचे। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक महीने में ही 1 लाख 70 हजार पर्यटकों ने आमेर सहित अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार किया।
आमेर और चित्तौडगढ पहली पसंद
पर्यटक जयपुर के हों या राज्य से लगते अन्य राज्यों के। सभी की पहली पसंद आमेर तो दूसरी पसंद चित्तौडगढ रही। जून में जहां 5834 पर्यटकों ने आमेर देखा वहीं जुलाई में यह संख्या 45 हजार के पार हो गई। वहीं जुलाई माह में चित्तौडगढ के किले को देखने के लिए 25 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। हांलाकि सभी पर्यटक स्थलों पर जुलाई के महीने में पर्यटकों की भरमार रही।

जुलाई में यहां इतने पर्यटक पहुंचे
आमेर—45610
जंतर मंतर—24686
हवामहल—39483
अल्बर्ट हॉल—21081
नाहरगढ—39013
सिसोंदिया बाग—2018
विधाधर का बाग—576
ईसरलाट—1089

अन्य पर्यटक स्थल भी गुलजार
जयपुर समेत प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों पर भी अनलॉक के बाद पर्यटकों की खूब आवक रही। मंडोर में पांच हजार से ज्यादा तो अलवर के किले महलों को देखने के लिए 3549 और भरतपुर 3283 व अजमेर में 2857 पर्यटक पहुंचे। पूरे जुलाई माह में प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर 2 लाख 15 हजार 146 पर्यटक पहुंचे हैं।

80 प्रतिशत पर्यटक जयपुर के स्मारकों पर आए
1 जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक 3 लाख 77 हजार 874 पर्यटक स्मारकों पर पहुंचे हैं। इनमें से अकेले जयपुर के स्मारकों पर 3 लाख 2 हजार 716 पर्यटक पहुंचे। राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर के पर्यटक स्थलों को देखने आते हैं।
सर्किट विकसित हों तो और भी बढेंगे पर्यटक स्थल
प्रदेश में कृष्णा सर्किट,स्प्रिचुअल सर्किट समेत चार सर्किट विकसित किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को बजट भी दे रखा है। लेकिन इन सर्किट को विकसित करने में पर्यटन विभाग कम ही रूचि दिखा रहा है। इस स्थिति में पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं विकसित नहीं हो रही है। ऐसे में पर्यटक राज्य से दूरी बनाने लगे हैं।

जयपुर। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2018 के साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों ने शनिवार को री-टोटलिंग (पुनर्गणना) के आवेदन किए। अंतिम तिथि होने से अभ्यर्थी देर शाम तक व्यस्त रहे। अब आयोग इनके आवेदनों की जांच करेगा। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 के साक्षात्कार आयोजित कर 13 जुलाई को परिणाम जारी किया। आयोग ने साक्षात्कार में प्रविष्ठ सभी अभ्यर्थियों को नियमानुसार उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त प्राप्तांको की री-टोटलिंग (पुन: गणना) का अवसर दिया। ऑनलाइन आवेदन की अवधि शनिवार को पूरी हो गई।

प्रतीक्षा सूची को लेकर याचिका
आरएएस 2018 की प्रतीक्षा सूची को लेकर हाईकोर्ट में गौरव बेतला और अन्य ने याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है, कि आरएएस 2018 में चयन होने के बावजूद पद ना होने की वजह से चयन से वंचित हैं। आरएएस रूल्स 1999 में राज्य और अधीनस्थ सेवाओं के लिए की गई भर्ती में विज्ञापित सीटें खाली रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतीक्षा सूची तैयार करने का प्रावधान नहीं है। प्रतीक्षा सूची तैयार करने पर चयनित प्रत्याशी के सेवाओं में नहीं आने अथवा अपात्र पाए जाने पर रिक्त पदों को भरा जा सकता है।


तीसरे जिले में होगी आरएएस साक्षात्कार में बीस लाख रुपए रिश्वत मामले की जांच

जोधपुर। आरएएस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार में बाड़मेर के छात्र को 70 प्रतिशत से अधिक अंक दिलाने की एवज में बीस लाख रुपए रिश्वत देने के मामले की जांच अब सिरोही एसीबी प्रभारी करेंगे। फिलहाल नए जांच अधिकारी को मामले की पत्रावली नहीं मिली है।

एसीबी ने गत 28 जुलाई की रात बाड़मेर में कल्याणपुर थाने के सामने नाकाबंदी पॉइंट पर बोलेरो से बाड़मेर निवासी निजी स्कूल संचालक ठाकराराम चौधरी व बायतु में पनावड़ा पंचायत समिति के राउमावि के प्राचार्य जोगाराम जाट से 19.95 हजार रुपए बरामद किए गए थे। दोनों से पूछताछ के बाद जोधपुर में बासनी तम्बोलिया निवासी शिक्षक किशनाराम जाट को भी गिरफ्तार किया गया था। ठाकराराम ने आरएएस परीक्षा में उत्तीर्ण अपने भतीजे हरीश को इंटरव्यू में 70 प्रतिशत अंक दिलाने की एवज में जोगाराम के मार्फत मध्यस्थ किशनाराम को 3 अप्रेल को बीस लाख रुपए रिश्वत दी थी, लेकिन परीक्षा परिणाम में इंटरव्यू में 50 प्रतिशत नम्बर ही मिलने पर ठाकराराम व जोगाराम राशि वापस लेकर लौट रहे थे।

किशनाराम से पूछताछ और व्हॉट्सऐप चैट में जोधपुर के निवर्तमान जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। हालांकि मोबाइल बंद होने से एसीबी का उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। इस बीच, एसीबी मुख्यालय में बीस लाख रुपए रिश्वत के संबंध में एफआइआर दर्ज होने के बाद अब अग्रिम जांच ब्यूरो की सिरोही चौकी प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित को सौंपी गई है। अभी तक पत्रावली उन्हें नहीं मिली है।

जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में लगातार 20वें दिन कोई बदलाव नहीं किया। डीजल की कीमतें भी लगातार 23वें दिन स्थिर। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। 30 जुलाई को समाप्त सप्ताह में अमेरिका के तेल भंडार में वृद्धि होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.84 रुपए व डीजल के दाम ८9.87 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए व डीजल के दाम 97.45 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपए और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए और डीजल के दाम 94.39 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

जयपुर. कोविड—19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच राजधानी के कुछ इलाकों में यकायक चमगादड़ों की बढ़ी संख्या से इन इलाकों के आस पास रहने वाले लोग हैरान हैं।

ऐसे इलाकों में अजमेर रोड और उसके आस पास के कुछ क्षेत्र, सी स्कीम, सिविल लाइंस, वैशाली नगर और उसके नजदीकी क्षेत्र शामिल हैं। घने रिहायशी इलाकों में इनकी घुसपैठ से लोगों में भय भी व्याप्त हो गया है।

प्रवास में बाधा से ढूंढ रहे दूसरे स्थान

पक्षी विशेषज्ञ इसे चमगादड़ के प्रवास में बाधा और उसके कारण प्रवास में परिवर्तन ही मान रहे है। दरअसल, इनका प्रवास बड़े पेड़ और पुराने खंडहर नुमा मकान व हवेलियां होती हैं। जयपुर के पुराने शहर की पुरानी हवेलियों को इनके प्रवास का बड़ा स्थान माना गया है। लेकिन अब इनकी संख्या में कमी सहित कई बार बड़े पेड की कटाई से भी ये स्थान परिवर्तन को मजबूर हो रहे हैं। नया ठिकाना मिलने तक ये एक से दूसरे स्थान पर मंडराते रहते हैं।

रात ही नहीं, दिन में भी नजर आ रहे

इन इलाकों में रह रहे लोगों ने बताया कि पहले ये रात में नजर आते थे, लेकिन अब घरों के अंदर तक और यहां तक की लिप्ट तक भी पहुंचते देखे गए। जिससे दहशत जैसी स्थिति भी हो गई। चमगादड़ों के झुंड इन्हें नजर आ रहे हैं। कुछ जगह यह लोगों के घरों मेें बने गार्डन के पेड़ों पर भी लटके दिख रहे है। इससे पेड़ -पौधों को भी नुकसान हो रहे है। इतना नहीं इससे कोरोना वायरस के फैलने की भ्रांतियों के कारण लोगों में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लोगों ने बताया कि चमगादड़ पेड़-पौधे की पत्तियों व फलों को नष्ट कर रहे है।
वन्यजीव विशेषज्ञ ने बताया कि अचानक संख्या बढ़ना जैसी कोई बात नहीं है। कई बार यह स्थान परिवर्तन कर लेते है। इस वजह से कई बार अधिक संख्या में दिखाई देने लगते हैं। खास बात है कि ये कई महीने तक एक ही स्थान पर प्रवास कर सकते है।

जयपुर के खातीपुरा ग्रास फार्म नर्सरी में अधिक

विशेषज्ञों का कहना है कि चमगादड़ से डरने की जरूरत नहीं है। वे उंचाई में रहते हैं। हालांकि दिन में उनकी चहचहाहट से परेशानी हो सकती है, लेकिन अमूमन वे कोई नुकसान नहीं करते। इनकी सर्वाधिक संख्या उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ इलाके में है। जहां गांव गांव, नदी, नाले में यह मिल जाते है। जयपुर में खातीपुरा ग्रासफार्म नर्सरी में भी इनकी अच्छी संख्या है।

कई बार बदल लेते ठिकाने

चमगादड़ बडे व सुगंधित और मिठास युक्त पेडों पर रहते है। कई बार इनके प्रवास में मानवीय दखल जैसे कि पेडो की कटाई, छंगाई समेत कई कारण से यह ठिकाने बदल लेते है और बडे पेड़ों पर रहते है। यहीं वजह कि इन दिनों यह शहर के विभिन्न इलाकों में ज्यादा दिख रहे है।
सतीश शर्मा, पक्षी विशेषज्ञ

..

इनसे कोविड के खतरे के अभी पुख्ता प्रमाण नहीं

चमगादड़ों की आवक से कोविड के खतरे के अभी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है। कोविड वायरस कृत्रिम है या प्राकृतिक..यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन आमतौर पर ऐसे पक्षियों व जानवरों से सावधान रहना ही चाहिए, लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
डॉ.रमन शर्मा, सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन, एसएमएस मेडिकल कॉलेज

विकास जैन

जयपुर. कोविड—19 की तीसरी लहर की आशंका और दूसरी लहर में 18 हजार प्रतिदिन केस और 170 तक मौतें देख चुके राजस्थान के लोग फिर से चुनाव में जाने को मजबूर हैं। वहीं, अब पूर्व चुनाव आयुक्त और पूर्व जस्टिस ने 6 जिलों में पंचाय चुनावों की घोषणा पर कहा कि परिस्थतियों को देखते हुए चुनाव आयोग को चुनाव कराने की जल्दबाजी करने के बजाय कोर्ट में जाकर मौजूदा परिस्थतियां रखनी चाहिए थी।

वहीं, इस बीच यह भी सामने आया कि पूर्व में उत्तरप्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में भी चुनाव डयूटी में लगे 500 शिक्षकों की मौत की खबरें सामने आई थी। इसे लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी 29 अप्रेल को टवीट कर दुख जताते हुए लिखा था कि 500 शिक्षकों की मृत्यु की खबर दुखद और डरावनी है। उन्होंने इनके परिवारों को 50 लाख रूपए मुआवजे और आश्रितों को नौकरी की मांग का समर्थन भी किया था।

...

यह ठीक बात है कि संवैधानिक तौर पर कोर्ट के आदेशानुसार तय समय सीमा में चुनाव कराना ही होता है, लेकिन लोगों को जोखिम से बचाने के लिए आयोग के पास कोर्ट में जाने का विकल्प भी खुला था। अब सुप्रीम कोर्ट उस पर जो भी निर्णय देता, उसकी पालना हो जाती।
रामलुभाया, पूर्व चुनाव आयुक्त

...

स्थिति हर जगह की अलग अलग हो सकती है। समय व परिस्थिति देखकर निर्णय होना चाहिए। यदि कोविड की पुनरावृति होने की आशंका है तो कोर्ट में अर्जी लगाई जा सकती है। अब कोविड का यह पता नहीं है कि वह आगे किस रूप में आएगा, उसका वैरिएंट किस तरह का होगा, कोई कहता है कम असर होगा, कोई कहता है अधिक असर होगा। दूसरी लहर तो डरावनी थी। इसलिए परिस्थितियों के अनुसार निर्णय होना चाहिए।
जस्टिस पानाचंद जैन

विकास जैन

जयपुर. कोविड—19 की तीसरी लहर की आशंका और दूसरी लहर में 18 हजार प्रतिदिन केस और 170 तक मौतें देख चुके राजस्थान के लोग फिर से चुनाव में जाने को मजबूर हैं। वहीं, अब पूर्व चुनाव आयुक्त और पूर्व जस्टिस ने 6 जिलों में पंचाय चुनावों की घोषणा पर कहा कि परिस्थतियों को देखते हुए चुनाव आयोग को चुनाव कराने की जल्दबाजी करने के बजाय कोर्ट में जाकर मौजूदा परिस्थतियां रखनी चाहिए थी।

वहीं, इस बीच यह भी सामने आया कि पूर्व में उत्तरप्रदेश में हुए पंचायत चुनावों में भी चुनाव डयूटी में लगे 500 शिक्षकों की मौत की खबरें सामने आई थी। इसे लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी 29 अप्रेल को टवीट कर दुख जताते हुए लिखा था कि 500 शिक्षकों की मृत्यु की खबर दुखद और डरावनी है। उन्होंने इनके परिवारों को 50 लाख रूपए मुआवजे और आश्रितों को नौकरी की मांग का समर्थन भी किया था।

...

यह ठीक बात है कि संवैधानिक तौर पर कोर्ट के आदेशानुसार तय समय सीमा में चुनाव कराना ही होता है, लेकिन लोगों को जोखिम से बचाने के लिए आयोग के पास कोर्ट में जाने का विकल्प भी खुला था। अब सुप्रीम कोर्ट उस पर जो भी निर्णय देता, उसकी पालना हो जाती।
रामलुभाया, पूर्व चुनाव आयुक्त

...

स्थिति हर जगह की अलग अलग हो सकती है। समय व परिस्थिति देखकर निर्णय होना चाहिए। यदि कोविड की पुनरावृति होने की आशंका है तो कोर्ट में अर्जी लगाई जा सकती है। अब कोविड का यह पता नहीं है कि वह आगे किस रूप में आएगा, उसका वैरिएंट किस तरह का होगा, कोई कहता है कम असर होगा, कोई कहता है अधिक असर होगा। दूसरी लहर तो डरावनी थी। इसलिए परिस्थितियों के अनुसार निर्णय होना चाहिए।
जस्टिस पानाचंद जैन


दो पारी में होगी परीक्षा
1700 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पहली पारी की परीक्षा 9.30 बजे से 12.30 बजे तक
दूसरी पारी की परीक्षा 2.30 बजे से 5.30 बजे तक

जयपुर, 8 अगस्त
प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा द्वितीय वर्ष पूरक परीक्षा 2020 का टाइम टेबल (Time table) जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर के पंजीयक पालाराम मेवता ने बताया कि पूरक परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी जो कि 17 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक करवाई जाएगी। परीक्षा में करीब 1700 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिनके लिए जिला मुख्यालय स्थित केंद्रों पर परीक्षा होगी।

श्रावण मास में रविवार को रविपुष्य के साथ सर्वार्थसिद्धि योग में हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जा रहा है। दान पुण्य के साथ अमावस्या पर पितरों के निमित तर्पण, अनुष्ठान किए गए। साथ ही हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से पौधे लगाए जाएंगे। ग्रामीण जगहों पर अन्नदाताओं ने औजारों का पूजन किया। इधर रविपुष्य के मौके पर शहर के सभी गणेश मंदिरों में भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक हुआ। भक्तों ने दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।

विकास जैन

जयपुर. प्रदेश के लोगों को जुलाई माह के बाद अगस्त में भी टीके की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। अगस्त माह में प्रदेश भर में 80 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, जबकि केन्द्र से प्रदेश को करीब 55 लाख डोज आंवटित की गई है। ऐसे में करीब 25 लाख लोग समय पर दूसरी डोज का टीका नहीं लगवा पाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में केन्द्र सरकार को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें इस महीने 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाने की मांग की है।

जुलाई में डेढ़ करोड़ डोज मांगी केन्द्र से, लेकिन मिली नहीं

जुलाई में भी वैक्सीन की कमी के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर प्रदेश की जरूरत को देखते हुए डेढ़ करोड़ डोज मांगी थी, लेकिन बार पत्र लिखने के बावजूद मांग पूरी नहीं हुई। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से यह भी मांग की थी कि निजी अस्पतालों को आवंटित किया गया वैक्सीन का 25 प्रतिशत कोटा भी राज्य सरकार को ही दिया जाए और वहीं से निजी अस्पतालों को आवंटित हो, लेकिन यह मांग भी पूरी नहीं हुई।

राज्य में अब तक 16 फीसदी आबादी का हुआ टीकाकरण

राजस्थान में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के 5.14 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाना है। इनमें से अब तक 81.47 लाख आबादी का ही दोनों डोज का वैक्सीनेशन पूरा हुआ है, ये संख्या टीकाकरण के लिए चिन्हित आबादी का करीब 16 प्रतिशत है। 51.41 फीसदी आबादी को सिंगल डोज लग चुकी है। अब तक कुल 26478,522 लोगों वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। राज्य में अब तक 3.46 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है।

देश में चौथे नंबर पर राजस्थान

वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर है। वर्तमान में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश में 5.32 करोड़ से अधिक को को डोज लगाई जा चुकी है। वहीं दूसरा नंबर महाराष्ट्र का है, जहां अब तक 4.63 करोड़ डोज लगी है। तीसरे नंबर पर 3.56 करोड़ डोज के साथ गुजरात है, जबकि चौथे नंबर पर राजस्थान है।



जयपुर, 8 अगस्त
राज्य में संचालित किए जा रहे 205 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium Schools) की 9वीं कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया (Admission Process) शुरू कर दी गई है। एडमिशन के लिए संबंधित स्कूल में 16 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर प्रवेश मिलेगा। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का चयन लॉटरी से (Students are selected by lottery) होगा जो 20 अगस्त को निकाली जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (Director of Secondary Education Saurabh Swamy) ने इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (District Education Officer Secondary) और राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रधानाचार्य (Principal of Government Mahatma Gandhi English Medium Schools) को दिशा निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि महात्मा गांधी अंग्रेजी में स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में एडमिशन का प्रोसेस पिछले महीने ही पूरा किया जा चुका है।

रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 16 अगस्त को
इसके साथ ही राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 16 अगस्त को साक्षात्कार होगा। इससे पहले 10 अगस्त तक खाली पदों की सूचना चस्पा की जाएगी। संबंधित नियुक्ति अधिकारी के अनुमोदन होने के बाद 21 अगस्त को पोस्टिंग आदेश जारी होंगे। साक्षात्कार सैकंड ग्रेड शिक्षक, तृतीय श्रेणी शिक्षक, यूडीसीए एलडीसी व सहायक कर्मचारियों के पदों पर होंगे। शिक्षकों को प्रमोशन मिलने से कई स्कूलों में यह पद खाली हो चुके हैं। साक्षात्कार जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में होंगे। तृतीय श्रेणी अध्यापक संबंधित जिला और सैकंड ग्रेड शिक्षक संबंधित मंडल का होना जरूरी है।

जयपुर। राज्य सरकार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मनाएगी। इस मौके पर करीब 90 करोड़ रूपए के नए कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। गहलोत सरकार ने इस मौके पर सम्पूर्ण राज्य में अवकाश घोषित किया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मनाया जाएगा

166 करोड़ रूपए के कार्यो का उद्घाटन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत 89.28 करोड़ रूपए लागत के 185 कार्यो का शिलान्यास और 166.90 करोड़ रूपए लागत के 43 कार्यो का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा बांसवाड़ा जिले में जनजाति बालक छात्रावास, जहॉपुरा, आनन्दपुरी एवं बांसवाड़ा मुख्यालय पर भवन निर्माण, डूॅगरपुर में जनजाति बालक छात्रावास, मालचौकी, नोकना एवं चित्रकूट का निर्माण कार्य, हरिदेव जोशी केनाल के प्रथम चरण का जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में 34 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं, 4 सड़क निर्माण, 109 मॉ-बाडी केन्द्र, 20 आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण आदि कार्यो के भी शिलान्यास किए जायेंगे।

इनका होगा लोकार्पण—
कार्यक्रम में बांसवाड़ा में राजकीय महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, कुशलगढ़, घाटोल के नवीन भवन, डूॅगरपुर में राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गलियाकोट एवं आसपुर के भवन, जयपुर के जनजाति कन्या छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, टेनिस कोर्ट एवं खेल स्टेडियम, बांसवाड़ा, बहुउदे्शीय इण्डोर खेल स्टेडियम, प्रतापगढ़ आदि कार्यो का लोकार्पण भी राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा।

मॉ-बाडी केन्द्रों की शुरूआत—
मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट के दौरान की नवीन मॉ-बाडी केन्द्रो की घोषणा की थी। इसके तहत 50 मॉ-बाडी केन्द्र भी विश्व आदिवासी दिवस से प्रारम्भ किए जाएंगे। इन केन्द्रो के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रो में रहने वाले जनजाति छात्र-छात्रओें को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी तथा इन केन्द्रो पर निःशुल्क भोजन, पाठ्य पुस्तके, यूनिफार्म आदि का भी लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके अतिरिक्त जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना, हॉकी अकादमी, उदयपुर तथा जनजाति छात्र-छात्राओं हेतु नई मूल्यांकन व्यवस्था का शुभारम्भ किया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान में इस मानसून में अब तक की कुल बारिश के दौरान 11 तहसीलों में एक हजार मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और बाढ़ के हालत बने थे। अभी तो मानसून की बारिश का पहला दौर निकला है और यह हालात बन गए।

माना जा रहा है कि दूसरे दौर में भी जमकर बारिश होगी। राजस्थान में किसी जिले में सबसे ज्यादा बारिश को लेकर बात करें तो सवाई माधोपुर की देवपुरा तहसील में दर्ज की गई, यहां 1438 एमएम बारिश हुई। दूसरे नंबर पर 1320 एमएम बारिश के साथ बारां की शाहबाद तहसील रही।

राजस्थान में एक जून से अब तक हुुई बारिश का जोर पूर्वी राजस्थान पर ज्यादा रहा है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को अब तक झमाझम बारिश का इंतजार है। तभी तो पश्चिमी राजस्थान में आने वाले जिलों की अधिकतर तहसील ऐसी हैं, जहां अब तक 400 एमएम बारिश तक दर्ज नहीं हो सकी है। मानसून की सबसे ज्यदा मेहर कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, करौली, दौसा और अलवर पर रही। बारिश के हिसाब से देखा जाए तो आधे जिले ही अच्छी तरह तर-बतर हो सके हैं। बाकी जिलों को दूसरे दौर की बारिश का इंतजार है।

इन तहसीलों में सबसे ज्यादा बारिश
राजस्थान में एक जून से 7 अगस्त तक 11 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। सवाई माधोपुर की देवपुरा तहसील में 1438 एमएम, बारां की शाहबाद तहसील में 1320 एमएम, बारां की छबड़ा तहसील में 1128 एमएम, छबड़ा की अटरू तहसील में 1039 एमएम, बूंदी में 1012 एमएम, झालावाड़ की गागरीन तहसील में 1150 एमएम, कोटा की पीपलदा में 1034 एमएम, कोटा की खातोली में 1280 और नवरेना बैराज में 1179 एमए और सवाई माधोपुर आईएमडी में 1014.6 एमएम और सवाई माधोपुर कीी ही ढील तहसील में 1011 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

इन स्थानों पर 400 एमएम से भी कम
राजस्थान जहां एक और बाढ़ के हालात बने, वहीं कुछ जिलों की स्थिति यह रही कि किसी भी तहसील में कुल 400 एमएम बारिश तक दर्ज नहीं हो सकी। इनमें बाढ़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर, राजसमंद, झुंझुनूं और उदयपुर की किसी भी तहसील शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन जिलों में बारिश का जोर कम रहा है।

राजस्थान में एक जून से अब तक बारिश का आंकड़ा

अजमेर जिला
भिनाय-------444.5 एमएम
रूपनगढ़-----------410 एमएम
विजयनगर--------439 एमएम

अलवर जिला
अलवर तहसील----604 एमएम
बानसूर---------517 एमएम
बहरोड़---------525 एमएम
कोटकासिम----476 एमएम
मंडावर----------608 एमएम
अलवर--------517 एमएम
सोडावास------705 एमएम

बांसवाड़ा
भूंगड़ा--------519 एमएम
दानपुर---------632 एमएम
माही डेम-----411.4 एमएम

बारां जिला
अंता------582 एमएम
अटरू------1039 एमएम
बारां तहसील-------810 एमएम
छबड़ा------1128 एमएम
छिपाबड़ौद------767 एमएम
किशनगंज-----953 एमएम
मांगरोल------717 एमएम
शाहबाद---------1320 एमएम
बारां----------989 एमएम
बेथली-------836 एमएम
भवरगढ़ कालोनी------750 एमएम
गोपालपुरा-------780 एमएम
उम्मेद सागर------777 एमएम

बाड़मेर जिला
गढरारोड-------169 एमएम
समदरी---------105 एमएम
सिणधरी------130 एमएम
शिवाना--------146 एमएम

भरतपुर जिला
डीग------495 एमएम
पहाड़ी-----412 एमएम
उच्चैन------427 एमएम
कुम्हेर-------445 एमएम
सेवर-------403 एमएम
सीकरी-----406 एमएम

भीलवाड़ा
बनेड़ा------415 एमएम
बिजोलिया---430 एमएम
हुरडा------484 एमएम
गुलाबपुरा---503 एमएम

बीकानेर जिला
कोलायत-----203 एमएम
पूगल------184 एमएम
बज्जू-----130 एमएम
बीकानेर तहसील----132 एमएम

बूंदी
बूंदी (आईएमडी)-----710 एमएम
बूंदी तहसील--------710 एमएम
केशवराय पाटन----965 एमएम
बूंदी------1012 एमएम
चांदा का तालाब-----645 एमएम
गरडदा-------697 एमएम
अभयपुरा-----607 एमएम

चित्तौड़गढ़ जिला
रावतभाटा-------641 एमएम
बड़ी सादड़ी------477 एमएम
बेगूं----------427 एमएम
निंबाहेड़ा------405 एमएम

चूरू जिला
राजगढ़------452 एमएम
सुजानगढ़-----322 एमएम
चूरू तहसील----291 एमएम
तारानगर------208 एमएम

दौसा जिला
दौसा तहसील------498 एमएम
लालसोट--------421 एमएम
रामगढ़ पचवारा-----451 एमएम
लालसोट------529 एमएम

धौलपुर जिला
बाड़ी तहसील----462 एमएम
समरथपुरा----430 एमएम
बाड़ी------428 एमएम
बसेड़ी-----420 एमएम

जयपुर जिला
जयपुर आईएमडी-----433.6 एमएम
मोजमाबाद------556 एमएम
नरेना-------516 एमएम
फुलेरा-------414 एमएम

झालावाड़ जिला
अकलेरा--------671 एमएम
असनावर-------821 एमएम
खानपुर-------691 एमएम
मनोहरथाना------678 एमएम
पचपहाड़------804 एमएम
पिड़ावा------864.2 एमएम
गागरीन-------1150 एमएम

करौली जिला
करौली तहसील----571 एमएम
सपोटरा------572 एमएम
कालीसिल------801 एमएम
पांचना डेम----449 एमएम
महावीरजी----726 एमएम

कोटा जिला
कोटा आईएमडी-----720 एमएम
दिगोद-----703 एमएम
खातोली----1280 एमएम
लाडपुरा----804 एमएम
सांगोद------838 एमएम
कोटा वैराज----678 एमएम
पीपलदा-----1034 एमएम
नवनेरा बैराज-----1179 एमएम

प्रतापगढ़ जिला
अरनोद-------664 एमएम
पीपलखूंट-----695 एमएम
प्रतापगढ़ तहसील-----804 एमएम

सवाई माधोपुर जिला
सवाई माधोपुर आईएमडी----1014.6 एमएम
चौथ का बरवाड़ा-----802 एमएम
सवाई माधोपुर तहसील---995 एमएम
देवपुरा------1438 एमएम
ढील------1011 एमएम
मानसरोवर-----744 एमएम

सीकर जिला
फतेहपुर------509 एमएम

सिरोही जिला
माउंट आबू------498 एमएम

टोंक जिला
उनियारा------840 एमएम
नगर कोर्ट------530 एमएम
निवाई-----547 एमएम
टोंक-------543 एमएम
बीसलपुर----599 एमएम
गलवा------757 एमएम
गलवानिया----733 एमएम
मोती सागर------690 एमएम
ठीकरिया-----755 एमएम

जयपुर। पंचायत चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस संगठन और विधायकों में ठन गई है। विवाद का कारण हैं कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के टिकट वितरण को पूरा अपने अधिकार में लेना चाह रहे हैं, वहीं संगठन के अन्य नेता इसका विरोध कर रहे है और वे टिकट वितरण में बराबर की भागीदारी मांग रहे हैं। इसके चलते पार्टी में ये संकट पैदा हो गया है।

विधायक ही टिकट बांटे तो हम क्या करेंंगे— कांग्रेस पार्टी की ओर से पंचायत समितियों और जिला परिषद चुनाव के लिए वैसे तो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी लेकिन इससे पहले ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर विधायकों और अन्य नेताओं में यह विवाद परेशानी कर रहा है। विधायक अपने क्षेत्र में पंचायत समिति और जिला परिषद के सभी वार्डो में टिकट बांटने में सर्वेसर्वा बनना चाहते है। वहीं दूसरे नेताओं का यह तर्क हैं कि विधायक तो सिर्फ अपने समर्थकों को ही टिकट बांटेंगे ऐसे में हम कहां जाएंगे। इनमें पीसीसी के पदाधिकारी और जिला कांग्रेस के नेता शामिल है। उनका कहना हैं कि सारे काम विधायक के ही कहने से होते है, यदि हमें टिकट वितरण में भागीदारी नहीं दी तो पार्टी की स्थिति खराब हो जाएगी।

पीसीसी अध्यक्ष से मिलकर जताएंगे विरोध— पार्टी नेता विधायकों के खिलाफ अपनी पीड़ा अब पीसीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सुनाएंगे। वे एक दो दिन में पीसीसी अध्यक्ष से मिलेंगे। इनमें जयपुर जिले के नेता शामिल है। इनमें अधिकतर नेता सचिन पायलट खेमे में माने जाते है। ऐसे में टिकट वितरण को लेकर इन्हें चिंता सता रही हैं कि इन्हें दरकिनार कर दिया जाएगा।

दो विधायक पायलट खेमे के — जयपुर जिले के विधायकों में लालचंद कटारिया और राजेन्द्र यादव मंत्री है। इनमें कटारिया झोटवाड़ा और यादव कोटपूतली से विधायक है। इनके अलावा इंद्राज गुर्जर विराटनगर, आलोक बेनीवाल शाहपुरा, गोपाल मीणा जमवारामगढ, बाबूलाल नागर दूदू, वेद प्रकाश सोंलकी चाकसू, लक्ष्मण मीणा बस्सी से विधायक है। इनमें गुर्जर और सोलंकी तो पायलट खेमे है। बाकी विधायक गहलोत समर्थक है। इनमें नागर, मीणा और बेनीवाल निर्दलीय विधायक है।

11 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना— राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 6 जिलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना 11 अगस्त को जारी की जाएगी। चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। इनमें 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 4 सितंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।

16 तक नामांकन —
तीनों चरणों के चुनाव के लिए नामांकन 16 अगस्त तक 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे। नामांकन की जांच 17 अगस्त को की जाएगी। 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्र्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू होकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।

फैक्ट फाइल—
11 को अधिसूचना और नामांकन
छह जिलों में चुनाव
मतदाता 77 लाख 94 हजार 3 सौ
जिला परिषद सदस्य 200
पंचायत समिति सदस्य 1564
6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख
78 प्रधान, उप प्रधानों का चुनाव

जयपुर।

प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति बैठक आज जयपुर स्थित एक होटल में आयोजित की जा रही है। मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान की अध्यक्षता में हो रही बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा मोर्चे से जुड़े कार्यसमिति सदस्य और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

 

कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही आगामी दिनों में गहलोत सरकार को घेरने को लेकर कार्ययोजना तैयार की जायेगी।


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने बताया कि गहलोत सरकार की कई नीतियां ऐसी हैं जो अल्पसंख्यक विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोट हासिल करने के अल्पसंख्यकों से कई वादे किये थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब उनकी अनदेखी हो रही है।

 

जयपुर पहुँचने पर कुट्टी का हुआ स्वागत
प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यसमिति बैठक के सिलसिले में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी शनिवार को जयपुर पहुंचे। यहां जयपुर एयरपोर्ट पर उनका अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम.सादिक खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच खान, प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, महामंत्री इकराम रशीद कुरेशी, उपाध्यक्ष फरीदुद्दीन शेख, कोषाध्यक्ष अकरम कुरैशी, मंत्री सिकंदर बक्श, जाकिर घाटी वाला, मोहम्मद असलम जिलाध्यक्ष राजसमंद, मुराद शेख एडवोकेट, महबूब कुरैशी, गुलजार कुरैशी, मोर्चा के जयपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल अजीज हाथी वाले,अयूब पठान जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष, मोहम्मद इरशाद हसनपुरा, मौजूद रहे।

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हैं कि भाजपा किसी की भी सगी नहीं है। कांग्रेस फुटपाथ पर काम करने वाले थड़ी ठेले वालों की परेशानी दूर करेगी। थड़ी ठेले वालों के लिए वेंडर पॉलिसी भी कांग्रेस सरकार ने ही बनाई थी। आगे भी इसी तरह हर समस्या को दूर करेंगे। खाचरियावास ने अपने निवास पर थड़ी ठेले और फुटपाथ पर काम करने वाले 107 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीब के विरोध में महंगाई बढ़ा रही है, डीजल-पेट्रोल-गैस सिलेंडर की महंगाई से हमारा जीना दुर्लभ हो गया है, जो सपने मोदी सरकार ने दिखाए उसके खिलाफ वह काम कर रही हैं। थड़ी ठेले वालों ने कहा कि गहलोत सरकार ने थड़ी ठेले वालों की कोरोना संकट में विशेष मदद की है इसलिए हम कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

मंत्री खाचरियावास ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले थड़ी ठेले वालों से कहा कि हर मेहनत कश मजदूर के साथ परिवार बनकर कांग्रेस सरकार हमेशा खड़ी है। हम इनके हर सुख दुख में साथ रहेंगे। पूरा देश भाजपा के धोखे से परेशान है इसीलिए ये लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिनेश कुंभज ने कहा कि थड़ी ठेला वाले मेहनतकश मजदूर कांग्रेस के साथ लगातार जुड़ रहे हैं। इनके साथ पार्षद मनोज मुदगल, मो अजहरुदीन, धर्मेंद्र शर्मा, इकबाल कुरैशी, संदीप शर्मा, हर्षल अमेरिया आदि उपस्थित थे।

जयपुर
शहर के बीचों बीच स्थित जैन मंदिर में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आज सवेरे छह बजे जब मंदिर में पूजा करने के लिए लोग पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ। जांच करने पहुंची माणक चैक पुलिस ने बताया कि हल्दियों के रास्ते में स्थित उंचा कुआं के पास दिगम्बर जैन मंदिर में चोरों ने वारदात की। मंदिर प्रशासन के अनुसार करीब सात से आठ बेशकीमती मूर्तियां चोरी होने के साथ ही करीब चार से पांच किलो वजनी चांदी के बर्तन और पूजा में काम आने वाले संसाधन चोर ले गए। मंदिर के मुख्य द्वार को पेजकस की मदद से तोड़ा गया और उसके बाद इन वारदात को अंजाम दिया गया।

एक के बाद एक छह लाॅक तोड़े चोरों ने
मंदिर संभालने वाले रवि जैन ने बताया कि शहर के बीचों बीच स्थित होने के बाद भी सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। मंदिर में किसी और जगह से आने की जगह नहीं है। चोर मुख्य दरवाजे से आए। उन्होनें कुंदी या ताला नहीं तोड़ा, पेचकस की मदद से उसे उखाड़ ही दिया। सवेरे जब हम पूजा करने आए तो पेचकस ही मौके पर मिला। मंदिर में अंदर देखा तो सात से आठ छोड़े बड़े ताले तोड़कर कई मूर्तियां निकाल ली गई। इनमें अष्टधातु, पीतल और अन्य वस्तुओं से बनी बेशकीमती मूर्तियां और चंवर थे। चांदी का सिंहासन भी चोर ले गए। सालों से हर रोज मंदिर में सेवा कर रहे हैं। कभी किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी चोर मंदिर को निशाना बना लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो से तीन महीने के दौरान शहर में तीन अन्य जैन मंदिरों में चोरों ने वारदातें की हैं।

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से आयोजित की गई एक भर्ती परीक्षा में आज सवेरे हंगामा हो गया। परीक्षा के पांच सेंटर्स में से तीन पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले गिरोह को दबोच गया हैै। तीन सेंटर्स में से दबोचे गए इन छह फर्जी छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है।

परीक्षा आज सवेरे आयोजित की गई थी। पुलिस और एनआईए से जुड़े अफसरों का मानना है कि परीक्षा में पूरे के पूरे गिरोह ने ही सेंध लगाई है और अब परीक्षा के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हांलाकि परीक्षा के दुबारा आयोजन के लिए फिलहाल एनआईए के अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

36 पदों के लिए हुई थी परीक्षा जयपुर के पांच सेंटर्स पर
दरअसल एमटीएस यानि मल्टी टास्क वर्क करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से 36 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। नियमों के अनुसार ये पद पिछले दिनों निकाले गए थे और इन पदों के लिए प्रदेश भर से 2200 सें भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आज तय शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन सुबोध काॅलेल, राजस्थान, महाराजा, काॅमर्स काॅलेज में किया गया था। चार काॅेलेज में पांच सेंटर्स दिए गए थे और यहां चैकिंग के दौरान फर्जी छात्र पकडे गए।

किसी के पास ब्लू टूथ मिला तो किसी की पहचान फर्जी
एनआईए के पदाधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि राजस्थान काॅलेज से चार, महाराजा काॅलेज से एक और सुबोध काॅलेज से एक छात्र पकडा गया। कोई ब्लू टूथ के साथ पकडा गया तो किसी के पहचान पत्र फर्जी पाए गए। इस दौरान हमने पुलिस को सूचना दे दी। दो से तीन बार चैकिेंग की गई और इस चैकिंग के दौरान अब तक छह छात्रों को पकडा गया है। सभी के असली दस्तावेज और पहचान के बारे में पुलिस पडताल कर रही है। इन छात्रों में हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के छात्र हैं जो दूसरे की जगह परीक्ष देते हुए मिले।

जयपुर। कोरोना काल में पिछले साल सोने के दाम में 30 फीसदी इजाफा हुआ और इसका असर ज्वैलरी की कीमतों पर साफ दिखा। ज्वैलरी की मांग घटने से ज्वैलर्स ने डिजिटल गोल्ड कारोबार को बढ़ाने से लेकर बिक्री के नए तरीके आजमाने शुरू किए। यह गोल्ड में निवेशकों के लिए भले ही अच्छा हो, लेकिन ज्वैलरी के खरीदारों के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। लेकिन पिछले छह दिनों से चल रही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट ने एक बार फिर ज्वैलरी का कारोबार कर रहे कारोबारी के चहरे पर चमक लौटा दी है।
ज्वैलरी के घटते डिमांड से जूझ रहे थे ज्वैलर्स
ज्वैलरी की घटी मांग से परेशान ज्वैलर्स इस समस्या को सुलझाने के लिए नया तरीका आजमा रहे थे। ज्वैलर्स को लग रहा था कि इस साल में भी सोने के दाम कम नहीं होंगे। लिहाजा आम ग्राहक के लिए ज्वैलरी भी महंगी होगी। ऐसे में ज्वैलर्स की ओर से 22 कैरेट की जगह 14 और 18 कैरेट के गोल्ड और डायमंड लगी गोल्ड ज्वैलरी को प्रमोट किया जा रहा था, ताकि सर्राफा बाजार में ग्राहकी की चमक फिर लौटे।
टीकाकरण की सफलता पर नजर
विश्लेषकों के एक वर्ग का कहना है कि अगर कोविड-19 का टीकाकरण सही ढंग से नहीं हुआ और ग्लोबल अर्थव्यवस्था की स्थिति ऐसी ही लचर रही तो, सोना 65 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर भी पहुंच सकता है। चीन और अमेरिका के बीच तनाव का असर भी सोने पर पड़ सकता है। पिछले साल सोने में भारी बढ़ोतरी के बीच दाम में थोड़ी देर के लिए हल्की गिरावट आई थी, लेकिन इसके बाद फिर इसने रफ्तार पकड़ ली।

जयपुर। बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की गतिविधियों में कमी देखने को मिली है। झमाझम बारिश का दौर फिलहाल कहीं देखने को नहीं मिला। इस बीच आगामी दिनों में मेघ बरसने के लिए आमजन को इंतजार करना होगा। वहीं तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहेगा।

राजधानी जयपुर की बात जाए तो एक बार फिर उमस से लोग परेशान नजर आए। सुबह का पारा 29 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 10 से लेकर 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियों पर पूर्णतया विराम रहेगा। इस दौरान मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तरफ खिसकने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम के असर से अगले दो तीन दिन कहीं कहीं छिटपुट बारिश की उम्मीद है। नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी। गंगानगर का पारा बीते दिन सबसे अधिक 40.7 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया।

यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे में रविवार सुबह तक बारां के छिपाबरोड में 56, भरतपुर के सेवर बूंद में 44, अजमेर के भिनाय में 16, अलवर के सिलिसेहर में 24, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 24, धौलपुर के बसेरी में 80, जयपुर के रामगढ में 62, नरैना 45, विराटनगर में 34, फुलेरा में 20, लाडनू में 49, सवाईमाधोेपुर के मोरसागर में 42 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध का रविवार सुबह तक 310.71 आरएल मीटर रहा बांध का गेज रहा। बीते 24 घंटे में 0.26 टीएमसी हुई पानी की आवक। मानसूनी सीजन में अब तक 4.6 टीएमसी पानी आया।

20 अगस्त के बाद फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी तो पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त के आसपास राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रमुख जगहों का पारा
बीते दिन का प्रदेश में सबसे अधिक पारा फलौदी का 40.6, जैसलमेर का 38.7, बीकानेर का 39.6, जयपुर का 33.2, सीकर का 37.5,पिलानी का 36.5,गंगागनर का 40.7, बूंदी का 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

जयपुर। जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया व माइंस व जियोलॉजी विभागीय के खनिज खोज कार्य की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बांसवाड़ा व राजसमंद में मैगनीज के विशाल भण्डार मिले हैं, वहीं नागौर गंगानगर बेसिन के बीकानेर हनुमानगढ़ जिले के सतीपुरा, जैतपुरा, भारुसरी और लखासर में 2400 मिलियन टन पोटाश के भण्डार संभावित है। पोटाश क्षेत्र में एमईसीएल से त्रिपक्षीय एमओयू कर व्यावहार्यता अध्ययन कराया जा रहा है वहीं इस बेल्ट में पोटाश खोज कार्य जारी है।
अतिरिक्तमुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जीएसआई द्वारा नागौर-गंगानगर बेसिन में पोटश के किए गए एक्सप्लोरेशन के परिणाम के आधार पर केन्द्र सरकार को पोटाश की रॉयल्टी व बिक्री दर तय करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि देश में पोटाश के भण्डार राजस्थान में ही मिले हैं और नागौर गंगानगर बेसिन में नए क्षेत्रों में पोटाश का खोज कार्य जारी रखने व व्यावहार्यता अध्ययन का कार्य साथ साथ किया जा रहा है। जीएसआई द्वारा एक्सप्लोर किए गए क्षेत्र में ब्लॉक्स बनाने और खनन हेतु नीलामी की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एक अनुमान के अनुसार पोटाश माना जा रहा है कि देश की पोटाश की आवश्यकता की पूर्ति इस बेसिन हो सकेगी और पोटाश की आयात की निर्भरता नहीं रहेगी। इस बेल्ट में आधुनिकतम माइनिंग तकनीक सोल्यूशन माइनिंग तकनीक से पोटाश का खनन किया जाएगा।
बांसवाड़ा जिले में घाटोल क्षेत्र में कालाखूंटा, तामेसरा और रुपाखेडी सहित करीब 24 वर्ग किलामीटर बेल्ट में मैगनीज के विशाल भण्डार खोजे गए हैं। इससे जुड़ी कालाखूंटा में तो मैगनीज की खान में खनन कार्य हो रहा है। इसमें 2 लाख 12 हजार टन मैगनीज के भण्डार संभावित है। इस क्षेत्र में जीएसआई और राज्य सरकार के माइंस व जियोलिजी विभाग द्वारा खोज कार्य जारी है। इसके अलावा राजसमंद में भी मैगनीज के भण्डार उपलब्ध है। बीकानेर के छोटी व बड़ी नाल में करीेब 500 हैक्टेयर एरिया मेें बॉल क्ले और सिलिकोन उपलब्ध है। इस क्षेत्र में ब्लॉक बनाकर कर ऑक्शन में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा।

चिली चैंपियन: एक बार में खाईं 81 तीखी मिर्च, बनाया रेकॉर्ड

जयपुर। कहते हैं राजस्थान के लोगों को तीखा खाना बेहद पसंद है। फिर चाहे वो मिर्च का आचार हो, लहसुन की तीखी चटनी हो या फिर यहां की चाट—पकौड़ी। तीखा खाना और खाने में मिर्च यहां की पहचान है। लेकिन क्या कोई एक साथ 80 से ज्यादा मिर्च खा सकता है। रह गए न आप भी हैरान। जी हां, एक युवती है, जो ये कमाल कर दिखाती है। वेस्ट लंदन में रहने वाली 39 वर्षीय शाहीना वसीम कुछ अलग हैं। शाहीना चिली चैंपियन हैं। हाल ही में उन्होंने मिर्च खाने वाली एक प्रतियोगिता में 81 मिर्च खा कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने न सिर्फ प्रतियोगिता जीती, बल्कि रेकॉर्ड भी बना डाला। प्रतियोगिता में रखी गई ये मिर्च दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक हैं। हालांकि शाहीना के लिए भी ये कोई आसान काम नहीं था। उन्होंने बताया कि जैसे ही मिर्च खाकर उनके आंसू बहने लगे और वह कांपने लगी तों उन्होंने खुद को नियंत्रित किया और आखिरकार वह जीत गईं।

पिता से मिली प्रेरणा

1982 में अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान से यूके आकर बसने वाली शाहीना बताती हैं कि मैंने अपने परिवार में खाने के साथ मिर्च खाने का चलन देखा। मेरे पिता तीखी मिर्च खाते और माथे पर आया पसीना पोंछते जाते। तभी से मुझे भी मिर्च खाने की आदत हो गई। जब मैं 2000 में लंदन के ब्रुनेल विश्वविद्यालय में एयरोनॉटिक्स के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी, तब तक मसाले के प्रति मेरा जुनून शीर्ष पर था। अगर मैं दोस्तों के साथ खाने के लिए जाती तो हमेशा अपने साथ गर्म सॉस या ताजी हरी मिर्च ले जाती थी। 2012 में मेरे एक दोस्त ने सुझाव दिया कि मैं मिर्च खाने की प्रतियोगिता में हिससा लूं। मैंने उसकी बात मानी और तभी से यह सिलसिला शुरू हो गया।

मेरे लक्ष्य 50 प्रतियोगिताएं जीतना

शाहीना बताती हैं यह आसान नहीं था। मुझे समझाया गया था कि यह मेरे बस की बात नहीं है। मेजबान ने समझाया कि मिर्च के 10 राउंड होंगे, प्रत्येक पिछले की तुलना में अधिक गर्म होगा। पहले कुछ मानक वाले थे जैसे जलेपीनो और स्कॉच बोनट, लेकिन बाद में एेसी मिर्च सामने रखी गईं, जिनके बारे में मैंने कभी नहीं सुना था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने दुनियाभर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और उन्हें जीता। अभी तक मैं २६ एेसी प्रतियोगिताएं जीत चुकी हूं, मेरा लक्ष्य 50 प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करना है।

एक साथ 105 मिर्च खाने वाली दुनिया की एकमात्र महिला

शाहीना मानती हैं कि यह आसान नहीं हैं। हर प्रतियोगिता के बाद वह पेट ठीक करने के लिए मूंगफली, मक्खन, केला और सैंडविच खाती हैं। चॉकलेट दूध भी अच्छा रहता है। शाहीना एक बार में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कैरोलिना रीपर्स की १०५ मिर्च खाने वाली दुनिया की एकमात्र महिला हैं। कैरोलिना रीपर जलेपीनो की तुलना में 880 गुना अधिक तीखी होती है।


- आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावितों के लिए सीएम का निर्णय
- मुआवजे के लिए जल्द भिजवाएं गिरदावरी रिपोर्ट, केंद्र को भेजा जाएगा मेमोरेंडम

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से मौत होने पर आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता तथा घायल को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल पहुंचाने के निर्देश दिए। यह सहायता एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत दी जा रही सहायता के अतिरिक्त होगी। वर्तमान में एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपए की ही सहायता दी जाती है, जबकि घायलों को नाम मात्र की आर्थिक सहायता मिलती है। घायलों को एसडीआरएफ नॉर्म्स में दी जाने वाली सहायता राशि से 2 लाख रुपए के बीच की अन्तर राशि का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाएगा।

गहलोत शनिवार को ओपन वीसी के जरिए आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की बैठक में राज्य के कोटा एवं भरतपुर संभाग के कई जिलों में भारी वर्षा से बने हालातों, राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इन जिलों के संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से राहत कार्यों का फीडबैक लिया। गहलोत ने साथ ही, मकानों एवं सार्वजनिक संपत्ति को हुई क्षति का सर्वे कर अविलंब रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

अब तक 80 लोगों की मौत, बूंदी में 16 व जयपुर में 15

बैठक में बताया गया कि मानसून में बिजली गिरने एवं वर्षा जनित अन्य हादसों में ढाई महीनों में 80 लोगों और 125 पशुओं की जान चली गई गई है। सबसे अधिक लोग बूंदी में 16 और जयपुर में 15 मारे गए हैं।

आधा दर्जन जिलों में 25 प्रतिशत फसल खराबे का अनुमान

भारी वर्षा और बाढ़ से कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, करौली में अन्य जिलों के मुकाबले फसलों को अधिक नुकसान हुआ है। किसानों को मुआवजा देने के लिए फसल खराबे के आंकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सोयाबीन सहित विभिन्न फसलों का 5 से 25 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। गहलोत ने खराबे का जल्द आंकलन कर रिपोर्ट सरकार को पेश करने के निर्देश दिए, जिससे केंद्र सरकार को शीघ्र मेमोरेंडम भेजा जा सके।

प्रभारी मंत्री शीघ्र करें दौरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित जिलों में खराबे की स्थिति एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने प्रभारी मंत्रियों को दौरा करने के निर्देश दिए थे। उनके फीडबैक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर सरकार जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराएगी। बैठक में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, आपदा प्रबंधन एवं सहायता राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली एवं कृषि राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि भारी बरसात से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।

खतरे वाले पिकनिक स्पॉट पर जाने से रोकें, सड़कों की जल्द करें मरम्मत

गहलोत ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार जिन जिलों एवं क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है, वहां लोगों को सतर्क करने के साथ ही बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। लोगों को डूब एवं भराव वाले स्थानों के साथ ही खतरे वाले पिकनिक स्थलों पर जाने से रोका जाए। जिन बांधों एवं जलाशयों के आसपास के क्षेत्र में खतरे की आशंका हो, वहां लोगों को अन्यत्र स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। स्थानीय प्रशासन जलाशयों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेशभर में क्षतिग्रस्त सड़कों की प्राथमिकता के साथ मरम्मत की जाए।

इन जिलों में हुई इतनी मौत
बूंदी - 16
जयपुर - 15
टोंक - 8
कोटा - 6
सवाई माधोपुर - 4
जोधपुर, उदयपुर, धौलपुर, करौली, चित्तौड़गढ़ - 3-3
बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा - 2-2
अजमेर, अलवर, झालावाड़, डूंगरपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, दौसा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़ - 1-1


जयपुर.
अंतरध्वनि तथा राजस्थान रुमेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (गठिया, सूजन की बीमारी) के मरीजों के लिए सपोर्ट ग्रुप की शुरुआत की है। अंतरध्वनि के फाउंडर और हाई-टेक आईसॉल्यूशंस के संस्थापक और सीईओ प्रणीत बंथिया ने बताया कि इस सपोर्ट ग्रुप के गठन का उद्देश्य इस बीमारी से पीडि़त मरीज एवं इसके उपचार से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, योग प्रशिक्षकों और आहार विशेषज्ञों को एक साथ जोडऩा है, जो कि इस क्षेत्र में नई दवाएं, नए शोध और निष्कर्ष साझा करके मरीजों की सहायता करते हैं।
उन्होंनें बताया कि जयपुर चैप्टर का शुभारंभ अवसर पर अंतरध्वनि जयपुर के प्रोग्राम हेड शालू गोलेचा और राजस्थान रुमेटोलॉजिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राहुल जैन, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. भरत सिंह, सचिव डॉ. अमित शर्मा और कोषाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र वैष्णव उपस्थित थे। अंतरध्वनि का मिशन डॉक्टरों और मरीजों को जोडऩा और एंकिलोजिंग
स्पॉन्डिलाइटिस के प्रबंधन के बारे में जागरुकता फैलाना है।
उन्होंने बताया कि एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस एक ऐसी स्थिति है, जहां रीढ़ की हड्डी के कुछ जोड़, संधि स्थल और हड्डियां बांस की तरह आपस में जुड़ जाती हैं। यह अक्सर रीढ़ की हड्डी में सूजन का कारण बनता है और गंभीर मामलों में, यहां तक कि हृदय या आंखों को भी प्रभावित करता है। इसे एक दुर्लभ बीमारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है, क्योंकि हर १० हजार में से ८ व्यक्ति इससे पीडि़त हैं। यह रोग आजीवन और लाइलाज बीमारी है, लेकिन नियमित व्यायाम व चिकित्सा से मरीजों को राहत मिल सकती है।


जयपुर, 8 अगस्त
कोविड से पैदा हुए आर्थिक हालातों के बीच कृषि विभाग की ओर से शुरू की गई फ्री रेंटल स्कीम (free rental scheme) जरूरतमंद किसानों के लिए मददगार साबित हुई। दो माह तक चली इस योजना से राज्य के 31 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए ऐसे में अब इस योजना को और आगे बढ़ाए जाने की मांग उठ रही है। किसानों का कहना है कि शुरुआत दिनों में बरसात की कमी के कारण पूरे प्रदेश में बुवाई का कार्य पूरा नहीं हो सका था अब जबकि अच्छी बरसात हो चुकी है तो किसान एक बार फिर खेतों में जुट चुके हैं और ऐसे में यदि इस स्कीम को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाया जाए तो उनके लिए यह और भी मददगार हो सकती है।
क्या थी फ्री रेंटल स्कीम
फ्री रेंटल स्कीम 2021 के तहत राजस्थान सरकार ने खरीफ की फसल की बुवाई को ध्यान देते हुए राज्य के 2.5 में एकड़ से कम भूमि के किसान मालिकों को ट्रैक्टर, बिजाई मशीन, रोटावेटर, हल, प्लाव जैसे खेती के यंत्र को बिना किराया लिए उपलब्ध करवाए थे। योजना को दो माह के लिए अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर,करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक,धौलपुर, जालोर,पाली, बाड़मेर, उदयपुर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बीकानेर एवं दौसा जिलों में यह सुविधा शुरू करवाई गई। स्कीम के तहत किसानों को दी जाने वाले कृषि यंत्रों को टैफे कम्पनी के जे फार्म सर्विसेज ने दिए। टैफे कंपनी के अलावा दूसरे कंपनी के उपकरण जैसे मेसी फर्गुसन और आयशयर की सुविधा भी किसानों को दी गई। योजना एक जून से 31 जुलाई तक संचालित की गई। कपनी की ओर से अपने रेंटर्स के माध्यम से 31 जुलाई तक पात्र 31 हजार 326 किसानों को मांग अनुसार फ्री सेवा मुहैया कराई गई। इस दौरान ट्रेक्टर और कृषि उपकरणों से इन किसानों की 54 हजार 782 एकड़ जमीन पर 88 हजार 92 घंटे कार्य किया गया।

जयपुर जिले में सर्वाधिक 3680 किसानों को लाभ मिला
जयपुर 3 हजार 680
सीकर 3 हजार 592
अलवर 2 हजार 755
झुंझुनूं 2 हजार 687
नागौर 2 हजार 406
टोंक 1 हजार 711
करौली 1 हजार 672
जोधपुर 1 हजार 638
अजमेर 1 हजार 413
बारां 1 हजार 217
भरतपुर 1 हजार 152 किसानों सहित राज्य के सभी जिलों के किसानों ने इस योजना का लाभ लिया।
तीन राज्यों में शुरू की थी सर्विस
आपको बता दें कि टैफे कम्पनी ने राजस्थान के साथ ही तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी किसानों के लिए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गत वर्ष इस योजना की शुरुआत की थी। जिससे किसानों को कोविड का खतरा कम हो सके। इसके तहत कंपनी राजस्थान में 11,000 ट्रैक्टर और 50,000 कृषि उपकरण और उत्तर प्रदेश में 3,000 ट्रैक्टर और 12,000 कृषि उपकरण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। गत वर्ष भी कृषि विभाग के प्रयासों से टैफे ने कोविड की विकट परिस्थितियों में करीब 27 हजार किसानों को एक लाख घंटे से ज्यादा की नि:शुल्क सेवा दी गई थी। इस स्कीम को किसान समुदाय से अति उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और इसके लागू होने के 75 दिनों के अंदर ही 160,000 एकड़ से अधिक में खेती का कार्य हुआ और इस रेंटल सेवा से फसल के महत्वपूर्ण मौसम में हजारों किसानों को लाभ हुआ था।
फैक्ट फाइल
: गत वर्ष शुरू की गई थी योजना
: राजस्थान के साथ तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश में हुई शुरू
: गत वर्ष एक लाख घंटे से अधिक दी गई निशुल्क सेवा
: गत वर्ष राजस्थान में 27 हजार किसानों को मिला फायदा
: इस वर्ष 31 हजार किसानों ने लिया योजना का लाभ

जयपुर।

प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को टक्कर देने के लिए अब आम आदमी पार्टी भी मजबूती के साथ अपने कदम आगे बढ़ाने के मूड में दिखाई दे रही है। इसी कवायद में आप राजस्थान ने अपनी महिला और यूथ विंग को सक्रीय कर दिया है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी से जुड़े पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को भी आप पार्टी की रीती-नीति जनता के बीच लेजाकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने का टास्क दिया गया है।


आप राजस्थान के सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार के अनुसार दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा, गुजरात, यूपी, गोवा समेत कई राज्यों में पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आप पार्टी राजस्थान पर भी पूरा फोकस कर रही है। पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रदेश में भी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया गया है।

 

इन मुद्दों को पुरज़ोर तरीके से उठाएगी पार्टी
आप राजस्थान के सह प्रभारी खेमचंद के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता बिजली-पानी की दरों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, प्रदेश की लचर स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक स्थिति को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी की सरकार ऐसे ही जनहित के मुद्दों के आधार पर जनप्रिय बनी है।

 

कांग्रेस-भाजपा का विकल्प चाह रही जनता
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनी हुई हैं। बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं फ्री उपलब्ध कराई जा रही है। यह मांग अब दूसरे राज्यों में होने लगी है। ऐसे में राजस्थान के पदाधिकारी इन मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाकर जनता का विश्वास जीतेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा और कांग्रेस का विकल्प तलाश रही है। पार्टी को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।

 

निष्क्रीय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी
जगीरदार ने संकेत दिए कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उन्हें बदला जाएगा। प्रदेश पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करके जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह का बदलाव अग्रिम संगठनों में संभावित है।


महिला-यूथ विंग पर फोकस
पार्टी के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि जिन ज़िलों में अब तक जिला कार्यकारिणी गठित नहीं हुई है वहां जल्द ही निर्णय लेकर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। इसी तरह महिला विंग और यूथ विंग को भी मजबूत किये जाने की कोशिशें की जा रही हैं। पार्टी में इन दोनों वर्गों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और उन्हें सक्रिय रखने पर जोर दिया जा रहा है।

 

प्रदेश मीडिया प्राभारी योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि अन्य पार्टियों की तर्ज़ पर आप राजस्थान में भी एससी-एसटी विंग, माइनॉरिटी विंग बनाये जा रहे हैं।

अफीम, चरस, गांजा तस्करों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी हैं। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत रोजाना अवैध मादक पदार्थ बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई हो रही हैं। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अफीम बरामद की हैं। डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार विश्नोई (21) पुत्र बाबूलाल बरनवा पोस्ट सूतडी सरवाना जालौर हाल सरस्वती लाइब्रेरी के पास महेश नगर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की आए दिन होने वाली तस्करी को को रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर थानाप्रभारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 172 ग्राम अफीम बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी श्याम नगर थाना क्षेत्र से अफीम लेकर बस स्टैण्ड पर आया था। वह अफीम को बेच पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगा रही हैं।

गलता गेट थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के अलग अलग प्रकरणों में हार्डकोर बदमाश सहित तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में भी एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 16 जुलाई को परिवादी सलीम बेग वन विहार कॉलोनी गलता गेट ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 15 जुलाई की रात को वह अमीरुदीन अंसारी और इब्राहीम बेग से बात कर रहे थे। गली में फारूख का लड़का कालू और उसका दोस्त सैफ अली और इनका ही परिचित लड़का तीनों गली में खड़े होकर अन्य बाहर के लड़कों को नशीला सामान बेच रहा था। टोका तो वह 16 जुलाई को दोनों लड़के वसीम बैग, शाहिद बैग और उस पर चाकू से लाठी से हमला कर दिया। इसी तरह परिवादी शब्बीर साबरी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। कि वह 31 जुलाई को बास की पुलिया पर कुर्तियों का माल दिखाने गया था, तभी एक व्यक्ति तलवार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस को 7 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो मदीन मस्जिद के पास वन विहार में चाकू लेकर घूम रहा है। बदमाश प्रवृत्ति का है और कोई वारदात कर सकता हैं। इस पर पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी फतेह हैदर उर्फ भूरिया उर्फ कालिया वन विहार कच्ची बस्ती गलता गेट, हनीफ उर्फ रानू चौकड़ी गंगापाल रामगंज हाल कसाईयो की मोरी गलता गेट हाल बांदरी का नासिक सुभाष चौक और नदीम हाउसिंग बोर्ड वन विहार कॉलोनी मदीना मस्जिद के पीछे गलता गेट को गिरफ्तार कर लिया।

इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फतेह हैदर उर्फ भूरिया उर्फ कालिया और उसका साथी सैफ अली स्मैक का नशा करने के आदि है। जो मोहल्ले में आकर नशा करते थे और मोहल्ले के युवाओं को नशे की लत के लिए प्रेरित करते थे। स्थानीय लोग और परिवादी ने विरोध किया तो उसे सबक सिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। हनीफ उर्फ राजू थाने का हार्डकोर अपराधी है जिसने पैसे मांगने की बात को लेकर इलाके में दहशत फैलाने के लिए परिवादी के उपर तलवार से वार कर वारदात को अंजाम दिया। अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी नदीम का किसी के साथ झगड़ा हो गया था। आपसी रजिंश के कारण और लोगों में भय उत्पन्न करने के लिए चाकू लेकर घूम रहा था।

जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी ने सचिन पायलट की भाजपा में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं।

उन्होंने कहा कि यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा। अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे। कार्यक्रम से रवाना होते समय मीडिया से बातचीत में कुट्टी ने फिर अपनी बात को दोहराया और कहा कि बस "सचिन पायलट आ ही गए"। कुट्टी ने कहा मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे।

हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है

कुट्टी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ है। सरसंघचालक ने बिल्कुल साफ कहा है कि मुस्लिम और हिंदू एक है। दोनों का डीएनए भी एक है। ये प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। लेकिन ऐसा नहीं है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

जयपुर। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच राजधानी के कुछ इलाकों में यकायक चमगादड़ों की बढ़ी संख्या से इन इलाकों के आस-पास रहने वाले लोग हैरान हैं। ऐसे इलाकों में अजमेर रोड और उसके आसपास के कुछ क्षेत्र, सी-स्कीम, सिविल लाइंस, वैशाली नगर और उसके नजदीकी क्षेत्र शामिल हैं। घने रिहायशी इलाकों में इनकी घुसपैठ से लोगों में भय भी व्याप्त हो गया है।

प्रवास में बाधा से ढूंढ रहे दूसरे स्थान
पक्षी विशेषज्ञ इसे चमगादड़ के प्रवास में बाधा और उसके कारण प्रवास में परिवर्तन ही मान रहे हैं। दरअसल, इनका प्रवास बड़े पेड़ और पुराने खंडहरनुमा मकान व हवेलियां होती हैं। जयपुर के पुराने शहर की पुरानी हवेलियों को इनके प्रवास का बड़ा स्थान माना गया है। लेकिन अब इनकी संख्या में कमी सहित कई बार बड़े पेड़ की कटाई से भी ये स्थान परिवर्तन को मजबूर हो रहे हैं। नया ठिकाना मिलने तक ये एक से दूसरे स्थान पर मंडराते रहते हैं।

रात ही नहीं, दिन में भी नजर आ रहे
इन इलाकों में रह रहे लोगों ने बताया कि पहले ये रात में नजर आते थे, लेकिन अब घरों के अंदर तक और यहां तक कि लिफ्ट तक भी पहुंचते देखे गए हैं जिससे दहशत जैसी स्थिति भी हो गई। चमगादड़ों के झुंड इन्हें नजर आ रहे हैं। कुछ जगह यह लोगों के घरों में बने गार्डन के पेड़ों पर भी लटके दिख रहे हैं। इससे पेड़-पौधों को भी नुकसान हो रहा है। इतना नहीं चमगादड़ों से कोरोना वायरस फैलने की भ्रांतियों के कारण लोगों में दहशत का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लोगों ने बताया कि चमगादड़ पेड़-पौधे की पत्तियों व फलों को नष्ट कर रहे है।

करते हैं स्थान परिवर्तन
वन्यजीव विशेषज्ञ ने बताया कि अचानक संख्या बढऩा जैसी कोई बात नहीं है। कई बार यह स्थान परिवर्तन कर लेते हैं। इस वजह से कई बार अधिक संख्या में दिखाई देने लगते हैं। खास बात है कि ये कई महीने तक एक ही स्थान पर प्रवास कर सकते हैं।

खातीपुरा ग्रास फार्म नर्सरी में अधिक
विशेषज्ञों का कहना है कि चमगादड़ से डरने की जरूरत नहीं है। वे उंचाई पर रहते हैं। हालांकि दिन में उनकी चहचहाहट से परेशानी हो सकती है, लेकिन अमूमन वे कोई नुकसान नहीं करते। इनकी सर्वाधिक संख्या उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ इलाके में है। जहां गांव-गांव, नदी-नाले में यह मिल जाते हैं। जयपुर में खातीपुरा ग्रास फार्म नर्सरी में भी इनकी अच्छी संख्या है।

कई बार बदल लेते ठिकाने
चमगादड़ बड़े, सुगंधित और मिठास युक्त पेड़ों पर रहते हैं। कई बार इनके प्रवास में मानवीय दखल जैसे कि पेड़ों की कटाई, छंगाई समेत कई कारण से यह ठिकाने बदल लेते हैं और बड़े पेड़ों पर रहते हैं। यही वजह कि इन दिनों यह शहर के विभिन्न इलाकों में ज्यादा दिख रहे हैं।
-सतीश शर्मा, पक्षी विशेषज्ञ

कोविड के खतरे के पुख्ता प्रमाण नहीं
चमगादड़ों की आवक से कोविड के खतरे के अभी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं हैं। कोविड वायरस कृत्रिम है या प्राकृतिक..यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन आमतौर पर ऐसे पक्षियों व जानवरों से सावधान रहना ही चाहिए, लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है।
-डॉ.रमन शर्मा, सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन एसएमएस मेडिकल कॉलेज

जयपुर।

प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है। दोनों ही पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने भी टिकट वितरण और चुनाव की अन्य तैयारियों के मद्देनजर छह जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है।

प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर जयपुर में राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी व हरिराम रणवा और ओपी यादव को सह प्रभारी लगाया गया है। भरतपुर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को प्रभारी व सांसद मनोज राजोरिया और वीरमदेवसिंह को सह प्रभारी, दौसा में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को प्रभारी व विधायक अभिनेश महर्षि और गोवर्धन वर्मा को सह प्रभारी, सवाई माधोपुर में विधायक मदन दिलावर को प्रभारी व अशोक सैनी और अभिमन्यू राजवी को सह प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह जोधपुर में विधायक वासुदेव देवनानी को प्रभारी व माधोराम चौधरी और जोगेश्वर गर्ग को सह प्रभारी तथा सिरोह में पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को प्रभारी व अविनाश गहलोत और श्रवण बंजारा को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश मंत्री जितेंद गोठवाल, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक काशीराम गोदारा व प्रदेश सह —कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता को प्रदेश समन्वयक बनाया गया है।

जौहरी बाजार हल्दियों के रास्ते में स्थित दिंगबर जैन मंदिर में चोर छह ताले तोड़कर चार सौ साल पुरानी 14 मूर्तियां अपने साथ ले गए। चोरों ने पांच किलो वजनी चांदी के बरतन, छत्र , पीतल के घंटे और दान पात्र से नकदी भी चुरा ले गए। चोरी की वारदात के बाद जैन समाज में रोष हैं। पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही हैं।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चोरी की वारदात हल्दियों के रास्ते में उंचा कुंए के पास दिगंबर जैन मंदिर श्री चंद्रप्रभू भगवान जिनालय लाड़ीबाई में हुई। सुबह करीब छह बजे स्थानीय निवासी अर्चना जैन मंदिर पहुंची। मंदिर के ताले टूटे हुए देखकर स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थानाधिकारी के साथ ही अन्य उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मंदिर से बहुमूल्य 14 मूर्तियां चोरी होने की बात सामने आई है जिसमें से कुछ मूर्तिया करीब 400 साल पुरानी बताई जा रही है। इसी के साथ छत्र, पूजा के काम आने वाले चांदी के बरतन, नगदी और पीतल के भारी घंटे भी चोरी हुए हैं।

ताले नहीं तोड़ पाए तो पेचकस से तोड़ा कुंदा
जिस तरह से चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने चोरी करने से पहले पूरी रैकी की थी। चोरों को मंदिर खुलने और बंद होने के समय के साथ ही हर चीज की जानकारी थी। चोरों ने पहले तो ताले तोड़ने का प्रयास किया, जब ताले नहीं टूटे तो पेंचकस की मदद से कुंदे ही उखाड़ दिए। पुलिस को मंदिर परिसर से पेंचकस भी मिला हैं। माना जा रहा है कि पेचकस से कुंदा तोड़ने के बाद वह पेचकस यहीं छोड़ गए।

कीमती सामान ही ले गए साथ
चोरों ने मूर्तियां चुराने के बाद उन्हें पूरी तरह जांचा परखा। यहां तकि कुछ सामान को पहले घिसकर के चैक किया है। कीमती सामान ही चोर अपने साथ लेकर गए हैं। पुलिस का मानना है कि चोर मंदिर परिसर में करीबन दो तीन घंटे तक रहे होगें।

नहीं थे सीसीटीवी कैमरे
मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले राजेंद्र जैन ने बताया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। सुबह शाम पूजा के लिए सेवागीर आता है और रात के समय कोई भी मंदिर परिसर में नहीं रहता है। मंदिर की एक चाबी उनके परिवार के पास रहती थी जिसे लेकर सुबह अर्चना जैन मंदिर दर्शन के लिए गई थी।

पहले भी हो चुकी है जैन मंदिरों में चोरियां
इस साल के शुरूआत में महावीर नगर स्थित जैन मंदिर से प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई थी। इसके बाद घाट की गुणी स्थित मंदिर से प्राचीन मूर्तियां चोरी हो गई थी।

जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपनी ताकत बढ़ाएगी। इसके लिए निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा और इस कड़ी में श्रीगंगानगर में पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह संबोधित करेंगे।

आम आदमी पार्टी प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने रविवार को बताया कि राजस्थान में पार्टी की स्थिति मजबूत हो रही है और आने वाले समय में पार्टी सत्ताधारी कांग्रेस तथा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के लिए चुनौती बनकर उभरेगी। प्रदेश की जनता इन दोनों पार्टियों से परेशान हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में पार्टी मजबूत हो इसके लिए वर्किंग प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के लिए जयपुर में रविवार को संपन्न दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय मंथन कार्यक्रम में फीड बैक लिया गया है। दो दिन में प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी जिला कार्यकारिणी, महिला विंग, एससी-एसटी विंग, माइनॉरिटिज विंग, आटो विंग और यूथ विंग के कामकाज की समीक्षा की गई। पार्टी ने तय किया है कि जल्द ही जरुरत के मुताबिक इन अग्रिम संगठनों को पुनगर्ठन किया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर उनकी जिम्मेदारी मजबूत कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी।

जगीरदार ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की गहलोत सरकार दोनों मिलकर जनता को लूटने में लगी है। कोरोना महामारी की आड़ में अवैध वसूली जोरों पर है। बिजली की दरों का ही मामला लें। राजस्थान में ये दरें अन्य राज्यों की तुलना संभवत: सर्वाधिक है। हमारी मांग है कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिले। इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है।

कोविड वेरिएंट उत्पादित एंटीबॉडी दूसरों को कर सकते हैं बेअसर?
लंदन के वैज्ञानिकों का नया शोध, शोध निष्कर्ष देंगे नई दिशा
एक प्रभावी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने में सक्षम
जयपुर। वायरस सार्स-सीओवी-2 वेरिएंट से एक प्रकार के संक्रमण के परिणामस्वरूप उत्पन्न एंटीबॉडी, जो कोविड-19 का कारण बनते हैं...अन्य प्रकारों को मेजबान कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोकने और दोहराने में सक्षम हैं।
यह बात एक शोध में सामने आई है। फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट (यूसीएलएच) की टीम ने कहा कि यह समझना कि कैसे कुछ वेरिएंट अन्य वेरिएंट के खिलाफ एक प्रभावी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करने में सक्षम हो सकते हैं, भविष्य के टीके का डिजाइन सूचित करने में मदद कर सकते हैं। जर्नल ईलाइफ में प्रकाशित अपने अध्ययन में वैज्ञानिकों ने उन रोगियों से एकत्र किए गए रक्त के नमूनों का विश्लेषण किया, जो पहले कोविड-19 से संक्रमित थे और जिन्हें महामारी की शुरुआत में अलग-अलग बिंदुओं व अन्य कारणों से यूसीएलएच में भर्ती कराया गया था। साथ ही वहां के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के नमूनों और साथ ही रोगियों से एकत्र किए गए नमूनों का विश्लेषण किया गया। उन्होंने रक्त में कोविड-19 एंटीबॉडी की पहचान की और प्रयोगशाला में यह देखने के लिए परीक्षण किए गए कि क्या एक प्रकार के संक्रमण के बाद उत्पन्न एंटीबॉडी अन्य प्रकारों को बांधने और बेअसर करने में सक्षम हैं।

जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी ने कहा कि भारत में रह रहे सभी सवा सौ करोड़ जनता का डीएनए एक है। जहां पर किसी प्रकार का हिंदू—मुस्लिम का मतभेद नहीं है। सात वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए कई योजना चलाई है। कुट्टी रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति बैठक में बोल रहे थे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अल्पसंख्यकों का रुझान भाजपा की ओर ज्यादा बढ़ रहा है। इस समय में कांग्रेस सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय बहुत ही त्रस्त है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम .सादिक खान ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार का अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने वकील कोटे से एएजी में भी अल्पसंख्यक समाज को वंचित रखा। पूर्व में भी अन्य सेवाओं से आईएएस बनाने में उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को दरकिनार किया।

समापन सत्र में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करके कांग्रेस ने एक बार अल्पसंख्यक समाज को धोखा दिया। पूर्व सांसद व अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली व मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान व वंदे मातरम से शुरू की गई। कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, इकराम रशीद कुरैशी ने किया। इस मौके पर सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष व स्थाई आमंत्रित कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान दरगाह कमेटी अजमेर चेयरमैन अमीन पठान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुल मोहम्मद मंसूरी, फिरोज खान, डॉत्र मजीद मलिक कमांडो, पूर्व चेयरमैन हिदायत खा धोलिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

अरविन्द सिंह शक्तावत

जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्ला कुट्टी के एक बयान ने प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक हलचल को तेज कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि सचिन पायलट जल्द भाजपा में आएंगे। राजधानी में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरासा है कि सचिन जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। वो एक अच्छे नेता हैं। कुट्टी केरल राज्य से आते हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं।

कुट्टी ने यहां पत्रकारों से कहा कि यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा। अब उम्मीद है कि सचिन पायलट भी जल्दी कांग्रेस छोड़ देंगे। कुट्टी ने कहा मैं यही सोचता हूं कि वह भविष्य में भाजपा में आएंगे।

हिंदू.मुस्लिम का डीएनए एक है
कुट्टी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक है और भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। यह झूठ है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है। सरसंघचालक ने बिल्कुल साफ कहा है कि मुस्लिम और हिंदू एक है। दोनों का डीएनए भी एक है। ये प्रोपेगेंंडा फैलाया जाता है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है। लेकिन ऐसा नहीं है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

मेहंदीपुर बालाजी। क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोरपुरी महाराज (87) का रविवार दोपहर करीब 12 बजे जयपुर स्थित उनके निजी आवास पर देवलोकगमन हो गया। सोमवार को नगर परिक्रमा के बाद महंत किशोरपुरी आश्रम में समाधि दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार महन्त तीन दिन पहले रूटीन चैकअप के लिए गए थे। जहां रविवार को उन्होंने अपने जयपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। नरेशपुरी महाराज भी उनके साथ मौजूद थे। उनकी पार्थिव देह को जयपुर से एम्बुलेंस द्वारा मेहंदीपुर बालाजी आस्थाधाम में लाया गया। जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महंत के निधन की खबर से पूरे मेहंदीपुर बालाजी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बालाजी मंदिर के पट बंद कर दिए गए और सभी दुकानदारों ने भी प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं। अब सोमवार शाम 7 बजे मंदिर खुलेगा।

जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से महंत किशोरपुरी की तबीयत खराब चल रही थी। तीन दिन पहले ही रूटीन टेस्ट के लिए जयपुर ले जाया गया था। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और दोपहर साढ़े बारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। महन्त का जन्म वर्ष 1934 में हुआ था।

शोक व्यक्त किया

87 वर्षीय महन्त किशोरपुरी के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दौसा सांसद जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, महिला एव बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

बालिका शिक्षा के प्रति समर्पित थे

महंत किशोरपुरी महाराज बालिका शिक्षा के प्रति समर्पित थे। उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी में आसपास के क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज बनवाए। जहां पर बालिकाओं के लिएं नि:शुल्क रहने, खाने एवं कपड़े की व्यवस्था के साथ पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था की। महन्त ने सैकडों निर्धन कन्याओं के विवाह करवाए तथा उन्हें विवाह का सामान कपड़े, फर्नीचर, आभूषण सहित नकद उपहार भेंट करते थे। वहीं महन्त किशोरपुरी जन सेवा के लिए भी समर्पित थे। उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी में अस्पताल बनवाया। जहां पर रोगियो के लिए नि:शुल्क उपचार व दवाइयों की व्ययस्था है।

कोरोना काल हो या भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदा, उत्तराखण्ड की जल प्रलय हो में भी महन्त किशोरपुरी ने दिल खोलकर सरकारों एवं आम लोगों की हरसम्भव मदद की। महन्त किशोरपुरी के सानिध्य में हवन पूजन यज्ञ आदि धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता रहता था। इसके अलावा रोजाना सैकड़ों स्कूलों में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को प्रसाद भिजवाना , निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूल पोशाक, पाठ्य सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।


अरविन्द सिंह शक्तावत

जयपुर।

प्रदेश के छह जिलों में पंचायत चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। भाजपा ने छह जिलों में चुनाव को देखते हुए प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है। यह सभी अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे और टिकट देने से लेकर गुटबाजी को खत्म करने का काम करेंगे। पार्टी ने जयपुर जिले का जिम्मा उपनेता प्रतिपख राजेन्द्र राठौड़ को दिया है, जबकि वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को जोधपुर जिले का जिम्मा सौंपा गया है।

किसको कहां प्रभारी-सह प्रभारी लगाया
जिला- जयपुर
प्रभारी- राजेन्द्र राठौड़
सह प्रभारी- हरिराम रणवा, ओ पी यादव

जिला- भरतपुर
प्रभारी- अरुण चतुर्वेदी
सह प्रभारी- मनोज राजोरिया, वीरमदेव सिंह जैसास

जिला- दौसा
प्रभारी- प्रभु लाल सैनी
सह प्रभारी- अभिनेष महर्षि, गोवर्धन वर्मा

जिला- सवाई माधोपुर
प्रभारी- मदन दिलावर
सह प्रभारी- अशोक सैनी, अभिमन्यू राजवी

जिला- जोधपुर
प्रभारी- वासुदेव देवनानी
सह प्रभारी- माधोराम चौधरी, जोगेश्वर गर्ग

जिला-सिरोही
प्रभारी- नारायण पंचारिया
सह प्रभारी- अविनाश गहलोत, श्रवण बंजारा



जयपुर, 8 अगस्त
कायस्थ हितकारिणी सभा की साधारण सभा की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव वर्ष 2021-24 के लिए चुनाव अधिकारी सीपीडी माथुर की देखरेख में हुए। कार्यकारिणी में देवेंद्र सक्सेना 'मधुकरÓ को अध्यक्ष, लाडली शरण माथुर को कार्यकारी अध्यक्ष, केएन माथुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदित्य नाग को उपाध्यक्ष, गोपी मोहन माथुर को सचिव, अमर नारायण माथुर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

एक शाम विकलांग आश्रम के साथ

जयपुर, 8 अगस्त। सुखमनी सेवा सोसायटी बनीपार्क के सदस्यों ने रविवार की शाम विश्वकर्मा रोड नबंर 15 स्थित विकलांग प्रशिक्षण केंद्र पर बिताई, जो कि नेत्रहीनए, विकलांग और अनाथ बच्चों का घर है। यहां 9 वर्ष से 45 वर्ष की बीच की आयु के करीब 25 लड़के रहते हैं। उन्हें आश्रम में संगीत की शिक्षा दी जाती है। आश्रम के सदस्यों ने भजन गायन से सभी का मन मोह लिया। सोसायटी की ओर से आश्रम में फल, राशन सामग्री व मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर सोसायटी की पिंकी सिंह, गगन कौर, अरविन्द्र कौर, पुष्पिन्द्र कौर, दीपिका कपूर, हरविन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, चेतन सिंह व सूर्य उदय सिंह उपस्थित रहे। सूर्य उदय सिंह ने वहां पर आश्रम के सदस्यों के लिए वाहेगुरू जी से अरदास की।


जयपुर। विश्व हिंदू परिषद जयपुर प्रांत की बैठक रविवार को सेवा सदन, सहकार मार्ग, में हुई। विहिप के केंद्रीय सह मंत्री आनंद प्रकाश गोयल ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में जब पूरा समाज कोरोना महामारी की समस्या से जूझ रहा था, उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व धर्म परिवर्तन कराने में लगे हुए थे। इस पर विहिप की केंद्रीय बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। पहला प्रस्ताव धर्मांतरण रोकने और दूसरा मठ मंदिरों को सरकारी तंत्र से मुक्त कराने का है। बैठक में बताया गया कि मंदिरों में किए जाने वाले दान का उपयोग सरकार द्वारा मंदिर संबंधित कार्य के अलावा अन्य सरकारी कार्यों में किया जा रहा है। इसका हिंदू समाज को फायदा नहीं होता है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण को लेकर कठोर से कठोर कानून बनाया जाए।
उद्घाटन सत्र में महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज ने आशीर्वचन दिया। बैठक में 25 जिलों के कार्यकर्ताओं के अलावा जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्यारे लाल मीणा, केंद्रीय सह मंत्री नरपत सिंह, प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, विभाग संगठन मंत्री राधेश्याम शामिल हुए।


यह भी योजना
-जयपुर प्रान्त में 1100 से अधिक स्थानों पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम होंगे। इसमें राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने वाले बंधुओं को सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़ने का आव्हान किया जाएगा।
-सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया कि वे समाज मे कोरोना महामारी से सुरक्षा व बचाव के लिए जन जागरण करें।

जयपुर, 8 अगस्त
प्रदेश में मानसून का जोर अब कम हो गया है आगामी दिनों में बरसात में और भी कमी आएगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा हालांकि एक दो स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर सरकुलेशन में परिवर्तित हो गया है। इस सिस्टम के असर से कोटा संभाग के कोटा शहर, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे ज्यादा 77 मिमी बारिश धौलपुर जिले के सरमथुरा में दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 10 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की तरफ खिसकने से पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इसके चलते राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। 10 अगस्त से 17 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहने व पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की सम्भावना है। वहीं बरसात कम होने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। रविवार को राजधानी जयपुर का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर का रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में भी 9 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 35 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.7 24.5
जयपुर 35.0 25.2
कोटा 33.5 25.8
डबोक 33.2 23.4
बाड़मेर 39.4 27.8
जैसलमेर 38.9 26.3
जोधपुर 38.1 29.3
बीकानेर 39.4 25.3
श्रीगंगानगर 40.4 29.7
भीलवाड़ा 34.0 24.4
वनस्थली 34.6 25.6
अलवर 32.4 27.0
पिलानी 35.2 24.9
सीकर 35.0 23.5
चित्तौडगढ़़ 34.0 23.4
फलौदी 40.0 27.6
धौलपुर 34.4 26.2
नागौर 36.7 24.9
टोंक 35.1 25.2
बूंदी 33.7 25.5

जयपुर। प्रदेश में मानसून का जोर अब कम हो गया है आगामी दिनों में बरसात में और भी कमी आएगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा हालांकि एक दो स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। वहीं, उदयपुर में मानसून के आने के लगभग सवा माह बाद रविवार को तेज बारिश हुई है। अलवर शहर में 26 मिमी बरसात हुई, वहीं कई अन्य स्थानों पर भी बारिश होने से मौसम सुहावना रहा। राजधानी जयपुर का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

सवा माह बाद मानसून की तेज बारिश में भीगी लेकसिटी
हरियाली अमावस्या पर मेघों ने भी खुश होकर राग मल्हार गाया और तेज बारिश को तरस रही लेकसिटी पर मेघों की मेहर हो गई। उदयपुर में मानसून के आने के लगभग सवा माह बाद रविवार को तेज बारिश हुई है। इस बीच केवल रिमझिम और खंड वर्षा ही हो रही थी। रविवार को दोपहर तक तेज गर्मी व उमस सता रही थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम पलटा और काली घटाएं छाने के बाद तेज बारिश का क्रम शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटा तक चला। इसके बाद रिमझिम बारिश होती रही। शहर में तेज बारिश के कारण तंग गलियों व सड़कों पर पानी भर गया।

अलवर शहर में 26 मिमी बारिश, जिले भी बरसे बदरा
अलवर में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। अलवर शहर में 26 मिमी बरसात हुई, वहीं कई अन्य स्थानों पर भी बारिश होने से मौसम सुहावना रहा। अलवर में शनिवार को भी 51 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। अलवर शहर में बाला किले के क्षेत्र में बारिश ज्यादा दर्ज की गई, कलक्ट्रेट स्थित सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम पर 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं भवानी तोप के पास मिनी सचिवालय में राजस्व विभाग की ओर से 21 मिमी बरसात दर्ज की गई। रविवार को किशनगढ़बास में 6, लक्ष्मणगढ़ में 2, टपूकड़ा में 2, तिजारा में 2 तथा सिलीसेढ़ में 3 मिमी बरसात हुई।

आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तरफ खिसकने से प्रदेश में 10 से लेकर 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियों थमी हुई रहने के आसार है। हालांकि मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम के असर से अगले दो तीन दिन कहीं कहीं छिटपुट बारिश की उम्मीद है। नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त के आसपास राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।



जयपुर, 8 अगस्त
श्री चित्रगुप्त सोसायटी फॉर एंटरप्रेन्योरशिप नरचिंग एंड अवेयरनेस की ओर से जयपुर कायस्थ समाज की महिला एंटरप्रेन्योर्स की कायस्थ वुमन एंटरप्रेन्योर्स एग्जिबिशन का आयोजन बापूनगर स्थित श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई थीं, जिन्होंने भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करने के साथ ही एग्जिबिशन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रही है और महिलाओं द्वारा किए गए इस आयोजन से इस बात को और भी बल मिला है कि आज की महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं। कोविड के दौर में जो आर्थिक नुकसान पहुंचा है अब यह वक्त उससे बाहर आने का है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक लोकेश माथुर ने कहा कि आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है। जिसमें कायस्थ समाज की महिलाएं अपने बनाए उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं साथ ही लोकल फॉर वोकल और मेक इन इंडिया का सपना साकार कर रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजकुमार कुचामन वालों ने की। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

सीएम गहलोत ने कहा कि गत मात्र ढाई वर्ष में ही 123 नए राजकीय महाविद्यालय खोले हैं ताकि युवाओं को उनके गांव के नजदीक ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके।

गहलोत आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर, कोटा के शिलान्यास तथा आदिवासी मीना बालिका छात्रावास, प्रतापनगर, जयपुर के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के साथ ही अन्य वर्गों में शिक्षा के प्रसार की दिशा में अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति, कोटा का यह प्रयास सराहनीय है। इस कदम से युवाओं का शैक्षिक और सामाजिक विकास हो सकेगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

'कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, सावधानी बरतने में चूक न करें

राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर अब आई ये खबर

जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी की ओर से सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को रामगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर अब्दुल्ला कुट्टी का पुतला फूंका और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सादिक चौहान के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तकरीबन आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सादिक चौहान ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी ने जो बयान दिया वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, अब्दुल्ला कुट्टी लेफ्ट पार्टी से निष्कासित व्यक्ति हैं और कुट्टी जिस तरह आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।


चौहान ने कहा कि भाजपा सचिन पायलट की लोकप्रियता से घबराकर अपने नेताओं से ऐसे अनर्गल बयान दिलवा रही है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट 36 कौम के नेता हैं और उनकी मेहनत से ही आज राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी। चौहान ने कहा कि भाजपा और संघ के लोग मुस्लिम नेताओं से ही सचिन पायलट पर बयान दिलवा रहे हैं जो कि कहीं ना कहीं एक षड्यंत्र का हिस्सा है, लेकिन राजस्थान का मुस्लिम समाज और कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेगा ।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता डॉक्टर नफीस अहमद, इमरान बैग, इरफान खान, संजय शेखावत, आजाद सिंह, अकील शेख, फैजान रहमानी, अरशद खान, याक़ूब खान, शकील अहमद, सादिक रहमानी, रमीज खान, आरिफ मोहम्मद, सद्दाम हुसैन मौजूद रहे।

यह कहा था अब्दुल्ला कुट्टी ने
दरअसल रविवार को राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में शामिल होने जयपुर आए मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी ने कहा था कि कांग्रेस के एक के बाद एक बड़े बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जितिन प्रसाद के बाद जल्द ही सचिन पायलट भी भाजपा का दामन थामेंगे। कुट्टी के इस बयान के बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

गंदी गलियां व नाले की सफाई आधी—अधूरी
- 15 जून तक करनी थी सफाई, अभी भी भरा पड़ा कचरा-गंदगी
- बारिश में सड़क पर आ रहा कचरा-गंदगी, भुगत रही जनता

जयपुर। शहर की सफाई व्यवस्था और विकास बेहतर ढंग से हो सके, इसी लिहाज से राज्य सरकार ने राजधानी में दो नगर निगम बनाए, लेकिन हेरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) प्रशासन की अनदेखी के चलते सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। परकोटे की गंदी गलियां और नाले (Jaipur Drain cleaning) अगस्त माह में भी कचरा गंदगी से अटे पड़े है। बारिश होते ही कचरा गंदगी सड़क पर आ जाती है, सड़के दरिया बन जाती है। जबकि 15 जून तक सभी नालों की सफाई का टारगेट दिया गया था।

दोनों नगर निगमों ने शहर में करीब 995 नालों की सफाई के लिए टेंडर किए, इस पर करीब 5 करोड़ से अधिक खर्च भी किए, लेकिन मानसून आने के बाद भी पूरी तरह नालों की सफाई नहीं हो पाई है। नगर निगम हेरिटेज की बात करें तो गंदी गलियों की सफाई नगर निगम के लिए चुनौती बना हुआ है, जिसको लेकर भाजपा पार्षदों ने कई बार प्रदर्शन भी किया है, इसके बावजूद व्यवस्थाएं सुधरती हुई नजर नहीं आ रही है। नगर निगम ग्रेटर हो या हेरिटेज दोनों ही निगम क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह लोग गंदी गलियों की सफाई ना होने की वजह से परेशान है तो कई जगह नालों की सफाई ना होने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में मानसून तो मेहरबान हुआ, लेकिन नगर निगम की लापवाही से लोग परेशान हो रहे है। जबकि दोनों निगम प्रशासन का दावा है कि शहर के नालों की सफाई हो चुकी है।

पार्षद कुसुम यादव का कहना है कि नाला सफाई का काम दिखावे के लिए शुरू किया गया, नाला सफाई के नाम पर सिर्फ डाट हटाई गई, जबकि नालों की पूरी तरह से सफाई नहीं की गई, कचरा नहीं हटाया गया। नालों में अभी भी कचरा भरा हुआ है, बारिश के दौरान सड़कें दरिया बन रही है। गंदी गलियों की सफाई भी नहीं हो रही है। बारिश में गलियों का कचरा सड़क पर आ रहा है।

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के रविवार को 15 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नए मामलों में चार की कमी आई। कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक तीन-तीन मामले राजधानी जयपुर, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ में सामने आए।

इसके अलावा बीकानेर में दो तथा अजमेर, अलवर, सवाईमाधोपुर एवं बाड़मेर में एक-एक नया मामला सामने आया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 67 एक्टिव केस जयपुर जिले में है। राज्य में अब कोरोना के 237 सक्रिय मरीज है।

नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 53 हजार 827 हो गई। आज 15 मरीज और ठीक हो गए। अब तक नौ लाख 44 हजार 636 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक 8954 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 31 लाख 60 हजार 683 लोगों के नमूने लिए गए।

जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की कवायद शुरू कर दी है। प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने जिलों में पहुंचकर विधायकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ टिकट के दावेदारों के नामों पर मंथन करना शुरू कर दिया है।

इसके अलावा संभावित दावेदारों से वन टू वन मुलाकात भी की जा रही जा रही है। दावेदारों से वन टू वन मुलाकात के दौरान उनसे जीत के समीकरणों को लेकर पूछा जा रहा है तो स्थानीय कार्यकर्ताओं से जिताऊ उम्मीदवारों के नाम मांगे जा रहे हैं।

11 अगस्त को पीसीसी को सौंपने हैं तीन-तीन नामों के पैनल
दरअसल जिले के प्रभारियों को पंचायत और जिला परिषद चुनाव में फीडबैक और रायशुमारी के आधार पर तीन तीन नामों के पैनल तैयार करके 11 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सौंपने हैं और उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय स्थानीय विधायकों और स्थानीय संगठन के नेताओं से संवाद कर नाम फाइनल करके प्रत्याशियों की सूची वापस जिला प्रभारियों को सौंप देंगे, जहां जिला प्रभारी जिलों में जाकर प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे।

विधायकों की राय को प्राथमिकता
सूत्रों की माने तो पंचायत जिला परिषद चुनाव में भले ही जिला प्रभारियों को रायशुमारी करने का अधिकार दिया गया हो लेकिन माना जा रहा है कि प्रत्याशी चयन में स्थानीय विधायकों की भूमिका होगी। स्थानीय विधायकों की राय को प्रत्याशी चयन में प्राथमिकता मिलने की बात कही जा रही है।

बीते साल दिसंबर माह में हुए 21 जिलों में पंचायत और जिला परिषद चुनाव में भी विधायकों की राय को अहमियत दी गई थी और विधायकों की राय से ही टिकट वितरण भी किया गए थे। हालांकि बड़ी बात यह भी है कि बीते पंचायत और जिला परिषद चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। 21 जिला परिषदों में से कांग्रेस के खाते में केवल 5 जिला परिषद ही गए थे जबकि 12 पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया था।

11 अगस्त से शुरू होंगे नामांकन
पंचायत जिला परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन भी शुरू हो जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त दोपहर तीन बजे तक है। पंचायत जिला परिषद चुनाव तीन चरणों में होंगे। तीन चरणों में होने वाने चुनाव के लिए 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 4 सितंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी

इन जिलो में हो रहे हैं पंचायत जिला परिषद चुनाव
प्रदेश के जिन 6 जिलों में पंचायत -जिला परिषद के चुनाव हो रहे हैं, उनमें जयपुर, भरतपुर, दौसा, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिले हैं। 6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए चुनाव होना है।

जयपुर. संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिस संघ की ओर से रविवार को संयुक्त बयान जारी किया। इसमें अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया और सरपंच कमलचंद चांवरिया ने कहा कि नगर निगम में कुछ लोग वाल्मीकि समाज की एकता को खंडित करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे। इस आॅडियो से संघ का कोई लेना देना नहीं है।
इस बयान में लिखा है कि कमल चंद चांवरिया वाल्मीकि समाज के जयपुर शहर सरपंच हैं और नगर निगम के पूर्व प्रधान भी हैं। आॅडियो में कमलचंद चांवरिया की आवाज बनाकर पेश की गई है। इसको लेकर चांवरिया ने सात अगस्त को नाहरगढ़ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

वीडियो किया जारी
आॅडियो बेबुनियाद हैं। निगम में यूनियन के चुनाव का दौर चल रहा है। हमारी छवि को खराब करने के लिए मेरी आवाज में गलत वीडियो जारी किया गया है। कुछ लोग नेतागिरी कर रहे हैं। नंदकिशोर समाज के हितैषी हैं। पढ़े लिए अध्यक्ष हैं। नए लोग अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। चुनाव लड़ने वाले पहले धाराओं को समझ लें उसके बाद चुनाव लड़ें।

डेढ़ लाख हाइरिस्क पॉइंट्स, 10,000 से अधिक पर सुधार होना बाकी
— राजधानी में हाइरिस्क पॉइंट्स
— एक लाख 37 हजार पॉइंट्स पर सुधार का दावा

जयपुर। राजधानी में बिजली के दस हजार से अधिक ऐसे हाइरिस्क पॉइंट्स (high risk points) है, जिन पर सुधार का काम होना बाकी है। अब जयपुर डिस्काॅम (Jaipur Discom) ने 31 अगस्त तक इन हाइरिस्क पॉइंट्स को सुधारने का टारगेट दिया हैै। जयपुर डिस्कॉम में 1 लाख 46 हजार 628 हाईरिस्क पॉइन्ट्स चिह्नित किए गए, जिनमें अभी तक 1 लाख 37 हजार पॉइन्ट्स पर सुधार का काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि हाइरिस्क पॉइंट्स को 31 अगस्त तक सुधारने का समय दिया गया। पाॅवर ट्रांसफार्मर और वितरण ट्रांसफार्मर के जलने के कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अब पाॅवर ट्रांसफार्मर के जलने पर सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता जिम्मेदार होंगे। जयपुर डिस्काॅम क्षेत्र में 33/11 केवी सब-स्टेशन है, जो अनुबन्ध पर दे रखे है, उनका सेफ्टी अधिकारी निरीक्षण करेगें। साथ ही कार्यादेश के अनुसार कार्य कराने की पालना करवाएंगे। 1 सितम्बर से सभी सब-स्टेशनों का सेफ्टी अधिकारियों की ओर से
निरीक्षण किया जाएगा। सहायक अभियन्ता स्तर पर सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों का अलग से स्टाक रजिस्टर बनाया जाएगा। सभी सब-स्टेशनों एवं लाइन पर प्लेट लगाई जाएगी, जिस पर फीडर का नाम लिखा जाएगा, जिससे गलत फीडर पर कार्य नहीं हो सकेंगे।

सिटी पार्क में पहुंचे 600 लोग, लगाए पौधे
— सिटी पार्क-माई पार्क की थीम पर किया पौधारोपण
— पौधारोपण करने वालों को आदान किट और एक पौधा दिया उपहारस्वरूप

जयपुर। मानसरोवर के सिटी पार्क (Mansarovar City Park) में रविवार को लोगों ने सिटी पार्क माई पार्क थीम पर पौधारोपण (Plantation) किया। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की ओर से आयोजित पौधारोपण में लोगों ने 600 पौधे लगाए। इस मौके पर पौधारोपण करने वालों को उपहार में आदान किट और एक पौधा दिया गया।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि रविवार को आरएचबी ग्रीन पर पंजीयन करवा कर मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में पर्यावरण के प्रति अपना योगदान देते हुए करीब 600 लोगों ने पौधारोपण किया। सिटी पार्क-माई पार्क की थीम पर सभी आयुवर्ग के लोगों ने यहां पहुचंकर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया। लोगों से रॉयल पॉम, टर्मेनेलिया, चंपा, नीम, पीपल सहित फलदार और फूलदार पौधे लगवाए गए।

14 अगस्त को होगा पौधारोपण
आरएचबी ग्रीन एप पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों से सिटी पार्क में 14 अगस्त को सुबह 8 से 11 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक पौधारोपण करवाया जाएगा। इस दिन 6 स्लॉट में पौधारोपण किया जायेगा तथा प्रत्येक स्लॉट में 50 लोग आमंत्रित किये जायेंगे।


जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University ) के संघटक कॉलेज राजस्थान, कॉमर्स, महाराजा और महारानी कॉलेज (Constituent College Rajasthan, Commerce, Maharaja and Maharani College) में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया (admission process) सोमवार से शुरू होगी। प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। सभी कॉलेजों द्वारा 25 अगस्त को प्रवेश की प्रथम मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस बार कोरोना के कारण 12वीं कक्षा के छात्रों के प्रमोट होने के कारण ज्यादातर विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा रहा है। इस कारण विश्वविद्यालय संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। महाराज और महारानी कॉलेज में 95 फीसदी से अधिक अंक वाले स्टूडेंट्स को ही प्रवेश मिल सकेंगा। वहीं कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में कटऑफ बहुत अधिक जाएंगे।
मेरिट सूची के लिए निर्धारित किए तीन फॉर्मूले
सेंट्रल एडमिशन बोर्ड ने इस बार मेरिट के लिए तीन फॉर्मूले निर्धारित किए हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड के अंकों से प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए मेरिट बनाते समय अगर दो अभ्यर्थियों के समान अंक रहने पर 10वीं बोर्ड में अधिक अंक वाले स्टूडेंट्स को वरीयता दी जाएगी। 10वीं में भी समान अंक होने पर जन्म तिथि के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में और सौगातें देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा के रानपुर में जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय का शिलान्यास और और जयपुर के प्रताप नगर में आदिवासी मीना बालिका छात्रावास लोकार्पण किया।

वीसी के जरिए हुए इस शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया, विधायक लक्ष्मण मीणा और रामकेश मीणा भी मौजूद रहे।

लोकार्पण शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा का बेहतरीन माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। बीते ढाई वर्ष में ही 123 नए राजकीय महाविद्यालय खोले हैं ताकि युवाओं को उनके गांव के नजदीक ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।

हमारी सरकार ने दी थी विश्वविद्यालय को जमीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय साल 2013 में नगर विकास न्यास कोटा ने रियायती दर पर 30 एकड़ भूमि इस विश्वविद्यालय के लिए आवंटित की थी। यह खुशी की बात है कि 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय के भवन का रविवार को शिलान्यास हुआ है।

आशा है कि जल्द ही यह काम पूरा होगा और यहां शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी। इसी तरह जयपुर में 3000 वर्ग मीटर भूखण्ड पर बने आदिवासी मीना बालिका छात्रावास का फायदा प्रतिभावान बालिकाओं को मिल सकेगा।

सीएम ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने बजट में घोषणा की है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 11वीं व 12वीं कक्षा में 500 से अधिक छात्राएं होने पर उस विद्यालय को कन्या महाविद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।

छात्राओं से किया संवाद
शिलान्यास और लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर और कोटा छात्रावासों में रह रहीं छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने इन बालिकाओं के आत्मविश्वास को सराहा और हौसला अफजाई की। नर्सिंग छात्रा निकिता, इंजीनियरिंग छात्रा भानु कुमारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही चिंता मीना और मधुबाला ने छात्रावास के अपने अनुभव बताए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के साथ-साथ संस्था के सहयोग से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आशा व्यक्त की कि कोटा में जय मीनेष विश्वविद्यालय स्थापित करने का जो बीड़ा उठाया है वह समय पर पूरा होगा। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। बीते ढाई वर्षों में 32 नए कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं। जिनसे बालिका शिक्षा का परिदृश्य बदलेगा।

जयपुर
कोरोना का कहर भले ही कम हो गया है लेकिन इसका असर जारी है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर यात्रियों की कमी के कारण सात उड़ानों को रदद करना पड़ा। इसमें सुबह 8:10 बजे गो फर्स्ट की मुम्बई की उड़ान, सुबह 8:50 बजे गो फर्स्ट कोलकाता की उड़ान, दोपहर 12:50 बजे गो फर्स्ट हैदराबाद की उड़ान, दोपहर 12:50 बजे इंडिगो गुवाहाटी की उड़ान, दोपहर 2:15 बजे गो फर्स्ट बेंगलुरु की उड़ान,शाम 7:40 बजे गो फर्स्ट कोलकाता की उड़ान और रात 9:10 बजे एयर एशिया हैदराबाद की उड़ान शामिल रही।

विमानन यात्रियों की कमी के कारण हर दिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से उड़ान रदद हो रही हैं। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर रविार को आठ उड़ानें यात्रियों की कमी के कारण रदद कर दी गई। इस समय जयपुर से 25 उड़ानों का संचालन हो रहा है। इस समय लगातार ही उड़ान रदद हो रही है। इसके कारण पर्यटन भी बहुत प्रभावित हो रहा है। होटल इंडस्ट्री पर भी असर पडा है।

जयपुर
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन जयपुर मण्डल के मंडल कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा की उपस्थिति में हुए इस चुनाव में राम सिंह को मण्डल अध्यक्ष, विनोद कुमार मीना को कार्यकारी अध्यक्ष , रमेश चंद्र मीना को मण्डल सचिव, सीडी मीना मण्डल अतिरिक्त सचिव और रामबाबू लाल को मण्डल कोषाध्यक्ष निर्रिविरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में घासीराम नरेडिया और सहायक चुनाव अधिकारी रामलाल मीना की निगरानी में यह चुनाव संपन्न हुआ। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा ने एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए संगठित होने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी को पद, गोपनियता और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए संगठन को मजबूत करने एवं अजा अजजा वर्ग के कर्मचारीयों के संवैधानिक हकों को दिलवाने के लिए संघर्ष करने की बात हुई। इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी।

अहमदाबाद. अहमदाबाद की फार्मा कंपनी युनिजा ग्रुप ने भारतीय बाजार में एक आधुनिक पोषक उत्पाद लाइसुलिन के लॉन्च के लिए यूएसए की इनोवेटर कंपनी लाइसुलिन इंक के साथ विशेष साझेदारी की है। लाइसुलिन लाइसीन सप्लीमेंट्स के उपयोग द्वारा प्रोटीन ग्लोकेशन की रोकथाम के लिए यूएसए में पेटेंटेड है, इसका उपयोग सप्लीमेंट के रूप में डायबिटीज में किया जाता है। युनिजा पशुपति ग्रुप का फार्मास्युटिकल वेंचर है। युनिजा हेल्थकेयर के सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर श्रीकांत शेशाद्री ने कहा कि कंपनी ने गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक कडी में आधुनिक सुविधा की स्थापना की है। लाइसुलिन, शोनेज एवं केराटिजा का लॉन्च हमारी इसी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। डर्मेटोलोजी, कार्डियोलोजी एवं डायबिटीज मैनेजमेन्ट पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हम एंटी फंगल, एंटी डैंड्रफ प्रोडक्ट, मॉइश्चराइजर, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक, एंटी-एक्ने, मल्टी-विटामिन, एंटी हाइपरटेंसिव प्रोडक्ट, ओरल हाइजीनिक एजेंट, ओरल हाइपोग्लासेमिक एजेंट, लिपिड लोवरिंग एजेंट एवं आयरन प्रिपरेशन्स पेश करते हैं। युनिज़ा उच्च गुणवत्ता के लागत प्रभावी फॉर्मूले लेकर आता है।

जयपुर। झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक नाबालिग को कमरे में बंद कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार थाने में छह अगस्त को 19 वर्षीय एक युवक ने रिपोर्ट दी कि तीन अगस्त को उसकी न बहन घर पर अकेली थी। रात आठ बजे 21 वर्षीय एक युवक शराब के नशे में उसके घर आया और उसकी बहन को कमरे में बंद कर डराकर-धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। जब वह रात साढ़े दस बजे के करीब घर लौटा तो आरोपी ने कमरे का अंदर से दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में वह घर के बाहर दो घंटे तक बैठा रहा। अंत में परेशान होकर मौसी को उसके घर बुलाने चला गया। अपनी मौसी को घर से बुलाकर लौटा तब तक आरोपी भाग चुका था। दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपी ने दोनों भाई-बहन को जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी से वे दोनों तीन दिन तक डरे रहे। बाद में अपने जीजा व बहन को सारा घटनाक्रम बताया और इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

अकेले रहते हैं दोनों घर में

पुलिस के अनुसार भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों भाई-बहन घर में अकेले रहते हैं। मां कई साल पहले घर से अलग रहने लगी थी और पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से दोनों अकेले हो गए थे। उसके बाद से भाई ही बहन का ध्यान रखता है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराकर अनुसंधान किया गया। आरोपी को क्षेत्र के कई गांवों में तलाश कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।


नाबालिग से गैंगरेप मामले में दो मुल्जिम गिरफ्तार, दो अभी फरार

अलवर जिले के एक ग्रामीण थाना इलाके में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराते हुए उसके 161 के बयान कराए। साथ ही घटनास्थल का नक्शा मौका भी तस्दीक कराया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के एक ग्रामीण पुलिस थाने में शनिवार को 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ। एफआइआर में दो जनों पर गैंगरेप करने तथा दो जनों के खिलाफ उनका सहयोग करते हुए ब्लैकमेल कर पीडि़ता के खाते से ई-मित्र से रुपए निकलवाने का आरोप लगाया। प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह पीडि़ता का मेडिकल कराया तथा पुलिस के समक्ष पीडि़ता के 161 के बयान कराए गए। इसके बाद घटनास्थल का नक्शा-मौका तस्दीक कराया गया। वहीं, पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में लगाई गई। रविवार को पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप में शामिल मुल्जिम तालीम खां (20) और सहयोगी इदू खां (21) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बलात्कार का दूसरा आरोपी आमीन खां और दूसरा सहयोगी बिजेन्द्र अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

पीडि़ता के बयान जल्द

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडि़ता के न्यायालय के समक्ष 164 के बयान भी जल्द कराए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को पुलिस की ओर से न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाया जाएगा।

राजे ने कहा- घटना निंदनीय

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अलवर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप मामले की ट्वीट कर निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भले ही बंद एसी में बैठकर राजस्थान में महिला सुरक्षा के वादे कर रही हो, लेकिन यहां तो दुष्कर्म की वारदातें रूक ही नहीं रही हैं। अलवर जिले में एक बार फिर दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना निंदनीय है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.