>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

श्रीगंगानगर. इलाके में कैंसर मरीजों की बहुतायत व मरीजों को बीकानेर या जयपुर जाने में परेशानी को देखते हुए राजकीय चिकित्सालय में कीमोथैरेपी शुरू की गई। अब यहां जिले ही नहीं वरन पंजाब, हनुमानगढ़ व हरियाणा तक के मरीज आने लगे हैं। पहले इन्हीं मरीजों को बीकानेर या जयपुर अस्पतालों में जाना पड़ता था, जिससे उनका पैसा व समय खराब होता था।

चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2017 में राजकीय चिकित्सालय में कैंसर केयर यूनिट का शुभारंभ चार बेड व एक डॉक्टर से हुआ था। जब यहां जांच आदि के लिए कम ही मरीज आते थे। जैसे-जैसे मरीजों को पता चलता गया कि राजकीय चिकित्सालय में कैंसर मरीजों का इलाज हो रहा है। तो यहां पंजाब, हरियाणा, हनुमानगढ़ व जिले के मरीजों का आना शुरू हो गया। अब यहां दो कैंसर विशेषज्ञ लगाए जा चुके हैं। वहीं नर्सिंगकर्मियों को भी लगाया गया है।

कीमौथेरेपी लगवाने आ रहे मरीज

- अब पंजाब, हरियाणा, हनुमानगढ़ व जिले के मरीज यहां कीमौथेरेपी लगवाने के लिए आ रहे हैं। मरीजों को यहीं पर सोनोग्राफी, सीटी स्कैन जैसी जांच भी नि:शुल्क कराई जाती है। जांच में कैंसर रोग का पता लगाने के बाद इलाज यहां की कैंसर यूनिट में शुरू किया जाता है। यूनिट में अब डॉ. संजय गोदारा, डॉ. बद्री मेहरडा व स्टाफ में यूनिट प्रभारी रजनीश वर्मा, कुलविन्द्र कौर, सुनील कुमार लगे हुए हैं। यूनिट में एक माह में करीब डेढ़ सौ से अधिक मरीजों को कीमौथैरेपी लगाई जाती है। प्रतिदिन यहां सात-आठ मरीज कीमौथैरेपी के आ रहे हैं। अब इस यूनिट में तीन हजार से अधिक मरीजों को कीमौथैरेपी दी जा चुकी है।

मरीजों का बचा है काफी पैसा व समय

- चिकित्सकों ने बताया कि पहले पंजाब व इलाके के मरीज कीमौथैरेपी लगवाने के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल या फिर जयपुर जाना पड़ता था। इसके चलते मरीज व परिजनों का काफी पैसा खर्च होता था और समय लगता था। बाहर जाने में मरीजों व परिजनों को काफी परेशानियां भी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब यहां सभी सुविधाएं मिलने के कारण मरीजों को काफी राहत मिली है। अब मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इनका कहना है

- अब राजकीय चिकित्सालय की कैंसर केयर यूनिट में दो कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और अभी पेलिटिव वार्ड भी शुरू कर दिया है। यूनिट में कीमौथैरेपी कराने के लिए अब मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पहले मरीजों को बीकानेर या जयपुर जाना पड़ता था। अब सभी सुविधाएं यहीं है मिल रही है। ऐसे में कैंसर पीडि़त मरीजों को काफी लाभ मिला है।

- डॉ. बलदेव सिंह, पीएमओ राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर. इलाके में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी व उमस के कारण लोग खासे परेशान हैं। यहां बिन बारिश के चलते अब फिर से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसके चलते गर्मी बढ़ गई है। रविवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

इलाके में बारिश के अभाव में तापमान में वृद्धि हो रही है। पिछले कई दिन से यहां ना बादल आए और ना ही गर्मी से निजात मिली है। इलाके में उमस व गर्मी बढ़ती जा रही है। बारिश नहीं होने के कारण तापमान फिर चालीस डिग्री के पार पहुंच गया है। रविवार दोपहर को इलाके में आसमान पर कुछ बादल छाए लेकिन बिन बरसे ही लौट गए। यहां पिछले दिनों भी घने बादल आते रहे और जाते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में अधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। तेज धूप खिलने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

श्रीगंगानगर. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हुए रोचक मुकाबले में महेन्द्र काली निर्वाचित हुए है। काली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक चांवरिया को 169 वोटों से मात दी। रविवार को शाम सात बजे जैसे परिणाम आया तो नगर परिषद परिसर में होली दीपावली का उत्सव मनाया गया।

विजेता अध्यक्ष महेन्द्र काली को फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं समर्थकों ने गुलाल बिखेरा और एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटने का दौर भी चला।

पुलिस की निगरानी में नगर परिषद सभागार में मतदान रविवार सुबह साढ़े सात बजे से लेक शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए।

नगर परिषद के बाहर तीनों प्रत्याशियों की ओर से बड़े बड़े पंडाल भी लगाए गए ताकि मतदाता को वोटर लिस्ट से पर्ची बनवाई जा सके। चुनाव अधिकारी अमरसिंह झुंझ और संजय धारीवाल ने बताया कि कुल 1034में से 987 वोट पोल हुए। इसमें 7 वोट निरस्त पाए गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी महेन्द्र काली को ५६४ वोट मिले जबकि दीपक चांवरिया को ३९५ वोट प्राप्त हुए। वहीं तीसरे प्रत्याशी पूर्णराम को महज २१ वोट मिल पाए। इस प्रकार महेन्द्र काली को १६९ वोटों से विजयी घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष काली ने बताया कि सफाई कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को तत्काल दूर कराने का प्रयास रहेगा। जिन १४४ सफाई कर्मियों का प्रोबेशियन पीरियड पूरा हो चुका है उनको स्थायीकरण कराने की पहली प्राथमिकता रहेगी। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की इस यूनियन की शहर की सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका रहती है। इस यूनियन को पिछले चार सालों से अधिक समय में उमेश वाल्मीकि गुट का दबदबा रहा। लेकिन अब बंटी वाल्मीकि गुट ने धमाकेदार एंट्री कर करते हुए यूनियन पर अपना अध्यक्ष निर्वाचित कर लिया। करीब एक सप्ताह पहले जिला वाल्मीकि सभा के चुनाव में बंटी गुट के रामशरण कोचर अध्यक्ष चुने गए थे। रविवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने बंटी के अलावा कोचर और काली को भी फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।

श्रीगंगानगर. महाराजा गंगाङ्क्षसंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से स्नातक के अंतिम वषज़् की परीक्षाएं बारह अगस्त से शुरू हो रही है। एक पेपर की समय अवधि तीन घंटे की बजाय अब महज डेढ़ घंटे की रहेगी। यहां तक कि एक ही दिन में दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में अंतराल की समय अवधि महज दस मिनट रखी गई है।

सुबह जिस विषय का पेपर हुआ है तो दूसरी पारी उसके ठीक दस मिनट शुरू हो जाएगी। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों में प्रथम वषज़् और द्वितीय वषज़् की परीक्षाएं आयोजित नहीं कर रहा है।

लेकिन अंतिम वषज़् की परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जारी किया है। इस टाइमटेबल में किसी भी परीक्षा के बीच अंतराल नहीं रखा गया है। यहां तक कि एक दिन में दो पारियों में संबंधित विषय के पाटज़् प्रथम और सैंकण्ड देने होंगे।

एक ही दिन में दो-दो पेपर की बाध्यता भी लागू होने से परीक्षाथिज़्यों को भी जोर आएगा। पहली पारी सुबह 8 बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक होगी। दूसरी पारी का समय सुबह 9:40 बजे से 11:10 बजे तक रखा गया है।

बारह अगस्त को बीएससी तृतीय वषज़् की परीक्षा पहली पारी में कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाटज़् प्रथम और दूसरी पारी में पाटज़् टू का पेपर होगा। यहां छह दिन में हो जाएंगे सभी पेपर टाइमटेबल के अनुसार 12 से 18 अगस्त तक बीकॉम फाइनल के सभी पेपर हो जाएंगे।

इसका पहला पेपर बारह अगस्त को पहली पारी में कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाटज़् प्रथम और दूसरी पारी में पाटज़् द्वितीय पेपर होगा।

इसी प्रकार बीस अगस्त को बीबीए के अंतिम वषज़् की पहला पेपर इक्नोमिक्स इन्वायरमेंट एंड बिजनेस और दूसरी पारी में मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम का पेपर आयोजित होगा।

वहीं बीस अगस्त को बीसीए के अंतिम वषज़् का पहला पेपर एक ही पारी सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक तय किया गया है।

नेतेवाला. निकटवर्ती गांव साहूवाला में शनिवार रात को अज्ञात व्यक्ति एक मकान में घुसकर लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। जबकि परिवार सोता रहा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची और सबूत जुटाए। वहीं इलाके में पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार गांव साहूवाला निवासी मोहनलाल सिहाग पुत्र मुखराम शनिवार रात को अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति मुख्य गेट के पास से दीवार से मकान की छत पर पहुंच गए। जहां सीढ़ी से नीचे उतरकर मकान में आए। यहां उन्होंने सभी कमरों के ताले तोड़ लिए और घर की सभी अलमारियां, बक्से व सूटकेस के ताले तोड़ लिए। जिनका सभी सामान बिखेर लिया। सामान मकान के अंदर बिखेर दिया और अलमारियों व संदूक में रखे सोने-चांदी के जेवर निकाल लिए। एक सूटकेस जो नहीं खुल सका, उसको बाहर ले गए। गांव के बाहर सडक़ पर सूटकेस खोलकर उसमें कीमती सामान चोरी कर लिया और वहीं पटक गए। रविवार सुबह मोहनलाल सिहाग की पुत्र वधु की नींद खुली तो अंदर जाकर देखा। जहां सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। महिला ने अपने ससुर मोहनलाल को फोन किया, जो योग करने ग्राम पंचायत भवन में गए थे। ससुर ने घर आते समय सडक़ पर सूटकेस व बिखरा हुआ सामान देखा। घर आकर देखा तो वहां भी यही हाल था। इस मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। थाने से एएसआई रामजीलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। बाद में थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई व एफएसएल टीम वहां पहुंची और मौका मुआयना किया। मोहन लाल सिहाग ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति घर से 10 सोने की अंगूठियां, एक सोने का हार, गले की कंठी, मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, दो बाजूबंद, एक टीका, दो गजरे, चार सोने की चूडिय़ां, दो मूरत, एक ढोलना, एक जोड़ी चांदी की पायजेब आदि चोरी कर ले गए। इलाके में पुलिस आसपास व रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की संख्या करीब पांच हो सकती है।

ठीकरी पहरा लगाने पर चर्चा

- साहूवाला ग्राम पंचायत के बलराज सिंह बराड ने सिहाग परिवार के घर पर जाकर चोरी की हुई वारदात के बारे में जानकारी ली। गांव में इस तरह अन्य किसी के यहां वारदात ना हो। इसके लिए ग्रामीणों से रात को ठीकरी पहरा लगाने पर चर्चा की। सरपंच नेतेवाला ने भी वहां पहुंचकर वारदात को जल्द खोलने की मांग की।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.