>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिला नया हथियार, नाक के जरिए देगा बेहतर सुरक्षा Wednesday 10 January 2024 08:35 AM UTC+00 | Tags: health न्यूयॉर्क से आई बड़ी खबर! अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक नए कोरोना वैक्सीन की खोज की है, जो नाक के जरिए दिया जाएगा. ये वैक्सीन इंजेक्शन वाले वैक्सीन से ज्यादा बेहतर और लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है. इस वैक्सीन की खासियत ये है कि ये सीधे वायरस के प्रवेश द्वार पर ही इम्यून सिस्टम को सक्रिय करता है. इससे वायरस के खिलाफ लंबे समय तक याददाश्त बनती है, जिससे बूस्टर डोज की जरूरत कम हो सकती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि नाक के जरिए दिया गया वैक्सीन श्वसन तंत्र में एंटीबॉडीज को बढ़ाता है, जिससे वायरस को शरीर में घुसने से ही रोका जा सकता है. इससे संक्रमण और उसके फैलाव को भी कम किया जा सकता है. हाल ही में हुए अध्ययन के नतीजे eBioMedicine नाम के जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. इन नतीजों के मुताबिक, नाक के जरिए वैक्सीन देने से T कोशिकाओं की सक्रियता बढ़ती है. ये कोशिकाएं शरीर को वायरस से लड़ने में मदद करती हैं और बीमारी की गंभीरता को कम करती हैं. इस अध्ययन की प्रमुख लेखक एशले सेंट जॉन ने बताया, "हमारा डेटा दिखाता है कि नाक के जरिए वैक्सीन देने से इंजेक्शन वाले वैक्सीन की तुलना में कुछ खास T कोशिकाओं की प्रतिक्रिया बेहतर होती है. इससे ना सिर्फ बीमारी की गंभीरता कम होती है, बल्कि शरीर में वायरस की याददाश्त भी लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे बूस्टर डोज की जरूरत कम हो सकती है." T कोशिकाएं शरीर की रक्षा प्रणाली को मजबूत करती हैं और वायरस के खिलाफ लंबे समय तक लड़ने में मदद करती हैं. इस अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि नाक के जरिए वैक्सीन देने से शरीर में वायरस की याददाश्त लंबे समय तक बनी रह सकती है, जिससे बूस्टर डोज की जरूरत कम पड़ सकती है. शोधकर्ताओं ने ये भी पाया कि वैक्सीन में इस्तेमाल होने वाले एडजुवेंट्स भी T कोशिकाओं की प्रतिक्रिया को प्रभावित करते हैं. अलग-अलग एडजुवेंट्स अलग-अलग T कोशिकाओं को सक्रिय करते हैं और साइटोकिन्स के उत्पादन को भी प्रभावित करते हैं. साइटोकिन्स छोटे प्रोटीन होते हैं जो कोशिकाओं के बीच संचार को नियंत्रित करते हैं और सूजन को कम करते हैं. ड्यूक-एनयूएस के रिसर्च के सीनियर वाइस-डीन प्रोफेसर पैट्रिक टैन ने कहा, "भले ही महामारी का सबसे खतरनाक दौर बीत चुका है, लेकिन नए वेरिएंट्स का उभरना ये दर्शाता है कि हमें अभी भी बेहतर वैक्सीन और उपचार की जरूरत है. ये अध्ययन दिखाता है कि नाक के जरिए दिया गया वैक्सीन कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता को बढ़ा सकता है और संभवतः बूस्टर डोज की जरूरत भी कम कर सकता है." तो कुल मिलाकर, ये नया अध्ययन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक उम्मीद जगाता है. नाक के जरिए दिया गया वैक्सीन भविष्य में कोरोना से लड़ने का एक बेहतर तरीका हो सकता है. Tags:
|
शाकाहारी बनें, कोरोना से बचें: सब्जियों, दालों और नट्स से मिलेगा फायदा Wednesday 10 January 2024 08:56 AM UTC+00 | Tags: health साओ पाउलो से आई खबर! ब्राजील के शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग ज्यादा सब्जियां, दालें और नट्स खाते हैं और कम डेयरी और मीट खाते हैं, उनमें कोरोना का खतरा 39% कम हो जाता है. यूनिवर्सिडेड डी साओ पाउलो के वैज्ञानिकों का कहना है कि शाकाहारी भोजन में एंटीऑक्सीडेंट, फाइटोस्टेरोल्स और पॉलीफेनोल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं और सीधे वायरस से लड़ने में मदद करते हैं. इस शोध में 702 वयस्कों को शामिल किया गया, जिन्हें मार्च से जुलाई 2022 के बीच चुना गया था. इनमें से 424 लोग मांसाहारी और 278 लोग शाकाहारी थे. शाकाहारी समूह को आगे फ्लेक्सिटेरियन/सेमी-वेजिटेरियन (मांस हफ्ते में तीन बार या उससे कम खाने वाले) और शाकाहारी/वीगन (मांस न खाने वाले) में बांटा गया. शोधकर्ताओं ने पाया कि मांसाहारियों में मेडिकल कंडीशन ज्यादा आम थी और शारीरिक गतिविधि कम थी. साथ ही उनमें मोटापे का प्रतिशत भी ज्यादा था, जो कोरोना के खतरे को बढ़ाता है. अध्ययन के दौरान 330 लोगों (47%) ने बताया कि उन्हें कोरोना हुआ है. इनमें से 224 (32%) ने हल्के लक्षण बताए और 106 (15%) ने मध्यम से गंभीर लक्षणों की बात कही. शोधकर्ताओं ने पाया कि मांसाहारियों की तुलना में शाकाहारियों में कोरोना का खतरा 52% के मुकाबले 40% था. साथ ही मध्यम से गंभीर संक्रमण का खतरा भी 18% के मुकाबले 11% से कम था. हालांकि, लक्षणों की अवधि में कोई अंतर नहीं पाया गया. शोधकर्ताओं का मानना है कि शाकाहारी भोजन में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं. हालांकि, यह अध्ययन अवलोकन आधारित है और कारणों को निश्चित रूप से नहीं बता सकता. साथ ही, यह स्व-रिपोर्ट और व्यक्तिगत मूल्यांकन पर आधारित है, जिसमें त्रुटि की संभावना है. लेकिन, अन्य शोधों के नतीजों और कोरोना के खतरे को कम करने के लिए प्रभावी कारकों की पहचान के महत्व को देखते हुए, वैज्ञानिक शाकाहारी या वनस्पति आधारित आहार को अपनाने की सलाह देते हैं. तो अगर आप कोरोना से बचना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहते हैं, तो अपनी थाली में सब्जियों, दालों और नट्स को जगह दें और मांस और डेयरी उत्पादों की मात्रा कम करें. इससे न सिर्फ आप कोरोना से बच सकते हैं, बल्कि समग्र स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं. Tags:
|
Study : यूपी, बिहार में निमोनिया से ठीक होने के बाद बच्चों में मौत का खतरा ज्यादा Wednesday 10 January 2024 09:20 AM UTC+00 | Tags: health उत्तर प्रदेश और बिहार के बच्चे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद न्यूमोनिया के प्रति लगभग दोगुना जोखिम में हैं, और इसका मुख्य कारण मेडिकल फॉलोअप की कमी है। जबकि न्यूमोनिया से पीड़ित बच्चों की राष्ट्रीय अस्पताल मौत दर 1.9 प्रतिशत है, तो इस बीमारी की कम से कम तीन महीने बाद 3 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत होती है। केजीएमयू में हाल ही में एक अध्ययन ने एक चिंताजनक पैटर्न का खुलासा किया है। दिसंबर में 'लैंसेट एशिया' में प्रकाशित इस अध्ययन का शीर्षक 'उत्तर भारत के दो राज्यों में गंभीर न्यूमोनिया से पीड़ित बच्चों में उच्च पोस्ट-डिस्चार्ज मौत' है, जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई है, जो गंभीर न्यूमोनिया को पार करने के बाद भी। इस अध्ययन के प्रमुख लेखक, केजीएमयू के पूर्व बच्चा रोग विभाग के प्रोफेसर शाली अवस्थी और उसी विभाग के डॉ. एके पांडेय हैं, ने बताया कि 934 ऐसे बच्चों का पीछा किया गया था जो पाँच वर्ष से कम आयु के थे और जिन्हें लखनऊ, इटावा, पटना और दरभंगा के 117 अस्पतालों के नेटवर्क के माध्यम से गंभीर न्यूमोनिया के लिए भर्ती किया गया था। शाली ने कहा, "हमने यह पाया कि शिशु, जिनमें जन्म से ही हृदय रोग, कुपोषण और जो गाँवों में रहते हैं, वे सब पोस्ट-डिस्चार्ज मौत के लिए अधिक संवेदनशील थे।" Tags:
|
बच्चों को वेपिंग से बचाने के लिए माताओं की जंगी आवाज: नेहा धूपिया भी शामिल Wednesday 10 January 2024 10:12 AM UTC+00 | Tags: health नई दिल्ली: भारत में बच्चों और युवाओं के बीच ई-सिगरेट और वेप्स जैसे नए जमाने के तंबाकू उपकरणों के प्रचार का मुकाबला करने के लिए चिंतित माताओं का एकजुट मोर्चा, "मातृ विरोधी वाष्प" ने आज घोषणा की कि अभिनेत्री, मॉडल और मां नेहा धूपिया उनके साथ जुड़ गई हैं। उनका समर्थन इस बढ़ते संकट का मुकाबला करने के लिए चिंता और दृढ़ संकल्प के संदेश को जोड़ता है। राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता भारतीय बच्चों और युवाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ इन उपकरणों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे कड़े नियमों की पृष्ठभूमि के खिलाफ नए बाजारों की तलाश में हैं। "मातृ विरोधी वाष्प" इस परेशान करने वाली वास्तविकता के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, और माता-पिता, शिक्षकों और नीति निर्माताओं से तत्काल कार्रवाई का आग्रह कर रहा है। नेहा धूपिया "मातृ विरोधी वाष्प" आंदोलन की पुरजोर वकालत करती हैं। उन्होंने कहा, "एक जिम्मेदार मां के रूप में, मैं "मातृ विरोधी वाष्प" समूह और उनके उद्देश्य का दिल से समर्थन करती हूं। यह मुद्दा बेहद चिंताजनक है, और सभी माताओं को चिंतित होना चाहिए क्योंकि यह सीधे हमारे बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। हमें, माताओं को एकजुट होना चाहिए, अपनी आवाज उठानी चाहिए और वेपिंग और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के खिलाफ जागरूकता बढ़ानी चाहिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसे आदतों को हमारे बच्चों और युवाओं के जीवन से पूरी तरह से मिटा दिया जाए।" "मातृ विरोधी वाष्प" अभियान को डॉ दीपा मलिक, पद्म श्री, खेल रत्न अर्जुन अवार्डी जैसे प्रख्यात हस्तियों द्वारा भी समर्थित किया जाता है; डॉ भावना बर्मी जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं, एक सार्वजनिक वक्ता, हैप्पीनेस स्टूडियो की संस्थापक और फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में हेड साइकोलॉजिस्ट हैं; डॉ वरुणा पाठक, गांधी मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान की पूर्व प्रोफेसर; कमलजीत कौर, प्रसिद्ध सुलेख कलाकार; और वैशाली शर्मा, द चंपा ट्री, एक पेरेंटिंग ब्लॉग की संस्थापक आदि। नेहा के समर्थन से अभियान को काफी बढ़ावा मिलेगा। इसकी पहुंच बच्चों के बीच वेपिंग को काफी कम करने और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने का वादा करती है। "मातृ विरोधी वाष्प" के अनुसार, नीति निर्माताओं और हितधारकों के लिए यह जरूरी है कि वे अंतर्राष्ट्रीय विपणककर्ताओं के एजेंडे को समझें और वेपिंग और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट जैसे गर्मी-नहीं-जलाने वाले तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों पर व्यापक जागरूकता पहल शुरू करें। प्रभावशाली विज्ञापनों का प्रसारण सिनेमा हॉल से आगे बढ़कर, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों तक पहुंचना चाहिए ताकि गलतफहमियों को दूर किया जा सके। Tags:
|
जयपुर में घायल पक्षियों का आंकड़ा 400 पार, मांझा बन रहा है बेजुबानों के लिए काल Wednesday 10 January 2024 11:06 AM UTC+00 जयपुर। पतंग को उड़ाने के लिए प्रयोग में लिए जाने वाला मांझा बेजुबान पक्षियों के लिए काल बनता जा रहा हैं। जनवरी की शुरुआत से ही पक्षियों के मांझे से कटने का आंकडा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। शहर में जनवरी की शुरुआत से प्रतिदिन 30 से 40 पक्षीं मांझे का शिकार हो रहे हैं। घायल पक्षियों में कबूतर की संख्या सबसे ज्यादा हैं। शहर के अलग-अलग जगहों से घायल पक्षियों को पक्षी चिकित्सालय लाया जा रहा हैं, दूसरी तरफ ऐसे भी पक्षी है जिनका सही समय पर उपचार नही होने की वजह से अपना दम तोड़ चुके हैं। |
मंत्री के निर्देश, सफाई कर्मचारियों को करना होगा केवल यह काम, नहीं तो होगी कार्रवाई Wednesday 10 January 2024 11:20 AM UTC+00 जयपुर। सफाई कर्मचारी अब सफाई के अलावा अन्य कोई काम नहीं करेंगे। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश के बाद डीएलबी निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। यूडीएच् मंत्री ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की थी। बैठक में उन्होनें कहा कि वर्ष 2018 में नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों की जो नियमित नियुक्तियां की गई थी। उनमें जो सफाई कर्मचारी का सफाई कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य कर रहे हैं, ऐसे सफाई कर्मचारियों को 15 दिवस के भीतर पुन: सफाई कार्यों में लगाया जाए। यदि कोई सफाई कर्मचारी सफाई कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यो में लगा हो तो ऐसे कर्मचारियों का मासिक वेतन रोका जाए एवं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई यह भी पढ़ें : अब पूरे राजस्थान में लागू होगा ये मॉडल, CM भजनलाल ने की बड़ी घोषणा सफाई पर कितना खर्च, तीन साल का ब्योरा दें |
हड्डियों को तोड़ने वाला रोग, महिलाओं पर ज्यादा खतरा! Wednesday 10 January 2024 12:39 PM UTC+00 | Tags: health हॉर्मोनल और प्रजनन कारकों का रूमेटाइड आर्थराइटिस से जुड़ाव, शोध में खुलासा महिलाओं पर ज्यादा असर : अध्ययन के मुताबिक, 50 साल से कम उम्र में रूमेटाइड आर्थराइटिस होने का खतरा पुरुषों की तुलना में महिलाओं में 4-5 गुना ज्यादा होता है। 60 से 70 साल की उम्र के बीच यह खतरा दोगुना हो जाता है। चीन की अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 2 लाख 23 हजार से ज्यादा महिलाओं पर 12 साल का लंबा अध्ययन किया। - 14 साल की उम्र के बाद माहवारी शुरू होना (13 साल की तुलना में 17% ज्यादा खतरा)। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस अध्ययन के निष्कर्ष बहुत महत्वपूर्ण हैं और इनके आधार पर महिलाओं में रूमेटाइड आर्थराइटिस के खतरे को कम करने के लिए नए उपाय विकसित किए जा सकते हैं। यह अध्ययन केवल अवलोकन पर आधारित है, इसलिए परिणामों को अंतिम सत्य मानना सही नहीं है। Tags:
|
भजनलाल सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी मनोनीत पार्षदों का मनोनयन किया निरस्त Wednesday 10 January 2024 12:57 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। हाल ही में संविदा के रूप में ली जा रही सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त की थी। अब राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी मनोनीत पार्षदों को मनोनयन निरस्त कर दिया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा की ओर जारी आदेश में बताया कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 6 की उपधारा (1) के खण्ड (क) के परन्तुक (ii) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार राज्य की समस्त नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में मनोनीत किए गए सदस्यों (सहवृत) सदस्यों को एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से उनका मनोनयन निरस्त किया जाकर उन्हें (सहवृत) से हटाया जाता है।
![]()
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त यह भी पढ़ें : जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी |
आग से टीबी लैब जलकर राख, जांच के लिए सैंपल अजमेर भेजे Wednesday 10 January 2024 01:07 PM UTC+00
सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में सोमवार को आग लगने के दूसरे दिन मंगलवार को भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सके। लैब के जिस सेक्शन में आग लगी वहां मंगलवार को दिन भर साफ सफाई का काम चलता रहा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया है कि एडवांस लैब और सीरोलॉजी लैब को शुरू कर कोरोना और डेंगू सहित अन्य बीमारियों की 250 जांचें की गईं। आग से टीबी जांच लैब पूरी तरह जल कर राख हो गई है। इसके कारण जांच के लिए सैंपल अजमेर भेजे गए। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डाॅ. भारती मल्होत्रा ने दावा किया कि न्यूट्रल फेस कन्वर्टर के कारण ही आग नहीं फैली। फिर भी डिवाइस की क्रियाशीलता को लेकर जो सवाल उठे हैं, उन्हें जांच कमेटी के समक्ष रखा जाएगा।
एडवांस रिसर्च लैब और सीरोलॉजी लैब के अलावा अन्य लैब में बिजली चालू करने की अनुमति विद्युत शाखा ने नहीं दी। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी लैब को पहले की तरह क्रियाशील होने में कम से कम 10 दिन का समय लगेगा।
|
राजस्थान में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले, कुलदीप रांका होंगे एसीएस सामाजिक न्याय विभाग Wednesday 10 January 2024 01:11 PM UTC+00 40 IAS Officers Transferred in Rajasthan : राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रदेश में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बुधवार को 40 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित 16 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विभाग की ओर से जारी आदेश में एपीओ चल रहे कुलदीप रांका को अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह भी पढ़ें : IAS-RAS Transfer List 2024: राजस्थान में 50 में से इन 36 जिलों के कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट वहीं श्रेया गुहा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक, राजफैड (राजस्थान) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। महेश चंद्र शर्मा को अजमेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। संभागीय आयुक्त के साथ साथ उन्हें प्रशासक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इन अधिकारियों के किए तबादले -डॉ सुबोध अग्रवाल : अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर -अभय कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग -अखिल अरोड़ा : अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग -अपर्णा अरोड़ा : अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग -संदीप शर्मा : अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग -कुलदीप रांका : अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग) -श्रेया गुहा : अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग -आनंद कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, गृह रक्षा, जेल एवं राजस्य राज्य अन्वेषण ब्येरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग -भास्कर ए. सावंत : प्रमुख शासन सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग -कुंजी लाल मीणा : अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, जयपुर -अजिताभ शर्मा : प्रमुख शासन सचिव उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एमई) एवं राजकीय उपक्रम एवं दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर एवं विशेषाधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो -आलोक गुप्ता : प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग, जयपुर -वैभव गालरिया : प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, जयपुर -टी. रविकांत : प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग -मंजू राजपाल : आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर -आशुतोष ए.टी. पेडणेकर : शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजिविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह -डॉ पृथ्वी राज : शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग -कृष्ण कुणाल : शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग -भानू प्रकाश अटरू : अध्यक्ष डिस्कॉम, राजस्थान जयपुर -डॉ समित शर्मा : शासन सचिव भू-जल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, जयपुर -डॉ जोगा राम : शासन सचिव जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग, जयपुर -गौरव गोयल : शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर -आरती डोगरा : शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर -आनंदी : शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग, जयपुर -सुचि त्यागी : शासन सचिव सहकारिता विभाग, जयपुर -महेश चंद्र शर्मा : संभागीय आयुक्त, अजमेर -राजन विशाल : शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, जयपुर -अर्चना सिंह : पंजीयक सहकारिता विभाग, जयपुर -शैली किशनानी : शासन सचिव देवस्थान विभाग, जयपुर -ओमप्रकाश बुनकर : निदेशक आई.सी.डी.एस एवं पंचायती राज (आई.सी.डी.एस) विभाग, जयपुर -ह्देश कुमार शर्मा : सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर -मेघराज सिंह रतनू : निदेशक साक्षतरा एवं सतत् शिक्षा, जयपुर -शक्ति सिंह राठौड़ : प्रबन्ध निदेशक राजफैड, जयपुर -संदेश नायक : विशिष्ठ सचिव, मुख्यमंत्री राजस्थान, जयपुर -रामावतार मीणा : प्रबन्ध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर -सुनील शर्मा : आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जयपुर -पुखराज सेन : आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग, जयपुर -अपर्णा गुप्ता : संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर -उत्साह अधिकारी : आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार -शुभ्रा सिंह : अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग -सुधांश पंत : मुख्य आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली एवं प्रशासक राजफैड, राजस्थान जयपुर -अभ्य कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना -श्रेया गुहा : अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड -आनंद कुमार : अतिरिक्त मुख्य सचिव सैनिक कल्याण विभाग -अजिताभ शर्मा : अध्यक्ष राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) जयपुर -आलोक गुप्ता : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटे जयपुर -दिनेश कुमार : प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली -वैभव गालरिया : अध्यक्ष राजस्थान राज्य भण्डारण निगम जयपुर -टी. रविकांत : प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं प्रमुख शासन सचिव स्वायत शासन विभाग जयपुर -भानू प्रकाश अटरू : अध्यक्ष राजस्थान अक्ष्य ऊर्जा निगम, जयपुर -डॉ समित शर्मा : शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग - पूनम : शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर -आरती डोगरा : शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर -महेश चंद्र शर्मा : प्रशासक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर -सुरेश कुमार ओला : निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव स्थानीय निकाय विभाग जयपुर |
स्मैक, गांजा और हथकड़ शराब बेचने वाली चार महिलाओं सहित सात गिरफ्तार Wednesday 10 January 2024 02:15 PM UTC+00 जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने श्याम नगर, जयसिंहपुरा खोर, ट्रांसपोर्ट नगर, खोह नागोरियान और कानोता में कार्रवाई कर दो महिलाओं सहित चार को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 34 ग्राम 87 मिलीग्राम स्मैक, 562 ग्राम गांजा, 10 लीटर हथकड़ शराब और बिक्री के 1 लाख 97 हजार 020 रुपए बरामद कर लिए। |
Weather Update: राजस्थान में मौसम को लेकर नया अपडेट, 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी Wednesday 10 January 2024 03:19 PM UTC+00 Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में सर्द हवाओं और घने कोहरे का असर गुरुवार को और देखने को मिलेगा। शुक्रवार से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहेगा। सर्दी का असर अधिक देखने को नहीं मिलेगा। इधर, प्रदेश में बुधवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन दर्ज किए गए। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के कुल 14 शहरों में रात का पारा सात डिग्री सेल्सियस से कम रेकॉर्ड किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन दर्ज किया गया। मौसम विभाग के माने तो पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा छाया रहा। कुछ स्थानों पर शीत से अति शीत दिन दर्ज किया गया। वहीं, विभाग ने गुरुवार को 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में घना कोहरा और शीत दिन दर्ज होने की संभावना है। यह है शहरों का न्यूनतम तापमान जगह : न्यूनतम तापमान माउंट आबू : 1.5 अजमेर : 6.2 अलवर : 6.8 पिलानी : 6.2 सीकर : 3.8 एरिन रोड : 6.4 जैसलमेर : 5 फलौदी : 4.6 बीकानेर :5 चुरू : 6.8 गंगानगर : 6.9 सिरोही : 5.3 फतेहपुर : 6.2 करौली : 6.2 |
प्रदेश में लागू हो चुकी हैं पीएम मोदी की गारंटियां, आमजन को मिलेगा वास्तविक लाभ Wednesday 10 January 2024 03:31 PM UTC+00 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी नगर, चरण नदी में बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास किया। बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्ररियोजना फेज प्रथम तहत 40 करोड़ की लागत से यह जलाशय बनाया जाएगा। लगभग 22.5 लाख लीटर क्षमता के इस उच्च जलाशय के बनने से वार्ड 9 की लगभग 38 हजार आबादी को शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बानगे 8 उच्च जलाशय बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम (स्टेज प्रथम एवं स्टेज) के तहत कुल 48 उच्च जलाशय बनाएं जाने है, जिनमें से 8 विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र मे बनाए जाएंगे। इससे विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। इन कॉलोनियों को मिलेगा फायदा इस उच्च जलाशय से वार्ड नं. 09 की गणेश नगर, राजेन्द्र नगर-ए, पवनपुरी ईस्ट, श्री देव नगर, भवानी शंकर कॉलोनी, हनुमान नगर, राम नगर कॉलोनी, गणेश नगर-4ए, बजरंग कॉलोनी, मधूवन कॉलोनी, रमेश वारम-1, चांदोलिया नगर, ज्वाला नगर, चरण नगर-2, तिरूपति नगर, शांति नगर-1, नाड़ी का फाटक, शियान विहार, नानू नगर, पथरी नगर, बृज विहार, केशव नगर, कल्याण नगर, गोविन्द नगर, आकाश विहार कॉलोनी, शंकर विहार, आशीष नगर, श्री गोविन्द नगर, गणेश विहार-2, प्रताप नगर विस्तार, प्रताप नगर, ग्रीन एवेन्यू, लक्ष्मी नगर, सूरज नगर कॉलोनियों को शुद्व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान भाजपा में शुरू हुई हलचल, 12 को होने जा रही है अहम बैठक |
पुलिस लेगी एक्शन, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई, इस समय प्रतिबंधित रहेगी पतंगबाजी Wednesday 10 January 2024 03:50 PM UTC+00 जयपुर। जयपुर शहर में मकर संक्रांति से पहले ही पतंगबाजी शुरु हो गई है। हर साल चायनीज और धातु मिश्रित मांझे से राहगीरों के कटने की घटनाओं को रोकने के लिहाज से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बाजार में चायनीज मांझे के उपयोग, उसकी खरीद फरोख्त और बेचने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने आदेश भी जारी कर रखे है। जिसमें बताया गया कि जयपुर शहर में प्लास्टिक, सिंथेटिक पदार्थ, लोहे व कांच पाउडर और विषैले पदार्थों से बने मांझे की खरीद, बिक्री और उपयोग पर रोक रहेगी। राष्ट्रदीप ने कहा कि धातु मिश्रित मांझे से आमजन व पक्षियों को होने वाले नुकसान और मांझे के बिजली के तारों से छू जाने पर करंट आने की घटनाएं होती है। जानमाल को खतरा बना रहता है। सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी पतंगबाजी |
IAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस के तबादले, देखें पूरी लिस्ट Wednesday 10 January 2024 03:59 PM UTC+00 जयपुर। हाल ही में जिलों में प्रशासनिक सर्जरी करने के बाद अब बुधवार को भजन लाल सरकार ने 40 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें अधिकांश अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारी हैं। इनमें एपीओ चल रहे पांच आईएएस अधिकारिओं को भी पोस्टिंग दी गई है, वहीं 16 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत को भी मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड का एडिशनल चार्ज है।
महेश चंद्र शर्मा को संभागीय आयुक्त अजमेर और मुकुल शर्मा को सलुंबर कलक्टर लगाया गया है। पूर्ववर्ती सरकार में जलजीवन मिशन मामले में विवादों में आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल को सचिवालय से बाहर भेजा गया है। उन्हें इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
जोगाराम की जेडीए से छुट्टी पांच साल से हाशिए पर शर्मा को उद्योग की कमान एपीओ चल रहे पांच आईएएस को भी पोस्टिंग
-सुबोध अग्रवाल- अध्यक्ष, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान -16 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार |
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बुलावे पर बोले सचिन पायलट, कहा-मुझे किसी के न्योते की जरूरत नहीं, मेरा मन करेगा जब मैं मंदिर जाऊंगा Wednesday 10 January 2024 03:59 PM UTC+00 पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाने के सवाल पर कहा कि मुझे किसी के न्योते की जरूरत नहीं, मेरा मन करेगा जब मैं मंदिर जाऊंगा। श्रीराम आस्था का विषय है, बीजेपी इसे राजनीति से ना जोड़े। कांग्रेस के नेता मंदिर जाते ही रहते हैं। मेहनत के हिसाब से नहीं दिए कई भाजपा विधायकों को विभाग राजस्थान में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर पायलट ने कहा कि भाजपा की राजस्थान में नई-नई सरकार बनी है। भाजपा के कई नेताओं ने ज्यादा मेहनत की थी, लेकिन उनकी मेहनत के हिसाब से उनकाे विभाग नहीं दिए गए। बीजेपी के मंत्री और बड़े-बड़े लोग आज अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं। जुबान फिसल रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रदेश में लागू हो चुकी हैं पीएम मोदी की गारंटियां, आमजन को मिलेगा वास्तविक लाभ |
पुलिस लेगी एक्शन, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई Wednesday 10 January 2024 04:09 PM UTC+00 जयपुर। सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी पतंगबाजी |
दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर गिरफ्तार Wednesday 10 January 2024 04:31 PM UTC+00 जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नेचर और वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल फोन और लूटी हुई तीन बाइक बरामद की है। इस तरह देते है वारदात को अंजाम |
मंत्री बैठकों में दे रहे कामकाज की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश, अफसर कर रहे तबादलों का इंतजार Wednesday 10 January 2024 04:32 PM UTC+00 जयपुर। भजनलाल सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने समीक्षा बैठकें लेकर अधिकारियों को कामकाज की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश देना शुरू कर दिया है। इसमें योजनाओं के सुचारू संचालन के साथ जनहित से जुड़ी योजनाओं के कामकाज में तेजी लाने और भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र के विभागों से संबंधित बिन्दुओं पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन विभागों के प्रमुख योजनाओं को गति देने के बजाय तबादलों की सूची का इंतजार कर रहे हैं। खासबात यह है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाई गई सौ दिवसीय कार्य योजना में भी ज्यादातर वहीं मुद्दे शामिल किए गए हैं, जो पहले से चल रहे थे। सरकार बनने के बाद से ही विभागों में तैनात अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी तबादला सूची का इंतजार कर रहे हैं। सरकार जिला स्तर पर बड़ा फेरबदल कर चुकी है। 100 दिन की कार्य योजना की इतिश्री विभागों के अधिकारी मंत्रियों के निर्देशों को लेकर ज्यादा चितिंत नजर नहीं आ रहे। हाल में वे 100 दिवसीय कामकाज को लेकर कार्ययोजना बनाकर दे चुके हैं। ऐसे में इन अधिकारियों को मानना है कि सौ दिन की कार्ययोजना पूरी होगी तब तक उनका तबादला हो जाएगा। जिलो में उलटफेर, अब सचिवालय स्तर की तैयारीभजनलाल सरकार ने हाल में नौकरशाही में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। यह तबादला सूची जिला प्रशासन को लेकर ज्यादा थी। अधिकांश जिलों के कलक्टर, एडीएम और एसडीएम बदले गए थे। इसमें एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव के नाम नहीं थे। ऐसे में माना जा रहा है जल्द ही विभागों के प्रमुख अधिकारियों की तबादला सूची आएगी।
अब तक ये मंत्री ले चुके बैठकें - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सचिवालय में वित्त, पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास, पर्यटन विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इसके अलावा वे राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम एवं निर्माण निगम की समीक्षा बैठक ले चुकीं हैं।- यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने समीक्षा बैठक ली। - कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली। - सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सचिवालय में समीक्षा बैठक ले चुके हैं। - चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्वास्थ्य भवन में बैठक ली। - उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उद्योग भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ले चुके हैं। वीडियो देखेंः- Rajasthan 40 IAS Transfer: भजनलाल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई को मिली अहम जिम्मेदारी ! | News |
विभागों के बंटवारे पर पायलट का तंज, कहा- किरोड़ी लाल मीणा के साथ अन्याय हुआ Wednesday 10 January 2024 04:44 PM UTC+00 जयपुर। भजनलाल सरकार में विभागों के बंटवारे से कई मंत्री अंदरखाने नाराज हैं। अब इसे लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने तंज कसा है। पायलट ने कहा कि विभागों का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ विधायक किरोड़ी लाल मीणा के साथ सही नहीं किया गया है, उनके साथ अन्याय हुआ है। पायलट ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समय किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे 5 साल सड़कों पर संघर्ष किया है, कई मुद्दे उन्होंने जोर-शोर से उठाए थे। हमें तो उम्मीद थी कि उन्हे सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, बहुत ही छोटा विभाग दिया गया है। जो मेहनत उन्होंने विपक्ष में रहते की थी उसका फल उन्हें नहीं मिल पाया। राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं मंत्री की नियुक्ति पर चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया पायलट ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। युवाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं का मौका मिलना चाहिए। हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिए थे कई युवा चुनाव जीत कर आए हैं। लोकसभा चुनाव में भी युवाओं को मौका दिया जाएगा। वीडियो देखेंः- मनोनीत किए गए पार्षदों का मनोनयन सरकार ने किया निरस्त | Rajasthan Patrika |
Good News : इसी महीने दौड़ेगी राजस्थान की चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी Wednesday 10 January 2024 05:49 PM UTC+00 Fourth Vande Bharat Of Rajasthan To Run From January : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबार है। राजस्थान इस महीने एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करने के लिए तैयार है, जिससे राज्य की रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी और इसके परिवहन बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण होगा। इस उन्नत ट्रेन की शुरूआत रेल सेवाओं को बढ़ाने और यात्रियों को आरामदायक और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। आगामी वंदे भारत एक्सप्रेस से क्षेत्र के रेल नेटवर्क में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद है, जो परिवहन का एक सहज और तेज तरीका प्रदान करेगा। आधुनिक सुविधाओं और अत्याधुनिक तकनीक के साथ, यह ट्रेन देश भर में उच्च गति, विश्वसनीय और टिकाऊ रेल यात्रा को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। सूत्रों के अनुसार इस महीने किस तारीख को चलेगी यह तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है रेलवे बोर्ड जल्दी ही इसे चलाने की तिथि घोषित कर सकता है। माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान को मिला तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जानें किन शहरों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जो अपने स्वदेशी डिजाइन और निर्माण के लिए जानी जाती है, भारत की रेलवे क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस उन्नत ट्रेन के लिए राजस्थान की प्रत्याशा अत्याधुनिक परिवहन समाधान अपनाने और यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। ट्रेन को राजस्थान के किन शहरों के बीच चलाया जाएगा यह अभी तय नहीं है। माना जा रहा ट्रेन को जयपुर इंदौर या जयपुर जोधपुर के बीच चलाया जा सकता है। |
ईएसएफ का जयपुर चैप्टर 12 जनवरी को होगा लॉन्च Wednesday 10 January 2024 06:27 PM UTC+00 जयपुर। एनर्जी स्वराज फाउंडेशन 12 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 'जयपुर चैप्टर : ड्राइविंग सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस' लॉन्च करने जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य स्थायी ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने और सामुदायिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। इसके लिए फाउंडेशन ने आम लोगों और औद्योगिक घरानों को भी निमंत्रण दिया है। इसके लिए लोग क्यूआर कोड स्कैन करके या https://bit.ly/48eJ6EP पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका मीडिया मार्टनर है। एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के बारे में क्या है सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस और क्यूं है इसकी जरूरत इसके अलावा, यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है। यद्यपि इस एनर्जी के हासिल करने के तरीके बनाने और निर्माण करने में एक लागत जुड़ी हुई है, ऊर्जा स्रोत स्वयं आम तौर पर मुफ़्त होते हैं। सस्टेनेबल एनर्जी स्रोतों के उदाहरणों में पवन, सौर और जल (जल विद्युत) शामिल हैं। इनमें से सभी को अटूट और लगभग सभी के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध माना जा सकता है। भू-तापीय ऊर्जा को एक स्थायी वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में भी शामिल किया जा सकता है। भूतापीय ऊर्जा ग्रह के आंतरिक ऊर्जा स्रोतों, जैसे गीजर, से उपयोगी ऊर्जा बनाती है। |
Supreme Court : न्यायिक अधिकारियों की सेवा शर्तें पूरे देश में समान होनी चाहिए Wednesday 10 January 2024 08:02 PM UTC+00 | Tags: miscellenous-india नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायिक सेवा को सरकार के अन्य अधिकारियों की सेवा के बराबर नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि न्यायिक अधिकारियों और सरकारी अधिकारियों के वेतन और भत्ते समान होने चाहिए। शीर्ष कोर्ट ने अखिल भारतीय न्यायाधीश संघ मामले में पारित फैसले में यह टिप्पणी की, जिसमें राज्यों को न्यायिक अधिकारियों के वेतन और भत्ते के संबंध में दूसरे राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया गया था। अलग वेतन पर आपत्ति नहीं न्यायाधीशों की सेवा शर्तें समान होनी चाहिए Tags:
|
Rajasthan : नौकरशाही में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, इन महिला अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी Thursday 11 January 2024 02:05 AM UTC+00 IAS Transfer List: राज्य सरकार ने 40 आइएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही 16 आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। इनमें कई महिला अधिकारियों को भजनलाल सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया था। यह तबादले जिला स्तर पर किए थे। अब सचिवालय स्तर पर फेरबदल कर 40 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सुधांश पंत - मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड अभय कुमार - एसीएस, ग्रामीण विकास पंचायती राज और इंदिरा गांधी नहर श्रेया गुहा - अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आनंद कुमार - एसीएस, सैनिक कल्याण विभाग अजिताभ शर्मा - अध्यक्ष, रीको आलोक गुप्ता - अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड दिनेश कुमार - प्रमुख आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली यह भी पढ़ें : राजस्थान में सरकार का बड़ा एक्शन, इस चीज पर लगा दी रोक वैभव कलारिया - अध्यक्ष, राजस्थान राज्य भंडारण निगम टी रविकांत - प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री भानु प्रकाश एटूरू - अध्यक्ष, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम डॉ. समित शर्मा - शासन सचिव, सूचना जनसंपर्क विभाग पूनम - शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति आरती डोगरा - शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग महेश चंद शर्मा - प्रशासक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर सुरेश कुमार ओला - निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह का इस्तीफा, राज्यपाल ने भी किया मंज़ूर , जानिए बड़ी वजह इन 40 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले |
छुट्टियों की खुशियों के साथ फैलता Covid-19 का साया, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी Thursday 11 January 2024 02:43 AM UTC+00 | Tags: health जिनेवा: दुनियाभर में क्रिसमिस और नए साल के जश्न ने कोरोना वायरस के प्रसार को और तेज कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसुस ने बुधवार को कहा कि दिसंबर महीने में कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के पीछे छुट्टियों में हुए जमघट और दुनियाभर में फैले JN.1 वेरिएंट मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं. डॉक्टर टेड्रोस ने बताया कि पिछले महीने कोरोना से लगभग 10,000 मौतें दर्ज की गईं, जबकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 42% और आईसीयू में पहुंचने वालों की संख्या 62% बढ़ गई. उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह डाटा सिर्फ 50 से कम देशों, खासकर यूरोप और अमेरिका से मिला है, और उन्होंने आशंका जताई कि कई अन्य देशों में भी मामले बढ़ रहे हैं जो रिपोर्ट नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि भले ही कोरोना एक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है, लेकिन वायरस अभी भी फैल रहा है, बदल रहा है और लोगों की जान ले रहा है. डॉक्टर मारिया वैन केरखोव, WHO की कोविड-19 तकनीकी लीड ने बताया कि दुनियाभर में श्वसन संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी के पीछे कोरोनावायरस, फ्लू, राइनोवायरस और न्यूमोनिया जैसे संक्रमण वजह हैं. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि ये रुझान उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों के महीनों के दौरान जनवरी में भी जारी रहेंगे." मुख्य बिंदु: Tags:
|
भारत में स्तन कैंसर से लड़ाई: आशा जगी, मगर चुनौतियां भी कम नहीं Thursday 11 January 2024 02:56 AM UTC+00 | Tags: health भारत में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है, और इस बीमारी से 5 साल की जंग जीतने की दर 66.4% है। हालांकि, यह दर अलग-अलग 11 भौगोलिक क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन से यह जानकारी सामने आई है। बढ़ते मामले, चिंता का विषय: - भारत में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है, जो सभी महिला कैंसर का 28.2% हिस्सा है। 2022 तक अनुमानित 216,108 मामले सामने आए। - अध्ययन में शामिल 11 भौगोलिक क्षेत्रों में स्तन कैंसर से 5 साल की जंग जीतने की दर में भिन्नता दिखाई दी। शोधकर्ताओं का कहना है कि "भारत में स्तन कैंसर से 5 साल की जंग जीतने की दर में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी विकसित देशों से पीछे है। देश में व्यापक रूप से व्यापक कैंसर नियंत्रण रणनीतियों को लागू करने की आवश्यकता है।" - अध्ययन में 2012 से 2015 के बीच 11 क्षेत्रों से स्तन कैंसर का पता लगाए गए 17,331 रोगियों को शामिल किया गया था, जिन्हें 30 जून, 2021 तक ट्रैक किया गया था। - शोधकर्ताओं ने कहा, "यह अनिवार्य है कि देश भर में व्यापक रूप से व्यापक कैंसर नियंत्रण रणनीतियों को लागू किया जाए।" Tags:
|
Rajasthan News : 15 करोड़ लोगों का बैंकिंग डाटा चोरी, 12वीं पास साइबर ठग अरेस्ट, जयपुर पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा Thursday 11 January 2024 03:20 AM UTC+00 Jaipur Latest News : विद्याधर नगर थाना पुलिस ने किराए के मकान से कॉल सेंटर संचालित कर देशी-विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले चार लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 15 करोड़ से अधिक लोगों के क्रेडिट/डेबिट डाटा, 2 करोड़ से अधिक लोगों लोगों के सोशल मीडिया के यूजरनेम, पासवर्ड व एक करोड़ से अधिक लोगों का आधार कार्ड डाटा मिला है। आरोपियों और उनके परिचितों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। डीसीपी राशि डूडी डोगरा ने बताया कि बिहार के पटना निवासी अभिषेक कुमार कुर्मी, झोटवाड़ा स्थित नांगल जैसा बोहरा निवासी गौतम बाबानी, भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी राहुल कुमार सिंधी और उसके भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी 12वीं पास हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि यू-ट्यूब से वीडियो देखकर व डार्क-वेब साइट के जरिए सर्वर हैक करने का तरीका सीखा। कांस्टेबल प्रदीप को गिरोह के संबंध में सूचना मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जामताड़ा के ठगों से संपर्क कर शुरू की ठगी एप के जरिए लोकेशन अलग रखते यह भी पढ़ें : अब कॉल करने वाला नहीं छिपा सकेगा पहचान, नंबर के साथ आएगा फोटो, जानें ये नई पॉलिसी क्रिप्टो कैरेंसी में कर रहे थे निवेश यह भी मिला - आरोपियों के कम्प्यूटर, लेपटॉप व मोबाइल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो मिले हैं। जो वीडियो अलग-अलग जगह से डाउनलोड किए गए हैं। इन वीडियो को बेचने के संबंध में जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : कंपनी का स्टीकर लगा आधी रेट में बेच रहे थे नकली पीवीसी पाइप, पुलिस ने दो दुकानों पर मारा छापा |
11 January 2024 : जयपुर पहुंचे चेक गणराज्य के PM पेट्र फियाला, एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें Thursday 11 January 2024 03:42 AM UTC+00 सुविचार - पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के तहत आज चुने जाएंगे उप सरपंच, सरपंचों और वार्ड पंचों की कल वोटिंग के साथ ही आये थे नतीजे - चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र पेट्र फियाला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल का राजस्थान दौरा आज, सीएम भजनलाल शर्मा के साथ जयपुर में कई महत्वपूर्ण पर होगी संवाद बैठक - जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को आज होना है प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, केंद्र सरकार सहित विभिन्न पक्षों की सुनी जा चुकी हैं दलीलें - उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट बैठक आज, एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण देने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - बांग्लादेश में आज 5वीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी शेख हसीना, आवामी लीग सरकार की 36 सदस्यीय कैबिनेट का भी हुआ ऐलान - भारत- अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज, मोहाली में शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच - राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में आज कोहरे से राहत, लेकिन पारे में गिरावट से सर्दी के तीखे तेवर बरकरार, सताने लगी गलन और ठिठुरन, कल से एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहने के आसार - चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार, पीड़िता के जहर खाकर जान देने के पांच दिन बाद मोबाइल की फोन से खुला राज, पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज - लोक परिवहन की बस में यात्री महिला से परिचालक के बलात्कार करने के मामले में परिवहन विभाग ने बस का परमिट किया निरस्त - अजमेर में लंबे समय तक डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम डीएसटी में तैनात रहे कांस्टेबल हिम्मत तौसिक ने महिला को बंधक बना कर किया बलात्कार, महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज - बीकानेर में आवारा कुत्ते के काटने के मामले में स्थाई अदालत का पीड़ित को 15 हजार रुपए हर्जाना देने का बीकानेर नगर निगम को आदेश - राजस्थान पुलिस ने 15 करोड़ लोगों के बैंकिंग डाटा चोरी करके ठगी कर रहे चार आरोपियों को पकड़ा, जयपुर के विद्याधर नगर में किराये का मकान लेकर कॉल सेंटर खोला, यू ट्यूब वीडियो देखकर और डार्क वेब से सर्वर हैक करना सीखा - राजस्थान में कोचिंग विद्यार्थियों के आत्महत्या करने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने अपने आदेश की पालना रिपोर्ट राज्य सरकार से 15 फरवरी तक मांगी- अलवर एक्सप्रेस- वे पर ट्रलर में घुसी कार, डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत - बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिकरे बंधे उदयपुर के होटल में शादी के बंधन में - राजस्थान में आज और रहेगा सर्द हवाओं को जोर, कल से राहत मिलने की उम्मीद, राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों से कोहरा छंटा पर, एक सप्ताह तक सामान्य रहेगा तापमान - स्वदेशी तकनीक पर आधारित एडवांस ड्रोन यूएवी- दृष्टि- 10 नौसेना को सौंपा, अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी का बनाया यह नया योद्धा स्टार लाइन ड्रोन नौसेना के अभियानों में अब समुद्र पर उड़ेगा - कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर से शुरू करने की मणिपुर सरकार ने आखिरकार दी सशर्त मंजूरी - सुप्रीम कोर्ट अनुवांशिक रूप से संशोधित जीएम सरसों की खेती करने के पर्यावरण मंत्रालय के आदेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिकाओं पर करेगा विस्तृत सुनवाई - दिल्ली हाईकोर्ट ने लड़का या लड़की होने के लिए पुरुष क्रोसमोस को जिम्मेदार बताते हुए दहेज के लिए हत्या के मामले में पति की जमानत याचिका खारिज की - पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगुदेशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू को तीनों मामलों में मिली अग्रिम जमानत - तेलगुदेशम पार्टी के विजयवाड़ा से लोकसभा सदस्य केसीनेनी श्रीनिवास ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ई-मेल से भेजा अपना इस्तीफा - दिल्ली दंगों के मामले में जेएनयू के छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली - हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और कांगड़ा जिले के एसपी के तबादले करने के आदेश वापस लेने से इनकार, किसी मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए दिया था आदेश - उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के ढक्का गांव में सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए परिवार के पांच बच्चों की दम घुटने से मौत, दो अस्पताल में भर्ती - उज्जैन के महाकाल मंदिर के महंत से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भान्जा बन फोन पर धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, इनमें महंत का निजी सहायक भी शामिल - क्रिकेट के पिच पर रन भागते समय हार्ट अटैक से 36 साल के युवा इंजीनियर की मौत, नोएडा में दोस्तों के साथ खेलते समय घटना - भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में आज शाम 7 बजे से
रोज़गार/नौकरियां - राजस्थान पशु चिकत्सा एवं पशु विज्ञान विवि में प्रोफेसर समेत 82 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे - राजस्थान में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 5वीं और आठवीं की परीक्षा के आवेदन 12 जनवरी से 31 जनवरी तक भरे जाएंगे - दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों के लिए 7 फरवरी तक मांगे ऑनलाइन आवेदन |
BJP News : करणपुर चुनाव में हार के बाद एक्टिव मोड पर भाजपा, लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे 40 प्रमुख नेता Thursday 11 January 2024 03:42 AM UTC+00 BJP Latest News : करणपुर विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने तुरत-फुरत में बडे नेताओं को बारह और तेरह जनवरी को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने पर चिंतन करेगी। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बारह जनवरी को दिल्ली रोड स्थित एक रिजॉर्ट में चालीस नेताओं को बुलाया गया है। इन नेताओं की इस दिन शाम को बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा के कुछ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कोर कमेटी के कुछ सदस्य, सीएम, डिप्टी सीएम, कुछ कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक कहां होगी, इसके बारे में नेताओं को अभी नहीं बताया गया है। सभी को यही कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से यह बैठक बुलाई गई है। इसी तरह की बैठक भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले कुंभलगढ़ और सवाईमाधोपुर में हुई थी, जिसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था। चालीस नेताओं की इस सूची में ऐनवक्त पर कुछ नाम और भी जुड़ सकते हैं। 13 जनवरी को होगी कार्यसमिति की बैठक यह भी पढ़ें : नौकरशाही में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, इन महिला अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी इस बार नहीं होगा कोई गठबंधन ! यह भी पढ़ें : 15 करोड़ लोगों का बैंकिंग डाटा चोरी, 12वीं पास साइबर ठग अरेस्ट, जयपुर पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा |
Rajasthan Congress : दिल्ली में बनेगी राजस्थान की 25 सीटें जीतने की रणनीति, आया ये लेटेस्ट अपडेट Thursday 11 January 2024 04:15 AM UTC+00 Lok Sabha Election 2024: करणपुर विधानसभा चुनाव की जीत से उत्साहित कांग्रेस अब प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हाल में लगाए गए पर्यवेक्षकों की 12 जनवरी को दिल्ली में बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी। उसी के मुताबिक लोकसभा क्षेत्रों में समन्वयक काम करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल ही प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया है। इसी तरह सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। समन्वयकों की बैठक 12 जनवरी को दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में समन्वयकों को पार्टी की चुनाव तैयारी की रणनीति के बारे में बताया जाएगा। समन्वयक ही लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। यह भी पढ़ें : नौकरशाही में फिर हुआ बड़ा फेरबदल, इन महिला अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 14 के बाद यह भी पढ़ें : करणपुर चुनाव में हार के बाद एक्टिव मोड पर भाजपा, लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे 40 प्रमुख नेता |
राजस्थान में बड़ा फैसला: यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अवकाश घोषित Thursday 11 January 2024 04:25 AM UTC+00 22 January Declared Holiday : अयोध्या में प्रस्तावित रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 22 जनवरी को ग्रेटर नगर निगम में अवकाश रहेगा। राजस्थान की भजनलाल सरकार भी कुछ दिनों के भीतर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्डों में पांच लाख दीपक जलाए जाएंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर बुधवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में महापौर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। महापौर ने कहा कि जो बाजार सबसे अच्छी सजावट करेगा, उसको निगम सम्मानित भी करेगा। शहर के प्रमुख मॉल्स पर भी भव्य सजावट की जाएगी। कुछ मॉल्स में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होंगी।
- निगम सीमा क्षेत्र के हर चौराहे पर रंगोली बनाई जाएगी और प्रतियोगिता होगी। - प्रमुख मंदिरों पर लाइटिंग की जाएगी।
|
ज़ीका का घातक वायरस देगा जिंदगी, बचपन के खतरनाक कैंसर को हराने की उम्मीद जगी Thursday 11 January 2024 04:30 AM UTC+00 | Tags: health एक बड़ी सफलता में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ज़ीका वायरस का इस्तेमाल करके चूहों के अध्ययन में न्यूरोब्लास्टोमा ट्यूमर को सिकोड़ने या खत्म करने में सफलता हासिल की है। यह अध्ययन इस बात की उम्मीद जगाता है कि भविष्य में इस घातक वायरस का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जा सके। न्यूरोब्लास्टोमा एक दुर्लभ बचपन का कैंसर है जो आमतौर पर सिम्पैथेटिक नर्वस सिस्टम या अधिवृक्क ग्रंथियों में विकसित होता है। उच्च जोखिम वाले न्यूरोब्लास्टोमा के आधे से ज्यादा मरीज कीमोथेरेपी या रेडिएशन पर रिएक्ट नहीं करते हैं, या शुरुआत में तो रिएक्ट करते हैं लेकिन बाद में कैंसर वापस आ जाता है। हाल के वर्षों में यह पता चला है कि मच्छरों द्वारा फैलाए जाने वाला ज़ीका वायरस संभावित रूप से कैंसर कोशिकाओं को मार सकता है। गर्भवती महिलाओं में ज़ीका वायरस संक्रमण से गंभीर जन्म दोष हो सकते हैं क्योंकि वायरस CD24 प्रोटीन को निशाना बनाता है, जो विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पिछले शोध से पता चला है कि कुछ कैंसर जो CD24 प्रोटीन को व्यक्त करते हैं, वे भी ज़ीका वायरस के प्रति संवेदनशील होते हैं, जिससे ज़ीका वायरस का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जा सकता है। इस संभावना को तलाशने के लिए, नेमर्स चिल्ड्रन हेल्थ सिस्टम के शोधकर्ताओं ने ज़ीका के न्यूरोब्लास्टोमा के खिलाफ इस्तेमाल की क्षमता की जांच की। शोधकर्ताओं ने चूहों पर अध्ययन किया जिनमें न्यूरोब्लास्टोमा ट्यूमर थे जो CD24 के उच्च स्तर को व्यक्त करते थे। उन्होंने आधे चूहों को खारे पानी के घोल और बाकी आधे को ज़ीका वायरस का इंजेक्शन दिया। इसके बाद हर तीन हफ्ते में ट्यूमर के आकार की निगरानी की गई। कैंसर रिसर्च कम्युनिकेशंस में प्रकाशित इस अध्ययन में दिखाया गया है कि ज़ीका वायरस का इंजेक्शन लगाए गए सभी चूहों में ट्यूमर का आकार लगभग पूरी तरह से कम हो गया था। सबसे अधिक खुराक देने पर ट्यूमर पूरी तरह से खत्म हो गया, जिसकी पुष्टि नेमर्स चिल्ड्रन के एक स्वतंत्र पैथोलॉजिस्ट ने की। चार हफ्ते के फॉलो-अप में, ट्यूमर का कोई पुनरावृत्ति नहीं देखा गया। इसके अलावा, चूहों में ज़ीका वायरस संक्रमण या किसी भी दुष्प्रभाव के कोई लक्षण नहीं देखे गए। नेमर्स चिल्ड्रन के रिसर्च साइंटिस्ट जोसेफ मजार ने कहा, "आगे के सत्यापन के साथ, ज़ीका वायरस उच्च जोखिम वाले न्यूरोब्लास्टोमा वाले रोगियों के लिए एक बेहद प्रभावी ब्रिज थेरेपी हो सकता है।" "हम अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए भी ज़ीका वायरस का इस्तेमाल करने की संभावना देखते हैं, जिनमें CD24 के उच्च स्तर व्यक्त होते हैं।" इसके अलावा, यह निर्धारित करने के लिए कि क्या ज़ीका वायरस के साथ इलाज से मानव रोगियों के जीवित रहने की संभावना बढ़ेगी, शोधकर्ताओं ने मानव न्यूरोब्लास्टोमा ट्यूमर के माउस मॉडल विकसित किए और उनका इलाज ज़ीका वायरस या खारे पानी के घोल से किया।
अगले चार हफ्तों तक कोई नया ट्यूमर भी नहीं पाया गया, जिससे ये संकेत मिले कि ज़ीका वायरस के जरिए इलाज किए गए मरीजों के बचने की संभावना काफी बढ़ सकती है! ये शुरुआती नतीजे बेहद ही उत्साहजनक हैं और भविष्य में कैंसर के नए इलाज का रास्ता खोल सकते हैं। हालांकि, ये परिणाम सिर्फ चूहों पर हुए अध्ययन पर आधारित हैं। असल मरीजों पर भी परीक्षण किए जाने की जरूरत है, ताकि इस नई ज़ीका-थेरेपी की सुरक्षा और प्रभावशीलता की पुष्टि की जा सके। लेकिन ये नतीजे हमें आशा देते हैं कि न्यूरोब्लास्टोमा जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई में हमें जल्द ही कोई बड़ी जीत मिल सकती है! Tags:
|
Ayodhya Ram Mandir: दो महीने जयपुर के सरसों के तेल से अयोध्या में बनेंगे भक्तों के लिए पकवान, जानें क्या है सीता रसोई की खासियत Thursday 11 January 2024 04:57 AM UTC+00 Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले तेल के 2100 पीपे की खेप बुधवार को जयपुर से शोभायात्रा के रूप में रवाना हुई। यात्रा की शुरुआत चांदपोल गंगा माता मंदिर से हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सीता रसोई के लिए सामग्री भेजना सौभाग्य की बात है। भगवान राम हमारे आराध्य हैं और वे हमारे रोम-रोम में बसते हैं। अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन गया। सीता रसोई के लिए निकाली अनूठी शोभायात्रा
यह भी पढ़ें : भगवान राम की अनोखी भक्ति, 7 दिन में 700 किमी स्केटिंग करते हुए राजस्थान का हिमांशु जाएगा अयोध्या कई मायनों में ख़ास है सीता रसोई
यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर के मुख्य ध्वज स्तंभ पर दिखेगी राजस्थान की कला |
Severe Winter in Rajasthan : मरूधरा में कड़ाके की सर्दी से धूजणी... Thursday 11 January 2024 05:18 AM UTC+00 जयपुर। मरूधरा कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। कई जिलों में कोहरा छंटने के बाद पारा जमाव बिंदू के नीचे तक जा चुका है और हाड़कंपाने वाली सर्दी से आमजन पस्त है। सीकर जिले में बीती रात पारा जमाव बिंदू से नीचे लुढ़क गया और पहली बार सीजन में पारा शून्य से कम रेकॉर्ड हुआ। पिंकसिटी में भी बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और गलनभरी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। पहाड़ों की सर्द हवा ने छुड़ाई धूजणी प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज गति से चल रही उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। हाड़कंपाने वाली सर्दी से आमजन बेहाल है और कड़ाके की सर्दी के प्रकोप के चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। बीते बुधवार को जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया तो बीती रात आसमान साफ होते ही पारे की उलटी चाल ने धूजणी छुड़ाई। सीकर जिले में सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदू से नीचे चला और पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0, श्रीगंगानगर4.3, बीकानेर 5.8, जैसलमेर 7.0 और अजमेर 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिंकसिटी में सीजन की सबसे सर्द रात राजधानी में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा करीब दो डिग्री गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। बीते 48 घंटे में पारे में करीब 5 डिग्री तक हुई गिरावट के चलते जिले में कड़ाके की सर्दी का जोर रहा। जिले के जोबनेर कस्बे में बीती रात पारा जमाव बिंदू पर जम गया और न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। खेत खलिहानों में बर्फ की हल्की परत बिछी भी नजर आई। राजधानी में बीती रात बीते 5 साल में सबसे सर्द रात रही। वर्ष 2018 में शहर का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया वहीं उसके बाद अब फिर से पारे में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।
वर्ष न्यूनतम तापमान - न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में |
Ayodhya Shri Ram Temple: जयपुर में 22 जनवरी को मीट दुकानें रहेगी बंद, सार्वजनिक अवकाश भी घोषित Thursday 11 January 2024 05:23 AM UTC+00 जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जयपुर में 22 जनवरी को मांग की दुकानें बंद रहेगी। वहीं ग्रेटर नगर निगम में इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे लेकर मेयर सौम्या गुर्जर ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं 22 जनवरी को बाजारों में श्रेष्ठ सजावट करने वाले व्यापार मंडलों और बाजारों को सम्मानित किया जाएगा। मेयर सौम्या गुर्जर और निगम आयुक्त रुक्मणि रियार ने एक दिन पहले ही शहर के व्यापार मंडलों व जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें सभी व्यापारियों से 22 जनवरी को बाजारों में आकर्षक सजावट करने पर चर्चा हुई। इस दौरान मेयर ने 22 जनवरी को ग्रेटर निगम क्षेत्र की मीट की दुकानें बंद रखने की बात कही। वहीं मेयर ने कहा कि 22 जनवरी का ग्रेटर निगम में अवकाश रहेगा, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी रामोत्सव की तैयारी कर सके तथा दीपोत्सव बना सके। वहीं आयुक्त रूकमणि रियार ने वाॅकल फोर लाॅकल पर जोर देने का आह्वान किया। इसके साथ ही रामोत्सव के आयोजन के बाद शहर को स्वच्छ रखने की भी अपील की। बैठक में इन पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को लेकर राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी छूट, ये मिलेगा फायदा
बैठक में ये रहे मौजूद |
Ayodhya Ram Mandir Politics : ...तो गहलोत-पायलट-डोटासरा भी जाएंगे अयोध्या, करेंगे रामलला के दर्शन! जानें इस वक्त की बड़ी खबर Thursday 11 January 2024 05:28 AM UTC+00 अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राजस्थान में भी सियासी पारा गर्माया हुआ है। भाजपा नेता जहां इस दिन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में जुटे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता इस धार्मिक विषय को वोटों की राजनीति के लिए भुनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमलावर हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हालिया दिए एक बयान में कहा है कि मैं अयोध्या ज़रूर जाऊंगा, लेकिन कब जाऊंगा, ये मेरी मर्ज़ी होगी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से गए पत्थरों का ज़िक्र करते हुए गहलोत ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण में पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार का भी बड़ा योगदान रहा है, लेकिन पीएम मोदी या भाजपा नेता ना तो इसका धन्यवाद करते हैं और ना ही इसपर बात ही करते हैं। |
सफाई के अलावा अन्य काम किया तो नहीं मिलेगा जनवरी से वेतन Thursday 11 January 2024 05:32 AM UTC+00 जयपुर। शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। अब जो सफाई कर्मचारी अपने मूल काम के अलावा अन्य पदों में काम करेगा, उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। वहीं सफाई कर्मचारियों को वर्दी, जैकेट पहनने के साथ आईडी कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर ग्रेटर और हैरिटेज निगम आयुक्तों ने आदेश जारी कर दिए है। ग्रेटर नगर निगम और हैरिटेज नगर गिनम में सफाई कर्मी अपने मूल काम के अलावा अन्य पद पर काम करता पाया गया, तो उनका वेतन, भत्ते व भुगतान रोका जाएगा। ग्रेटर निगम आयुक्त रुक्मणि रियार ने सफाईकर्मी के अन्य कामों के साथ कार्यालय में अन्य पदों पर लगे होने पर उनका वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर सभी जोन उपायुक्तों के साथ कार्मिक उपायुक्त को आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब सफाई कर्मचारियों को अब अपने मूल काम में जुटना पड़ेगा। भत्ते व भुगतान भी नहीं मिलेगा
यह भी पढ़ें : जयपुर में 22 जनवरी को मीट दुकानें रहेगी बंद, सार्वजनिक अवकाश भी घोषित
बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थित की अनिवार्य |
School Holidays : राजस्थान में शीतलहर का कहर, इन दो जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, जानें कब खुलेंगे Thursday 11 January 2024 05:48 AM UTC+00 Rajasthan Winter Vacation : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पढ़ रही है। शीतलहर का कहर पूरे शबाब पर है। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। यह शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक था। पर सर्दी को देखते हुए करीब 7 जिलों ने अपने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ताजा समाचार के अनुसार राजस्थान के दो जिले बीकानेर और चुरू में भी शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 13 जनवरी तक कर दिया है। अब इन जिलों में 8वीं तक के स्कूल 15 जनवरी सोमवार को खुलेंगे। इन दोनों जिलों में मंगलवार शाम को यह आदेश जारी किया गया है। यह आदेश दोनों जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों पर लागू होगा। |
छिपा खजाना: वो मिनरल जो सुस्ती भगाए, हड्डियां मजबूत करे और हार्ट बीट को करे सामान्य! Thursday 11 January 2024 05:48 AM UTC+00 | Tags: health इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब हर जगह मैग्नीशियम ही मैग्नीशियम! ये भूला दिया गया खनिज अचानक सुर्खियों में क्यों है? दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट इसकी शरीर के लिए अहमियत बता रहे हैं. मैग्नीशियम एक जरूरी मिनरल है जो आपके शरीर में 300 से ज्यादा एंजाइम सिस्टम को रेगुलेट करता है. ये मांसपेशियों को चलाने, हार्ट को स्वस्थ रखने, हड्डियों को मजबूत बनाने, एनर्जी प्रोडक्शन में, प्रोटीन बनाने और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है. तो, मैग्नीशियम आपके लिए क्यों जरूरी है? नसों और मांसपेशियों का ख्याल रखता है: मैग्नीशियम मांसपेशियों को रिलेक्स करने और नसों को ठीक से काम करने में मदद करता है. इससे थकान कम होती है और आप चुस्त-दुरुस्त रहते हैं. - भूख न लगना खाना खाएं: कद्दू के बीज, चिया सीड्स, पालक, बादाम और एवोकाडो जैसे खाद्य पदार्थ मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं. याद रखें: यह लेख केवल जानकारी के लिए है और किसी भी मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं है. हमेशा किसी योग्य डॉक्टर से सलाह लें. Tags:
|
Big Decision: निकायों में अब ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन होंगे काम Thursday 11 January 2024 05:49 AM UTC+00 प्रदेश के निकायों को अब हाइटैक होना ही पड़ेगा। सरकार ने आदेश निकाल दिए हैं कि एक फरवरी से ऑफलाइन व्यवस्था को खत्म किया जाता है। निकायों से जुड़े ज्यादातर कार्यों को अब ऑनलाइन किया जाए। ऐसा नहीं करने वाले कार्मिकों के खिलाफ स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत 90-क, प्रोपर्टी आई.डी., उप-विभाजन/पुर्नगठन, लीज डीड (पट्टा), लीज मनी डिपोजिट, स्ट्रीट वेंडिंग लाइसेंस के काम ऑनलाइन किए जाएंगे। इन सेवाओं का अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन ही निस्तारण किया जाए। ऑफलाइन माध्यम से ऐसे प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को एक फरवरी से समाप्त किया जाता है। यह होगा जनता को फायदा राज्य सरकार ने साफ कर दिया कि है जीरो टोलरेंस की नीति पर काम किया जाए। अगर निकायों के काम ऑनलाइन होंगे तो एक निश्चित समयावधि में निकायों को प्राप्त आवेदन का निस्तारण करना होगा। लोगों को निकाय दफ्तरों के चक्कर काटने से भी आजादी मिलेगी। मंत्री ने भी दिए थे निर्देश यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी आदेश दिए थे कि निकायों के काम ऑनलाइन ही संपादित किए जाएं। ताकि लोगों को दफ्तर नहीं आना पड़े। अभी निकायों में जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र और फायर एनओसी के काम ही ऑनलाइन किए जा रहे हैं। बाकी कामों के लिए लोगों को निकाय दफ्तर आना पड़ रहा है।
|
Weather News: सीकर में सर्दी ने तोड़ा रेकार्ड, पारा माइनस 0.5 डिग्री Thursday 11 January 2024 06:13 AM UTC+00 जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सर्दी कहर बरपा रही है। अधिकांश जिले सर्दी की चपेट में हैं। कई जिलों में कोहरा तो छंट गया है, लेकिन अब पारा जमाव बिंदू के नीचे चला गया है। हाड़ कंपाने सर्दी से आमजन पस्त है। सीकर जिले में बीती रात पारा जमाव बिंदू से नीचे चला गया। वहीं राजधानी जयपुर में भी बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और गलनभरी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। सर्द हवा से छूटी धूजणी सीकर जिले में सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदू से नीचे चला गया। सीकर में पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0, श्रीगंगानगर4.3, बीकानेर 5.8, जैसलमेर 7.0 और अजमेर 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात खेत खलिहानों में बर्फ की हल्की परत बिछी भी नजर आई। राजधानी में बीती रात बीते 5 साल में सबसे सर्द रात रही। वर्ष 2018 में शहर का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया वहीं उसके बाद अब फिर से पारे में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। |
विमान को सुरक्षित उतारना बड़ी चुनौती, टेकऑफ का नंबर दूसरा Thursday 11 January 2024 06:20 AM UTC+00 | Tags: special नई दिल्ली। नागरिक विमानों से जुड़ी ज्यादातर दुर्घटनाओं के मामले लैंडिंग के दौरान होते हैं। 'इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन' (आइएटीए) के अनुसार 2005 से 2023 के बीच 53% दुर्घटनाएं लैंडिंग के दौरान हुईं। लैंडिंग जटिल प्रक्रिया है, जिसमें पायलटों को उपकरणों, रेडियो ट्रैफिक व पर्यावरणीय प्रभावों पर कड़ी नजर रखनी होती है। वहीं टेकऑफ के दौरान होने वाली हवाई दुर्घटनाएं दूसरे स्थान पर हैं। यह केवल 8.5% हादसों के लिए जिम्मेदार हैं। पहले से काफी सुरक्षित हुईं उड़ानें: लैंडिंग और टेकऑफ के बाद लैंडिंग अप्रोच, शुरुआती उड़ान (विमान के सतह छोड़ने पर) और क्रूज फ्लाइट (वह चरण जो तब शुरू होता है, जब विमान उड़ान के बाद समतल हो जाता है) के दौरान दुर्घटनाएं होती हैं। हालांकि, अब उड़ाने सुरक्षित हुई हैं। जैसे 2022 में 2.77 करोड़ उड़ानों में 39 दुर्घटनाएं हुईं, 158 लोगों की जान गई। हवाई हादसों की तादाद अमरीका में अधिक: वैश्विक हवाई यातायात में लगातार वार्षिक वृद्धि जारी है। वहीं, दूसरी ओर अमरीका के पास उच्च गुणवत्ता वाला बुनियादी ढांचा है, फिर भी यह देश दुनियाभर में सबसे अधिक नागरिक विमान दुर्घटनाओं की रिपोर्ट करता है। स्टेटिस्टा के अनुसार 1945 से फरवरी, 2022 तक सबसे ज्यादा घातक विमान दुर्घटनाएं (864) अमरीका में हुईं। इसके बाद रूस (539), कनाडा (191) व ब्राजील (190) है। तकनीकी विकास ने सुरक्षा में की वृद्धि: हाल के तकनीकी विकास और डिजाइन ने विमानन सुरक्षा में वृद्धि की है। आधुनिक ग्लास कॉकपिट मानवीय गलतियों को सीमित करने के लिए नई टेक्नोलॉजी से लैस हैं। फ्लाइट कू्र, एयर ट्रैफिक नियंत्रक और डिस्पेचर सभी सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करते हैं और गलतियों से बचने के लिए योजना में किसी भी बदलाव के सभी पक्षों की जांच होती है। अग्निशमन जैसी प्रणालियां भी पहले से बेहतर हुई हैं, जिससे विमानों की सुरक्षा बढ़ी है। 2005-2023 के दौरान विमान हादसे
Tags:
|
राजस्थान सचिवालय में बड़ा फेरबदल Thursday 11 January 2024 06:33 AM UTC+00 भजनलाल सरकार ने जिलों की सर्जरी के बाद अब सचिवालय स्तर पर 40 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर बड़ा फेरबदल किया है। सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल को सचिवालय से बाहर भेज दिया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। अखिल अरोड़ा के पास वित्त एवं आनन्द कुमार के पास गृह विभाग की कमान बरकरार रखी गई है। जयपुर जेडीसी जोगाराम की छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह मंजू राजपाल को लगाया गया है। एपीओ चल रहे 5 अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। सचिवालय स्तर पर अधिकांश अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। इसके अलावा 16 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। फेरबदल में अजमेर संभागीय आयुक्त और नए बने जिले सलूंबर में कलक्टर लगाया गया है। राज्य सरकार ने पिछले दिनों ही 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया था। यह तबादले जिला स्तर पर किए थे। अब सचिवालय स्तर पर फेरबदल कर 40 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। जोगाराम की जेडीए से छुट्टी जेडीए की बैठक में एक दिन पहले ही यूडीएच मंत्री ने जमीन के बदले जमीन आवंटन मामले में अधिकारियों की खिंचाई की थी। जमीन के बदले जमीन आवंटन पर रोक भी लगाने के निर्देश दिए थे। इसके दूसरे दिन ही बुधवार को जेडीए आयुक्त जोगाराम की छुट्टी कर दी गई। उन्हें जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में लगाया गया है। किसे कहां लगाया गया सुबोध अग्रवाल: अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायती राज अभय कुमार: एसीएस जल संसाधन विभाग अखिल अरोड़ा: एसीएस वित्त, आबकारी अपर्णा अरोड़ा: एसीएस राजस्व संदीप वर्मा: एसीएस सार्वजनिक निर्माण विभाग कुलदीप रांका: एसीएस, सामाजिक न्याय और पंचायती राज श्रेया गुहा: एसीएस, परिवहन आनंद कुमार: एसीएस गृह, जेल, आपदा प्रबंधन भास्कर ए सावंत: प्रमुख सचिव खाद्य आपूर्ति कुंजी लाल मीणा: अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड अजिताभ शर्मा: प्रमुख सचिव उद्योग व दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर आलोक गुप्ता: प्रमुख सचिव ऊर्जा वैभव गालरिया: प्रमुख सचिव कृषि पृथ्वीराज: सचिव खेल एवं युवा मामले कृष्ण कुणाल: सचिव महिला एवं बाल विकास भानू प्रकाश एटरू: अध्यक्ष डिस्कॉम राजस्थान समित शर्मा: सचिव पीएचईडी जोगाराम: सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास गौरव गोयल: सचिव प्रशासनिक सुधार आरती डोगरा: सचिव सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार आनंदी: सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग शुचि त्यागी: सचिव सहकारिता विभाग महेश शर्मा: संभागीय आयुक्त अजमेर राजन विशाल: सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग अर्चना सिंह: पंजीयक सहकारिता शैली किशनानी: सचिव देवस्थान ओम प्रकाश बुनकर: निदेशक आईसीडीएस ह्रदेश कुमार शर्मा: सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग मेघराज सिंह रतनू: निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा शक्ति सिंह राठौड़: प्रबंध निदेशक, राजफैड
सुनील शर्मा: आयुक्त सूचना एवं जनंसपर्क पुखराज सेन: आयुक्त क़ॉलेज शिक्षा विभाग मुकुल शर्मा: जिला कलक्टर सलूंबर अपर्णा गुप्ता: संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग उत्साह चौधरी: आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण अजिताभ और समित को बड़ी जिम्मेदारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में लंबे समय से हाशिए पर चल रहे आईएएस अजिताभ शर्मा और समित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अजिताभ शर्मा को उद्योग विभाग तो समित शर्मा को पीएचईडी की जिम्मेदारी के साथ डीआईपीआर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एपीओ चल रहे पांच आईएएस को पोस्टिंग एपीओ चल रहे पांच आईएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। इनमें कुलदीप रांका, गौरव गोयल, आरती डोगरा, राजन विशाल, पुखराज सेन शामिल हैं। |
निगम ने बनाया स्वच्छता का माहौल, अब आप भी दें साथ...खुले में न फेंके कचरा Thursday 11 January 2024 06:37 AM UTC+00 शहर साफ-सुथरा नजर आ रहा है। अधिकारी से लेकर निगम सफाईकर्मी पिछले सप्ताह भर से सक्रिय हैं। इन दिनों सड़कें साफ दिख रही हैं। यह सब दोनों नगर निगम ने डीजीपी-आइजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया। इस कॉन्फ्रेंस मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए। ऐसे में दोनों शहरी सरकारों की पूरी मशीनरी को शहर साफ करने में लगा दिया। आगे 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नगर निगम नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित करवाएगा। इसमें कई कार्यक्रम सफाई से जुड़े हुए हैं। आने वाले सप्ताह में व्यापार मंडलों से लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से ग्रेटर निगम के अधिकारी संवाद करेंगे। जनता भी अब खुले में कचरा न फेंके, क्यों कि ज्यादातर वार्ड में हूपर कचरा लेने आ रहे हैं। ऐसे में सर्वेक्षण के लिए टीम आएगी तो व्यवस्थाएं बेहतर नजर आएंगी।
हैरिटेज निगम: 2021 हैरिटेज 32 ग्रेटर 36
2022 हैरिटेज 26 ग्रेटर 33
|
भाजपा ने 40 नेताओं को बुलाया जयपुर Thursday 11 January 2024 06:39 AM UTC+00 करणपुर विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने तुरत-फुरत में बड़े नेताओं को 12 और 13 जनवरी को जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। भाजपा इस बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने पर चिंतन करेगी। सूत्रों के अनुसार 12 जनवरी को दिल्ली रोड स्थित एक रिजॉर्ट में 40 नेताओं को बुलाया गया है। इन नेताओं की इस दिन शाम को बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, भाजपा के कुछ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सीएम, डिप्टी सीएम, कुछ कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक कहां होगी, इस बारे में नेताओं को नहीं बताया गया है। इसी तरह की बैठक विधानसभा चुनाव से पहले कुंभलगढ़ और सवाईमाधोपुर में हुई थी, जिसे चिंतन शिविर का नाम दिया गया था। 12 जनवरी को लोकसभा चुनाव पर चिंतन करने के तुरंत बाद भाजपा ने 13 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई है। यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। इसमें कोर कमेटी के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी सहित कुछ चुनिंदा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को बुलाया जाएगा। बैठक में 12 को हुए चिंतन के बाद सभी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में जानकारी दी जाएगी व लोस चुनाव में जुटने का आह्वान किया जाएगा। इस बार नहीं होगा कोई गठबंधन |
IAS Arti Dogra : गहलोत की सेक्रेटरी रहीं साढ़े 3 फुट की ये IAS अफसर, अब भजनलाल सरकार ने दी नई ज़िम्मेदारी Thursday 11 January 2024 06:40 AM UTC+00 देश की सबसे छोटे कद की आईएएस अफसर आरती डोगरा एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नई ज़िम्मेदारी से नवाज़ा है। वे सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग की सेक्रेटरी बनाई गई हैं। दरअसल, आरती मूल रूप से देहरादून से हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान में परचम बुलंद किया हुआ है। बीकानेर कलेक्टर रहते हुए अप्रैल, 2013 में उन्होंने खुले में शौच से मुक्ति का अभियान 'बंको बीकाणो' की शुरुआत की थी, जिसकी काफी सराहना हुई। उनके इस अभियान को पंजाब, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी सराहा गया। अभियान के तहत गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान के तहत 196 ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया गया। आईएएस अफसर आरती डोगरा का कद भले ही छोटा है, पर हौंसले बुलंद हैं। यही वजह है कि वे युवाओं के लिए आदर्श बनी हुई हैं। छोटे कद की वजह से उन्होंने गिव-अप करने के बजाए अपने आप को प्रूव करने की ठानी। इसका ही नतीजा रहा कि वे आईएएस अफसर बनी। |
Rajasthan के छोटे से गांव से निकली बड़ी प्लेयर... अंडर - 19 क्रिकेट टीम में बुलावा.... मिट्टी के मैदान से ग्रीन ग्रास का सफर, आज से मैच शुरू Thursday 11 January 2024 06:45 AM UTC+00 Under 19 cricket team: राजस्थान के गावों में छुपी प्रतिभाएं आखिर बाहर निकल रही हैं। छोटे छोटे गावों से बड़े प्लेयर सामने आ रहे हैं। ऐसे ही तीन प्लेयर निकले हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले से। बाड़मेर जिले के गावों से एक नहीं तीन बेटियों को नेशलन लेवल पर सलेक्शन मिला है। तीनों बेटियों का चयन नेशनल अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। उनको सीएम भजन लाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पूरा राजस्थान बधाई दे रहा है।
पूरे राजस्थान से 25 प्लेयर का चयन किया गया है और इनमें से टीम डिसाइड होनी है। आज से चार दिन के लिए गुजरात के अहमदाबाद में अंडर -19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहे हैं। इसमें पूरे देश की टीमें शामिल हो रही हैं। नेशनल लेवल पर हुए बेटियों के चयन को लेकर गांव से लेकर पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है। सीएम भजन लाल शर्मा ने लिखा कि... बिटिया वर्षा द्वारा अनेक संघर्षों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करना अभिनंदनीय व प्रेरणास्पद है। वह असंख्य खिलाड़ियों और बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है। आपको हृदयतल से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं, आप इसी तरह प्रदेश व देश का मानवर्धन करती रहें। |
पायलट बोले... किरोड़ी के साथ न्याय नहीं हुआ Thursday 11 January 2024 06:45 AM UTC+00 भजनलाल सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विभागों का बंटवारा करना सीएम का विशेषाधिकार है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ विधायक किरोड़ीलाल मीना के साथ सही नहीं हुआ। उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। उन्हें सरकार में बड़ी भूमिका देने के बजाय छोटा विभाग दिया गया है। पायलट के इस बयान को लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की वोट बैंक पॉलिटिक्स से जोड कर देखा जा रहा है। पायलट बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय किरोड़ीलाल मीना ने 5 साल सड़कों पर संघर्ष किया। हमें उम्मीद थी कि उन्हें सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो मेहनत उन्होंने विपक्ष में रहते की थी उसका फल सही मायने में नहीं मिला। राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं : पायलट ने राम मंदिर दर्शन के सवाल पर कहा कि जब उनका मन होगा तब वे दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। किसी के निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। देश में बहुत सारे तीर्थ स्थल है, जहां पर हम आते जाते रहते हैं। यह धार्मिक मामला है इस पर राजनीति करना गलत है। भाजपा धार्मिक आस्था के जरिए चुनावी लाभ लेना चाहती है जो सही नहीं है। |
'पेपर आउट करने की कोशिश भी की तो बख्शा नहीं जाएगा' Thursday 11 January 2024 06:53 AM UTC+00 . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का फायदा घर-घर पहुंचे, इसका बीड़ा सरकार के साथ आमजन का भी है। कोई घर योजनाओं से वंचित नहीं रहे तभी देश विकसित, समृद्ध और खुशहाल बन सकता है। सीएम ने यह बात बुधवार को पुष्कर के गनाहेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही। इसके बाद सीएम ने केकड़ी जिले के ग्राम भांडावास में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का भी अवलोकन किया। भ्रष्टाचारी और उपद्रवी निशाने पर: सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में 19 पेपरलीक-नकल के मामले सामने आए। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई। अब हमने एसआइटी गठित कर दी है। पेपर आउट करना तो दूर किसी ने ऐसा प्रयास भी किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। संगठित अपराध के खात्मे और दंगा-फसाद करने वालों के लिए गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई है। भ्रष्टाचारी-उपद्रवी अब सीधे टारगेट पर रहेंगे। |
स्मृति शेष : राजस्थान पत्रिका के पूर्व संपादक विजय भंडारी का निधन, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस Thursday 11 January 2024 06:59 AM UTC+00 राजस्थान पत्रिका पूर्व संपादक और वरिष्ठ पत्रकार विजय भंडारी का 93 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया। भंडारी पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। |
Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 2-3 दिन इन 6 जिलों में चलेगी अति शीत लहर Thursday 11 January 2024 07:14 AM UTC+00 Rajasthan Weather Update : मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी कड़ाके ठंड के कहर से पूरा राजस्थान परेशान है। 11 जनवरी के राजस्थान मौसम अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। आज राजस्थान का सबसे ठंडा शहर सीकर दर्ज किया गया। सीकर में आज - 0.5 डिग्री तापमान था। उसके बाद सबसे कम तापमान में राजस्थान का चूरू 1 डिग्री, अलवर, पिलानी 2.2 डिग्री सेल्सियस शामिल है। राजस्थान में सर्दी के मौसम ने जनता की हालत खराब कर दी है। मौसम विभाग का अपडेट है कि राजस्थान के शेखावाटी व आस-पास के इलाकों में आगामी दो-तीन दिन शीतलहर व पाला जमने की संभावना है। |
न्योता ठुकराने पर मंत्री अविनाश गहलोत कांग्रेस पर जमकर बरसे, बोले - अब किस मुंह से जाएंगे अयोध्या Thursday 11 January 2024 08:11 AM UTC+00 अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। पूरे जोर-शोर के साथ तैयारियां हो रहीं है। पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर कांग्रेस ने एक बड़ा बयान देकर पूरे देश को चौंका दिया। कांग्रेस आलाकमान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया है। इसके बाद तो इस मुद्दे पर देश में राजनीति गरमा गई है। इस वक्त यह मुद्दा सुर्खियों बटोर रहा है। पर राजस्थान भाजपा के एक दिग्गज नेता को यह काफी अखर गया। राजस्थान की भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, वे किस मुंह से अयोध्या जाएंगे, ये तो भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक बताते हैं। |
देशी वैज्ञानिकों का कमाल: बनाया ऐसा टीका जो हरा देगा कोरोना के सभी वैरिएंट को Thursday 11 January 2024 08:23 AM UTC+00 | Tags: health नई दिल्ली: भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया कोरोना टीका विकसित किया है जो न सिर्फ मौजूदा वेरिएंट्स बल्कि भविष्य में आने वाले वेरिएंट्स से भी लड़ने में सक्षम होगा. ये टीका गर्मी में भी खराब नहीं होगा, जिससे इसके भंडारण और वितरण में काफी आसानी होगी. ये खबर तब आई है जब देश में नए अत्यधिक संक्रामक JN.1 वेरिएंट के तेजी से फैलने का खतरा है. आईआईएससी के वैज्ञानिकों ने npj Vaccines नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में इस टीके के बारे में जानकारी दी है. टीम के प्रमुख राघवन वरदराजन ने बताया कि उनके द्वारा बनाया गया टीका एक सिंथेटिक एंटीजन है जिसे कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन के दो हिस्सों - S2 सबयूनिट और रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) - को मिलाकर बनाया गया है. S2 सबयूनिट कम म्यूटेट होता है, जिसका मतलब है कि ये अन्य हिस्सों की तुलना में कम बदलता है, इसलिए ये टीका भविष्य के वेरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी हो सकता है. वहीं RBD शरीर में मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है. इसलिए, टीम ने इन दोनों घटकों को मिलाकर RS2 नामक एक हाइब्रिड प्रोटीन बनाया. शोधकर्ताओं ने चूहों और हम्सटरों पर इस टीके का परीक्षण किया और पाया कि ये टीका पूरे स्पाइक प्रोटीन वाले टीकों की तुलना में अधिक प्रभावी था. इसके अलावा, RS2 एंटीजन को कमरे के तापमान पर एक महीने तक बिना किसी नुकसान के रखा जा सकता है, जबकि कई अन्य टीकों को ठंडे तापमान में रखने की जरूरत होती है. इससे इसके भंडारण और वितरण में काफी लागत कम हो सकती है. वरदराजन ने बताया कि उनकी टीम ने इस टीके पर काम करना महामारी के भारत में फैलने से पहले ही शुरू कर दिया था. 2000 के दशक से, वरदराजन की टीम एड्स और इन्फ्लुएंजा जैसे वायरसों के टीकों पर काम कर रही है. इसी अनुभव का उपयोग उन्होंने RS2 टीके के विकास में किया है. टीम का कहना है कि इस टीके में भविष्य के किसी भी नए वेरिएंट के RBD क्षेत्र को शामिल करने की क्षमता है. इसके कमरे के तापमान पर टिकाऊ होने और आसानी से बनाने की क्षमता से कोरोना वायरस से लड़ने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है. Tags:
|
गर्भवती महिलाओं को खुशखबरी! कैल्शियम की एक गोली, दो बड़े खतरों से छुटकारा Thursday 11 January 2024 09:17 AM UTC+00 | Tags: health गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी: कम कैल्शियम गोलियां, प्रीक्लेम्पसिया और समय से पहले जन्म का कम खतरा अब तक यह माना जाता था कि गर्भवती महिलाओं को प्रीक्लेम्पसिया से बचने के लिए रोजाना तीन 500 मिलीग्राम की कैल्शियम गोलियां लेनी चाहिए. लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक बड़ा अध्ययन किया है, जिसमें उन्होंने पाया है कि मात्र एक 500 मिलीग्राम की कैल्शियम गोली उतनी ही प्रभावी हो सकती है. इस अध्ययन के नतीजे न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुए हैं. अध्ययन के सह-लेखक क्रिस्टोफर सुडफेल्ड का कहना है, "हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि रोजाना एक गोली उतनी ही प्रभावी हो सकती है, जितनी कि तीन गोलियां." उन्होंने आगे कहा, "कम गोलियों से महिलाओं पर कम बोझ पड़ेगा और सरकारों और कार्यक्रमों पर भी कम खर्च आएगा. इसलिए गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम सप्लिमेंट का इस्तेमाल उन जगहों पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इससे हजारों माताओं और नवजात शिशुओं की जान बचाई जा सकती है." शोधकर्ताओं ने भारत और तंजानिया में कुल 22,000 गर्भवती महिलाओं पर अध्ययन किया. उन्हें यह पता लगाना था कि रोजाना 500 मिलीग्राम कैल्शियम लेने से 1,500 मिलीग्राम कैल्शियम लेने जितना असर पड़ता है या नहीं. इस अध्ययन में शामिल सभी महिलाएं पहली बार गर्भवती थीं, जिससे उनमें प्रीक्लेम्पसिया का खतरा अधिक था. 20 सप्ताह के गर्भधारण से शुरू होकर, उन्हें हर महीने कैल्शियम सप्लिमेंट दिया जाता था, जिसमें या तो तीन 500 मिलीग्राम की कैल्शियम गोलियां या एक 500 मिलीग्राम की कैल्शियम गोली और दो प्लेसीबो गोलियां शामिल थीं. उनके स्वास्थ्य की हर महीने क्लिनिक विज़िट के दौरान, प्रसव के समय और बच्चे के जन्म के छह सप्ताह बाद तक निगरानी की गई. भारत के अध्ययन में, रोजाना 500 मिलीग्राम कैल्शियम लेने वाली महिलाओं में प्रीक्लेम्पसिया का 3.0 प्रतिशत था और रोजाना 1,500 मिलीग्राम कैल्शियम लेने वाली महिलाओं में 3.6 प्रतिशत था. तंजानिया के अध्ययन में, प्रीक्लेम्पसिया का प्रसार क्रमशः 3.0 प्रतिशत और 2.7 प्रतिशत था. समय से पहले जन्म के नतीजे मिश्रित थे. भारत के अध्ययन में, समय से पहले जन्म का प्रतिशत 500 मिलीग्राम कैल्शियम लेने वाली महिलाओं में 11.4 प्रतिशत और 1,500 मिलीग्राम कैल्शियम लेने वाली महिलाओं में 12.8 प्रतिशत था, जो दोनों खुराकों के समान प्रभाव को दर्शाता है. तंजानिया के अध्ययन में, समय से पहले जन्म का प्रतिशत क्रमशः 10.4 प्रतिशत और 9.7 प्रतिशत था. हालांकि, जब शोधकर्ताओं ने दोनों परीक्षणों से डेटा को एक साथ जोड़ा, तो उन्होंने पाया कि कम खुराक वाले सप्लिमेंट का प्रभाव समय से पहले जन्म पर उच्च खुराक वाले सप्लिमेंट के मुकाबले काफी अलग नहीं था. (IANS) Tags:
|
जेल में आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर AIIMS में कराया गया भर्ती Thursday 11 January 2024 09:42 AM UTC+00 यौन शोषण मामले में आसाराम बापू केंद्रीय कारागृह जोधपुर में आजीवन सजा काट रहे हैं। बुधवार शाम सीने में अचानक दर्द होने की वजह से आसाराम को पहले जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया पर कुछ राहत न मिलने की वजह से आसाराम बापू को एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में जांच की गई। अभी कुछ और जांचें चल रहीं हैं। तबीयत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों की टीम ने आसाराम को एम्स अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। जोधपुर एम्स में आसाराम बापू पुलिस, सुरक्षा गार्ड और हथियारबंद जवानों की निगरानी में भर्ती हैं। आसाराम को पहले भी कई बार सीने में दर्द की परेशानी के तहत एम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि आसाराम एंजियोग्राफी की जांच करवाने के लिए तैयार नहीं है। वह अपना उपचार आयुर्वेद पद्धति से करवाना चाहता है। जिस वजह से डाक्टर कोई सही इलाज करने में असमर्थ हैं। |
जयपुर और आस-पास आए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र Thursday 11 January 2024 11:18 AM UTC+00 राजस्थान से एक बड़ी न्यूज। जयपुर में दोपहर करीब 2.50 बजे भूकंप के झटके आए। जिससे एकबारगी लोग दहशत में आ गए। यह भूकम्प का झटका 24 सेकंड था। इसके साथ ही दिल्ली से लेकर NCR क्षेत्र भूकंप के झटकों से कांप गई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ व चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लाहौर, इस्लामाबाद में भी भूकंप से धरती डोली है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 बताई गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र हिंदूकुश में जमीन से करीब 220 किलोमीटर नीचे रहा है। |
जयपुर में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, हैरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी जारी किए आदेश Thursday 11 January 2024 11:34 AM UTC+00 Meat Shops In jaipur to Remain Shut On 22 January : जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जयपुर में 22 जनवरी को मांस की दुकानें बंद रहेगी। वहीं ग्रेटर नगर निगम में इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे लेकर मेयर सौम्या गुर्जर ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं 22 जनवरी को बाजारों में श्रेष्ठ सजावट करने वाले व्यापार मंडलों और बाजारों को सम्मानित किया जाएगा। मेयर सौम्या गुर्जर और निगम आयुक्त रुक्मणि रियार ने एक दिन पहले ही शहर के व्यापार मंडलों व जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। यह भी पढ़ें : जोधपुर के 12 साल के छात्र ने बनाया राम मंदिर का हूबहू मॉडल, केंद्रीय मंत्री शेखावत सहित लोगों ने दी शाबाशी इसमें सभी व्यापारियों से 22 जनवरी को बाजारों में आकर्षक सजावट करने पर चर्चा हुई। इस दौरान मेयर ने 22 जनवरी को ग्रेटर निगम क्षेत्र की मीट की दुकानें बंद रखने की बात कही। वहीं मेयर ने कहा कि 22 जनवरी का ग्रेटर निगम में अवकाश रहेगा, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी रामोत्सव की तैयारी कर सके तथा दीपोत्सव बना सके। बैठक में इन पर हुई चर्चा 22 जनवरी को 5 लाख दीपक जलाने का सभी से आह्वान। मेयर ने कहा व्यापार मण्डल, बाजार में अच्छी सजावटी होगी, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त करने के लिए स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ राम भजन की प्रतियोगित भी आयोजित करवाई जाएगी। हर चौराहे पर रंगोली भी बनाई जाएगी। रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। |
जयपुर में ई-रिक्शा महिला गैंग सक्रिय, सवारी से पांच लाख रुपए लूटे, पुलिस ने 20 दिन बाद किया मामला दर्ज Thursday 11 January 2024 11:52 AM UTC+00 E-Rickshaw Female Gang Active In Jaipur : जयपुर। राजधानी जयपुर में फिर से बड़ी वारदात हुई है। महिला चोर गैंग ने पांच लाख पर हाथ मारा है। पूरी तरह से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद चारों ऐसी गायब हुई कि पुलिस उनको तलाश कर रही है। घटना कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। दरअसल, दौसा निवासी विक्रम सिंह मीणा के साथ वारदात हुई है। पुलिस ने बताया कि 18 दिसम्बर को विक्रम दौसा से जयपुर ट्रेन से आया। उसके बाद वह रेलवे स्टेशन से अजमेरी गेट आया। यहां से चांदपोल जाने के लिए ई रिक्शा लिया। उसके पास बैग में करीब पांच लाख रुपए थे। चांदपोल में तीन पार्टियों को पेमेंट किया जाना था। यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime News: ममता की जगह प्रेमी को चुना, अपने से आधी उम्र के प्रेमी के लिए मां ने आठ साल के बेटे को दी मौत कुछ देर बाद ही रिक्शा चालक को चार महिलाओं ने हाथ देकर रोका। उनमें से दो महिलाएं पीडि़त के अगल-बगल तो दो महिलाएं सामने बैठ गईं। चारों ने शॉल ओढ़ रखा था। उसके बाद चौपड़ के नजदीक महिलाएं उतर गईं। उनके जाने के बाद जब विक्रम ने बैग संभाला तो बैग गायब था। पूरे क्षेत्र में उनको तलाश किया गया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन बात नहीं बनी। पुलिस थाने के चक्कर काटने के 20 दिनों बाद केस दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक सुराग तक नहीं लगा है। |
पांचवी और आठवीं बोर्ड के लिए कल से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, 31 जनवरी अंतिम तिथि Thursday 11 January 2024 12:37 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की आठवीं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कल से शुरू होंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर (Education Departmental Exam Rajasthan Bikaner) ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। यह भी पढ़ें : Good News: नई शिक्षा नीति में छात्रों को दो बार बोर्ड देने की अनुमति, अब AI की भी होगी क्लास समस्त सरकारी और निजी स्कूलों सहित संस्कृत विद्यालय एवं मदरसों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल के जरिए नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भर सकेंगे। 31 जनवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पंजीयक बजरंग लाल ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं की आठवीं और पांचवी में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों की सूचनाओं स्कूल अभिलेख के मुताबिक ही भरी जाए। |
Swachh Survekshan Survey 2023: राजस्थान का फिसड्डी प्रदर्शन, 27 राज्यों में मिला 25वां स्थान, जयपुर के दोनों नगर निगम भी निचले पायदान पर Thursday 11 January 2024 02:46 PM UTC+00 स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के परिणाम आ गए हैं। राजस्थान का प्रदर्शन फिसड्डी रहा और पूरे देश के 27 प्रदेशों में उसे 25वां स्थान मिला है। प्रदेश का एक भी शहर टॉप-10 में शामिल नहीं हुआ। यही नहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर को 173 और हैरिटेज को 170वीं रैंक मिली है, जबकि 2022 के सर्वेक्षण में जयपुर हैरिटेज नगर निगम 26वें और जयपुर ग्रेटर निगम 33वें स्थान पर रहा था।लगातार सातवीं बार इंदौर शहर सबसे स्वच्छ रहा और पहला स्थान प्राप्त किया है। सूरत भी पहले स्थान पर रहा। राज्य स्तरीय प्रदर्शन की बात की जाए तो महाराष्ट्र 3721.55 अंक के साथ पहला, मध्य प्रदेश 3657.92 अंक के साथ दूसरे और छत्तीसगढ़ 3425.41 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। राजस्थान 1212.14 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहा। प्रदेश की 2022 के सर्वेक्षण में 2150 अंकों के साथ 8वीं रैंक थी। वहीं 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान का 12वां नम्बर था। तीन कामों में पीछे, इसलिए गिरी रैंक सर्वेक्षण के लिए तय मापदंडों पर राजस्थान खरा नहीं उतरा। गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग एकत्रिकरण, कचरे का निस्तारण और डम्पिंग यार्ड को खत्म करने जैसे कार्यों में राजस्थान पीछे रहा, जिसकी वजह से रैंक गिरी है। राजस्थान के सभी निकायों में कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। यही नहीं डम्पिंग यार्ड पर कचरे के पहाड़ खड़े होते जा रहे हैं। एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंक जयपुर नगर निगम हैरिटेज—4685.50—171 एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंक डूंगरपुर—5413.8—551
यह भी पढ़ें:-जयपुर में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, हैरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी जारी किए आदेश |
Vibrant Gujarat Global Summit 2024: राजस्थान में निवेश का अनुकूल वातावरण तैयार करेगी सरकार, राठौड़-नागर की बड़ी कंपनियों के साथ चर्चा Thursday 11 January 2024 03:12 PM UTC+00 गुजरात के गांधी नगर में आयोजित हो रहे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के दूसरे दिन गुरुवार को भी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने विभिन्न सेक्टर की प्रमुख कम्पनियों के चेयरमैन, प्रबंधकों एवं सीईओ से प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की। राजस्थान में निवेश के नए आयाम स्थापित करने के लिए राठौड़ एवं नागर ने इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाए। राज्य सरकार इन्वेस्टर फ्रेंडली नीतियों और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से प्रदेश में उद्यमियों को निवेश के अनुकूल वातावरण तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के सामने गुजरात का अनुकरणीय उदाहरण है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुआयामी विजनरी लीडरशिप ने एक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लिए गए उनके मजबूत फैसलों ने इसे देश के कुल निर्यात की एक-तिहाई भागीदारी वाला राज्य बना दिया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल एवं रीको के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। पेट्रोलियम और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों से हुई बातचीत दोनों मंत्रियों ने माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक एवं सेमीकंडक्टर, ऑयल रिफाइनरी, पेट्रोलियम, विनिर्माण एवं बिक्री सेक्टर, वेस्ट मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियलटी, प्लांट बेस्ड स्पेशिलिटी प्रॉड्क्ट से सम्बद्ध आदि बड़ी कंपनियों के साथ बातचीत कर उनकी निवेश योजनाओं को जाना। उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों का एक ही मकसद है कि राजस्थान को ग्लोबल कंपनियों के सर्वाधिक पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में विकसित किया जाए। जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। राठौड़ और नागर ने सेमी कंपनी के सीईओ अजीत मनौचा, निरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक हिरन भाई पटेल, लूथरा ग्रुप के चेयरमैन गिरीश लूथरा, नायरा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक अरोड़ा, सैनस्टार कंपनी के प्रबंध निदेशक गौतम चौधरी को प्रदेश में निवेश कर विकास की अहम यात्रा का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया। ऊर्जा प्रदर्शनी का किया अवलोकन दोनों मंत्रियों ने सोलर ऊर्जा और हाइड्रो पावर की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसके बारे में जानकारी ली। प्रदर्शनी में दर्शाया गया कि जल को निर्धारित ऊंचाई पर लिफ्ट करके प्रेशर के माध्यम से 10 से 12 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा सकता है, जिसकी राजस्थान में पर्याप्त संभावनाएं है।
|
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 12 जनवरी से विशेष अभियान Thursday 11 January 2024 03:31 PM UTC+00 मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में क्लस्टर कैंप के जरिए पात्र नागरिकों को जोड़ने की मुहिम शुक्रवार, 12 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। शुक्रवार को पीवीटीजी एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय डेरों पर बीएलओ एप्लीकेशन के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि 16 एवं 18 जनवरी को राज्य के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में क्लस्टर कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 17 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों से अग्रिम आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को वीएचए (वोटर हैल्प एप) के जरिए आवेदन करना सिखाया जाएगा, इस हेतु बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे साथ ही विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा जन जागरूकता फैलाई जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहभागी एवं समावेशी मतदान को मूर्त रूप देने के लिए 19 जनवरी को दिव्यांगजन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंप्स में नवीन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ एपिक कार्ड में त्रुटि को भी दूर करने की व्यवस्था की जाएगी। |
जेल से धमकाया, बंदी की पत्नी कराती थी कांफ्रेंस कॉल Thursday 11 January 2024 03:39 PM UTC+00
अकबर के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ के लिए अब पुलिस प्रोडक्शन वारटं पर उसे जेल से गिरफ्तार करेगी। जेल से उसका मोबाइल बरामद करने के लिए जेल प्रशासन के साथ तलाशी भी ली जाएगी। |
गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर बोला हमला, कहा 'पर्ची सरकार' लोगों का विश्वास खो चुकी Thursday 11 January 2024 03:51 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके मंत्री काम करने की बजाए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में बलात्कार एवं लूट जैसी घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं और कानून व्यवस्था एकदम कमजोर पड़ रही है। डोटासरा (Govind Singh Dotasara) गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार को बने हुए एक महीने से अधिक हो गया, लेकिन कोई कार्य नहीं किया जा रहा, केवल और केवल युवाओं को बेरोजगार करने एवं कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का कार्य किया जा रहा है। लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही, लेकिन सरकार काम करने में विफल यह भी पढ़ें : Rajasthan News : कार की छत पर चढ़कर गोविंद सिंह डोटासरा का ज़बरदस्त डांस, जानें ये VIDEO क्यों हो रहा VIRAL? उन्होंने कहा कि सरकार का कार्य है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ कर माता-बहनों को सुरक्षा मुहैया कराए। ठंड के मौसम में परेशान गरीबों के लिए रैन बसेरे लगे, इंदिरा रसोई का नामकरण तो बदल दिया लेकिन और अधिक क्या सुविधा रसोई घर में दी जा सकती है इस पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कार्य नहीं किया, 100 दिन के कार्य योजना बनाने की घोषणा की थी, लेकिन किसी विभाग की कार्य योजना नहीं बनी, ऐसा लगता है कि कार्य योजना बनाने में ही 100 दिन लग जाएंगे। यह भी पढ़ें : CM भजन लाल शर्मा को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कहीं सरकार नजर नहीं आ रही है। भाजपा सरकार की वास्तविकता जनता के सामने आ गई है तथा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के हितों के लिए संघर्ष करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र से भाजपा का सफाया होगा तथा इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। |
कटारा के बाद ईडी ने भांजे को भी किया गिरफ्तार Thursday 11 January 2024 03:53 PM UTC+00 जयपुर. एसओजी के बाद पेपरलीक मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सक्रिय हो गया है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनको जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। ईडी इस मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के अलावा अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह और भूपेन्द्र सारण को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। इनके खिलाफ नवंबर 2023 में ईडी पीएमएलए एक्ट की धारा 44 के तहत आरोप पत्र भी दाखिल की थी। ईडी के अधिकारी ने बताया कि अब गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में कटारा का भांजा विजय डामोर तथा सुरेश साहू, पीरा राम, पुखराज और अरुण शर्मा हैं। इनको पीएमएलए अदालत में पेश कर 14 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। अनिल सिरोही के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल था। पेपर लीक से कमाए धन की तलाशीप्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी यह पड़ताल कर रहे हैं कि आरोपियों ने पेपरलीक से जो धन कमाया है, उसे कहां खपाया है। यह भी पड़ताल की जा रही है कि उनके साथ कौन-कौन से सरकारी कर्मचारी व अधिकारी लिप्त हैं। अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि करीब 180 अभ्यर्थियों से पेपरलीक गिरोह ने मोटी रकम वसूली थी। एक अभ्यर्थी से 8 लाख से 10 लाख रुपए वसूले थे। |
पत्रिका हम साथ हैं अभियान : सफाईकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को मिले कंबल तो खिले चेहरे Thursday 11 January 2024 05:20 PM UTC+00 जयपुर। 'इस तेज सर्दी में इनदिनों देखने में आ रहा है कि सक्षम लोग असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित कर रहे हैं। इस पहल के पीछे पत्रिका के हम साथ हैं अभियान की प्रेरणा है, जिसके लिए मैं पत्रिका को साधुवाद देता हूं।' यह कहना है एसीपी गांधीनगर संदीप सारस्वत का, जिन्होंने बुधवार को अभियान के तहत गणगौरी अस्पताल में कंबल वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस दौरान अस्पताल के सफाईकर्मियों समेत अन्य जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिसके बाद सभी के चेहरे खिल गए। मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने कहा कि हम सभी को किसी न किसी रूप में पत्रिका के सरोकार से संबंधित अभियानों से जुडऩे की जरूरत है। फाउंडर विनीत शर्मा ने कहा कि हमारे संगठन का प्रयास रहता है कि मनुष्य समेत पशु-पक्षियों तक की पीड़ा को दूर की जाए। इस दौरान डॉ. अरविंद गुप्ता, नर्सिंग इंचार्ज पुष्पेंद्र पाल सिंह, शेर सिंह, कीर्ति गुप्ता, रजत शर्मा और शक्ति सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। |
शर्मनाक ! कर्जा उतारने के लिए बेटी को दरिंदों को सौंपा, पीडि़ता ने पिता सहित 15 लोगों के खिलाफ लगाया बलात्कार का आरोप Thursday 11 January 2024 05:31 PM UTC+00 कोटपूतली। ऐसे माता-पिता भगवान किसी को नहीं दे, जिन्होंने कर्जा उतारने, चंद रुपयों की खातिर बेटी को ही दरिंदों को सौंप दिया। कोटपूतली थाने में गुरुवार को लिखवाई गई बलात्कार की रिपोर्ट में एक बेटी ने ऐसी ही पीड़ा उजागर की है। युवती ने पिता पर शराब के नशे में धुत हो उसे भी शराब पिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया। साथ ही कर्ज उतारने के लिए दूसरों लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए विवश करने पर उसने 15 जनों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि जब वह 12 वर्ष की थी उस समय से ही उसके पिता सहित अन्य लोगों ने उसका देह शोषण शुरू कर दिया था और अब उसकी उम्र 18 वर्ष हो गई है। बलात्कार करने वाले लोगों में सभी पिता को कर्ज देने वाले प्रभावशाली लोग हैं। रिपोर्ट में बताया कि मम्मी को बताने पर उसने भी कुछ नहीं कहा। इसके बाद पिता ने लोगों को घर लाना शुरू कर दिया। उन्होंने बालिका के साथ कई बार बलात्कार किया। वह 5 अक्टूबर 2023 को बालिग हो गई। 'पीडि़ता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।' -मदनलाल जैफ, उप अधीक्षक कोटपूतली |
आमरण अनशन जारी, दो अभ्यर्थियों की तबियत बिगड़ी Thursday 11 January 2024 06:21 PM UTC+00 जयपुर। आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर युवाओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को अभ्यर्थियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ आमरण अनशन दूसरे दिन भी रखा। इस दौरान दो अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा है कि जब तक सरकार भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगी आंदोलन जारी रहेगा। इधर, यूनिवर्सिटी में शाम को अभ्यर्थियों ने भगवान राम की आरती की। राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठे युवाओं ने कहा कि पहली बार मुख्य परीक्षा के लिए तीन महीने से कम वक्त दिया जा रहा है, जो सही नहीं है। वहीं, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक युवाओं का सरकार के खिलाफ विरोध देखने को मिला। विवि ने चस्पा किया नोटिस, धरना समाप्त करो आरएएस अभ्यर्थियों के धरने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को एक नोटिस जारी किया। नोटिस में लिखा है कि अभ्यर्थियों की ओर से दिया जा रहा धरना राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं है। ऐसे में विश्वविद्यालय कैंपस में धरना नियमानुसार सही नहीं है। नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थियों की ओर से धरना समाप्त नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ये कारण बता रहे तिथि आगे बढ़ाने का अभ्यर्थियों की मा है कि पेपर बनाने वाले विशेषज्ञ को बदला जाए। नए सिरे से पेपर बनाने का काम किया जाए। सरकारी सेवा में काम करने वाले परीक्षार्थियों की चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह से उन्हें तैयारी का पर्याप्त वक्त नहीं मिल पाया। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बीच कम से कम तीन महीने का वक्त रहना चाहिए। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |




































































