जयपुर. आज अधिक मास आश्विन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर मंगल मीन राशि में प्रवेश करेंगे। आज रात 11 बजकर 06 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर पहले 11 बजकर 52 मिनट से पूरा दिन राजयोग रहेगा। इस योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं। आज सूर्यदेव को हल्दी—चंदन और फूल डालकर अर्घ्य दें।
आज का पंचांग
आश्विन कृष्णा द्वितीया रविवार विक्रम संवत 2077।
सौर आश्विन मास प्रविष्टे 19 सफर 16 हिजरी 1442
सूर्य दक्षिणायण, दक्षिणगोल, शरद ऋतुः।
द्वितीया तिथि प्रातः 07 बजकर 28 मिनट तक उपरान्त तृतीया तिथि का आरंभ
अश्विन नक्षत्र पूर्वाह्न 11 बजकर 52 मिनट तक उपरान्त भरणी नक्षत्र का आरंभ।
हर्षण योग रात्रि 11 बजकर 06 मिनट तक उपरान्त वज्र योग का आरंभ
गर करण प्रातः 07 बजकर 28 मिनट तक उपरान्त विष्टि करण का आरंभ।
चन्द्रमा दिन-रात मेष राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से 02 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजकर 51 मिनट से 06 बजकर 15 मिनट तक।
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 16 मिनट से 11 बजकर 53 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
यमगंड दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
राहुकाल शाम 04 बजकर से 30 मिनट से 6 बजे तक।
आज का दिशाशूल: पश्चिम।
October 04, 2020 at 06:29AM