भीलवाड़ा। शहर के विजयसिंह पथिकनगर स्थित बृजेश बांगड मेमोरियल हॉस्पीटल में रविवार सुबह आग लग गई। अस्पताल के तीसरी मंजिल पर स्थित यूपीएस रूम में शॉर्ट-सर्किट आग का कारण बना। देखते ही देखते पूरा अस्पताल परिसर धुएं से अट गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
बांगड अस्पताल में भर्ती 42 मरीजों को चार निजी अस्पताल में सुरक्षित शिफ्ट किया गया। इनमें पांच मरीज वेंटीलेटर पर थे। चार दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के चार स्टॉफ कर्मियों की भी आग बुझाने के दौरान हालात बिगड़ गई। उनको भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बांगड़ अस्पताल के तीसरी मंजिल पर यूपीएस रूम बना है। अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद यहीं से इन्वर्टर के जरिए बिजली व्यवस्था बहाल होती है। इसी रूम में सुबह साढ़े सात से आठ बजे के बीच शॉर्ट-सर्किट हो गया। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे रूम में फैल गई। इसका पता चलने पर अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। सबसे पहले सुभाषनगर थाने की कार्यवाहक प्रभारी पुष्पा कासौटिया जाप्ते के साथ वहां पहुंची। पुलिस के साथ डॉ. परमजीत गम्भीर और डॉ. सुभाष जाखड़ अस्पताल पहुंच मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने में जुट गए।
September 20, 2020 at 03:07PM