कोरोना पर भारी पड़ा मतदान का उत्साह, गाइड लाइन का उल्लंघन कर वोट डालते रहे मतदाता

कोरोना पर भारी पड़ा मतदान का उत्साह, गाइड लाइन का उल्लंघन कर वोट डालते रहे मतदाता

, समझाइश करते रहे गए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी
- दिखावे के लिए कुछ देर लगाए मास्क, फिर हटा दिए
-सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर धक्का-मुक्की के बीच खड़े रहे लाइन में
धौलपुर. जिले की बाड़ी पंचायत समिति 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को सरपंच व पंचों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह कोरोना पर भारी पड़ा। बड़ी संख्या में मतदाता केन्द्रों पर पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत किया। इस दौरान कोरोना गाइड का उल्लंघन कर मतदाताओं ने जमकर वोट डाले। हालांकि इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी मतदानदल कर्मचारी लगातार मतदाताओं को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते रहे। लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक नहीं चली। कुछ जगह सख्ती की तो मतदाताओं ने कुछ देर के लिए मास्क लगा लिए, लेकिन बाद में हटा दिए। ऐसे में कर्मचारी भी परेशान हो गए। इस दौरान प्रत्याशियों ने भी जमकर मास्क वितरिए किए। हालांकि मास्क लेने में मतदाता पीछे नहीं रहे, लेकिन लगाने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय नंगला दूल्हे खां, पिदावली, नीमखेड़ा, गढ़ी सुक्खा, जपावली आदि में मतदाताओं की सुबह से लम्बी लाइन लग गई। स्थिति यह हो गई थी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर की बात वहां पर लाइन में टिके रहने के लिए धक्का-मुक्की होती रही। अतिसंवेदनशील केन्द्र गढ़ी सुक्खा पर तो खुद जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत काफी देर डटे रहे। जहां पर उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मौका स्थिति की देखी। कुछ लोगों से बात कर कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया।

सख्ती दिखी तो महिलाओंं ने घूंघट को मास्क बनाया
कई स्थानों पर जब मास्क को लेकर कर्मचारियों तथा पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो महिलाओं ने घूंघट को ही मास्क के रूप में प्रयोग में ले लिया। बोलीं, ये मास्क से कम नहीं है। इस पर कर्मचारी भी चुप्पी साध गए।

संग-संग डाले वोट
कई मतदान केन्द्रों पर बुजुर्गों व महिलाओं के साथ युवतियां व युवक भी मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच गए और मतदाता के स्थान पर उन्होंने ही वोट दिया। इस दौरान कई स्थानों पर ऐसे वाक्या देखने को मिला।

प्रशासन के इंतजाम पूरे

बाड़ी पंचायत समिति के चुनाव के दौरान कोरोना गाइड लाइन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरे इंतजाम दिखाई दिए, लेकिन ग्रामीणों ने जागरूकता क अभाव में इनका उल्लंघन किया। प्रशासन की ओर से हर मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था थी।



September 29, 2020 at 09:37AM